शीघ्र विवाह हेतु वास्तु उपाय
Vastu Remedies for Instant Marriage
श्रीमती निधि जी श्रीमाली के अनुसार आज हम बहुत ही गंभीर विषय पर आप से चर्चा करेंगे की क्या आपके घर में कोई ऐसे बेटा या बेटी विवाह योग्य है जो की बहुत ही सुयोग्य है सेटल है अपने जीवन में परन्तु उनको सही जीवनसाथी नही मिल रहा है| ऐसी समस्या हम आप सभी लोगो में देखने को हमको मिलती है| और ज्यादातर काफी लोग हमारे पास में ऐसी समस्या लेकर आते है की निधि जी आप देखिये की मेरे बेटे या बेटी का विवाह नही हो पा रहा है| वे अपने जीवन में सेटल है अच्छी नौकरी कर रहे है| सुन्दर है, सुयोग्य है परन्तु सही जीवनसाथी नही मिल रहा है तो ये समस्याएं आम हम सभी लोगो में देखते है उसी का ही आज हम समाधान आपको बता रहे है| वैसे तो कुंडली में कई बार ऐसी समस्या होती है जिससे विवाह में देरी होती है| बाधाये आती है| परन्तु कई बार ऐसा भी होता है की आपकी कुंडली में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है और उसके बावजूद भी आपके बच्चे का या आपका विवाह नही हो पा रहा है| तो इसका एक मुख्य कारण वास्तु दोष भी हो सकता है| वास्तु दोष हमारे जीवन को बहुत ही गहरे रूप से प्रभावित करता है| यदि हमारे घर में कोई दीवार टूटी फूटी है या भवन वास्तुदोष युक्त है तो हमारे घर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है| उनमे से एक समस्या हमारे बच्चो के विवाह में बाधा ये भी है तो इस समस्या के निवारण के लिये आज हम कुछ आपको उपाय आपको देंगे| जो की आपके बच्चो के विवाह में आ रही बाधा को दूर करेंगे| और उनको सुयोग्य जीवनसाथी दिलवाएंगे|
Vastu Remedies for Instant Marriage
- सबसे पहले आपको पानी की व्यवस्था को देखना है| पानी की व्यवस्था उत्तर दिशा में होनी चाहिए| यदि आपके घर में उतर दिशा में पानी की व्यवस्था नही है| तो उसे ठीक करके उतर दिशा में करे| यानि आपके पानी का टैंक या फिर आप जो पीने का पानी अपने घर में कई मटकी या जो भी आप रखते है वो उनका जो संग्रहण करते है वो उतर दिशा में होना चाहिए| और पानी की निकासी यानि पानी का जो ड्रेनिस व्यवस्था जो है वो उतर – पूर्व की तरफ होना चाहिए| यदि वो नही है तो उसे सही करवा ले इससे आपके बच्चो के विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाएँगी| Vastu Remedies for Instant Marriage
- घर का उत्तरी कोना बहुत ही महत्वपूर्ण रोल विवाह के लिये अपनाता है| तो घर का उत्तरी कौना यदि टुटा फूटा है कलर उतरा हुआ है या उबड़ खाबड़ है या फिर वो साफ़ नही है वहा पर कचरा भरा रहता है कोई भारी सामान आपने रख दिया है और बहुत ही ख़राब हालत में उतरी कौना है तो वो आपके बच्चो के सुखो में कमी करेंगा इसीलिये यदि आपके घर का उतरी कौना या उतर पूर्वी कौना इसका आप ध्यान रखे उतरी या उतर पूर्वी इन कौनो के अन्दर साफ़ सफाई की विशेष व्यवस्था रखे| और यदि वे टूटे फूटे है तो उन्हें ठीक करवाए इससे भी आपके बच्चो में आ रही विवाह से सम्बंधित जो समस्या है वो दूर होंगी| Vastu Remedies for Instant Marriage
- आपके बच्चो का कमरा यदि उतर पश्चिम दिशा में नही है तो आप उसे बदले और आपके घर में जो भी कमरा उतर पश्चिम दिशा में है वो आपके विवाह योग्य पुत्र या पुत्री को दे| दक्षिण पश्चिम दिशा में उनका कमरा बिलकुल भी नही होना चाहिए| इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है कमरे की दिशा उतर पश्चिम हो और कमरे के अन्दर आपके बच्चो के पलंग की व्यवस्था इस प्रकार हो की उनका सिर दक्षिण या फिर दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ हो और उनके पैर उतर दिशा में इस तरह से उनके पलंग की व्यवस्था आपको करनी है| कमरे में एक और चीज का आपको ध्यान रखना है आपके बच्चो के कमरे के पूर्व दिशा की तरफ आप कोई पक्षियों का जोड़ा हंस या बतख का जोड़ा रखे| ये बहुत ही शुभ ही माना जाता है| और फेंगशुई में ये बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है देखिये फेंगशुई भी अपने आप में बहुत बड़ा शास्त्र है और ये चीनी शास्त्र है परन्तु इसे यदि आप अपने जीवन में अपनाते हो तो ये बहुत ही लॉजिकल है हमारे जीवन से जुड़ा हुआ है तो आप इसे जरुर अपनाये और यदि आप इसे नही भी अपनाना चाहते है तो आप शिव पार्वती का जोड़ा या फिर राधा कृष्ण का जोड़ा कोई भी मूर्ति हो और यदि पोस्टर हो तो वो भी चलेंगा उसे आप अपने बच्चे के कमरे के पूर्व दिशा में लगाए| देखिये कितनी जल्दी उनके विवाह में आ रही समस्या दूर हो जाती है| Vastu Remedies for Instant Marriage
- घर का इशान कोण जो होता है वो हमारे घर का पूजा स्थल के लिये होता है उस इशान कोण में ही हमारे घर का पूजा स्थल होना चाहिए| यदि आपके घर में जो पूजा का स्थान है वो इशान कोण में नही है तो उसे वह पर स्थापित कर दे इससे भी आपके बच्चो के विवाह में जो विलंभ हो रहा है वो दूर हो जायेंगा| Vastu Remedies for Instant Marriage
- अब हम आपको बतायेंगे की आपके बच्चे के कमरे का कलर कैसा होना चाहिए| यदि आपके बेटी है और बेटी के विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तो उसके लिये आप हल्के गुलाबी रंग का उपयोग करे और यदि बेटे के विवाह में विलंभ हो रहा है तो आपको हल्के नीले रंग का उपयोग करना चाहिए| काले, भूरे, गहरे बेंगनी, गहरे मेहरून रंग का उपयोग बिलकुल भी नही करना चाहिए| इस बात का आप विशेष ध्यान रखियेगा की यदि आपके बच्चो के कमरे का रंग इनमे से कुछ है तो आप उसे तुरंत बदले| और हल्के रंग का उपयोग कीजिए| देखिएगा इस बदलाव से कितनी जल्दी आपके बच्चो के विवाह में आ रही बाधा दूर होती है| Vastu Remedies for Instant Marriage
- आपके घर का मध्य भाग ब्रहम स्थान माना जाता है| वास्तु के हिसाब से घर के बीच के स्थान को हम ब्रहम स्थान का रूप देते है| इसीलिये उस स्थान पर किसी भी प्रकार का कोई निर्माण नही होना चाहिए| वो खाली होना चाहिए यदि उस स्थान पर किसी भी प्रकार का निर्माण है और या फिर आपने अपने घर की जो सीढिया है वो भी उस बीच के स्थान से निकाली है तो आप उसे तुरंत बदले और उस स्थान पर भारी वस्तुओ का भी उपयोग नही होना चाहिए यानि भारी सामान लोहे से सम्बंधित कोई सामान है या फिर कोई स्टोर आपने अपने घर के बीच में कर रखा है कोई भारी सामान रखा है तो उसे तुरंत हटा ले ये छोटे छोटे से उपाय है जो हम आपको बता रहे है जो आप आराम से अपने घर में अपना सकते है इससे आपके बच्चे के विवाह में जो बाधा उत्पन्न हो रही है| या फिर आपके खुद के विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तो वो दूर हो जाएँगी| और आपको देखिएगा बहुत ही जल्दी अच्छा जीवनसाथी मिलेंगा| Vastu Remedies for Instant Marriage
ये उपाय बहुत से लोगो ने किये है और उनके फ़ोन जरुर हमारे पास आये है की निधि जी ये उपाय हमने किये है अपने जीवन में और उससे हमको बहुत ही सकारात्मक परिणाम मिला है मेरे बेटे या बेटी के विवाह में जो बाधा उत्पन्न हो रही थी वो दूर हो गयी| तो आप भी यदि इन उपायों को अपनाएंगे तो आपके जीवन में भी इस प्रकार की बाधाये उत्पन्न नही होगी| Vastu Remedies for Instant Marriage
WATCH VIDEO ON YOUTUBE CLICK HERE –
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]