शनिदेव का राशि परिवर्तन वृषभ राशि पर प्रभाव
Vrishbh Rashi Shani
मंदी का दौर खत्म और देश की उन्नति अब शुरू होने वाली है.
पंडित एन एम श्रीमाली के अनुसार जी हां शनि की जो राशि परिवर्तन मकर राशि में जो शनि का प्रवेश है उससे हमारे देश में बहुत लंबे टाइम से जो समस्याएँ चल रही थी जो दौर ऐसे हम गुजरे थे की जमीनों के अन्दर मंदी का दौर चल रहा था. पेट्रोल के भाव लगातार बढ़ रहे थे. आर्थिक तंगी का सामना हम सभी कर रहे थे. हमारा देश का रास्ता उन सभी से अब हमें मुक्ति मिलेगी. शनि देव के प्रभाव से हमारे देश में उन्नति होगी कृषि संसाधन बढ़ेंगे कृषि का उत्पादन बढ़ेगा. लोहे से संबंधित व्यापार में व्यापार में हम अग्रणी भूमिका निभाएंगे. देश में जैसे कि अभी बहुत बड़े बड़े एमेंडमेंट 370 धारा का खत्म होना और राममंदिर जैसे मुद्दे का सवाल होना ये संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में हमारा देश नई ऊंचाइयों को छुएगा. हम प्रगति करते हुए दिखाई देंगे और विश्व की नंबर वन शक्ति बनने से अब हमें कोई भी नहीं रोक सकता है और उसमें शनि देव का अपना एक अग्रणी योगदान अब रहने वाला है. 24 जनवरी के बाद में हमारे देश में जो तेल के लगातार पेट्रोल के जो भाव बढ़ रहे हैं उसमें कमी आएगी. कृषि उत्पादों में वृद्धि होगी. हमारे देश में कई तरह के नए नए योजनाए उत्पन्न होंगे जिससे हमारी जो इकोनॉमी जो अभी हम आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे इकोनॉमी से हम जूझ रहे हैं वो खत्म हो जाएगी. हम आगे की ओर बढ़ेंगे. ये शनि के राशि परिवर्तन का प्रभाव हमारे देश पर रहेगा वृषभ राशि वालों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा उसके बारे में शनि के राशि परिवर्तन के प्रभाव के बारे में शनि का राशि परिवर्तन 24 जनवरी 2020 को शुक्रवार के दिन होने वाला है| Vrishbh Rashi Shani
उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शनि धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे इससे वृषभ राशि में क्या प्रभाव होंगा
वहीं 1 जनवरी 2020 से 2 फरवरी 2020 तक सनी अस्त रहेंगे. उसके बाद में सनी पुनः उदय हो जायेंगे और 11 मई 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक सनी वक्री होकर बैठेंगे. यानि आने वाला वर्ष सभी दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. आपकी खुद की राशि में भी और वृषभ राशि मेष राशि से लेकर 12 राशियों के लिए भी शनि का ये राशि परिवर्तन ही परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण देखा जा रहा वृषभ राशि वालों के लिए यह राशि परिवर्तन कैसा रहेगा उसके बारे में हम आपको बतायेंगे की वृषभ राशि वालों के लिए ये शनि का जो राशि परिवर्तन है वो बहुत ही मिले जुले परिणाम आपके लिए लेकर आया है. आपकी राशि में जो बहुत लंबे टाइम से समस्याएं चल रही थी यानि शनि की ढैय्या का खत्म होना बहुत ही शुभ संकेत है जैसा कि बहुत सारे टाइम पीरियड जब हम व्रत और त्योहार कभी अटेंड करते हैं तो उतने ही दिन हमको वापस सही होने में लग जाते हैं उसी प्रकार ढाई साल का ये जो टाइम पीरियड आपके शनि का प्राय शनि की ढैय्या का रहा है उसके आगे अब आपको उतना ही समय सही और अच्छे सुख संकेतो वाला रहेगा. ढाई साल के जो इस टाइम पीरियड में आपने जो समस्याएं जो आपने झेली है आपके जीवन में जो कठिनाइयां आपको आपने झेली है वो समस्या अब खत्म हो जाएगी. टाइम आपके फेवर में आएगा और जो ढाई साल में शनि की दुनिया में आपने जो समस्या आपके जीवन में पैदा हुई थी उनका समाधान भी अब आप ढूंढते हुए नजर आएंगे. शनि आपके भाग्य स्थान में आकर विराजित हो रहे हैं जो कि पहले आपके अष्टम स्थान में विराजित थे वे 24 जनवरी 2020 को धनु राशि से मकर राशि यानि आपके भाग्य स्थान में आकर बैठे है. शनि का आपके भाग्य स्थान में आकर बैठना बहुत शुभ संकेत दे रहे हैं और शनि देव आपके भाग्य स्थान के और कर्म स्थान के स्वामी भी हैं अतः शनि देव आपके कर्म में भी वृद्धि करेंगे. भाग्य आपका इस समय साथ देने वाला है. वहीं शनि की प्रस्तुतियां जो कि तीसरी सातवीं और दसवीं दृष्टि होती है वो आपके लाभ भाव पर पराक्रम भाव पर और आपके रोग भाव पर पड़ रही है. देखिए शनि की दृष्टि का एक वर्तांत सुनाते है कि जब शनि देव पैदा हुए थे तब उनकी सबसे पहले दृष्टि उनके पिता सूर्य देव पर पड़ी और सूर्य देव पर दृष्टि पड़ने के कारण वे कुष्ठ रोग से ग्रसित हो गए. उनका जो सारथी था अरुण वो पंगु हो गया और उनके घोड़े अंधे हो गए. तो आप इस बात से समझ सकते हैं कि शनि देव की दृष्टि कितनी खराब है तो शनि देव की दृष्टि आपके लाभ भाव पर पराक्रम और रोग भाव पर पड़ने से कुछ लिफ्ट आपकी लाइफ में जरूर आएगा पर उसका निवारण भी हम आपको आगे बतायेंगे उसका उपाय भी हम आपको आगे जरूर बताकर आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे. शनि शनि देवता आपके भाग्य स्थान में बैठना बहुत बढ़िया कर्म स्थान के भी स्वामी हैं तो आपके कर्म को भी बढ़ाएंगे. आपकी पर्सनैलिटी में ओर निकालेंगे. पैतृक संपत्ति संबंधी यदि कोई विवाद है तो उसे शनिदेव सॉल्व कर लेंगे यानी शनि के इस राशि परिवर्तन के कारण आपके पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद का निपटारा हो जाएगा और यदि आपके पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद नहीं है तो हो सकता है कि वह विवाद भी उत्पन्न हो जाए. इसलिए थोड़ा सा ये समय मिले जुले परिणामों वाला मैंने आपको बताया. वृषभ राशि वालों के लिए मिले जुले परिणाम लेकर आया है. इसीलिए मेरा कोई चीज बताई गई. शनि देव की जो सातवीं दृष्टि है वह पराक्रम भाव पर पड़ रही है यानी आपके पराक्रम में कुछ कमी होगी. आपके शत्रु आप पर हावी होंगे. अनर्गल लोग आपके ऊपर चढ़ने की कोशिश करेंगे. समस्याओं से घिरे रहेंगे कुछ महीने लफड़ा केन्द्र पर उतरेंगे कि फालतू कोई दो जनों का झगड़ा और आप बीच में पड़ गए. ऐसी स्थितियां भी आपके उत्पन्न करवाएंगे. पराक्रम में कमी. भाई बहनों के साथ भी आपके संबंधों में कुछ मनमुटाव रहने वाले हैं. भाई बहनों के साथ में ट्यूनिंग बिगड़ेगी. वे आपके साथ में उलझेंगे. आप आपके और आपके भाई बहनों के बीच में मिस अर्निंग बढ़ेगी यानि ये समय रिश्तों को संभालने वाला भी रहेगा. बहुत सोच समझकर अपने रिश्तों में आगे बढ़ें. बहुत सोच समझकर एक कदम उठाकर आगे चलें. वरना आपके पारिवारिक वातावरण में खलबली मचेगी. पारिवारिक वातावरण डिस्टर्ब रहने वाला है. धैर्य के साथ आगे बढ़ें. अपनी वाणी पर संयम रखें और क्रोध पर नियंत्रण रखेंगे तो परिस्थितियां जितना हम सोच रहे है उतनी विकट नहीं होगी तो आपके खुद के हित में अपनी परिस्थितियों को बिगाड़ना या फिर सुधारना. चाहते हैं उसके यदि हम बात करें तो आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी. यदि इस समय आप कोई भूमि का क्रय विक्रय करना चाहते हैं तो आप बेझिझक कर सकते हैं. आप कुछ लाभ की भी प्राप्ति होगी और कोई लग्जीरियस वाहन की खरीदारी भी आप इस समय कर सकते हैं. ये जो ढाई साल का टाइम पीरियड रहेगा आपके लिए भूमि वाहन सुख लेकर आएगा. माता से आपके संबंधों में मजबूती आएगी. वे आपकी बातों को समझेंगे आपके और आपके माता के बीच में संबंध और अधिक मजबूत और गहरे होते हुए नजर आएंगे. आपकी ट्यूनिंग उनके साथ बहुत अच्छी है . हम इन वर्षों में देख रहै है| जो ढाई साल का जो टाइम पीरियड था उस समय आपके जो भी रिश्तों में मनमुटाव और मतभेद हैं वह आपके माता पिता से कोई दूरियां हो गई है तो वो दूरियां अब खत्म हो जाएगी और परिस्थितियां पुनः सामान्य हो जाएंगी. साथ ही आपके भाई बहनों के साथ रिलेशनशिप को सुधारने में भी आपकी मां की अहम भूमिका इस समय रहेगी. संतान पक्ष की ओर से आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. वो कोई पढ़ाई में अच्छा अचीवमेंट आपको करती हुई नजर आएगी. यदि आपकी संतान बड़ी है और करियर की तलाश कर रही है तो उसको करियर में भी अच्छे अचीवमेंट प्राप्त होंगे. वो जिस लक्ष्य की तरफ बढ़ना चाहती है उस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होती हुई दिखाई देंगी. परंतु ये टाइम पीरियड आपके रोगों की दृष्टि से अच्छा नहीं है रोग भाव पर शनि की दसवीं दृष्टि पड़ना आपके लिए शुभ संकेत नहीं माना जा रहा है. आपके जॉइंट्स में पेन होना फोड़े फुंसी दाद खाज खुजली जैसी समस्याओं से आप ग्रसित रह सकते हैं. इस समय आपको कोई सर्जरी के भी चांसेस है. यदि आप कोई बहुत लंबे टाइम से हड्डी संबंधी रोग से ग्रसित हैं तो वो रोग बढ़ेगा इसलिए लोगों के प्रति थोड़ा सा इस समय आपको जागरूक होना पड़ेगा. आपको मेंटली भी कुछ टेंशन हो सकती है या नाक संबंधी समस्या भी आपको इस समय उत्पन्न होगी. यानि आप चीजों को जल्दी भूलने भूलेंगे. आपको स्किन संबंधी प्रॉब्लम भी हो सकती है तो आपको इस समय इन समस्याओं से थोड़ा सा सजग रहना पड़ेगा. यदि आपको अपने रोग में किसी भी प्रकार की कोई चेंजेस नजर आ रही आपको अपने शरीर में कोई समस्या हो अगर आपको नगरीय तुरंत डॉक्टर को दिखाएं तुरंत परामर्श लें क्योंकि शनि की दृष्टि पड़ने से आपके रोग भाव में वृद्धि और. आपकी लापरवाही की वजह से वो रोग विकराल रूप भी ले सकते हैं. मॉर्निंग वॉक योगा प्राणायाम अपना को जोड़ें और अपने स्वास्थ का टाइम टू टाइम चेकअप करवाएं. टाइम टू टाइम मेडिकल चेकअप होना आपका बहुत ही आवश्यक है तो ये कुछ आपको रोगों की तरफ से इस समय सावधान रहना पड़ेगा.
दाम्पत्य जीवन में आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे आपको सपोर्ट करते हुए नजर आएंगे. प्रेम प्रसंगों में भी आपका प्रेम नई ऊंचाइयों तक छुएगा आप उसको विवाह में परिणित करना चाहेंगे और विवाह में परिणित करने में भी आप सफल रहेंगे आपके पारिवारिक सदस्यों की सहमति से आप विवाह की परिणिति में बंधेंगे. वहीं पार्टनरशिप में भी आप कोई काम करते हैं तो आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होती है. Vrishbh Rashi Shani
आपके पार्टनर के साथ यदि बहुत कुछ मतभेद व मतभेद अब खत्म हो जाएंगे और आप दोनों मिल जुलकर वापस अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ेंगे आकस्मिक लाभ की प्राप्ति भी इस समय में दिख रही है. आपको आकस्मिक लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है. आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं कुछ कम होंगी. आपके जीवन में कुछ समस्याओं का जो ताना बाना बहुत लंबे टाइम से चल रहा था जो आपके लिए बार बार आपको जो दुर्घटनाओं से ग्रसित होने से बार बार एक्सीडेंट होना बार बार अचानक से कोई अशुभ समाचार मिल जाना इन समस्याओं से आप जो जूझने में कमी आएगी रोजमर्रा की लाइफ आपकी स्मूथ होते हुए नजर आएगी.
एक्सीडेंट्स में कमी आएगी और आप को कहीं से सुखद समाचार भी अचानक मिल सकते हैं. यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. लॉटरी में निवेश करते हैं यानी कहीं से धन आपको प्राप्त होगा. यदि आपने बहुत लंबे टाइम से किसी को कर्ज दे रखा है तो अब आपका वो कर्ज वो अपने आप ही चुका कर रहेगा जिससे आपके मन में प्रसन्नता के भाव भी उत्पन्न होंगे तो ये स्थितियां शनिदेव पैदा करेंगे.
शनि देव का आपके भाग्य स्थान में आकर बैठना आपके भाग्य में वृद्धि करवाएगा. शनिदेव जहां बैठते हैं उस जगह की वह वृद्धि कर जिस स्थान में बैठते हैं उसकी वृद्धि करते हैं तो शनि देव का आपके भाग्य स्थान में आकर बैठना और साथ में सूर्य और बुध का भी बैठना आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया है. शनि देव आपको नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे. आपके भाग्य में वृद्धि करेंगे. Vrishbh Rashi Shani
आप के अनायास ही आप जो भी सोचेंगे उस कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी. सोच समझकर चलना आपके लिए बहुत ही जरूरी है.
इसलिए जो भी डिसिजन लें वह पूरे सोच समझ के साथ में आप लें तो आपको निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगी. वहीं कर्म में आपके बढ़ोतरी होगी. परिश्रम शनिदेव जरूर करवाएंगे. आपके कर्म स्थान के मालिक भी शनिदेव ही हैं तो आपके परिश्रम में वृद्धि होगी.
आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी आपको महीने अपॉर्चुनिटी मिलेगी आपका व्यापार बढ़ेगा आपकी व्यस्तता काम में बढ़ेगी जिससे आप थोड़ा सा थकान और कमजोरी का अनुभव जरूर होगा परंतु आपके मन में कॉन्फिडेंस बढ़ेगा. आपके मन में प्रसन्नता के भाव रहेंगे कि आपका काम ऊंचाइयों तक पहुंच रहा है. आपके काम में उन्नति करने में भी आपके पिता का आपको पूरा सपोर्ट मिलेगा. वे आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे आपको मार्गदर्शन प्रदान करते हुए चलेंगे. यदि उनके मार्गदर्शन से आप कोई भी नई योजना पर काम करते हैं नए प्रॉजेक्ट पर काम करते हैं तो विशेष रूप से उसमें आपको लाभ की प्राप्ति होती है.
लोहे से संबंधित करते खनिज संपदा से संबंधित किसी डिपार्टमेंट में ओएनजीसी से तेल से संबंधित आपको कोई भी कार्य करते हैं या फिर आप किसी भी तरह के जमीन जायदाद से संबंधित कोई कार्य करते हैं. कुछ एग्रीकल्चर लैंड से संबंधित कोई कार्य करते हैं. कृषि संबंधी कोई कार्य करते फसलों से संबंधित कोई कार्य करते हैं तो उसमें भी आपको निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त होगी.
बेझिझक आप इन क्षेत्रों में अपना भाग्य आजमा सकते हैं जो युवा हैं और करियर भी आप इन क्षेत्रों में कर सकते हैं लाभ भाव पर शनि की दृष्टि पन्ना आपके लाभ में कुछ कमी वाला है. मतलब आप जितना काम करेंगे आपका भाग्य साथ दे रहा है. आप कल भी बहुत अच्छा कर रहे हैं परंतु लाभ की स्थितियां उतनी अच्छी हम आपकी कुंडली में नहीं देख रहे है| Vrishbh Rashi Shani
शनि के इस राशि परिवर्तन की वजह से शनि की तीसरी दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ रही है जिससे आपके लाभ में कमी आएगी. जितनी मेहनत करेंगे उतना लाभ आपको नहीं मिलेगा परंतु हम हमेशा एक बात करते है कि आप अपने कर्म किए जाएंगे मेहनत करेंगे तो उसका फल आपके हाथ में ही है उसका फल जरूर मिलेगा परंतु फिर भी थोड़ा सा सचेत होकर आपको चलना पड़ेगा. आपके कामों में आपको थोड़ी तेजी लानी पड़ेगी और लाभ की स्थितियों को आपको बढ़ाना पड़ेगा अन्यथा लाभ में आपको कुछ कमी जरूर आएगी वही आपके खर्चों में भी कमी आएगी.
खर्च में कमी की वजह से आपके जीवन में थोड़ी सी जो लाभ की स्थिति है वो बैटल में नजर आएंगी. फाइनेंशल कंडीशन थोड़ी सी मिलीजुली हमेशा रहेगी परंतु आपके काम पर डिपेंड करती है.
यदि आपने कर्म अच्छे किए तो आपको निश्चित तौर पर लाभ की स्थिति अभी सामान्य रूप से चल जाएगी. अब यदि आप ऋण से मुक्ति पाना चाहते हैं अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं. Vrishbh Rashi Shani
उपाय:
- अपने पराक्रम में वृद्धि करना चाहते हैं और अपने लाभ की स्थिति को अनुकूल करना चाहते हैं जो कि हमने आपको बताया कि शनि की दृष्टि पड़ने से ये हाउस यह भाव आपके खराब हो रहे हैं और इस वजह से इन समस्याओं से आपको जूझना पड़ेगा. तो यदि आप इनसे मुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको रेड सेंडल वुड माला में महामृत्युंजय यंत्र लॉकेट हमारे द्वारा विशेष रूप से तैयार किया गया. ये जो हम आपको बता रहे है वो ऐसे नहीं बताते है| ये बहुत सोच समझ कर हमारे द्वारा बनाए गए स्पेशल ही आपके लिए तैयार किए गए तो आप इन उपायों को जरूर अपनाइए और रैड सेंडल वुड माला में महामृत्युंजय यंत्र लॉकेट को यदि आप धारण करते हैं आपके रोगों में कमी होगी आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी. आपके लाभ की स्थितियां बढ़ेगी आपके पराक्रम में वृद्धि होगी और आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे.
ये सभी स्थितियां सामान्य ढंग से होती हुई चली जाएंगी. इसलिए हमारे द्वारा बताए गए इस उपाय को जरूर अपनाएं| Vrishbh Rashi Shani