Pandit NM Shrimali – Best Astrologer in India

Free Shipping above 1999/-

Kumbh Rashi September 2023 Hindi blog | कुंभ राशि सितंबर 2023 राशिफल | Aquarius September Horoscope

Kumbh Rashi September 2023 Hindi blog

नमस्कार, स्वागतम वेलकम  आज हम आपके सामने सितम्बर माह का कुम्भ राशि वालो का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुवे है ओर ये माह बहुत ही विशेष है क्योंकि ये व्रत और त्योहारों से भरा हुआ माह है। दो सितम्बर को जहाँ कजली तीज जोकि राजस्थान का प्रमुख सुहागिनों का पर्व है इसे करवा चौथ के लिए आप राजस्थान में मान सकते हैं कि राजस्थान में महिलाएं कजली तीज का बड़े ही धूमधाम से मनाती है। सात सितम्बर को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम से पूरा देश मनाएगा। 10 सितम्बर को अजा एकादशी का पर्व आ रहा है। वहीं 18 सितम्बर को हरतालिका तीज का पर्व सुहागिनें बड़े ही धूमधाम से मनाएंगी। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का पर्व आ रहा है और ये गणपति बप्पा का सबसे विषेश पर्व माना जाता है। 20 सितम्बर को ऋषि पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। 23 सितम्बर को राधाष्टमी आ रही है। कृष्ण भगवान के जन्म के बाद राधा जी का जन्म हुआ था और राधाष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। 25 सितम्बर को बाबा रामदेव जयंती मनाई जाएगी और 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। तो ये है विशेष रूप से सितम्बर माह में आने वाले विशेष और बहुत सारे व्रत और त्योहार जो की इस महीने को और भी अधिक विशेष बना रहे हैं।

अब ग्रहों की स्थिति के हिसाब से ये महीना किस प्रकार से रहेगा, क्या ग्रहों की पोजीशन रहेगी उसके बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले ग्रहों के राजा सूर्य की बात करते हैं जो की वर्तमान में स्वग्रही होकर सिंह राशि में विराजमान हैं और 17 सितंबर को वे अपनी मित्र राशि कन्या में प्रवेश कर जाएंगे। उसके अलावा बुध ग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी अति मित्र राशि सिंह में विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो वे अपनी सम राशि कन्या में विराजमान रहेंगे। वहीं शुक्र ग्रह की बात करें तो वे अपनी सम राशि कर्क में इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं। गुरु ग्रह की स्थिति मेष राशि में रहेगी जो कि उनकी अति मित्र राशि है। शनि ग्रह अपनी खुद की मूल त्रिकोण की राशि कुम्भ स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे और राहू और केतु दोनों ही मेष और तुला जो कि उनकी सम राशियाँ है उसमें विराजमान रहने वाले हैं। तो ये है सितम्बर माह के ग्रहों की स्थिति का हाल जिसमें केवल एक यानि सूर्य ग्रह का ही राशि परिवर्तन होने जा रहा है। अब इन ग्रहों की स्थितियों का क्या इफेक्ट। आपको इस माह में अपनी राशि यानि कुम्भ राशि पर देखने को मिलेगा। उसके बारे में जान लेते हैं

शुरू करते हैं कुम्भ राशि का सितम्बर माह का मासिक राशिफल। अब ये जो मासिक राशिफल आपको बता रहे है ये चंद्र गणनाओं पर आधारित है और आपकी राशि और लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली भी है तो सबसे पहले आपके राशि स्वामी पर आते हैं जो कि आपके लग्नेश भी हैं और आपके खर्च भाव के स्वामी और लग्न में स्वग्रही होकर विराजमान होने शनि का लग्न में स्वग्रही होकर बैठना शानदार परिस्थितयां आपके लिए उत्पन्न करेगा। खर्चों में कमी लेकर आएगा। इस समय परिवार के साथ आपकी बॉण्डिंग बहुत अच्छी होगी। विदेशों से आपको बहुत अच्छा लाभ मिलने के प्रबल योग बनते हुए दिखाई देंगे। ददिहाल पक्ष से आपके संबंध और अधिक सुधरेंगे। अगर बिगड़े तो सुधर जाएंगे और अगर सूत्र में हैं तो बॉन्डिंग और अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। इस समय आपकी इच्छाएं पूर्ण होंगी, सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आपके काम द्रुत गति से होते चले जाएंगे तो शनि के रिजल्ट आपको अपने लग्न के हिसाब से राशि स्वामी के हिसाब से बहुत ही शानदार इस माह देखने को मिलेंगे।

अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर द्वितीय भाव के स्वामी गुरु जो कि आपके लाभ भाव के स्वामी हैं और गुरु जाकर बैठ रहे हैं। आपके तृतीय भाव में राहु के साथ चांडाल योग भी बनाएं। हालांकि राहू तृतीय स्थान में बहुत अच्छे रिजल्ट देते हैं पर गुरु चूंकि एक सौम्य ग्रह और राहु के साथ बैठ तो वो ऐसे रिजल्ट नहीं देंगे जिससे आपको चाहिए और गुरु को देने चाहिए। इसलिए इस समय आपको सोच समझकर निवेश करना है। रिश्तों में तालमेल बना बनाकर रखें। आपके कुटुम्ब से आपके संबंध थोड़े से मजबूत होने चाहिए। इस समय आपके रिश्तेदारों के साथ आपकी मिसअंडरस्टैंडिंग नहीं होनी चाहिए। इसीलिए आपको बहुत धैर्य और संयम से अपने रिश्तों को निभाना होगा। वर्क प्लेस पर भी अपॉरच्युनिटी आपके हाथ से निकल सकती है और आपकी मेहनत का क्रेडिट भी कोई ओर लेकर जा सकता है। इसीलिए आपको सोच समझकर कदम उठाने होंगे और आपको अपनी मेहनत का क्रेडिट मिले इसीलिए आपको ही अपने कार्यों को पूर्ण करना है। किसी को भी आपको अपने कार्यों को नहीं सौंपना यानि किसी पर अपने कार्य थोपने नहीं है। वरना वो व्यक्ति मेहनत आपके, आइडिया आपका और क्रेडिट वो व्यक्ति लेकर चला जाएगा। इसलिए खुद खड़े रहकर अपने कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें। इस समय गुरु चूंकि आपके लाभेश भी लाभ भाव का स्वामी अपने से पंचम जरुर बैठा है पर राहु के साथ चंडाल योग की वजह से लाभ की स्थिति अभी थोड़ी सी फ्लक्चुएशन से भरी रहेगी। आपको अपने लाभ को सहेज कर रखना है तो निवेश करते समय सावधानी रखें। अजनबी कंपनियों में या किसी बड़ी नई प्रोजेक्ट पर निवेश करने की अपेक्षा जो प्रोजेक्ट आपके। उन्हीं में आप आगे बढ़ने का प्रयास करें। इसमें आपको सर्कल लेवल में किन लोगों को एंट्री देनी, किनसे दूरिया रखनी है, वो भी आपको तय करना होगा। इसीलिए सोच समझकर ऐसे डिसीजन लें। इस समय यात्रा अधिक होगी, परंतु यात्रा में आपको थोड़ी सी सावधानी रखनी पड़ेगी। तो ये है गुरु के रिजल्ट जो कि आपके लिए थोड़े से मिक्स मिलने वाले हैं।

अब आते हैं आपके पराक्रम भाव पर पराक्रम भाव के स्वामी हैं मंगल, जो जाकर बैठे हैं अपने से सिस्टम। यानी आपके अष्टम भाव में मंगल का अपनी से सिस्टम जाकर बैठना अच्छा नहीं। अष्टम भाव में बैठना वैसे मंगल चूंकि क्रूर ग्रह मंगल के हिसाब से ठीक है, पर अगर मैं पराक्रम भाव के हिसाब से देखूं तो ये समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं होगा। आपके रिजल्ट प्रभावित हो सकते हैं। भाई बहनों के साथ ट्यूनिंग बिगड़ सकती है। छोटे भाई बहनों के साथ वाद विवाद और मतभेद की स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। पर राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय मान सम्मान और प्रसिद्धि का रहेगा। इस समय आप जनता के प्रिय बनते हुए दिखाई देगा। आपके बड़े नेताओं के साथ में आपके संबंध और अधिक मजबूत और प्रगाढ़ होते हुए दिखाई देंगे। इस समय वर्क प्लेस पर अपॉर्चुनिटी अगर आपको हासिल करनी है तो थोड़ा सा आगे रह कर एक लीडरशिप की क्वॉलिटी अपनाते हुए अपनी टीम को साथ में लेकर आपको चलना होगा। अधिकारी तभी आपसे प्रसन्न होंगे जब आप कुछ अलग और हट के इस समय करके दिखाएंगे। इसलिए इस माह आपको थोड़े से अथक प्रयास और अपने बुद्धिबल और चातुर्य का इस्तमाल करते हुए अपने कार्यों को युक्ति से पूर्ण करना है और अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने का प्रयास करना है। अब मंगल चूंकि आपके कर्मेश भी है तो कर्म भाव के हिसाब से मंगल के रिजल्ट अच्छे रहेंगे क्योंकि कर्मेश बैठे अपने से ग्याहरवें। हालांकि मंगल अष्टम भाव में बैठे हैं, यात्रा भी करेंगे। थोड़ा सा घर से दूर रहना पड़ेगा। कामकाज के सिलसिले में थोड़ा सा काम का बर्डन भी थोड़ा अधिक रहेगा तो। परंतु ये जो यात्रा हैं वो आपकी सफलता को सुनिश्चित करेगी, आपके लक्ष्य को पूर्ण करने में आपकी मदद करेगी और काम की बर्डन अगर आप हंसते हुए लेंगे तो डेफिनेटली काम में अच्छी सफलता भी हासिल करेंगे। इस समय इंजिनियरिंग से संबंधित लोगों को या फिर कोई किसी का गैराज है या कोई मैकेनिकल, कोई काम करते हैं या फिर कोई टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए हैं तो आपको बहुत अच्छा लाभ मिलने के भी प्रबल योग बने हैं। प्रोपर्टी से संबंधित कार्यों में बड़ी सफलता मिलेगी। अगर आप विदेश में रहते हैं और अपना घर लेना चाहते हैं तो उसका सपना भी आपका इस समय पूरा होता हुआ दिखाई देगा। तो मंगल के रिजल्ट आपको पराक्रमेश और कर्मेश दोनों के साथ मिक्स मिल रहे हैं।

अब आ जाते हैं आपके सुख स्थान पर आपके सुखेश और भाग्य शुक्र यानि शुक्र आपकी कुंडली में योगकारक परंतु शुक्र बैठे हैं आपके रोग भाव में जाकर रोग भाव, अच्छा घर सिस्टम, अच्छा घर नहीं माना जाता और छटे स्थान में शुक्र कि स्वामी ग्रह है उसका बैठना भी इतना अच्छा नहीं माना जाएगा। इसीलिए आपके सुखों में फ्लक्चुएशन हो सकता है। हालांकि आपकी पावर जरूर बढ़ी रहेगी। आपके मेंटल स्ट्रेंथ जरूर बनी रहेगी परंतु फिर भी थोड़ा सा स्ट्रगल आपको अपनी लाइफ में देखने को मिलेगा। इस समय छोटे छोटे काम आपके अटक सकते हैं। छोटे छोटे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खराब हो सकते हैं। कुछ न कुछ दिक्कत आपको अपने घर में नजर आ सकती है। घर की रिपेयरिंग पर पैसा लगाना पड़ सकता है। ऐसे अनायास खर्चे आपको परेशान करते हुए दिखाई देंगे। वाहन पर भी खर्चा हो सकता है। इसीलिए थोड़ी सी सावधानी रखें। अपने वाहन के रखरखाव का विशेष रूप से आपको ध्यान रखना होगा। मां के साथ संबंधों को भी थोड़ा सा तोलमोल कर आपको आगे बढ़ाना होगा। थोड़ा सा संबंधों में सचेत होकर आपको आगे बढने की आवश्यकता रहेगी। अब शुक्र चूंकि आपके भाग्येश भी हैं, भाग्य स्थान में केतु बैठे हैं जो कि थोड़ा सा भाग्य को खींच वेट कर रहे हैं। इसीलिए इस समय भाग्य के भरोसे ना बैठकर कर्मप्रधान बनें क्योंकि शुक्र आपके सप्तम भाव में बैठा है तो भाग्येश का सप्तम भाव में जाकर शुक्र का स्वामी ग्रह का सप्तम भाव में जाकर बैठना आपके लिए इतने अच्छे परिणाम नहीं लेकर आएगा। थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी पर मेहनत अगर करेंगे तो रिजल्ट भी आपको जरूर मिलेंगे। जो युवक युवतियां नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको थोड़ा सा सतर्क होकर थोड़ा अवेयर होकर ऑप्शन ढूंढ़ने चाहिए। तभी आपको नौकरी सहजता से प्राप्त होगी। इस समय मिसअंडरस्टैंडिंग परिवार वालों से हो सकती है और आपको वर्क प्लेस पर भी मिसअंडरस्टैंडिंग का सामना करना पड़ सकता है। पर थोड़ा सा केयरफुल होकर चलेंगे तो आप अपनी लाइफ को बहुत अच्छे तरीके से बैलेंस और मैनेज कर पाएंगे, तो थोड़ा सा आपको संभलकर रहने की आवश्यकता रहेगी। इस समय केतु के रिजल्ट आपको आध्यात्मिक कार्यों में बहुत अच्छे मिलेंगे। केतु आपको आध्यात्मिक कार्यों में सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। तो ये हैं शुक्र के रिजल्ट,

अब आते हैं आपके पंचम भाव पर पंचम भाव के स्वामी बुध जो कि सप्तम भाव में सप्तमेश के साथ में बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। जो युति आपकी राशि में हो रही है। सावन हाउस में होने। शानदार रिजल्ट लेकर आएगी। ये युवती करियर में सारी दिक्कतों को समाप्त कर देगी। जो कॉमर्स के छात्र हैं उनको मनवांछित परिणामों को प्राप्त करवायेगी। इस समय आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होते हुए दिखाई देंगे। यदि कोई लोन लोन आपको लेना है तो इस समय वो समस्या भी दूर हो जाएगी। बिजनस लोन आपको बहुत जल्दी और आसानी से मिल सकता है तो अगर उसकी कवायद आप बहुत लम्बे टाइम से कर रहे हैं तो आप इस महीने अप्लाय कीजिये। आपका काम जरुर हो जाएगा। संतान की तरफ से समाचारो की प्राप्ति होगी। अगर आप कला के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, वाद्य यंत्रों के क्षेत्र में और वाणी के क्षेत्र में सिंगिंग में अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो बुध आपको बहुत सपोर्ट करेंगे। अगर आपको मैथ्स के स्टूडेन्ट या फिर मैथ्स के टीचर ने अपने करियर में आगे बढना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए बहुत सपोर्टिव रहेगा। तो बुध के रिजल्ट पंचम भाव के हिसाब से आपको बहुत ही अच्छे मिलेंगे। अब बुध चुके आपके अष्टम भाव के स्वामी हैं और अष्टम भाव का स्वामी अपने से बाहर बैठा है तो थोड़ा सा यहां पर अष्टम भाव के हिसाब से बुध के रिजल्ट फ्रस्ट्रेट हो सकता है पर बुध केन्द्र में सूर्य के साथ में बुधादित्य योग बना रहा है। इसीलिए ये समय आपके लिए बेहतर रहेगा। बस थोड़ा सा संभल कर चलने की आवश्यकता है। अपने कार्यो को ना टाले और ना किसी और पर थोपें। खुद खड़े रह कर पूरा करेंगे तो आपके सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। अचानक धनलाभ के योग बनेंगे। अचानक धन प्राप्ति के स्त्रोत भी आपको मिलते हुए दिखाई देंगे तो बुध के रिजल्ट इस माह को अष्टम भाव के हिसाब से थोड़े से केयरफुल होकर चलने के है। पर टोटली ये बुध के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे और शानदार देखने को मिलेंगे।

अब आ जाते हैं आपके रोग भाव पर रोग भाव की अगर हम बात करे तो रोग भाव के स्वामी चंद्रमा और रोग भाव में शुक्र बैठे हैं जो श्वास संबंधी समस्याओं को उत्पन्न कर सकते हैं। इस समय पीरियड की प्रॉब्लम पीसीओडी की प्रॉब्लम लेडीज को हो सकती है तो उसके प्रति आप थोडा सा अवेयर हैं। बाल झड़ना, नाखून की प्रॉब्लम होना, स्किन से संबंधित प्रॉब्लम होना, फोड़े फुंसी होना या फिर इंटर्नल पार्ट्स में इचिंग होना। मस्से की प्रॉब्लम होना, पाइल्स की प्रॉब्लम होना ऐसी प्रॉब्लम शुक्र उत्पन्न कर सकते हैं। इसीलिए इन समस्याओं के प्रति थोड़ा सा सतर्क और सावधान आपको रहना ही होगा। आपको इस समय अपने मित्र और शत्रुओं में अंतर करना भी आना चाहिए। आपको पहचानना होगा कि आपके मित्र कौन हैं और आपके शत्रु क्यों हैं और फिर उसके बाद आपको उन शत्रुओं से थोडा सा डिस्टेंस मेनटेन करके चलना है वरना आपको नुकसान की स्थिति में पहुंचा सकते हैं।

अब आ जाते हैं आपके सप्तम भाव पर सप्तम भाव के स्वामी सूर्य जो कि बुध के साथ बुधादित्य योग बना रहे हैं। सवंत में सूर्य बुध का बुधादित्य योग आपको बहुत अच्छा लाभ दिलवाता हुआ दिखाई देगा। इस समय व्यापारी वर्ग को व्यापार में उत्तम लाभ की परिस्थितियां देखने को मिलेगी। अगर आप बिजली का काम करते हैं, इलैक्ट्रोनिक का काम करते हैं, मेडिकल का काम करते हैं, फार्मेसी का काम करते हैं, कोई डॉक्टर है, आपका खुद का क्लिनिक है या फिर आप कोई बड़े सर्जन हैं। डेफिनेटली ये समय आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है। लाभ भी अच्छा मिलेगा और प्रसिद्धि भी आपको बहुत अच्छी मिलेगी। उत्तम सफलता के योग बनेंगे। इस समय आपको कोई भी काम करना है तो नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर सकते हैं। अपने काम के विस्तार के ऊपर भी आपको सोच सकते हैं, विचार कर सकते हैं और उसकी प्लैनिंग कर उसे इम्प्लीमेंट भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। तो सूर्य के रिजल्ट आपको सवंत हाउस के हिसाब से बहुत ही अच्छे और बेहतरीन इस माह देखने को मिलेंगे। क्योंकि 17 सितंबर को सूर्य अपने से एक घर पर मंगल के साथ युति करेंगे और यहां पर भी सूर्य के रिजल्ट आपको बहुत ही अच्छे मिलेंगे। सूर्य चले जाएंगे बुध के घर में और बुध सूर्य के घर में बैठे हैं इसीलिए अष्टम और सप्तम दोनों स्थान बेहतर होते हुए दिखाई देंगे। तो ये था कुम्भ राशि वालो का सितंबर माह का मासिक राशिफल।

शुभ तारीखे :– 3 से 5 तारीख , 22 से 24 तारीख , 26 तारीख , 28 और 30 तारीख ।

अशुभ तारीखे :-   1 तारीख , 6 से 21 तारीख , 25 तारीख , 27 और 29 तारीख |

शुभ रंग :- गोल्डन और सफेद।

उपाय

  •   पति पत्नी के बीच में झगड़ा रहता है, मनमुटाव रहता है और बनती नहीं है तो आपको कजली तीज के दिन ओम शांति रूप। नमः मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • जन्माष्टमी के दिन भगवान को 56 भोग लगाने से देवकी नंदन प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
  • चतुर्थी के दिन भगवान श्री गणेश के मंदिर जाकर गुड़ की 21 गोलियां बनाएं और दुर्वा के साथ इसे चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं जल्द ही पूर्ण होंगी।
  • तीज के दिन अपने पति के साथ सुहाग की चीजें पहनें और इससे पति पत्नी के बीच में प्यार बढ़ेगा। साथ ही शाम के समय पति का साथ गठजोड़ करके और पूजा करें।
  • अनंत चतुर्दशी के दिन एकाक्षी नारियल लेकर उस पर रोली और तिलक लगाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें और उसके बाद अपने पूजा स्थान में रख दें