Surya ka Tula Rashi me Pravesh
Surya ka Tula Rashi me Pravesh – सूर्य ग्रह जो कि आत्मा कारक संसार पालक ग्रह माना गया है जगत पिता जिन्हें कहते हैं ग्रहों के अधिपति देवता ग्रहों में एक स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य को माना गया है। 17 अक्टूबर को सूर्य नीच की राशि में यानि अभी वर्तमान के अंदर वो कन्या राशि के अन्दर विराजमान है और 17 अक्टूबर को वे कन्या राशि से तुला राशि में यानि अपनी नीच की राशि में जाकर विराजमान हो रहे है और शनि की दसवीं दृष्टि सूर्य पर पड़ने वाले सूर्य मेष राशि में उच्च के और तुला राशि में नीच के माने जाते हैं। सिंह राशि के स्वामी कहते है गुरु, चन्द्र और मंगल से इनकी मित्रता होती है। राहू, केतू, शनि और शुक्र से इनकी शत्रुता होती है और बुध से ये समभाव रखते हैं। सूर्य जब भी राहु या केतु के साथ में जाकर विराजमान होंगे चन्द्र के साथ में जाकर विराजमान होंगे तो वो गलत योग बनाएंगे। सूर्य ,केतू और राहु के साथ ग्रहण योग की स्थिति बनाते हैं और चंद्रमा के साथ में वे अमावस्या योग बनाते हैं। इस बार सूर्य तुला राशि में जाकर नीच के होकर विराजमान हो रहे है यानि उसके रिजल्ट काफी अलग हमें देखने को मिलेंगे क्योंकि शनि की दसवीं दृष्टि फिर सूर्य का नीच का होकर तुला राशि में जाकर बैठना ये सभी कुछ अलग परिणाम लेकर आ रहे हैं ये 17 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक लगभग एक माह सूर्य एक राशि में विराजमान रहते हैं और जब वो राशि परिवर्तन करते हैं तब उसे संक्रांति कहा जाता है।
मेष राशि :- आपकी राशि में सूर्य पाँचवे भाव के स्वामी है और सूर्य इस समय सातवें भाव में यानि आपके सप्तम भाव में जाकर विराजमान हो रहे है अतः इस समय आपके चीजो को वो ठीक नहीं करेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय इतना अच्छा नहीं रहेगा जितनी मेहनत करेंगे उतना रिजल्ट आपको नहीं मिलेगा। मेहनत अधिक और रिजल्ट कम वाली स्थिति आपको देखने को मिलेगी कुछ निराशा कुछ चिंता के भाव आप पर छाए रह सकते हैं वैसे सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी बन रहा है। सभी राशियों में परन्तु सूर्य पर शनि की दसवीं दृष्टि पड़ना सूर्य का नीच का होकर नीच की राशि में जाकर बैठना ये सभी परिणाम आपके लिए इस समय विपरीत रहने वाले है। मेष राशि वालो को बहुत ही संभलकर रहना पड़ेगा खासकर विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समयअच्छानहीं है कार्यक्षेत्र में भी आपके काम बनेंगे नहीं इसलिए इस समय आपको नए कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। अपने पुराने पेंडिंग पड़े हुए कार्यो को फटाफट से पूर्ण करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इस समय आपका मन आध्यात्मिकता में अधिक लगेगा। भगवान की भक्ति पूजा पाठ इन चीजों के अंदर आपका मन अधिक लगने वाला है।
वृषभ राशि :- वृषभ राशि काल आपकी राशि में सूर्य चौथे भाव के स्वामी है! और छठे भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। इस समय सूर्य बहुत अच्छे रिजल्ट आपको देने वाले है आपके सुखों में वृद्धि करेंगे। मां के साथ आपके जो संबंध बिगड़ गए थे उन संबंधों को सही करने में भी इस समय अहम भूमिका सूर्य ग्रह की रहने वाली है। इस समय मैं आपके संबंध सही हो जाएंगे। माता के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत बेहतर होती नजर आएगी। नए नए सुखों को आप प्राप्त करेंगे। भूमि, भवन और वाहन जैसे सुख आपको पूर्ण रूपेण मिलेंगे। फाइनेंशियल कंडीशन ठीक होती हुई नजर आएगी जो स्थितियां आपकी बिगड़ चुकी है। वो स्थितियां अब वापस सुधरने लगेगी। यानि ये टाइम आपके लिए सुख कारक सुखों में वृद्धि कारक प्रॉपर्टी में वृद्धि कारक माता के साथ संबंध को निभाने वाला रहेगा। Surya ka Tula Rashi me Pravesh
मिथुन राशि :- मिथुन राशि की आपकी राशि में सूर्य पराक्रम भाव के स्वामी है और पंचम भाव में जाकर विराजमान हो रहे है अतः ये टाइम आपके पराक्रम को विपरीत दिशा में ले जाएंगे। एग्रेसिवनेस, क्रोध की वजह से नई- नई समस्याओं को न्योता देते हुए दिखाई देंगे इस समय आपके भाई बहनों के साथ भी ट्यूनिंग बिगड़ सकती है। पैतृक संपत्ति को लेकर या फिर किसी बिजनेस को लेकर किसी भी चीज को लेकर मनमुटाव की स्थितियां देखने को मिलेगी और भाइयों के साथ जो संबंध आपके अच्छे चल रहे वो संबंध अब खराब होते हुए दिखाई देंगे। ये समय आपके लिए बहुत ही संभल कर रहने वाला रहेगा क्योंकि इस समय आप एकाकीपन से झुँझेंगे। अपनी तकलीफों को जाहिर नहीं कर पाएंगे जो काम आपके होने चाहिए थे सुचारू रूप से वो नहीं हो पाएंगे इच्छाएँ पूर्ण होगी इससे मन में निराशा के भाव उत्पन्न होंगे और इस समय आपके मन में विरक्ति के भाव एक थोड़ा सा एकाकीपन आपके अंदर डिप्रेशन के भाव अकेले रहना भगवान की पूजा भक्ति में रहना ऐसी स्थितियां आपके उत्पन्न होंगी और ऐसे स्वभाव में आपके चेंजेज आएंगे। थोड़ा सा संभलकर और सोच समझकर आपको इस समय चलना पड़ेगा।
कर्क राशि :- आपकी राशि में सूर्य बैठे सूखे स्थान में और दूसरे भाव के सूर्य स्वामी हैं। यानी पैतृक संपत्ति जिसे हम कुटुंब का भाव कहते हैं वो इन भावों के स्वामी होकर सूर्य सूखे स्थान में जाकर विराजमान हो रहे है या आपके पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद को दूर करेंगे आपके कुटुंब के साथ में मतभेदों को खत्म करेंगे। इस समय आपके घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा कोई मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी आप इस समय बनाते हुए दिखाई देंगे। कार्यक्षेत्र में स्थितियां सामान्य रूप से चलती रहेंगी बनी रहेंगी। इस समय कोई बड़ा विवाद यदि आपका कोई बड़ा कोर्ट केस यदि आप पर चल रहा है तो उसका फैसला भी आपके पक्ष में जाएगा उसकी जो दलीलें हैं उसकी जो पेशी है वो भी आपके फेवर में जाती हुई नजर आएगी। ये टाइम आपके लिए सकारात्मक सिद्ध होने वाला है।
सिंह राशि :- सिंह राशि का आपकी राशि स्वामी सूर्य है जोकि आपके पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी है और पराक्रम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। यह अभी आपकी पर्सनैलिटी को थोड़ा सा खराब करेंगे। इस समय आपको क्रोध अधिक आएगा एग्रेशन आपका अधिक रहेगा। मनमुटाव की स्थितियां रहेगी कुटुंब के साथ में ससुराल वालों से और अपने ददिहाल पक्ष से संबंध बिगड़ेंगे। ये टाइम आपके पराक्रम को विपरीत दिशा में ले जाएगा यानी जो पराक्रम आपके लिए अभी तक पॉजिटिव था वो पराक्रम अब आपके लिए नेगेटिव होता दिखाई देगा मेडिकल लाइन से जो जुड़े हैं उनको बहुत संभलकर इस समय रहना चाहिए आपके ऊपर कोई मिथ्या आरोप भी लग सकते हैं। Surya ka Tula Rashi me Pravesh
कन्या राशि :- कन्या राशि की। आपकी राशि में सूर्य दूसरे भाव में जाकर विराजमान रहे हैं। और बारहवें भाव का स्वामी है। इस समय आपके अनर्गल खर्चों में कमी आएगी। बचत की प्रवृति आपके अधिक होगी बचत की प्रवृति अधिक होगी तो आपकी फाइनेंशल कंडिशन भी ठीक होती हुई नजर आएगी। कोई मुकदमेबाजी अगर आप पर बहुत लंबे टाइम से चल रही है तो वो अब खत्म हो जाएगी। इस समय आपके अनर्गल विवाद खत्म होंगे। किसी से बहुत लंबे टाइम से मनमुटाव चल रहा है तो वो मनमुटाव भी आपके खत्म होते हुए दिखाई देंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता के भाव भी इस समय देखने को मिलेंगे।
तुला राशि :- तुला राशि का हाल आपकी राशि में इस समय सूर्य विराजमान हो रहा है औरआपके ग्यारहवें भाव का स्वामी है। इस समय आपको थोड़ी सी तकलीफें अपने लाभ में देखने को मिलेगी। लाभ बहुत ऊपर-नीचे होगा जो लाभ की स्थितिया थी उससे ज्यादा खर्चों की स्थितियां उत्पन्न हो जाएगी। आपके शत्रु आपके लाभ को हानि में बदल देंगे। इस समय आपके जो प्रोजेक्ट अटक गए थे वो प्रोजेक्ट और आपको नुकसान की स्थितियां दिलवाएंगे। ये टाइम बहुत ही संभलकर चलने का रहेगा क्योंकि पारिवारिक भी कलह का वातावरण बन सकता है और उस वजह से आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यह टाइम आपके लिए इतना अच्छा नहीं है इसीलिए तुला राशि वालों को बहुत ही संभलकर चलना पड़ेगा। आपकी पर्सनैलिटी की वजह से भी आप कई लोगों को अपने मित्रों को भी शत्रु बना लेंगे। इस समय आपकी नौकरी जाने के भी चांसेज हैं क्योंकि बॉस से अनर्गल बहस का वातावरण आपका बन जाएगा। इसलिए संभलकर रहना और समझदारी से काम लेंगे। जितना शांत रहेंगे उतना आपके लिए बेहतर रहेगा। Surya ka Tula Rashi me Pravesh
वृश्चिक राशि :- वृश्चिक राशि का आपकी राशि में सूर्य कर्म भाव के स्वामी हैं और बारहवें भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। सूर्य आपके कार्य को इस समय बढ़ाएंगे। नीच के होकर बारहवें भाव में बैठ रहे है तो वो आपको पॉजिटिव रिजल्ट देंगे आपके काम को बढ़ाएंगे।आपकी प्रसिद्धि को बढ़ाएंगे। इस समय आपके पिता का पूर्ण रूपेण मार्ग मार्गदर्शन आपको प्राप्त होगा। जो काम आपके अधूरे रह गए थे वो काम द्रुत गति से चलते हुए दिखाई देंगे। काम में बहुत अच्छी प्रोग्रेस करेंगे। इस समय नई नई योजनाएं बनाएंगे और नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन भी करेंगे। एकदम से आपको नई नई कंपनियों के साथ टाईअप करना एक ब्रैंड नेम अपना बनाना ये आपकी प्रवृति इस समय बनेगी। मेडिकल से रिलेटेड जो सर्जन हैं या फिर आंखों के डॉक्टर हैं या फिर एमबीबीएस कर रहे या फिर नीट की तैयारी कर रहे हैं उन सभी के लिए ये समय बहुत ही पॉजिटिव रहने वाला यदि आपको एग्जाम देना या फिर नीट का रिजल्ट निकला तो वो बहुत पॉजिटिव जाएगा और यदि आप ऑलरेडी इस चीजों में संलग्न हैं तो वे आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे आभूषणों के व्यापारी हैं तो आपको बहुत अच्छे परिणाम इस महीने सूर्य के देखने को मिलेंगे। Surya ka Tula Rashi me Pravesh
धनु राशि :- आपकी राशि में सूर्य भाग्य स्थान के स्वामी हैं और लाभ भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं भाग्य स्थान के स्वामी लाभ भाव में जाकर विराजमान होना आपके भाग्य की स्थितियों को थोड़ा सा ऊपर-नीचे करेंगे। इस समय आपको लाभ भी होगा और आपके भाग्य की स्थितियों को थोड़ा-सा ऊपर-नीचे करेंगे भाग्य आपका साथ नहीं देगा इसीलिए कोई भी नए कार्य की शुरुआत न करें कोई पेंडिंग पड़े हुए काम हैं तो उनको पहले पूरा करें फिर उसके बाद में नए कामों की रूपरेखा बनाएं। हो सके तो इस महीने नए नए कार्य को टालना चाहिए दूरगामी यात्रा को भी टालेंगे तो आपके लिए ठीक रहेगा इस समय परोपकारिता और मानवता के भाव आपके अंदर आएंगे। परोपकार जितना आप करेंगे जितना आप दान पुण्य करेंगे उतना ही आपके लिए ठीक रहेगा। पीली वस्तुओं का दान जरूर करें ताकि आपको सूर्य के पॉजिटिव रिजल्ट मिल सके।
मकर राशि :- आपकी राशि में सूर्य अष्टम भाव के स्वामी हैं और कर्म भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं अष्टमेश का कर्म भाव में जाकर बैठना आपके कामों को ठीक करेगा। इस समय आपके ससुराल वालों से कोई विवाद है तो वो ठीक हो जायेगा पारिवारिक मतभेद की स्थिति है तो वो ठीक होती नजर आएगी। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपको लाभ के संकेत देखने को मिलेंगे। वहीं लॉटरी में भी आपको अच्छा लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके अटके हुए काम चल निकलेंगे। गुप्त शत्रु जो आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे उनको आप पहचान सकेंगे और वो आपके कार्यों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे। यानी ये टाइम आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। इस महीने आप अपने कार्य को द्रुत गति प्रदान कर सकते हैं और काम को एकदम से नई ऊंचाइयां दिलवा सकते हैं। Surya ka Tula Rashi me Pravesh
कुंभ राशि :- आपकी राशि में सूर्य सप्तम भाव के स्वामी हैं और सूर्य आपके भाग्य स्थान में जाकर विराजमान हो रहे हैं सप्तम भाव के स्वामी का भाग्य स्थान में जाकर बैठना थोड़ा सा दाम्पत्य जीवन को डिस्टर्ब करेगा। इस समय आपके पति पत्नी के बीच में आपसी मतभेद इगो क्लैश होना कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट हो जाना ऐसी स्थितियां देखने को मिल सकती है। इसलिए इस समय विशेष सावधानी आपको अपने रिश्तों में रखनी चाहिए साथ ही जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें खासकर उनकी आंखों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि आँखों के ग्रह भी सूर्य ही माने जाते हैं इसलिए उनको आंखों से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम होने की संभावना बनी हुई है।
मीन राशि :- आपकी राशि में सूर्य रोग भाव के स्वामी है और अष्टम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं ये समय आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देगा। इस समय आपके बहुत लंबे टाइम से जो समस्या श्वास संबंधित चल रही थी उसमें आपको रिलीफ मिलेगा। रोगों में आपके कमी आएगी। जो काम आपके अटक गए थे वो काम आपके पूर्ण होंगे शत्रु चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आपके शत्रु आपके मार्ग में आने की चेष्टा करेंगे तो उनको मुंह की खानी पड़ेगी। आपके काम फटाफट से होने लगेंगे ननिहाल से बहुत अच्छा सहारा मिलेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में तो उन्नति करेंगे। रिश्तों में भी जो मनमुटाव हो चुका था वो मनमुटाव दूर हो जाएगा और एक अच्छी बॉन्डिंग से आप अपने परिवार के साथ आगे बढ़ेंगे। ये समय मीन राशि वालों के लिए बहुत बढ़िया रहेगा !
उपाय :- सबसे पहले तो आपको अगर सूर्य को प्रबल करना आपको और अच्छे रिजल्ट सूर्य के चाहिए तो आपको पुखराज धारण करना चाहिए। साथ ही लग्न बिस्सा लॉकेट यदि आप लेते हैं तो वो भी आपको उन्नति दायक रहते है। आपके जीवन को आगे बढ़ाते हैं और आपके मार्ग में आ रही समस्याओं को दूर करते हैं। सूर्य देव को रोज सुबह अर्घ जरूर दें और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। यदि सूर्य आपको नकारात्मक परिणाम दे रहे है तो पीली वस्तुओं का दान करना आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक रहेगा। आपको सूर्य के अच्छे रिजल्ट चाहिए तो ज्यादा से ज्यादा अगर सूर्य आपके कुंडली में अच्छे बैठे हैं और आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दे रहे हैं और अभी सूर्य का राशि परिवर्तन से उसके अच्छे रिजल्ट आपको चाहिए तो ज्यादा से ज्यादा गोल्ड धारण करें। गोल्ड आपके लिए लकी धातु रहेगी। तो ये उपाय आपको जरूर करना चाहिए
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-