Pandit NM Shrimali – Best Astrologer in India

Free Shipping above 1999/-

जानिए शिव तांडव स्त्रोत का महत्व , शिव तांडव की उत्पति एवं शिव तांडव स्त्रोत के लाभ – Shiv Tandav Strot

Shiv Tandav Strot

जानिए शिव तांडव स्त्रोत का महत्व , शिव तांडव की उत्पति एवं शिव तांडव स्त्रोत के लाभ – Shiv Tandav Strot

Shiv Tandav Strot गुरु माँ निधि जी श्रीमाली  ने बताया है की तांडव शब्द भगवान शिव से जुड़ा हुआ है। ताण्डव का अर्थ होता है उग्र तथा औद्धत्यपूर्ण क्रिया कलाप या स्वच्छंद क्रिया कलाप। ताण्डव (अथवा ताण्डव नृत्य) शंकर भगवान द्वारा किया जाने वाला अलौकिक नृत्य है।  Shiv Tandav Strot

शिव तांडव का महत्व 

तांडव, जिसका नाम सामने आते ही महादेव का क्रोध सामने आता है.   शिव का परम ज्ञान है तांडव. शंभूनाथ की महालीला है तांडव. कहते है कि महादेव दो स्थितियों में तांडव करते है. जब क्रोध में महादेव अपना तीसरा नेत्र खोलते है. तो सामने जो कोई भी आता है. वो जलकर भस्म हो जाता है. ये शिव का प्रलय स्वरूप है. दूसरा जब वे डमरू बजाते हुए तांडव करते है तो शिव परम आनंद की प्राप्ति करते है. शिव जब तांडव करते है तो उनका यही स्वरूप नटराज कहलाता है.रावण ने अपने आराध्य शिव की स्तुति में ‘शिव तांडव स्तोत्र’  की रचना की थी। Shiv Tandav Strot

शिव तांडव स्त्रोत की उत्पति 

गुरु माँ निधि जी श्रीमाली  के अनुसार जब एक बार जब रावण ने एक बार कैलाश को उठाने का प्रयास किया था, तब भगवान शिव ने अपने अंगूठे से कैलाश पर्वत को दबा लिया था. फिर क्या था, रावण का हाथ कैलाश के नीचे दब गया. इसी पीड़ा में दशानन रावण ने भगवान शिव की स्तुति की थी. भगवान शिव की आराधना में रावण द्वारा गाई गई स्तुति, शिव तांडव स्तोत्र के नाम से जानी जाती है.  सावन में इसका पाठ करना भगवान शिव को अधिक प्रिय है. शायद इसी लिए इस स्तोत्र को बहुत ही चमत्कारिक माना जाता है. Shiv Tandav Strot

 शिव तांडव का लाभ : 

– शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करने से व्यक्ति के भीतर आत्मबल बढ़कर उच्च व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है। 

– नित्य शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से वाणी की सिद्धि हो जाती है।

– शिवतांडव स्तोत्र का पाठ करने से कभी भी धन-सम्पति की कमी नहीं होती है। 

– शिवतांडव स्तोत्र का पाठ करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। 

– शिवतांडव स्तोत्र का पाठ करने से चेहरे की कांति बढ़ जाती है। Shiv Tandav Strot

कैसे करें शिव तांडव स्त्रोत का पाठ-

गुरु माँ निधि जी श्रीमाली ने बताया है की  जब स्वास्थ्य की समस्याओं का कोई तत्काल समाधान न निकल पा रहा तो ऐसे में शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करना बेहद लाभदायक होता है. शास्त्रों के अनुसार, सभी शिव की पूजा कर सकते हैं.  किसी भी जाति का कोई भी व्यक्ति कभी भी शिव तांडव स्तोत्र का जाप कर सकता है शिव तांडव स्त्रोत का पाठ सुबह की वेला में करना सबसे उत्तम माना गया है

स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनकर ही ये पाठ करें हले शिव जी को प्रणाम करके उन्हें धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें

इसके बाद गाकर शिवतांडव स्तोत्र का पाठ करें अगर नृत्य के साथ इसका पाठ करें तो सर्वोत्तम होगा

पाठ के बादशिव जी का ध्यान करें और अपनी प्रार्थना करें   Shiv Tandav Strot

सुबह कर लें शिव तांडव स्तोत्र का पाठ
आपको बता दें कि शिव तांडव स्तोत्र का पाठ सुबह नहाकर, स्वच्छ वस्त्र धारण कर इसका पाठ करें. सबसे पहले भगवान शिव को प्रणाम कर धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित कर पूजन करें.

केवल पुरूषों को ही करना चाहिए शिव तांडव
आपको बता दें कि दशानन रावण ने पीड़ा के कारण इस स्तोत्र को बहुत तेज आवाज में गाया था. इसलिए आप भी तेज आवाज में गाकर शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें. हालांकि, नृत्य के साथ इसका पाठ करना सर्वोत्तम माना जाता है. जानकरों की मानें तो तांडव नृत्य केवल पुरूषों को ही करना चाहिए.

वहीं, तांडव पाठ पूरा हो जाने के बाद केवल भगवान शिव का ध्यान करें. ऐसा करने से आप खुद को ऊर्जावान और शक्तिशाली महसूस करेंगे. एक अहम बात शिव तांडव पाठ करते समय किसी के प्रति, अपने मन में दुर्भावना कतई न रखें. Shiv Tandav Strot

Connect our all social media platforms:- Click Here

इस साल अधिकमास होने के कारण श्रावण मास 2 महीने तक रहेगा अर्थात भगवान् शिव की भक्ति के लिए अधिक समय मिलेगा 19 साल बाद ऐसा संयोग बनने से श्रावण मास का महत्व ओर अधिक बढ़ गया हर साल की तरह इस साल भी हमारे संस्थान में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है अगर आप भी भगवान् शिव की कृपा पाना चाहते है तो इस महारुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर अपने नाम से रुद्राभिषेक करवाए यह रुद्राभिषेक गुरु माँ निधि जी श्रीमाली एवं हमारे अनुभवी पंडितो द्वारा विधि विधान से एवं उचित मंत्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न होगा आज ही रुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर भगवान् शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करे एवं किसी भी अन्य दिन किसी भी प्रकार की पूजा , जाप एवं भगवान् शिव के महामृत्युंजय का जाप करवाना चाहते है तो हमारे संस्थान में संपर्क करे
जल्द सम्पर्क करे :- 9929391753