जानिए सावन सोमवार की पूजा का महत्व , पूजा विधि , नियम एवं उपाय – Sawan Monday
Sawan Monday गुरु माँ निधि जी श्रीमाली ने बताया है की पूरा श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है, लेकिन इसमें सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है. कोई भी व्यक्ति जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह की मुश्किल हो या दरिद्रता छायी हो, अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा जाता है. सोमवार और शिव जी के सम्बन्ध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है. Sawan Monday
सावन के सोमवार के पूजा का महत्व
गुरु माँ निधि जी श्रीमाली अनुसार भगवान शिव की पूजा के लिए और खास तौर से वैवाहिक जीवन के लिए सोमवार की पूजा की जाती है. अगर कुंडली में विवाह का योग न हो या विवाह होने में अडचने आ रही हों तो सावन के सोमवार पर पूजा करनी चाहिए. अगर कुंडली में आयु या स्वास्थ्य बाधा हो या मानसिक स्थितियों की समस्या हो तब भी सावन के सोमवार की पूजा उत्तम होती है. सावन के सोमवार को शिव जी की पूजा सर्वोत्तम होती है. इसमें मुख्य रूप से शिव लिंग की पूजा होती है और उस पर जल तथा बेल पत्र अर्पित किया जाता है. Sawan Monday
सावन सोमवार पूजा विधि
- सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण कर लें।
- इसके बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
- भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल और दूध जरूर चढ़ाएं।
- शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं। इसके बाद शिवलिंग को धतूरा, भांग, आलू, चन्दन, चावल अर्पित करें। भगवान शिव को मीठी चीज का भोग लगायें।
- शिव चालीसा का पाठ करें और शिव जी के मंत्रों का जाप करें। इसके बाद शिव जी की आरती करें।
- पूजा पूरी करने के बाद प्रसाद सभी में बांट दें। Sawan Monday
सावन सोमवार व्रत के फायदे
1. सोमवार व्रत रखने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। इससे कई सारे रोगों से छुटकारा मिलता है।
2. सोमवार व्रत से अविवाहित लड़कियों को फलदायी लाभ मिलता है। मान्यता है कि 16 सोमवार व्रत रखने से कुवांरी लड़कियों को उत्तम वर की प्राप्ति होती है।
3. सोमवार व्रत रखने से कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होता है, जिससे नौकरी की समस्या का निदान और व्यवसाय में लाभ मिलता है।
4. पुराणों के अनुसार, सोमवार के व्रत से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन-मृत्यु के चक्र से छुटकारा मिल जाता है।
5. सावन के सोमवार में व्रत रखने से वैवाहिक जीवन सुखमय और सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। इस व्रत को स्त्री-पुरुष दोनों रख सकते हैं।
6. सोमवार व्रत रखने से व्यक्ति की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। भगवान शिव बहुत ही दयालु हैं, जो अपने भक्तों के छोटे से छोटे दुखों को दूर करते रहते हैं। इसलिए सोमवार व्रत को सभी पूरी श्रद्धा के साथ रखते हैं।
सावन सोमवार व्रत के नियम
- इस दिन सूर्योदय से पहले उठे. स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें.
- इसके बाद दिनभर के व्रत का संकल्प लें और घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें.
- इसके बाद सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें. और शिव और मां पार्वती की पूजा करें.
- इस दिन शिवलिंग पर दूध, दही, शहद या कोई भी वस्तु चढ़ाने के बाद जल जरूर चढ़ाएं .सोमवार के दिन शिवलिंग पर चमेली के फूल अर्पित करें. इससे जीवन में सुख प्राप्त होता है.
- व्रत करने वाले लोगों को तीन पहर में से एक पहर में ही भोजन करें. व्रत के दौरान फलाहार करें.
- शिवलिंग पर कभी भी रोली व सिंदूर की तिलक नहीं करना चाहिए. शिवलिंग पर हमेशा चंदन का ही तिलक करें.
- भगवान शिव के मंदिर में परिक्रमा करते वक्त ध्यान रखें कि कभी भी पूरी परिक्रमा न लगाएं. जहां से दूध बहता है वहां रूक जाएं और वापस घूम जाएं.
- सोमवार का व्रत तीन तरह का होता है. एक हर सोमवार को किया जाने वाला व्रत, दूसरा सौम्य प्रदोष और तीसरा सोलह सोमवार का व्रत. इन तीनों ही व्रतों को करने में पूजा के नियम एक जैसे हैं. Sawan Monday
गुरु माँ निधि जी श्रीमाली द्वारा बताये गए सावन सोमवार के कुछ उपाय
- सावन के पहले सोमवार से ही इस उपाय को शुरू कर दें. इसके लिए सबसे पहले स्नान करने क बाद भगवान शिवजी का ध्यान करें. भगवान की पूजा अर्चना को करने के साथ ही चावल के चार दाने चढ़ाएं. साथ ही अपनी इच्छा महादेव को बताएं. ध्यान रखें कि यह चावल खंडित यानी टूटे हुए न हो.
- -सावन के सोमवार को गन्ने के रस लेकर मंदिर में जाएं. यहां शिवलिंग पर गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस दौरान मन से भगवान का ध्यान करें और अपनी मनोकामना बताएं. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं.
- -सावन के सोमवार में भगवान शिव पर आंकड़े के फूल, बेर, धतूरा, बेलपत्र और एक फल जरूर चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव का ध्यान करें. इसे महादेव प्रसन्न होते हैं और विशेष कृपा करते हैं.
- -सावन के सोमवार को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए अपनी क्षमता अनुसार सफेद रंगों की चीजों को किसी गरीब को दान दें. इनमें चावल, आटा, दूध या फिर दही भी शामिल कर सकते हैं.
- -सावन के सोमवार को सुबह उठकर स्नान करने के साथ ही शिवजी के मंदिर या फिर घर पर ही महादेव का ध्यान करें.’ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करते रहें. इसे शिवजी मनचाहा वरदान देते हैं. Sawan Monday
Connect our all social media platforms:- Click Here
इस साल अधिकमास होने के कारण श्रावण मास 2 महीने तक रहेगा अर्थात भगवान् शिव की भक्ति के लिए अधिक समय मिलेगा 19 साल बाद ऐसा संयोग बनने से श्रावण मास का महत्व ओर अधिक बढ़ गया हर साल की तरह इस साल भी हमारे संस्थान में महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है अगर आप भी भगवान् शिव की कृपा पाना चाहते है तो इस महारुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर अपने नाम से रुद्राभिषेक करवाए यह रुद्राभिषेक गुरु माँ निधि जी श्रीमाली एवं हमारे अनुभवी पंडितो द्वारा विधि विधान से एवं उचित मंत्रो उच्चारण के साथ सम्पन्न होगा आज ही रुद्राभिषेक में हिस्सा लेकर भगवान् शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करे एवं किसी भी अन्य दिन किसी भी प्रकार की पूजा , जाप एवं भगवान् शिव के महामृत्युंजय का जाप करवाना चाहते है तो हमारे संस्थान में संपर्क करे
जल्द सम्पर्क करे :- 9929391753