Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope | वृषभ राशि जनवरी राशिफल | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

 

 वृषभ राशिफल जनवरी 2022


This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png

 

नववर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने वृषभ राशि वालों का जनवरी माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है । 1 जनवरी को नौ वर्ष प्रारंभ हो रहा है उसके साथ साथ मासिक शिवरात्रि भी आ रही है और शनिवार का दिन भी है इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आपको भोले शंकर की पूजा आराधना करनी चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र का इस दिन जाप जरूर करें और रुद्राभिषेक जरूर रखें। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती आ रही है। 14 जनवरी को मकर सक्रांति का दिन आ रहा है जिस दिन सूर्य उत्तरायण होंगे यानी दक्षिणायन से उत्तरायण के पर्व को ही हम मकर संक्रांति का नाम देते हैं। इस दिन पोंगल का पर्व भी विशेष रूप से मनाया जाता है। साथ ही लोहड़ी का त्योहार भी विशेष रूप से मनाया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस आ रहा है जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है तो यह कुछ विशेष व्रत त्योहार है जो कि जनवरी माह यानि साल के प्रथम माह में हमें देखने को मिलेंगे।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

इस साल के पहले माह में ग्रह गोचर की स्थिति कैसी रहेगी। तो सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य से जो कि वर्तमान में धनु राशि चूंकि उनकी अति मित्र राशि में विराजमान है और 14 जनवरी को वे धनु राशि से अपने अति शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान हो जाएंगे। बुध ग्रह इस पूरे माह मकर राशि में विराजमान रहेंगे एवं 5 मार्च तक वे अपनी शत्रु राशि मकर राशि में ही शनि के साथ में युति करके विराजमान रहने वाले हैं। मंगल ग्रह माह के प्रारंभ में वृश्चिक राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे और 16 जनवरी को वे अपनी खुद की राशि यानी वृश्चिक राशि से अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान हो जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि धनु राशि में विराजमान रहेंगे और शनि अपने खुद की राशि मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहू वृषभ और केतु वृश्चिक राशि में इस पूरे माह देखे जाएंगे तो ये है ग्रह गोचर की स्थिति का हाल। परंतु क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी कुण्डली में ग्रहों की स्थिति कैसी है। क्या आपके मन में अपनी कुण्डली को लेकर कुछ प्रश्न है जो कि जिनके उत्तर आप प्राप्त करना चाहते हैं अपने भविष्य को लेकर अगर आपको शंका ग्रस्त है या कोई समस्या आपके जीवन में चल रही है और आपका भविष्य कैसा रहेगा अगर आप उसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप कुण्डली विश्लेषण का लाभ हमसे प्राप्त कर सकते हैं।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

साल  का प्रथम माह वृषभ राशि वालो के लिए कैसा रहेगा तो सबसे पहले आपके राशि स्वामी शुक्र की बात करते हैं जोकि आपके अष्टम भाव में वक्री होकर विराजमान है। शुक्र ग्रह एक  सौम्य ग्रह है  सौम्य ग्रह वक्री होता है तो वो अच्छे परिणाम हमें देता है शुभ परिणामों की तरफ हमें प्रेरित करता है। परंतु लग्नेश का Personality के भाव के स्वामी का अष्टम भाव में जाकर बैठना थोड़ा सा fluctuation से भरा रहता है लेकिन बड़ी समस्या नहीं होगी। पर कभी कभी आपका मन भटकेगा एक आलसी पन काम को कम करने की प्रवृति आपमें जरूर देखने को मिलेगी।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

आपके लग्नेश की युति आपके सुख स्थान के स्वामी से यानी सुखेश सूर्य के साथ में हो रही है अष्टम भाव में युति आपको बहुत उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएगी। इस समय आपके सुखों में वृद्धि होगी एवं property से संबंधित कोई भी काम आपके अटके हुए हैं तो वो इस समय निर्विघ्न संपन्न होते दिखाई देंगे पर personality के भाव में राहु भी बैठे हैं जो कि वृषभ राशि वालों को परेशान कर रहे है, भ्रमित कर रहे हैं। थोड़ा सा अनायास भय उत्पन्न कर रहे है  कोई भी काम करने से पहले थोड़ा सा डर जाते है कि वो काम मुझसे होगा या नहीं उस काम में सफल होऊंगा या नहीं। मेरा ये काम सफलता पूर्वक संपन्न होगा या नहीं तो ऐसे भ्रम की स्थितियों से बाहर निकलिये इस समय अपने confidence को बनाए रखिए और confident होकर अपने जीवन में आप आगे बढ़ेंगे तो सफलता के कई नए आयाम तय करते चले जाएंगे।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

द्वितीय भाव के स्वामी बुध जो कि आपके भाग्य स्थान में बैठे है धनेश का भाग्य स्थान में जाकर बैठना आपके भाग्य में वृद्धि करेगा और इस समय अगर आप कोई भी risky  investment करते हैं जैसे आपका मन है lottery में invest करने का, यदि आपका मन है tareding करने का, यदि आपका मन है stock market में invest करने का तो उसमें भाग्य आपका पूर्ण रूपेण साथ देता हुआ दिखाई देगा। गुरु की पंचम दृष्टि भी आपके धन भाव पर पड़ रही है जोकि आपके धन में और अधिक वृद्धि करेगी। नौकरीपेशा लोगों को भी बहुत अच्छी opportunities इस समय प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा और जो project अगर आप सोच रहे हैं बहुत लंबे समय  से तो उस project को करने का मौका अब आपको प्राप्त होगा यानी आप उस project पर lead role  निभाते हुए दिखाई देंगे। इस समय आप वाणी से  संबंधित अगर कोई भी काम करते  है तो उसमे आपको बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी और कुटुम्ब में आपका नाम मान सम्मान यश कीर्ति चारों तरफ बढ़ती हुई दिखाई देगी। सामाजिक तौर पर आपको गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में माना जाएगा। पराक्रम भाव की यदि बात करें तो पराक्रम में वृद्धि भाई बहनों का संयोग आपको पूर्णरूपेण देखने को मिलेगा। एक अच्छी bonding परिवार से आपको देखने को मिलेगी। कोई भी कार्य आपके इस समय संपन्न होने जा रहे हैं तो उन कार्यों में कुछ बाधाएँ जरूर आपको देखने को मिल सकती है। थोड़ा सा एकाग्रचित्त होकर आगे बढ़ें। मन में भटकाव बहुत रहेगा। आपका मन चंचल रहेगा। एक instabilityआपकी life पर रहेगी क्योंकि आप हर थोड़ी देर में mood swing करते हुए एक काम को अधूरा छोड़कर दूसरा काम पकड़ेंगे। दूसरा काम अधूरा छोड़कर तीसरा काम करेगा। ऐसी परिस्थितियां आपको जरूर देखने को मिल सकती हैं क्योंकि शनि की सप्तम दृष्टि आपके पराक्रम भाव पर पड़ रही है तो थोड़ा सा इस समय आपको संभलना चाहिए और सतर्क रहकर consideration के साथ किसी भी काम को करें। एक काम Complete कर लें उसके बाद दूसरे काम को शुरू करें तभी आप अच्छी सफलता प्राप्त कर पाएंगे।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

सुख स्थान के स्वामी है सूर्य जो कि आपके अष्टम भाव में जाकर बैठ रहे है और अष्टम भाव में सूर्य का बैठना आपके सुखों में वृद्धि करेगा क्योंकि यह समय आपके भूमि, भवन, वाहन जैसे सुखों में वृद्धि दिलवाएगा। सूर्य जब 14 जनवरी को राशि परिवर्तित करते हुए आपके भाग्य स्थान में जाकर बैठेंगे और वहां पर सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे तब भी बहुत बढ़िया result आपको इस समय देखने को मिलेंगे। थोड़ा सा आपके पिता के साथ मतभेद हो सकते हैं थोड़े से अपने पिता के साथ tuning बनाकर चलें। क्योकि सूर्य शनि साथ  में बैठ रहे है और इनकी  बनती नहीं है यह  पिता पुत्र है  इसलिए अपने पिता के किसी भी बात का विरोध न करें। उनके सामने किसी भी प्रकार का argument न  करें क्योंकि अगर आप ऐसा कुछ करेंगे तो आपके संबंध और अधिक बिगड़ सकते हैं। आपस में दूरियां बढ़ सकती है और यह परिवार के लिए उचित नहीं है। आपके लिए भी अच्छा नहीं है क्योंकि पिता हमेशा पुत्र के साथ खड़ा रहे तो वो उसके लिए एक मजबूत स्तंभ की तरह काम करता है तो थोड़ा सा इस मामले में आप सावधान रहें।आपके लग्जरी सुखों में उत्तरोत्तर वृद्धि ये करता हुआ दिखाई देगा।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

संतान भाव के स्वामी हैं बुध जो कि अपने से पंचम जाकर बैठे है बुध का अपने से पंचम जाकर बैठना बहुत ही बढ़िया। संतान की तरफ से आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। पंचमेश अपने से पंचम शनि के साथ में भाग्येश के साथ युति कर रहे है  दो त्रिकोण के स्वामियों की युति अपने आप में बहुत ही अच्छी और सफलतादायक रहेगी। संतान की तरफ से शुभ समाचार आपको प्राप्त होंगे। छात्रों के लिए भी यह समय बहुत ही बढ़िया रहेगा। आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। इस समय आप कोई भी विषय याद करेंगे तो वो आपको हमेशा याद रहेगा और जब परीक्षा में बैठेंगे तो इसके आपको बहुत बेहतर result  प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। commerce वर्ग के छात्रों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला CA, CS की अगर आप study कर रहे हैं तो उस field में भी आपको बहुत ही अच्छी सफलता मिलती हुई दिखाई देगी।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

रोग भाव के स्वामी है शुक्र जोकि अष्टम भाव में जाकर बैठे हैं रोग भाव के स्वामी का अष्टम भाव में जाकर बैठना व वक्री होकर बैठना आपके रोगों में थोड़ी सी दिक्कत ला सकता है यानि ladies की जो period की problem होती है वो बढ़ सकती है, piles की problem होना, warts की problem होना, internal parts में itching की problem होना,  दाद, खाज, खुजली जैसी समस्याएं होना ऐसी समस्याएं जरूर हो सकती है। इस मामले में आपको थोड़ा सा सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर आपने अपने Hygiene का ध्यान नहीं रखा अपने आसपास की सफाई का ध्यान नहीं रखा अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाही की तो समस्या विकराल रूप ले सकती है। इसलिए छोटी छोटी समस्याओं को ignore न करें ताकि वो बड़ी ना हो क्योंकि पहला सुख निरोगी काया आपका स्वास्थ उत्तम रहेगा तभी आप अपने सभी कार्यों को निर्विघ्न कर पाएंगे। शत्रुपक्ष में इस समय आपकी कमजोरी का फायदा उठाते हुए आपके कार्यों में कुछ खलल डालने का प्रयास कर सकता है इसलिए अपने शत्रुओं से भी थोड़ा सा सतर्क होकर आगे बढ़ें और इस समय मिथ्या खर्चों से भी बचें क्योंकि आप अपने कपड़ों पर, अपने साज सज्जा पर, सौन्दर्य पर, प्राकृतिक स्थानों की यात्राओं पर बहुत अधिक खर्च कर लेंगे जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। किसी से उधार लेकर काम चलाना पड़ सकता है तो थोड़ा सा इस मामले में आप सावधान रहें।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

सप्तमेश मंगल सप्तम भाव में स्वगृही होकर विराजमान हो रहा है। केतु साथ बैठकर मंगल को और अधिक बढ़ा रहे हैं तो इस समय आपके पावर में वृद्धि होगी जीवनसाथी के साथ आपकी tuning और अधिक बेहतर होगी। परंतु इस समय आपको अपने गुस्से और अग्रेशन पर भी control करना है ऐसी वाणी मत बोलिये  जिससे आपसी रिश्ते में तालमेल खराब हो जाए। दांपत्य जीवन में एक शांत पानी में कंकर से दबता है वैसा काम हो जाए तो शब्दों को तोल मोल कर बोलना आपके लिए बेहद आवश्यक है। Life partner का पूरा support आपके साथ रहेगा।व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत बढ़िया रहने वाला है विशेषकर जो खनिज पदार्थों से related, ठेकेदारी से related, construction line  से related काम कर रहे हैं उनके लिए यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा परंतु इस समय अगर आप कोई second child की planning कर रहे हैं या संतान प्राप्ति की अभिलाषा रखते हैं तो उसमें भी आपको सावधानी रखनी पड़ेगी क्योंकि केतु आपके सप्तम भाव में बैठकर कुछ समस्यायें संतान प्राप्ति में भी ला सकता है यानी संतान प्राप्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

अष्टमेश गुरु जो कि कर्म भाव में बैठा है वो आपके कर्म को इस समय बढ़ाएंगे। daily routine की life  को Systematic करेंगे। अब तक जो life  बिगडी हुई  थी उस life को संवारने का काम करेंगे। अष्टम भाव में शुक्र भी बैठा है जो कि वक्री होकर बैठा है और सूर्य भी बैठा है जो कि आपके दैनिक दिनचर्या को संवारने का काम करेगा। शत्रुपक्ष चाहकर भी आपका इस समय कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा सुसराल वालों से आपके मतभेद इस समय समाप्त हो जाएंगे और उनसे आपको बहुत अच्छा support भी देखने को मिलेगा। आपके जो routine में आ रही जो बाधाएं थी  छोटे छोटे कामों में बाधा आ रही थी  वो बाधाएं अब दूर हो जाएगी। थोड़ा सा  relax इस समय होते हुए दिखाई देंगे।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

भाग्य स्थान के स्वामी हैं शनि जो कि भाग्य स्थान में स्वगृही होकर विराजमान हो रहे हैं साथ ही पंचम भाव के स्वामी के साथ बुध के साथ युति भी कर रहे हैं। भाग्येश और पंचमेश की यह युति आपके भाग्य में बहुत अधिक वृद्धि करेगी। युवा वर्ग के लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके वो तलाश खत्म हो जाएगी। यदि आप job  change  करने की कुछ planing कर रहे हैं और बेहतर job आपको अच्छे विकल्प भी इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। मानव सेवा जन कल्याण जैसे कार्यों से आप जुड़ेंगे जिससे आपका सामाजिक मान सम्मान तो बढ़ेगा ही आपके मन में भी शांति और प्रसन्नता के भाव जगेगे । क्या आप अपने स्वार्थ से हटकर निजी स्वार्थ से हटकर देश में समाज हित के लिए कुछ विशेष योगदान अपना दे रहे हैं। माता पिता भाई बहनों के साथ में भी आपकी tuning बहुत अच्छी होगी। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा इस समय बनती हुई दिखाई देगी। कर्म भाव के स्वामी शनि है जो कि भाग्येश स्वग्रही होकर बैठे है  व कर्म भाव में गुरु बैठे हैं। केंद्र में गुरु का बहुत अच्छा है पर चारों केन्द्रीय स्थानों में भी कर्म भाव में गुरु अच्छे और उत्तम परिणाम देते हैं और कर्म भाव  के स्वामी है शनि जो की भाग्य स्थान में भी स्वग्रही होकर बैठे है  तो ये समय आपके लिए उत्तरोत्तर प्रगति का रहेगा। अगर आप government job की तैयारी कर रहे हैं तो government job   लगने के chance आपके बन गए है । अधिकारियों के साथ आपकी tuning  और भी अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। promotion increment के Chance बनेंगे। इस समय मन चाहे स्थानांतरण के भी आपके योग बनते हुए दिखाई देंगे। न्यायिक प्रक्रियाओं से Related जो लोग काम कर रहे हैं जो न्यायालय से जुड़े हुए हैं न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़े हुए हैं।  उनके लिए भी यह समय प्रसिद्धि दायक रहने वाला है। इस समय आपका काम सब के द्वारा सराहा जाएगा। आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी वहीं अगर आप कोई business कर रहे है तो  business में भी आपको बहुत बढ़िया लाभ प्राप्त होगा । management से related अगर आप कोई भी काम कर रहे हैं तो उसमें आपको बहुत अच्छी  सफलता देखने को मिलेगी। यदि आपका खुद का कोई coaching center है तो उसमें भी आप अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। यदि आप teacher हैं तो आपके लिए यह समय बहुत ही अच्छा और प्रसिद्धि दायक रहेगा। लाभेश गुरु जो कि अपने से बार में तो बैठे है परन्तु  केंद्र स्थान  में बैठे है कर्म भाव में बैठे  है तो गुरु के भी अच्छे result  निश्चित रूप से आपको देखने को मिलेंगे । लाभ की स्थतियों  को आप पढ़ाते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान और कद में आपके वृद्धि होगी। कुछ सामाजिक कार्यक्रमों से आप जुड़ेंगे और वहां पर आपके कार्यों को सराहा जाएगा। आपके मान सम्मान circle level में इस समय वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। अपने लिए कुछ luxury items की खरीदारी भी आप इस समय कर सकते हैं। सुख सुविधा से आप अपने आपको संपन्न महसूस करेंगे। काम के विस्तार की योजनाएं बनाएंगे। business को expand करने की planing आप इस समय करेंगे और नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अधिकारियों के सहयोग का रहेगा अधिकारियों के सहयोग से आप कुछ बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे तो बहुत बढ़िया लाभ का यह time आपके लिए बना हुआ है।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope

खर्च स्थान के स्वामी की बात करें तो खर्च भाव के स्वामी मंगल का सप्तम भाव में बैठना केतु के साथ में बैठे है  थोड़ा सा आपके खर्चों में कमी लेकर आएंगे इस अनर्गल खर्चों से आप अपने आपको रोक लेंगे और इसका बजट बनाते हुए आप आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। अगर आप अपने व्यापार को बाहर ले जाकर expand करना चाहते हैं abroad में फैलाना चाहते हैं तो इस समय आपको कई सुअवसर इसके प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। नौकरीपेशा लोगों के लिए जो technical line  से जुड़े है, वह engineering कर रहे हैं, या फिर IT cell से जुड़े हुए हैं उन सभी के लिए यह समय abroad में जाकर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का रहेगा। आप अपनी company को Representing करते हुए बाहर जाकर अपने company के सफलता के नए परचम लहराते हुए दिखाई देंगे। यह समय overall  आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। बाहर जाने की संभावना आपकी बनी हुई है। अगर visa वगैरह की कोई problem चल रही है तो वो problem भी आपके इस समय solve हो जाएगी ।  Vrishabh Rashi Taurus January 2022 Horoscope


 

कुछ उपाय वृषभ राशि वालों को इस माह जरूर करना चाहिए ताकि आप अपनी सफलता को ओर अधिक उत्तम बना सकें

  1.  शुक्रवार के दिन सफेद चीजों का दान आपको जरूर करना चाहिए। शक्कर या चावल का दान करें।
  2. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा आराधना आपके लिए विशेष फलदायक रह सकती है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और अधिक उन्नत होगी परंतु मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करते समय आप ध्यान रखें कि मेरू श्रीयंत्र आपके पूजा कक्ष में हो और उस मेरू श्रीयंत्र पर स्फटिक की माला को लपेट कर उसके बाद में मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करें।
  3. स्त्री सुख का पाठ जरूर करें।
  4. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। मां दुर्गा की पूजा आराधना करें उनको सिंदूर जरूर चढ़ाएं
  5. गाय की सेवा आपको नियमित रूप से करनी चाहिए। गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था आप अपने बजट के हिसाब से रोज जरूर करें।

स्वस्थ रहिए व्यस्त रहें मस्त रहे और हमेशा मुस्कुराते रहिए। इस नव वर्ष की एक बार फिर से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाए |

 

 

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/AFiPVRDQ4P8″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *