[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Singh Rashifal 2022 in Hindi
आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने सिंह राशि वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशि फल लेकर उपस्थित हुए है । Singh Rashifal 2022 in Hindi
अच्छी सम्भावनाओं वाला वर्ष
सिंह राशि के स्वामी सूर्य जो कि ग्रहों के राजा के रूप में जाने जाते है प्रत्यक्ष देवता के रूप में भी हम इन्हें जानते हैं। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में सूर्य उच्च के हो यानी अच्छी position में बैठे हों तो वह व्यक्ति उच्च प्रशासनिक पद पर आसीन होता है। बड़ी medical line में कोई बडा सर्जन या बड़ा doctor होता है। या फिर कोई electronic व्यवसाय कर रहा होता है। वह successful business man होता है। साथ ही सूर्य एक ऐसे ग्रह है जो कभी भी वक्री नहीं होते। Singh Rashifal 2022 in Hindi
सूर्य वर्ष में बारह बार राशि परिवर्तन करते हैं और जब भी राशि परिवर्तन करते उसे हम संक्रांति काल के रूप में जानते हैं। यानी सूर्य की बारह राशियों में जो गोचर भ्रमण होता है वो बारह संक्रांति के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में सूर्य धनु राशि में वर्ष के प्रारंभ में विराजमान है और पूरी बारह राशियों में गोचर भ्रमण करने के बाद में वर्ष के अंत में वह पुनः धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य के बहुत ही बढ़िया रिजल्ट वर्ष के प्रारंभ में आपको देखने को मिलेंगे क्योंकि सूर्य आपके राशि स्वामी शुक्र के पंचम भाव में जाकर बैठे है लग्नेश का पंचम भाव में जाकर बैठना आपके विद्या में सहायक होगा आपके कार्य में सहायक होगा। यदि इस समय आप कोई government job की तैयारी कर रहे है तो उसमें भी आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह है मंगल। और मंगल भी इस वर्ष की शुरुआत में स्वग्रही हो रहा है। बहुत बढ़िया परिणाम मंगल के वर्ष की शुरुआत में हमें देखने को मिलेंगे। पूरे वर्ष में मंगल वृश्चिक राशि से वृषभ राशि में यानी आपके सुख स्थान से लेकर कर्म भाव तक गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे और 26 फरवरी से 6 अप्रैल तक मंगल उच्च के रहेंगे। Singh Rashifal 2022 in Hindi
नए घर का सपना होगा पूरा
मंगल के ये जो परिणाम है इस समय वो आपको बहुत ही बढ़िया देखने को मिलेंगे। भाग्य में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में आपकी संलग्नता इस समय बढ़ेगी। सुखों में वृद्धि होगी। इस समय अगर आपके नए घर का सपना है तो वो पूरा हो जाएगा। property से संबंधित कोई भी कामकाज जो अब तक अटके हुए थे। अगर आपकी कोई property क्रय नहीं हो रही थी या फिर विक्रय नहीं हो रही थी तो अब property बेचान और property खरीद में आपको बहुत ही अच्छा सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। ये जो time period आएगा इसमें आपकी योग्यतानुसार आपको नौकरी भी प्राप्त होगी। मनचाहा transfer व promotion के योग बनते हुए दिखाई देंगे। ये कोई भी कार्य आप अगर इस समय करेंगे तो उन कार्यों को आप सहजता से पूर्ण कर पाएंगे और नए कार्यों की शुरुआत भी कर पाएंगे। गुरु ग्रह आप वर्ष की शुरुआत में आपके केंद्रीय स्थान यानी सप्तम भाव में जाकर बैठे है । वैसे केंद्रीय स्थान में गुरु के रिजल्ट बहुत ही अच्छे देखने को मिलते हैं| Singh Rashifal 2022 in Hindi
बाधाएं दूर होगी
गुरु चूंकि सप्तम में बैठा है तो अगर इस समय विवाह में कोई बाधा उत्पन्न हो रही है या और शादी की परिणिति नहीं हो पर आपको बहुत लंबे टाइम से ढूंढ रहे और कोई अच्छा लाइफ पार्टनर नहीं मिल पा रहा तो इस समय आपकी शादी सगाई जैसे न्योते आपको प्राप्त होंगे आपको अपने लिए सही लाइफ पार्टनर select करने में यह समय बहुत ही सहयोग करेगा। गुरु की पंचम दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ेगी जो कि आपके लाभ की स्थितियों को बढ़ाएगी। इस समय आपका लेवल और सर्कल दोनों ही बढ़ता हुआ दिखाई देगा। कुछ ऐसे गणमान्य लोग आपके सर्कल में जुड़ेंगे जो कि आने वाले भविष्य में आपको मार्गदर्शन प्रदान करते हुए आपके जीवन की समस्याओं को solv करते हुए दिखाई देंगे। वहीं गुरु की सप्तम दृष्टि आपके लग्न पर पड़ रही है और लग्न पर गुरु की सप्तम दृष्टि पड़ना आपके भाग्य को और अधिक पावरफुल करेगा कि तेज प्रतिक्रिया के प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि करेगी। इस समय लोग आपकी बातों से बहुत प्रभावित होंगे। आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। कई लोगों के लिए आप idol के रूप में जाने जाएंगे। रिश्तों में भी आपके कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। भाई बहनों के साथ में आपके संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। ददीयाल पक्ष से विशेष रुप से लाभ की स्थिति आपको इस समय देखने को मिलेगी। गुरु की नवम दृष्टि पराक्रम भाव पर पड़ रही है जो कि आपके पराक्रम को बढ़ाएगी। इस समय आपकी power और प्रसिद्धी में वृद्धि होगी। भाई बहनों के साथ में आपकी tuning और अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। आपके रिश्तों में सुधार आएगा आपकी इच्छाएं पूर्ण होगी और राजनीति में आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। यानी साल के ये जो प्रारंभिक मांग है उसमें आपको बहुत ही बेहतरीन परिणाम गुरु के, मंगल के और शनि के भी देखने को मिलेंगे। इस समय शनि आपके रोग भाव में बैठे है और खुद के ही घर में बैठे है वैसे तो शनि जहाँ बैठते है उस जगह को बढ़ाते हैं परंतु खुद के घर में बैठे है तो आपके असाध्य रोग में भी आपको आराम मिलेगा। रोगो में कमी आएगी आप स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। शत्रुपक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा इस समय जो भी शत्रु आपको अब तक परेशान करते आ रहे हैं वो भी आपको परेशान नहीं करेंगे यानि शत्रुओं से भी आपको मुक्ति मिल जाएगी। कर्ज से मुक्ति के लिए समय दिलाएगा यानि कुछ लोगों से लोन आपने ले रखा था। किसी से उधार ले रखा था ब्याज भरना पड़ रहा था तो आपको उस कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। अप्रैल माह इस साल बहुत ही महत्वपूर्ण है | Singh Rashifal 2022 in Hindi
अप्रैल माह में तीन बड़े राशि परिवर्तन होने जा रहे है जो कि हमारे जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं और यह अप्रैल माह वैसे भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आपके खुद के राशि स्वामी इस समय उच्च के ओर है। Singh Rashifal 2022 in Hindi
सबसे पहला राशि परिवर्तन ग्रह राहू का जो कि वर्तमान में वृषभ राशि में विराजमान है और 12 अप्रैल को वे वृषभ राशि से मेष राशि में यानी आपके कर्म भाव से आपके भाग्य स्थान में आ जाएंगे और भाग्य स्थान में राहु का बैठना थोड़ा सा पलटवार करता हुआ दिखाई देगा। हालांकि इस समय आप धर्म कर्म के कार्यों से बहुत ज्यादा जुड़ेंगे। मानव सेवा जैसे कार्यों में आप संलग्न रहेंगे अगर बहुत लम्बे समय से आपकी कोई एनजीओ से जुड़ने की इच्छा थी या एनजीओ खोलने की इच्छा थी या किसी ट्रस्ट में आप जुड़ना चाहते थे। आप कुछ जन कल्याण के कार्यों में भागीदारी दिखाना चाहते थे तो वो सपना आपका पूरा हो जाएगा और इससे आपको आत्मिक संतुष्टि और मानसिक शांति भी प्राप्त होगी और जो युवा वर्ग उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है जो नौकरियों की तलाश में हैं उनको अपनी मेहनत के दम पर ही आगे बढ़ना पड़ेगा। भाग्य थोड़ा सा इस समय आपका साथ नहीं देगा परन्तु हम हमेशा आपको यही बात कहते है कि कर्म के दम पर हम भाग्य को भी अपने फेवर में कर सकते हैं तो आप जितनी अच्छी मेहनत करेंगे उसका फल आपको जरूर प्राप्त होगा। Singh Rashifal 2022 in Hindi
पारिवारिक संबंध
दूसरा राशि परिवर्तन है गुरु का जो कि वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान है और 13 अप्रेल को कुंभ राशि से मीन राशि यानि आपके सप्तम भाव से आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेंगे। हालांकि अष्टमेश है गुरु परन्तु खुद की ही राशि में बैठे इसीलिए इस घर को भी वे ठीक करेंगे। ससुराल वालों के साथ संबंधों को और अधिक मजबूत करेंगे। इस समय छात्रों को बहुत उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। संतान बाधा का निवारण हो जाएगा। संतान से संबंधित कोई समस्या है तो समस्या की समस्या हल हो जाएगी। साथ ही गुरु की पंचम दृष्टि आपके 12th घर पर पड़ेगी जो कि आपके खर्चों को थोड़ा सा control करेगी। आपके जीवन को balance करती हुई दिखाई देगी इस समय विदेशों से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। विदेश यात्रा का आपका सपना है तो वो पूर्ण होता चला जाएगा। Singh Rashifal 2022 in Hindi
व्यवसाय में उत्तम परिणामो की प्राप्ति
इस समय आप कोई import export से related अगर आप काम कर रहे है तो उसमे आपको बहुत अच्छा लाभ आपको देखने को मिलेगा। गुरू की सप्तम दृष्टि आपके धन स्थान पर यानी 2nd घर पर पड़ रही है जो कि कुटुम्ब में मान सम्मान को बढ़ाएगी। आप गणमान्य व्यक्तियों की श्रेणी में आ जाएंगे। समाज में आपका मान सम्मान और इज्जत बढ़ती हुई दिखाई देगी। रोजमर्रा के लाभ को आप अपने business में और अधिक बढ़ाते हुए और अधिक हासिल करते हुए दिखाई देंगे। वाणी से सम्बंधित कोई भी काम कर रहे है तो उसमें आपको बहुत अच्छी सफलता इस समय प्राप्त होगी। गुरु की नवम दृष्टि आपके सुख स्थान पर पड़ेगी जो कि आपके सुखों में वृद्धि करेगी। आपकी इच्छाओं में वृद्धि करेगी और इस समय आप परिवार का सुख लग्जरी का सुख वाहन का सुख सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति करेगी। माता से बहुत अच्छा सपोर्ट और साथ आपको इस समय देखने को मिलेगा|Singh Rashifal 2022 in Hindi
अब जो राशि परिवर्तन होने जा रहा है सूर्य का जो कि आपके राशि स्वामी है और एक दिन बाद ही यानि 14 अप्रैल को ही वे मेष राशि में जो कि उनकी उच्च राशि है उसमें प्रवेश करेंगे और 14 मई तक वहाँ पर विराजमान रहेंगे। आपके राशि स्वामी का आपकी खुद की ही राशि में बैठना आपके अटके हुए सभी कार्यों को पूर्ण करेगा। साथ ही सूर्य 17 अगस्त से लेकर 17 सितम्बर तक स्वराशि के होते हुए यानि आपकी खुद की राशि में स्वग्रही होते हुए विराजमान रहेंगे। सूर्य की ये जो समय अवधि है इसका परिणाम बहुत अच्छा देखने को मिलेगा आपके तेज में वृद्धि होगी। अगर आपकी कोई सरकारी नौकरी में बाधा चल रही थी तो वो बाधा दूर हो जाएगी। सरकारी काम काज फटाफट से पूरा होते दिखाई देंगे। इस समय आपके जीवन के अंदर अगर आप कोई सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं तो वो भी इच्छा आप की पूरी हो जाएगी। अगर आप मेडिकल लाइन से जुड़े हुए हैं या मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो इन क्षेत्रों में भी आपको बहुत अभूतपूर्व परिणामों की प्राप्ति होगी। electronic आइटम या electronic engineering में आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो इन क्षेत्रों में भी आपको लाभदायक परिस्थितियां देखने को मिलेगी। Singh Rashifal 2022 in Hindi
विवाह एवं प्रेम प्रसंग
राशि परिवर्तन की बात करे तो अप्रेल में शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है जो कि 29 अप्रेल को मकर राशि से अपनी खुद की राशि यानि कुंभ राशि में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएगी। शनि वर्तमान में आपके षष्टम भाव में जाकर बैठे थे और 29 अप्रेल को वे आपके सप्तम भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे। शनि का सप्तम भाव में बैठना बहुत ही बढ़िया रिजल्ट लेकर आएगा और शनि और मंगल की युति आपके जीवन में अप्रेल माह में होगी वो क्रांतिकारी योग बनाएगी यानि जिनके भी love relationship में जो आगे बढ रहे हैं और लव मैरिज करना चाहते हैं उनके जो भी अटकाव की स्थिति जीवन में वो खत्म हो जाएगी और आपके पैरेंट्स की सहमति के द्वारा आप विवाह के बंधन में बंधते हुए दिखाई देंगे मनचाहा लव पार्टनर आपका जीवन साथी इससे बढ़िया बात क्या होगी।Singh Rashifal 2022 in Hindi
यह समय आपके लिए व्यापार में भी बहुत अच्छी उन्नति और प्रगति करवाएगा। आपके कार्यों को और अधिक उन्नति पर ले जाएगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी बड़ी संभावनाओं भरा जिम्मेदारियों भरा यह समय आएगा परन्तु यह ऐसी जिम्मेदारी होगी जिसका इन्तजार आप बहुत लंबे समय से कर रहे थे। ऐसी opportunities आपको इस समय अपने कार्य में देखने को मिलेगी। शनि के इस राशि परिवर्तन के द्वारा मकर कुंभ और मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती रहेगी और कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैय्या लग जाएगी। अब 12 जुलाई को शनि वक्री अवस्था में कुंभ राशि से पुनः मकर राशि में प्रवेश करेंगे और वर्ष पर्यन्त शनि मकर राशि में ही विराजमान रहेंगे। तो शनि जब अपनी खुद की राशि क्योकि दोनों राशियाँ शनि की ही है तो शनि अगर वापस राशि में भी जाएंगे तो भी अच्छे परिणाम ही आपको देंगे क्योंकि इस समय आपके रोगों में कमी होगी। शत्रुपक्ष पर आप विजय प्राप्त करेंगे और कर्जे से आपको मुक्ति मिल जाएगी तो ये जो पूरा साल अगर हम शॉर्ट स्वीट में कहे तो सिंह राशिवालों के लिए बहुत ही लाभदायक और पसंदीदा परिस्थितियां उत्पन्न करेगा। इस साल आपका भाग्योदय होगा और आपके कार्यों में आ रही अटकाव की स्थिति आपके जीवन से खत्म हो जाएगी। जीवन बहुत सरल और सुगम हो जाएगा। मनचाहा लाइफ पार्टनर मिलेगा। छात्रों को मनचाही नौकरी मिलेगी। सरकारी नौकरी का सपना आपका इस साल पूरा हो जाएगा। सिंह राशि वालों के लिए ये परिणाम इस साल देखने को मिलेंगे। साथ ही कुछ विशेष माह है जो आपके लिए बहुत अच्छे और शुभ परिणाम लेकर आएंगे जो आपके लिए बहुत lucky रहेंगे। वे माह मार्च ,अप्रैल ,मई ,अगस्त, सितंबर और अक्टूबर ये सभी माह आपके लिए उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे। इस साल आपके जो lucky color हैं या पसंदीदा कलर जिन्हें आपको धारण करना चाहिए। अपने किसी भी शुभ कार्य के लिए वे कलर गोल्डन ,पीला और पीच कलर इन कलर्स का उपयोग आप ज्यादा से ज्यादा करें। Singh Rashifal 2022 in Hindi
वर्ष 2022 के विशेष उपाय
- सूर्यदेव को अर्घ्य दें। सूर्यदेव को रोज सुबह उठकर स्नान आदि करके उसके बाद मैं आपको अर्घ्य देना है अर्घ्य देते समय तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें अक्षत, कुमकुम और उसके साथ में थोड़ा सा गुड़ जरूर मिलाएं और उसके बाद सूर्यदेव को अर्ध्य दें।
- आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ जरूर करें।
- अपने शरीर में सोने या तांबे की चीजों को धारण करें ये आपके लिए बहुत ही शुभ धातु रहेगी। ज्यादा से ज्यादा ये पहने ये आपके काम को आपकी उन्नति को आपकी personality में चार चांद लगाती हुई दिखाई देगी।
कुछ आपको राहु के उपाय भी करने चाहिए। केतु तो आपको इस साल राशि परिवर्तन के बाद शानदार result देंगे क्योकि राहु के भाग्य स्थान में बैठ कर भाग्य को प्रचलित कर रहे हैं |
- रविवार के दिन भैरव देवता के मंदिर जाएं और उनको नारियल जरुर चढ़ाएं।
- किसी पवित्र तालाब या सरोवर में नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
- इमरती आप भैरव देवता के मंदिर में चढ़ा सकते हैं और जो भी प्रसाद आप वहाँ पर चढ़ाएं वो प्रसाद आपको घर ले कर नहीं आना है इस बात का भी ध्यान रखे । प्रसाद आप वही पर बांट दें।
- सूर्यास्त के बाद आपको राहु के बीज मंत्र का जाप करना चाहिये भूरी माला होनी चाहिए और भूरा आसन होना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें |
ये नया साल आपके लिए खुशियों से भरा हो तो छप्पर फाड़ के आपके जीवन में खुशियां आएं।
[/vc_column_text][vc_column_text]
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/4Nfxi6E0MLY” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]