Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Taurus Vrishabh Rashi March 2021 Horoscope | वृषभ राशिफल मार्च 2021

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Taurus Vrishabh Rashi March 2021 Horoscope


Taurus Vrishabh Rashi March 2021 Horoscope पारिवारिक स्थिति इस माह अच्छी नहीं देख रही है लेकिन लग्नेश तो बहुत शानदार आपके जाकर बैठे हैं पहले कर्म भाव में बैठेंगे और 17 मार्च के बाद में वे कर्म से आपके लाभ भाव में उच्च का होकर विराजमान होंगे। लाभ की स्थिति को बहुत अच्छा दिखाएंगे। सामाजिक मान सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे। पर मंगल राहु का जो अंगारक योग आपके कर्म भाव में बना है उस वजह से कई समस्याएं आपके जीवन में आ सकती हैं। थोड़ा सा गुस्सा रोजाना बात बात पर किसी से भी भड़ जाना अनर्गल मैसेज और झगड़ा कर बैठा। ऐसी प्रवृति आपके अंदर आएगी। काम बहुत अधिक करना पड़ेगा। कर्म का फल मिलेगा लाभ की स्थिति अच्छी मिलेगी। लग्नेश अच्छे जाकर बैठें। परंतु जो मंगल राहु का मारक योग बना हैं इसमें से अगर आपके काम में थोड़ी सी भी कोताही की तो इसके दुष्प्रभाव भी आपको झेलने पड़ सकते हैं। पारिवारिक स्थिति आपकी बहुत अच्छी रहेगी दादियाल से रिलेशन इस समय खराब हो सकते हैं। थोड़ा सा संभल कर बदलाव से रिश्तों के मामले में आपको चलना पड़ेगा। दादा दादी के स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें क्योंकि उनका स्वास्थ्य इस माह डावांडोल हो सकता है वहीं आपके कुटुम्ब से बहुत अच्छी ट्यूनिंग आपकी रहने वाली है क्यूंकि धनेश और पंचम भाव के स्वामी यानि पराक्रम में पंचमेश धनेश और पंचमेश बुध जोकि पहले आपके भाग्य स्थान में जाकर बैठेंगे और उसके बाद में वे आपके कर्म भाव में 11 मार्च को ही चले जाएंगे तो वो मार्गी भी हो रहे हैं तो आपके काम को बढ़ाएंगे काम से अच्छे लाभ की स्थिति आपको दिलवाएंगे वहीं आपके कुटुम्ब से आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी रिस्तेदारों से आपको अगर कोई खुद काम कर रहे हैं जिसमें आप अपने विस्तारीकरण से बहुत अच्छा लाभ आपको अपने वर्क प्लेस पर देखने को मिलेगा। संतान की तरफ से आपको बहुत अच्छे और सुख समाचारों की प्राप्ति होगी वो अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होगी आपको गौरवान्वित महसूस करवाएंगे अपने रिजल्ट के माध्यम से और एप्लाइड स्टेबिलिटी आपके बच्चे के। आज भी यदि आपका बच्चा आपके बराबरी का है तो वो अपनी लाइफ में सेटल होता हुआ करियर की दृष्टि से आपको दिखाई देगा। आपके मन में उसके प्रति चिंताएं व चिंताएं खत्म हो जाएगी वहीं आपके कुटुंब से सहयोग से आप सपोर्ट करते नजर आएंगे जिससे आपका सामाजिक मान सम्मान और आदर बढता हुआ दिखाई देगा। पैतृक संपत्ति संबंधित कोई छोटा मोटा विवाद है तो वो विवाद किसी घर के बड़े की मदद से सॉल्व हो जाएगा जिससे आपसी तालमेल और सामंजस्य का माहौल आपको अपने भाई बहनों के रिश्तों में भी देखने को मिलेगा ये टाइम बहुत अच्छा भाई बहनों के सबसे कुटुंब के हिसाब से और संतान की तरफ से आपको देखने को मिलेगा वो आपको हर कदम पर सपोर्ट करेंगे। आपका खुद का कोई काम तो बड़े प्रोजेक्ट को लाने में आपको आपका टेंडर पास करवाने में गवर्नमेंट से यदि आप कोई लाभ लेना चाहते हैं तो और या फिर आप अपने काम को एक्सटेंड करना चाहते हैं तो उसमें आपको नए नए आइडिया नहीं गाइडेंस या मार्गदर्शन आपको आपके भाई बहन प्रदान करते हुए दिखाई देंगे इसमें खासकर आपके बड़े भाई बहनों का बहुत अच्छा सहयोग देखने को मिलेगा।ये टाइम माता के साथ भी अच्छे तालमेल का रहेगा। मास में आपको वर्क प्लेस पर बहुत अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है।
सपोर्ट कई बार हमारे पैरंट्स हमारे लिए करते हैं। ऐसा नहीं है कि वो फिजिकली वॉल्वो पार्ट वर्क प्लेस पर आपको गाइडेंस देना आपका मार्गदर्शन करना आपको चिंता में और वो आपकी चिंता को बिल्कुल ठंडा कर दें। आपको शांत कर दे आपकी चिंता का सॉल्यूशन निकालें तो ये बहुत बड़ी चीजें हमारी जिंदगी में होती हैं दिखती बहुत छोटी है। पर ये बड़ा विकराल रूप आगे चलकर ले लेती है। उस विकराल रूप को रोकने में आपकी मां का पूरा सहयोग आपको देखने को मिलेगा वो आपको हर जगह सपोर्ट करेगी एवं सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने में रिश्तेदारों आपकी छवि को सुधारने में वर्क प्लेस पर हर जगह आपको अच्छे लाभ की स्थिति अपनी मां से देखने को मिलेगी। माँ अगर वर्किंग है तो वो अपने काम के जरिए आपको आर्थिक लाभ भी पहुंचा सकती है यानि ये टाइम मां से मॉरल सपोर्ट का और अच्छे लाभ की शक्तियों को लाने का रहेगा। वहीं ये टाइम आपके जीवन साथी की तरफ से थोड़ा सा संभलकर चलने के मंगल और राहु की दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़रिया रखेंगी। मंगल ही सप्तमेश हैं और सप्तमेश की दृष्टि से सप्तम भाव पर पड़ना बहुत बढ़िया माना जाता है परंतु वहा पर केतु बैठे हैं राहु भी साथ में दृष्टि डाल रहे हैं तो कुल मिलाकर ये टाइम बहुत संभलकर चलने का रहेगा अन्यथा अग्रेशन गुस्सा मिसअंडरस्टैंडिंग आपके दाम्पत्य जीवन में आ सकती और ये रिश्ता बिखर सकता है। मैं आपके पिता से आपकी ट्यूनिंग बहुत बढ़िया रहने एक के पिता के भाव के स्वामी शनि स्वग्रही होकर भाग्य स्थान में बैठे हैं। पिता से मोरल सपोर्ट पितृ पिता से सहयोग कहीं कोई आर्थिक सहयोग भी आपको अपने पिता से इस समय देखने को मिल सकता है। वहीं आपके सुसराल वालों से ट्यूनिंग इतनी अच्छी नहीं रहेगी थोड़ा सा सुसराल वालों से तालमेल में कमी आप इस समय महसूस करेंगे परंतु ये तालमेल में कमी बहुत लंबी आएगी। आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से अपने रिश्तों को भी संभालते हुए दिखाई देंगे वहीं आपके ननिहाल से बहुत अच्छे रिश्ते आपको देखने को मिलेंगे। नाना नानी का पूरा आशीर्वाद का पूरा सपोर्ट आपके साथ रहेगा वहीं मामा मामी के सहयोग से आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ की स्थितियों को लाने में सक्षम होते हुए दिखाई देंगे और ये टाइम आपकी पारिवारिक दृष्टि से बेहद अच्छा और उन्नत उन्नति भरा रहेगा। जीवनसाथी की तरफ थोड़ा सा ज्यादा ध्यान आपको देना पड़ेगा।

Taurus Vrishabh Rashi March 2021 Horoscope आर्थिक स्थिति –अगर लाभ भाव के स्वामी हैं गुरु जो कि नीच के होकर भाग्य स्थान में बैठे हैं लाभेश का भाग्य स्थान में जाकर बैठना भी नीच का होकर भाग्येश के साथ में बैठना आपकी स्थिति को कभी कभी आपके थोड़ा फ़्लेचशन देगा परंतु शुक्र और सूर्य इनकी युति आपके जीवन में हो रहे जोकि शुक्र लग्नेश है और सूर्य सूखे से इन दोनों की युति कर्म भाव में और उसके बाद में वरीय गुलाब की स्थितियों को वापस से ठीक करने में आपकी पूर्णतया सहायता करेगी। इसलिए आपको किसी भी प्रकार का कष्ट अपने लाभ में देखने को नहीं मिलेगा। आगे पति के कठिनाइयां आती है तभी हम उन कठिनाइयों से लड़ना सीखते हैं और इस क्रम बनाते हैं और ऐसा ही कुछ समय आपके साथ होने वाला कठिनाईयां भी बहुत बड़ी कठिनाई आएगी। आप आपने पार करते चले जाना कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा लाभ की स्थितियां आपकी दुगनी तिगुनी होती हुई वर्कप्लेस पर दिखाई देगी परन्तु इस समय आपके सुखों में भी वृद्धि होने के चांसेज हैं। आप अपनी पर्सनैलिटी के दम पर सामाजिक मान सम्मान को प्राप्त करेंगे मास आपको अच्छे लाभ की स्थिति देखने को मिलेगी। आपके इम्प्रूव होती हुई चली जाएगी। इस समय क़र्ज़ लेने की यदि कोई समस्या आपकी चल रही थी उधार चल रहा था तो वो उधार भी आप चुकाते हुए दिखाई देंगे। हर तरीके से आप बहुत अच्छी उन्नति करेंगे। इस समय घर में लग्जीरियस वाहन चालक सीरियस इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीदारी भी आप करते हुए दिखाई देंगे अपनी सुख सुविधा के सामानों को और अधिक बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आपस में काफी हद तक सफल भी होंगे वहीं धन भाव के स्वामी बुध जो कि जाकर भाग्य स्थान में माता कर्मा में बैठे काम से बहुत अच्छे लाभ की संभावना बनी हुई है इसलिए बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए और अपने लाभ को इंज्वॉय कीजिए परंतु इस एन्जॉयमेंट में ध्यान रखें बिलकुल और कॉन्फिडेंस नहीं है और कॉन्फिडेंट होकर कई ऐसी अनर्गल खरीदारी या ऐसा इन्वेस्टमेंट नहीं करना है कि आपके लाभ की संख्या बराबर हो जाए और फिर से आपको स्ट्रगल करना पड़ जाए इसलिए थोड़ा सा संभलकर आपको चलना पड़ेगा।

Taurus Vrishabh Rashi March 2021 Horoscope शिक्षा कैरियर और व्यवसाय के बारे में ये टॉपिक सबसे इम्पोर्टेंट होता है। इस टॉपिक में हम विद्यार्थियों की बात करते हैं युवाओं की बात करते हैं। करियर की बात करें तो व्यवसाय की बात करते हैं जो कि व्यापारी वर्ग तो विद्यार्थी वर्ग की अगर हम बात करे तो पंचम भाव के स्वामी बुध से हम शिक्षा का स्थान देखते हैं तो पंचमेश बुध का पहले अपने से पंचम जाकर बैठना और उसके बाद में कर्म भाव में जाकर बैठना शानदार रिजल्ट आपको दिलवाएंगे। उसके बाद अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिल सकते हैं जबकि गणित के छात्र विज्ञान वर्ग के छात्र समुदाय से रिलेटेड कोई काम करते हैं। एकाउंटिंग का कोई पढ़ाई कर रहे हैं कॉमर्स के जो छात्र हैं उन सभी के लिए ये टाइम सबसे बेस्ट देने वाला है। इस समय आपके मनचाहे कॉलेज में आपको दाखिला मिल जाएगा। सीए सीएस जैसे आपके टारगेट पूरे होते हुए नजर आएंगे वहीं अगर आप कोई रिसर्च इंस्टीट्यूट में कुछ जाना चाहते हैं। कुछ काम करना चाहते हैं। स्पेस में आप एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं तो उसकी दिशा में भी एक कदम आगे बढ़ा लेंगे और इसमें आपको अच्छी सक्सेस हासिल होगी। आपके जो पड़ाव है जो परीक्षाएँ हैं उसमें आप पास होते चले जाएंगे।ये टाइम आपके लिए बहुत ही शानदार विद्यार्थी वर्ग के लिए रहेगा। करियर की बात करूं तो कैरियर के हिसाब से भी ये समय बहुत बड़े कर्म भाव के स्वामी शनि और भाग्येश शनि अपने ही घर में स्वग्रही होकर कर्म भाव के स्वामी हैं। हालांकि गुरु नीच के साथ बैठे हैं परन्तु फिर भी शनि अपना अपना है कि वो आपको अच्छा रिजल्ट दे देते हैं तो ये कर्म करने की दृष्टि से भी आपके लिए बहुत बढ़िया खासकर जॉब में उनके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। आपको अपनी जॉब में बिग बॉस का प्रशिक्षण मिलेगा। आप अगर आईटी सेक्टर से जुड़े हैं तो कहीं कोई बड़ी जिम्मेदारी के सिलसिले में आपको बाहर जाना पड़ सकता है। आपका बॉस बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और ये जिम्मेदारी अपने मन से पूरी की आपके प्रमोशन के बाद अच्छे चांसेज बनते हुए दिखाई देंगे। ये टाइम गवर्मेंट जॉब के हिसाब से भी बहुत बढ़िया हैं आपके लिए रहेगा क्योंकि लग्नेश और सुखेश की युति हो रही है यहाँ पर भाग्येश और जो कर्मेश है वो स्वग्रही होकर बैठा है तो ये पंचमेश है वो आपके बहुत बढ़िया युति भागेश कर्मेश के साथ कर रहा बाद में भी वो आपके कर्म भाव के स्वामी के घर में जाकर कर्म भाव में जाकर विराजमान हो रहे तमाम बढ़िया ये टाइम आपका दृष्टि से है।जॉब के चांसेस बने हुए है तो यदि इसमें आपका कोई नया वायदा आपके लिए बहुत ही सक्सेसफुल रहेगा और यदि आप किसी गवर्नमेंट जॉब के आपको दे चुके है और उसका रिजल्ट आया तो वो रिजल्ट आपके पक्ष में जाएगा तो ये टाइम करियर की दृष्टि से भी बहुत अच्छा रहेगा। व्यापारी वर्ग की यदि हम बात करे तो व्यापार थोडा सा प्लांटेशन में रह सकता है। खनिज पदार्थों से रिलेटेड माइनिंग से रिलेटेड कंस्ट्रक्शन लाइन से रिलेटेड ठेकेदारी से रिलेटेड कोई भी क्या काम कर रहे सिक्योरटी कंपनी से रिलेटेड सिक्योरिटी एडवाइजर से रिलेटेड कोई भी आप काम कर रहे हैं तो उसमें आपको थोड़ी सी तकलीफों का सामना करना पड़ सकता है। सेना नेवी उच्च प्रशासनिक पद से रिलेटेड कोई काम आप करें तो उन सभी के लिए चुनौतीपूर्ण थोड़ा सा रहेगा परंतु आप इन चुनौतियों को डटकर इसका सामना भी करेगें और चुनौतियों को स्वीकार भी करेंगे तो ये समय आप थोड़ा सा व्यापारी वर्ग के लिए खासकर इन फील्ड्स के लिए बौद्धिक दब जाएगा परंतु आपको मानकर फल मिलेगा। अगर आपने मेहनत प्रॉपर तरीके से की तो कोई भी समय पर देखने को मिलेगा आपके काम पर देखने को मिलेगा सभी राशियों में कालसर्प दोष बना हुआ है तो थोड़ा सा संभलकर। आपको अपने फील्ड में काम में व्यापार में चलना ही पड़ेगा।

Taurus Vrishabh Rashi March 2021 Horoscope जीवन साथी और प्रेम प्रसंगों का इन स्थानों पर सप्तम स्थान सप्तमेश मंगल जो कि लग्न में बैठे हैं अपने ही घर को देखने पर मंगल राहू जो कि अपने जो उनकी दृष्टि सप्तम भाव पर और सप्तम भाव में केतु जाकर बैठ गए हैं ये टाइम जीवनसाथी के साथ में मिसअंडरस्टैंडिंग थोड़ा सा गुस्सा आपका इस समय परवान पर होगा। आप अपना गुस्सा निकाल देंगे अपने जीवनसाथी पर अपनी लाइफ पार्टनर पर बात बिगड़ सकती है। बिखर सकता है टूट सकता है आखिर सहनशक्ति की भी लिमिट होती है इसलिए मैं ज्यादा अग्रेसिव आपके लिए होना ठीक नहीं है। आपके रिश्ते के लिए ठीक नहीं है। जहां तक हो सके शांत रहें अपने क्रोध पर नियंत्रण और वाणी पर संयम आपको रखना पड़ेगा। कोई भी रिश्ता आप जितना शोर मत होइए क्या आपका रिश्ता टूट सकता हैं अति हर चीज की खराब होती है इसलिए अपने गुस्से पर थोड़ा सा कंट्रोल रखें। अपनी फ्रस्ट्रेशन को अपने जीवनसाथी पर निकालना आपके लिए सही नहीं है। आपका जीवनसाथी आपको पूरा सपोर्ट करेगा। आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा पर दो आपकी ड्यूटी बनती है कि आप उनकी भावनाओं का सम्मान करें। ऐसी बात कुछ लव रिलेशनशिप में और आपके पार्टनर से आपको धोखा मिल सकता है जिससे आपको बहुत ज्यादा ठेस पहुंच सकती आपका दिल टूट सकता है जिसे प्यार से विश्वास उठ सकता है परंतु प्यार हर तरीके से जीवन में जीवन का एक अंग है। माता पिता भाई बहन हर से हम प्रेम की प्राप्ति करते हैं इसलिए प्रेम की केवल एक ही परिभाषा नहीं होती हैं आप इस बात को समझते अपना मनोबल घटाने की आवश्यकता नहीं है। आगे बढ़िए स्पोर्टिंग लीजिए और अपने जीवन को जीवन में जो पीछे रह गया उसे छोड़ते हुए आगे बढ़ना चाहिए तभी आप अपने जीवन को सुचारू रूप से चला पाएंगे। आप कुछ सदरलैंड ने दृढ निर्णय अपनी लाइफ में ले पाएंगे आगे बढ़ पाएंगे तो थोड़ा सोच समझकर जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों में आपको चलना पड़ेगा।

Taurus Vrishabh Rashi March 2021 Horoscope स्वास्थ- स्वास्थ के बारे में जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि पहला सुख निरोगी काया हमारा स्वास्थ ठीक नहीं होता तो हमारा किसी भी काम में मन नहीं लगता चाहे वो किसी भी प्रकार का काम हमारा ध्यान केवल स्वास्थ पर केन्द्रित रहता है तो इसलिए स्वास्थ के बारे में जानना बहुत जरुरी और स्वास्थ संबंधी किसी भी प्रकार की ढिलाई है तो प्लीज जल्दी से जल्दी डॉक्टर के परामर्श आप लें ताकि रोगों में आपको लाभ प्राप्त हो सके। अब रोग भाव के स्वामी हैं शुक्र जो कि पहले कर्म भाव में बैठेंगे उसके बाद में वो उच्च के ग्रह जब उच्च के शुक्र जनित कुछ प्रॉब्लम आपको हो सकती है कोई बड़ी समस्या नहीं है परन्तु छोटी मोटी और इंटीग्रल पार्ट में इचिंग होना शरीर में भिगोना लेजी नैक थकान कमजोरी लेडिस प्रॉब्लम होना ऐसी कुछ समस्याएं आपको इसमें माह घेर सकती है तो इसके लिए आपको प्रॉपर रूप से अपना ध्यान रखना पड़ेगा। परदादा। इसका कोई समाधान नहीं है और अपने जीवन साथी के स्वास्थ का भी हो सके तो ध्यान रखें कि उनको कोई संक्रमण से बीमारी होने का खतरा बना हुआ है तो थोड़ा सा संभल कर अपने स्वास्थ के प्रति अवेयर होकर आपको चलना पड़ेगा तभी आप अपने कार्य को सुचारू रूप से कर पाएंगे और अपने रिश्तों को भी संभाल पाएंगे। मैनेज कर पाएंगे इसलिए संभल कर और सावधानी के साथ आगे बढेगा तो ये था।

 

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M. Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=zgYYXftnY8M” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *