रुद्राक्ष के प्रकार
नमस्कार मित्रों ,
जैसा की आपने पहले विडियो में रुद्राक्ष के महत्व के बारे में बताया और रुद्राक्ष क्या है , कैसे इसकी उतपत्ति हुई , इन सभी बातोँ पर विचार किया | उसी श्रंखला में आज मैं आपके सामने प्रत्येक राशि के लग्न के अनुसार आपको कौन कौन से रुद्राक्ष के लग्न पेंडेंट की जानकारी दुंगी | यह पेंडेंट मेरे द्वारा अलग अलग लग्न के अनुसार बनाये गयें हैं और यह आपको हमारी website पर बहुत वाजिब दाम पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और मैंने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि यह आपके बजट में रहे और आपको इसका उचित लाभ प्राप्त हो | इसी श्रंखला में सर्वप्रथम
मेष लग्न – मेष लग्न के जातकों को अर्थात जिनकी कुंडली में लग्न , मेष राशि स्थित हो उनको मेष लग्न वालो को 2+8+5 मुखीं रुद्राक्ष से निर्मित पेंडेंट धारण करना चाहिए |
वृषभ – 2+3+6
मिथुन – 3+4+7
कर्क -4+5+2
सिंह -5+6+3
कन्या -6+7+2
तुला -7+3+4
वृश्चिक 4 +6+5
धनु -5+7+6
मकर -2+6+4
कुम्भ -5+7+3
मीन -4+6+3