Pandit NM Shrimali – Best Astrologer in India

Free Shipping above 1999/-

Makar Rashifal 2024 | मकर राशिफल 2024 | Makar Rashi – Capricorn Horoscope 2024 – Nidhi Shrimali

मकर राशिफल 2024

नमस्कार, वेलकम | सबसे पहले तो आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें | आज हम आपके सामने मकर राशि वालों का वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हैं |
सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि ये जो हम आपको वार्षिक भविष्यवाणियां दे रहें हैं या राशिफल दे रहें हैं ये सभी चन्द्र गणनाओं पर आधारित है और आप इसे अपनी मकर राशि और मकर लग्न दोनों के हिसाब से देख सकते हैं। यानी ये दोनों हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है। आपकी राशि स्वामी है शनि और शनि एक राशि के अंदर लगभग ढाई वर्ष तक गोचर करते हैं। आप सभी जानते हैं कि शनि कर्मफलदाता है और मकर राशि वालों को अभी शनि की साढ़े साती भी चल रही है। शनि कर्मों के हिसाब से व्यक्ति को रिजल्ट देता है। आपकी तो राशि के स्वामी ही हैं और जिनके राशि स्वामी शनि होते हैं वे बहुत ही मेहनती व्यक्ति होते हैं। ईमानदारी के रास्ते पर चलकर अपने जीवन को आगे बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। शनिदेव ने 29 अप्रैल वर्ष 2022 में राशि परिवर्तन किया था और वे आपकी राशि से अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में प्रवेश कर गए थे। वर्ष 2024 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं होने वाला है। शनिदेव 29 मई वर्ष 2025 में कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। वर्ष 2024 में शनि देव अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में ही विराजमान रहने वाले हैं। तो एक नजर डालते हैं इस वर्ष के प्रारंभ की कुंडली पर यानी 1 जनवरी वर्ष 2024 की कुंडली पर कि ग्रहों की स्थिति साल के प्रारंभ में क्या रहेगी।


सबसे पहले बात करते हैं आपकी राशि स्वामी शनि देव की जो कि आपके द्वितीय भाव और कुंभ राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु जो कि मीन राशि यानी आपके तृतीय भाव में विराजमान रहेंगे। गुरु आपके सुख स्थान और मेष राशि में विराजमान वर्ष के प्रारंभ में यानी 1 जनवरी को रहने वाले हैं। वहीं केतु आपके भाग्य स्थान और कन्या राशि में विराजमान रहेंगे। बुध और शुक्र की युति 1 जनवरी वर्ष 2024 को आपके लाभ भाव यानी वृश्चिक राशि में होती हुई दिखाई देगी और सूर्य और मंगल की युति धनु राशि यानी आपके खर्च भाव में होने वाली है। तो यह है 1 जनवरी वर्ष 2024 की यानी वर्ष के प्रारंभ की कुंडली। अब हमआपको कुछ ऐसी सटीक भविष्यवाणियां। इस वर्ष 2024 की बताने वाले हैं जो कि आपके जीवन में कई प्रकार के बदलाव लेकर आ सकती है और इन भविष्यवाणियों के आधार पर ही आप अपने वर्ष 2024 की प्लानिंग कर सकते हैं।


पहली भविष्यवाणी : सबसे पहले आपके राशि स्वामी की बात करते हैं क्योंकि शनि देव और शनिदेव कर्मफलदाता हैं। जिस जगह बैठते हैं उस घर को बढ़ाते हैं। आपकी पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी भी हम कहेंगे। वह अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं । यह समय आपकी सफलता को सुनिश्चित करेगा। इस समय आपका व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली रहेगा। लोग आपके व्यक्तित्व, व्यक्तित्व से प्रभावित होकर आपसे सलाह लेकर अपने कार्य को करने का प्रयास करेंगे। आपकी ईमानदारी के आपकी मेहनत के चर्चे चारों तरफ रहेंगे। पूरे वर्ष पर्यंत आप अपने यश कीर्ति को मान सम्मान को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। यानी आपका रुतबा पूरे वर्ष पर्यंत बना रहेगा। समाज में गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में आएंगे। कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। जो आपने सोचे हैं उन कार्यों में आप निश्चित रूप से सफलता भी हासिल करते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके कार्यों को प्रसिद्ध करेगा यानी आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगाएगा। घर की महिलाओं को आप वर्ष पर्यंत प्रसन्नचित रखेंगे। आपकी घर की लक्ष्मी आएं। इसलिए उनके प्रसन्न रहने से आप अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को हमेशा स्टेबल पाएंगे। वैसे भी वर्कप्लेस पर बड़ी बड़ी अपॉर्च्युनिटी इस समय आपको मिलती हुई दिखाई देगी और इन अपॉर्च्युनिटी को आप बहुत अच्छे से गेन भी करेंगे।

दूसरी भविष्यवाणी : शनि की दृष्टियां चूँकि अच्छी नहीं होती है और वर्ष पर्यन्त शनि की तीसरी दृष्टि आपके सुख स्थान पर रहने वाली है। शनि की सप्तम दृष्टि आपके अष्टम भाव पर रहेगी। और शनि की दशम दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ेगी। जो कि आपके लिए सावधानी से आगे बढ़ने का संकेत दे रही है। इस समय आपको अपने सुखों में फ्लक्चुएशन देखने को मिल सकता है। फाइनेंशियली कभी कभी अप डाउन की परिस्थिति आएगी। आपको मेंटली बहुत स्टेबल रहना होगा, तभी आप इन परिस्थितियों का सामना कर पाएंगे। मां के साथ आपके संबंध और अधिक प्रगाढ़ होते हुए दिखाई देंगे। आपकी डिसीजन मेकिंग थोड़ी सी स्ट्रांग होगी। हालांकि कभी कभी आप अपनी बातों पर अड़ से जाएंगे। जिद आप पर हावी हो सकती है। आपको अपनी इस अड़ियल रवैये को कंट्रोल करना है। कभी बड़े अपनी बात कहते हो तो उन्हें सुनने का भी प्रयास करें। यदि आप उनकी बातों को सुनेंगे तो काफी हद तक आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं क्योंकि जो एक्सपीरियंस उनको है वो आपको कभी भी नहीं हो सकता। वो हमेशा आपसे सुपीरियर रहेंगे। हमेशा आपसे ज्यादा एक्सपीरियंस्ड रहेंगे। इसलिए जिंदगी के तजुर्बे के मुताबिक अगर वह आपको कोई सलाह देते हैं तो उनकी सलाह को गौर से सुनिए, न कि उन्हें डिनॉय कर दें या फिर अपने अड़ियल रवैये पर कायम रहे। इस बात का आपको विशेष रूप से इस वर्ष ध्यान रखने की आवश्यकता है। वहीँ रूटीन की लाइफ में थोड़ा सा आपको इमबैलेंस दिखाई देगा यानी छोटे छोटे काम कर सकते हैं। इस समय यात्रा अधिक रहेगी। यात्रा करते समय सावधानी रखें। सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय सावधानी रखना बेहद आवश्यक है। हो सके तो लंबी दूरी की यात्रा को खुद तय करके न जाएं। हमेशा कोई यातायात के संसाधनों का उपयोग करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इस वर्ष आपकी तरक्की से जलने वाले गुप्त शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं। ऐसे शत्रुओं से भी आपको सावधान रहना होगा। अपने कार्यों को थोड़ा सा गुप्त तरीके से करें। अपनी गोपनीय बातों को किसी के साथ शेयर न करें। गोपनीय दस्तावेजों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि किसी को भी आपके कार्य में खलल डालने का अवसर प्राप्त न हो सके। इस समय आपके रोजमर्रा के कार्यों में थोडा सा फ्लक्चुएशन आपको देखने को मिलेगा। लाभ की स्थितियां भी थोड़ी सी हो सकती है। निवेश करते समय सावधानी रखनी है। रिस्की कामों में यानी शेयर्स में, ट्रेडिंग के अंदर या फिर आप ऐसे कोई भी क्रिप्टो जैसे कोई भी काम करते हैं तो ऐसे कार्यों में आपको बहुत सोच समझकर निवेश करना है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना है। तभी आप मान सम्मान को प्राप्त कर पाएंगे और अपने कार्यों में सफलता भी आप अर्जित करेंगे। गुरु जो कि आपके सुख स्थान में अप्रैल माह तक विराजमान हो रहे हैं और केंद्र में गुरु के रिजल्ट बहुत ही अच्छे देखने को मिलते हैं। वहीं गुरु आपके ट्वेल्थ और तृतीय भाव के भी स्वामी है तो आपके खर्चों को थोड़ा सा बैलेंस करते हुए दिखाई देंगे। यानी फाइनेंशियल अप एंड डाउन आप जरूर देखेंगे। परंतु फिर भी ज्यादा दिक्कतों का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। बिना किसी से उधार लिए आप अपने खर्चों को बैलेंस कर लेंगे, मैनेज कर लेंगे। वर्कप्लेस पर सहकर्मियों के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहेगी। विदेशों से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विदेशी करंसी इस समय आप अपने व्यापार में प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आपके बल और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं भाई बहनों का साथ और सहयोग आपको भरपूर देखने को मिलेगा। पैतृक व्यवसाय में आपको बड़ी सफलता के योग बनेंगे। वहीं राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा और राजनीति से संबंधित कुछ विशेष और शुभ समाचार आप इस समय प्राप्त करेंगे। आपके शत्रुओं की संख्या में भी कमी आएगी। यानी शत्रु आपसे भयभीत नजर आएंगे।

तीसरी भविष्यवाणी : गुरु जब राशि परिवर्तन करेंगे तब परिस्थितियां और भी अधिक आपके लिए सुदृढ़ हो जाएगी। यहां पर थोड़ा सा खर्च की स्थितियों में आपको संभलकर रहना है। मई से लेकर दिसंबर तक का जो समय रहेगा इस समय आपको अपने खर्चों को बैलेंस करके चलना होगा। अनर्गल खर्च से आपको इस समय बचना है। कोई भी खर्चा ऐसा न करें जिससे कर्ज लेकर आपको कार्य करना पड़े। इस समय आपको पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों का सामना करना पड़ सकता है। छोटे भाई बहनों से भी उतार चढ़ाव भरा समय यह रहेगा। यानी वह संबंध थोड़े से उतार चढ़ाव से गुजरेंगे। यह संबंधों की परीक्षा की घड़ी है, परंतु आपको इस परीक्षा में पास होना ही है। वहीं यह महत्वाकांक्षाओं से भरा समय रहेगा। महत्वाकांक्षा आपकी पूरी होती हुई दिखाई देगी। आप अपनी हॉबी से, अपनी क्रियाकलापों से जो आप काम करते हैं, उससे आप अच्छी प्रसिद्धि हासिल करेंगे। कलाकारों के लिए भी यह समय मान सम्मान और प्रसिद्धि से भरा रहेगा।


चौथी भविष्यवाणी : गुरु की दृष्टि सर्वदा अच्छी रहती है। अप्रैल माह तक का समय आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। यात्राएं शुभ कार्यों से होगी। गुप्त शत्रु समाप्त हो जाएंगे। अचानक धनलाभ के योग बनेंगे। नए नए धन प्राप्ति के स्रोत भी आपको मिलते हुए दिखाई देंगे। यानी धन कमाने के नए नए साधन आप जुटा पाएंगे। इस समय आपकी प्लानिंग साकार रूप लेती हुई दिखाई देगी। वर्कप्लेस पर भी आपका अगर अटका हुआ प्रमोशन है, इंक्रीमेंट तो आपको मिल जाएगा। यानि अप्रैल माह तक अगर आप ट्राई करेंगे अपने प्रमोशन के लिए या फिर मनचाही ट्रांसफर के लिए या फिर आप इंक्रीमेंट के लिए तो इस समय आपको मिलता हुआ दिखाई देगा। अधिकारियों से आपके संबंध और भी अधिक प्रगाढ़ रहेंगे। पिता से आपको सही और उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा। घर में भी अच्छे और शुभ कार्यों की शुरुआत होगी। वहीं यह समय आपके विदेश यात्रा के अवसर आपको प्रदान करेगा। विदेशों से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। इस समय आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस इंक्रीज रहेगा और फाइनेंशियल कंडीशन को आप स्टेबल रख पाएंगे।


पांचवीं भविष्यवाणी : मई से लेकर जो दिसंबर माह तक का समय है, उस समय में आप जो भी रिस्की काम करते हैं, उस कार्य में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। बस आपको सोच समझकर ऐसे कार्यों में आगे बढ़ना है। जो आपका स्प्रिचुअल पार्ट की जो जर्नी है, वह और अधिक तेज हो सकती है। इस समय स्पिरिचुअल जर्नी से आपमें एक मैच्योरिटी लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। शुभ कार्यों में आपके पारिवारिक सदस्यों का भी साथ और सहयोग देखने को मिलेगा। मई से लेकर दिसंबर के बीच में बहुत अच्छे शुभ कार्यों से आप गुजरेंगे। भाग्य भी आपका साथ देगा और आपके कार्यों में आप बहुत अच्छी सफलता हासिल करेंगे। इस समय अचानक धनलाभ के योग बनेंगे। यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। आपका लेवल और सर्कल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी भी बढ़ती हुई दिखाई देगी। पर्सनैलिटी बहुत ही अच्छी और सुदृढ़ हो जाएगी। लोग आपकी प्रशंसा चारों तरफ करेंगे। आपके कार्यों की प्रशंसा आप चारों तरफ होगी और कई लोग आपको फॉलो करने का प्रयास करेंगे। आपको अपना आइडियल मानेंगे। राहु जो कि इस वर्ष पर्यन्त आपके तृतीय भाव में विराजमान है। वर्ष 2024 में राहु का राशि परिवर्तन नहीं होगा और यह समय राहु के बेस्ट रिजल्ट आपको दिलवाएगा। यानी वर्ष 2024 राहु के हिसाब से आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। राहु आपके थर्ड हाउस में यानी पराक्रम भाव में बैठेंगे। यहां पर आपके पराक्रम में बल में वृद्धि करेंगे। शत्रुओं का नाश करेंगे। इस समय आपकी डिसीजन मेकिंग बहुत स्ट्रांग होगी। रिस्की कामों में अगर आप कोई लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा इन निवेशों के लिए। अचानक कोई शुभ समाचार आपको प्राप्त होंगे। अचानक आपके अटके हुए काम बनते चले जाएंगे। राजनीति में बड़ा पद मिल सकता है। अगर राजनीति में कोई काम आपका अटक गया है, जो आप राजनीति के माध्यम से ही अपने कार्य को पूरा कर सकते हैं तो वह कार्य इस वर्ष आपका पूरा हो जाएगा। आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ता हुआ दिखाई देगा। राहु के रिजल्ट आपको बहुत ही शानदार देखने को मिलेंगे। तो ये जो हमने आपको भविष्यवाणियाँ मुख्य रूप से वर्ष 2024 की है, इन भविष्यवाणियों को देखते हुए आप अपने आने वाले वर्ष की प्लानिंग करें।

मकर राशि वालों के लिए इस साल किये जाने वाले विशेष उपाय

  • आपकी राशि स्वामी शनि है और शनि की साढ़ेसाती चूंकि आपको चल रही है तो शनि के दान करना न भूलें। शनिवार के दिन आप काली चीजों का दान कर सकते हैं।
  • आपके घर के बाहर आया जरूरतमंद व्यक्ति कभी भी खाली हाथ न जाए।
  • मजदूर वर्ग को हमेशा प्रसन्न रखें। यदि आप कोई बड़ा बिजनेस लिए बैठे बड़ी इंडस्ट्री लिए बैठे हैं और आपके नीचे काफी कर्मचारी काम करते हैं तो अपने कर्मचारियों का विशेष रूप से ख्याल रखें।
  • रोजाना रुद्राष्टक का पाठ करें और भगवान शिव की पूजा आराधना करें।
  • शनि के आराध्य देव हैं भगवान शिव प्रसन्न तो शनि प्रसन्न।
  • गणपति जी पर साबुत मूंग रोजाना जरूर चढ़ाएं। अगर रोजाना यह कार्य कर सके तो बुधवार के दिन यह कार्य जरूर करें।
  • रविवार के दिन भैरव देवता के मंदिर जाकर उनके दर्शन कर वहां पर सूखा नारियल उनके सामने जरूर पधारें और वो नारियल का प्रसाद वहीं बांटकर खुद थोड़ा सा लेकर और फिर घर आ जाएं।