[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Vrishabh Rashifal April 2021|
वृषभ राशिफल अप्रैल 2021
सबसे पहले तो आपको भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। अप्रेल माह में नया साल हमारे भारतीय कैलेंडर के अनुसार प्रारंभ होने जा रहा है। ये साल आपके लिए नई संभावनाओं भरा रहेगा। आपके जीवन में आप उन्नति करें तरक्की करें और जैसे पिछले साल हम सभी नए कोरोना का सामना किया कोरोना की वजह से हमारी दैनिक दिनचर्या डिस्टर्ब हुई। वैसे ये साल न जाए हम भी उन्नति करें और हमारा देश और पूरा विश्व उन्नति करे। आज मैं आपके सामने लेकर आई हूं अप्रेल माह का मासिक राशिफल। मेष राशि से शुरुआत करने वाली हूं तो सबसे पहले जान लेते हैं व्रत और त्योहारों के बारे में कि अप्रेल माह में कौन कौन से व्रत और त्योहार हैं आपने जानें लिए है कि अप्रेल माह में नव वर्ष प्रारंभ हुआ और हमारा भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्रों से प्रारंभ होता है और चैत्र नवरात्र 13 अप्रेल को आने वाला है और ये नवरात्रि 13 अप्रेल से 21 अप्रेल तक चलेंगे। चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि यानि घटस्थापना का दिन 13 अप्रैल को रहेगा। इस दिन माताजी की विधि विधान से आप घट स्थापना की जाएगी क्योंकि माताजी शक्ति की देवी है और मां दुर्गा नव दुर्गा महानगर आपके जीवन में उग्रता किसी भी बड़ी कठिनाई को पार कर जाएंगे। वहीं 15 अप्रेल को गणगौर का पर्व आ रहा है और 21 अप्रेल को रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान राम का जन्मदिवस इस दिन हुआ था और इस दिन अयोध्या में जो राममंदिर बन रहा है वहां भी इसकी बड़ी ही रौनक रहने वाली है। 27 अप्रेल को हनुमान जयंती आ रही है तो ये कुछ विशेष पर्व है जो कि इस मायने अप्रेल माह में हमें देखने को मिलेंगे। ये माह वैसे भी बहुत विशेष है। नया साल प्रारंभ हो रहा है और नई ऊर्जा चारों तरफ बिखरी हुई है। ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर ग्रहों की चाल भी बहुत ही सकारात्मक इस माह हमें देखने को मिलेगी। तो बढ़ते हैं आगे और जानते कि ग्रह गोचर की स्थिति क्या अप्रेल माह में सकारात्मक हमारे लिए लेकर आई है। इस माह ग्रहों की पोजिशन भी बहुत ही सकारात्मक हमें देखने को मिलेगी। ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर ग्रहों की चाल भी कुछ परिवर्तित थी तो क्या सकारात्मक प्रभाव इन ग्रहों की पोजिशन में रहेगा उसके बारे में जान लेते हैं। तो सबसे पहले बात करूं गुरु ग्रह की तो वो 6 अप्रेल को ही जोकि अब तक मकर राशि में शनि के साथ बैठकर नीच के होकर विराजमान हो रहे थे वो अब कुम्भ राशि में 6 अप्रेल को चले जायेंगे जो कि गुरु की मित्र राशि है तो उनकी खत्म होने जा रही है। ये सबसे सकारात्मक बात है। इसके अलावा मंगल और राहु का अंगारक योग आपकी ही राशि में बना हुआ था तो वो अब खत्म हो जायेगा और 14 अप्रेल को ही मंगल वृषभ राशि से और मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल अपनी सम राशि में जाकर विराजमान होंगे। वहीं सूर्य ग्रह जो कि मंगल के साथ ही राशि परिवर्तन का जा रहे वे भी 14 अप्रेल को मीन राशि से मेष राशि में उच्च के होकर विराजमान होने वाले हैं। वहीं शुक्र ग्रह जो कि 10 अप्रेल को मीन राशि से जोकि उनकी उच्च राशि है वे मेष राशि में सूर्य के साथ जाकर विराजमान होंगे और बुध ग्रह जो कि वर्तमान में सूर्य और शुक्र के साथ विराजमान है वे भी 16 अप्रेल को मीन राशि से मेष राशि में अपनी मित्र राशि में जाकर विराजमान होंगे तो ये तीनों ग्रह आपके ट्वेल्थ हाउस में जाकर युति करने वाले हैं। सूर्य और शुक्र का आपस में बैठना बहुत अच्छा रहेगा बल्कि बुध ग्रह जो कि बाहर जाकर कुछ मिक्स परिणाम आपको इस युवती के भी देखने को मिलेंगे। केतु इस पूरे माह वृश्चिक राशि यानि आपके सप्तम भाव में जाकर विराजमान है और शनि स्वग्रही होकर मकर राशि में विराजमान हो रहा है तो ये कुछ ग्रहों की पोजिशन जो कि इस मां वृषभ राशि वालों को देखने को मिलेगी तो आगे बढ़ते हैं और जानते कि इस जो ग्रहों की व्यवस्था है इसका क्या इफेक्ट वृषभ राशिवालों के मासिक राशिफल पर हमें देखने को मिलेगा।
पारिवारिक स्थिति
पारिवारिक स्थिति की यदि मैं बात करूं तो लग्नेश शुक्र जो कि अब तक उच्च के होकर विराजमान है यानि 10 अप्रैल को ही वे आपके आवास में जाकर बैठेंगे। आपके लग्नेश शुक्र है और शुक्र का 12th हाउस में बैठना आपको बहुत अच्छे परिणाम दिलवाएगा। ये टाइम आपके विदेशों से लाभ करेगा। आपकी पर्सनैलिटी को और अधिक अच्छा बनाएगा आकर्षक पर्सनैलिटी के आप धनी हो जाएंगे अपने जीवन में सभी प्रकार की सुख सुविधा और संपन्नता आप इस महीने प्राप्त कर पाएंगे। दादियाल से रिश्ते बहुत अच्छे और सुदृढ़ होते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा सा कन्फ्यूजन कभी रहेगा पर आपको अपने परिवार की मदद से डिसीजन लेने में हेल्प मिलती दिखाई देगी ये महीना पारिवारिक सपोर्ट का रहेगा । व्यक्तित्व को निखारने का रहेगा । अपनी जिज्ञासाओं को शांत करने का रहेगा । अपने रिश्तों को और अधिक मधुर बनाने का रहेगा। पर्सनैलिटी आपकी बहुत अच्छी इस महीने रचने वाली है। यदि मैं बात करूं तो कुटुम्ब से आपके संबंध और भी अधिक मजबूत होते चले जाएंगे। जो अब तक आपके जीवन में समस्याएं चल रही थी आपको लोग मिस कर रहे थे वह अब खत्म होती हुई दिखाई देंगी। परिवार का पूरा साथ और सहयोग आपके साथ देखने को मिलेगा। जो काम आपके अधूरे रह गए थे वो आपके कुटुंब की मदद से पूर्ण हो जाएंगे। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा। घर का माहौल हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। परंतु पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो इस महीने आप न छेड़ें तो ठीक रहेगा क्योंकि वो विवाद इस महीने सॉल्व नहीं हो पाएगा। वहीं भाई बहनों के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। पराक्रम आपके प्रतियोगी को सपोर्ट मिलेगा एवं आपके फ्रेंड्स का भी बहुत अच्छा साथ और सहयोग आपको इस मायने अप्रेल माह में देखने को मिलेगा। मां के साथ आपके संबंध अच्छे होते हुए दिखाई देंगे। हालांकि उनके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सी चिंता आपके मन में रह सकती है परंतु उनके स्वास्थ्य पर खर्च हो सकता है परंतु माह पहले उनके स्वास्थ्य का विशेष रूप से इस महीने आपको ध्यान रखना पड़ेगा। संतान की तरफ से आपको बहुत अच्छे और शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगी परंतु। वो अपने मार्ग से न भटके इस बात का ध्यान रखना और कम्यूनल न हों। के अंदर कभी भी और कोई यदि विद्यार्थी हो जाता है तो वो अपने पथ से भ्रमित हो जाता है तो आपको थोड़ा सा अपने बच्चों को गाइड करना पड़ेगा। आप उनके साथ खड़े रहेंगे उनको मार्गदर्शन देंगे तो किसी भी प्रकार की दुविधा में वो नहीं फंसेंगे। ये टाइम आपके मातृपक्ष से बहुत अच्छी सहायता का रहेगा उसे बहुत अच्छा सपोर्ट। आपको इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। जीवनसाथी के साथ मेल जैसे संबंध सामान्य गति से चल रहे थे वैसे ही चलेंगे उल्टा। जो अब तक दिक्कतें आपको दांपत्यजीवन में फेस करनी पड़ रही थी वो दिक्कतें अब खत्म होती हुई दिखाई देंगी। मंगल जो कि आपके सप्तम भाव के स्वामी हैं वो राहु के साथ अभी तक अंगारक योग का निर्माण किए बैठे थे और अब अंगारक योग खत्म और मंगल अपनी सम राशि के अन्दर जाकर विराजमान हो रहे हैं और जीवन से अच्छे लाभ की संभावनाएं भी आपको सीमा देखने को मिलेगी। आपके पिता के साथ संबंध बहुत अच्छे और मधुर होते हुए दिखाई देंगे। थोड़ा सा वर्क प्लेस पर कुछ दिक्कतें आ सकती है। कभी कभी मिसअंडरस्टैंडिंग आपको पिता के साथ फेस करनी पड़ सकती है परन्तु अपने माता पिता कभी भी अपने बच्चों का बुरा नहीं चाहते। इसलिए अपने पिता की बातों को सुने समझे उनको फॉलो करने का प्रयास करें। हम कुछ बता रहे हैं तो आप उनकी बातों को समझकर उन्हें उनकी जानकारियों को लेने का उनके एक्सपीरियंस का लाभ उठाने का प्रयास करें न कि उनकी बातों को काटने का प्रयास करें। यदि आप उनकी बातों को काटेंगे कभी उन्नति नहीं कर पाएंगे क्योंकि माता पिता एक्सपीरियंस हमेशा और माता पिता ही नहीं बड़ों का एक्स्पीरियंस हमेशा काम आता है। इसलिए इस बात को सीट को थोड़ा सा ध्यान रखकर आप आगे बढ़ेगा। – Vrishabh Rashifal April 2021
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति की यदि बात करूं तो आपके लाभ भाव में सूर्य शुक्र और बुध तीनों ग्रह महीने के प्रारंभ में जाकर विराजमान होने वाले आधे महीने तक सूर्य और बुध का बुधादित्य योग भी आपके लाम्बा सुख स्थान में आपके सुखों में इस सीमा वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। कोई घर में सोना आभूषणों की खरीदारी आप करके घर की महिलाओं को प्रसन्न कर देंगे और घर की महिलाएं आपके घर की लक्ष्मी होती है इसलिए अगर आपने अपने घर की लक्ष्मी को प्रसन्न किया तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको जरूर देखने को मिलेगा। थोड़ा सा आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना पड़ेगा। जितना बजट उतना ही खर्च करें। बजट से बाहर जाकर खर्च किया तो धन की समस्या उत्पन्न हो सकती है और उधार लेने की नौबत आ सकती है इसलिए थोड़ा सा अपव्यय न करें और बजट के हिसाब से अपने खर्चों को कंट्रोल करें यही आपके लिए ठीक रहेगा। यह समय आपके लिए बहुत अच्छा सूर्य है ये टाइम आपके लिए बेहद ही खास रहने वाला है। इस समय आप अगर अपने घर में कोई साईकल लेना चाहते हैं कोई आपको कोई खरीदारी करना चाहता जिनको भी वृषभ राशि वालों को सूर्य की महादशा उनके लिए तो ये टाइम सबसे बेस्ट रहने वाला है क्योंकि इस समय आपको भूमि भवन वाहन जैसे सुखों की प्राप्ति होती हुई दिखाई देगी। आर्थिक स्थिति आपकी बहुत ही मजबूत और सुदृढ इस माह रहने वाली है ओर आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा लाभेश गुरु भी नीच के कुम्भ राशि में अपनी मित्र राशि में आकर विराजमान हो तो गुरु भी आपको इस समय सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे और ये आपकी स्थितियों को बढ़ाएगा। बस थोड़ा सा संभलकर चलिए अपने खर्चों पर कंट्रोल करके चलिए। – Vrishabh Rashifal April 2021
शिक्षक कैरियर और व्यवसाय
सबसे पहले विद्यार्थी वर्ग की बात करेंगे। आपके पंचम भाव के स्वामी पंचमेश बुध जो कि आधे माह तो वे लाभ भाव में बैठे है पर आधे माह के बाद में खर्च भाव में जाकर बैठेंगे। विद्यार्थियों के लिए ये समय थोड़ा सा संभलकर चलने का रहेगा । 16 अप्रेल के बाद की स्थितियां इतनी अच्छी आपके लिए एक समय रहेगा। मेहनत भी करनी पड़ेगी। पर अगर आपने मेहनत की तो मन को बल मिलेगा खासकर जो कॉमर्स के छात्र है जो सीए सीएस अकाउंटिंग से रिलेटिड पढ़ाई कर रहे उनके लिए 16 अप्रैल से बाद का समय थोड़ा सा अधिक मेहनत का स्ट्रगलिंग टाइम हो सकता है इसलिए अपनी मेहनत में कोई भी कमी न रखें। फल की इच्छा किए बगैर मेहनत करेंगे तो आज नहीं तो कल आपको अपनी मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। इसलिए मेहनत पर भरोसा रखें और अपने कर्म करते जाइए आगे बढते जाइए। करियर की दृष्टि से देखें तो जो नौकरीपेशा लोग हैं उनके लिए टाइम बहुत बढ़िया रखने वाला भाग्य आपका साथ देगा। मनचाही ट्रांसफर और प्रमोशन के चांसेस भी आपके समय बनते हुए दिखाई देंगे। ये टाइम आपकी उन्नति को और अधिक बढ़ाएगा वहीं जो सफलता से आप वंचित थे वो सफलता अब आपका मार्गदर्शन करेगी आपके कदम चूमेगी। ये टाइम युवाओं के लिए जो कि बेरोजगार हैं उनके लिए भी रोजगार की अच्छी तलाश आपकी खत्म होती हुई दिखाई देगी और आपको मनचाही नौकरी मिलने के चांसेस बनेंगे। यदि आपने अपना खुद का कोई नया स्टार्ट स्टार्टअप खोला है कोई काम शुरू किया है तो उसमें भी आपको अपने स्वजनों की लोन में कोई दिक्कत आ रही है तो उसमें और से कुछ योजनाओं से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। ऐसी संभावनाएं बनी हुई है जिससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल आपको दुगने जोश से अपने काम को आगे बढाने में लग जाएंगे। वैसे भी युवा देश का भविष्य उन्हें हमेशा कुछ क्रिएटिव करते रहना चाहिए अपना खुद का कुछ कर सकते हैं उसमें आपका माइंड बहुत अच्छा चलेगा तो आप आगे सफलता के बहुत बड़े बड़े आयाम तय भी कर सकते हैं। जो व्यापारी वर्ग उनके लिए भी बहुत अच्छा रहेगा। अब तक जो व्यापारी वर्ग को स्ट्रगल करना पड़ता अपने काम में कुछ बाधाएँ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था वो कठिनाइयां अब व्यापारी वर्ग की दूर हो जाएगी। आपको अपने व्यापार में बहुत अच्छे लाभ की संभावनाएं बनेंगी। बैंकों में धन जमा कराने में आपको कुछ समय व्यतीत होगा वहीं आपके व्यापार में यदि आप पार्टनरशिप में साझेदारी में कोई भी काम करते हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ ट्यूनिंग बनाकर चलना पड़ेगा और अगर आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहेंगे तो बिजनेस इंडिविजुअल की उसमें आपको बहुत अच्छा फायदा होगा और इंडिविजुअल काम करने से आपका मनोबल बढ़ेगा। कई चीजें आपको सीखने को मिलेगी कठिनाइयों को आप जब खुद पेश करेंगे तब कुछ कठिनाइयों से आप जो निकलेंगे और उन्नति करेंगे उसका एक अलग ही आनंद आप प्राप्त करेंगे आपका कॉन्फिडेंस लेवल दुगना तिगुना होता हुआ दिखाई देगा तो व्यापारी वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। पर संभलकर तरीके से और अब पैसा कहां इन्वेस्ट करना है कहां कब इन्वेस्ट करना है इस बात का ध्यान में रखते हुए और फिर आगे बढ़ें। शेयर मार्केट में आपके लिए ठीक नहीं इसलिए शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से आपको बचना चाहिए। – Vrishabh Rashifal April 2021
जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों
प्रेम प्रसंगों की यदि मैं बात करूं तो सप्तम भाव को देखूंगी और सप्तमेश मंगल जो कि अब तक राहु के साथ में बैठकर अंगारक योग का निर्माण कर अपने घर को देख रहे थे परंतु मंगल राहु की जो योग बनाता वो कहीं न कहीं दाम्पत्य जीवन को प्रभावित कर रहा था। अब ये योग खत्म हो गया है और आधे महीने के बाद 14 अप्रैल को मंगल आपके सर्किट हाउस में जाकर विराजमान है। ये टाइम आपके लिए अच्छा रहेगा जीवनसाथी से मिलाप की संभावनाएं बनेगी जो मतभेद अब तक आपके बीच में चल रहे मतभेद खत्म हो जाएंगे। विवाह के बंधन में बंधने का प्रयास कर हैं और कोई सही लाइफ पार्टनर मिल जाता तो अब आपको सही लाइफ पार्टनर अपने लिए जरूर मिल जाएगा और आप जल्दी ही विवाह के बंधन में भी बनते हुए दिखाई देंगे। लव रिलेशनशिप में आपके पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी बनेगी। इस समय अगर आप नया लव पार्टनर ढूंढ रहे हैं तो वो तलाश भी अब खत्म होगी आपको एक अच्छा लव पार्टनर मिलने के चांसेस भी बन रहे हैं। यानि ये टाइम आपके लिए लव रिलेशनशिप के हिसाब से जीवनसाथी के हिसाब से बहुत अच्छा करने वाला और उनके सपोर्ट से आपको अच्छे लाभ की स्थितियां भी देखने को मिलेगी। आपको एक इंडिपेंडेंट जीवनसाथी जरूर मिलेगा जो कि खुद अपने कार्यों से अपनी इनकम से अच्छे लाभ की स्थितियां बना पाएगा तो आप दोनों मिलकर अपने जीवन को और अधिक करेंगे और उन्नति करते हुए आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे। – Vrishabh Rashifal April 2021
स्वास्थ
स्वास्थ की यदि मैं बात करूं तो रोग भाव के स्वामी शुक्र जो कि 11th हाउस में जाकर विराजमान और बहुत बढ़िया स्वास्थ्य लाभ की संभावनाएं बनी हुई है परंतु जब वह 12th हाउस में जाएंगे तो वो अपने ही घर को देखेंगे जब अपने घर को कोई व्यक्ति देखकर तो अपने घर का बुरा नहीं चाहता। इस टाइम पे कोई भी समस्या आपको नहीं होगी स्वास्थ संबंधी समस्याएं ऑलरेडी चल रही है जैसे लेडीज़ प्रॉब्लम लेडीज कुचलती है या फिर कोई इंटरनल पार्ट्स की कोई प्रॉब्लम में मस्से की बीमारी पाइल्स की कोई प्रॉब्लम है तो ऐसी सारी प्रॉब्लम्स अब आपको थोड़ा सा इन प्रॉब्लम्स में आराम मिलेगा और ये प्रॉब्लम अब आपको खत्म होती हुई दिखाई देगी यानि ये टाइम आपके लिए बेहद अच्छा स्वास्थ्य की दृष्टि से रहने वाला स्वास्थ्य आपका उत्तम रहेगा परंतु जो आपने श्वास संबंधी समस्या झिल्लियों से सबक लेना चाहिए अपने स्वार्थ में किसी भी प्रकार की कोताही न करें हाइजीन का विशेष ध्यान रखें। पर्सनल हाइजीन। रूप से ध्यान रखें। साथ योगा मेडीटेशन प्राणायाम से अपने को जोड़ें। मॉर्निंग वॉक नियमित रूप से आपको करनी चाहिए तो ये कुछ सावधानियां रखते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो स्वास्थ संबंधी किसी भी समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। तो ये था वृषभ राशि वालों का अप्रेल माह का मासिक राशिफल। – Vrishabh Rashifal April 2021
उपाय
और उपाय कि यदि मैं बात करूं तो एक तो आपको डेली ये पूरे माह वैसे भी इस पूरे माह में आपको पूरे वर्षभर आपको थोड़ा सा ध्यान रखना। काले कुत्ते को आपको तेल से चुपड़ी रोटी जरूर खिलानी। मंदिर में अगर हो सके तो जरूर मंदिर जाएं। मंदिर के आसपास ध्वजा मिलती है। एक ध्वजा को चढ़ा दें इससे आपके शत्रुओं का नाश होगा। दाम्पत्य जीवन अच्छा होगा। पर्सनालिटी पावरफुल बनेगी, डिसीजन पावर जो आपकी है वो और अधिक स्ट्रांग होते हुए चली जाएगी। साथ ही आपको गणेशजी की पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए। ओम गं गणपतये नमः का जाप करें और और गणेश स्त्रोत का पाठ अवश्य करें। इससे आपको फाइनेंशियली सपोर्ट मिलेगा और लोन से संबंधित अगर कोई समस्या आपके जीवन में चल रही है तो वो खत्म हो जाएगी। तो राशिवालों को ये उपाय अप्रेल माह में जरूर करने चाहिए। स्वस्थ रहें व्यस्त रहें मस्त रहिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए। जय मां अंबे।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/t6tHHxJnUrg” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]