[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Singh Rashifal April 2021
नमस्कार वेलकम। आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय नववर्ष अप्रैल माह में आ रहा है और ये नया साल आपके लिए उन्नति दायक हो नई संभावनाओं से आपके जीवन में आप प्रगति करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। आज मैं आपके सामने लेकर आई हूं अप्रेल माह का सिंह राशि वालों का मासिक राशिफल। सबसे पहले तो अप्रेल माह में 13 अप्रेल को नवरात्र चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहा चैत्र नवरात्रों से ही हमारा भारतीय नव वर्ष भी प्रारंभ होता है। इस दिन गुड़ी पड़वा पर्व मनाया जाता है। हनुमान जयंती भी इसी दिन आती है। 13 अप्रैल से लेकर 21 अप्रेल तक चैत्र नवरात्र चलेंगे जिसमें हम नव शक्ति का सम्मान करेंगे नवदुर्गाओं का आह्वान करेंगे। 21 अप्रैल को रामनवमी का पर्व है। 12 और 15 अप्रेल के बीच में गणगौर का पर्व जो कि सुहागिनों के लिए विशेष महत्व का पर्व हमारे प्रदेश में इस पर्व को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सुहागिनें सुहाग की लंबी उम्र की कामना करती गणगौर माता से और उनकी विधि विधान से पूजा करती है। वहीं 27 अप्रेल को हनुमान जयंती का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। आगे बढ़ जाते और ग्रह गोचर की पोजिशन के बारे में क्योंकि ग्रहों की स्थिति पर ही मासिक राशिफल डिपेंड करता है और इस बार ग्रहों की कुछ विशेष स्थितियां हमें देखने को मिलेंगी। सबसे पहले बात करेंगे गुरु ग्रह की जो कि अब तक मकर राशि में शनि के साथ में विराजमान है। आपकी कुंडली में 6th हाउस में शनि स्वगृही होकर बैठे हैं और अब तक गुरु और शनि की युति आपके 6th हाउस में 6 अप्रेल को ही वे आप मकर राशि से कुम्भ राशि में यानी आपके सप्तम भाव में जाकर विराजमान हो जाएंगे अपनी मित्र राशि से गुरु की नीरसता खत्म हो जाएगी। बहुत ही अच्छा और सकारात्मक संकेत हमें गुरु ग्रह का देखने को मिलेगा। वहीं 10 अप्रेल को शुक्र ग्रह जो कि अभी वर्तमान में मीन राशि में सूर्य और बुध के साथ युति करके विराजमान है और 10 अप्रेल को ही वे मीन से मेष में प्रवेश कर जाएंगे। मेष राशि उनकी मित्र राशि शुक्र में जाकर विराजमान हो जाएंगे। वहीं 14 अप्रेल को सूर्य ग्रह भी जो कि मीन राशि में विराजमान है और वे 14 अप्रेल को उच्च के होकर मेष राशि में जाकर विराजमान होंगे। बुध ग्रह 16 अप्रेल को सूर्य और शुक्र के पीछे पीछे ही मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करने वाले है और इन तीनों की युति जो अब तक मिली थी वह पुनः मेष राशि में भी हमें देखने को मिलेगी। मंगल ग्रह जो कि आपके कर्म भाव में राहु के साथ योग बना रहा वृषभ राशि में बैठकर और अब ये योग खत्म होगा योग टूटेगा और मंगल 14 अप्रेल को ही आपके कर्म भाव यानि वृषभ राशि से आपके लाभ भाव यानि मिथुन राशि में प्रवेश करने वाला है। केतु ग्रह ऐसी उज्ज्वल पूरे माह आपकी वृश्चिक राशि में आपके धन भाव में जाकर विराजमान होंगे तो ये ग्रहों की पोजिशन है जो कि हमें इस माह देखने को मिलेगी तो बढ़ते जाएंगे और ये ग्रहों की पोजिशन है इसका क्या प्रभाव आपके राशिफल में देखने को मिलेगा। – Singh Rashifal April 2021
पारिवारिक स्थिति
पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी सूर्य जो कि अब तक आपके 8th हाउस में जाकर विराजमान थे हालाँकि 8th हाउस में सूर्य आपके दैनिक दिनचर्या को ठीक कर शुभ परिणाम आपको दे रहे थे क्योकि सूर्य क्रूर ग्रह है और सूर्य का तेज उस स्थान को प्रभावित करता है। 8th हाउस अच्छा नहीं माना जाता। अतः ये टाइम आपके लिए बहुत अच्छा था और 14 अप्रैल के बाद का समय जब सूर्य आपके उच्च के होंगे, लग्नेश का उच्च का होकर आपकी जिन्दगी में हर तरह की संपन्नता को लेकर आएगा। आप अपनी उन्नति करेंगे। आपके काम में वृद्धि होगी और हर तरीके से आपके लिए ये टाइम बहुत ही अच्छा लाभदायक और मंगलकारी रहने वाला आपके रिश्ते जो आपसे रूठे हुए हैं वो समय दूरियां भी खत्म होती हुई दिखाई देगी। प्यार का प्रसाद और समर्पण आपको इस समय देखने को मिलेगा रिश्तेदारों में आपका मान सम्मान बढ़ता हुआ दिखाई देगा। आपके सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी के साथ साथ में थोड़ा सा आपकी ओर से कुछ अशुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं 16 अप्रैल से पहले का समय आपके लिए नहीं रहेगा क्योंकि उनके भाव के स्वामी बुध जोकि अष्टम भाव में जाकर अपने घर को देख रहे परंतु मूड का बैठना आपको अच्छे रिजल्ट अच्छे परिणाम नहीं दिलवाएगा तो थोड़ा सा संभलकर चलेगा। अपने मन को तटस्थ रखें शांत रखिए ताकि आप अपने जीवन की समस्याओं को डील कर सकें अपने रिश्तों को संभाल सकें। 16 अप्रैल के बाद का समय बहुत ही अच्छा आपके लिए बहुत कुछ मिलेगा बहुत झगड़े आपके पारिवारिक सदस्यों के रिश्तेदारों के बीच में हो तो वो सब खत्म होते हुए दिखाई देंगी परन्तु उनके साथ में कुछ पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद उत्पन्न हो सकता है इसलिए थोड़ा सा संभल कर अपने रिश्तों को साथ में रखकर समझदारी से इस विवाद को हल कीजिएगा। तभी आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे। माता के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे होते हुए दिखाई देंगे। माता के भाव के स्वामी मंगल जो कि अपने घर को महीने के प्रारंभ में देख रहे हैं , 14 अप्रैल को आपके लाभ भाव में जाकर बैठेंगे तोह लाभ स्थितियां बनाएंगे। मां के नाम से किए गए काम में आपको बहुत अच्छी लाभ की संभावनाएं बनेगी। माता से आपको फाइनैंशली सपोर्ट मिलने की भी संभावना इस माह बन रही है। संतान से भी आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा यदि संतान आपके बराबर की आपके कार्य में अपनी अपनी तर्जनी अपनी तकनीकी के माध्यम से अच्छे लाभ की स्थितियां उत्पन्न करने में सफल होते दिखाई देगी वहीं यदि संतान छोटी। अपनी करिकुलर एक्टिविटीज के माध्यम से वो अपने खेलकूद के माध्यम से अपनी पढ़ाई के माध्यम से आपको गौरवान्वित महसूस करवाएंगी आप को प्राउड फील करवाते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करती हुई आगे बढ़ेगी संन्यास के बाद आपको मिलने वाले उनसे आपको सपोर्ट मिलेगा आपको मेंटली भी मॉरल सपोर्ट भी मिलने की संभावना बनी हुई है। यदि आपके वर्कप्लेस पर कोई संकट है तो आप अपने मामा की मदद से उस संकट से निकलने में ले सकते हैं। जीवनसाथी के साथ उतार चढ़ाव आपको देखने को मिलेगी। ज्यादा टेंशन वाली बात नहीं है परंतु गुरु की सप्तम भाव में बैठकर सप्तम भाव थोड़ा सही समय आप दोनों के बीच बनाए रखेगा। इससे ग़लतफहमी बढ़ सकती और एक दूसरे के साथ झगड़ों का सामना बेहेस का सामना आपको करना पड़ सकता है और इसका सार कुछ नहीं निकलेगा। एक दूसरे के साथ प्यार एक दूसरे के ही आप काम आएंगे। दुनिया आपके लिए नहीं खड़ी होगी इसलिए एक दूसरे के साथ ट्यूनिंग बनाकर चलें वही आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके सुसराल पक्ष से भी आपको थोड़ा समय कम मिलेगा और आपको अकेले ही अपने कार्यों को पूर्ण करना पड़ेगा। बिना ससुराल वालों की सहायता के रिश्तों को संभालने में आपको अपने पिता की पूर्णतया मदद मिलने की संभावना बनी हुई है उनका पूरा सपोर्ट आपके साथ देखने को मिलेगा तो पारिवारिक स्थितियां मिले जुले परिणामों वाली सिंह राशि के लिए रहेगी। – Kark Rashifal April 2021
आर्थिक स्थिति
लाभ भाव के स्वामी बुध और सुख स्थान के स्वामी मंगल का लाभ भाव में जाकर बैठना आपके कर्म भाव में बैठकर अपने स्थान को देखें तो आपके सुखों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी आपको फाइनेंशल मदद लेने की आवश्यकता नहीं रहेगी। आप सारी लग्जरी प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे। नया वाहन भी खरीद सकते हैं वो भी आपको फलीभूत। एक अच्छा सप्ताह आपके घर काम प्रॉपर्टी का बनाने का जमीन का जो भी सपना आपके मन में सपना सम्मानपूर्ण हो सकता है पर वर्क प्लेस पर कुछ उतार चढ़ाव आपको देखने को मिल सकता है। खासकर काम में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। काम करते। फैशन डिजाइनिंग डेकोरेशन फ्लॉवर से इमिटेशन जूलरी से कपड़ों से रिलेटेड जूतों से रिलेटेड किसी भी तरह का फैशन जूलरी से रिलेटेड किसी भी तरह का काम करते हैं। आपको थोड़ उतार चढ़ाव की संभावनाएं बनी हुई है जैसा लाभ प्राप्त करते वैसा लाभ अब आपको नहीं देखने को मिलेगा तो थोड़ा सा संभलकर आपको चलना पड़ेगा। 10 अप्रैल के बाद में समय बहुत अच्छा होने वाला है। इस समय आपका भाग्य साथ देगा ये जो महीने के आगे के दस्ते ने बस इतने ही दिन आपको थोड़ा सा संभलकर चलें उसके बाद आप बहुत अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी। भाग्य आपका साथ देगा। आपके अटके हुए काम फटाफट से होते चले जाएंगे। नए कार्यों की रूपरेखा बनती चली जाएगी और बहुत अच्छा लाभ आपको इस समय प्राप्त होगा तो थोड़ा सा संयम के साथ अपने रुटीन से रुटीन से अपने कार्यों को करते रहने से कार्य की शुरुआत 10 अप्रैल से पहले न करें यही आपके लिए ठीक रहेगा। आपको 10 अप्रैल से पहले बचना चाहिए। उसके बाद में आप शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। – Singh Rashifal April 2021
शिक्षा कैरियर और व्यवसाय
सबसे पहले विद्यार्थी वर्ग की बात करेंगे और विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के माध्यम से आगे बढ़ने का उचित समय आप अपने ज्ञान को और अधिक विस्तार देंगे। बहुत ज्यादा ज्ञान को लेने की चेष्टा करेंगे इसमें आपको अपने टीचर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। पैरेंट्स का भी पूरा सहयोग मिलता हुआ दिखाई देगा। अपने लक्ष्य को प्राप्त करके उत्तम परिणाम की प्राप्ति करेंगे। जो मसक्कत आप करें जो तो आपको अपना रिजल्ट मनचाहा नहीं मिल पाता वो रिजल्ट अब इस महीने आपको प्राप्त हो सकता है पर मेहनत में किसी भी प्रकार की कोताही आपको नहीं के लिए मेहनत करेंगे तो आपको उसको यथेष्ट फल जरूर प्राप्त होगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी तो थोड़ा सा मेहनत में कसर न छोड़ें और जो टेक्निकल विंग से जुड़े हुए टेक्निकल पढ़ाई करें। कॉमर्स के छात्र विज्ञान के छात्रों के लिए तो ये टाइम बहुत संभलकर चलने का रहेगा परंतु इस समय आप जितनी अच्छी मेहनत करेंगे उतना अच्छा परिणाम आप प्राप्त कर पाएंगे। वहीं करियर की बात करूं तो करियर के भाव के स्वामी मंगल जो कि लाभ भाव में भाग्य स्थान के स्वामी सूर्य भाग्य आपका प्रसाद देगा। करियर के भाव के स्वामी शुक्र जो कि करियर को थोड़ा सा भटका सकता है परंतु आपका भाग्य पूर्ण आपका साथ देगा लेकिन भाग्येश का लाभ भाव में जाकर बैठना आपके भाग्य को और अधिक प्रबल करेगा लाभ की स्थिति बनाएगा। पर मेहनत आपको करनी पड़ेगी थोड़ी सी मशक्कत जरूर रहेगी। आगे के 10 दिन थोड़ा सा संभलकर चलें। संयमित होकर अपने कार्य को दैनिक दिनचर्या में कोई भी बड़ा चेंज आप इस समय न करें तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। आपको इस समय उधार लेने की नौबत आ सकती है परंतु आप 10 अप्रेल के बाद में इस उधार को चुका देंगे और अपनी स्थिति को और अधिक साफ़ कर लेंगे फाइनैंशली आप स्ट्रॉन्ग हो जाएंगे। आपका नाम होगा आपका लेवलिंग का काम बढ़ेगा पर इस समय आपको गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहना पड़ेगा। पर ये टाइम प्लस। अप्रैल के बाद का समय आपके लिए बेहद अच्छा और सुखद संकेत लेकर आया है जो व्यापारी वर्ग के उनके लिए ये साल इतना अच्छा नहीं रहेगा व्यापार के अंदर उतार चढ़ाव ग्रीस गिरेगी मिलेजुले परिणाम आपको इस समय देखने को मिलेंगे परन्तु आप अपने व्यापार को यदि बढ़ाना चाहते हैं तो आपको जरूर अपने जीवन में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। पार्टनरशिप में काम बिल्कुल भी न करें। कोई नया काम शुरू करें तो पार्टनरशिप में काम की अपेक्षा आप इंडीविजुअल काम करें। इस समय आपको अपने कार्यों में किसी का लक्ष्य भी बर्दाश्त नहीं होगा। व्यापारी वर्ग के लिए थोड़ा सा संभल कर और अपने इन्वेस्टमेंट को ध्यान में रखते हुए आगे बढने का टाइम रहेगा। मिले जुले परिणाम मिलेंगे तो थोड़ा सा संभलकर जरूर चलिए। -Singh Rashifal April 2021
जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों
जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों की यदि मैं बात करूं तो सप्तमेश शनि द्वादश भाव में गुरु बैठे हैं जो की स्थान हानि कर रहे हैं । इस समय आपको बहुत संभलकर चलना पड़ेगा। लव रिलेशनशिप में अगर है तो अपने पार्टनर को पूरा परखें उसके बाद ही उसके साथ सीरियस हों अन्यथा आपको बहुत बड़ा धोखा अपने पार्टनर से मिल सकता है। आपकी रिलेशनशिप ब्रेकअप हो सकता है या वो टूट सकती है और आपका दिल टूटने की वजह से आपको संभलने में बहुत समय लग जाएगा इसलिए बेहतर यही रहेगा कि आप मच्योरिटी से अपने रिश्ते को करें। किसी भी रिश्ते में बहुत ज्यादा इमोशनल काम की नहीं है और इस समय आपको विशेष रूप से आगे बढ़ने से पहले सौ बार अपने पार्टनर के बारे में सोचना पड़ेगा तभी आप आगे बढ़ेगा। उससे पहले आप सीरियस रिलेशनशिप मत बनाएगा। लव रिलेशनशिप के अलावा दांपत्य जीवन में भी ये समय थोड़े से उतार चढ़ाव बना रहेगा। इस समय अपने जीवनसाथी के साथ ऐसा बिल्कुल भी न मानें। कोई बात अगर आप दोनों के बीच में हो गई है तो जल्दी करें उसे लंबा खीचेंगे तो बात बहुत ज्यादा गहरी हो सकती है और इस वजह से मनमुटाव की स्थितियां बढ़ सकती है। एक दूसरे को समय दें एक दूसरे के साथ आगे बढ़ें और एक दूसरे की भावनाओं को समझते हुए आगे बढ़ें लेकिन मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट करने से कोई मतलब नहीं है। जीवनसाथी के अलावा हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं रखता। सबसे पहले वही हमारे दुख सुख में काम आएंगे हमारी भावनाओं को समझेंगे। इसलिए ट्यूनिंग बनाके चलने में ही समझदारी है। छोटी छोटी बातों को इतना तूल न दें जिससे आप अपनी जिन्दगी के अनमोल पलों को आप बिगाड़ दें तो थोड़ा सा संभल कर वैवाहिक जीवन में आपको इस मां चलना पड़ेगा। – Singh Rashifal April 2021
स्वास्थ
रोग भाव के स्वामी शनि जोकि स्वगृही होकर रोग में जाकर अब तक जो स्वस्थ्य संबंधी समस्या हो , बड़े रोग जैसे कैंसर से रिलेटेड, एड्स से रिलेटेड कोई ऐसी असाध्य बीमारी आपको लगी हुई है तो आपको स्वास्थ लाभ मिलने की संभावना आपको बहुत अच्छा स्वास्थ्य लाभ दिलवाएगा रिकवरी दिलवाएगा परन्तु यदि आप ने स्वास्थ्य में लापरवाही की सर्जरी होने के कोई चांसेज बन सकते हैं आपकी हड्डियों से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम आपको फेस करनी पड़ सकती है इसलिए अपने स्वास्थ में लापरवाही बिल्कुल मत कीजिएगा। स्वास्थ्य संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा। थोड़ा सा खानपान का ध्यान रखें। योगा मेडिटेशन प्राणायाम से अपने आपको जोड़िए। एक्सरसाइज या जो भी आप करते हैं वो रूटीन का वर्क अपने लिए जरूर थोड़ा समय निकालकर करें। ये वर्कआउट आपके लिए बेहद ही आवश्यक हेल्दी लाइफ के लिए बहुत ही जरूरी भी है तो थोड़ा सा संभल कर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो आपको स्वास्थ संबंधी किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो ये था सिंह राशि वालों का अप्रेल माह का मासिक राशिफल। – Singh Rashifal April 2021
महा उपाय –
दाम्पत्य जीवन में कुछ मधुरता के भाव कम हैं और अगर व्यावसायिक स्थल पर देखूं तो भी कुछ समस्याएं आपके जीवन में होंगी। नवरात्रि के दौरान बगलामुखी साधना बगलामुखी मां की पूजा आराधना करें। आपके शत्रुओं का नाश करने वाली और प्रत्येक क्षेत्र में विजय प्राप्त कराने वाली देवी है इसलिए आपको उनकी साधना जरूर करनी चाहिए साथ ही कात्यायनी मां की पूजा आराधना आपको नवरात्रि के दौरान जरूर करनी है और उनका ध्यान जरूर करें। दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें जिससे आपका दाम्पत्य जीवन मधुर बना रहे और आपके रिश्तों में किसी भी प्रकार का मनमुटाव ना हो तो कोई उपाय जरूर करने चाहिए। स्वस्थ रहे व्यस्त रहे और हमेशा मुस्कुराते रहिए। जय श्री कृष्णा । -Singh Rashifal April 2021
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/ZXGLFoX5Uss” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]