जानिए भगवान् शिव को शमी पत्र चढाने का मह्त्व ,शमी पत्र चढाने के पीछे पौराणिक मान्यता एवं शमी पत्र चढ़ाने के फायदे – Shami Patra
Shami Patra गुरु माँ निधि जी श्रीमाली ने बताया है की सावन का महीने में भक्त महादेव को मनाने में लगे हुए हैं। सभी शिव मंदिर ओम नम: शिवाय के मंत्र से गूंज रहे हैं। सावन सोमवार को मंदिरों में जमकर भीड़ हो रही हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनके भक्त कई तरह के जतन करते हैं। सावन महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद पाने के लिए शिवभक्त तरह तरह के उपाय करते हैं। शिव की पूजा में धतूरा, मदार के फूल, बेल पत्र, शमी पत्र को शुभ माना जाता है। भगवान शिव को शमी पत्र विशेषतौर पर चढ़ाया जाता है। Shami Patra
भगवान् शिव को शमी पत्र चढाने के फायदे
गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार शमी के पौधे के पत्तों को यदि शिव पूजन में सम्मलित किया जाए तो भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यदि सावन में आप शमी की पत्तियां चढ़ाती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहेगी। सावन महीने में भगवान शिव को शमी पत्र विधिवत तरीके से चढ़ाना अति फलदायी होता है. इससे जीवन में सुख समृद्धि का संचार होता है और भगवान शिवजी की कृपा बनी रहती है. हिंदू धर्म के मुताबिक, सावन माह में शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद दूध चढ़ाना शुभ है. इसके पश्चात धतूरा, मदार के फूल, बेल पत्र, शमी पत्र आदि चढ़ाने से शिव प्रसन्न होते हैं. Shami Patra
क्या है शमी पत्र चढाने के पीछे पौराणिक मान्यता
गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार शमी का वृक्ष बड़ा ही मंगलकारी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब भगवान श्री राम लंका से विजय प्राप्त करके आए थे तो उन्होंने भी शमी के वृक्ष का पूजन किया था। मान्यता यह भी है कि महाभारत के समय में जब पांडवों को अज्ञातवास दिया गया, तब उन्होंने अपने अस्त्र-शस्त्र शमी के वृक्ष में ही छिपाए थे। नवरात्रि में भी मां दुर्गा का पूजन शमी वृक्ष के पत्तों से करने का विधान है। भोलेनाथ के साथ-साथ गणेश जी और शनिदेव, दोनों को ही शमी बहुत प्रिय है। Shami Patra
सावन में भोलेनाथ को ऐसे चढ़ाएं शमी
सावन माह के किसी भी दिन शमी चढ़ा सकते है। लेकिन सावन सोमवार पर शमी की पत्तियां चढ़ाने का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्योदय में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्न्नान कर लें। इसके बाद शिव मंदिर में जाकर पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। इसके बाद कांसे, ताबे या फिर पीतल के लोटे में जल में थोड़ा सा गंगाजल, सफेद चंदन,चावल आदि मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें। अभिषेक करते समय ‘ऊं नमः शिवाय’ मंत्र का उच्चारण करें। जब अभिषेक कर लें, तब शिव जी को बिल्व पत्र, सफेद वस्त्र, जनेऊ, चावल, प्रसाद के साथ शमी के पत्ते भी अर्पित करें। शमी के पत्ते अर्पित करते समय इस मंत्र का उच्चारण करना शुभ होगा। Shami Patra
शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाने के फायदे
- शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से भगवान शिव के आशीर्वाद की प्राप्ति होती हैं.
- हमारे पुराने शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
- शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से घर में सुख शांति बनी रहती हैं. इससे हमे रोगों से भी मुक्ति मिलती हैं.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से कुंडली में मौजूद बुरे दोष से हमें मुक्ति मिलती हैं.
- शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से शनि के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती हैं.
- सोमवार के दिन शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से हमे दुश्मनों से मुक्ति मिलती हैं. साथ साथ हमें जीवन में सफलता की भी प्राप्ति होती हैं.
- शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं. तथा भक्तो की सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती हैं.
- शिवलिंग पर शमी पत्र चढाने से जीवन में आ रही सभी प्रकार की बाधा दूर हो जाती हैं. और हमें सुख की प्राप्ति होती हैं. Shami Patra
Connect our all social media platforms:- Click Here
इस साल अधिकमास होने के कारण श्रावण मास 2 महीने तक रहेगा अर्थात भगवान् शिव की भक्ति के लिए अधिक समय मिलेगा 19 साल बाद ऐसा संयोग बनने से श्रावण मास का महत्व ओर अधिक बढ़ गया हर साल की तरह इस साल भी हमारे संस्थान में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है अगर आप भी भगवान् शिव की कृपा पाना चाहते है तो इस महारुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर अपने नाम से रुद्राभिषेक करवाए यह रुद्राभिषेक गुरु माँ निधि जी श्रीमाली एवं हमारे अनुभवी पंडितो द्वारा विधि विधान से एवं उचित मंत्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न होगा आज ही रुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर भगवान् शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करे एवं किसी भी अन्य दिन किसी भी प्रकार की पूजा , जाप एवं भगवान् शिव के महामृत्युंजय का जाप करवाना चाहते है तो हमारे संस्थान में संपर्क करे
जल्द सम्पर्क करे :- 9929391753