Pandit NM Shrimali – Best Astrologer in India

Free Shipping above 1999/-

Kumbh Rashi January 2024 | कुंभ राशि जनवरी 2024 राशिफल | Aquarius January Horoscope |

कुंभ राशि जनवरी 2024 राशिफल

नमस्कार, वेलकम। आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और आज हम लेकर आएं हैं वर्ष के प्रथम यानी जनवरी माह का कुंभ राशि वालों का मासिक राशिफल। सबसे पहले बात करते हैं इस माह में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में। 7 जनवरी को सफला एकादशी का व्रत किया जाएगा। 14 जनवरी को लोहड़ी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से सभी लोग मनाएंगे। 15 जनवरी को मकर सक्रांति आ रही है जो कि सबका प्रिय त्योहार है। 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है वह मनाया जाएगा। तो यह है कुछ विशेष दिन व्रत और त्योहार जो कि इस माह में आने वाले हैं। अब जान लेते हैं साल के प्रथम माह में ग्रहों की स्थिति के बारे में। सबसे पहले ग्रहों के राजा सूर्य की बात करते हैं जो कि वर्तमान में अपनी राशि धनु में विराजमान है और 15 जनवरी को अपनी सम राशि मकर में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह की अगर बात करें तो वह वर्तमान में अपनी मित्र राशि वृश्चिक में विराजमान है और 7 जनवरी को अपनी शत्रु राशि धनु में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो इस पूरे माह अपनी सम राशि धनु में विराजमान रहेंगे। गुरु ग्रह अपनी असीमित राशि मेष में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं और शुक्र ग्रह जो कि वर्तमान में अपनी मित्र राशि वृश्चिक में विराजमान है 18 जनवरी को अपनी शत्रु राशि धनु में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे। राहु और केतु अपनी सम राशि मीन और कन्या में इस माह विराजमान रहने वाले हैं। तो यह है इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति। अब इन ग्रहों की स्थिति का क्या प्रभाव आपको अपने साल के प्रथम माह में देखने को मिलेगा। उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं कुंभ राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल।

सबसे पहले आपके राशि स्वामी की बात करते हैं जो कि शनि जो कि आपकी राशि में स्वग्रही होकर शष नामक महापुरुष योग बना रहे हैं और शनि जब से आपकी राशि में आया तब से बहुत ही अच्छे रिजल्ट आपको शनि के देखने को मिल रहे हैं। क्योंकि शनि आपके खर्च भाव के और राशि स्वामी दोनों है और दोनों ही परिस्थितियों में शनि के परिणाम आपको डे बाय डे बेहतरीन देखने को मिल रहे हैं। यहां शनि आपको थोड़ा सा मेहनती बनाते हैं और कर्मठ बनकर आप जब भी काम करेंगे मेहनत करेंगे। डेडिकेशन से अपने कार्यों को करेंगे। आप अपनी सफलता को सुनिश्चित करते चले जाएंगे। यह पक्की बात है तो शनि आपकी सफलता को सुनिश्चित करने वाले हैं। वहीं शनि आपके जीवन में हर तरीके से आपको सफलता दिलवाएंगे। सामाजिक मान सम्मान भी मिलेगा। कुटुंब में भी आपका रौब रुतबा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा और काफी लोग आपसे प्रभावित होंगे। कई लोग आपको फॉलो करेंगे तो शनि के रिजल्ट जैसे आपको मिल रहे हैं, उससे भी बेहतरीन मिल सकते हैं। बस थोड़ा सा कर्म प्रधान बनते चले जाइए। अपने काम की कैपेसिटी को बढ़ाते चले जाइए।

अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर। आपके धन स्थान और लाभ भाव के स्वामी हैं। गुरु और गुरु आकर बैठे हैं आपके पराक्रम भाव में। गुरु यहां पराक्रम भाव में बैठकर आपके धन की स्थितियों को बढ़ाने वाले हैं। यहां गुरु के रिजल्ट आपको दोनों ही परिस्थितियों में अच्छे मिल रहे हैं। पर आपको ध्यान रखना है कि धन स्थान में राहु बैठे हैं जो आपको कभी कभी भ्रमित कर सकते हैं। आपके डिसीजन को गलत साबित कर सकते हैं। इसलिए आपको न तो भ्रमित होना है न ओवर कॉंफिडेंट होना है। अगर आपने ऐसा किया तो जितनी सफलता आपने पाई है उसे आप जीरो कर देंगे। और यदि आपने ऐसा नहीं किया तो सफलता आपके जीवन में बढ़ती चली जाएगी। उसका ग्राफ बढ़ता चला जाएगा। अब गुरु चूंकि आपके लाभ भाव के भी स्वामी हैं, अपने से पंचम जाकर बैठे हैं तो लाभेश का अपने से पंचम जाकर बैठना आपके लाभ की स्थितियों को भी निरंतर बढ़ाएगा। वहीं लाभ भाव में जो भी ग्रह बैठता है वह भी बहुत अच्छे परिणाम देता है तो मंगल लाभ भाव में बैठे सूर्य आधे माह तक लाभ भाव में बैठेंगे। शुक्र और बुध भी आपके लाभ भाव में ही चले जाएंगे और चारों अच्छे परिणाम आपको दिलवाएंगे। यानी लाभ की स्थितियां बहुत ही अच्छी और सुदृढ़ आपको देखने को मिलेगी। मंगल और शुक्र की युति तो आपके लिए बहुत ही अच्छी योगकारक शुक्र और आपके कर्मेश और पंचमेश मंगल बहुत ही अच्छी युति करके विराजमान होंगे। वहीं इस समय आपके पंचमेश यानी आपके बुध भी आपके मंगल और शुक्र के साथ में विराजमान होंगे तो यह सारी सिचुएशन यानी इन चार ग्रहों सूर्य, मंगल, बुध, शुक्र इनकी स्थितियां बहुत अच्छी लाभ भाव में देखने को मिलेगी और इन तीन ग्रहों की मंगल, बुध और शुक्र की जो युति होगी वह युति भी आपके लिए कल्याणकारी रहेगी, उन्नतिदायक रहेगी।

अब आते हैं आपके तृतीय स्थान यानी पराक्रम भाव पर। आपके पराक्रमेश और आपके कर्मेश मंगल और मंगल जाकर बैठ रहे हैं आपके लाभ भाव में पूरे महीने यहीं बैठने वाले हैं। पराक्रमेश का अपने से नवम जाकर बैठना शानदार स्थिति आपके लिए लेकर आएगा। पराक्रम भाव में गुरु बैठे और गुरु बैठे उस घर की स्थान हानि नहीं करते हैं, पर चूंकि त्रिक स्थान में बैठे हैं, इसलिए इतना फर्क नहीं पड़ता, इतना नुकसान नहीं कर पाएंगे। पर यहां पर आपको फिर भी सोच समझकर और आगे बढ़ कर चलना होगा। डिसीजन कभी भी भ्रमित होकर न लें और जल्दबाजी में न लें। इस बात का ध्यान रखें। आपके भाई बहनों से आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी रहेगी। अचानक धन लाभ के योग बनेंगे और जो भी पावर आपमें है, अंदरूनी ताकत कहो या फिजिकल पावर कहो , वह आप सही दिशा में लगाएंगे तो बेहतरीन परिणामों को पाएंगे। वहीं मंगल चूंकि आपके कर्मेश और कर्मेश होने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं तो आपके काम में वृद्धि मंगल करते हुए दिखाई देंगे। वहीं इस समय आपके पुलिस, सेना, नेवी जैसे जॉब में प्रमोशन इंक्रीमेंट हो सकते हैं, क्योंकि सूर्य मंगल की युति महीने के प्रारंभ में रहेगी। वह युति आपके अटके हुए कामों को बढ़ाएगी। आपके अटके हुए इंक्रीमेंट, मनचाही ट्रांसफर, प्रमोशन या फिर कोई पद बहुत लंबे टाइम से आप कोई मेडल लेना चाह रहे हैं। आपको सम्मानित किया जाने वाला है। वह कहीं अटका हुआ है तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। प्रयास आपको ही करना हैं | बाकी मंगल के और सूर्य की युति के रिजल्ट आपको इस समय देखने को मिलेंगे। वहीं अगर आप कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े हुए हैं तो भी बहुत अच्छे परिणाम पाएंगे और यदि कोई बड़ी बड़ी मशीनरी आपने लगा रखी यानी किसी बड़ी इंडस्ट्री के मालिक हैं तो डेफिनेटली यह समय आपके काम की रफ्तार को दुगना कर देगा। मंगल के रिजल्ट उस समय बहुत ही अच्छे मिलते हुए दिखाई देंगे।

अब आते हैं आपके सुख स्थान पर। आपके योगकारक ग्रह हैं शुक्र जो कि आपके सुखेश भी है और आपके भाग्येश भी है और शुक्र टेंथ हाउस में बुध के साथ में युति करके 18 जनवरी तक रहने वाले हैं। उसके बाद में शुक्र की युति मंगल के साथ होगी और लाभ भाव में होगी तो दोनों ही परिस्थितियों में शुक्र के रिजल्ट मुझे बहुत अच्छे दिखाई दे रहे हैं। 18 जनवरी तक का टाइम पीरियड तो बहुत ही अच्छा है क्योंकि शुक्र सप्तम दृष्टि से अपने ही घर को देखेंगे। सुख स्थान पर दृष्टि डालेंगे तो इस समय आप अपने घर का बहुत लंबे टाइम से अगर इंटीरियर अटका हुआ है तो वह करवा लेंगे। यदि आपके घर में कोई मांगलिक कार्य नहीं हुआ है तो वह हो जाएगा। शादी का सपना है तो वह पूरा हो जाएगा। यदि आप अपने जीवन में लग्जरी चाहते हैं तो आपको इस समय लग्जरी भी मिल जाएगी। नए वाहन की खरीददारी, कपड़ों की खरीदारी, नए लग्जीरियस आइटम घर में आप खरीदते हुए अपने जीवन को और लैविश बनाते हुए दिखाई देंगे। तो शुक्र के रिजल्ट 18 जनवरी तक आपको बहुत बेस्ट रिजल्ट देंगे। उसके बाद में भी शुक्र अच्छे है पर उससे पहले का जो टाइम पीरियड है वो और भी अच्छा है।


अब भागेश की अगर हम बात करें तो भाग्य स्थान का स्वामी अपने से घर आकर बैठें है। बहुत ही बढ़िया और उस सिचुएशन में भी शुक्र के रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलेंगे। बुध जैसे सौम्य ग्रह के साथ शुक्र की युति हो रही है वह भी बहुत अच्छी होती है और वैसे भी दो त्रिकोण के स्वामी एक साथ आकर बैठ गए तो वे एक दूसरे को सपोर्ट जरूर करेंगे। तो इस समय काम में भी आपको बहुत अच्छी सफलता के योग बनेंगे। नए कार्य आप शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए फंड की व्यवस्था भी हो जाएगी। बैंक से लोन अटका हुआ है तो वह अब मिल जाएगा। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी तलाश खत्म हो जाएगी। यदि आप कोई क्रिएटिव या आर्ट के अंदर अपना भविष्य ट्राई करना चाहते हैं तो डेफिनेटली वह काम भी आपका होता हुआ दिखाई देगा। आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। घर वालों के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी। आध्यात्मिक कार्यों में आपका मन अधिक लगेगा तो शुक्र के परिणाम आपको बहुत अच्छे मिलेंगे। योगकारक है इसलिए और भी अच्छे मिलेंगे।

अब आते हैं आपके पंचम भाव पर। आपके पंचमेश और अष्टमेश है बुध और बुध जाकर बैठ रहें हैं कर्म भाव में और महीने के प्रारंभ में ही वे चेंज हो जाएंगे और चले जाएंगे। 7 जनवरी को वे मंगल और सूर्य के साथ युति करेंगे। सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी बनेगा और बुध सप्तम दृष्टि से पंचम भाव को देखेंगे और पंचम भाव उनका खुद का घर है। यानी बुध उनके स्वामी है। इसलिए यह समय जो टेक्निकल, तकनीकी शिक्षा से जुड़े हुए हैं, टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए हैं उनको बहुत अच्छा फायदा होगा। कॉमर्स के छात्रों के लिए समय बहुत ही अच्छा है। सीसीएस में अब तक नहीं निकल पा रहा है तो अब निकल जाएंगे। अकाउंटिंग, फाइनेंस, बैंकिंग सेक्टर जिसमें भी आप अपने भाग्य को आजमाना चाहते हैं, ट्राई कर रहे हैं तो उसमें आपका सिलेक्शन स्योर हो जाएगा। संतान की बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होंगे। डिबेट या फिर कोई ऐसा वाद विवाद प्रतियोगिता। इन सब में उनको बहुत अच्छी सफलता और मेडल मिलेगा। आप भी उसके प्रति गौरवान्वित महसूस करेंगे। वहीं बुध अष्टमेश अपने से चतुर्थ जाकर बैठेंगे। अष्टम भाव में केतु बैठे हैं जो कि आध्यात्मिक कार्यों में खर्च करवाते हैं। अचानक धन लाभ आपको दिलवाएंगे। वहीं बुध आपको यात्राएं तो करवाएंगे परंतु यात्राएं आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी और अब तक जो रूटीन की लाइफ बिगड़ी हुई थी, वह अब सुधर जाएगी। यानी लाइफ पटरी पर आ जाएगी तो बुध के रिजल्ट भी आपको पंचमेश और अष्टमेश के हिसाब से बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं आपके रोग भाव पर। रोग भाव के स्वामी हैं चंद्रमा जो कि फ्लक्चुएट होते रहते हैं। इस समय बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेना आपके लिए सही नहीं है। बाकी सब अच्छी बात है पर रोग भाव के स्वामी चंद्रमा जो कि मन को बहुत स्ट्रेसफुल बनाते हैं क्योंकि बहुत विचार मन में घूमते रहते हैं। इन विचारों को विराम दीजिए। आपने जो सफलता पाई है उसके बारे में देखिए और जो पाने जा रहे हैं उसके बारे में सोचिए और खुश हो। यह पॉजिटिविटी आपके अंदर होनी बहुत जरूरी है, जो कि कहीं न कहीं चंद्रमा की वजह से बिगड़ सकती है। बस आप जितना पॉजिटिव रहेंगे उतना ही चंद्रमा के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेंगे। अपने कार्यों को फोकस होकर करें सफलता दुगनी हो जाएगी। अब आपके सप्तम भाव पर आपके सप्तम से सूर्य और सूर्य आधे माह तक यानी 15 जनवरी तक तो सूर्य आपके लाभ भाव में बैठेंगे और 16 जनवरी को सूर्य चेंज होकर आपके खर्च भाव में आ जाएंगे तो 15 जनवरी तक का जो टाइम पीरियड है वह बहुत अच्छा है क्योंकि सप्तमेश अपने से पंचम बैठेंगे। वहीं मेडिकल से संबंधित कार्यों में, बिजली से संबंधित कार्यों में, इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित व्यापार में आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। फार्मेसी से संबंधित लाभ प्राप्त कर पाएंगे। गोल्ड के व्यापारियों के लिए समय बहुत ही अच्छा है। बड़े बड़े और अच्छे ऑर्डर आपको मिलते हुए दिखाई देंगे। पर 15 जनवरी के बाद जब सूर्य आपके खर्च भाव में आएंगे, सप्तमेश अपने से षष्ठम बैठेंगे तब लाइफ पार्टनर के साथ थोड़े से वाद विवाद हो सकते हैं। इस समय खर्चे भी थोड़े से अधिक हो सकते हैं। इसलिए खर्च कम हो और आमदनी बढ़े इसका आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है। इस तरह की आपको योजनाएं बनानी है। और अगर आपने ऐसा कर लिया तो डेफिनेटली सूर्य के रिजल्ट आपके लिए बहुत ही अच्छे और बेहतरीन रहेंगे। तो यह है कुंभ राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल।

विशेष उपाय

  • मकर संक्रांति पर तिल का दान करने से शनि दोष दूर होता है।
  • जिन लोगों पर साढ़ेसाती और ढैया चल रही है, काले तिल का दान जरूर करें।
  • अपने पिता और पिता तुल्य लोगों को ऊनी वस्त्र उपहार में दें।
  • सूर्य की प्रतिकूलता को दूर करने के लिए रविवार का उपवास रखें।
  • भोजन नमक रहित करें |
  • रविवार को सायं काल पर सूर्य संबंधी चीजें जैसे गेहूं, गुड़, तांबे का आप दान कर सकते हैं।