Singh Rashi 2021 वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल
Singh Rashi 2021 – सिंह राशि वाले व्यक्ति थोड़े से डेयरिंग होते हैं। हर निर्णय को अपनी शर्तों पर लेना अपनी लाइफ को इंजॉय करना एक डॉमिनेटिंग व्यक्तित्व उनके अंदर पाई जाती है। सुनते सबका है करते अपने मन की है और हमेशा अपने डिसीजन बहुत क्विक वो लोग लेते हैं। तो आइए जानते हैं कि आप लोगों का जो डिसीजन पावर है वो अगले साल कैसा रहने वाला है। 2021, इस वर्ष की शुरुआत की ग्रहों की स्थिति के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। उसके बाद उसका वार्षिक राशिफल मैं आपकी कुंडली के अकॉर्डिंग ग्रहों की पोजीशन के अकॉर्डिंग दूंगी तो सबसे पहले जान लेते हैं कि इस साल सभी ग्रहों की पोजीशन साल की शुरुआत में कैसी रहेगी। चंद्रमा स्वग्रही होकर कर्क राशि में जाकर विराजमान रहने वाला है। राहु पूरे वर्ष पर्यन्त वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे I केतु पूरे वर्ष पर्यन्त वृश्चिक राशि में शुक्र के साथ में युति करते हुए जड़त्व योग का निर्माण करते हुए विराजमान रहने वाले है I सूर्य बुध का बुधादित्य योग धनु राशि में शनि और गुरु की युति मकर राशि के अंदर हो रही है और मंगल स्वगृही होकर अपने ही राशि में यानि मेष राशि में विराजमान साल की शुरूआत में रहेंगे I अब हम जानते हैं कि 2021 सिंह राशि वालों के लिए क्या लेकर आया है I सबसे पहले हम बात कर लेते हैं पारिवारिक स्थिति की परन्तु आपको बता दूं कि ये चंद्र राशि के हिसाब से मैं राशिफल आपको प्रदान करूंगी। साथ ही ये सिंह राशि और सिंह लग्न दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली रहने वाला है और यदि आप पर्सनली मुझसे कंसल्टेंसी प्राप्त करना चाहते हैं आप चाहते हैं कि अपने भविष्य के बारे में आने वाले साल के बारे में क्योंकि आपकी जन्म कुण्डली भी बहुत ज्यादा मायने रखती है। ये प्रेडिक्शन कॉमनली दिया जाता है। जन्म कुण्डली और उनके ग्रहों की पोजीशन को जो नए साल में रहने वाली है ग्रह गोचर की स्थिति दोनों को मिलाकर जो प्रेडिक्शन दिया जाता है वो आपका पर्सनल प्रेडिक्शन होता है।
Singh Rashi 2021 पारिवारिक स्थिति – सिंह राशि वालों के राशि स्वामी सूर्य जो कि साल की शुरुआत के अंदर बुध के साथ में बैठकर आपके पंचम भाव में बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं। सूर्य का ये जो बुधादित्य योग बना है। लग्नेश का पंचम भाव में जाकर बैठना आपको बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त करवाएगा। करियर की दृष्टि से आपके लिए बढ़िया है नौकरी की दृष्टि से आपके लिए बढ़िया है और शिक्षा की दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए साल की शुरुआत बहुत ही अच्छी है। पर्सनैलिटी को पावरफुल बनाएगा डिसीजन पावर बढ़ाएगा। अपने वर्क प्लेस पर आपका आधिपत्य आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ाएगा। बॉस से आपको एक बड़ी अपॉर्चुनिटी मिल सकती है। इस समय प्रमोशन के अच्छे चांसेस आपके बनते हुए दिखाई देंगे। बुध के साथ बुधादित्य योग बनाने की वजह से यदि आप कोई अपना बिजनस करें तो आपके व्यापार में भी वृद्धि होगी। इस समय आपके जो रिश्ते जैसे दीनदयाल पक्ष बुआ दादा दादी हुए चाचा चाची हुए ताऊजी ताऊजी हुए इन सबके साथ आपके रिश्ते बहुत अच्छे रहने वाले हैं बुआ के साथ आपके रिश्ते और भी अधिक मधुर होते हुए दिखाई देंगे। साल की शुरुआत आपके लिए बेहद ही खास अच्छी और सफलतादायक रहने वाले उसके पश्चात भी 14 अप्रैल से लेकर 13 मई तक का समय सूर्य मेष राशि में यानी आपके नवम भाव में भाग्य स्थान में उच्च के होकर विराजमान होंगे। बहुत बढ़िया ये टाइम भी आपके दोस्तों की तरफ से कैरियर पॉइंट ऑफ व्यू से व्यवसाय की तरफ से भाग्य की तरफ से बहुत अच्छा है। इस समय आपके घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है। आध्यात्मिकता आपके अंदर और अधिक बढ़ेगी और साथ ही धार्मिक अनुष्ठान या पारिवारिक सदस्यों को सब को साथ में लेकर धार्मिक यात्रा का आयोजन करते हुए आप इस साल दिखाई देंगे। उसके बाद 17 अगस्त से लेकर 16 सितंबर तक जब आपके पर्सनैलिटी के भाव सूर्य यानी आपके लग्न में सूर्य स्वग्रही होकर विराजमान होंगे। ये टाइम आपके लिए सबसे बेहतरीन है खासकर जो गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड तैयारी कर रहे है जो सोने से रिलेटेड कोई काम करते हैं या फिर मेडिकल लाइन से अगर आप जुड़े हुए हैं I आप एमबीबीएस और एमएस करने या कोई बड़ी डिग्री आप लेना चाहते हैं उसके लिए ये टाइम सबसे बेस्ट आपके लिए रहने वाला है I कुटुंब कि यदि मैं बात करूं तो कुटुंब के भाव के स्वामी बुध जो कि सूर्य के साथ में बुधादित्य योग बना रहे साल की शुरुआत बहुत अच्छी सिंह राशि वालों के लिए । साल की शुरुआत में ग्रहों की पोजिशन बहुत ही अच्छी बनी हुई है तो आपके कुटुंब के भाव के स्वामी जो कि लग्नेश के साथ युति करके पंचम भाव में बैठे ये आपको बहुत ही बढ़िया रिजल्ट देते हुए दिखाई देंगे ये आपके कुटुंब में समाज में आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा। इस समय आप सामाजिक तौर पर सम्मानित किए जा सकते हैं। समाज में आपका एक अलग स्थान होगा अलग रुतबा होगा। इस समय भाई बहनों के साथ भी आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी । जब जब बुध ग्रह जो कि आपके कुटुंब के भाव के स्वामी हैं वो 30 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक मकर राशि के अंदर यानी आपकी कुण्डली में 6th हाउस में जाकर वक्री होकर विराजमान है। आपका रोग भाव वो है ऋण भाव वो है उस समय आपके ऋण में वृद्धि हो सकती है। आपको कुटुम्ब से रिश्तेदारों से लोन लेना पड़ सकता है। उस समय आपके स्वास्थ्य में भी गिरावट आ सकती है यानी उस समय को आपको ध्यान में रखना और अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से इस दौरान आपको ध्यान रखना है। 30 मई से 22 जून तक वे वृषभ राशि में यानी आपके कर्म भाव में राहु के साथ विराजमान हो जाएंगे और जड़त्व योग का निर्माण करेंगे I ये टाइम पीरियड इतना अच्छा मैं अगर देखूं बुद्ध के हिसाब से कुटुंब के हिसाब से आपका नहीं रहेगा। इस समय आपको अगर अपने रिश्तेदारों की हेल्प की जरूरत होगी अपने परिवार की जरूरत होगी तो उनकी हेल्प आपको नहीं मिलेगी। इस समय आपको अपने कामों में भटकाव महसूस होगा और आपको अकेले ही अपने कार्यों को संपन्न करना पड़ेगा परंतु 27 सितंबर से लेकर 18 अक्टूबर के बीच में जब बुध अपनी खुद की राशि कन्या में स्वग्रही होकर उच्च के होकर विराजमान होंगे और वक्री होंगे। इस समय ये आपके कुटुंब से रिश्तों को और अधिक बढ़ाएंगे मान सम्मान को बढ़ाएंगे। धन संपत्ति में वृद्धि करेंगे काम को बढ़ाएंगे उन्नति को बढ़ाएंगे आपके प्रमोशन के चांसेस समय बनते हुए दिखाई देंगे। भाई बहनों के साथ आपकी ओवरऑल ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी। भाई बहनों के भाव के स्वामी शुक्र के अपने से एक घर आगे साल की शुरुआत में बैठे। वृश्चिक राशि से भ्रमण करते हुए साल के अंत में मकर राशि में आकर विराजमान हो जाएंगे। केवल साल की एक तिथि जो है 15 सितंबर से लेकर 17 मार्च के बीच में शुक्र अस्त रहने वाला है। उस समय आपको थोड़ा सा संभलकर रहना पड़ेगा और पूरा साल शुक्र की दृष्टि से अपने भाई बहनों के साथ रिलेशनशिप में हैं और पराक्रम में आपके वृद्धि होती रहेगी आपके मान सम्मान में वृद्धि होती रहेगी और आप जो काम करना चाहते हैं वो ये साल आपको करवाएगा यानि आपकी मनोकामना को वो पूर्ण करेगा। मां के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे रहने वाले मंगल जो कि माता के स्थान के स्वामी हैं और आपके भाग्येश में और योगकारक को साल की शुरुआत में मंगल भाग्यस्थान में बैठे स्वग्रही होकर बैठे बहुत बढ़िया ये टाइम आपके लिए गुजरने वाला । हालांकि केतु और शुक्र बैठकर जड़त्व योग बनाएंगे जो कहीं न कहीं आपके माता के भाव में पूरे साल बैठने वाले कहीं न कहीं साल भर मिसअंडरस्टैंडिंग और कभी कभी बहस का वातावरण बन सकता है परओवरआल हालात कंट्रोल में रहेंगे I बहुत ज्यादा समस्या आपको अपनी मां के साथ नहीं देखने को मिलेगी और उनके साथ आप तालमेल बनाकर ही चलेंगे परंतु जो केतु की वजह से आपको थोड़ा सा अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना पड़ेगा। इस समय संयमित होकर बोले अपने बड़ों का सम्मान करें। कोई भी ऐसी बात अपने मुंह से न निकालें जिससे आपके बड़ो को आपकी बातों से दुख पहुंचे। क्योंकि आप सभी को पता है कि मुख से निकली हुई वाणी और धनुष से निकला हुआ तीर कभी भी पुनः लौटकर नहीं आते इसलिए अपनी वाणी को हमेशा सोच समझकर तोल मोल कर बोलना ही सही रहता है। संतान की तरफ से आपको बहुत अच्छे और शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी क्योकि संतान भाव के स्वामी अपने से एक घर आगे नीच की राशि में बैठे हैं परन्तु शनि के साथ बैठे सन्तान की तरफ से आपको थोड़े से अच्छे समाचार वर्ष पर्यन्त देखने को मिलेंगे उनसे शुभ समाचार मिलेंगे। संतान आपकी आज्ञा मानेगी परन्तु कहीं न कहीं पढ़ाई को लेकर उसके भविष्य को लेकर आपके मन में चिन्ता साल भर बना रहेगा पर वो आपको निराश नहीं करेगी। अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ेगी और आपका भी दायित्व है कि आप समय समय पर उसे मार्गदर्शन प्रदान करते रहें। जब गुरु जो कि आपके संतान भाव के स्वामी हैं 6 अप्रैल से लेकर 14 सितम्बर तक कुंभ में आएंगे जो कि सप्तम भाव है। पंचमेश का सप्तम भाव में जाकर बैठना और 20 नवंबर से लेकर साल के अंत तक वह पुनः आपके सप्तम भाव में रहेंगे यानी ये जो टाइम पीरियड है ये बहुत अच्छी उपलब्धि भरे आपकी संतान की तरफ से रहने वाले। आपको इस समय आपकी संतान गौरवान्वित महसूस करवाएगी। आगे बढ़ेगी आपके अगर बराबर की है तो आपके काम को इस समय बहुत अच्छी ऊँचाइयों पर ले जाएंगे। अपनी नई प्लैनिंग नई स्ट्रेटेजी के साथ आपके वर्क प्लेस पर काम करेगी और उसमें आपको बहुत अच्छे लाभ की स्थितियां दिलवाएगी। जीवन साथी की यदि बात करें तो जीवनसाथी के भाव के स्वामी शनि जो कि अपने से 12वें बैठे हैं परन्तु शनि स्वग्रही होकर 6th हाउस में विराजमान हो रहे मकर राशि में विराजमान है इसीलिए जीवनसाथी के साथ भी आप खट्टी मीठी नोकझोंक के साथ पूरे वर्ष पर्यन्त प्रेम से बंधे रहेंगे। हालांकि छोटी मोटी नोंक झोक चलेगी परन्तु ओर कोई बड़ी समस्या आपको नहीं फेस करनी पड़ेगी आपके लाइफ पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग अच्छी ही बनी रहेगी परन्तु लव रिलेशनशिप में संभलकर चलिए। आपके प्रेमी से अगर थोड़ा सा भी मिस अंडरस्टैंडिंग हुई या फिर उनकी तरफ से आपको धोखा मिलता है या फिर उनकी तरफ से थोड़ा सा भी 19 20 आप फील करते है करते हैं तो आपका रिलेशन टूट सकता है और अच्छा रिश्ता आप अपने हाथ से मत जाने दीजिएगा। छोटी छोटी बातों को बैठकर और समझाइश के द्वारा उसे हल निकालने का प्रयास कीजिए। अगर मैं पिता के भावों की बात करूं तो पिता के भाव के स्वामी हैं शुक्र सालभर पिता के साथ अच्छी ट्यूनिंग तो देंगे परन्तु पिता के भाव में राहु का बैठना स्वास्थ पर असर डाल सकता है। किसी भी प्रकार के रोगाणुओं विषाणुओं कीटाणुओं और अभी जो कोरोना वायरस की जो मार पूरा विश्व झेल रहे हैं उससे आपको अपने पिता को बचाना पड़ेगा। पिता के स्वास्थ को लेकर थोड़ी सी चिंता आपके मन में सालभर रहने वाली और उनके स्वस्थ्य को लेकर आपको हॉस्पिटलों के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं I तो पारिवारिक स्थिति आपकी बहुत अच्छी रहने वाली है। साल भर थोड़ा सा पिता और माता के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें I Singh Rashi 2021
Singh Rashi 2021 आर्थिक स्थिति – सबसे पहले हम लाभांश की बात करते हैं। दूसरा हम बात करते हैं सूख स्थान के अगर भाव की बात करें तो लाभ भाव के स्वामी बुध लाभेश वर्ष पर्यन्त आपको अच्छे रिजल्ट देने वाले हैं। बुध एक बार तो अपनी राशि में वक्री हो रहे हैं वो तिथि है 27 सितंबर से 18 अक्टूबर ये जो तिथि है इसमें आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे आपके लाभ की स्थिति को बढ़ाएंगे। साल की शुरुआत में आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। सूर्य के साथ में बुध बैठकर बुधादित्य योग का निर्माण आपके पंचम भाव में कर रहे है I लाभेश अपने घर पर ही दृष्टि डाल रहा है इसलिए किसी भी प्रकार की रुकावट आपको नहीं महसूस होगी। बुध के 27 सितंबर से 18 अक्टूबर के बीच में बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे जब वो कन्या राशि में यानी आपकी द्वितीय भाव के अंदर ही उच्च के होकर विराजमान होने वाले हैं। उस समय आपको बहुत अच्छे रिजल्ट मिलने वाला आर्थिक दृष्टि से आप और अधिक उन्नत होंगे। इस समय आपको कुटुंब से कोई संपत्ति मिलने के चांसेस बने। पैतृक संपत्ति संबंधी यदि कोई विवाद होगा तो उस समय आपको वो विवाद सुलझ जाएगा और आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है। धन लाभ आपको वर्ष पर्यन्त होता हुआ दिखाई देगा क्योंकि सेकंड हाउस हम धन का भाव मानते हैं इसलिए आपके लाभ में आपके धन में इस पूरे साल कोई भी कमी नहीं आएगी परंतु इन डेट्स को ध्यान में रखें। 30 जनवरी से 20 फरवरी तक जब आपके रोग भाव में जाकर विराजमान होंगे और 30 मई से लेकर 22 जून तक जब आपके कर्म भाव यानि लाभेश अपने से बाहर जाकर बैठना और राहू के साथ में जड़त्व योग बनाना ये स्थितियां थोड़ी सी संभलकर चलने वाली रहेंगी और पूरे साल आपके आर्थिक पोजिशन बहुत अच्छी रहने वाले सुखों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आएगी। मंगल आपके योगकारक ग्रह जो कि भाग्य स्थान में साल की शुरुआत में स्वग्रही होकर बैठ रहे सुख स्थान के स्वामी हैं। इसलिए सुख में कोई भी प्रकार की कमी नहीं होगी। हालांकि कभी कभी भ्रम की स्थितियां पैदा जरूर होगी। आपको कोई चीज लेनी है या कोई कार्य सिद्ध करना है तो आपको उसके लिए मशक्कत जरूर करनी पड़ेगी क्योंकि केतु भी आपके सुख स्थान में बैठे है जो सुखों में फ्लक्चुएशन लाने का पूरा प्रयास करेंगे परंतु मंगल केतु के इन प्रयासों को विफल करेंगे और आपके सुखों में वृद्धि जरूर करेंगे। इस समय आप नयी नयी प्रॉपर्टी इस साल खरीदते हुए भी दिखाई देंगे। साल की शुरुआत से 21 फरवरी तक मेष राशि के अंदर स्वग्रही होकर बैठेंगे तब बहुत अच्छे मंगल परिणाम देंगे। आपके भाग्य को बढ़ाएंगे लक बढ़ेंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। जायदाद के अंदर आप इन्वेस्टमेंट कर सकते नए घर का सपना इस समय आपको पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। वहीं 2 जून से लेकर 20 अगस्त तक का जो समय रहेगा। इस समय मंगल नीच की राशि कर्क में जाकर विराजमान होंगे जो आपके 12th हाउस में और आपके खर्चों को उल्टा कंट्रोल करेंगे। मंगल क्रूर ग्रह नीच के बैठे हैं तो पॉजिटिव रिजल्ट देंगे। आपके खर्चों पर अंकुश लगाएंगे आपको मितव्ययिता सिखाएंगे विदेशी कंपनियों से आपको लाभ दिलाएंगे। विदेशी दौरे करवाएंगे तो ये टाइम आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाला है। फिर अगस्त मध्य से लेकर सितंबर तक के बीच का समय जब आपके सुख स्थान के स्वामी आपके लग्नेश के साथ सूर्य के साथ जाकर ये टाइम आपके साथ पूरे साल का सबसे बेस्ट टाइम रहेगा। इस साल के दौरान जो भी गवर्नमेंट सर्विस में उनका बहुत लंबे टाइम तक सर्विस में जाने का सपना है वो पूरा हो जाएगा और प्रमोशन के बहुत अच्छे चांसेस आपके समय बनेंगे निश्चित तौर पर आपको प्रमोशन या फिर कोई बड़ी उपलब्धि इस साल हासिल होगी। Singh Rashi 2021
Singh Rashi 2021 शिक्षा करियर और व्यवसाय – सबसे पहले विद्यार्थियों का खयाल आता तो वो देश का भविष्य है और ये साल विद्यार्थियों के लिए अच्छा नहीं गया घर पर बैठकर ऑनलाइन क्लासेस करते करते बच्चे बहुत ऊब गए और ऑनलाइन क्लासेस से बच्चों को इतना नहीं समझ में आता विद्यालय से सर्वांगीण विकास होता है | पंचम भाव के स्वामी गुरु जो कि अपने से एक घर आगे जेक बैठे है जो विद्यार्थियों के लिए अच्छे रिजल्ट देंगे आपको पूरे साल किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी लेकिन गुरु आपको मेहनत करवाएंगे परन्तु गुरु ज्ञान के देवता भी हैं।अपने से एक घर आगे जाकर बैठे है I विद्यार्थी इस समय पढ़ाई में बहुत अच्छा नाम कमाते हुए दिखाई देंगे । अपनी पढ़ाई पूरी निष्ठा से पूर्ण करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे वहीं हायर एजुकेशन से जुड़े विद्यार्थियों के लिए भी ये समय बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपके लिए पढ़ाई के माध्यम से आप बहुत अच्छी उपलब्धियां हासिल करेंगे। खासकर इन महीनों में 6 अप्रैल से लेकर 14 सितंबर और 20 नवंबर से लेकर साल के अंत तक की जो टाइम पीरियड है इस समय आप बहुत अच्छी उपलब्धियां हासिल करेंगे अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे अच्छे मार्क्स प्राप्त करेंगे बोर्ड्स के विद्यार्थियों के लिए विशेष कल्याणकारी समय रहने वाला है। विद्यार्थी वर्ग के लिए शिक्षा के तौर पर पूरा साल आपको बहुत अच्छे रिजल्ट प्रदान करने वाला है। अगर करियर की बात करूं तो राहु बैठे हैं कर्म भाव के अंदर I मंगल भाग्य को बढ़ाता है परंतु भाग्य आपका साथ देगा परंतु राहु जो कर्म भाव में बैठे वो आपको काम बहुत करवाएंगे भ्रम की स्थिति उत्पन्न करेंगे। कई बार आपके मार्ग से आप भटकते हुए नजर आएंगे। यानि आपको करना कुछ है आप रास्ता कुछ और चुन रहे है ऐसी स्थिति आपके उत्पन्न हो सकती है तो इस समय आपको विशेष रूप से इस साल अपने डिसीजन का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा। डिसीजन पावर कमज़ोर हो सकती है। इस समय अपने माता पिता पर भरोसा करें। अपने पारिवारिक सदस्यों पर भरोसा करें और उनसे पूछ कर ही अपने कार्यों में निर्णय लें अन्यथा आपके निर्णय नकारात्मक निकल सकते और उसके ख़राब परिणाम दिखाई देंगे इसलिए आपको थोड़ा संभलकर इस साल रहना पड़ेगा। हालांकि आप इस समय परोपकार के भावों से भरे रहेंगे मानव सेवा के कार्यों में संलग्न रह सकते हैं और अगर आपके ऊपर कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित कोई मामले लंबित चल रहे हैं तो उन मामलों में फैसला आपके पक्ष में जाएगा। इस बात को आपको ध्यान में रखना पड़ेगा। ये बात तय है कि इन मामलों में आपको सफलता जरूर प्राप्त होगी पर काम में बाधाएं आएंगी। आपके काम सिद्ध जरूर होंगे। कितनी भी कठिनाइयां आएं पर आप उन कठिनाइयों को पार करते हुए अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त करेंगे। व्यापार में पार्टनरशिप में काम बिल्कुल भी न करें। पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए ठीक नहीं है। स्वतंत्र रूप से आप इस वर्ष काम करना पसंद करेंगे। अगर आप पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो हो सकता है इस साल पार्टनरशिप टूट जाए और आपको अकेले अपने काम को करना पड़े परंतु आप अपने ऊपर कॉन्फिडेंस रखेगा आप अकेले ही सक्षम हैं आप अपने काम को खुद अकेले पूर्ण कर सकते हैं। इस विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे तो आपके व्यापार को दुगनी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। तो ये था शिक्षा करियर और व्यवसाय का हाल | Singh Rashi 2021
Singh Rashi 2021 जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों- जीवनसाथी की बात करें सप्तमेश अपने से बारहवें में बैठे है हालांकि स्वग्रही होकर बैठे है तो ज्यादा चिंता की कोई बात नहीं। जैसी लाइफ चल रही थी वैसी लाइफ चलती रहेगी जो अविवाहित है उनके लिए विवाह बंधन के बनने के चांसेस बहुत अच्छे बने हुए हैं। अप्रैल से लेकर सितंबर तक का जो समय है वो लव रिलेशनशिप के लिए विवाह के बंधन में बंधने का रहेगा यानी आपके पारिवारिक सदस्यों की सहमति से आप लव कम अरेंज मैरिज करते हुए दिखाई देंगे। वहीं आप जो भी काम करें उसमें अपने जीवनसाथी को जरूर सम्मिलित करें। उनकी सलाह पर कोई भी काम करेंगे तो उसमें आपको अच्छी प्रोग्रेस हासिल होगी I विशेषकर आपकी अर्धांगिनी से पूछ कर उसे प्रसन्न रखते हुए अपने कार्यों में आगे बढ़े तो आपके काम दुगने फलीभूत होंगे। आप समझिए आपके घर की लक्ष्मी खुश तो आपके जीवन में लक्ष्मी आएगी। इस बात को ध्यान में रखकर आप अपने जीवनसाथी को प्रेम प्रसंगों के मामले में पूरा साल आपको बहुत अच्छे परिणाम देने वाला है तो थोड़ा सा संयमित होकर संभल कर अपने जीवनसाथी के साथ ट्यूनिंग बनाकर आगे बढ़िए। Singh Rashi 2021
Singh Rashi 2021 स्वास्थ्य – स्वास्थ्य आपका 2021 के आसपास की दृष्टि से इतना अच्छा नहीं रहेगा। मिले जुले परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। खासकर साल की शुरुआत में अगर मैं बात करूं तो 5 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक का जो समय है। ये टाइम आपके लिए इतना अच्छा नहीं है क्योंकि इस समय पांच पांच ग्रहों की युति आपके रोग भाव में हो रही है उसमें शनि गुरु सूर्य बुध और शुक्र ये पांच पांच ग्रह एक साथ आकर आपके रोग भाव में बैठे है और 10 फरवरी के दिन को याद कर लीजिए इस दिन आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना I लंबी दूरी की यात्रा को टालें, दुर्घटना के योग बने हुए है या कहीं चोटिल होने के चांसेस बने हुए है इसलिए इस दिन आपको विशेष रूप से सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि इस दिन चन्द्रमा भी इन पाँचों ग्रहों के साथ आ जाएंगे और छह छह ग्रहों की युति इस दिन यानि 10 फरवरी के दिन होने वाली है। हालांकि ये साल आपके स्वास्थ को तो ठीक रखेगा परंतु इस साल आपको अपने माता पिता के स्वास्थ का अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। माता पिता के स्वास्थ्य में क्योंकि माता के भाव में केतु और पिता के भाव में राहु बैठे है तो आपको किसी भी तरह के संक्रमण से डेंगू , मलेरिया, चिकनगुनिया के कीटाणु विषाणु रोगाणु उससे संबंधित जो भी बीमारियां आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा उनको बचाना पड़ेगा। शनि और गुरु साथ में युति करके बैठे है जीवनसाथी को पेट त्वचा थायराइड और सर्दी जुखाम और किडनी से संबंधित प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें। अपने स्वास्थ्य का भी आपको नियमित रूप से ध्यान रखना चाहिए वरना लापरवाही की आपकी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं। इसलिए योगा मेडिटेशन प्राणायाम से अपने आपको जोड़ें| Singh Rashi 2021
वर्ष 2021 में किये जाने वाले उपाय –
- सूर्यदेव को सुबह उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर अर्क जरूर देना चाहिए यदि नहीं देते है तो देना शुरु कर दीजिए। इस पूरे साल आपको ताम्बे के लोटे में विशेष रूप से जल भरकर उसमें गुड़ कुमकुम अक्षत ये डालकर और लाल पुष्प बहुत बढ़िया रहता है उसे भी डाले और उसके बाद सूर्यदेव को अर्घ दें।
- आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना न भूलें। यह पाठ आपके लिए बेहद आवश्यक है इसलिए इस पाठ को आपको जरूर करना चाहिए।
- बृहस्पतिवार का व्रत करना चाहिए। गुरूवार का जो भी आप व्रत करेंगे तो उसमें आपको पीली चीजों का सेवन अधिक करना चाहिए पीली चीजों का हो सके तो आप दान भी करें और वो भी आप अगर गुरूवार के दिन करते हैं तो बहुत ही अच्छा।
- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ जरूर करें और कोई भी मीटिंग करने जाएं तो पीले कलर के रुमाल या एक पीले कलर के शर्ट या पीले कलर के वस्त्र का उपयोग करें जिससे आपकी वो मीटिंग सिद्ध होगी तो| Singh Rashi 2021
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]Connect with us at Social Network:-
क्या आप भी अपने केरियर को लेकर चिंतित है नोकरी नहीं लग रही है, व्यापार नहीं चल रहा हैं, क़र्ज़ बहुत अधिक हो गया है या शादी नहीं हो रही है तो जानिए की ऐसा क्यों हो रहा है और इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए श्रीमती निधी जी श्रीमाली से समाधान प्राप्त करने हेतु आज ही टेलेफ़ोनिक/ विडीओ कॉल अपॉइंटमेंट प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए नंबरों पर सम्पर्क करे। 9571122777 | 9929391753 | 8955658362