Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Vrishabha Rashi 2020 वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल

[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]

वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल


Vrishabha Rashi 2020

वृषभ राशि वालों के लिए यह वार्षिक राशिफल 2020 जो आने वाला वर्ष है वह बहुत ही अच्छा जाने वाला है क्यों क्योंकि आपको शनि की ढैया उतर रही है आप बिल्कुल आराम से रहिए आपके भाग्य स्थान में शनि स्वग्रही होकर बैठ रहे हैं इसलिए वृषभ राशि वालों के लिए यह बहुत ही अच्छी खबर है 2020 उनका बहुत ही अच्छा जाएगा वे इस वर्ष बहुत ही अच्छी प्रगति करते हुए दिखाई देंगे जी हां आज हम वृषभ राशि वालों का वार्षिक राशिफल 2020 लेकर उपस्थित हुए हैं सबसे पहले हम ग्रहों की स्थिति के बारे में जानेंगे कि इस साल ग्रहों की स्थिति कैसी बदल रही है और उस वजह से आपके इस आने वाले वर्ष में क्या बदलाव होने वाले हैं सबसे पहले शनि  जो कि 24 जनवरी को मकर राशि यानी आपके राशि से नवम भाव में जाकर विराजित होंगे जिससे आपको शनि की ढैया भी उतर जाएगी और शनि स्वग्रही होकर बैठेंगे इसलिये आपको बहुत ही सकारात्मक परिणाम इस साल आपको देखने को मिलेंगे वही गुरु 30 मार्च को मकर राशि में प्रवेश करेंगे पुनः वे 30 जून को मकर राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे और वापस 20 नवम्बर को मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे यानि गुरु इस साल ऊपर नीचे होते हुए दिखाई देंगे वही राहू जो की अभी इस साल मिथुन राशि में विराजित है और वे पुरे साल मिथुन राशि में रहेंगे 23 सितम्बर को वे मिथुन राशि से आपकी खुद की राशि में यानि वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे उस समय आपको कुछ परेशानी देखनी पड़ सकती है और उसके साथ जैसे राहू और केतु आपको पता है की वे उल्टी चाल चलते है| सभी ग्रह आगे चलते है और वे पीछे चलते है| तो राहू के साथ केतु भी बदलेगा वे भी आपके राशि से अष्टम भाव से सप्तम भाव में जा कर विराजित होंगे यानि धनु राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो ये ग्रहों की स्थिति है जो इस साल रहेगी 24 जनवरी से पहले आपके राशि में इस साल नवम भाव में शुक्र विराजित है अष्टम भाव में सूर्य, बुध, गुरु, केतु, और शनि सभी एक साथ बैठ रहे है वही आपकी राशि से सप्तम भाव में मंगल विराजित है जो की स्वग्रही हो कर बैठ रहा है जो की आपको बहुत ही अच्छा जो आपके दाम्पत्य जीवन में परिणाम देंगे यदि आपके विवाह में कोई परेशानी आ रही है तो इस समय आपके विवाह की स्थितिया बहुत ही अच्छी बनी हुई है और आप विवाह के बंधन में बंध सकते है| वही जनवरी के शुरुआत में राहू आपके राशि के द्वितीय भाव में विराजित होंगे तो ये कुछ स्थितिया ग्रहों की रहेगी अब बतायेंगे की वृषभ राशि वालो का 2020 कैसा रहेगा ये राशि चंद्र राशि  और लग्न दोनों के हिसाब से सम्मान रूप से प्रभावशाली रहेगा| Vrishabha Rashi 2020

वृषभ राशि के जातको की पारिवारिक स्थिति : 

पारिवारिक स्थिति की हम बात करे तो ये वर्ष पारिवारिक द्रष्टि से आपका बहुत ही अच्छा जाने वाला है आपके माता पिता का भी आपको सहयोग प्राप्त होगा और आपके भाई बहन भी आपके सभी कार्यो में सहयोग देंगे और रिश्तो में आपकी मधुरता बढ़ेगी आपके जीवनसाथी के साथ आपका मेल मिलाप बहुत ही अच्छा होगा यदि आप अविवाहित है और विवाह के बंधन में बंधना चाहते है तो जनवरी जो 24 जनवरी के पहले का समय है इस समय आप विवाह के बंधन में बंध सकते है मंगल स्वग्रही होकर दाम्पत्य भाव में बैठा है ये विवाह की स्थितिया बहुत ही अनुकूल कर रहा है और उचित जीवनसाथी आपको इस समय मिल जायेगा ये पूरा साल आपकी पारिवारिक द्रष्टि से बहुत ही अच्छा जाने वाला है साल के मध्य में आप कोई धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते है आपके अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ आप कोई बड़ा मांगलिक या धार्मिक आयोजन भी कर सकते है और उस धार्मिक आयोजन में आपकी भूमिका मुख्य रूप से दिखाई देंगी और समाज में आपके मान सम्मान प्रतिष्ठा और यश कीर्ति में बढ़ोतरी होती हुई दिखेगी साल के अंत में थोड़े से आपके पिता के साथ आपके मन मुटाव और कुछ झगडे हो सकते है और उस वजह से आप तोड़े से मानसिक रूप से परेशान रह सकते है परन्तु बहुत ज्यादा स्थितिया बिगड़ेगी नही बहुत जल्दी आप उनमे सुधार कर लेंगे और स्थितियों पर काबू पा लेंगे और पुनः आपके और आपके पिता के संबंध में मधुरता आएगी सितम्बर से दिसम्बर का समय थोडा सा आपको परेशान करेगा क्युकी इस समय राहू आपकी खुद की राशि में विराजित हो रहे है तो इस समयावधि के दौरान आपको कुछ मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| वो आपके पारिवारिक दृष्टि से भी हो सकती है या आपके कार्य क्षेत्र से भी हो सकती है| परन्तु आप मानसिक परेशानी में रहेंगे कुछ रूकावटे और समस्या आपके जीवन में फालतू ही आ जाएगी यानि अचानक से आपके जीवन में कुछ बदलाव होगा जिससे आप परेशान होते हुए दिखाई देंगे| परन्तु आप इस समय संतुलित दिमाग से चलेंगे और सही निर्णय सही समय पर करेंगे तो स्थितिया जल्दी ही अनुकूल हो जाएगी| Vrishabha Rashi 2020

जीवनसाथी और प्रेम प्रसंग :

जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामलो में ये साल बहुत अच्छा जाने वाला है| पूरा साल आपको मिलेजुले परिणामो से गुजरेगा| परन्तु बहुत बड़ी समस्या आपको अपने दाम्पत्य जीवन में नही देखने को मिलेगी साल की शुरुआत तो आपके दाम्पत्य  जीवन में मधुरता बढ़ाएगी आपके और आपके जीवनसाथी के बीच संबंध बहुत मजबूत होंगे| और आपके इन संबंधो की वजह से भविष्य में आपके रिश्तो की मिशाल हर जगह देखने को मिलेगी यानि परिवार में भी आप दोनों साथी एक दुसरे के लिये और सभी के लिये मिशाल बनते हुए दिखाई देंगे वही साल के मध्य में थोड़ी सी समस्या आपके रिश्तो को लेकर आएगी आपकी संतान को लेकर आप दोनों के बीच में कुछ मतभेद उभर सकते है| परन्तु ये स्थितिया बहुत लंबी नही चलने वाली है दो तीन महीने का जो समय है बीच का जो जून से लेकर सितम्बर तक का हम कहते है उस समय थोड़ी सी दुरी आपके रिश्ते में देखने को मिलेगी परन्तु पूरा साल आपका बहुत ही अच्छा जाने वाला है साल के अंत में आप को धार्मिक यात्रा या धार्मिक अनुष्ठान भी कर सकते है| और धार्मिक यात्रा की वजह से धार्मिक अनुष्ठान की वजह से आप दोनों के रिश्तो में और भी गहराई आएगी आप दोनों एक दुसरे की मदद करते हुए आप इस समय दिखाई देंगे वही प्रेम प्रसंगों की हम बात करे तो आपके प्रेमी के साथ में मिले जुले परिणाम लेकर ये वर्ष आया है| वर्ष के प्रारंभ में आपके प्रेमी के साथ आपका संबंध अच्छा रहेगा परन्तु साल के मध्य में आपको आपके प्रेमी से या प्रेमिका से धोखा भी मिल सकता है और उस धोखे की वजह से आपका मन दुखी और उदास रहेगा| आप को भी नया रिश्ता बनाने से डरेंगे  परन्तु कुछ समय बाद स्थितिया अनुकूल हो जाएगी और आपके प्रेमी के साथ संबंध मधुर होते हुए दिखाई देंगे जो सितम्बर स दिसम्बर का समय है आप यदि कोई रिश्ते में बंधना चाहते है तो सोच समझ कर अपने जीवन में आगे बढीयेगा क्युकी उस रिश्ते में आपको अच्छा परिणाम नही मिले अच्छा साथ नही मिले इस वजह से भी आप मानसिक परेशान रह सकते है इसीलिये अपने रिश्ते में सोच समझ कर आगे बढिए| Vrishabha Rashi 2020

वृषभ राशि के जातको की आर्थिक स्थिति:

वर्ष के प्रारम्भ में शुक्र का भाग्य स्थान में जाकर विराजित होना अच्छे लाभ की स्थितिया पैदा करेगा| परन्तु भाग्य स्थान के मालिक का अपने से बाहरवा जाकर बैठना यानि शनि का अपने से बाहरवा जाकर बेठने से कुछ कार्य में रूकावटे आएगी परन्तु ये रूकावटे 24 जनवरी को जब शनि भाग्य स्थान में आकर विराजित होंगे यानि मकर राशि में प्रवेश करेंगे तब ये रूकावटे दूर हो जाएगी| इस समय आपको जो शनि की ढैया चल रही है उससे भी मुक्ति मिलेगी और शनि भाग्य कारक होकर बैठ रहा है| इससे आपके भाग्य में अच्छे लाभ की स्थितिया देखने को मिलेगी| वही मार्च यानि 30 मार्च से गुरु का शनि के साथ नीच का होकर विराजित होना भाग्य स्थान में और वहा पर उच्च का मंगल पहले से विराजित है इससे नीच भंग राजयोग की स्थिति पैदा हो रही है| इस समय आपको बहुत की आकस्मिक और बहुत ही बड़े लाभ की प्राप्ति होगी| यानी पैसे से आप और मजबूत होते हुए नज़र आयेंगे| आप प्रगति के चरम सीमा पर होंगे| उन्नति के चरम सीमा पर होंगे| ये तीन महीने जब जून में गुरु पुनः आपके मकर राशि से धनु राशि में प्रवेश करेगा उस समय तक यह स्थिति बनी रहेगी| यानी इस समय का आप पूरा लाभ उठा सकते है| और अपने कर्मक्षेत्र में आप बहुत ही बड़ी उपलब्धि प्राप्त करोगे| अपने आप को बहुत ही आगे अपने कार्यक्षेत्र में ले जा सकते है| साल के अंत में यदि जमीन जायदाद से सम्बंधित यदि कोई सौदे है तो उसमे भी आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी| और विदेश यात्रा के योग भी साल के अंत में बन रहे है| यानी इस समय आपकी विदेश यात्रा भी हो सकती है और कारोबार से सम्बंधित या व्यवसाय से सम्बंधित यदि आपकी विदेश यात्रा होती है तो उसमे आपको अच्छे लाभ की स्थिति पैदा होती है| तो ये वर्ष कुल मिलाकर आर्थिक रूप से बहुत ही उन्नति दायक वृषभ राशि वालो के लिये रहने वाला है| Vrishabha Rashi 2020

वृषभ राशि के जातको की करियर और व्यवसाय :

करियर और व्यवसाय की दृष्टि से ये साल आपके लिये बहुत ही अच्छा रहेगा| करियर में आप इस वर्ष नई उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे| और भाग्य आपका साथ देगा 24 जनवरी को जब शनि भाग्य स्थान में स्वग्रही होकर विराजित होंगे तो आपका भाग्य एकदम से बदलेगा| और आपको अपने करियर और व्यवसाय में डबल लाभ की प्राप्ति होगी| आपका कारोबार अपनी उन्नति के चरम पर जायेगा| क्युकी आपको शनि की ढैया भी उत्तर रही है और शनि भाग्य कारक होकर स्वग्रही होकर भाग्य स्थान में बैठा है| इसीलिये आप अपने कारोबार में उत्तरोतर उन्नति करोगे यदि आप नौकरी पेशा व्यक्ति है तो नौकरी में भी आपके अच्छे लाभ की स्थिति बन रही है| और अच्छा लाभ आप इस समय आप प्राप्त कर सकते है वही 30 मार्च को गुरु भाग्य स्थान में आकर यानि मकर राशि में प्रवेश करेंगे और साथ में मंगल और शनि का एक साथ में बैठना एक अदभुत सहयोग की उत्त्पति करेगा यानि नीच राजभंग योग से आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी| मार्च से लेकर जून तक का समयावधि है इस समयावधि के बीच में आप कोई भी कार्य करते है उसमे आपको अच्छी सफलता मिलती है| यदि आप खनिज से सम्बंधित, लोहे से सम्बंधित, या किसी भी तरह के पेट्रोलियम उत्पादो से सम्बंधित,तेल से सम्बंधित, सड़क निर्माण से सम्बंधित कार्यो में संलग्न रहते है तो उसमे आपको अच्छे लाभ की स्थितिया पैदा होती है और आपको अच्छी सफलता आपको उसमे देखने को मिलेगी | वही करियर में यदि आप न्यायालय से सम्बंधित कार्य करते है, यदि आप RJS की तैयारी कर रहे है, यदि आप वकालत LLB की LLM की तैयारी कर रहे है तो उसमे भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी और यदि आप कोई बड़े कोई प्रशासनिक पद की तैयारी कर रहे है तो आप इस वर्ष उस पद को जरुर प्राप्त करोगे| यानि उस प्रवेश परीक्षा में निश्चित तौर पर सफल होते हुए दिखाई देंगे| यानि पूरा साल आपका बहुत अच्छा जाने वाला है और इस साल वृषभ राशि वालो के तो मज़े ही मज़े है| आप जो भी काम करोगे जिस भी काम में हाथ डालोगे उसमे आपको अच्छे लाभ की स्थितिया ही उत्पन्न होगी साल के अंत में यानि नवम्बर, दिसम्बर का जो समय है उस समय अगर आप कोई सरकारी नौकरी में संलग्न है तो आपको राज कार्य से सम्बंधित कोई बड़ा सम्मान या पुरुस्कार भी मिल सकता है| कॉर्पोरेट जगत से सम्बंधित लोगो को भी इस समय बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है| आपको इतना बड़ा नाम मिल सकता है की आप पीछे मुड़कर जीवन भर नही देखोगे| तो भी आपके लिये ये समय बहुत ही अच्छा जाने वाला है| तो वृषभ राशि वालो के लिये ये साल करियर और व्यवसाय की दृष्टि से बहुत ही उन्नति दायक सिद्ध होगा| Vrishabha Rashi 2020

वृषभ राशि के जातको की शिक्षा और स्वास्थ्य : 

शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से हम देखे तो ये वर्ष आपके लिये थोडा सा उत्तार चढाव लेकर आएगा| शिक्षा के अन्दर आपको अच्छी उपलब्धिया हासिल होगी| खासकर कर वाणिज्य वर्ग के जो छात्र है उनको अच्छी सफलता अपनी पढाई में देखने को मिलेगी| वही साल के मध्य में आपको थोड़ी सी अधिक मेहनत अपनी पढाई में थोडा सा ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा यानि आप जितनी मेहनत करेंगे उतना परिणाम नही मिलेगा इसीलिये आपकी वो मेहनत अच्छी नही रहेगी| आपको थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी तभी आपको सफलता हासिल होगी| साल के अंत में स्थितिया बहुत ही अनुकूल आपके लिये बन रही है| जब राहू सितम्बर माह में आपकी मूल राशि यानि आपकी खुद की राशि में प्रवेश करेंगे| तो आप अचानक से आपकी पढाई में एकदम से ऊचाई पर जायेंगे उच्च शिक्षा में आप एक दम से अव्वल आ जायेंगे यानि आप जो बहुत लम्बे समय से अपनी करियर की तैयारी कर रहे थे| वो मुकाम आपको इस समय हासिल होगा| यानि पढाई की दृष्टि से करियर की दृष्टि से ये समय आपके लिये बहुत की अच्छा और शुभ परिणाम लेकर आया है| तो मेहनत करिये और इस समय का उचित लाभ उठाइये वही स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तार चढाव वाला ये वर्ष रहने वाला है| साल के प्रारंभ में आपके स्वास्थ्य में कुछ सुधार रहेगा| आप चुस्त और तंदुरुष्ट दिखाई देंगे| परन्तु साल के मध्य में आपको आपके संतान के स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ चिंताओ का सामना करना पद सकता है| और अस्पताल के चक्कर भी आपको इस समय लगाने पड़ सकते है परन्तु बहुत बड़ी कोई समस्या स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके परिवार में आपको नही देखनी पड़ेगी इसीलिये आप स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखे| आपको खुद को अपनी दिनचर्या में बदलाव लाये और अपने पारिवारिक सदस्यों के भी स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे| वही साल के अंत में जब राहू आपकी खुद की राशि में प्रवेश करेंगे तो कुछ स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से आप ग्रसित रहेंगे| अचानक से कोई बड़ी स्वास्थ्य से जुडी समस्या आपको देखनी पद सकती है| क्युकी राहू का अचानक से आपकी खुद की राशि में आकर बैठ जाना आपके स्वास्थ्य के लिये ठीक नही रहेगा| इस समय आप स्वास्थ्य के प्रति जूझते हुए दिखाई देंगे| कमजोरी, थकान, मानसिक परेशानी, मानसिक विकारो से आप ग्रसित रहेंगे| और इस समय मानसिक परेशानी जैसी बीमारी या कोई इस तरह की समस्या जो कोई मानसिक बीमारी का आपको सामना करना पड़ सकता है| परन्तु ये समय बहुत लम्बा नही है इसीलिये आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे| खासकर संतुलित दिमाग रख कर यदि ठण्डा होकर शांत दिमाग से आप अपने सभी कार्यो को सुचारू रूप से पूरा करते है| और स्वास्थ्य के प्रति भी थोडा सा सजग रहते है खासकर योगा प्राणायाम का इस समय आपको विशेष ख्याल रखना पड़ेगा| इससे अपने आप को जोड़े मानसिक परेशानी से दूर रहे काम के दबाव को अपने ऊपर हावी नही होने दे| इससे इस बीमारी में आपको लाभ की प्राप्ति होगी और जल्दी ही आप स्वास्थ्य लाभ को प्राप्त करेंगे| तो ये है वृषभ राशि वालो का वार्षिक राशिफल 2020 Vrishabha Rashi 2020

वृषभ राशि के उपाय : 

वृषभ राशि वालो को कुछ उपाय अवश्य करने चाहिए जिससे ये वर्ष आपके लिये और भी अच्छा और लाभदायक सिद्ध हो सके यानि करियर में ये वर्ष आपके लिये अच्छा है आर्थिक दृष्टि से और हर तरह से आपके लिये ये साल बहुत ही अच्छा जाने वाला है| तो इसको और अधिक अच्छा कैसे करे| ताकि ये साल आपके लिये मील का पत्थर साबित हो| इसीलिये हम कुछ उपाय आपको बता रहे है जिससे आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी होगी वो भी दूर होंगे और ये वर्ष आपके लिये बहुत ही प्रगतिदायक रहे| इसलिये आपको इन उपायों को जरुर अपनाना चाहिए| Vrishabha Rashi 2020

1)सफ़ेद वस्तुओ का आपको इस वर्ष दान करना है जैसे धी, दूध, दही, शक्कर, इन सभी सफ़ेद चीजो का आप दान करे जिससे आपके स्वास्थ्य सम्बन्धी जो समस्या है उसका निवारण हो जायेगा|

2) आपको माँ दुर्गा की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए | यदि आप परद की माँ दुर्गा की मूर्ति को अपने मंदिर में स्थापित करके यदि उसकी पूजा करते है तो वो आपके लिये और भी अच्छा और शुभ फलदायक रहता है| साथ ही श्री सूक्त के 16 मंत्रो का नियमित रूप से आपको पाठ और जाप करना है| ये आपको आर्थिक सम्पनता दिलायेगा और समय आपके पक्ष में आया हुआ है इस समय का आप उचित और भी अच्छा लाभ उठा सके| इसलिये आपको नियमित रूप से ये उपाय जरुर करना चाहिए|

3) आपको एकाक्षी नारियल को अपने पूजा कक्ष में स्थापित करे उसको लाल कपड़े में लपेट कर और उसके ऊपर मोली लपेट कर और कुमकुम, मोली, और चावल से उसके ऊपर रोज पूजा करे तो इससे आपके घर में स्थाई लक्ष्मी का वास होगा| और कोई भी पैसे की समस्या से आप गुजर रहे है या कोई क़र्ज़ आप के ऊपर है तो उस क़र्ज़ से आपको मुक्ति मिल जाएगी और आपकी पैसे की समस्या दिनो दिन अच्छी होती जाएगी|

4) आपको 6 मुखी रुद्राक्षको अपने गले में अवश्य धारण करना चाहिए| इससे आपके जीवन में यदि किसी भी प्रकार की कर्म क्षेत्र में बाधा आ रहे है, या फिर नौकरी में बाधा आ रही है, या पारिवारिक जीवन में कोई समस्या है तो उस समस्या का आपको समाधान मिल जायेगा|

5)आपको  काली वैजन्ती माला से आपको ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप रोज नियमित रूप से पुरे साल करना है| इससे आपके जीवन में स्वास्थ्य सम्बन्धी, शत्रुओ सम्बन्धी समस्याओं से आपको आराम मिलेगा| और आप अपने जीवन में प्रगति करते हुए दिखाई देंगे यानी जैसे जैसे आप उन्नति करेंगे ये वर्ष आपके लिये उन्नतिदायक है और आप जैसे जैसे उन्नति करोगे तो आपके शत्रुओ में भी बढ़ोतरी होगी| तो उन शत्रुओ के नाश के लिये आपको इस मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए ताकि आपके जीवन में कोई भी रोड़े डाल रहा है कोई भी अडचने डाल रहा है तो वो व्यक्ति अपने आप ही अपने प्रयासों में विफल हो जायेंगे| तो ये कुछ उपाय है जो वृषभ राशि वालो के लिये बहुत ही अच्छे साबित हो सकते है| Vrishabha Rashi 2020[/vc_column_text][vc_column_text text_larger=”no”]

RELATED PRODUCT

[/vc_column_text][vc_column_text text_larger=”no”]

वृषभ 2020 वार्षिक राशिफल | Taurus 2020 Yearly Horoscope | Year 2020 Horoscope

[/vc_column_text][vc_column_text text_larger=”no”]

 [/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *