Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Taurus Vrishabh Rashi June 2021 Horoscope | वृषभ राशिफल जून 2021

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Taurus Vrishabh Rashi June 2021 Horoscope


Taurus vrishabh Rashi June 2021 Horoscope 

नमस्कार। आज मैं आपके सामने वृषभ राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल लेकर आयी हूँ। 21 जून को निर्जला एकादशी का व्रत और निर्जला एकादशी अपना विशेष महत्व की एकादशी मानी जाती है। इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व रहता है जितनी भी कोई भी जरूरत का सामान है फल फ्रूट है। लोग ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को बांटते हैं और पुण्य फल की प्राप्ति करते हैं। साथ ही हमारे यहां पर हम बहन और बेटियों को आम गन्ने फल फ्रूट और मटकी ये सभी देने की प्रथा मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि बहन बेटियों को इससे आशीर्वाद प्राप्त होता है और हमें पुन्य फल इससे प्राप्त होता है। निर्जला एकादशी अपने आप में बहुत महत्व की एकादशी है। इसमें दान पुण्य जरूर करना चाहिए। आगे बढ़ें और जान लेते हैं ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में क्योंकि ग्रहों की पोजिशन पर ही मासिक राशिफल डिपेंड करेगा तो सबसे पहले शुरुआत करते हैं। ग्रहों के राजा सूर्य से जो कि वर्तमान में वृषभ राशि में विराजमान है और 15 जून को से मिथुन राशि उनके मित्र राशि में जाकर विराजमान हो जाएंगे। मंगल ग्रह जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि मिथुन राशि में विराजमान है और 2 जून को ही वे मिथुन से कर्क राशि में जोकि उनके नीचस्थ राशि है उसमें जाकर विद्यमान हो जाएंगे। बुध ग्रह जो वर्तमान में मिथुन राशि में विराजमान है और 3 जून को वे मिथुन राशि से वक्री होकर विराजमान होंगे जो कि उनके अति मित्र राशि है। गुरु ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। वहीं शुक्र ग्रह जो कि वर्तमान में मिथुन राशि में विराजमान है और 22 जून को मिथुन राशि से कर्क राशि में जो उनके अति शत्रु राशि है उसमें जाकर विराजमान होने वाले शनि ग्रह सूर्य मकर राशि में विराजमान होंगे राहु और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहने वाले इसके साथ ही 3 योग भी आपकी राशि में यानि वृषभ राशि में इस्मा देखने को मिलेंगे। सूर्य राहु का ग्रहण योग मुद्राओं का योग सूर्य बुध का बुधादित्य योग तीन योग आपकी राशि में बनेगा तो आपकी राशि पर इसका इफेक्ट पड़ेगा। क्या ये महीना आपके लिए कैसा रहेगा। हर दृष्टि से यह महीना आपको किन परिस्थितियों से लेकर गुजरेगा इसके बारे में जानते हैं तो शुरुआत करते हैं मासिक राशिफल की। -Aries Mesh Rashi June 2021 Horoscope

पारिवारिक स्थिति 

सबसे पहले बात करते हैं पारिवारिक स्थिति के लिए सबसे पहले मैं पर्सनैलिटी की बात करूँ तो लग्नेश शुक्र अपने से एक घर आगे जाकर मिथुन राशि में बैठे उनके मित्र राशि और शुक्र का मिथुन राशि में बैठना आपके पर्सनैलिटी को अच्छा बनाएगा हसमुख बनाएगा आकर्षक बनाएगा। इस समय आप प्रकृति से प्रेम करेंगे। मानव सेवा जैसे कामों में आप संलग्न रहेंगे। परंतु ये टाइम आपके आलस्य को भी आत्मसात करवाएगा यानी आप थोड़े आलसी प्रवृति के हो जाएंगे। आपके बड़ों के कहने पर भी आप समय पर काम नहीं करेंगे जिससे कुछ नुकसान की स्थिति आपको झेलनी पड़ सकती है इसलिए आपको पहले ही अवॉयड करें। क्या आपको अपना आलस्य त्यागना है और आप कर्मशील बनेंगे तो इस समय का लाभ प्राप्त कर पाएंगे साथ ही आपकी राशि में ही मुद्राओं का प्रयोग सूर्य बुध के बुधादित्य योग और सूर्य राहु का ग्रहण योग बना हुआ है तो ये तीन योग भी आपको प्रभावित करेंगे आपकी पर्सनैलिटी को थोड़ा सा भ्रमित करते हुए दिखाई देंगे। इस समय कुछ गलत फैसले आपको नुकसान की स्थितियां दिलवा सकते हैं। रिश्तों में भी मनमुटाव की स्थितियां आपके जीवन में उत्पन्न होती हुई दिखाई देंगी। खासकर दीनदयाल पार्क से रिलेशन आपको बनाए रखने व आपसे जुड़े जरूर रहेंगे आपसे आकर आपसे आकर्षित आकर्षित होते रहेंगे परंतु फिर भी कुछ न कुछ मनमुटाव की स्थितियां आपको इस पूरे माह उनके साथ में देखने को मिल सकती है। थोड़ा सा संभलकर और अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखते हुए अपनी को खत्म करते हुए आपको आगे बढ़ाना पड़ेगा। सोच समझकर चलना चाहिए क्योंकि रिश्ते बनाने में पूरी उम्र निकल जाती है परंतु तोड़ने में एक क्षण भी नहीं लगता। इसलिए सोच समझकर अपने रिश्तों में आगे बढ़ें यही बात आपके कुटुंब के साथ भी होने वाली है क्योंकि कुटुंब के भाव के स्वामी हैं बुध जो कि अपने बारे में भी बड़े और राहु के साथ जड़ प्रयोग बनाते हैं। आपके परिवार का तो पूर्ण सपोर्ट मिलेगा परंतु रिश्तेदारी के अंदर आपके मनमुटाव किसी के साथ में बढ़ सकते हैं और रिस्तेदारों में आपकी छवि बिगड़ सकती है इसलिए थोड़ा सा इस समय भी आपको संभलकर अपने रिस्क को हैंडल करना पड़ेगा। ऐसी कोई बात न करें। कोई भी वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से आप ऐसी चर्चाएं न सामने लेकर आएं जो बहुत विवादास्पद हो और इसमें फिर विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो जाए। यह काम आपको नहीं करना चाहिए थोड़ा सा इन सब चीजों से दूर रहिए। गैजेट से थोड़ा सा दूर रहेंगे। अपने परिवार को समय देंगे। रिश्तों में मनमुटाव की स्थितियां स्वतः ही कम हो जाएंगी। इसलिए इस समय थोड़ा सा संभल कर अपने रिश्तेदारों के साथ चलेंगे तो आपके लिए ज्यादा सही रहेगा। अपने भाई बहनों के साथ ट्यूनिंग अच्छी रहेगी खासकर बड़े भाई में। आपको अपने कार्य में भी सपोर्ट करेंगे। हर जगह आप जॉब कर रहे हैं तो उनके माध्यम से आप कोई बड़ी समस्या हल कर लेंगे। अगर आपका खुद का कोई व्यवसाय है तो वो आपके व्यवसाय के लिए कुछ आपको सहायता प्रदान करेंगे। फिजिकली और आर्थिक रूप से तो थोड़ा सा संभल कर अपने भाई बहनों के साथ भी आपको ट्यूनिंग बनाकर रखनी पड़ेगी। आपके बड़े भाई बहन आपकी भावनाओं को समझेंगे भी और आपके साथ कोई भी प्रकार का विवाद किए बिना आपको अच्छे लाभ की स्थितियां दिलवाएंगे। कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी उनकी मदद से आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। माता के साथ आपके संबंध अच्छे वाले हैं परंतु चपरासी से 15 जून को सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे जबकि मिथुन राशि में जाएंगे तो मां से धनलाभ की भी संभावना है। आपको देखने को मिलेगी कोई आपके पास में आपके माता पिता के पास पैतृक धन है और धन आप प्राप्त करना चाहते हैं। पैतृक संपत्ति आप प्राप्त करना चाहते हैं तो उसमें आपको अच्छी सक्सेस माता के माध्यम से प्राप्त होती हुई दिखाई देगी से वो आपके साथ में जुड़ेगी और उनकी सहायता से आप अपने रिश्तों में आए मनमुटाव को भी दूर कर पाएंगे। वहीं संतान के साथ भी आपके रिश्ते उतार चढ़ाव भरे रहने वाले हैं। क्योंकि बुध जो कि राहु के साथ में जगत के योग का निर्माण कर रहे वक्री होकर बैठे हैं और आप परंतु वो राहु के साथ में जड़ता योग बना रहे हैं तो ये संतान को भी बहुत सावधानी से हैंडल करने की कई बार बच्चे गुस्से की बातों को नहीं समझ पाते। उनको उनके लेवल उनके उम्र तक जाके उनके बराबर जाके आपको समझाना पड़ता है तो ऐसा ही कार्य आप इस्तेमाल कीजिए। जल्दी ही आपकी बातों को भी समझेंगे। अगर आप गलत राह पर चल भी निकले हैं तो सही राह पकड़ लेंगे परंतु उनका हाथ थामना जरूरी है। उनको थप्पड़ लगाना जरूरी नहीं है। उनका हाथ थामें उनके ऊपर क्रोध कीजिए। ये समय बहुत सावधानी से अपने बच्चों को समझ कर आगे बढ़ने वाला है यही बात जीवन साथी के साथ भी रहेगी। जीवनसाथी के साथ भी मनमुटाव की स्थितियां रह सकती हैं। सप्तम भाव के स्वामी मंगल जो कि नीच के इस समय क्रोध गुस्सा अग्रेशन आपके ऊपर चरम पर होगा। आप बहुत ज्यादा हर बात को अलग तरीके से लेंगे। नेगेटिव वे मिलेंगे और उस वजह से आप दोनों के बीच में झगड़ा हो सकता है इसलिए इस समय उनकी भावनाओं का ध्यान रखें वो भी हो सकते हैं लेकिन पति पत्नी गाड़ी के दो पहिये के बराबर होते हैं। अगर एक पैर ठीक से काम नहीं करेगा तो क्या गाड़ी चलेगी नहीं चल सकती है तो ये बात दोनों पर लागू होती है। दोनों को सोच समझ कर और सावधानी के साथ अपने रिश्तों को हैंडल करना पड़ेगा। पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहने वाले हैं। उनसे आपको हर तरीके से सपोर्ट मिलेगा वो फाइनैंशली भी आपको सपोर्ट करेंगे। रिश्तों को संवारने में भी सपोर्ट करेंगे। आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे तो पिता का मार्गदर्शन आपको पूर्ण रूपेण देखने को मिलेगा। वहीं ससुराल पक्ष से भी आपको सहायता और अच्छे लाभ की स्थितियां इस्मा देखने को मिलेगी तो पारिवारिक संपत्ति की जो गाड़ी है वो इस माह उतार चढ़ाव से गुजरेगी पर फाइनली वो अपनी मंजिल तक जा पहुंचेगी। पारिवारिक स्थिति ओर आपके लिए सुदृढ़ ही बनी रहेगी। -Taurus vrishabh Rashi June 2021 Horoscope

 आर्थिक स्थिति 

लाभ भाव के स्वामी गुरु अपने बात अपने से 12वें बैठें। वहीं किसान के स्वामी सूर्य जो कि लग्न में जाकर बाद में वे आपके धन भाव में बैठेंगे और बुध ग्रह जो कि धन भाव के स्वामी हैं वो अपने बार में जाकर यानी लाभ की स्थितियां भी आपकी मां वाइब्रेट करती हुई दिखाई वाइब्रेट से लाभ प्राप्त करेंगे परन्तु खर्च की स्थितियां बढ़ सकती है। इस समय इन्वेस्टमेंट गलत हो सकता है आप गलत जगह इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपका धन कहीं कहीं अटक सकता है। शेयर मार्केट लॉटरी में आपको नुकसान हो सकता है तो थोड़ा सा संभल कर ऐसे चीजों में इन्वेस्टमेंट से आपको इस समय बचना चाहिए। आर्थिक स्थिति तभी आपकी सुदृढ़ रहेगी जब आप मितव्ययता पाएंगे। आपके सुखों में किसी भी प्रकार की कंपनियों के पारिवारिक सुख आपको भरपूर देखने को मिलेगा। आर्थिक रूप से भी आपकी स्थिति डावांडोल नहीं होगी पर आपको अपने धन को संचित रखने के लिए मितव्ययता जरूर। रखनी पड़ेगी नहीं ये समय धन को बढ़ाने का है पर इस समय आपका धन गलत कार्यों में जाएगा या फिर आप गलत तरीके से धन कमाने की चेष्टा करेंगे तो उस वजह से भी आप फंस सकते हैं आपको नुकसान की स्थितियां देखने पर कार्रवाई हो सकती है। कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आर्थिक स्थिति तभी आपकी सुदृढ़ रहेगी जब आप ईमानदारी से चलते हुए नियमित रूप से अपने कार्यों को करें। उसी तरीके से उसी गति से आप अपने कार्यों को करते चले जाएंगे। किसी भी शॉर्टकट को अगर आपने अपनाया तो वो शॉर्टकट आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। -Taurus Vrishabh Rashi June 2021 Horoscope

शिक्षा कैरियर और व्यवसाय 

विद्यार्थी वर्ग का नाम आता है तो पंचम भाव के स्वामी बुध जोकि राहू के साथ बैठे थोड़ा सा आपको पढ़ाई में भ्रमित जरूर करेंगे। इस समय आपको कन्फ्यूजन की स्थितियां अधिक देखने को मिलेगी। पर इस समय आप जितना अपने माइंड को कंसंट्रेट करेंगे उतना ही आप सफलता प्राप्त करेंगे याददाश्त की समस्या सुबह रात को सोने से पहले अपने पूरे दिन की दिनचर्या को रिकॉल करें। याद करें वापस करे कि आपने पूरे दिन क्या किया। इससे आपकी याददाश्त तेज होगी और पढ़ाई में जो आप बार बार भूल जाते न हो। समस्या आपके खत्म हो जाएगी। विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत इंपॉर्टेंट है। देखिए साल की शुरुआत जब न्यू सेशन की शुरुआत होती है तो हमारे लिए बहुत इम्पॉर्टेंट है क्योंकि हमने हर सब्जेक्ट को देखने का नजरिया नया होता है। हर सब्जेक्ट की परिभाषा नहीं होती है तो उस समय हमें जिस चीज में हमारा माइंड सेट हो जाता है हम उसमें पूरे साल अपना माइंडसेट रखते हैं। इसलिए इस समय आप अपने सभी सब्जेक्ट्स में थोड़ा सा कंसंट्रेट करने की कोशिश कीजिए। आपका कंसंट्रेशन जैसे जैसे बढ़ेगा आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा और आप कॉन्फिडेंट भी अपनी पढ़ाई में आगे बढ़ पाएंगे बना यह पढ़ाई आपको बहुत भारी और डिफिकल्ट लगने वाली है। करियर की बात करूं तो करियर के भाव के स्वामी शनि जोकि भाग्येश और भाग्य स्थान में स्वग्रही होकर है लेकिन करियर का टाइम बहुत अच्छा आपके लिए रखने वाला जॉब में तो कठिन परिश्रम करेंगे भाग्य आपका साथ देगा। जो भी काम करने जा रहे हैं उसमें आपको सफलता मिलेगी परंतु इस समय गुरु जो कि कर्म स्थान में गुरु बैठते हैं उस इस स्थान हानि करते हैं इसलिए इस समय आपको थोड़ा सा संभलकर चलना पड़ेगा। लापरवाही बिल्कुल भी अपने कार्य में मत कीजिए। थोड़ा सा अपने कामों को सजगता से कीजिए ताकि अपने कामों में किसी भी प्रकार की समस्या या दुविधा आपको उत्पन्न न हो। यदि आप धार्मिक प्रक्रियाओं से जुड़े हुए से जुड़े हुए कार्यों से जुड़े हुए हैं तो इन सभी क्षेत्रों में आपको बहुत अच्छी सफलता माह देखने को मिलेगी। यह समय आपके करियर को आगे ले जा सकता है पर मेहनती आपको बनना पड़ेगा मेहनत में किसी भी प्रकार की लापरवाही मत कीजिएगा। व्यापार की यदि मैं बात करूं तो व्यापार इसमें आपका थोड़ा सा डावांडोल रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय थोड़ा क्रिटिकल बना हुआ है। व्यापार के भाव के स्वामी मंगल जोकि नीच का होकर बैठे हैं ये टाइम व्यापार की दृष्टि से अच्छा नहीं है। प्रशासनिक सेवाओं में उनके लिए भी अच्छा नहीं है। जो व्यक्ति मंगल से रिलेटेड काम करते हैं। टेक्निकल फील्ड में इंजीनियरिंग की हुई है या फिर आप मैकेनिकल कहीं पर भी आपकी कोई शॉप हजार मैकेनिक का काम करते हैं। उन सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए समय थोड़ा सा कठिन रहने वाला है क्योंकि व्यापार के भाव में केतु भी बैठे और व्यापार के भाव के स्वामी मंगल नीच का हो तो कहीं न कहीं आपको व्यापार में असुविधा है। व्यापार में दिक्कतों का सामना आपको जरूर करना पड़ेगा। इस माह कोई भी नया काम शुरू ना करें। पुराने पेंडिंग पड़े हुए कामों को एक सतत प्रक्रिया से पूर्ण करें। नई योजनाएं बनाने का प्रयास न करें बल्कि जो आपकी योजनाएं चल रही हैं उनको पूर्ण करने का प्रयास करें ताकि उसमें पैसा रिलीज हो तो आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ बनी रहेगी और आपको व्यापार में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा तो थोड़ा सा आपको समझना पड़ेगा और संभलकर अगर आप आगे बढ़ेंगे तो जीत में रहेंगे। व्यापार को आगे बढ़ा पाएंगे तो ये माह थोड़ा सा केयरफुल होंगे और व्यापार कीजिएगा।  -Taurus Vrishabh Rashi June 2021 Horoscope

जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों 

ये टाइम जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामले में अच्छा नहीं रहने वाला है। हर दृष्टि से। आपके लिए खराब रहेगा क्यूंकि दाम्पत्य भाव के स्वामी मंगल पर शनि की सप्तम दृष्टि पड़ रही है। बाद में शुक्र भी वहां पर आ रहा है जो कि आपके लग्नेश है और उस पर भी शनि की दृष्टि पड़ रही है। शुक्र वैसे भी शत्रु राशि में बैठने वाले मंगल नीच के उनके साथ में बैठेंगे और इन दोनों ग्रहों पर शनि की दृष्टि पड़ना साती दाम्पत्य भाव में केतु विराजमान हो जाना ये आपके वैवाहिक जीवन को नष्ट भ्रष्ट कर सकते हैं। यानि ये महीने की स्थिति ऐसी कोई मनमुटाव की ओर चल दिए तो वो बढ़ सकती है। तलाक यानि कोर्ट केस तक बात पहुँच सकती है इसलिए इस समय जितना तालमेल हो सके बनाकर चलें। जीवन बहुत जीवनसाथी का एक रोल हमारे जीवन में बहुत अहम है और एक दिन की बात नहीं होती ये साथ छोटा सा नहीं है। आपने आज एक तोड़ा कल दूसरा फिर तीसरा ऐसा तो है नहीं मित्र तो है कि मित्र एक बदला दूसरा बदला ऐसे कर सकते हैं तो आप अपने लाइफ पार्टनर को लगता है आपके लिए कुछ किया आपके मन में उनके लिए फीलिंग्स है तो ईगो को अपने बीच में बिल्कुल भी मत दीजिए और छोटी छोटी बातों को इतना ज्यादा मत बनाइये कि आपका दाम्पत्य जीवन ऐसा बन जाए कि आपको लगे कि मैं घर में ही हो। मैं तो बस वर्क प्लेस पर दो बार ताकि घर में जाऊँगा और बीवी का मुँह देखना पड़े या पति का मुँह देखना पड़े ऐसा काम बिल्कुल भी मत कीजिए। एक दूसरे की भावनाओं को समझें। एक दूसरे को समय दीजिए कई बार हालात विपरीत होते हैं। हम विपरीत नहीं होते हालात विपरीत होते तो इन हालातों को समझिए क्योंकि ये टाइम आपके लिए अनुकूल नहीं है। साथी लाइफ पार्टनर के स्वास्थ्य को लेकर भी ये आपके लिए बहुत टिपिकल बना हुआ है। इस्मा उनके स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव चलने वाला है इसलिए उनके स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। कीटाणुओं रोगाणुओं को भी ऐसे संक्रमण जोकि जानलेवा संक्रमण है उस संक्रमण से आपको उनको बचाना होगा क्योंकि केतु सप्तम भाव में बैठे हैं तो थोड़ा सा संभले सप्तमेश नीच के केतु सप्तम भाव में सप्तम दृष्टि ये सभी जो चीजें चल रही आपके दांपत्य भाव पर तो वो सभी आपके दाम्पत्य जीवन के लिए हानिकारक हैं। लव रिलेशनशिप में आपको पार्टनर से धोखा हो सकता है इसलिए किसी के साथ भी इमोशनली बहुत ज्यादा टच मत होइए उसे रखिए उसे उसके साथ टाइम व्यतीत कीजिए समय जैसे जैसे आप बीतेगा आपको अपने आप ही उनके के बारे में पता चलेगा। उनके बारे में पता चलेगा उसके बाद किसी सीरियस डिसीजन आइए उसके बाद दोस्ती को बढ़ाइए। लव रिलेशनशिप में वैसे भी अगर आपके पार्टनर से आपको धोखा मिलता है तो आपका दिल टूट जाएगा इसलिए ऐसी संभावनाओं से पहले ही अपने आपको स्टॉप कर देना बेहद आवश्यक है। जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामले में भी यह महीना आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। थोड़ा सा संभल कर आपको चलना पड़ेगा। -Taurus Vrishabh Rashi June 2021 Horoscope

स्वाथ्यय 

रोग भाव के स्वामी शुक्र जो कि धन भाव में जाकर धन भाव में शुक्र का बैठना आपके रोगों में कोई बहुत ज्यादा तकलीफदायक समय या स्थितियां उत्पन्न नहीं करवाएगा। परंतु ये जो समय है इस समय आपको थोड़ा अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। लेकिन इसके अंदर जो पीरियड्स की प्रॉब्लम हो सकती है या फिर आपको कोई इमोशनल प्रॉब्लम हो सकती है जिसे पाइल्स की प्रॉब्लम हो गई। कोई दाद खाज खुजली या कोई सूजन ऐसी कुछ प्रॉब्लम्स आपको फेस करनी पड़ सकती है। शुक्र और शनि की दृष्टि भी शुक्र पर पड़ रही है। उस समय 22 जून के बाद का जो समय था उस समय आपको थोड़ा स्वास्थ का ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा। थोड़ा सा ध्यान रखें पानी पीजिए नियमित योगा मेडिटेशन प्राणायाम को जोड़े आपने कभी ध्यान रखेगा कि उनका श्वास फूल जरूर ज्यादा हो सकता है। सीरियस स्थिति पर न सोचें उससे पहले ही आप भाँप जाइए उनका प्रॉपर समय पर इलाज करवाइए। ताकि आपको कोई बड़ी क्षति का सामना न करना पड़े तो ये था राशिवालों का जून माह का मासिक राशिफल।  -Taurus Vrishabh Rashi June 2021 Horoscope

उपाए :

आप कोई भी पढ़ाई करने कभी भी कोई भी लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको सावधान करना उनके हाथ जोड़ने का एक माला जाप करके उसके बाद आपको पढ़ाई में बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे। लंबे समय तक याद रहेगी कि बुद्धि के अधिपति देवता। दूसरा दाम्पत्य जीवन दांपत्य जीवन में थोड़े से मिक्स रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। मंगल नीच के हैं तो आपको लाल चीजों का दान करना चाहिए। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें बजरंग बाण का पाठ करें ताकि मंगल के दुष्प्रभाव में आपको देखने को न मिले लाल चीजों का दान बिल्कुल भी मत भूलिएगा। हो सके तो मसूर की दाल हनुमानजी के मंदिर जाकर हनुमानजी को चढ़ाये और वहां बैठकर मंगल के दिन हनुमान चालीसा का पाठ या फिर बजरंग बाण का पाठ कीजिए। ये उपाय भी दाम्पत्य जीवन की सबसे अच्छी बात आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और आपके खर्चों को भी नियंत्रित करेगा जब हमारे खर्चे नियंत्रित होंगे तो आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ सकते हैं। इस समस्या से निकल सकते हैं ये कुछ फायदे जो आपको करने चाहिए। स्वस्थ रहे और हमेशा मुस्कुराते रहें। -Taurus Vrishabh Rashi June 2021 Horoscope

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M. Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/LkO5sfWjlmo” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *