Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|VIDEOS, VIDEOS

Vrishabh Rashifal 2023 | वृषभ राशिफल 2023 | Vrashab Rashi – Taurus Horoscope 2023 – Nidhi Shrimali

Taurus Horoscope 2023

सबके लिए हो मंगलमय नववर्ष का एक एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो सबके लिए,
हो उज्ज्वल कल आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

ग्रह गोचर की स्थिति


सबसे पहले वर्ष के प्रारंभ की सिचुएशन के बारे में जान लेते हैं। यानि ग्रहों की स्थिति के बारे में जान लेते हैं तो वर्ष के प्रारंभ में गुरु स्वग्रही होकर आपके लाभ भाव में बैठेंगे। मंगल आपकी राशि में गोचर भ्रमण करेंगे। वहीं चंद्र और राहु का ग्रहण योग 1 जनवरी को आपके ट्वेल्थ हाउस में यानि खर्च भाव में बनता हुआ दिखाई देगा। केतु आपके सप्तम भाव में जाकर विराजमान होंगे। सूर्य बुध का बुधादित्य योग आपके अष्टम भाव में बनेगा। शनि और शुक्र की युति आपके भाग्य स्थान में होगी तो ये इस वर्ष के प्रारंभ की।

अब आते हैं सीधा आपके राशि स्वामी पर। आपकी राशि स्वामी है शुक्र और शुक्र बहुत लग्जीरियस ग्रह होता है जिसके स्वामी शुक्र होते हैं, उसका व्यक्तित्व बहुत आकर्षक रहता है। बहुत शौकीन मिजाज के लोग रहते हैं। जिन्दगी को जीने वाले होते हैं। यानि पैसों की परवाह नहीं करते। जो कमाया हम हमारे शौक मौज पर उसको खर्च जरुर करें। इस प्रवर्ति के ये लोग होते हैं। अब आपके राशि स्वामी शुक्र की स्थिति पर सबसे पहले गौर करेंगे क्योंकि आपके चूकि राशि स्वामी है और उनका प्रभाव आपके जीवन पर अधिक रहता है। इसलिए आपको बता दूं कि शुक्र पूरे वर्ष पर्यन्त मकर से लेकर वृश्चिक राशि तक गोचर भ्रमण करेंगे। अब सबसे पहले शुक्र की पोजीशन पर है तो 15 फरवरी को शुक्र राशि परिवर्तन करते हुए उच्च के होकर विराजमान हो रहे हैं। 15 फरवरी से लेकर 12 मार्च तक वे अपनी उच्च की राशि मीन में विराजमान रहेंगे। शुक्र आपके इलेवंथ हाउस में जाकर गुरु के साथ युति करके बैठेंगे। गुरु आपके राशि के अन्दर इलेवंथ हाउस में स्वग्रही होकर बैठे हैं और उसके साथ शुक्र उच्च के होकर बैठे हैं। ये युति शानदार परिणाम आपको इस टाइम पीरियड के दौरान देने वाली है। यानि 15 फरवरी से लेकर 21 मार्च तक आपको बहुत ही अच्छे रिजल्ट इन दोनों ग्रहों की युति के देखने को मिलेंगे। शुक्र वैसे भी आपके राशि स्वामी हैं और आपके रोग भाव के स्वामी हैं और शुक्र लाभ भाव में गुरु के साथ में युति कर रहे हैं और लाभेश के साथ में शुक्र की युति हो रही है तो ये समय आपकी पर्सनालिटी को और अधिक आकर्षक बनाएगा।

यह समय जो फिल्म उद्योग से जुडे हुए हैं जो शुक्र से रिलेटेड काम करते हैं जो कलाकार हैं। कला के जगत में वो अपना नाम कमाना चाहते हैं। अभी स्ट्रगल कर रहे हैं या फिर आपका कोई रेस्टोरेंट है या फिर होटल व्यवसाय से जुड़े हुए कलाकार या डेकोरेशन का काम करते हैं। परफ्यूम का काम करते हैं या ट्रैवलिंग बिज़नस से अगर आप जुड़े हुए हैं या फिर आप कपड़ो का इमिटेशन जूलरी का फैशन डिजाइनिंग का इस टाइप का कोई भी शुक्र का काम अगर आप कर रहे हैं तो ये समय आपकी तरक्की के नए रास्ते तय करेगा। कोई बड़े ऑर्डर इस समय आपको मिलेंगे। एक आप अपने काम की ब्रैंडिंग करते हुए अपनी अलग पहचान इस समय बनाते हुए दिखाई देंगे। शुक्र चूंकि उच्च के हैं तो इस समय महिलाओं को विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखना पड़ेगा क्यूंकि श्वास संबंधी समस्याएं और पीरियड्स की जो प्रॉब्लम्स पीसीओडी की प्रॉब्लम से महिलाएं गुजरती हैं उनको विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता इस टाइम पीरियड के दौरान रहेगी। लाभ की स्थितियां उत्तरोत्तर बढ़ेगी। अगर आप कोई ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं जो कि शुक्र से रिलेटेड कोई काम कर रही हो या फिर फैशन डिजाइनिंग की कॉस्मेटिक की कपड़ों की टेक्सटाईल की कोई कंपनी हो तो उसमे आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। जो मैन्युफैक्चरर हैं जो टेक्सटाइल मार्केट से जुड़े हुए हैं। अपनी खुद की कोई फैक्ट्री या कोई बड़ी बड़ी इंडस्ट्री लगाकर बैठे हैं। उनके लिए भी ये समय बहुत शानदार और शुभ परिणामों से भरा रहेगा। सफलता आपको इस समय अवश्य देखने को मिलेगी। अगर आप अपना कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बेहतरीन रहेगा। अब शुक्र आपके 6 अप्रैल से लेकर 2 मई तक अपनी वृषभ राशि में यानी आपकी खुद की राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे तो ये समय आपके लिए बहुत ही शानदार परिणामों से भरा रहेगा। साल का जो मिड का टाइम है ये 2 अप्रैल से लेकर 6 मई तक का जो समय है ये समय आपकी पर्सनालिटी में चारचांद लगाएगा। परंतु इस समय आपको ध्यान रखना है कि आपको अपने आलस को थोड़ा सा कम करना है क्योंकि शुक्र जब भी उच्च के स्वग्रही होते हैं तो व्यक्ति में आलसीपन लेकर काम करने की प्रवृति उस व्यक्ति की कम हो जाती है। उसको लगता है कि घूमने फिरने अपने शौक पूरे करूं। काम आज नहीं तो कल कर लेंगे पर इस प्रवृत्ति को आपको हटाना है क्योंकि यह समय आपके लिए उन्नति दायक भी है।

शुक्र के और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप मेहनत करें तो तो जब शुक्र अच्छी पोजीशन में आपकी राशि स्वामी बहुत अच्छी पोजीशन में है तो आपको अपनी मेहनत को दुगना कर देना चाहिए ताकि इस समय का आप सदुपयोग कर सकें। अब 3 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक का जो समय इस समय आपको बहुत केयरफुल होना है वो रहना है क्योंकि शुक्र इस समय आपकी राशि स्वामी इस समय नीच के हो जाएंगे और आपके पंचम भाव में जाकर बैठेंगे तो जो कला वर्ग के छात्र हैं उनको विशेष रूप से ध्यान रखना है। आप जितनी भी मेहनत करेंगे उतना अच्छा परिणाम आपको नहीं मिलेगा। पर निराशा को अपने जीवन में स्थान न लेने दें। इस समय संतान से संबंधित कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। उसके करियर को लेकर आप परेशान हो सकते हैं तो थोड़ा सा इस समय आपको केयरफुल रहने की आवश्यकता रहेगी।


अब हम आते हैं तीन महत्वपूर्ण ग्रहों पर जो कि हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डालते हैं। ये ग्रह हमारे जीवन को लगभग हमारे जीवन को चलाते हैं क्योंकि ये बहुत लंबे समय तक एक राशि में विराजमान रहते हैं। ये तीन ग्रह हैं गुरु, शनि और राहु ये बहुत बड़े ग्रह भी माने जाते हैं। इनका प्रभाव हमारे जीवन पर भी अधिक रहता है और ये जो भी राशि परिवर्तन इनका होता है या जिस स्थान के रिजल्ट देते हैं उसका प्रभाव हमारे दैनिक जीवन पर बहुत अधिक देखने को मिलता है तो सबसे पहले जिसका राशि परिवर्तन होने जा रहा है। इन तीन ग्रहों में से उन ग्रहों को रोकने की बात करेंगे। वो ग्रह है शनि शनि नामक महापुरुष योग का निर्माण करेंगे। यानी अगर आपकी कोई प्रमोशन अटकी हुई है या फिर आपको आपका पैसा अटका हुआ इंक्रीमेंट अटकी हुई है तो इस समय उसके भी प्रबल योग बनते हुए दिखाई देंगे। मनचाही ट्रांसफर के योग इस समय बनेंगे। वहीं जो लोग गवर्मेंट जॉब या उच्च प्रशासनिक पदों की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी शनि के उत्तम परिणाम देखने को मिलेंगे। क्योंकि शनि इस समय केन्द्र स्थान में बैठकर कर्म भाव में बैठकर शशि नामक महापुरुष योग जो बना रहा है |


अब शनि की दृष्टियों की बात करते हैं तो शनि की दृष्टियाँ। चूंकि आप सभी जानते हैं कि शनि की दृष्टि अच्छी नहीं होती। शनि की तृतीय दृष्टि आपके ट्वेल्थ हाउस पर यानि द्वादस स्थान पर पड़ रही है। शनि की सप्तम दृष्टि आपके सुख स्थान पर रहेगी और शनि की दशम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ेगी जोकि इन सभी स्थानों को प्रभावित करने वाली है। अगर शनि की तृतीय दृष्टि की बात करें तो राहू आपके ट्वेल्थ हाउस में बैठे हैं। राहू पर भी शनि की दृष्टि पड़ेगी और उस पर भी पड़ेगी तो इस समय शनि की ये जो उस दृष्टि को इतना अच्छा नहीं माना जाता तो शनि की दृष्टि का प्रभाव उल्टा आपको ठीक रहेगा क्यूंकि इस समय आपके खर्चे मैनेज हो जाएंगे। खर्चे बहुत अधिक जो आप सारे पैसा कमा कमाने और पैसा टिक नहीं रहा है वो समस्या आपकी खत्म हो जाएगी। तो इस समय आप बचत कर पाएंगे। अपने खर्चों को थोड़ा सा नियंत्रित कर पाएंगे। इस समय कर्ज की स्थितियों से भी आपको मुक्ति मिलेगी। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। शनि की दृष्टि राहु पर पड़ी और राहु शनि है तो शनि की पावर और अधिक बढ़ती हुई दिखाई देगी। शनि की सप्तम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी जो कि आपके सुखों में फ्लक्चुएशन ला सकती है। इस समय अनायास खर्चे जैसे आपके घर में कोई अचानक से रखरखाव का खर्चा आ गया। आपको घर का रिनोवेशन कराना पड़ गया। वाहन के ऊपर खर्च आ गया या फिर अचानक कोई श्वास संबंधी समस्या आपकी माता को गई या फिर आपके घर के किसी सदस्य को हो गई तो इस प्रकार की समस्याओं का सामना आपको इस साल करना पड़ सकता है। विशेष रूप से अपनी मां के स्वास्थ का आपको इस साल खयाल रखना चाहिए। अगर उनको छोटी मोटी प्रॉब्लम है तो आप डॉक्टर को दिखाइए। तुरंत आप जो भी कार्य करेंगे उससे वो जल्द ही स्वास्थ लाभ प्राप्त करेंगे और बड़ी समस्या में आपको और आपकी मां को नहीं आना पड़ेगा। अब शनि आपके दसम दृस्टि से आपके सप्तम भाव पर दृष्टि डाल रहा है।


लव रिलेशनशिप


विवाह में कुछ बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं जो युवक युवतियां अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे हैं। उनके लिए भी ये समय थोड़ा सा कठिन रहेगा क्योंकि आपके विवाह में किसी न किसी प्रकार से बाधा उत्पन्न होने के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे तो शनि के रिजल्ट आपको इस साल मिक्स देखने को मिलेंगे। काम की दृष्टि से देखें आपकी कुण्डली में शनि योग कारक ग्रह भी है। आपके भाग्येश भी आपके कर्मेश। मैं तो भाग्य और कर्म के हिसाब से तो शनि के बेहतरीन परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। परंतु शनि की दृष्टियों के हिसाब से आपको थोडा सा केयरफुल रहना चाहिए।


गुरु का राशि परिवर्तन

अब आते हैं गुरु पर चूंकि 21 अप्रैल को गुरु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है और गुरू ज्ञान प्रदाता ग्रह है। जीवन में गुरू के बिना ज्ञान नहीं और गुरू आपकी राशि में इलेवंथ हाउस और आपके अष्टम भाव के स्वामी हैं |

तो गुरु के रिजल्ट इस माह इस साल आपको बहुत अच्छे और बेहतरीन देखने को मिलेंगे। परन्तु गुरु जहाँ बैठते हैं उस स्थान की हानि भी करते हैं तो आपके लाभ भाव के स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर बैठेंगे और आपके अष्टम भाव के स्वामी अपने से पंचम जाकर बैठेंगे। तो इन परिस्थितियों पर अगर विचार करें तो अपने से पंचम जाकर बैठना अच्छा है। चूंकि गुरू उसमें जाकर बैठें और खर्च का स्थान होता और कहते हैं कि का स्थान हानि करते हैं परन्तु उसमें बैठकर उसको थोड़ा ठीक करेंगे। यानी आपके खर्चों को थोड़ा सा नियंत्रित करेंगे। लाभ भाव के स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं तो लाभ की स्थितियों को भी इसमें बढ़ाएंगे। परन्तु आपको अपने खर्चों पर भी नियंत्रण करना पड़ेगा क्योंकि हमने आपको बताया कि शनि की दृष्टि आपके चतुर्थ स्थान पर है जो कि आकस्मिक खर्चो को उत्पन्न कर सकती है तो लाभ की स्थितियों को बढ़ाने के लिए आपको निरंतर प्रयास रत जरुर रहना पड़ेगा।


अब चूंकि गुरू की दृष्टियां बहुत अच्छी होती है, 21 अप्रैल को गुरू जब आपके ट्वेल्थ हाउस में चले जायेंगे तो गुरू की पंचम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी। गुरु की सप्तम दृष्टि आपके रोग भाव पर पड़ेगी और गुरु की नवम दृष्टि आपके अष्टम भाव पर यानी गुरु के खुद के स्थान पर पड़ने वाली है और गुरु की दृष्टियों का लाभ आपको जरूर देखने को मिलेगा। गुरु की पंचम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी जो कि शनि की दृष्टि को बैलेंस करती हुई दिखाई देगी तो खर्चे होंगे पर आप अपने खर्चों को थोड़ा सा मैनेज कर लेंगे। श्वास संबंधी समस्याएं होंगी परंतु आप जल्दी ही उनपर नियंत्रण भी प्राप्त कर लेंगे। समस्या भयंकर रूप लेकर आपके जीवन में और अधिक गंभीरता को बढ़ाती हुई नहीं दिखाई देगी। यानि उसकी फ्रीक्वेंसी कम हो जाएगी। समस्या तो आएगी पर उसकी फ्रीक्वेंसी कम हो जाएगी।


अब गुरु सप्तम दृष्टि से आपके रोग भाव को देखेंगे तो वो आपके रोगों में उत्तरोत्तर स्वास्थ लाभ आपको दिलवाएंगे। यानी अगर आप भयंकर रोग से पीड़ित हैं या बार बार आपके जीवन में श्वास संबंधी समस्या आती है तो उस पर आपको नियंत्रण होगा और अगर आप स्वस्थ हैं तो पहला सुख निरोगी काया। अगर आप स्वस्थ हैं तो अपनी किसी भी समस्या को आप बील से डील कर सकता और उस समस्या को खत्म कर सकते हैं। उसका निवारण प्राप्त कर सकते हैं तो इस समय फाइनेंशिअली आपको बहुत अच्छा सपोर्ट मिलेगा। शत्रु और विरोधी किसी भी प्रकार से आपके काम में दखल नहीं दे पाएंगे। आप अपने प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति करेंगे। रुपयों को कैसे मैनेज करना है अपने पैसे का सदुपयोग कहां करना है, वो आप बहुत उचित ढंग से इस समय करेंगे। कर्ज से मुक्ति आपको इस समय प्राप्त हो जाएगी।


अब गुरु की नवम दृष्टि गुरु के ही स्थान पर अपने स्थान पर पड़ रही है और अष्टम भाव पर गुरु दृष्टि डाल रहे हैं तो रूटीन की लाइफ में जो काम बैलेंस चल रहे थे यानी छोटी छोटी कठिनाइयां रोजमर्रा की लाइफ में आ रही थी। उन कठिनाइयों से अब आपको मुक्ति मिल जाएगी। बिल्कुल साफ़ तरीके से मैनेजमेंट तरीके से आप अपनी लाइफ को चलाएंगे। इस समय आपके लेन देन से संबंधित कार्यों में जो पैसा आपका अटका हुआ था। फंसा हुआ था वो आपको पुनः प्राप्त हो जाएगा। वहीं अचानक धन की प्राप्ति के स्त्रोत भी खुलते हुए दिखाई देंगे। यात्राएं जरुर संपन्न होगी परंतु यात्रा आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी। अब एक सिचुएशन और आपके जीवन में बनेगी क्योंकि राहू आपके ट्वेल्थ हाउस में बैठे हैं और गुरु आ जाएंगे। आपके ट्वेल्थ हाउस में तो गुरु राहु का चांडाल योग भी बनेगा। ये योग 21 अप्रैल से लेकर 30 अक्टूबर तक रहेगा तो इस योग के दौरान कुछ छोटी छोटी कठिनाइयों का आपको सामना करना पड़ सकता है। कुछ बातों का भी आपको ध्यान रखना चाहिए जैसे गुरु राहु का चांडाल योग आपके ट्वेल्थ हाउस में बन रहा है तो विदेशों से अगर आपको कुछ भी आप उनके साथ किसी विदेशी कंपनी के साथ टाइअप करने जा रहे हैं या विदेशी करंसी आपके काम में आ रही है तो थोड़ा सा आपको संभलकर रहना है। सावधान रहना है। इस समय कोई भी काम जल्दबाजी में नहीं करना है। किसी भी नई कंपनी के साथ अगर आप टाईअप करना चाहें तो थोड़ा सा समय उस कंपनी के बारे में पूरी जांच पड़ताल कर लें। उसके बाद आप आगे बढ़ें। वही ये समय आपके कार्य में बाधाएं ला सकता जो नौकरी पेशा लोग विशेष विशेषकर उनको बहुत ईमानदारी से अपने कार्यों को करना है। किसी भी भ्रम की स्थिति में नहीं आना किसी भी व्यक्ति के बहकावे में नहीं आना है। इस समय आप पर झूठे आरोप भी लग सकते हैं। कहीं आप पर कहीं आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकते हैं या फिर इस समय रिश्वत के इल्जाम में भी आप पड़ सकते हैं तो ऐसे किसी भी कार्य में आपको नहीं फंसना अपने नाक, कान सब खुले रखिए। बहुत सतर्कता के साथ आप आगे बढ़िए क्यूंकि इस समय ये समस्या आ सकती है।

चूंकि राहू आपके तृतीय, षस्टम और लाभ भाव में बहुत अच्छे रिजल्ट देता है और राहू इलेवंथ हाउस में बैठ कर आपके कार्यों में अचानक धन की प्राप्ति होना अचानक आपको लाभ की स्थितियां देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट आपके ट्रेडिंग के कामों में तेजी लाना, लॉटरी जैसे या कोई रिस्की काम में आप हाथ डालते हैं, उन कार्यों में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। परंतु कोई भी निवेश करें तो आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा। तो राहू के रिजल्ट भी आपको इस साल बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेंगे। परंतु राहू के रिजल्ट और अच्छे आपको 30 अक्टूबर के बाद मिलेंगे तो उसमें भी राहू के रिजल्ट बहुत अच्छे रहते हैं क्यूंकि राहू ट्वेल्थ हाउस में खर्च कराता है। धर्म कर्म के कार्यों पर धार्मिक अनुष्ठानों पर यात्रायें भी करवाएगा तो शुभ और मांगलिक यात्राएं करवाएगा तो ओवरऑल राहू के रिजल्ट भी आपको अच्छे मिलेंगे। तो इन तीन ग्रहों का प्रभाव इस साल आपके जीवन पर बहुत ही अच्छा देखने को मिलेगा। राशि स्वामी बहुत ही उत्तम परिणाम दिलवाता है।


2023 के कुछ विशेष उपाय

  • मां दुर्गा की पूजा आराधना जरुर करनी चाहिए क्यूंकि वृषभ राशि है स्वामी शुक्र है अधिष्ठात्री देवी दुर्गा होती है। इसीलिए नवरात्रि पर तो कम से कम आप दोनों नवरात्रों को विधि विधान से करें।
  • मां की पूजा आराधना दुर्गा सप्तशती का पाठ आप कर सकें।
  • दुर्गा चालीसा आपको रोजाना बोलने चाहिए।
  • अपने घर और व्यावसायिक स्थल पर श्रीयंत्र की स्थापना जरुर करें। अगर नहीं है तो आप तुरंत रखें। इससे आपको और भी बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी।
  • श्रीयंत्र के सामने बैठकर श्री सूक्त का पाठ आपको जरुर करना चाहिए।
  • अब गुरू आपके अंदर राहु के साथ चांडाल योग बनाएंगे और ये योग काफी छह महीने रहने वाले यानि 21 अप्रैल से लेकर 30 अक्टूबर तक रहेगा तो आपको इस गुरू राहु चांडाल योग निवारण यंत्र को अपने पूजा कक्ष में स्थापित करना चाहिये जिससे इन दोनों के बेहतरीन परिणाम मिले और रोजाना इसके दर्शन करें।
  • गुरू अगर आप हो सके तो बीज मंत्र का जाप करें।
  • साथ ही सूर्यास्त के बाद राहु के बीज मंत्र का जाप आपको जरुर करना चाहिए।
  • इसके अलावा राहु के दोष से निवारण के लिए यानि ये जो चांडाल योग बन रहा है और राहु कहीं न कहीं जाकर व्यक्ति को भ्रमित और थोड़ा सा डराता है तो इसके निवारण के लिए आपको सप्त धान का दान, अमावस्या और चतुर्दशी के दिन जरूर करना चाहिए और इस सप्त धान को अगर आप पका कर नंदी को खिला सके तो ये और भी अच्छा उपाय है। राहु का आप ये कार्य जरुर करें।

Related Posts