Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured|VIDEOS, VIDEOS

Vrishick Rashifal 2023 | वृश्चिक राशिफल 2023 | Vrashick Rashi – Scorpio Horoscope 2023

Scorpio Horoscope 2023

Vrishick Rashifal 2023

सबके लिए हो मंगलमय नववर्ष का एक एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो सबके लिए हो उज्जवल।

आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें। आज हम आपके सामने वृश्चिक राशि वालो का वर्ष 2023 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए हैं और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं मंगल, सबसे पहले आप के राशि स्वामी की बात करें तो वर्ष की शुरुआत के अंदर वे आपके वृषभ राशि में विराजमान रहेंगे और वर्ष पर्यन्त वृषभ से लेकर धनु राशि तक गोचर भ्रमण करते हुए दिखाई देंगे। मंगल का अपनी ही राशि वृषभ में साल की शुरुआत में जाकर बैठना और आपकी वृश्चिक राशि है तो अपने घर को यानी लग्न को देखना बहुत ही बढ़िया स्थिति उत्पन्न करेगा। इस समय आपकी पावर और अधिक बढ़ेगी। हालाँकि आप इस समय मांगलिक भी हो जाएंगे पर इस समय थोड़ा सा क्रोध, गुस्सा, अग्रेशन आपके ऊपर ज्यादा रहेगा। जिद्दी स्वभाव अधिक रहेगा। इस पर आपको कंट्रोल करना पड़ेगा। अगर इस मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही बेहतरीन देखने को मिलेंगे जो टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए लोग उनको बहुत अच्छा लाभ और फायदा मिलेगा। मंगल 10 मई से लेकर 1 जुलाई तक नीच के होकर आपके भाग्य स्थान और कर्क राशि में विराजमान रहेंगे। और जब वे अपने भाग्य स्थान में बैठेंगे तो थोड़ा सा इस समय कोई भी कार्य आप करने जाएंगे तो वो कार्य आप पर उल्टा पड़ जाएगा। यानि किसी अच्छा करने जा रहे हैं तो वो आपकी बातों को अदरवाइज़ ले रह आप उसका अच्छा करने की जगह उसका नुकसान कर बैठे। या फिर आपका गुस्सा क्रोध अग्रेशन आपके बने बनाये कामो को बिगाड़ सकता है। इस समय संबंधों में भी कुछ खींचतान का माहौल रहेगा। खास कर ददिहाल पक्ष के जो संबंध है उसमें आपकी खींचतान देखने को मिलेगी।


वही मंगल रोग भाव के स्वामी हैं। और इस समय वे आपके भाग्य स्थान में नीच के होकर बैठेंगे तो रक्त विकारों की समस्या को बढ़ा सकते हैं। यानी 10 मई से लेकर 1 जुलाई तक का जो समय है, इस समय आपको बहुत केयरफुल होकर ही चलना पड़ेगा। क्योंकि मंगल के रिजल्ट आपके राशि स्वामी के रिजल्ट इतने अच्छे नहीं रहेंगे। अब 16 नवंबर से लेकर 20 दिसंबर तक की बात करें तो इस समय मंगल आपकी ही राशि में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे और ये समय आपके लिए बहुत ही शानदार परिणामों से भरा रहेगा। प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी। सभी लोग आपकी बातों को मानेंगे और सुनेंगे। कर्मक्षेत्र में भी आपका वर्चस्व रहेगा। आपके कॉलीग भी आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। अगर आप कोई बिजनेस ठेकेदारी का व्यवसाय करते हैं, कंस्ट्रक्शन से जुड़े हुए हैं तो निश्चित रूप से ये समय बड़ी उपलब्धियां आपको दिलवा सकता है।

इस समय आपके कार्यों से आप सभी की प्रशंसा के पात्र बनते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी और रोगों से संबंधित समस्या आपके जीवन से खत्म हो जाएगी। रक्त विकारों में विशेष रूप से लाभ प्राप्त होगा। अब ये तो थी आपके राशि स्वामी की बात। जो कि हमने आपको वर्ष पर्यन्त के राशि स्वामी का कि गणना की है। आपकी राशि का आपकी कुण्डली पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है।


शनि का राशि परिवर्तन


अब आते हैं। ऐसे तीन ग्रहों पर, जो कि इस साल सबसे बड़ा राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं क्योंकि ये तीनों ग्रह एक ही स्थान पर सबसे अधिक समय तक विराजमान रहते हैं। लंबे समय तक टिकते हैं तो इनका प्रभाव भी हमारे जीवन पर बहुत गहरा देखने को मिलता है। शनि 17 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे और अब तक वे आपके पराक्रम भाव में विराजमान थे। अब वे आपके सुख स्थान में शश नामक महापुरुष योग बनाकर कुम्भ राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 29 मार्च वर्ष 2025 तक वे कुम्भ राशि में ही विराजमान रहेंगे। वृश्चिक राशि वालों के लिए मिक्स रिजल्ट शनि लेकर आए है क्योंकि आपको शनि की ढैय्या लग रही है। तो साल की शुरुआत में शनि की ढैय्या लग जाएगी तो वो थोड़ा सा कभी कभी परेशान कर सकती है। हालांकि आपके कर्म पर ही उसका रिजल्ट डिपेंड करता है। चूंकि हमेशा शनि की ढैया शनि की साढ़ेसाती खराब नहीं होती। शनि कर्मफल दाता है। आपने जैसे कर्म किए, वैसे रिजल्ट शनि आपको देंगे तो अगर अच्छे कर्म किए तो ढैया बहुत अच्छी जाएगी और अगर आपने कर्म सही नहीं किया है किसी का मन दुखाया है। अनायास आपने कोई भी गलत काम किया है तो निश्चित रूप से उसका दंड आपको भुगतना पड़ेगा। पर अच्छी बात ये है कि शनि राशि परिवर्तन करते हुए आपके केन्द्र में आकर सुख स्थान में शश नामक महापुरुष योग भी बनाएंगे। मूल त्रिकोण की राशि और महापुरुष योग, शनि का प्रभाव और शनि के अच्छे परिणाम आपको निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे।


अब पराक्रम भाव के स्वामी अपने से एक घर आगे जाकर बैठे हैं तो पराक्रम भी करेंगे। भाई बहनों के साथ ट्यूनिंग को और अधिक बेहतर करेंगे। आपकी महत्वाकांक्षाओं को पूर्ण करेंगे। अटके हुए काम द्रुत गति से संपन्न होंगे। राजनीति में आपका इंट्रेस्ट है तो राजनीति में प्रवेश मिल सकता है। और शनि सुख स्थान के स्वामी हैं। सुख स्थान में स्वग्रही होकर बैठ रहें है तो शनि बढ़ते वैसे भी उस घर को बढ़ाते हैं और अपने घर में बैठे रहें हैं तो और भी अच्छे परिणाम देंगे। माता का सुख प्राप्त होगा। नए घर का सपना पूरा होगा। घर आप को अपग्रेड करना चाहते हैं तो वो सपना आपका पूरा हो जाएगा। इस समय प्रोपर्टी से संबंधित कोई भी अटकाव आपके जीवन में है तो वो खत्म हो जाएगी। प्रोपर्टी के क्रय विक्रय में आ रही बाधाएं दूर होती हुई दिखाई देगी। इस समय आपको आर्थिक रूप से अपने आप को बहुत सैटल महसूस करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति उन्नत होती हुई दिखाई देगी।


अब शनि की दृष्टियों पर आते है शनि की तीसरी दृष्टि आपके रोग भाव पर पड़ेगी जो कि स्वास्थ संबंधी समस्याओं को उत्पन्न कर सकती है। हालाँकि ये समस्या बड़ी नहीं होगी | शनि की सप्तम दृष्टि की अगर बात करें तो वो आपके कर्म भाव पर पड़ेगी। गुरु की पंचम दृस्टि भी आपके कर्म भाव पर पड़ेगी। 21 अप्रैल के बाद तो 21 अप्रैल तक का जो समय इस समय आपको कर्म प्रधान बनाएगा और कर्म क्षेत्र के अंदर ईमानदारी से अपने कार्यों को करना है। कोई भी गलत मार्ग की तरफ प्रेरित ना हो, रिश्वत लेने का प्रयास न करें या आपका माइंड डाइवर्ट नहीं होना चाहिए। आपके काम में एकाग्रचित होकर और इमानदारी से चलेंगे तो निश्चित रूप से इस समय के बेहतरीन रिजल्ट आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे।


शनि की दशम दृस्टि की अगर बात करे तो वो आपके लग्न पर पड़ेगी। और लग्न पर शनि की दृष्टि पड़ने से थोडा सा कभी कभी आपके ऊपर गुस्सा अग्रेशन हावी हो सकता है। चूंकि आपकी राशि स्वामी भी मंगल है और मंगल वैसे भी हर समय युद्ध के लिए उद्यत रहते हैं। क्योंकि ग्रहों के सेनापति हैं। तो स्ट्रेट फ़ॉरवर्डनेस थोड़ी सी बढ़ सकती है। थोड़ा सा बेबाकी से आप अपनी बातों को रखेंगे। अगर आपको कोई बात अच्छी नहीं लगती है चाहे वो आपके अधिकारी भी हो तब भी आप पीछे नहीं हटेंगे और उनके सामने भी आप अपनी बातों को स्पष्ट रूप से रखते हुए दिखाई देंगे। ये कभी कभी आपके लिए पॉजिटिव और कभी कभी आपके लिए नेगेटिव भी जा सकता है। तो शनि के मिक्स रिजल्ट इस वर्ष पर्यन्त आपको देखने को मिलेंगे परंतु वृश्चिक राशि वालों को प्रसन्नचित्त हो जाना चाहिए। सुख स्थान में शनि आ रहें हैं और वहां पर शश नामक महापुरुष योग का निर्माण कर रहे हैं तो यह समय आपके सुखों में उत्तरोत्तर ये साल आपके सुखों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा।


गुरु का राशि परिवर्तन


अब आते हैं 21 अप्रेल। पर एक अप्रेल की बात करें। क्यों 21 अप्रैल पर आये है क्योंकि दूसरा बड़ा ग्रह गुरू जिसका राशि परिवर्तन 21 अप्रैल को होने जा रहा है। गुरू लगभग एक साल यानि एक वर्ष तक, एक ही स्थान पर, एक ही भाव में रहते हैं। गुरू देवताओं के गुरू माने गये ज्ञान प्रदायक देवता के रूप में हम इन्हें जानते हैं। बहुत सौम्य ग्रह हैं। आपकी राशि के लिए गुरु द्वितीय और पंचम भाव के स्वामी हैं। अब तक पंचम भाव में गुरु स्वग्रही होकर बैठे थे। और अब 21 अप्रैल को गुरु आपके षस्टम भाव यानी रोग भाव में जाकर विराजमान होंगे। जहां पर पहले से ही राहू बैठें है। तो राहु के साथ में गुरू राहु का चांडाल योग आपके स्वास्थ की जगह आपके रोग भाव में बन रहा है। थोड़ा सा श्वांस संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। थोड़ा सा श्वास के मामले में बहुत ज्यादा जागरूक होने की आवश्यकता है। इसमें लापरवाही आपको बिल्कुल भी नहीं करनी है। स्वास्थ संबंधी समस्यायें जरूर होगी। परन्तु आपकी सतर्कता से ही आप जल्दी स्वास्थ लाभ प्राप्त कर पाएंगे। सबसे पहले तो योगा, प्राणायाम हम जो अपनी दिनचर्या को फॉलो करते हैं फॉलो कीजिए क्योंकि वजन की समस्या शुरू देते हैं और अगर वजन बढ़ गया तो कई प्रकार के रोग आपके जीवन में आ गए और समस्याएं बढ़ती हुई नजर आएगी। इसीलिए अपने वजन को नियंत्रित रखना आपको इस वर्ष बेहद जरुरी है। वही गुरु राहु का चांडाल योग बन रहा है तो इंफेक्शन की प्रॉब्लम होना कीटाणुओं रोगाणुओं से होने वाले रोग बढ़ सकते हैं आपके जीवन में। थोड़ा सा इस मामले में भी आपको संभलकर चलना पड़ेगा।

इस समय आपको अपने शत्रुओं से थोडा सावधान होकर रहना है। शनि की तीसरी दृष्टी भी इस चांडाल योग पर पड़ रही है तो शत्रुओं को छोटी छोटी चीजों पर आपके व्यवधान डालने का प्रयास जरुर करेंगे। तो बहुत ज्यादा सतर्क होकर चलें। और ऋण संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है। तो ना तो किसी को उधार लें न तो किसी से उधार ले और ना ही किसी को उधार दे। ऐसी प्रवर्ति के साथ आगे बढ़ेंगे। जितना बजट है उतना ही आप काम करेगें तो किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। गुरू आपके धन भाव के स्वामी हैं और अपने से पंचम जाकर बैठ रहें हैं जो की धन में और कुटुम्ब कुटुम्ब में मान सम्मान में वृद्धि करेंगे। धन संबंधी समस्याओं से आपको मुक्त करते हुए दिखाई देंगे। रोज मर्रा के लाभ में आप की वृद्धि करेंगे। पंचमेश अपने से एक घर आगे जाकर बैठ रहें हैं तो शिक्षा अध्यन अध्यापन में सारी समस्याएं दूर हो जायेगी। लक्ष्य प्रधान बनने का प्रयास करें। लक्ष्य प्रधान बनेंगे तो आप अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करने में सफल होंगे। छात्र छात्राओं के लिए ये वर्ष बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रहने वाला है और जो युवक युवतियां करियर के लिए आगे बढ़ रहे हैं, अपने करियर को चूज करने की तरफ एक बहुत क्रूशियल टाइम जीवन में चलता है। जब हम हमारे करियर की दौड़ में दौड़ते हैं। क्योंकि उस समय अगर आपने थोड़ी भी लापरवाही करी तो पूरी लाइफ आपको स्ट्रगल करना पड़ जाता है। तो करियर की दृष्टि से ये वर्ष आपके लिए बहुत अच्छा प्रयास आपको तेज करने पड़ेंगे।


अब गुरु की पंचम दृष्टि की बात करें तो वो आपके दशम भाव पर यानि कर्म भाव पर पढ़ रही है। जैसा कि हमने शनि के टाइम पर आपको बताया था कि आगे चलकर आपको पता चलेगा तो शनि की दृष्टि खराब गुरु की दृष्टि अच्छी ये दोनों दृष्टियां एक दूसरे को बैलेंस कर रही हैं। तो काम में दिक्कतें आएंगी। कठिनाइयां जरूर आएंगी पर काम को आप निश्चित रूप से पूर्ण कर पाएंगे। गोरों की। सप्तम दृष्टि की बात करें तो आपके द्वादश भाव पर पड़ रही है। इस समय यात्राएं बहुत अधिक हो सकती हैं। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। विदेश में जाकर काम करने के अवसर प्राप्त होंगे। विदेशी कंपनियों के साथ आप व्यापार के विस्तार की योजनायें बनायेंगे। इस समय धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और आध्यात्मिक भावों से आप भरे रहेंगे। अब गुरु की नवम दृष्टि की बात करें तो वो आपके द्वितीय भाव पर पड़ रही है और अपने ही स्थान पर गुरु देख रहे हैं दृष्टि डाल रहें हैं। इस समय धन से संबंधित जो भी समस्याएं हैं वो खत्म हो जाएगी। मान सम्मान की प्राप्ति होगी और समाज में एक अलग पहचान बनेगी।


अब आते हैं 30 अक्टूबर पर। जब गुरु राहु का चांडाल योग समाप्त हो जाएगा क्योंकि 30 अक्टूबर को राहू राशि परिवर्तन करते हुए आप के पंचम भाव में चले जाएंगे। परंतु ये समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है। आपको नवंबर और दिसंबर में बहुत अधिक ध्यान रखना पड़ेगा। ये साल के इन दो महीने आपके लिए थोड़ा सा केयरफुल होकर आगे बढ़ने के हैं क्योंकि करियर के भाव में राहु जाकर बैठेंगे। जो कि करियर में कुछ दिक्क़तें ला सकते हैं। कुछ परेशानियां ला सकते हैं। परन्तु राहू फिफ्थ हॉउस में बैठ कर उन दम्पतियों के लिए शुभ समाचार लेकर आयेंगे जोकि चाइल्ड प्लानिंग कर रहें। संतान की प्लानिंग करें और संतान प्राप्त करना चाहते हैं। उनकी अभिलाषा पूर्ण होगी और पुत्र संतान की अभिलाषा की संभावना और अधिक देखने को मिलेगी। पर करियर के मामले में थोड़ा सा भ्रमित हो सकते हैं। याद किया है सबकुछ पर, नर्वसनेस की वजह से एग्जाम में बैठे और कुछ भी याद नहीं है। सब ब्लैंक हो गया है। ऐसी भी हो सकती है तो थोड़ा सा केयरफुल होकर ही आपको अपने करियर में अपनी पढ़ाई में आगे बढना पड़ेगा। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय इतना अच्छा नहीं है। भ्रमित न हों, भ्रम की स्थितियों से बाहर निकलें। और हम राहु के उपाय जैसा करेंगे। राहू उतने ही ठीक रहेंगे और भ्रम की समस्या हमारे जीवन से कम होती चली जाएगी। तो यह था साल का मोटा मोटा राशिफल।

वर्ष 2023 के कुछ विशेष उपाय

  • सबसे पहले तो विष्णु सहस्त्रनाम का आपको पाठ करना है और अगर आप रोजाना ना कर सकें तो गुरुवार के दिन जरूर करें।
  • भगवान विष्णु के मंदिर की साफ सफाई का जिम्मा लें। उनकी पूजा आराधना करें।
  • इसके अलावा आपको राहु के कुछ विशेष उपाय जरूर करने चाहिए। क्यूंकि राहू आपके पंचम में बैठकर करियर को थोड़ा फ्लक्चुएट कर रहे हैं। तो राहु से संबंधित उपाय भी बेहद आवश्यक है।
  • आपको काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी हुई रोटी देनी है।
  • सप्तधान्य का दान आपको जरुर अमावस्या और चतुर्दशी के दिन जरूरतमंद लोगों को करना चाहिए।
  • अगर तुला दान कर सकें तो और भी अच्छा तो राहु का तुलादान जरूर करें। तो ये कुछ राज़ के उपाय हैं जो कि आपको इस साल ज़रूर करने चाहिए।
  • हनुमान जी की पूजा आराधना मंगलवार के दिन जरूर करें।
  • रामायण का पाठ आप अगर हो सके तो जरूर करें।
  • शनि के दान आपको जरुर करने चाहिए और दशरथकृत शनि स्त्रोत्रम का पाठ आपको रोज़ाना करना चाहिए। अगर रोजाना न कर सकें तो शनिवार के दिन जरूर करें।
  • गुरु राहु चांडाल योग निवारण यंत्र को अपने पूजा कक्ष में स्थापित करें और नित्यप्रति उसके दर्शन करें। गुरु और राहु के जाप करें।

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Back to list

Related Posts