मांगलिक दोष विश्लेषण रिपोर्ट
Remove Your Manglik Dosh
हर व्यक्ति अपने जीवन की गाडी आगे बढ़ने के लिये एक अच्छे जीवनसाथी की इच्छा रखता है| तथा उसके साथ शादी करके अपने जीवन को आगे बढाता है परन्तु कभी कभी व्यक्ति को चल रहे मांगलिक दोष के कारण उसकी शादी नही हो पाती है| या फिर शादी बहुत उम्र हो जाने के बाद होती है जिससे वो व्यक्ति भी दुखी होता है और उसके घर के सभी परिजन भी उसके विवाह नही होने के कारण चिंतित रहते है| हर माता पिता का सपना होता है की उसके पुत्र या पुत्री की शादी समय पर हो और वो अपनी जिम्मेदारी से मुक्त होकर आगे का जीवन सुखमय व्यतीत करना चाहते है| बहुत रिश्ते तो आते है परन्तु मांगलिक दोष के कारण उनके रिश्ते में बाधा आती है| तथा कई प्रकार के जतन करते है उपाय करते है फिर भी उनके शादी का योग नही बनता है जिनको मांगलिक दोष होता है उनको लोगो के रिश्ते भी बहुत मुश्किल से मिलते है तथा इस दोष में मांगलिक लड़का और मांगलिक लड़की की ही आपस में शादी होती एक मांगलिक लड़की की शादी किसी दुसरे के साथ नही कर सकते है| अन्यथा लड़का या लड़की को नुकसान होने का खतरा रहता Remove Your Manglik Dosh
मांगलिक दोष विश्लेषण रिपोर्ट के माध्यम से यह देखा जायेंगा की आपके कुंडली में विवाह के योग है या नही,या योग है तो किस कारण विवाह में बाधा आ रही है, कुंडली में कौनसा ग्रह किस घर में है तथा किसके साथ युति कर रहा है| कौनसा ग्रह आपके विवाह में बाधा डाल रहा है।
श्रीमती निधि जी श्रीमाली के होते हुए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्युकी अगर आपका भी विवाह नही हो रहा है तो आपकी कुंडली के माध्यम से आपके विवाह के लिए मांगलिक दोष विश्लेषण रिपोर्ट बनाई जाएँगी जिसमे देखा जायेंगा की आपकी कुंडली में कोनसे शुभ ग्रह राहू, शनि इत्यादि पाप ग्रहों से ग्रसित हो रहे है जिसके कारण आपका विवाह का योग नही बन रहा इन सब की विस्तृत जानकारी Panditnmshrimali.com के द्वारा आपको उचित मार्गदर्शन और सटीक उपाय बता कर| आपके विवाह के लिए मांगलिक दोष विश्लेषण रिपोर्ट बना कर आपको भेजी जाएँगी| Remove Your Manglik Dosh
श्रीमती निधि जी श्रीमाली सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्य हैं, जो ज्योतिष के अनुसार आपकी मांगलिक दोष विश्लेषण रिपोर्ट बनाती है, कुंडली के अनुसार आपको उचित उपाय का भी सुझाव देती हैं|
यदि आप लंबे समय से मांगलिक दोष से ग्रसित हो रहे है तो यह ज्योतिषिय रिपोर्ट सबसे अच्छा विकल्प है। वे आपकी कुंडली के अनुसार उचित और सटीक मांगलिक दोष विश्लेषण रिपोर्ट बनाकर आपका मार्गदर्शन करेंगे। Remove Your Manglik Dosh
मार्गदर्शन के अनुसार जो भी Product आपको उपाय के लिये बताये जायेंगे वो सभी Product आपके नाम से प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित व सिद्ध करके आप तक पहुँचायें जाएँगे| Remove Your Manglik Dosh