जानिए शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने का महत्व ,तरीका एवं उपाय – black mole on Shivling
black mole on Shivling गुरु माँ निधि जी श्रीमाली ने बताया है की भगवान शिव की पूजा के लिए सावन महीना पावन अवसर है इस महीने में महादेव और मां पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. और भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं. भगवान शिव के लाखों भक्त हैं और सच्चे मन से भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. black mole on Shivling
गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार इस महीने में भगवान शिव की पूजा अगर विधिवत तरीके से की जाए,तो भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं. शिवलिंग की पूजा करने से व्यक्ति को संतान, धन-धान्य आदि की प्राप्ति होती है. साथ ही, मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष मिलता है. शिवलिंग पर कुछ खास चीजों को अर्पित करने की बात की गई है. शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, बेलपत्र आदि के अलावा काली मिर्च और काले तिल अर्पित करने से व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. black mole on Shivling
शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने का महत्व
लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं और तिल कहे जाने वाले काले तिल का उपयोग करते हैं। तिल पूजा के लिए महत्वपूर्ण हैं और पवित्र माने जाते हैं। शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाना या अर्पित करना अच्छा होता है। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। सावन के महीने में कई लोग सोमवार के दिन शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाते हैं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है। यह भी माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में दुर्भाग्य चल रहा होता है उन्हें काले तिल शिवलिंग पर चढ़ानेसे मदद मिलती है। इससे उन्हें कालसर्प दोष, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से मुक्ति मिल सकती है। black mole on Shivling
इस वजह से शिवलिंग पर अर्पित करते हैं काले तिल
ज्योतिष शास्त्र में काले तिल का विशेष स्थान है. माना जाता है कि जिन जातकों की कुंडली में शनि, राहु, और केतु अशुभ अवस्था है, तो काले तिल संबंधी उपाय करना लाभकारी होता है. इतना ही नहीं काले तिल चढ़ाने से व्यक्ति को कालसर्प दोष, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से भी छुटकारा मिल जाता है. इसके साथ सुख-समृद्धि, धन- ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाना काफी अच्छा माना जाता हैं. ऐसा माना जाता है की शिवलिंग पर काल तिल चढ़ाने से भगवान भक्त पर जल्दी प्रसन्न होते हैं. और भक्त की मनोकामना जल्दी पूरी करते हैं. black mole on Shivling
क्या है शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने का सही तरीका’
- शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाने से शिवजी बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं, लेकिन अगर आप तिल को अर्पित करने का सही तरीका जानते हैं तभी भोले को खुश कर पाएंगे। आइए जानते हैं शिवलिंग पर तिल को चढ़ाने का सही तरीका क्या है।
- किसी भी सावन के दिन 7 काले तिल अपनी हथेली में या फिर एक लोटा जल में डाल लें।
- इसके बाद मन में अपनी मनोकामना बोलते हुए शिवलिंग पर काले तिल को चढ़ा दें। black mole on Shivling
गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार सावन में काले तिल से करे ये उपाय
- हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरें और उसमें काले तिल डाल दें। अब इस जल को शिवलिंग पर ॐ नम: शिवाय मंत्र जप करते हुए चढ़ाएं। जल पतली धार से चढ़ाएं और मंत्र का जप करते रहें। जल चढ़ाने के बाद फूल और बिल्व पत्र चढ़ाएं। इस उपाय से शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ती हैं।
- कुंडली में शनि के दोष हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करना चाहिए। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।
- दूध में काले तिल मिलाकर पीपल पर चढ़ाएं। इससे बुरा समय दूर हो सकता है। यह उपाय हर शनिवार को करना चाहिए।
- काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु और शनि के बुरे प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढय्या, पितृ दोष आदि में भी यह उपाय किया जा सकता है।
- हर शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। इस उपाय से पैसों से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।
- हर रोज शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे शनि के दोष शांत होते हैं। पुराने समय से चली आ रही बीमारियां भी दूर हो सकती हैं। black mole on Shivling
Connect our all social media platforms:- Click Here
इस साल अधिकमास होने के कारण श्रावण मास 2 महीने तक रहेगा अर्थात भगवान् शिव की भक्ति के लिए अधिक समय मिलेगा 19 साल बाद ऐसा संयोग बनने से श्रावण मास का महत्व ओर अधिक बढ़ गया हर साल की तरह इस साल भी हमारे संस्थान में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है अगर आप भी भगवान् शिव की कृपा पाना चाहते है तो इस महारुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर अपने नाम से रुद्राभिषेक करवाए यह रुद्राभिषेक गुरु माँ निधि जी श्रीमाली एवं हमारे अनुभवी पंडितो द्वारा विधि विधान से एवं उचित मंत्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न होगा आज ही रुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर भगवान् शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करे एवं किसी भी अन्य दिन किसी भी प्रकार की पूजा , जाप एवं भगवान् शिव के महामृत्युंजय का जाप करवाना चाहते है तो हमारे संस्थान में संपर्क करे
जल्द सम्पर्क करे :- 9929391753