Scorpio Vrishick Rashi February 2021 Horoscope
Scorpio Vrishick Rashi February 2021 Horoscope पारिवारिक स्थिति सबसे पहले हम बात करते हैं पर्सनैलिटी के भाव यानी लग्न की। लग्नेश मंगल सिक्स्थ हाउस में जाकर स्वग्रही होकर विराजमान हो रहे है तो पर्सनैलिटी में बहुत ज्यादा लोगों में देनी होगी। मंगल खुद स्वगृही होकर और अपने ही घर में कोई व्यक्ति बैठता है तो अपने घर का बुरा नहीं चाहता इसलिए पर्सनैलिटी में कोई बहुत ज्यादा चुनेगा। हां आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा खासकर संक्रमण का ध्यान रखना पड़ेगा। रोगाणुओं से कीटाणुओं से आपको बचना पड़ेगा। उनसे रिलेटेड जो भी रोग हैं उनसे आपको बचना पड़ेगा क्योंकि आपके लग्न के अंदर केतु जाकर विराजमान हो रहे हैं जो कि आपके रोगों को बढ़ा सकते हैं। इसलिए केतु के उपाय वृश्चिक राशि वालों को वर्ष पर्यंत करने चाहिए। अगर हम बात करे कुटुम्ब की तो कुटुम्ब किससे आपके रिलेशन ठीक रहेंगे क्योंकि कुटुम्ब के भाव के स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर गुरु नीच के होकर शनि के साथ बैठे शनि स्वगृही है इसलिए वो नीचता इतनी नहीं दिखाएंगे और नीच का इफेक्ट नेगेटिव हमें देखने को नहीं मिलेगा।यानी कुटुम्ब से आपके रिलेशन अच्छे रहने वाले परिवार के साथ रिश्तेदारों के साथ अच्छी ट्यूनिंग से आप आगे बढ़ेंगे। सामाजिक मान सम्मान इस समय आपका बढ़ता हुआ दिखाई देगा। वहीं एक अलग प्रतिष्ठा आप अपने कुटुम्ब में प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे आपकी एक अलग पहचान बनेगी। पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद अपने भाई बंधुओं की मदद से आप उसे भी सॉल्व करते हुए दिखाई देंगे। भाई बहनों के साथ आपसी ट्यूनिंग से आप इस विवाद पर विजय प्राप्त कर लेंगे आपस में पैतृक संपत्ति का विवाद खत्म कर लेंगे बांट लेंगे। आपके भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग बाद गिरेगी जो आपके लिए बहुत सपोर्टिव महीने रहने वाला है। यदि आपके कुछ मतभेद कुछ वैचारिक मतभेद भी आपस में एक दूसरे के साथ से अच्छे समय का लाभ उठाते हुए इन मतभेदों को खत्म कर लीजिए क्योंकि ये मतभेद आगे चलकर गहरे हो सकते हैं। रिश्ते कभी कहीं नहीं जाते भाई एवं भाई काम आएगा जहा मां वह मां काम करेंगी या महीने व मैन काम आएंगे।जहां जो रिश्ता जिसका होता है वो व्यक्ति का रिश्ता वहीं कोई दूसरा व्यक्ति उसका स्थान नहीं ले सकता। इसलिए अपने रिश्तों की वेल्यू करना भी आपको आना चाहिए।
माता के साथ आपके संबंध बहुत अच्छे हैं क्योंकि शनि स्वगृही होकर पराक्रम भाव में माता के भाव के स्वामी हैं तो भाई बहनों से ट्यूनिंग के साथ साथ आपकी मानसिक ट्यूनिंग बहुत अच्छी होगी और मां की वजह से आप अपने भाई बहनों के साथ तालमेल बैठाने में उनके साथ अच्छी ट्यूनिंग रखने में और मिशन सैनिक खत्म करने में आगे बढ़ सकते हैं। आपकी मां का बहुत अच्छा साथ और सहयोग आपको प्राप्त होगा। मां का सहयोग आपको मिलेगा। इससे आपके सामाजिक मान सम्मान में भी वृद्धि होगी और आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे माता पिता का आशीर्वाद वैसे भी व्यक्ति के लिएअमृत तुल्य होता है। अमृत जैसा हम पान करते हैं और अमर हो जाते हैं वैसे ही माता पिता के आशीर्वाद से वो व्यक्ति अपने जीवन में हर कठिनाई से लड़ सकता है और आगे बढ़ सकता है और आपको अपनी मां का भरपूर आशीर्वाद इस माह देखने को मिलेगा। वहीं यदि हम बात करे संतान पक्ष की तो संतान की तरफ से आपको सुख समाचारों की प्राप्ति होगी संतान अपने आपको गौरवान्वित महसूस करवाएगी। पर कभी कभी उसकी पढ़ाई को लेकर उसके करियर को लेकर उसके भविष्य को लेकर आपके मन में संशय उत्पन्न हो सकता है और उसकी वजह से आप अपने बच्चे को कभी किसी बात के लिए स्ट्रिक्ट भी उसके साथ हो सकते हैं। परंतु।
बच्चों पर कठोरता नहीं करें।जितनी जरूरत हो जरूरत से ज्यादा कठोरता बच्चों को विद्रोही बना देती है। इसलिए बैठकर समझाकर आप अपनी समस्या को सॉल्व कर सकते हैं। बच्चों को मार्गदर्शन दे सकते हैं और अगर बच्चे गलत रास्ते पर चल निकलता है तो उसमें कहीं न कहीं पैरेंट्स का हाथ होता है जाने अनजाने वो ही अपने बच्चे को उस रास्ते पर ले जाने के लिए मजबूर करते हैं। इसीलिए आप अपना वो ही अपने बच्चे को उस रास्ते पर ले जाने के लिए मजबूर करते हैं। इसीलिए आप अपना आत्ममंथन करेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। मन आपके जीवनसाथी के साथ आपकी ट्यूनिंग रहेगी अच्छी परंतु उसके स्वास्थ्य का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। सप्तम भाव के स्वामी शुक्र जो कि जाकर पहले पराक्रम में बैठेहैं फिर आपके सुखों में बात करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के सहयोग से आप अपने जीवन में भारी कठिनाइयों को दूर करेंगे लोग आपसे थोड़ा लगेगा इसका परिणाम होते हैं। इसके साथ को थोड़ा सतर्क रहना है तो जो लोग आपके प्रति विद्रोही रहते हैं आपके खिलाफ षड्यंत्र रचते हैं वो भी आपसे दबकर रहेंगे परंतु इस समय उनको रोगों से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम हो सकती है और उस वजह से आपको हॉस्पिटल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं इसलिए उनके स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान के पिता से बहुत सहयोग आपको देखने को मिलेगा। भाग्य भाव के स्वामी सूर्य जो कि 12 फरवरी के बाद आ रहे किसान और आप नहीं घर को देख रहे हैं तो पिता से बहुत अच्छा सहयोग मिलेगा यदि आप कोई नया बिजनस करना चाहते को नहीं खोलना चाहते तो अपने पिता से सहयोग लें। पिता से मार्गदर्शन लें व कोई अच्छी मदद करेंगे तो अच्छा सहयोग करेंगे कि आप खुद ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। पिता से आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहने वाली है। वहीं ससुराल वालों से भी आपकी ट्यूनिंग बेहतर रहेगी। आज आपको पावर मिलेगी रिश्तों से बहुत पावर बातें और उस पराक्रम के दम पर हम हर कठिनाई को पार कर जाते हैं। ऐसा ही कुछ आपके साथ होने वाला है।और अधिक मजबूत करेंगे मनायेंगे और आप उस मजबूती के साथ में और पराक्रम के साथ आगे बढ़ेंगे।
Scorpio Vrishick Rashi February 2021 Horoscope आर्थिक स्थिति की बात करें तो लाभ भाव के स्वामी बुध जो कि घर बैठे आपके सुख भाव में उसके बाद जाकर पराक्रम भाव में लाभेश का अपने से पंचम जाकर बैठना बहुत शानदार लाभ की स्थिति को लेकर आएगा। इस समय आपका लाभ दोगुना तिगुना होता हुआ दिखाई देगा। जिस काम में हाथ डालेंगे उस काम में आपको देखने को मिलेगी।आप यदि कोई अपना खुद का व्यापार करते हैं तो व्यापारिक व्यापार में बहुत प्रसिद्धि हासिल करेंगे। सीए सीएस एकाउंटिंग से रिलेटेड कोई काम करते हैं तो उसमें भी बहुत अच्छा लाभ आपको प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। आपको कोई आईटी कंपनी में कार्यरत कोई टेक्निकल लाइन से जुड़े हुए बैंकिंग सेक्टर में जुड़े हुए हैं। लेखनी का कोई काम करते हैं प्रकाशन का कोई काम करते हैं। उन सभी क्षेत्रों में आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। विजय की प्राप्ति आपको होती हुई दिखाई देगी यानि बहुत अच्छा समय लाभदायक स्थितियों को लेकर आया है आपके लिए आप इस समय का सदुपयोग बहुत अच्छे ढंग से कर सकते हैं। अपने लाभ को बढ़ाकर तो लाभेश का अपने से पंचम जाकर बैठना वैसे भी आपकी स्थिति को बढ़ाएगा और स्थान का स्वामी शनि व पराक्रम स्वग्रही होकर सुख स्थान के स्वामी तो बहुत बढ़िया आपके सुखों में वृद्धि करेंगे आपके पराक्रम के दम पर आप अपने सुखों को अर्जित कर पाएंगे। पराक्रम मतलब मेहनत मेहनत मतलब कर्म जब हम करते हैं तब व्यक्ति हमेशा आगे बढ़ता है और कर्म का फल हमें निश्चित तौर पर सकारात्मक देखने को मिलता है। इसीलिए आप भी बहुत अच्छे कर्म करेंगे और उस कर्म के दम पर आप अपनी स्थितियों को सकारात्मक करते हुए दिखाई देंगे और उसी से आप अपने जीवन में लग्जरी सुख सुविधा के साधन भी जुटाते हुए दिखाई देंगे। इस माह आपके सुखों में वृद्धि होने वाली है। घर का सपना आपका पूर्ण हो जाएगा आपको प्रत्येक क्षेत्र में विजय की प्राप्ति होगी वहीं आपके धनेश अपने से घर आगे जाकर लाभ जो काम कर रहे हैं उसमें आपको मेहनत करनी पड़ेगी पर मेहनत के दम पर आप अच्छा लाभ भी अर्जित कर लेंगे। तो आर्थिक स्थिति आपकी अच्छी रहने वाली है
Scorpio Vrishick Rashi February 2021 Horoscope शिक्षा करियर और व्यवसाय के बारे में बात करे लेकिन शिक्षा की यदि बात करें तो विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा रहने वाला है। जो विद्यार्थी वर्ग है उनके लिए यह समय मेहनत का शुरू रहेगा लेकिन मेहनत जरूर करनी पड़ेगी आपको मेहनत नहीं की तो आपको रिजल्ट नहीं मिलेगा। पर मेहनत यदि आपने की तो आपको उतना ही अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिलेगा। इसलिए पढ़ाई में मेहनत जरूर की जो ग्रुप स्टडी में काम कीजिए। लोगों पर अपना काम थोपने का प्रयास मत कीजिए अपनी ओपीनियन थोपने का प्रयास मत कीजिए और अपना काम खुद अगर करते हैं। ग्रुप स्टडी में सबको लेकर चलकर और आप अपना काम पढ़ाई करते हैं तो निश्चित तौर पर आप अपने लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे। वहीं जो युवा जो नए कॉलेज की तलाश कर रहे हैं कई मनचाहा कॉलेज प्राप्त करना चाहें तो उनका वो सपना भी इस महीने पूर्ण होता हुआ दिखाई देगा। अगर करियर की बात करे तो करियर के हिसाब से भी ये माह बहुत ही बढ़िया लेकिन कर्म भाव के स्वामी सूर्य जोकि 12 फरवरी के बाद भी बहुत अच्छे रिजल्ट देंगे और जब वो सुख स्थान में आ जाएंगे आपके 12 फरवरी के बाद तब वो आपके सुखों में वृद्धि करेंगे साथ ही आपके कर्म भाव को भी देखा है जबकि मेडिकल लाइन से जुड़े हुए कोई बड़े सर्जन हैं या फिर कोई प्रोफेशनल डिग्री हासिल करना चाहते हैं या फिर कोई नहीं या मेडिकल प्रोफेशन में आए हैं उन सभी के लिए टाइम बहुत शानदार रहने वाला है। यदि आप अपना खुद का कोई काम करते हैं अपनी खुद की कोई मेडिकल शॉप है या आप एमआर है तो उन लोगों को भी बाद खिलाफ केस देखने को मिलेगी। ये समय कर्म करने का काम के दम पर आप बहुत अच्छा लाभ अर्जित करते हुए दिखाई देंगे और इस समय प्रमोशन मिलने के भी चांसेस बने हुए हैं। यदि आप गारमेंट जॉब की तैयारी कर रहा हैं तो गारमेंट जॉब में भी आपका सलेक्शन होने के चांसेज निश्चित तौर पर बन हैं तो आप पूरी मेहनत के लिए अपना पूरा एफर्ट उसमें डाल दीजिए। आपको निश्चिततौर पर रिजल्ट सकारात्मक प्राप्त होंगे तो करियर की दृष्टि से देखो जॉब की दृष्टि से देखें तो बॉस से बहुत अच्छे अपॉर्चुनिटी मिलेगी। आपको बहुत से प्रमोशन मिलने के चांसेस बनेंगे। आपको अपने काम में मिल कते हैं और मनचाही ट्रांसफर के भी चांसेस बने हुए हैं तो ये सभी जॉब आपको अच्छी उपलब्धियां इस समय हासिल होती हुई दिखाई देंगी परन्तु यदि हम बात कर रहा हैं पार्टनरशिप के पार्टनरशिप में यदि आप कोई भी काम करें तो उसमें आपको बहुत सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि मंगल राहु का योग आपको जो पार्टनरशिप के स्थान में बन रहा है उस वजह से आपकी पार्टनरशिप खंडित हो सकती है। इगो प्रॉब्लम हो सकती एक दूसरे के विचारों में मतभेद होना या फिर आपके पार्टनर के मन में लालच आ जाना हो आपके कामों में सारे आपके लाभ की स्थितियों को आपके पैसों को हड़पने की प्लानिंग करना ऐसी कुछ परिस्थिति उत्पन्न हो सकती इसलिए पार्टनरशिप में सोच समझ कर आगे बढ़ें। अगर पार्टनरशिप में अगर कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो थोड़े दिन रुककर उसके बाद आप अपना काम शुरू करें। अभी पार्टनरशिप में काम करना आपके लिए उचित नहीं है। अगर हो सके तो काम कीजिए आपको बहुत लाभ होगा जैसा भी लाभ होगा। जो भी होगा उसके जिम्मेदार आप ही होंगे। हानि हो लाभ हो उसके जिम्मेदार होंगे तो अपने बजट को लेकर अपने हिसाब से आप अपना काम शुरू कर सकते हैं।यदि आप कॉस्मेटिक से रिलेटेड बुटीक से रिलेटेड फैशन डिजाइनिंग से रिलेटेड होम डेकोर आइटम से रिलेटेड आपको फूड पैकेजिंग से रिलेटेड पैक्ड फूड से रिलेटेड रिलेटेड ढाबे से रिलेटिड टिफिन सर्विस से रिलेटेड और फ्लावर शॉप से रिलेटेड परफ्यूम से रिलेटेड कोई भी काम करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको अच्छी सफलता इन क्षेत्रों में मिलेगी तो आप इन क्षेत्रों में से किसी भी एक क्षेत्र में अपने काम को कर सकते हैं।
Scorpio Vrishick Rashi February 2021 Horoscope जीवनसाथी को प्रेम प्रसंगों के मामले में लेकिन जीवन साथी और प्रेम प्रसंगों के मामले में ये महीना आपके लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आया है। कैसे सप्तमेश शुक्र जोकर जो कि जाकर पराक्रम भाव में जाकर सुख स्थानबैठे हैं जीवनसाथी से ऐसे तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
पर राहू और मंगल का जो अंगारक योग 22 फरवरी के बाद में बनेगा उसका ध्यान आपको जरूर रखना पड़ेगा। अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आपस में मतभेद हो सकते हैं जिसका खंडित हो सकता है। यदि आपकी रिलेशनशिप ऑलरेडी खराब चल रही है। मैरिड लाइफ अच्छी नहीं चल रही है तो इस समय आपको संभलकर चलना बेहद आवश्यक रहेगा अन्यथा आपकी मैरिटल लाइफ और ज्यादा खराब हो सकती है। रिश्ता टूट सकता है। लव रिलेशनशिप में किसी को प्रपोज करना थोड़ा रुक कर प्रपोज करें। 22 फरवरी से पहले प्रपोज करें वही आपके लिए ठीकरहेगा पर अपने पार्टनर को पूरा परखकर उसे देखकर उसके बाद उसको प्रपोज करें या उसके साथ रिलेशनशिप बनाएं अन्यथा आपका पार्टनर से धोखा भी मिल सकता है तो थोड़ा सा संभल कर आपको इस समय चलना पड़ेगा। यदि आप दाम्पत्य जीवन में संतान सुख की प्राप्ति करना चाहते हैं और अगर आप दूसरी संतान की प्लानिंग कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपको अच्छी सफलता मिलने के चांसेज बने हुए हैं यदि आपको राहु की महादशा अंतर्दशा चल रही है तो बहुत अच्छे संतान प्राप्ति के योग भी आपके मन में बहुत बढ़िया ये टाइम आपके लिए है पर थोड़ा अपने इगो को साइड में रखते हुए मंगल का योग अपना प्रभाव दिखाए बिना नहीं रहेगा और मांगलिक भी आपको करना है तो 22 फरवरी के बाद का जो समय जितना सतर्क होकर चलेंगे अपने रिश्ते को जितना केयरफुल हैंडल करेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा
Scorpio Vrishick Rashi February 2021 Horoscope स्वास्थ के बारे में देखिए स्वास्थ की यदि हम बात करे तो मंगल स्वग्रही होकर बैठे हैं अच्छे स्वास्थ के प्रति कोई समस्या नहीं होगी पर आपको अपने ब्लड से रिलेटेड कोई भी प्रॉब्लम हो उसमें थोड़ा सा केयरफुल रहना पड़ेगा यानि बीपी की प्रॉब्लम हो जाना गर मुंह पर जो फुंसियां हो जाती है ब्लड इम्पोर होता है उस वजह से तो वो प्रॉब्लम हो जाना या फिर कहीं आपको हार्ट में कोई क्लॉट रोजाना कोई ना कोई क्लॉट आपको हो सकता है ब्लड से रिलेटेड जो भी समस्या है वो बड़ी बीमारी हो चाहे वो छोटी में हो आपको बिल्कुल केयरफुल रहना हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करनी है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए हेल्दी चीजें खाएं। अभी वैसे भी ठंड का टाइम है तो ठंड के समय में बहुत सारे फ्रूट्स आते हैं जो हमारे खून को बढ़ाते हैं। गाजर खाइए टमाटर खाइए चुकंदर खाइए जोसेफ़ पीजिए सलाद खाइए हेल्दी फूड खाइए। कोई भी अगर तली भुनी चीजों को आप कॉलेस्ट्रॉल को बिल्कुल बढ़ने नहीं देना और जितना हो सके हेल्दी फूड को आप खाएंगे अपनी दैनिक दिनचर्या में करेंगे उतना ही आप स्वस्थ रहेंगे। साथ ही योगा मेडिटेशन प्राणायाम तो जॉगिंग अगर आप करने के हैं तो जॉगिंग जरूर कीजिए।साथ ही प्राणायाम के साथ साथ मेडिटेशन और ध्यान जरूर रोज लगाइए तो ये कुछ उपाय थे जो कि आपकी लाइफ को और हेल्दी बना सकते हैं और जब हमारी हेल्दी लाइफ हो तो हमें जीवन में कोई भी बाधाओं उस कठिनाई को पावरफुल तरीके से सॉल्व कर पाते हैं। अगर आपको हेल्दी रहना है| Scorpio Vrishick Rashi February 2021 Horoscope
उपाय –
स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की बात करते हैं तो स्वास्थ के उपाय भी हमें करने चाहिए जो भगवान धनवंतरी हैं जो आयुर्वेद के जनक हैं। अगर आपने उनकी मूर्ति नहीं लिए तो आप अपने घर में एक भगवान धनवंतरी की परत की मूर्ति जो हमने स्पेशल दीपावली के टाइम पर बनवाई थी वो मूर्ति आप अपने पूजा कक्ष में स्थापित कर सकते हैं। प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित और सिद्ध होनी चाहिए और उनको आपको डेली शाम को अपने घर में जो भी औषधियों जैसे तुलसी हो गई मिल गई यानि पोदीना हो गया लौंग काली मिर्च जावित्री जायफल ये ये सभी जो भी खड़े मसाले हैं ये सभी एक औषधि के रूप में काम मिलते हैं। आयुर्वेद में इनका बहुत बड़ा महत्व है।तो ये भगवान धनवंतरी को बहुत पसंद है तो रोज उनको चढ़ाएं और भगवान धनवंतरी के बीच मंत्र की पूजा आराधना करें। ये तो हुई रोगों की बात। दूसरा सप्तम भाव में जो मंगल राहु का अंगारक योग बन रहा हैं और आपको थोड़ा सा डिस्टर्ब कर रहा है उसके लिए मंगल राहू अंगारक योग निवारण यंत्र को अपने पूजा कक्ष में रखें और उसकी सुबह और शाम दोनों टाइम दर्शन करें अगर हो सके तो मंगल और राहु के जाप करते है तो वो और भी ज्यादा आपके लिए लाभदायक रहेगा। अगर आप जाप नहीं भी कर पाए तो दर्शन जरूर करें। ये उपाय आपको जरूर अपनाने चाहिए तभी आप अपने जीवन को सुख शांति और समृद्धि पूर्ण पाएंगे और अपने जीवन में आगे बढ़ पाएंगे। तो इन उपायों को जरूर अपनाएगा। साथ ही यदि आप अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहते हैं अपना पर्सनल प्रेडिक्शन करवाना चाहते है। आपके ग्रहों की पोजिशन आपकी जन्मकुंडली में कैसी है उसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क करके कुंडली विश्लेषण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं हम आपकी कुंडली का एनालिसिस करेंगे आपके प्रश्नों के उत्तर देंगे । साथ ही सही रेमेडीज भी बताएंगे ताकि आपके जीवन में सारी समस्याएं दूर हो और आपको एक सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। तो देर किस बात की। नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें और आज ही अपॉइंटमेंट का लाभ प्राप्त करें। स्वस्थ रहिये मस्त रहिये हमेशा मुस्कुराते रहेंगे। जय श्री राधा कृष्णा
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]