पारिवारिक स्थिति
Vrishabh Rashi November 2020 जैसे मैं हम आपको बतात्ते हैं कि परिवार व्यक्ति के लिए बहुत इंपोर्टेंस रखता और हम हमारे जीवन में जो भी कार्य करते हैं वो कार्य हमारे परिवार को लेकर करते हैं। परिवार के साथ करते परिवार के लिए करते हैं। इसलिए सबसे बड़ी इम्पॉर्टेंस परिवार की होती है। इसलिए सबसे पहले चर्चा करते परिवार की पारिवारिक स्थिति पंचम भाव में वो अपनी नीच की राशि में जाकर बैठें और उसके बाद में वो छठे भाव में आकर विराजमान हो जाएंगे कि स्वग्रही होकर आएंगे तो बढ़िया रिजल्ट देंगे परन्तु ओवरऑल इस समय आपके दिमाग से कुछ खींचतान चल रही है। प्रॉपर्टी को लेकर हो सकती है पैतृक संपत्ति का विवाद अभी गहराया हुआ है। आपके प्यार से कोई ट्यूनिंग बिगड़ चुकी है साथ में कुछ आपका पार्टनरशिप में कोई काम रहा हो तो वो काम अभी बिगड़ रहा है और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। आपके रिश्तों के अंदर आपको ऐसा लग रहा आप सही हैं उनको लग रहा वो सही हैं और इस वजह से घिसते घिसते चले जाते हैं। ये महीना आपके लिए थोड़ा सा टिपिकल रहने वाला है क्यूंकि इस भाव के स्वामी भी हैं जो आधे महीने तक पंचम भाव में नीच की राशि में जाकर बैठ गए तो इतने अच्छे रिजल्ट आपको नहीं दे रहे परन्तु उसके बाद में रिजल्ट ठीक होंगे। राहु का जो भ्रम है वो थोड़ा सा कम होगा और परिवार के साथ थोड़ी सी तालमेल की स्थिति आपको देखने को मिलेगी। आगे बढ़ते जाने तक कुटुंब के भाव को यानि कुटुम्ब का यदि मैं भाव देखूं तो कुटुंब के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहने वाली है क्योंकि मुझे लगभग पूरे मां बाप तुला राशि में ही विराजमान रहने वाले महीने के दिन यानि 28 नवंबर को जाकर वृश्चिक राशि में विराजमान होंगे। तब तक वो आपको ठीक रिजल्ट देंगे। परिवार से आपको बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा। कुटुम्ब से आपका सहयोग और अधिक बढ़ेगा। रिश्तेदारों में आपके मेल जोल के कार्यक्रम बनेंगे। सामाजिक तौर पर मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी और इस समय आपके जीवन में जो कोई संघर्ष के टाइम थे उन संघर्ष के टाइम से आप निकल जाएंगे। परिवार का मोरल सपोर्ट भी आपको इस समय देखने को मिलेगा। भाई बहनों के स्थान की बात करूं तो उनके साथ मिलीजुली रहेगी वैसे और आपकी स्थिति अपने भाई बहनों के साथ सामान्य बनी रहेगी परंतु कभी कभी थोड़े से मतभेद थोड़ से क्लैश हो सकते हैं इसलिए इस समय आपको उन चीजों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक रहेगा। माता के साथ आपके संबंध इतने अच्छे और सुदृढ़ आधे महीने नहीं रहेंगे क्योंकि सूर्य अपनी नीच की राशि तुला में जाकर शनि की दसवीं दृष्टि भी सूर्य पर पढ़िये इसलिए इस समय आपकी मां के साथ कुछ अनर्गल बैर कुछ कलह का वातावरण आपको परिवार में देखने को मिलेगा। कोई मां की परेशानी को लेकर कोई उनके स्वास्थ को लेकर आपके मन में चिंता हो सकती है परंतु। जब 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे या माता का स्थान माना जाता है। तो उसके भाव के स्वामी सूर्य और वो 16 नवंबर को वृश्चिक में प्रवेश करेंगे तब आपकी संतान अपनी मां के साथ में सुधर जाएगी। उनके साथ कलह का वातावरण खत्म हो जाएगा। ट्रेनिंग स्कूल हो जाएगी और पुनः आप प्रेम के संबंधों में बनते हुए मातृत्व का सुख प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे क्योंकि इस संसार में माता से बढ़कर कुछ भी नहीं होता। अपनी मां को भगवान स्वरूप आपको मानना चाहिए कि हर बात का आपको अनुसरण करना चाहिए। उनकी सभी आज्ञाओं का पालन करना हम प्रत्येक संतान का धर्म है और कभी कभी ऐसा होता है कि हम हमारी बातों को एक्सप्लेन नहीं कर पाते। हमारी मदद के साथ हैं परंतु वो आपकी बातों को समझेगी क्योंकि आप उनकी संतान हैं इसलिए आप उनसे शांति से वार्तालाप करके अपने जो भी डिस्प्यूट हैं उन्हें सॉल्व कर सकते हैं शांति से उनके सामने अपनी बात रखें। फटाफट से वो आपकी बातों को भी समझेंगी आपको सहयोग भी करेगी। संतान भाव के स्वामी हैं बुध जो कि तुला राशि के अंदर पूरे माह विराजमान है। Vrishabh Rashi November 2020
आर्थिक स्थिति
Vrishabh Rashi November 2020 आर्थिक पोजिशन की बात करे तो सीधा दोष खेलकर वह इलेवन हाउस और कोर्ट हाउस यानि चतुर्थ भाव और एकादश भाव यानि चतुर्थ भाव के स्वामी सूर्य जोकि आधे महीने तक अपनी नीच राशि नीच की राशि तुला में जाकर विराजमान है। यानि थोड़ा सा आर्थिक पोजिशन आपकी फाइनैंशल कंडीशन इस्मा फ्लैट की आदि महीने तो वह तुला में जाकर जब बैठेंगे शनि की दसवीं दृष्टि पड़ेगी तब। स्थितियां कुछ अलग होंगी फाइनैंशली आपको स्ट्रगल करना पड़ सकता है। ऋण लेने की नौबत आपको इस समय आ सकती है। कुछ फाइनेंशियल कंडीशन डावांडोल हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपका काम प्रगति नहीं करेगा ठीक ठाक चलेगा आपको थोड़ी सी समस्याएं अपने कार्यक्षेत्र में भी आएंगी। इस समय यदि आप मेडिकल से रिलेटेड फार्मेसी से रिलेटेड कोई काम करते हैं जूलरी से रिलेटेड काम करते हैं तो आपको थोड़ा सा ठंडा रहेगा। परंतु। जब 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे उसके बाद मैं हालांकि केतु के साथ ग्रहण योग की स्थितियां बनाएंगे परंतु फिर भी सूर्य के रिजल्ट आपको ठीक मिलेंगे। आपकी स्थिति थोड़ी सी सुधरेगी। व्यवसाय थोड़ा सा चलेगा। थोड़ी ग्रोथ आप करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपका कार्य वापस सामान्य रूप से गति पकड़ता हुआ दिखाई देगा। वहीं। आर्थिक स्थिति यानि इलेवन हाउस को भी हम सुखों से देखते हैं। यदि इलेवन था उसके लॉर्ड है गुरु जो कि स्वग्रही होकर विराजमान है। बाद में भी गुरु शनि के साथ में अपना नीच भंग राजयोग की स्थिति बना है यानि ये टाइम आपके लाभ की स्थितियों को बहुत अच्छा करने वाला रहेगा। फाइनैंशली आपको अपने लाभ की स्थितियों को बढ़ाने की कोशिश करेंगे आदि के सुखों में तो आपके मैंने आपको बताया। आधे महीने तक आप चाहकर भी अपने सुख के साधन जुटाने पाएंगे परंतु फाइनेंशल कंडिशन आपके ओवरऑल ठीक रहने वाली है। इस समय यदि आप जमीन जायदाद से रिलेटेड कोई काम करते हैं। यदि आप कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़े हुए हैं। यदि आप कोई खनन विभाग में कार्यरत हैं कोई जॉब कर रहे गवर्नमेंट जॉब करें तो उसमें आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा इस समय आपके प्रमोशन की स्थितियां भी बनती हुई साकार होती हुई दिखाई देंगी। इस समय यदि आप मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई काम करते हैं। टीचिंग लाइन से यदि आप जुड़े हुए हैं। यदि आपका व्यवसाय ऐसा है जिसमें आपका कोचिंग सेंटर आपका खुद का घर या फिर बोलने का काम आपका अधिक रहता है। यदि आप नेता हैं यदि आप कोई पत्रकार हैं मीडिया लाइन से जुड़े हुए हैं तो ये टाइम आपका बहुत अच्छा जाने वाला लाभ को दुगनी चौगुनी वृद्धि करेगा और अच्छे लाभ की स्थितियां दिलवाएगा आपका लेवल बढ़ेगा सर्कल बढ़ेगा। इस समय आपके कुछ महत्वपूर्ण लोगों से भी मुलाकात होगी जो कि आपके जीवन की दिशा को थोड़ा सा बढ़ाते हुए एकदम आमूल चूल परिवर्तन आपके जीवन में लाते हुए दिखाई देंगे यानी एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे और इससे आपको अपनी लाइफ में बहुत पॉजिटिव चेंज भी देखने को मिलेंगे। Vrishabh Rashi November 2020
कैरियर और व्यवसाय
Vrishabh Rashi November 2020 शिक्षा कैरियर व्यवसाय -हमने आपको बताया कि शिक्षा के भाव हम पंचम भाव से नवम भाव से हम शिक्षा को देखते हैं। नवम भाव से करियर को देखते हैं और दसवें भाव से भी हम कैरियर और व्यवसाय को देखते हैं तो शिक्षा की दृष्टि से यदि हम देखे तो विद्यार्थी वर्ग के लिए ये थोड़ा सा आप मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। हालांकि शनि की दसवीं दृष्टि इस मुझसे मिले जुले परिणाम की बात कर रही हूं हालांकि पंचम भाव के स्वामी अपने से आगे जाकर मैटर ऐसे किसी बड़ी समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा लेकिन जितनी मेहनत आप करेंगे उतना रिजल्ट आपको अच्छा मिलेगा मेहनत में कमी होगी तो रिजल्ट जो आप चाहेंगे उसे एक कदम पीछे रह जाएंगे और कोई भी व्यक्ति नहीं चाहेगा कि वो सकारात्मक रिजल्ट से बिल्कुल एक किनारे पर आकर रह जाए यानि उसका सलेक्शन पढ़ाई में या कोई गवर्मेंट जॉब। यदि आप किसी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें तो उसमें एक कदम पीछे रह या आप नहीं जानते तो। आप विशेष रूप से तगड़ी मेहनत कीजिए पूर्ण रूपेण अपना ध्यान पढाई में लगाइए। किसी भी गैजेट या डिस्ट्रक्शन का शिकार बिल्कुल भी न बनें और जो लोग जो विद्यार्थी जो सीए सीएस या जिनका सब्जेक्ट कॉमर्स है उनको तो विशेष रूप से पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इस समय आप जो भी पढाई कर रहे है उसमें जितना अधिक आप मेहनत करेंगे उतने ही रिजल्ट आपके लिए पॉजिटिव होते चले जाएंगे। उच्च शिक्षा की यदि मैं बात करूं तो शनि स्वगृही होकर नवम भाव में जाकर विराजमान है। कोई भी पीएचडी जो व्यक्ति कर रह जो कोई सुपरस्पेशलिटी। मैं आगे पढ़ाई कर या फिर आप यदि बैंक में क्लर्क हैं या पीओ की तैयारी कर रहे हैं कोई फायर पोस्ट की यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो उसमें आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। शनि का इस समय स्वग्रही होकर यहां भाग्य स्थान में बैठा और साथ में गुरू भी बहुत जल्दी यानि गुरु 20 नवंबर को आखरी 10 दिन शनि के साथ में ज्यादा नीच भंग राजयोग की स्थिति बनाने व जॉब के बहुत अच्छे चांसेज इस समय आपके बनते भाग्य आपका पूरा साथ देगा। इस समय यदि आप कोई लॉटरी या फिर आपको शेयर मार्केट से ट्रेडिंग से रिलेटेड काम करते हैं तो उसमें भी आपको अच्छा लाभ देखने को मिलेगा परंतु यदि आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करते हैं तो ही आपके लाभ की स्थिति साकार होगी शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट में। जितना लाभ आप चाहते हैं उतना देखने को नहीं मिलेगा। इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा। अब बात कल शाम व्यवसाय की तो व्यवसाय की यदि मैं बात करूं तो शनि। कर्म भाव के स्वामी हैं। और। भाग्य स्थान में जाकर बैठ है शनि इस समय आपके योग और योग कारक ग्रह भी है। कुंडली के अंदर एक केन्द्र और एक त्रिकोण के स्वामी होकर स्वग्रही होकर बैठें और शानदार रिजल्ट इस समय आपको अपने व्यवसाय में भी देखने को मिलेंगे। आपका पेट्रोलियम से संबंधित कोई काम यदि आप ऑयल से रिलेटेड कोई काम करते ग्रॉसरी से रिलेटेड यदि आपका कोई काम किराने की दुकानें या फिर आपकी स्थानीय किसान हैं खेती बाड़ी कर कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं तो ये टाइम आपके लिए बहुत ही बेहतर अपॉर्चुनिटी बना रहेगा। इस समय आपको बहुत बढ़िया रिजल्ट देखने को मिलेंगे। आपका काम प्रगति पर होगा। यदि आप बहुत लंबे ढंग से अगर चाहते हैं कि आपको कोई पेट्रोल पंपों को आपका एक खुद का पेट्रोल पंप हो तो आपको बहुत बेहतर रिजल्ट्स मिलने वाले है इसमें आपको निश्चित तौर पर यह इच्छा पूर्ण हो जाएगी। यदि आप गारमेंट जॉब में हैं या फिर कोई उच्च प्रशासनिक पद पर आसीन हैं तो आपको बहुत अच्छा एप्रिसिएशन अपनी सरकार से अपने बॉस से अपने अधिकारियों से देखने को मिलेगा। कोई मैडल या फिर कोई बड़ा सम्मान भी इस समय आपको मिल सकता ये महीना आपको सम्मानित के तौर पर देखा जाएगा। मान सम्मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपका वर्चस्व बढ़ता हुआ दिखाई देगा और ये आपके लिए भाग्यवर्धक व्यावसायिक तौर पर रहेगा। Vrishabh Rashi November 2020
जीवन-साथी और प्रेम प्रसंग
जीवनसाथी को प्रेम प्रसंगों के स्थान को हम सप्तम भाव कहते हैं और सप्तम भाव के स्वामी हैं मंगल जो कि लाभ भाव में जाकर बैठे हालांकि वक्री होकर बैठे हैं परन्तु लाभ भाव में कोई भी ग्रह कैसा भी नीच का हो उच्च का हो शत्रु मित्र शत्रु हो वह अच्छे रिजल्ट देता है तो आपके जीवन साथी के साथ में आपको बहुत अच्छा ट्यूनिंग मिलेगा। यदि इस समय आप दोनों के बीच में कोई ईगो क्लैश चलते कुछ मतभेद चले तो वो भी शामिल हो जाएंगे। आपको मंगल के बहुत अच्छे रिजल्ट मिलने वाला है यानि आपके जीवन साथी के नाम से यदि आप कोई भी काम करते हैं कोई का नाम रखते हैं या फिर कोई नया प्रोजेक्ट आप स्टार्ट करते हैं या फिर उनके नाम से कोई प्रॉपर्टी लेते हैं तो आपको बहुत अच्छा लाभ इस समय देखने को मिलेगा। पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए बिल्कुल ठीक नहीं है और अगर आप पार्टनरशिप में काम करें तो आप अपने जीवन साथी का नाम जोड़ें। इससे आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। ये टाइम आपकी लाभ की स्थितियों को अपने लाइफ पार्टनर की वजह से बढ़ाने का है। इस समय आपके प्रेम प्रसंगों में भी आपको बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगी। प्रेमी या प्रेमिका के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताएंगे वो आपके करियर में भी आपको पूर्ण रूपेण गाइडेंस प्रदान करेंगे। ये टाइम आपके जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों में बहुत अच्छी उपलब्धियों भरा और एक अच्छा चुनौती भरा रहना वाला हैं| Vrishabh Rashi November 2020
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य हर व्यक्ति के लिए जरूरी। पहला सुख निरोगी काया। ये बहुत लंबे ढंग से प्रचलित कहावत भी और यदि आप प्रैक्टिकल लैब में जाकर देखें तो यदि हम। स्वास्थ्य के तौर पर निरोगी नहीं रहते हैं तो हमारे सभी काम बाधित होते चले जाते हैं। हमारे काम भी बाधित होते हैं। किसी भी काम में ध्यान नहीं रहता। मन नहीं लगता शरीर निराशावादी तो हमारे अंदर घर कर जाती है तो इस मास वृषभ राशि वालों के स्वास्थ की चर्चा करूं तो शुक्र पहले तो। अपने से बाहर जाकर रोग भाव के स्वामी और अपने से बाहर ले जाकर बैठा है। शुक्र जो कि। 17 नवंबर को अपने रोग भाव के स्वामी अपने खुद के भाव में जाकर विराजमान होंगे यानि 17 नवंबर तक कुछ श्वास संबंधी समस्या आपको झेलनी पड़ सकती है। आपको आइस से रिलेटेड प्रॉब्लम हो सकती है इचिंग से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। इंटर्नल पार्ट उनके कुछ गुप्तांगों से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है। यदि आप स्त्रियों के लिए पीरियड टाइम में अगर कुछ प्रॉब्लम बहुत लंबे टाइम से चलिए तो उनके लिए भी ये टेंशन थोड़ा सा टिपिकल रहने वाला श्वास संबंधी थोड़ी सी थकान कमजोरी आपको अनुभव होगी परन्तु 17 नवंबर के बाद जब शुक्र स्वगृही होकर रोग भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे तब स्थितियां चेंज हो जाएंगी।इस समय आपके स्वास्थ में बहुत अच्छा सुधार आपको देखने को मिलेगा बहुत लंबे समय से स्वास्थ संबंधित छोटी मोटी समस्याओं से घिरे हुए आपके पारिवारिक सदस्य घिरे हुए थे तो इस समय उनको स्वास्थ लाभ देखने को मिलेगा। ये टाइम आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा चिंतित रहने का है। थोड़ा सा लापरवाही यदि आपने की तो वो बहुत ज्यादा परेशान स्वास्थ्य रिलेटेड हो सकता है और आप भी उनके साथ परेशान होंगे और हॉस्पिटलों के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं इसलिए इस समय उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। आपके स्वास्थ्य के प्रति भी आप थोड़ा सा आधे महीने तक सजग रहें। विशेषकर अभी संक्रमण काल में तो आपको विशेष सावधानी रखनी चाहिए जो भी कोरोना से रिलेटेड हमारी गाइडेंस से उसका पालन करें मास्क का उपयोग करें। बार बार हाथों को सेनिटाइजर करें घर पर आते ही अपने हाथों को साबुन से धोएं। ये आपकी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए साथ ही योगा मेडिटेशन और प्राणायाम से अपने आपको जोड़े अपने जीवनसाथी को भी इस दिनचर्या से जोड़े ताकि स्वाद से रिलेटिड किसी भी समस्या का सामना आपको न करना पड़े। Vrishabh Rashi November 2020
उपाय – 13 नवंबर को उस दिन भगवान धनवंतरी की पूजा आराधना करनी चाहिए। इस दिन भगवान धनवंतरी प्रकट हुए थे और समुद्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसलिए और औषधि के जनक भगवान धनवंतरी को जाना जाता है इसीलिए इस दिन हमें भगवान धनवंतरी की औषधियों से पूजा करनी चाहिए विशेष रूप से इसका कुछ विधान होता है। जिसके वीडियो मैं आगामी कुछ समय में आपको प्रदान करूंगी। भगवान धनवंतरी की विशेष रूप से पूजा अर्चना इस समय करनी चाहिए। यम का दीपक भी आपको अपने घर के दक्षिण दिशा की तरफ लगाना चाहिए और विधि विधान से 13 दीपक आपको विशेष रूप से लगाने चाहिए तो ये आपके रोगों को काटेगा ये एक विशेष उपाय जोकि आपको दीपावली के समय करना चाहिए। अब में वीडियो के अंत आपको बस इतना करना चाहती हूं कि आप धन की प्राप्ति की इच्छा अभिलाषा रखते हैं और आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा धन की पोटली तैयार हो चुकी है। मां लक्ष्मी के द्वारा विष्णुजी की पूजा के द्वारा प्रत्येक प्रकार से नाना प्रकार से हमने उन्हें प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित और सिद्ध कर दिया है अब ये पोटली आपके घरों तक पहुंचने के लिए तैयार है तो बड़े से नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें और धन की पोटली ऑर्डर आदि हमसे ले लें ताकि आपके धन में कभी भी कमी न आए। मां लक्ष्मी और आपका भंडार धन का हमेशा भरा रहे। अब मैं अपनी वाणी को यही विराम देती हूं। स्वस्थ रहिए व्यस्त रहिए और हमेशा मुस्कुराते रहिए। जय मां लक्ष्मी Vrishabh Rashi November 2020
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-



