Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Shailputri Mata pooja vidhi माँ शेलपुत्री

Shailputri Mata pooja vidhi माँ शेलपुत्री


वन्दे वांच्छित लाभाय चंद्रार्धकृतशेखराम्‌।
वृषारूढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्‌॥

Shailputri Mata pooja vidhi माँ शेलपुत्री

 आज नवरात्र के प्रथम दिन में शैलपुत्री मां की जानकारी लेकर उपस्थित हुईं। मां शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की पुत्री हैं। उन्हें हेमवती व पार्वती के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्र के प्रथम दिन घट स्थापना के पश्चात मां शैलपुत्री की पूजा आराधना का विधान है। जहां आज ही के दिन मूलाधार चक्र जाग्रत होता है। अतः योगी जन्म आज ही के दिन से यानि नवरात्र के प्रथम दिन से नौ दिनों तक अपनी योग साधना का आरंभ करते हैं। मां शैलपुत्री का वाहन वृषभ है। उनके दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल लिए हुए है। मां शैलपुत्री श्वेत वस्त्र धारी है। नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री का आह्वान करते समय हमें पीले वस्त्र धारण करने चाहिए एवं मां शैलपुत्री की पूजा आराधना जो कि हमने अभी बीज मंत्र बताया उस बीज मंत्र का उच्चारण करते हुए करनी चाहिए। मां शैलपुत्री हमें मनोवांछित फल प्रदान करने वाली माता है। इसीलिए इस दिन अपने अखंड सुहाग की प्राप्ति के लिए हमें मां शैलपुत्री को विष्णु कौड़ी अवश्य अर्पित करनी चाहिए और साथ ही में मां शैलपुत्री को लाल चुनरी अवश्य ओढ़ाने चाहिए। मां शैलपुत्री की पूजा आराधना करते समय हमें पीले शुद्ध देशी गाय के घी का उपयोग करना चाहिए और उस पर ऊन उनका दीपक जलाकर उनकी पूजा आराधना करनी चाहिए। इससे हमें निरोग की प्राप्ति होती है। हमारे सभी रोगों का नाश हो जाता है। हमारे सभी कष्टों का नाश हो जाता है और हम निरोगी हो जाते हैं। मां शैलपुत्री मनवांछित फल प्रदान करती हैं और मां शैलपुत्री का आह्वान उनके बीजमंत्र से किया जाना चाहिए।

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Subscribe to us on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *