Astro Gyaan, Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Singh Rashi December 2022 Horoscope | Leo Horoscope 2022 | सिंह राशि | Nidhi Shrimali |

singh rashifal december 2022

Singh Rashi December 2022 Horoscope

नमस्कार स्वागतम वेलकम। आज हम आपके सामने सिंह राशि वालो का साल के लास्ट महीने यानी दिसंबर माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हैं | अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं कि इस माह में कौन से विशेष दिन और त्योहार आ रहे हैं जो कि इस साल के आखरी महीने को बना रहे हैं विशेष। 7 दिसंबर को अन्नपूर्णा जयंती मनाई जाएगी। साथ ही भगवान दत्तात्रेय जयंती भी इसी दिन आ रही है। 25 दिसंबर को ईसाइयों का प्रमुख पर्व क्रिसमस डे मनाया जाएगा। 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाएगी और 31 दिसंबर को हम इस साल को अलविदा कहकर नए साल के आगमन की तैयारियों में जुट जाएंगे। तो ये है इस साल के आखरी महीने के कुछ विशेष दिन। अब आगे और जान लेते हैं कि साल के आखरी महीने में ग्रहों की स्थिति हमारे लिए क्या विशेष लेकर आ रही है।


सबसे पहले ग्रहों के राजा सूर्य की बात करते हैं जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि वृश्चिक में विराजमान हैं और 16 दिसंबर को वे अपनी अति मित्र राशि धनु में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह की अगर बात करें तो वे अपनी शत्रु राशि वृश्चिक में विराजमान हैं और 3 दिसंबर को ही वे अपनी मित्र राशि धनु में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो इस पूरे माह वे वक्री अवस्था में अपनी शत्रु राशि वृषभ में विराजमान रहेंगे। आपकी राशि स्वामी की बात करें तो वे आपकी ही राशि में स्वग्रही होकर इस पूरे माह विराजमान रहने वाले हैं। शुक्र ग्रह इस माह दो बार राशि परिवर्तन करने जा रहा है। पहला तो 5 दिसंबर को होगा तब वे अपनी शत्रु राशि वृश्चिक से अपनी मित्र राशि धनु में प्रवेश करेंगे और दूसरा 29 दिसम्बर को होगा जब वे अपनी मित्र राशि धनु से मकर में प्रवेश करते हुए दिखाई देंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह अपनी ही राशि मकर में स्वग्रही होकर विराजमान रहेगा और राहू केतु अपनी सम राशियों मेष और तुला में इस माह विराजमान रहने वाले हैं तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की स्थिति। अब इन ग्रहों की इस स्थिति का क्या प्रभाव आपकी राशि पर इस माह देखने को मिलेगा, उसके बारे में जान लेते हैं तो शुरू करते हैं। सिंह राशि वालो का दिसंबर माह का मासिक राशिफल।

सबसे पहले आपकी राशि स्वामी की बात कर लेते हैं। सूर्य की जो कि ग्रहों के राजा हैं और सूर्य की अगर हम बात करें तो आधे महीने तक वे आपके सुख स्थान में बैठेंगे और 16 दिसंबर को वे आपके पंचम भाव में चले जायेंगे। दोनों ही परिस्थितियों में आपको सूर्य के बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे। चूंकि आपके राशि स्वामी हैं, ग्रहों के राजा भी हैं। तेजवान ग्रह सुखों में वृद्धि करने वाले ग्रह हैं। इस समय वे अपने चतुर्थ बैठकर के स्थान में केन्द्र अधिपति केन्द्र में बैठा है तो वे बहुत अच्छे रिजल्ट आपको देंगे। साथ ही सूर्य जब 16 दिसंबर को आपके पंचम भाव में चले जायेंगे तब वे छात्रों को उत्तम परिणामों की प्राप्ति करवाएंगे। पढ़ाई में आ रही दिक्कत दूर हो जाएगी और मेन जॉब का सपना पूरा हो जायेगा। सुखों में वृद्धि होगी। अटकाव की स्थितियां जीवन से खत्म हो जायेगी। कोई बड़ी प्रोपर्टी का लेन देन इस महीने संभव है। इस समय आपको अपने हाथ में जो भी काम लेंगे उसमें भी आप निश्चित रूप से सफलता। प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। अब आपके सामाजिक मान सम्मान के साथ साथ कुछ मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी इस महीने आपके जीवन में बन सकती है। घर में मेहमान आ सकते हैं जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता हुआ दिखाई देगा। रिश्तेदारों से खासकर ददिहाल पक्ष से आपको विषेश लाभ की स्थितियां देखने को मिलेगी।


अब आते हैं आपके द्वितीय भाव पर। द्वितीय भाव की बात करें तो द्वितीयेश और आपके लाभेश हैं। बुध और बुध आपके पंचम भाव में जाकर बैठ हैं। शानदार परिणाम बुध के आपको मिलने वाले हैं क्योंकि द्वितीय भाव के स्वामी अपने से एक चतुर्थ जाकर बैठेंगे और वे आपके धन में निरंतर वृद्धि करेंगे। रोज़मर्रा के लाभ की स्थितियों को। बैंकिंग सेक्टर में अगर आपके कोई भी काम अटके हुए हैं तो निश्चित रूप से पूरे हो जाएंगे। अगर लोन की समस्या चल रही है तो आपका लोन पास हो जाएगा। इस समय आपके पैतृक संपत्ति का विवाद आपके घर के बड़ों की बुजुर्गों की सहायता से सॉल्व होता हुआ दिखाई देगा। विशेष धन राशि सोने गहने आभूषण आपको इस माह प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। महिलाओं के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके पारिवारिक सदस्य आपका पूर्ण रूपेण सपोर्ट करेंगे। चाहे आप वर्किंग हैं, चाहे हाउसवाइफ है, आपके महत्व को वे समझेंगे और आपकी बातों को समझने का मानने का प्रयास भी करेंगे। कुटुम्ब में भी इस माह आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और किसी सामाजिक समारोह में आपको अतिथि बनकर बुलाया जा सकता है। यानि चीफ गेस्ट बनाकर बुलाया जा सकता है।


अब आते हैं लाभ भाव पर। तो लाभेश बुध है और लाभ भाव के स्वामी अपने से सप्तम जाकर बैठा है। अपने ही घर को देख रहे हैं तो लाभ की स्तुतियों में भी उत्तरोत्तर वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। बुध के रिजल्ट लाभ के हिसाब से भी बहुत शानदार देखने को मिलेंगे। अब धनेश और लाभेश दोनों ही बुध तो धन में रोज धन में वृद्धि होगी तो लाभ की स्थितियां भी बढ़ेगी। व्यापारी वर्ग अपने कामकाम की नई ब्रांच खोल सकता है। नौकरी में अच्छा प्रमोशन मिल सकता है। फील्ड से जुड़े हुए लोगों को कोई बड़ी और विशेष अपॉर्चुनिटी इस समय मिल सकती है। बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए लोगों को प्रमोशन मिलने के पूर्ण योग बने हुए हैं। मनचाहे स्थानान्तरण के भी योग बने हुए हैं। इस समय आपके अधिकारियों की प्रसन्नता भी आपको प्राप्त होगी। आपके कार्यों को सराहा जाएगा। सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी और बड़े भाई से आपको विषेश लाभ की भी प्राप्ति होगी। यानि ये समय आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। सर्कल और लेवल भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा।


अब आते है आपके तृतीय भाव पर | तृतीय भाव के स्वामी हैं शुक्र, जो की आपके कर्म भाव के स्वामी हैं और कर्मेश और पराक्रमेश शुक्र आपके पंचम भाव में जाकर विराजमान हो रहे हैं। प्रेम के स्थान का स्वामी त्रिकोण में और कर्म भाव का स्वामी त्रिकोण के अन्दर जाकर बैठना बहुत अच्छा यानि पराक्रमेश अपने से तृतीय बैठे हैं और शुक्र के रिजल्ट भी आपको अच्छे मिलेंगे। खासकर जो कलाकार हैं। कला के क्षेत्र में अपने हुनर से कमाई करते हैं। प्रोफेशन को हुनर, बनार हुनर को प्रोफेशन बना रखा है। वे सभी प्रसिद्धि इस समय प्राप्त करेंगे और प्रसिद्धि से पैसा भी प्राप्त करेंगे। इस समय आपके भाई बहनों का परिवार का आपको पूर्ण रूप से सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई देगा। यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। हुनर को अपनी नई पहचान देंगे। अगर सोशल मीडिया पर आप अपने हुनर का कोई वीडियो डालते हैं तो वो वायरल हो सकता है आपकी प्रसिद्धि उससे और बढ़ सकती है। कलाकारों का मान सम्मान बढ़ेगा और प्रसिद्धि चरम पर रहेगी। राजनीति में अटके काम आपके द्रुत गति से संपन्न होंगे। राजनेताओं के साथ में आपका उठना बैठना रहेगा। शत्रु समाप्त हो जायेंगे या फिर विरोधी आपके खिलाफ कुछ भी करें उसमे नाकामयाब ही होंगे।


अब कर्मेश शुक्र है और कर्म भाव का स्वामी पंचम भाव में जाकर बैठा है। बहुत शानदार बैठता है। केन्द्र स्थान का स्वामी अगर त्रिकोण में बैठता है तो वो अच्छे रिजल्ट देता है। हालाँकि कर्मेश अपने से अष्टम बैठे हैं पर उसके बावजूद भी त्रिकोण में जाकर बैठे हैं तो शुक्र के रिजल्ट आपको करियर के हिसाब से भी अच्छे मिलेंगे। अगर स्ट्रगलिंग कलाकार हैं। करियर में स्ट्रगल करें तो इसमें आपको काम मिल जायेगा। अगर आप शुक्र से रिलेटेड कुछ काम करते हैं जैसे होटल मैनेजमेंट का अगर आप काम करते हैं या फिर रेस्टोरेंट का आपका बिजनेस है या फिर पैक्ड फूड का कुछ काम करते हैं। लार का परफ्यूम का काम करते हैं। इमीटेशन जूलरी का काम करते हैं। डेकोरेटिव वॉल पीसेज का काम करते हैं या फिर फैशन डिजाइनिंग का। अगर आप काम करते हैं ट्रैवल बिजनेस से आप जुड़े हुए हैं। ये सब शुक्र के काम हैं तो इन सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को बहुत शानदार पहचान मिलेगी। मान मिलेगा और धन प्राप्ति के पूर्ण योग भी मिलेंगे तो ये समय शुक्र से रिलेटेड कार्य करने वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है। साथ ही मंगल भी कर्मभाव में बैठकर सुख स्थान को देख रहे हैं जो कि आपके सुखों में वृद्धि करेंगे। साथ ही मंगल जो कि टेक्निकल फील्ड मैं लेकर जाते हैं तो टेक्निकली आपके काम बहुत अच्छे और साफ़ रहेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही और दिक्कतें आपको अपने काम में नहीं देखने को मिलेगी।

अब आ जाते हैं आपके सुख स्थान पर। सुखेश की बात हम कह रहें हैं सुखेश मंगल अपने से सप्तम बैठे हैं और अपने ही घर को देख रहें है तो मंगल का अपने ही घर को देखना अच्छा हैं चूंकि भूमि पुत्र है तो इस समय नई नई प्रोपर्टी आप खरीदते हुए दिखाई देंगे। नए घर का सपना पूरा हो जाएगा। अगर आप अपना घर अपग्रेड करना चाहते हैं तो उसके भी पूर्ण योग इस समय बने हुए हैं। इस समय आपकी इच्छाएं पूरी होंगी। लग्जरी में वृद्धि होगी। घर में कोई नए वाहन की खरीदारी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी ये समय बहुत ही उत्तम और लाभदायक परिस्थितियां आपके लिए उत्पन्न करेगा। क्योंकि मंगल कर्म भाव में भी बैठा है और मंगल आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह है। योगकारक ग्रह मंगल का कर्म भाव में जाकर बैठना। आपके कार्यों में आपको बहुत अच्छी और उत्तम सफलता दिलवाएगा।


अब मंगल चूंकि आपके भाग्य स्थान के स्वामी है तो भाग्य के हिसाब से भी वो आपको बेहतरीन परिणाम देंगे। अगर आप इस समय शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं, ट्रेडिंग से रिलेटेड काम करते हैं तो जो टेक्निकल कंपनीज़ हैं जो मशीनरी का काम करती हैं या कोई बड़े मैन्युफैक्चरर हैं, उन से रिलेटेड आपको पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए। उन कंपनियों में डालना चाहिए वो पैसा आपको अच्छा धन कमाकर देगा। इस समय जो युवक युवतियां हैं वो थोड़े से भ्रमित होते हुए दिखाई देंगे। परंतु अगर आप प्रयास करेंगे तो प्रयासों से आपकी नौकरी संभव है। अच्छी लाइफ में सेटल हो जाएंगे। अगर आप अपना खुद का कोई काम करना चाहते हैं। अटकाव जरूर आएगा क्योंकि भाग्य स्थान में राहू बैठे हैं जो कि बाकी को अटका सकते हैं। परंतु उसके बावजूद अगर आप कर्म प्रधान रहे तो भाग्य बहुत अच्छी पोजीशन में तो वो आपको उत्तम परिणाम ही दिलवाएगा। तो मंगल के भी आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे।


अब आते हैं आपके पंचम भाव पर पंचम भाव की। अगर बात करें तो पंचमेश गुरु जो कि अष्टम भाव में स्वग्रही हो है, पंचमेश अपने से चतुर्थ भी बैठे हैं। और अष्टमेश भी गुरु और अष्टम भाव में स्वग्रही है तो पंचम भाव के हिसाब से शिक्षा में आ रही दिक्कतें परेशानियां खत्म। विद्यार्थी वर्ग शिक्षा से रिलेटेड बाहर कहीं जा सकता है। किसी मनचाहे कॉलेज में आपका एडमिशन हो सकता है परंतु इससे आपकी प्रसन्नता आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ता हुआ दिखाई देगा। करियर में यह शिक्षा आपको सपोर्ट ही करेगी। इस समय आप अपने ज्ञान से सभी को प्रभावित करेंगे। साहित्य और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को मान सम्मान की प्राप्ति होगी। पदक और मेडल भी मिल सकता है। वहीं संतान से संबंधित समाचारों की भी प्राप्ति आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे। मैनेजमेंट की स्टडी करने वाले छात्रों के लिए ये समय उत्तम परिणाम लेकर आ रहा है। वहीं इस समय कॉमर्स और कला के क्षेत्र से कला वर्ग के छात्रों के लिए भी समय बेहतरीन रहेगा। साहित्य और कला में रुचि के साथ साथ आध्यात्मिक भावों से भी आप भरे रहेंगे और धर्म कर्म के कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी। इस समय आप अपने घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान भी ऑर्गनाइज कर सकते हैं। उसमें भी आपको उत्तम परिस्थितियां देखने को मिलेगी।

अब गुरु चूंकि आपके अष्टम भाव को भी ठीक करेंगे। रुटीन की लाइफ को बैलेंस करते हुए दिखाई देंगे। बहुत तगड़ा मैनेजमेंट आपका रहेगा और किसी भी प्रकार की लाइफ में आप इस समय महसूस नहीं करेंगे। प्रगति के रास्ते खुलते चले जाएंगे। आप आगे बढ़ते चले जाएंगे। गुप्त धन की प्राप्ति के स्त्रोत मिलेंगे और इस समय गुप्त शत्रु समाप्त हो जाएंगे। आप अपने कार्यों में बहुत कॉन्फिडेंट रहेंगे परंतु इस समय आपको अपनी गोपनीय बातों को अपने तक रखना है और गोपनीय दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर रखें। थोड़ा सा जानवरों से सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लग सकती है। अब आप के रोग भाव पर रोग भाव के स्वामी हैं। शनि जो कि वहां पर बैठा है और वहां पर स्वग्रही होकर बैठा है तो रोगों में कमी आएगी। हालांकि शनि बैठ तो उसको बढ़ाता है परंतु खुद के घर में बैठा है। इसीलिए स्वास्थ में सुधार आप महसूस करेंगे। कोई बड़ी बीमारी से जूझ रहे हैं तो इस समय उस बीमारी से संबंधित शुभ समाचारों की प्राप्ति आपको जरुर होगी। स्वास्थ में आ रही दिक्कत समाप्त हो जाएगी। कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा और इस समय आप जो भी काम करेंगे उसमें आपकी एकाग्रता आपकी मेहनत रंग लाएगी। रुपए पैसे से संबंधित कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। ननिहाल से आपको पूरा सपोर्ट इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा और जो काम आपने अपने मन में ठान ली है वो काम आप द्रुत गति से संपन्न करते हुए चले जाएंगे। अब शनि चूंकि आपके सप्तमेश भी है तो जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग को बेहतर करेंगे। इस समय आपके कार्यों में उनकी मदद मिलेगी और खासकर वे आपके स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। व्यापारी वर्ग व्यापार में दूरगामी यात्राएं कर सकते हैं परंतु वो यात्राएं आपके लिए सुखद और मंगल में सकारात्मक रिजल्ट लेकर आएगी। तो ये है सिंह राशि वालो का लास्ट महीने यानि दिसम्बर माह का मासिक राशिफल

शुभ तारीखें – 1, 4 से 11, 14, 20 23 से 28 और 31।


अशुभ तारीखें – 2, 3, 12, 21, 22, 29 और 30।


शुभ रंग – पीला और लाल, औरेंज, रानी यानी चटक और गहरे कलर का उपयोग आप कर सकते हैं।

विशेष उपाय

  • काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी हुई रोटी जरूर खिलाएं।
  • असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं।
  • सोने पर सोने का सूर्य बनवाकर अपने गले में धारण करें या फिर सूर्य यंत्र पैंडेंट को अपने गले में धारण करें।
  • छह रविवार को निरंतर दोपहर के समय में एक निश्चित आक के पौधे को आपको जरुर सींचना चाहिए |
  • एक मुखी रुद्राक्ष अगर आप अपने गले में धारण कर सकते हैं तो जरूर धारण करें।

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Related Posts