Pandit NM Shrimali – Best Astrologer in India

Free Shipping above 1999/-

Meen Rashi August 2023 Hindi blog | मीन राशि अगस्त 2023 राशिफल | Pisces August Horoscope by Nidhi Shrimali

Meen Rashi August 2023 Hindi blog

नमस्कार स्वागतम वेलकम आज हम आपके सामने अगस्त माह का मीन राशि वालो का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुवे है । चूंकि सावन का महीना दो महीने चल रहा है इसीलिए अगस्त माह में भी सावन का महीना कंटिन्यू बना रहेगा। क्योंकि इस सावन में एक अधिकमास भी बीच में आ रहा है अब जान लेते  है  इस माह के व्रत और त्योहारों के बारे में। सबसे पहले तो सावन के सोमवार की बात करें तो 5 वा सावन सोमवार 7 अगस्त को छटा सावन सोमवार 14 अगस्त को आ रहा है। वहीं सातवां सावन सोमवार 21 अगस्त को और आठवां सावन सोमवार 28 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं 12 अगस्त को कमला एकादशी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस आ रहा है जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है और इसे पूरा राष्ट्र बड़ी धूमधाम से मनाएगा। 16 अगस्त को अधिकमास समाप्त हो जाएगा और 17 अगस्त को श्रावण का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो जाएगा। वहीं 21 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और 30 अगस्त को भाई बहनों का विशेष पर्व रक्षाबंधन आ रहा है जो कि श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा। तो ये है इस अगस्त माह के कुछ विशेष शुभ व्रत और त्योहार।

अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं कि अगस्त माह में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी। सबसे पहले ग्रहों के राजा सूर्य की बात करते हैं तो वे वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि कर्क में विराजमान हैं और 17 अगस्त को वे अपनी खुद की राशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे और वहां जाकर स्वग्रही हो जाएंगे। जब सूर्य अपनी राशि में प्रवेश करेंगे तो उनके तेज में निरंतर वृद्धि होती हुई दिखाई देगी और सभी राशियों को इसका विशेष प्रभाव भी देखने को मिलेगा। बुध ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी अति मित्र राशि सिंह में विराजमान रहेंगे। वहीं मंगल ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी अति मित्र सिंह में विराजमान हैं और 18 अगस्त को वे अपनी सम राशि कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी सम सिंह राशि में विराजमान हैं और 7 अगस्त को वे पश्चगामी होते हुए यानि उल्टी चाल चलते हुए वक्री होते हुए वे कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 2 अक्टूबर तक यहीं रहने वाले हैं जोकि उनकी सम राशि है। गुरु ग्रह की बात करें तो वे पूरे माह अपनी अति मित्र राशि मेष में विराजमान रहेंगे। शनि ग्रह अपनी खुद की मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ में इस पूरे मास स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे  और राहु और केतु अपनी सम राशियाँ और तुला में विराजमान रहने वाले हैं। तो ये हैं इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति का हाल | अब इन ग्रहों की स्थितियों का क्या आपको अपने इस अगस्त माह में देखने को मिलेगा उसके बारे में जान लेते हैं।

शुरुआत करते हैं मीन राशि वालो के अगस्त माह के मासिक राशिफल की। सबसे पहले आपको बता दे कि ये जो हम आपको राशिफल दे रहे है  ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है। तो सबसे पहले आपके राशि स्वामी की ही बात करते हैं जो है गुरु जो कि आपके लग्नेश और कर्मेश दोनों हैं। गुरु राशि स्वामी यानि पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी होकर अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं। राहू के साथ गुरु का चांडाल योग और शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव गुरु पर पड़ रहा है। इस समय सोच समझ कर निर्णय लें। कोई भी कार्य आप करेंगे, मेहनत आप करेंगे पर मेहनत का क्रेडिट कोई ओर लेकर जा सकता है। इसीलिए ये सुनिश्चित करें कि जो आपने मेहनत करी है उसका क्रेडिट भी आपको ही मिले। इस समय वर्क प्लेस पर आपके खिलाफ राजनीति हो सकती है। इस समय रिश्तों में भी आपको तालमेल और सामंजस्य बनाकर चलना होगा। बोलते समय आपको ध्यान रखना है कि आप कौनसे शब्दों को मुंह से निकाल रहे हैं। ये शब्द कहीं आपके अपनों को आहत तो नहीं कर रहे हैं। इसीलिए तोल मोल कर बोलने में ही आपकी भलाई है। इस समय कोई भी काम जल्दबाजी में ना करें। काम में धैर्य और सावधानी आपको रखनी होगी। यही रिश्तों में भी आपको करना होगा। गुरु चूंकि आपके कर्मेश हैं, अपने से पंचम जाकर बैठेंगे तो काम में आपको लाभ जरुर मिलेगा पर ऑप्टीकल भी बहुत सारे आएंगे यानि कठिनाइयां मार्ग में जरूर आएगी। चैलेंजेस जरुर आएंगे जिससे आपको एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना होगा। यदि आप हताश निराश हुए तो आप इन चैलेंजेस को पार कर अपने लक्ष्य को सफलता पूर्वक संपन्न नहीं कर पाएंगे। इसीलिए इस समय आपको अपना कॉन्फिडेंस लेवल भी बूस्टअप रखना होगा। इस समय शिक्षकों को ध्यान रखना। कोचिंग सेंटर जो चलाते हैं उनको ध्यान रखना है। जो रिसर्च से संबंधित कार्य कर रहे हैं उनके लिए समय थोडा सा सावधानी से आगे बढने का है। वही जो मैनेजमेंट के फील्ड में यानी मैनेजमेंट से संबंधित कोई काम संभालते हैं, उनके लिए भी यह समय थोड़ा सा सावधानी से आगे बढ़ने का है। वरना आप ही अपनी मुसीबतों को आमंत्रण दे बैठेंगे। तो गुरु की स्थिति इतनी अच्छी नहीं होने से सावधानी से ही आपको आगे बढ़ना होगा।

अब आते हैं आपके तृतीय भाव पर। द्वितीय भाव की अगर बात करे तो द्वितीय भाव के स्वामी हैं मंगल जो कि आपके भाग्य स्थान के भी स्वामी है यानी भाग्येश भी है। द्वितीय भाव यानी धन का स्थान, धन के स्थान के स्वामी आदि। मां 18 अगस्त तक बैठेंगे आपके रोग भाव में धन धनेश का आपके रोग भाव में जाकर बैठना इतना अच्छा नहीं। पर अपने से पंचम चूंकि मंगल बैठे हैं इसीलिए मंगल के रिजल्ट आपको 18 अगस्त तक अच्छे मिलेंगे। काम जितनी मेहनत करेंगे उतना ही प्रतिफल काम में आपको प्राप्त होगा। इस समय आपको कुटुम्ब से मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी। घर की महिलाओं को आप गिफ्ट की खरीदारी करवाते हुए दिखाई देंगे। सपने आपके इस मां पूर्ण होते चले जाएंगे। कोई भी कार्य बाधा पूर्ण तरीके से आप नहीं करेंगे। शत्रु आपके समाप्त हो जाएंगे। घर के बुजुर्गों का भी आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा। डिसीजन मेकिंग में थोड़ी सी सावधानी रखें और पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को तूल ना लेने दें। अब मंगल चूंकि 18 अगस्त के बाद आपके सप्तम भाव में आ जाएंगे और धनेश आ जाएंगे अपनी सेल्स सिस्टम। यहां पर मंगल की स्थिति थोड़ी ठीक होती हुई दिखाई देगी। परंतु यहां पर धनेश अपने से सिस्टम जाकर बैठेंगे। इसीलिए आपको काम में दिक्कत, बाधाएं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपको सोच समझकर निर्णय लेना होगा। अपने कार्यों में किसी भी चुनौती को इंपोर्टेंट लिए आपको डील करना होगा। लापरवाही बिल्कुल भी न करें और अपनी वाणी को बहुत मीठा और सौम्य रखें। अब मंगल चूंकि आपकी भाग्येश भी है और भाग्येश अपने से दशम जाकर बैठे है और उसके बाद 18 अगस्त को अपने से एकादश आएंगे और दोनों ही परिस्थितियों में मंगल के रिजल्ट भाग्येश के हिसाब से बहुत अच्छे मिलेंगे। आपके अधूरे कार्य द्रुत गति से संपन्न होंगे। रिस्की कामों में पहले कोई इन्वेस्टमेंट कर रखा है तो उसका लाभ अब आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इस समय मित्रों का साथ और सहयोग विशेष रूप से आपको प्राप्त होगा। आपकी कठिनाई में भी वह आपका साथ नहीं छोड़ेंगे। इस समय जल या वायु यात्राएं भी संभव है। युवक युवतियों के लिए यह समय नौकरी को प्राप्त करने का या फिर जॉब को स्विच करने का रहेगा। वहीं जो हायर एजुकेशन से जुड़े हुए छात्र हैं, उनको मनोवांछित परिणामों की प्राप्ति होगी और धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। टेक्निकल फील्ड यानि तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आपको कुछ बड़ी और विषेश अपॉर्च्युनिटी मिलती हुई दिखाई देगी। तो मंगल के रिजल्ट आपको धनेश और भाग्येश दोनों के हिसाब से मिक्स मिलने वाले हैं।

अब आते हैं आपके पराक्रम भाव पर जो कि आपके पराक्रमेश हैं। शुक्र और आपके सप्तमेश भी शुक्र हैं और शुक्र पश्चगामी होने। महीने के प्रारंभ में यानि 7 अगस्त को ही शुक्र पश्चगामी होकर आपके पंचम भाव में जाकर विराजमान होंगे। पराक्रमेश का पंचम भाव में जाकर बैठना बहुत ही अच्छा। इस समय कला के क्षेत्र में आपको मान सम्मान और प्रसिद्धि प्राप्त होगी। अगर आप अपनी हॉबी, अपने हुनर को बढ़ाना चाहते हैं तो इसमें आपको कई मौके अपने हुनर को पहचान देने के प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आप अपना दबदबा और अपनी पहचान बनाने में सफलता प्राप्त करेंगे। छोटे भाई बहनों का आपको साथ और सहयोग भरपूर देखने को मिलेगा। कार्य प्रगति पर रहेंगे और कार्यों में आ रही दिक्कतें और परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी। इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी और नवीन कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। अब चूंकि आपके शुक्र अष्टमेश भी हैं, अष्टम भाव के स्वामी भी अपने से दसम जाएंगे और यहां पर शुक्र का अपने से दसम जाकर बैठना आपके कार्य में अच्छी उन्नति और प्रगति दिलवाएगा। पर कार्य से आपको यात्राएं इस माह अधिक करनी पड़ सकती है। परंतु यात्रायें आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। काम बनते चले जाएं। इच्छाएं पूर्ण होगी और दिक्कतें समाप्त हो जाएगी। इस समय आप जो भी सोचेंगे उसको आप इम्प्लीमेंट करते हुए दिखाई देंगे। कोई भी कार्य आपके मार्ग में बाधा नहीं डाल सकेगा। बाधाएं आएंगी पर जल्दी ही आप अपनी बाधाओं को दूर भी कर पाएंगे। इस समय आप जो भी तय समय में सोचेंगे उसको तय समय में कंप्लीट भी करते हुए दिखाई देंगे। तो शुक्र के अष्टम भाव के हिसाब से रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे और बेहतर मिलेंगे।

अब आते हैं आपके सुख स्थान पर आपके सुखेश और आपके सप्तमेश हैं बुध जो जाकर बैठे इस पूरे माह के रोग भाव में सुखेश का अपने से तृतीय जाकर बैठना पर बुध जाकर बैठै सप्तम भाव में। और चूंकि बुध एक सौम्य ग्रह है इसीलिए सुखों में 25 मन हो सकता है। आपको इस समय ध्यान देकर खर्च करना होगा वरना आपको किसी से उधार लेना पड़ सकता है। कर्ज की स्थितियां बढ़ने से थोड़े से टेंशन में नजर आएंगे। सुकून जीवन का थोड़ा सा छिन जाएगा। इस समय आपको बहुत कठिनाई से अपने कार्यों को पूर्ण कर सकेंगे। परन्तु इस समय अपने मन को दृढ़ करके आगे बढ़ेंगे और खर्चों को नियंत्रित करेंगे तो जल्द ही आप अपनी विकट स्थितियों से बाहर निकल पाएंगे। इस समय कार्य द्रुत गति से संपन्न करने के लिए आपको कॉन्फिडेंट होना होगा और अपने कार्यों को बहुत ही सजगता से आपको आगे भी बढ़ाना होगा। इस समय दिक्कते मार्ग में बहुत आएंगी परंतु आप इन दिक्कतों को पार कर अपने रास्ते को सुगमता पूर्वक संपन्न कर पाएंगे। अब बुध चूंकि आपके सप्तमेश में है और सप्तम भाव के स्वामी अपने से बारवे बैठे हैं। विवाह में बाधायें और दिक्कतें आ सकती है। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। किसी बात को लेकर भी आपके दाम्पत्य जीवन में झगड़ा हो सकता है। इस समय इन सब चीजों को साइड रखकर आपको बहुत केयरफुली अपने दांपत्य जीवन में आगे बढ़ना है। दाम्पत्य जीवन की गाड़ी को भी आगे बढ़ाना है। एक दूसरे को समझना है और समझते हुए आपको मैच्योरिटी से इस रिश्ते को हैंडल करना है। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय चुनौतियों से भरा रहेगा। इस समय नए कार्य की शुरुआत की अपेक्षा जो रूटीन में काम चल रहे हैं उन्हीं को अगर आप करेंगे तो वो आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगा। इस समय नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करने से पहले उन योजना की पूरी प्लैनिंग और स्ट्रेटेजी बनाकर आगे बढ़ें। मई इस समय आपको कोई भी रिस्की काम में हाथ नहीं डालना है। किसी भी अनजान कंपनी या अनजान लोगों के साथ टाईअप करने से बचना है। पार्टनरशिप में काम करने से भी आपको इस समय बचना होगा और सोच समझकर निर्णय लेने होंगे। तो ये हैं बुध के रिजल्ट जो कि आपको दोनों तरीके से यानि सुखेश और सप्तमेश दोनों के हिसाब से मिक्स रिजल्ट मिल रहे हैं।

अब आते हैं आपके पंचम भाव पर पंचम भाव के स्वामी हैं चंद्रमा पर पंचम भाव में इस पूरे मास शुक्र बैठा है। सूर्य आधे माह तक बैठेंगे। यहां पर मेडिकल के स्टूडेंट्स को कला वर्ग के छात्रों को बहुत अच्छा लाभ इस माह मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। यह समय आपकी प्रगति और उन्नति को प्रशस्त करेगा। वहीं आप लक्ष्य प्राप्ति करते हुए दिखाई देंगे। आपका कॉन्फिडेंस लेवल बिल्डअप होगा। आपकी इच्छाएं पूर्ण होगी। इस समय आपकी डिसीजन मेकिंग और अधिक स्ट्रॉन्ग होती हुई दिखाई देगी। काम द्रुत गति से संपन्न होते चले जाएंगे तो आपको पंचम भाव के हिसाब से भी बहुत अच्छे रिजल्ट इस माह मिलने वाले हैं।

अब आते हैं आपके रोग भाव पर रोग भाव के स्वामी हैं सूर्य जो कि आधे माह तक बैठेंगे अपने से बारवे यानी आपके पंचम भाव में और उसके बाद सूर्य हो जाएंगे स्वगृही। इस समय नेत्र संबंधी समस्याओं से आपको परेशान होना पड़ सकता है या पित्त, त्वचा या ह्रदय संबंधी समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं। इसीलिए अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें। शत्रु कितना भी प्रयास कर ले, यदि आप तटस्थ रहें तो शत्रुओं को मुंह की खानी ही पड़ेगी। आपके दृढ़ निश्चय की वजह से आप अपने कार्य में सफलता जरुर प्राप्त करेंगे। कोई बड़ी उपलब्धि वर्कप्लेस पर भी आपको मिलती हुई दिखाई देगी। इस समय नई नई योजनाओं का आप क्रियान्वयन कर पाएंगे और गलत आदत आपके जीवन से समाप्त हो जाएगी। तो सूर्य के रिजल्ट आपको रोग भाव के हिसाब से बहुत ही अच्छे और बेहतरीन देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं आपके लाभेश और खर्च भाव के स्वामी पर तो आपके लाभेश और खर्च भाव का स्वामी है शनि जो कि ट्वेल्थ। उसमें स्वगृही होकर बैठा है। इस समय विदेशों से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। यदि आप व्यापार विदेशों के साथ मिलकर या विदेशों में जाकर कर रहे हैं तो डेफिनेटली आपको बहुत अच्छा लाभ इस समय प्राप्त होगा। इम्पोर्ट एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट के व्यापारियों के लिए यह समय शानदार परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। वहीं आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां भी आपके जीवन में उत्पन्न होंगी। खर्चों को थोड़ा सा बैलेंस करके चलना होगा। इस समय गलत मित्रों की संगति से भी आपको बचना होगा। थोड़ा सा संभलकर रहेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको नहीं करना होगा। तो ये है मीन राशि वालो का अगस्त माह का मासिक राशिफल।

शुभ तारीखे :- दो, तीन, सात, 11, 16, 25 और 26

अशुभ तारीखे :- एक, चार, छह, 8 से 10, 12, 15, 17 से 24, 27 से 31

शुभ रंग :- पिंक कलर

उपाय

  • कमला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में बांसुरी को अच्छी तरह से सजाकर उन्हें भेंट करें।
  • सावन के महीने में गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा आपको करनी चाहिए और क्षमतानुसार उन्हें दान जरुर करें।
  • नाग पंचमी के दिन अपने वजन के बराबर कोयला लेकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। इससे काल सर्प से छुटकारा मिलेगा।
  • श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन किसी कन्या को फल उपहार दें और साथ ही जरूरतमंद को भोजन जरूर करवाएं। ये आपके लिए बहुत ही उपयुक्त रहेगा
  • आपके भाई की लंबी उम्र के लिए आप गरीबों में नीली चीजों का दान जरुर करें।

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- info@panditnmshrimali.com
Connect with us at Social Network:-

Contact : +918955658362 | Email: info@panditnmshrimali.com | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali