[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]
Virgo Kanya Rashi September 2021 Horoscope | कन्या राशिफल सितम्बर 2021
कन्या राशि वालों का सितम्बर माह का मासिक राशिफल इस प्रकार है – Virgo Kanya Rashi September 2021 Horoscope
पारिवारिक स्थिति
पारिवारिक स्थिति की बात करें तो पर्सनैलिटी की बात सबसे पहले आती है आपके राशि स्वामी यानी लग्नेश बुध है जो कि कन्या राशि में उच्च के होकर यानि आपकी राशि में उच्च का होकर विराजमान हो रहा है | स्वग्रही ग्रह होकर 22 सितम्बर तक यानि में करीबन करीबन पूरे माह हो या लग्न में बैठने वाले है | उसके बाद में भी वे अपने से एक घर आगे जाकर बैठेंगे बहुत बढ़िया रिजल्ट आपको देगे | आपकी पर्सनैलिटी बहुत ही पावरफुल बहुत ही अच्छी और सौम्य आकर्षक पर्सनैलिटी हो जाएगी। लोग सभी आपसे आकर्षित होकर आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करेगे आपकी बुद्धिमता के चर्चे चारों तरफ होंगे आपके सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति में वृद्धि होगी। लोग आपसे सलाह लेकर ही अपने कार्य करने का प्रयास करेंगे। इस समय शत्रु भी आपके मित्र बनने का प्रयास करेंगे आपके सामाजिक मान सम्मान के साथ साथ पारिवारिक स्थिति भी आपके लिए और भी अधिक सुदृढ़ होती हुई दिखाई देगी। ददिहाल से बहुत साथ समर्पण दादा दादी का आर्शिवाद, कजिन्स के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अच्छी और बेहतर होते हुए दिखाई देगी | उनका पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा। इस समय आप उनके सपोर्ट से अपने रुतबे को अपने प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। कुटुम्ब में भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा। इस समय आपके कुटुम्ब में आपकी छवि और भी अधिक पॉजिटिव होते हुए देखी जाएगी। इस समय आपके पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर आप कोई सामाजिक समारोह का हिस्सा बन सकते हैं। कोई बड़ा सामाजिक समारोह ऑर्गनाइज कर सकते हैं। इस समय घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा | जिससे घर का माहौल बहुत ही जल्दी रहेगा। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनती दिखाई देगी। यदि आपके भाई बहन या फिर आपकी संतान विवाह लायक है तो घर में मांगलिक न्यौते मांगलिक कार्यक्रमों के साथ शादी सगाई के न्योते आपको इस समय प्राप्त होंगे। यानि ओवर आल कुटुम्ब से आपके संबंध बहुत अच्छे सुद्रढ़ और बेहतर होते हुए दिखाई देंगे | आपके भाई बहनों के साथ भी आपकी ट्यूनिंग और अधिक बेहतर होगी। अब तक भाई बहनों के स्थान के स्वामी 12वें भाव में जाकर बेठे थे पर अब आपके लग्न में जाकर बैठा है आपकी राशि में आ रहा है इस समय मंगल के बहुत अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। बड़े भाई बहनों से सपोर्ट एव संपत्ति संबंधी विवाद अगर कोई है तो वो आपसी तालमेल से आपसी बातचीत के द्वारा ही सॉल्व हो जाएगा। आपके बड़े भाई बहनों के मार्गदर्शन से आपके कार्य क्षेत्र में अगर कोई प्रॉब्लम आ रही है तो उसका भी सॉल्यूशन आपको मिल जाएगा। छोटे भाई बहनों का स्नेह और प्यार आपको भरपूर देखने को मिलेगा। आप भी उनको पूरा पूरा सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। इस समय कजिन भाई बहन इन सब से आपकी ट्यूनिंग बहुत ही अंडरस्टैंडिंग रहेगी बेहतर रहेगी। मां के साथ आपके थोड़ी सी गलतफ़हमी हो सकती है उनके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सी चिंता आपके मन में उत्पन्न हो सकती है। उनके स्वास्थ्य को लेकर हॉस्पिटल के चक्कर आप इस समय इस महीने लगा सकते हैं। उनकी देखभाल करें उनकी सेवा करें और उनको खिंज हैं अगर उनका फ्रस्ट्रेशन आप पर निकलता है तो भी क्या हुआ है आपके लिए भी उन्होंने कई बार सेक्रिफाइज फेस किया है | तो अब समय है आपकी मां को पूरा समय तक उनकी बातों को धैर्य से सुनें और खुद को भी सेट करें और उन्हें प्यार से समझाएं। उनके उपाय उनको मोटिवेट करें उनको बूस्ट अप करें। उनके साथ खड़े रहेंगे तो उनको हिम्मत आ जाएगी। वो हर परिस्थिति से लड़ पाएंगी तो यह समय मां के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने का है और आपको अपनी मां का विशेष रूप से खयाल भी इस समय रखना पड़ेगा। अगर कोई मिसअंडरस्टैंडिंग आपकी माँ और आपके लाइफ पार्टनर के बीच में होती है तो आपका दायित्व है कि आप इन दोनों के बीच के मिसअंडरस्टैंडिंग को दूर करें। बहुत समझदारी इसे हेंडल करें। किसी भी एक तरफ झुकने की अपेक्षा न्यूट्रल रह कर आप अपने रिश्तों को संभालें ताकि समस्या विकराल रूप लेकर आपके सामने खड़ी न हो तो ये आपका दायित्व है क्योंकि जो व्यक्ति बीच में होता है एक सेतु के रूप में होता है रिश्तों के उस व्यक्ति का दायित्व और जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है और आपको अपने दायित्व को निभाना भी चाहिए। दांपत्य जीवन में भी उथल पुथल के भाव रहेंगे। थोड़ा सा अगर आप अपनी मां को ज्यादा समय देंगे अपने वाइफ के लिए समय कम निकालेंगे या अपने हस्बैंड के लिए कम समय निकालेंगे तो थोड़ा समय संसारिक करियर जरूर हो सकती है पर समझाइश के द्वारा आप मिसअंडरस्टैंडिंग को खत्म कर सकते हैं। तालमेल बनाने की आवश्यकता है। समय को थोड़ा सा व्यवस्थित करके ऑर्गनाइज करें ताकि ऐसी कोई समस्या आपके जीवन में आए ना एक दूसरे को सभी रिश्तों को बराबर समय दें और किस्तों में आ रही दूरियों को कम करने का दायित्व भी आपका ही है इसीलिए समझदारी और धैर्य से समय को आपको हैंडल करना पड़ेगा। अपने रिश्तों में अगर आप सौहार्द और प्रेम चाहते हैं तो। यह समय संतान की तरफ से बहुत सपोर्टिव रहेगा। संतान यदि आपके बराबर की है तो आपके काम में आपकी मदद करेगी। आपकी समस्याओं को सुनेगी आपके से कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। पारिवारिक स्थितियों को सुदृढ़ करने में रिश्तों को संवारने में रिश्तों को एकजुट करने में उनकी पहली भूमिका आपको देखने को मिलेगी। ये माह संतान की तरफ से आपके लिए बहुत ही अच्छा और प्राउड फील करने वाला ही रहने वाला है। पिता के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे और पिता के माध्यम से भी आप अपने रिश्तों को और अधिक सुदृढ़ करते हुए चले जाएंगे। इस समय कोई मनमुटाव की स्थिति है तो वो भी आपके पिता के सहयोग से उनके साथ से और आपके साथ खड़े इस आभास से खत्म हो जाएगी| एक ऊर्जा आ जाती है जब हमारा परिवार हमारे साथ खड़ा रहता है किसी बड़ी समस्या हो तो इस समय आपको अपने परिवार का पूरा सपोर्ट देखने को मिलेगा। ननिहाल से ददिहाल से ससुराल से हर तरीके से आपको सपोर्टिव समय रहेगा। बस आपको अपने लाइफ पार्टनर और अपने मां के बीच में तालमेल बनाना है। मां का विशेष रूप से ध्यान रखना है और अपने लाइफ पार्टनर की भावनाओं को भी लेकर आगे बढ़ना है। Virgo Kanya Rashi September 2021 Horoscope
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति की यदि हम बात करे तो लाभ भाव को सुख स्थान को और धन भाव को देखेंगे। लाभ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी परंतु लाभ बढ़ता हुआ भी नहीं दिखाई देगा। थोड़ा सा न्यूट्रल इस सप्ताह आपके लाभ की बात देखने को मिलेगी क्योंकि सुखों में कुछ कमी आप महसूस करेंगे। अचानक से घर के खर्चे उत्पन्न हो जाना अचानक से कोई इन्वेस्टमेंट बड़ा आ जाना किसी से उधार लेने की नौबत आ जाना ऐसी समस्या आपके जीवन में आ सकती है परंतु उधार से आप बच जाएंगे क्योंकि आपको अपने बड़ों का भी फाइनैंशली सपोर्ट आपको प्राप्त हो जाएगा। ननिहाल से ददिहाल से ससुराल से हर तरीके से आपके लिए यह समय सपोर्टिव रहेगा इसलिए आपको किसी से लोन लेने की या कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी पर आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करना अगर समस्या आ गई है तो विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। घर के मरम्मत का काम हो या कोई लग्जीरियस आइटम खराब हो गया या कोई बड़ा काम आपको सादर तो आप थोड़ा सा संभल कर रहिये। अपनी समस्याओं पर गौर कीजिए और शांति से जितना हो सके आपको जहां जरूरी हो वहीं इन्वेस्टमेंट कीजिए। वहीं अपने खर्च को बढ़ाइए अन्यथा अपने पैसे को भी सहेज कर रखे तो ये बेलेंस होना बहुत आवश्यक है और ऐसे इन चीजों में एक सिंक्रोनाइजेशन करने के लिए आपको अपने पिता का सहयोग जरूर प्राप्त होगा उनकी आवश्यकता भी रहेगी | आपको उनसे हेल्प जरूर लेनी चाहिए क्योंकि उन्हें जीवन का एक्सपीरियंस है। बजट का एक्सपीरियंस है अपनी लाइफ में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं तो वो आपको अच्छे से गाइड करेंगे कि कहां आपको खर्च करना है काम को पैसा बचाना है रोज़मर्रा की लाइफ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है उस पर से आप बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए | माँ के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा खर्चा हो सकता है परंतु पहला सुख निरोगी काया है अपने स्वास्थ का आपको ध्यान रखना ही पड़ेगा और अपने पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ पर खर्च तो करना ही पड़ेगा अगर कोई बीमारी आ गई है तो ऐसा कर सबको करना ही पड़ेगा परन्तु पैसे पैसे को भी आपको थोड़ा सा हमेशा बैकअप के रूप में अलग निकाल के तक ही लेना चाहिए तो आर्थिक स्थिति में किसी भी प्रकार की समस्या आपको नहीं उत्पन्न होगी। अगर आप थोड़ा सा मैनेजमेंट सही रखेंगे अपने बजट का और थोड़ा सा समझदारी से अपने खर्चों को कंट्रोल करते हुए आगे बढ़ेंगे तो थोड़ा सा संभल कर रही है फाइनैंशली थोड़ा सा था आपको अपने खर्चों पर अंकुश लगाना पड़ेगा और पारिवारिक सदस्यों की मदद से आप जल्दी ही आर्थिक स्थिति को ठीक कर लेंगे। Virgo Kanya Rashi September 2021 Horoscope
शिक्षा करियर और व्यवसाय
आर्थिक स्थिति की यदि हम बात करे तो लाभ भाव को सुख स्थान को और धन भाव को देखेंगे। लाभ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी परंतु लाभ बढ़ता हुआ भी नहीं दिखाई देगा। थोड़ा सा न्यूट्रल इस सप्ताह आपके लाभ की बात देखने को मिलेगी क्योंकि सुखों में कुछ कमी आप महसूस करेंगे। अचानक से घर के खर्चे उत्पन्न हो जाना अचानक से कोई इन्वेस्टमेंट बड़ा आ जाना किसी से उधार लेने की नौबत आ जाना ऐसी समस्या आपके जीवन में आ सकती है परंतु उधार से आप बच जाएंगे क्योंकि आपको अपने बड़ों का भी फाइनैंशली सपोर्ट आपको प्राप्त हो जाएगा। ननिहाल से ददिहाल से ससुराल से हर तरीके से आपके लिए यह समय सपोर्टिव रहेगा इसलिए आपको किसी से लोन लेने की या कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी पर आपको अपने खर्चों को कंट्रोल करना अगर समस्या आ गई है तो विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। घर के मरम्मत का काम हो या कोई लग्जीरियस आइटम खराब हो गया या कोई बड़ा काम आपको सादर तो आप थोड़ा सा संभल कर रहिये। अपनी समस्याओं पर गौर कीजिए और शांति से जितना हो सके आपको जहां जरूरी हो वहीं इन्वेस्टमेंट कीजिए। वहीं अपने खर्च को बढ़ाइए अन्यथा अपने पैसे को भी सहेज कर रखे तो ये बेलेंस होना बहुत आवश्यक है और ऐसे इन चीजों में एक सिंक्रोनाइजेशन करने के लिए आपको अपने पिता का सहयोग जरूर प्राप्त होगा उनकी आवश्यकता भी रहेगी | आपको उनसे हेल्प जरूर लेनी चाहिए क्योंकि उन्हें जीवन का एक्सपीरियंस है। बजट का एक्सपीरियंस है अपनी लाइफ में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं तो वो आपको अच्छे से गाइड करेंगे कि कहां आपको खर्च करना है काम को पैसा बचाना है रोज़मर्रा की लाइफ में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है उस पर से आप बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए | माँ के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा खर्चा हो सकता है परंतु पहला सुख निरोगी काया है अपने स्वास्थ का आपको ध्यान रखना ही पड़ेगा और अपने पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ पर खर्च तो करना ही पड़ेगा अगर कोई बीमारी आ गई है तो ऐसा कर सबको करना ही पड़ेगा परन्तु पैसे पैसे को भी आपको थोड़ा सा हमेशा बैकअप के रूप में अलग निकाल के तक ही लेना चाहिए तो आर्थिक स्थिति में किसी भी प्रकार की समस्या आपको नहीं उत्पन्न होगी। अगर आप थोड़ा सा मैनेजमेंट सही रखेंगे अपने बजट का और थोड़ा सा समझदारी से अपने खर्चों को कंट्रोल करते हुए आगे बढ़ेंगे तो थोड़ा सा संभल कर रही है फाइनैंशली थोड़ा सा था आपको अपने खर्चों पर अंकुश लगाना पड़ेगा और पारिवारिक सदस्यों की मदद से आप जल्दी ही आर्थिक स्थिति को ठीक कर लेंगे। Virgo Kanya Rashi September 2021 HoroscopeVirgo Kanya Rashi September 2021 Horoscope
जीवन साथी और प्रेम प्रसंग
जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों की यदि हम बात करे तो यह महीना लाइफ पार्टनर के हिसाब से प्रेम प्रसंगों के हिसाब से भी थोड़ा सा उतार चढाव से भरा रहेगा। कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग होना कभी कभी एक दूसरे के प्रति थोड़ा सा खीज थोड़ा सा ईगो बीच में आ जाना ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। दांपत्य जीवन में शांत पानी में डालते है जेसे हलचल होती है वेसी हलचल जरूर हो सकती है परंतु अगर आप इस हलचल को बढ़ाना नहीं चाहते इस हलचल को उत्पन्न करना नहीं चाहते हैं तो थोड़ा अपने ईगो को कंट्रोल रखें। बहुत ज्यादा ईगो अपने रिश्ते के बीच में लाना सही नहीं है। इससे आपके बीच में दूरियां बढ़ सकती है। प्यार और माधुरी के भाव खंडित हो सकते हैं और एक दूसरे के प्रति खिंचाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है और ऐसे विचार आपको दांपत्य जीवन में बिल्कुल भी नहीं लाने चाहिए क्योंकि लाइफ पार्टनर के साथ पूरी जिन्दगी बितानी है इसलिए छोटी छोटी चीजों को बड़ा न बनाएं। छोटी छोटी बातों को तूल न दें और मिसअंडरस्टैंडिंग का स्थान अपने बीच में बिल्कुल ही मत लाइए। इस समय यदि आप किसी को प्रपोज करने जा रहे है | अपनी भावनाओं को व्यक्त करने जा रहे हैं। मित्रता से आगे बढ़ कर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड का रिश्ता बढ़ाना चाह रहे हैं या फिर जीवनसाथी के रूप में उसे देखना है तो थोड़ा सा रुक जाइए। यह समय आपके लिए ठीक नहीं है। इस समय आप किसी को भी प्रपोज करेंगे तो वो आपके प्रपोजल को ठुकरा देगा और इस वजह से आपका दिल दुखी हो सकता है। इस समय रुकें पहले अपने आज जिस भी व्यक्ति के साथ में आप आगे बढ़ना चाहते हैं उसके व्यवहार को तोलें उसके जीवन के बारे में जानें। उसके खुद के बारे में थोड़ा देखने जानें वो क्या चाहता है उसके बारे में सोचिए उसकी भावनाओं के बारे में सोचिए उसके बाद ही आप किसी महत्वपूर्ण कदम पर आगे बढ़ीएगा।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य यदि बात करे तो रोग भाव के स्वामी हैं शनि जो की पंचम भाव में स्वगृही होकर बैठे है। इस समय आपको किसी भी प्रकार की श्वास संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुछ भी प्रॉब्लम अब तक आपको फेट की चल रही थी। थायरोइड की चल रही थी बीपी की चल रही थी पेट सम्बन्धित कुछ प्रोब्लम चल रही थी तो वो सारी प्रॉब्लम्स अब सॉल्व हो जाएगी और आपने जो रूटीन अपना एक्ससाइज किया है। एक्सरसाइज योगा मेडिटेशन प्राणायाम और उसको आपको कंटीन्यू करना है अपने पारिवारिक सदस्यों को भी जोड़ें। अपने परिवार के प्रति अवेयर रहिए। हेल्दी फूड खाइए और दैनिक दिनचर्या को बहुत संयमित और नियमित बनाएंगे ताकि स्वास्थ संबंधी किसी भी समस्या का सामना आपको न करना पड़े और ये महीना स्वास्थ की तत्काल दृष्टि से आपके लिए बहुत ही हैल्दी रहने वाला है तो आपको कई बार किसी भी प्रकार की टेंशन करने की जरूरत स्वास्थ के मामले में नहीं है |
उपाय
मां के स्वास्थ को लेकर कुछ चिंता हो जाना। लाइफ पार्टनर के साथ अनबन होना। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय अच्छा नहीं है तो आपको गुरु से रिलेटेड उपाय करने होंगे। इस समय गुरु ही आपको नेगेटिव रिजल्ट दे रहे हैं और आपके दो विशेष केन्द्रीय स्थान के स्वामी हैं तो गुरुवार का व्रत करें। पीली चीजों का दान करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। विष्णु नामावली का पाठ करें। कृष्ण भगवान के दर्शन करें और कृष्ण भगवान के मंदिर में सेवा करें। मंदिर में साफ सफाई गुरुवार के दिन आपको जरूर करनी चाहिए। पीली चीजों का दान करना आपको बिल्कुल भी नहीं भूलना है। केले के वृक्ष के नीचे एक घी का दीपक गुरुवार के दिन जरूर लगाएं। सत्यनारायण की कथा अगर हो सके तो जरूर सुनें तो ये उपाय आपके लिए आपके गुरु को ठीक करेंगे और आपके जीवन में जो भी गुरु से रिलेटेड समस्याएं आ रही हैं |
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/M8TunLVsXHo” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]