Pandit NM Shrimali – Best Astrologer in India

जानिए कैसे करे सावन में शनि देव को प्रसन्न – Sawan Shaniwar

जानिए कैसे करे सावन में शनि देव को प्रसन्न – Sawan Shaniwar

Sawan Shaniwar गुरु माँ निधि जी श्रीमाली ने बताया है की  सावन का माह भगवान शिव को समर्पित बताया गया है. सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों को विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होता है. सावन सोमवार का दिन भी भगवान शिव की पूजा के लिए अति उत्तम दिन माना जाता है. ऐसे में सावन सोमवार का महत्त्व बहुत अधिक हो जाता है. सावन सोमवार के साथ-साथ सावन शनिवार भी विशेष महत्व रखता है. Sawan Shaniwar

सावन का सोमवार ही नहीं शनिवार भी है खास

गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार शनि देव को भगवान शिव का शिष्य एवं परम भक्त माना गया है. हिंदू धर्म ग्रंथों में ऐसा माना गया है कि सावन के महीने में शनि देव की पूजा से भक्तों को शनि के साथ  साथ भगवान शिव का भी आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही भगवान शिव के भक्तों को शनि देव भी कुछ नहीं कहते. इसके अलावा हनुमान के भी भक्तों पर भी शनि अपनी बुरी नजर नहीं डालते. जहां सावन का महीना शिव को समर्पित है तो वहीं शनिवार का दिन हनुमान जी और शनि देव को समर्पित होता है. ऐसे में सावन के शनिवार को शनिदेव की पूजा का महत्व और बढ़ गया है. मान्यता है कि सावन शनिवार को व्रत रखने से शनि शांत रहते हैं तथा भक्त को आरोग्य और धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है. Sawan Shaniwar

सावन के शनिवार को रखा जाता है शनि संपत व्रत

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सावन का महीना भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय है. इसलिए सावन का महीना भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए भी एक अद्भुत अवसर प्रदान करता है. जिस प्रकार सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर के लिए व्रत रखा जाता है और प्रत्येक मंगलवार को माता गौरी की प्रसन्नता के लिए मंगला गौरी व्रत रखा जाता है, ठीक उसी प्रकार शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन के प्रत्येक शनिवार को शनि संपत व्रत रखा जाता है. इस व्रत के फलस्वरूप शनिदेव का प्रकोप शांत होता है और जन्म कुंडली में शनिदेव द्वारा जनित दोषों का शमन होता है. सावन के प्रत्येक शनिवार को संपत शनिवार कहा जाता है यही वजह है कि इस व्रत को रखने से ना केवल उत्तम आरोग्य की प्राप्ति होती है बल्कि धन-संपत्ति की प्रबलता भी मिलती है. Sawan Shaniwar

सावन में शनिदेव की पूजा करने से मिलते हैं कई लाभ

इन सभी समस्याओं की समाप्ति और उत्तम स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए शनि देव की आराधना करनी चाहिए, क्योंकि शनि देव की प्रकृति वायु तत्व की है अर्थात शनि देव वायु तत्व पर अपना आधिपत्य रखते हैं, इसलिए शनि देव की कृपा से वातावरण में वायु तत्व की भी वृद्धि हो जाती है और पारिस्थितिक संतुलन बनने से सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. Sawan Shaniwar

सावन के शनिवार को सामान्य रूप से कैसे उपासना करें ?

– सायंकाल पीपल के वृक्ष के निकट जाएं.

– वहां पर एक सरसों के तेल का बड़ा सा दीपक जलाएं.

– पहले शिव जी के मंत्रों का जाप करें.

– फिर शनिदेव के मंत्रों का जाप करें.

– इसके बाद किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं या भोजन करने के लिए धन दें.

– शिव जी और शनिदेव से कृपा करने की प्रार्थना करें. Sawan Shaniwar

 गुरु माँ निधि जी श्रीमाली द्वारा बताये गए सावन के शनिवार के उपाय 

  • सावन शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगाएं और दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है इससे शनि दोष में कमी आती है
  • सावन शनिवार के दिन शमी पेड़ की जड़ शिवलिंग पर चढ़ाएं और अगले दिन इसे तिजोरी या धन स्थान पर रख लें. मान्यता है इससे शनि जनित दोष का कारण तरक्की में आ रही बाधाएं दूर होती है.
  • शनि देव की साढ़ेसाती से परेशान लोग सावन के पहले शनिवार पर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. मान्यता है इससे शनि दोष शांत होता है.
  • शनिदेव जी से संबंधित काली दाल, सरसों का तेल, काला या नीला कपड़ा, कंबल, ताला आदि का दान करें।
  • सावन के हर शनिवार को ‘‘ऊॅं शं शनैश्चराय नमः’’ का रूद्राक्ष माला पाठ करें। Sawan Shaniwar

Connect our all social media platforms:- Click Here

इस साल अधिकमास होने के कारण श्रावण मास 2 महीने तक रहेगा अर्थात भगवान् शिव की भक्ति के लिए अधिक समय मिलेगा 19 साल बाद ऐसा संयोग बनने से श्रावण मास का महत्व ओर अधिक बढ़ गया हर साल की तरह इस साल भी हमारे संस्थान में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है अगर आप भी भगवान् शिव की कृपा पाना चाहते है तो इस महारुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर अपने नाम से रुद्राभिषेक करवाए यह रुद्राभिषेक गुरु माँ निधि जी श्रीमाली एवं हमारे अनुभवी पंडितो द्वारा विधि विधान से एवं उचित मंत्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न होगा आज ही रुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर भगवान् शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करे एवं किसी भी अन्य दिन किसी भी प्रकार की पूजा , जाप एवं भगवान् शिव के महामृत्युंजय का जाप करवाना चाहते है तो हमारे संस्थान में संपर्क करे
जल्द सम्पर्क करे :- 9929391753