Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope | धनु राशिफल जून 2021

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope


Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope 

नमस्कार। आज मैं आपके सामने धनु राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हुई हूं। सबसे पहले तो इस माह में एक विशेष पर्व 12 जो कि निर्जला एकादशी का पर्व और 21 जून को निर्जला एकादशी का अपना सबसे विशेष महत्व माना जाता है। यह एकादशी सभी एकादशियों में सबसे महत्व एकादशी मानी जाती है। इस एकादशी के लिए ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी के व्रत को करने से हमें 12 एकादशी के व्रत के समान फल प्राप्त हो जाता है। इस दिन दान पुण्य का भी अपना विशेष महत्व होता है और इसका कई गुना अधिक रिजल्ट हमें दान पुण्य का मिलता है। इस एक एकादशी पर हम दान पुण्य करते हैं तो साथ ही बहन बेटियों के लिए आम भेट किए जाते हैं उनको और इस व्रत को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसे आम एकादशी के रूप में भी जाना जाता है। कई सारे इसी एकादशी पर किए जाने वाले उपाय हैं इसकी कथा भी है परंतु वो मैं आपको विडियो के दौरान दूंगी यानि कभी उसका एक अलग से विडियो बनाकर आपको बताउंगी भेजूंगी आप इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर लीजिएगा। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में बात करते हैं सूर्य ग्रह के जो ग्रहों के राजा हैं और वे वर्तमान में वृषभ राशि में विराजमान है और 15 जून को भी वृषभ से अपनी मित्र राशि मिथुन राशि में विराजमान हो जाएंगे। मंगल ग्रह जोकि वर्तमान में मिथुन राशि में विराजमान है और 2 जून को ही वे मिथुन से कर्क राशि में नीच का होकर विराजमान होने वाले बुध ग्रह जो कि मिथुन राशि में विराजमान है और 3 जून को ही मिथुन राशि से पश्चिम में होकर राशि में वक्री होकर विराजमान रहेंगे जो कि उनकी मित्र राशि है। गुरु ग्रह अपनी मित्र राशि कुम्भ राशि में विराजमान है। शुक्र ग्रह जो कि वर्तमान में मिथुन राशि में विराजमान है और 22 जून को ही मिथुन राशि से कर्क राशि में जोकि उनके अति शत्रु राशि है उसमें जाकर विराजमान हो जाएंगे। शनि ग्रह इस पूरे माह मकर राशि में स्वगृही होकर विराजमान रहने वाला है। वहीं राहू और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे तो ये ग्रहों की स्थिति है जो कि हमें इस माह देखने को मिलेगी। साथ ही प्रथम राशि के अंदर तीन योग भी बंदर मुद्राओं का योग सूर्य राहु का ग्रहण योग सूर्य बुध का बुधादित्य योग सूर्य रोग आपको आज योग आपको 15 जून तक ही देखने को मिलेगी क्योंकि 15 जून को सूर्य राशि परिवर्तन कर मिथुन में प्रवेश करें परन्तु मुद्राओं का प्रयोग आपको पूरे माह वृषभ राशि में देखने को मिलेगा इसके अलावा गुरु की पंचम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर सप्तम दृष्टि आपके नवम भाव पर नवम दृष्टि आपके एकादश भाव पर रहेगी वहीं शनि की दृष्टि आपके चतुर्थ भाव पर अष्टम भाव पर और एकादश भाव पर पड़ने वाली है। 2 ये दृष्टिकोण योग और ग्रहों की स्थिति मिलाकर अब आपका राशिफल कैसा रहेगा उसके बारे में जान हैं तो बरतें आगे बिना कोई देर किए हुए मासिक राशिफल की जानकारी अब आपको देने वाली है।  – Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope

पारिवारिक स्थिति 

धनु राशि वालों की पारिवारिक स्थिति इस माह आपको मिले जुले परिणाम वाली रहेगी वैसे तो पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी जोकि लग्नेश है और आपके सुख स्थान के भी स्वामी हैं माता के भाव के स्वामी हैं। गुरु और गुरु जाकर बेटे पराक्रम भाव में बुध गुरु बैठे और आपके पराक्रम में वृद्धि करेंगे। उनकी मित्र राशि भी वो है इसीलिए आपकी पर्सनैलिटी में इस समय चाचा लगेंगे जो कि शिक्षण व्यवसाय से जुड़े हुए लोग हैं। उन सभी लोगों के लिए प्रसिद्धि प्राप्त करने का ये दिन रहेगा कि गुरु ज्ञान के देवता हैं इसलिए आपके ज्ञान में वृद्धि करेंगे लोग आपसे पूछकर अपना कार्य करने का प्रयास करेंगे आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। लोग आपसे मित्रता करने का आपसे जान पहचान बढ़ाने का प्रयास करेंगे। माता के साथ आपके संबंध बहुत चरण वाला है। मां को हर दृष्टि से सपोर्ट करती हुई दिखाई देगी परन्तु कभी कबार आप अपनी माता को रुष्ट भी कर देंगे। इसलिए इस समय आपको थोड़ा सा अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण बनाए जिससे आप अपनी माता को किसी भी बात से हर्ट ना करें और छोटे मोटे नोक झोक के टकराव की स्थितियां हैं तो जल्दी ही सॉल्व हो जाएँ। वहीं अगर मैं बात करूं आपके बाल तो कुटुम्ब से भी आपके रिलेशन बाद चलेंगे। मां आपके मीडिएटर के रूप में रहेगी आपके रिश्तों को निभाने में आपकी हिस्सेदारी में आपकी पहचान बनाने में सामाजिक मान सम्मान और प्रतिष्ठा को बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका इस्मा रहने वाली है। ये टाइम के साथ में अपने रिलेशन को और अधिक सुदृढ़ करता हुआ दिखाई देगा। इस डायरी में आप अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा आप इस समय स्थापित करते हुए भी दिखाई देंगे। भाई बहनों के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहने। विशेष रूप से आपको सपोर्ट मिलेगा कोई विशेष प्रोजेक्ट कोई विशेष कार्य तो उनकी सहायता आपके बहुत काम आएगी। उनकी सलाह आपके बहुत काम आएगी और वो आपको मार्गदर्शन देंगे जिससे आपके जीवन में कठिनाइयां दूर होती चली जाएंगी। बात करें संतान पक्ष की तो संतान पक्ष के भाव के स्वामी मंगल के नीच के और अष्टम भाव में मंगल क्रूर ग्रह दस्तक दिखाई दे तो स्वभाव को ठीक करेंगे परंतु पंचम भाव के लिए ये आपके लिए अच्छा नहीं है। संतान को लेकर आपके मन में चिंता के भाव उत्पन्न होंगे। उसका गुस्सा उसका उग्र बिहेवियर आपको इस समय बहुत परेशान करेगा वो एक विद्रोही प्रवृति के रहेंगे। आप कोई भी बात उनको कहेंगे वो इसका उल्टा ही मतलब निकालेंगे उसका उल्टा ही करने का प्रयास करेंगे ऐसी प्रवृत्ति समय आपकी संतान में रहेगी और उसके बिहेवियर को लेकर आप गहन चिंता में रहेंगे तो देखिए ये टाइम गुस्सा नहीं है। ये टाइम प्यार से अपने बच्चों को समझाने गए तो उसे प्यार से समझाएं कि साइकोलॉजी को समझने और साइक्लोन सिकलीगरों को आप ट्रीट करेंगे तो बहुत जल्दी अपने इस भाव से निकल पाएंगे आपकी बातों को भी समय पर समझ पाएंगे और आपकी बातों को आत्मसात भी कर पाएंगे। अगर ननिहाल पक्ष की बात करूं तो ये महीना आपके ननिहाल पक्ष की तरफ से अच्छा रहेगा। हालांकि नाना नानी के स्वास्थ को लेकर चिंता। मामा मामी के स्वास्थ को लेकर चिंता आपके मन में बनी रहेगी और हो सकता है कि आपको स्वास्थ्य की दृष्टि से उनकी सेवा उनकी सहायता करनी पड़ सके तो ये टाइम उनके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा थोड़ा कंसर्न दिखाई देगा बड़ों को केवल हमारे कंसर्न की जरूरत है। हमसे प्यार की समर्पण की सम्मान की जरूरत है तो थोड़ा समय अपने नाना नानी अपने बड़ों को अपने ननिहाल पक्ष को देंगे तो जल्दी ही समस्याओं से आप निकल भी पाएंगे। अब बात कर लें जीवन साथी की और पिता के पक्ष के उन दोनों भाव के स्वामी बुध जो कि बाहर जाकर बैठे शिक्षा में खुद का बेटा चुनेंगे जीवनसाथी और पिता पक्ष की तरफ से भी आपको थोड़ी सी चिंता के भाव उत्पन्न होंगे उनके साथ आपकी ट्यूनिंग तो बेहतर। इस समय नहीं रहेगी तो थोड़ा सा संभल कर आपको चलना पड़ेगा। मां की सहायता लेनी पड़ेगी और माता की सहायता से आप अपने पिता के साथ संबंध को ठीक कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ संबंधों को ठीक कर सकते हैं और अगर हो सके तो आप अपने दाम्पत्य जीवन में माता पिता किसी को भी न लाएं और खुद कोशिश करें तो आपके दाम्पत्य जीवन में मधुरता के भाव बने रहेंगे तो ये जो पिता का भाव है और जो जीवनसाथी का भाव है उसके साथ आपको थोड़ा सा संभलकर चलना पड़ेगा बाकी आपकी पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी। परिवार का पूरा साथ और सहयोग आपको देखने को मिलेगा। – Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope

 आर्थिक स्थिति 

आर्थिक स्थिति की बात करूं तो आर्थिक स्थिति लाभ भाव से सूखे स्थान से धन भाव से देखी जाती है। लाभेश शुक्र जो कि आपके सप्तम भाव में बैठे हैं वो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देंगे 22 जून तक शुक्र सप्तम भाव में बैठे और उनकी मित्र राशि भी है इसलिए शुक्र के बहुत अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। अचानक अनवरत आपके वृद्धि होती चली जाएगी। जो भी कार्य शुक्र से रिलेटेड करते हैं उसमें भी आपको अच्छी सफलता मिलने के चांसेस बने हुए हैं। शुक्र से रिलेटेड कार्य करें शुक्र से रिलेटेड कार्य में कई बार बता चुकी हूं फ्लॉवर से रिलेटेड बुटीक से रिलेटेड कपडों से रिलेटेड फैशन जूलरी से रिलेटेड फैशन डिजाइनिंग से रिलेटेड इंटीरियर डेकोरेशन से रिलेटेड सभी होटल व्यवसाय से रस्ट से रिलेटेड रहीं। इसके अलावा डेकोरेटिव पीस और इंटीरियर फैशन डिजाइनिंग इन सभी क्षेत्रों से आप अगर जुड़े हुए हैं तो आपको अच्छे लाभ के साथ ये क्षेत्र दिलवाएंगे आपका कामकाज दिलवाएगा। आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी सुखों में आपके किसी भी प्रकार की कमी नहीं होगी। सुख स्थान के स्वामी गुरु करेंगे तो थोड़ा सा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खराब हो जाना घर के रख रखाव में पैसा खर्च हो जाना रोगों में पैसा खर्च जाना या फिर वाहन के रख रखाव में पैसा खर्च करना ये हो सकता है पर ये भी राशि बहुत अधिक नहीं होगी। आपकी फाइनैंशल साथी आपके रोजमर्रा के लाभ की स्थिति अभी बहुत अच्छी आपको इस समय देखने को मिलेगी। यदि आपके कोई कोर्ट केस के मामले चल रहे हैं तो उन्होंने उनमें भी आपको निश्चित रूप से विजय प्राप्त होगी और ऐसे मामलों में आपका जो अटका हुआ पैसा है वो पैसा आपको निश्चित तौर पर मिलता हुआ दिखाई देगा और आर्थिक स्थिति आपकी बहुत अच्छी इस माह रहने वाली है। – Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope

शिक्षा कैरियर और व्यवसाय 

विद्यार्थी वर्ग के लिए महीना इतना अच्छा नहीं है कि विद्यार्थी विद्या अध्ययन के भाव के स्वामी मंगल नीच के समभाव बैठें तो थोड़ा सा भ्रमित करेंगे अग्रेशन गुस्सा इस वजह से आप टीचर्स के भी। नाराजगी को झेलते हुए आगे बढ़ेंगे। मैं आपको प्रिंसिपल की भी नाराजगी झेलनी पड़ेगी ये टाइम आपके पढ़ाई को भी करता हुआ दिखाई देगा। कई समस्याएं आपके विद्याधन में आ सकती है। कुछ प्रॉब्लम आपको पूछनी है पर आप किसी से पूछने पाएंगे कोई भी व्यक्ति आपको सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसी स्थिति विद्यार्थी वर्ग को जरूर देखने को मिल सकती है। इसलिए इस समय आप जितना संयमित होंगे जितना मैच्योरिटी दिखाएंगे जितना शांत रहेंगे और अपने गुस्से पर कंट्रोल रखते हुए आगे बढ़ेंगे उतना ही आप अपने जीवन में सक्सेस भी हासिल करेंगे। इसलिए अपने गुस्से को अपना मत बताइएगा कि वो गुस्सा बहुत अधिक बढ़ गया और आपको कई प्रकार के नुकसान का सामना करना पड़े तो थोड़ा सा संभल कर अपने गुस्से को कंट्रोल करते हुए चलेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी वरना कई सारी समस्याएं एक साथ आपके जीवन में उत्पन्न होती चली जाएगी तो ये जो मां है। इस समय विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई पर और केवल पढ़ाई पर कंसंट्रेट करना पड़ेगा जबकि इंजीनियरिंग के छात्र हैं या फिर जो जिन्होंने साइंस मैथ्स फिजिक्स ले रखा है विज्ञान वर्ग के छात्र हैं उन सभी के लिए ये टाइम अच्छा नहीं है मैनेजमेंट से रिलेटेड कोई एमबीए एमसीए से रिलेटेड पढ़ाई करें या फिर टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये महीना अच्छा परिणाम नहीं रहने वाला है तो सतर्क होकर आपको चलना ही पड़ेगा। वहीं अगर करियर की बात करूं तो करियर के भाव के स्वामी बुध जोकि फिक्स था उसमें जाकर बैठे रकबा में जाकर स्थान में जाकर बैठते समय आपके कार्यों में आपके शत्रुपक्ष व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे आपके कलीग्स आपके कार्य में सहयोग नहीं करेंगे आपको अकेले अपने कार्य को पूर्ण करना पड़ेगा। सही समय पर कार्य पूर्ण न करने की वजह से बॉस की डांट भी सुननी पड़ सकती है। झूठे आरोप आप पर लग सकते हैं इसलिए इसमें मिथ्या आरोप से भी आपको बचना ही पड़ेगा। ये आपके लिए वाचनालय के बाद आप सच्चे हैं तो आप ही हर कार्य में विजय की प्राप्ति करेंगे। जितनी भी कोशिश कर लें वह आपके मंसूबों को खराब नहीं कर सकता आपको आगे बढने से रोक नहीं सकता इसीलिए इस माह तटस्थ होकर अपने आप पर कॉन्फिडेंस रखें और अपने कार्यक्षेत्र में विजय पताका फहराते हुए यानि अपने कार्यों में मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हुए अपने कार्यों पर ध्यान देते हुए अकेले ही अपने कार्य आपको पूर्ण करना चाहिए। लेकिन अगर आपने कार्य पूर्ण कर लिया तो आपको प्रमोशन के चांसेस बनेंगे बॉस इंक्रीमेंट के चांसेज बनेंगे। सम्मान की दृष्टि से सभी लोग आपको देखेंगे और बॉस की प्रशंसा के पात्र भी आप बनते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपको सतर्क होकर जरूर चलना पड़ेगा। वर्क प्लेस पर जितनी सावधानी से और आत्मबल को बनाए रखेंगे उतनी आप सफलता इस्मा अर्जित करते चले जाएंगे। व्यापारी वर्ग के लिए भी सेम स्थिति है। व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति आपको जरूर फेस करनी पड़ सकती है। परंतु सप्तम भाव पर यानी गुरु की पंचम दृष्टि जो पड़ रही है उस वजह से आपके व्यापार में जो भी दिक्कतें आ सकती है उन दिक्कतों से आप जल्दी ही निकल पाएंगे और अपने व्यापार को आगे ले जा सकेंगे। अपने कार्यक्षेत्र के अंदर आपको आगे बढ़ने के लिए तटस्थ मेहनत की भी आवश्यकता रखने वाले व्यापारी वर्ग के लिए थोड़ा स्ट्रगलिंग टाइम जरूर रहेगा पर कठिन परिश्रम के दम पर आप अपने अचीवमेंट्स को प्राप्त जरूर करेंगे अपने लक्ष्य को प्राप्त जरूर करेंगे। इस समय थोड़ा सा आत्मबल बनाए रखें। कॉन्फिडेंस बनाए रखें और अपने व्यापार में नई स्ट्रैटजी और प्लानिंग से आप चलें। कुछ चेंजेस अगर आपको करना है तो उन चेंजेस को करने से बिल्कुल मत क्योंकि अगर आप झिझके को आप अपने व्यापार में आगे नहीं बढ़ाएंगे तो बिजनस के लिए यह समय थोड़ा सा मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं है। अगर हम कल कर्म करने जाते हैं तो कर्म के लिए कोई भी कार्य नामुमकिन नहीं होता। पर अगर हम हार मान। बहाने बना लें निराश हो जाएँ तो हमारे लिए हर कार्य बहुत मुश्किल हो जाता है तो थोड़ा सा अपने आत्मबल को बनाके आपको आगे बढ़ना पड़ेगा।   – Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope

जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों 

जीवनसाथी को प्रेम प्रसंगों की बात करूं तो ये महीना उस मामले में भी आपके लिए उतार चढ़ाव भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा परंतु कभी कभी में संस्थानिक हो जाना कुछ समस्या आपके दाम्पत्य जीवन के बीच में आ जाना। कुछ बातों में इगो क्लैश हो जाना ऐसी कुछ समस्या आपको जरूर देखने को मिलेगी भावनात्मक रूप से आप अपने जीवनसाथी के साथ जुड़े रहेंगे परंतु फाइनैंशली कुछ दिक्कतों की वजह से आप बहुत ज्यादा तकलीफों में आगे अपने रिस्ते को बढ़ाएंगे जिससे कई प्रकार की प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। इस समय बहुत धैर्य के साथ आगे बढ़ें। अपनी सेविंग्स को इस्तेमाल कीजिए ताकि फाइनैंशली आप दोनों के बीच में आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाए। दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाने का सूत्र केवल यही है कि अपने ईगो को अपने दाम्पत्य जीवन के बीच में बिल्कुल भी मत आने दीजिए। ये। आपके लिए बहुत अच्छा बन सकता है बस अपने आत्मबल को अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करें अपने प्रेम की अभिव्यक्ति जरूर करें। थोड़ा सा गुस्सा अग्रेशन आप जितना कंट्रोल कर पाएं तो कंट्रोल कीजिए क्योंकि ये आपके दांपत्य जीवन को और गढ़ता है मंगल आपके अष्टम भाव में बैठकर आपको मांगलिक है तो थोड़ा सा गुस्सा एग्रेशन क्रोध हमेशा लड़ने की प्रवृति आपमें इस समय अधिक रहेगी परंतु इस प्रवृति को जितना त्याग देंगे उतना आप अपने जीवन में भी सक्सेस होंगे और अपने दाम्पत्य जीवन को भी मधुर बना सकेंगे। लव रिलेशनशिप में भी यही बातें आप अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ गुस्से और अग्रेशन की वजह से आप अपना अच्छा खासा रिश्ता गंवा सकते हैं। इसीलिए इस समय आप जितना शांति से जितना आप धैर्य से अपने रिश्ते को आगे ले जाएं तो आपका मजबूत रिश्ता बनता चला जाएगा अन्यथा ब्रेकअप होने की वजह से आपका दिल टूट सकता है तो थोड़ा सा जीवनसाथी को प्रेम प्रसंगों के मामले में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। – Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope

स्वाथ्यय 

स्वास्थ की यदि बात करूं तो रोग भाव के स्वामी हैं शुक्र जो कि अपने से घर आगे जाकर बैठे हैं उनकी दृष्टि इनके ऊपर पड़ रही है साथ ही गुरु और शुक्र जब 22 जून के बाद में आपके रोग भाव से अष्टम भाव में जाएंगे तब कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। रोगों में शुक्र से रिलेटेड रोग प्रबल हो सकते है। इस समय भी आपके जीवन में कई समस्याएं कन्फ्यूजन की स्थिति डिप्रेशन याददाश्त से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम चीजों को जल्दी भूल जाना मानसिक चिंता परेशानियां 9 सिस्टम से रिलेटेड प्रॉब्लम ये सब आपको झेलनी पड़ सकती है परन्तु इन सबको रोका जा सकता है। अपनी दिनचर्या को नियमित करके थोड़ा योगा मेडिटेशन प्राणायाम मॉर्निंग वॉक से जुड़ें। अपनी दिनचर्या को नियमित करें। किसी भी प्रकार की समस्या के अंदर आप तुरंत घरेलू इलाज अपनाएं और तुरंत स्वास्थ केन्द्र यानि अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर ही अपना इलाज करवाएं ताकि कोई भी समस्या विकराल रूप न ले सके और आप अपने जीवन में कोई भी बाधा को न झेलना आपको पड़े इसके लिए आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से खयाल जरूर रखना पड़ेगा। तो ये था। धनु राशि वालों का जून माह का मासिक राशिफल।   – Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope

उपाए :

बुधवार के दिन गणपति जी को लड्डुओं का भोग जरूर लगाएं। उनको दुर्वा चढ़ाएं। उन गंगा नमः का जाप करते हुए उनके ऊपर दुर्वा चढ़ाएं जिससे जो बुध के मिल सकते हैं वो आपको पॉजिटिव मिलना शुरू हो जाएंगे। मुद्राओं का प्रयोग निवारण यंत्र अपने पूजा कक्ष में जरूर स्थापित कर लें क्योंकि राहू जो आपको भी भ्रमित कर रहे उसका दोष भी आप पर है और बुध के साथ बैठकर चढ़ते योग बना रहे हैं। ये दोनों निवारण भी आपके जीवन में हो जाएंगे साथ ही आपको काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी जरूर देनी चाहिए ये राहू का एक बहुत अच्छा उपाय है इसको आप नियमित रूप से करें तो ये उपाय करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं रहेगी नि:स्वार्थ मैना दाम्पत्य जीवन में व्यापार में कैरियर में तो ये उपाय आपको अपने जीवन में जरूर अपनाने चाहिए ताकि आपको जीवन में आर्थिक कठिनाईयों का सामना ना करना पड़े और ये घटनाएँ अगर आपको आपके जीवन में आए तो वे आप इसीलिए उन कठिनाइयों को पार कर पाएं।स्वस्थ रहे व्यस्त रहे और हमेशा मुस्कुराते रहिए। – Sagittarius Dhanu Rashi June 2021 Horoscope

Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M. Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter     Find us on Linkedin

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/A1DAtN3k9_Y” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *