Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh राहु का 12 राशियों में परिवर्तन ( मेष से मीन ) तक 23 सितम्बर2020
पहला राशि परिवर्तन इस साल का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन जो की 24 जनवरी को हुआ अब राहु और केतु जो की बहुत ही महत्वपूर्ण कुंडली में ग्रह माने जाते है हालाकि वे छाया ग्रह है और वे किसी भी ग्रहों में उनका स्थान नहीं है यानि वे किसी भी राशि के स्वामी नहीं है छाया ग्रह यानि वह जिस स्थान पर बैठते है उसी प्रकार वो व्यवहार करतेहैपरन्तु इनका ये राशि परिवर्तन सभी राशियों पर बहुत गहरा प्रभाव डालने वाला है ये राशि परिवर्तन 23 सितम्बर को होने जा रहा है जब राहु मिथुन राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और केतु ग्रह धनु राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे मिथुन राशि में राहु 7 मार्च 2019 को आकर विराजमान हुए थे और केतु धनु राशि में विराजमान हुए थे लगभग 18 माह की अवधि यानि 18 माह तक ये एक ही राशिके अंदर विद्यमान रहते है अब 23 सितम्बर को इनका राशिपरिवर्तनहोने जा रहा हैऔर अब ये 12 अप्रैल 2022 तकराहु ग्रह वृषभ राशि में ही विराजमान रहने वाले है और केतु ग्रह वृश्चिक राशि में ही विराजमान रहेंगे अब राहु प्रधान जो व्यक्ति होते है यदि किसी कुंडली के अन्दर राहु अच्छे प्रभाव दे रहा है तो वो व्यक्ति कम बोलकर बहुत कुछ समझने वाला सुनने वाला उसको समझ पानाथोड़ा-सा मुश्किल होता है थोड़ा-सा अन्तर्मुखी थोड़ा-सा रहस्य्मयी व्यक्तित्व वाला होता है देख परख कर उसके बाद में मित्र बनाता है किसी भी व्यक्ति से पहचानबढ़ाता है अन्यथा वो दुरी बनाये रखता है थोड़ा-सा अभिमानी मान-सम्मान की प्राप्ति का भूखा रहता है और दूसरे के जीवन में बिलकुल भी ध्यान नहीं देते है और अपने जीवन में किसी और की दखलंदाजी बिल्कुल पसंद नहीं करते है शांत रहकर बहुत कुछ देखकर सोच समझकर अपने निर्णय लेता है यानि विचार क्षमता तर्कशक्ति राहु प्रधान व्यक्ति के अंदर बहुत ही अच्छी होती है अब जिसकी कुंडली के अन्दर राहु अशुभ परिणाम दे रहा हो वो व्यक्ति बुद्धिहीन पूर्णता विकसित झुठे आचरण वाला जो डकैत गलत कार्यों में लिप्त रहने वाला मदिरापान करने वाला गलत आदतों का शिकार होने वाला पराई स्त्रियों पर नज़र डालने वाला और अभिमानी, दुराचारी इस तरह के प्रवति का वो व्यक्ति कहलाता है यानि राहु का प्रभाव उस व्यक्ति के व्यक्तित्व पर बहुत अधिक पड़ता है यदि कुंडली में वो सही है तो वो अच्छे परिणाम देता है और यदि वो कुंडली में अशुभ परिणाम दे रहा हो तो उस व्यक्ति के व्यक्तित्व एकदम से उल्टा हो जाता है कुछ मतों के हिसाब से राहु कन्या राशि में स्वगृही होते है और मिथुन राशि में उच्च के होते है और धनु राशि में नीच के होते है कुछ अन्य मतों के अनुसार राहु वृषभ राशि में उच्च के होते है और वृश्चिक राशि में नीच के माने जाते है राहु मंगल को अपना शत्रु मानता है शनि से क्षम भाव उसका रहता है अनन्य ग्रोन से वो मित्रता का भाव रखता है यानि राहु एक ऐसा ग्रह है राहु और केतु दोनों ही ऐसे ग्रह है जो की हमेशा वक्री चलते है और पश्चदमी होकर चलते है इसलिए हमने को बताया था कि राहुमिथुन राशि से वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे अन्य सभी ग्रह अग्रगामी होकर चलते है परन्तु ये पश्चगामी होकर चलते है और केतु ग्रह धनु से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगेतो राहु ग्रह व्यक्ति के जीवन पर कितना गहरा और कितना प्रभावशाली प्रभाव पड़ता है हलाकि ये छाया ग्रह है नक्षत्रों में इनको स्थान है राहु के अलग से केतु के नक्षत्र है परन्तु कुंडली के अन्दर किसी भी विशेष स्थान के ये स्वामी नहीं होते है क्योंकि येदोनों छाया ग्रह है और जिसस्थान पर राहु और केतु विराजमान होते है उस स्थान के हिसाब सेवो परिणाम देते है | Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
अब हम जानते है 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है
सभी राशियों का एक जैसा परिणाम तो नहीं रह सकता है राहु का किसी राशि में सुख परिणाम रहेगा और किसी में अशुभ परिणाम वो देगा तो जिन भी व्यक्तियों की कुंडली में राहु गलत प्रभाव दे रहे है उनके भी कुछ उपाय है
राहु की पंचम, सप्तम, नवंम और एक विशेष ग्रह की दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ती है राहु की मुख्य तीन दृष्टिया होती है और कुछ दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ती हैतो अब हम बताएंगे किए क्या कहा बैठ रहे है और उसकी दृष्टियों के क्या प्रभाव प्रत्येक राशियों पर देखने को मिलेंगे| Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
मेष राशि :- देखे आपकी राशि से राहु द्वितीय घर में जाकर विराजमान हो रहे है जहाँ तक हम जानते है कि केतु धड़ है और राहु सर् माना जाता है तो केवल सिर तक का भाग राहु का होता है तो वाणी को बहुत अधिक आप इस समय मेष राशि वालो को प्रभावित करेगा इस समय आपको वाणी से सम्बंधित, सोच से सम्बंधित कुछ समस्या हो सकती है वही बोलने में बहुत ज्यादा ध्यान मेष राशि वालो को रखना पड़ेगा आपके जीवन के अंदर कुछ आकस्मिक परिवर्तन भी होंगे कुटुंब का पूरा साथ और सहयोग भी मिलेगा पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो वो किसी की मध्यस्ता से ठीक हो जायेगा पर बोलते समय आपको विशेषता से ध्यान रखना पड़ेगा अन्यथा अनरदल झगड़ो में अनरदल विवाद में फंसते हुए नज़र आएंगे वो ही राहु की जो दृष्टिया है उस वजह से आपकी रोज़ का जीवन है जो थोड़ा सा परेशान हो सकता है परन्तु इस समय यदि आप शेयर बाजार में लॉटरी में खर्च करते है तो निश्चित तोर पर आपको बहुत ही बेहतर परिणाम मेष राशि वालो को देखने को मिलेंगे राहु के परिणाम बहुत अच्छे मिलेंगे शत्रु और रोग आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे परन्तु आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य के दम पर शत्रुओं को पराश करते हुए दिखाई देंगे यानि शत्रु षड़यंत्र रचेंगे पर वो अपने मंसूबो में स्वतः ही नाकामयाब हो जायेंगे आप इतने साहसी और शक्तिशाली व्यक्तित्व से आप रहेंगे इस समय कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आपके होंगे काम में कुछ परेशानियां होगी कुछ भ्रम की स्थितियां उत्पन्न होगी तो कुछ गलत निर्णय रहेंगे परन्तु यदि कोर्ट में कोई मामले आपके लम्बे चल रहे है तो उसमें निश्चित तोर पर फैसला आपके पक्ष में जायेगा तो मेष राशि वालो के लिए राहु के मिलजूले परिणाम ही देखने को मिलेंगे
वृषभ राशि :- आपकी राशि के लग्न में ही जाकर राहु विराजमान हो रहे है व्यक्तित्व को बहुत अच्छा करेंगे व्यक्तित्व को बहुत शक्तिशाली करेंगे यदि आप नेताहैआपके चुनाव नज़दीक आ रहे है आप चुनाव लड़ रहे हैनिश्चिततोरपर आपकोसफलता प्राप्त होगीपरआपको कोई विवाह के योग्य है तो आपको बहुत धनी परिवार से स्त्री सुख प्राप्त यानि आपके पत्नी के रूप में जो जीवनसाथी के रूप में जो लड़की आपको मिलेगीवो बहुत ही धनी परिवार से होगी आकस्मिक धनलाभ आपको प्राप्त होगा व्यक्तित्व के दम पर सामाजिक वर्चस्व आप इस समय बनाते हुए दिखाई देंगे सामाजिक मान सम्मानमें आपके इस समय वृद्धि होगी वही राहु की दृष्टियो की वजह से आपके खर्चों में भी सीमितता आएगी खर्चों में कमी आएगी घुमायेगा बहुत राहु इस समयआपकोघुमायेगा बहुत! विदेशी कंपनियों के साथ आपका मेलमिलाप करवायेगा इस समय आपके मितव्यता के वजह से आपके अनरदल खर्चो को राहु रोकेगा आपके जीवन में जीवनसाथी के साथ कुछ राहु के दृस्टि की वजह से थोड़ा सा मतभेद इस समय देखने को मिल सकता है लेकिन राहु के परिणाम आपके व्यक्तित्व को बहुत अच्छा निखारते हुए दिखाई देंगे तो वृषभ राशि वालो के लिए या राहु और केतु का जो राशि परिवर्तन लेकर आया है वो बहुत ही अच्छे परिणाम आपके लिए लेकर आया है ये समय जो 12 अप्रैल 2022 तक का समय है ये आपकी जिंदगी में फिर वापस नहीं आएगा इतना अच्छा आपके व्यक्तित्व को राहु कर देगा| Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
मिथुन राशि :- आपकी राशि से राहु बारहवें घर में जाकर विराजमान हो रहे है बारहवें घर में राहु का बैठना आपके खर्चों में जो अनरदल वृद्धि हो गयी है उसको वो नियंत्रण करेगा आपके जीवन के अंदर अनरदल समस्याओं को वो खत्म करेगा परन्तु इस समय आपको राहु घुमायेगा बहुत भ्रम की स्थितियां बहुत पैदा करेगा इस समय आपके कोई निर्णय गलत निकल जायेंगे जिस वजह से आपके ऊपर कार्यवाही भी हो सकती है रिश्वत बिलकुल भी इस समय आपके लिए ठीक नहीं है मिथुन राशि वालो के लिए थोड़ा सा संभलकर चलने वाला ये समय रहने वाला है लाभ की स्थितियां थोड़ी सी ऊपर नीचे होते हुए दिखाई देंगी परन्तु यदि लॉटरी में आप पैसा लगाते है और शेयर बाजार में यदि आप पैसा लगाते है तो राहु के बहुत ही अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलेंगे शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे पर राहु की वजह से आप अपने शत्रुओ पर नियंत्रण कर लेंगे उनके मंसूबो को नाकामयाब करके प्रत्येक क्षेत्र में आप विजय प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे वही इस समय भूमि, भवन, और वाहन जैसे सुखों में आप थोड़ी सी कमी महसूस करेंगे थोड़ा सा अगर आप प्रॉपर्टी के लेन-देन के मामलो में चल रहे है आगे बढ़ रहे है तो आपको उसमे भी थोड़ी सी सावधानी रखनी पड़ सकती है मतलब की मिथुन राशि वालो के लिए राहु का जो परिवर्तन है बहुत सुखद संकेत लेकर आया है जो परेशानिया इतने समय से आप झेल रहे थे वो परेशानिया अब ख़त्म होते हुए दिखाई देंगी
कर्क राशि :- आपकी राशि से राहु ग्यारहवें भाव में जाकर बैठ रहे है और ग्यारहवें भाव में राहु बहुत अच्छे परिणाम देते है इस समय आपके लाभ में वृद्धि होगी आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी नई-नई प्रोपटीज़ आप इस समय बनाते हुए दिखाई देंगे आपके धन में आकस्मिक वृद्धि होते हुए दिखाई देंगी जो योजना आपकी अटक गयी थी और जिनको आप पुनः शुरू करने की सोच रहे थे वो योजनाए चल निकलेगी और उसमे भी आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति आपको देखने को मिलेगी वही आपका कोई उधार दिया हुआ धन है किसी ने आपसे उधार लिया था और बहुत लम्बे समय से आप अपना पैसा निकलवाना चाहते थे तो वो व्यक्ति स्वतः ही आपका उधार पैसा चुका कर जायेगा इस समय यदि आप नेता के पद पर आशिन है तो लोगों में आपका प्रभाव बढ़ेगा सामाजिक मान सम्मान में आपके इस समय बढ़ोतरी होगी कोई बढे उद्योग के आप मालिक है तो इस समय आप कोई बड़ी मशीनरी की भी आप खरीदारी कर सकते है घर में आप मांगलिक कार्यों की रुपरेखा बनाते हुए नज़र आएंगे आध्यत्मिक की तरफ आपका रुझान बहुत ही अच्छा इस समय देखने को मिलेगा विद्ययार्थी वर्गे के लिए और संतान की ओर से थोड़ी सी चिंता आपके मन में रहेगी पढ़ाई के प्रति आप थोड़े से भ्रमित होते हुए दिखाई देंगे वही पराक्रम में बहुत ही अच्छी वृद्धि आपको इस समय देखने को मिलेगी भाई-बहनो का बहुत अच्छा सहयोग आपको इस समय देखने को मिलेगा! मतलब की राहु का ये जो राशि परिवर्तन है वो कर्क राशि वालो के लिए भी बहुत ही अच्छे परिणाम लेकर आया है इस समय यदि आप लॉटरी में पैसा लगाते है या फिर शेयर बाजार में आप पैसा लगाते है तो वो आपके लिए विशेष फलदायक रहता है !
सिंह राशि :- आपकी राशि से राहु दसवें भाव में गोचर भ्रमण कर रहे है देखिये दसवें भाव में राहु का जाकर बैठना वैसे तो काम में थोड़ी सी समस्या लाएगा कुछ निर्णय आपके गलत निकल जायेंगे व्यक्ति को भ्रम की स्थिति राहु उत्पन्न करवाता है एक समय पर व्यक्ति को हर निर्णय में ऐसा लगता है कि मैं बिल्कुल सही हूँ पूरी दुनिया गलत है परन्तु आखिरी समय पर वो निर्णय उसका गलत निकल जाता है और आत्मज्ञानी से वो व्यक्ति भर जाता है सिंह राशि वालो के दसवें भाव में जाकर राहु विराजमान है तो काम में थोड़ा सी दिक्कते आएगी उसमे उतार-चढाव देखने को मिलेगा परन्तु इस समय आपके यदि बहुत पुराने मुकदमे कोर्ट में लम्बे चल रहे है तो उनका फैसला निश्चित तोर पर आपके पक्ष में आएगा यानि इस समय जो आप परिणाम लेने चाहते है कोर्ट केस के मामले में वो परिणाम आपको बहुत ही सकारात्मक मिलेंगे आपके फटाफट से ये कोर्ट की जो कार्यवाही है या फिर आप पर कोई मुकदमे है सलटाने की कोशिश कीजिये ताकि आपको उसका परिणाम बहुत ही अच्छा देखने को मिले पिता के साथ भी कुछ मतभेद हो सकते है कुछ गलतफमी हो सकती है कहने सुनने में कुछ दिक्कते आ सकती है परन्तु आपको कोई बड़ा टेंडर आपको अपने कार्यक्षेत्र में देखने को मिलेगा इस समय आपके पद्दोन्नति के भी मोके बन रहे है पद्दोन्नति हो के अचानक से आपके स्थांतरण के भी मोके बनेंगे और इस कार्यकाल के दौरान आप कोई मनचाही जगह पर स्थांतरण लेते हुए भी दिखाई देंगे मतलब सिंह राशि वालो के लिए ये राहु का जो राशि परिवर्तन है वो बहुत अच्छा रहने वाला है पर कुछ-कुछ जगहों पर आपको ध्यान रखना पड़ेगा यानि निर्णय जब आप ले तो अपने पिता जी का मार्गदर्शन ले उनसे गलतफमी न रखे बल्कि उनसे मार्गदर्शन लेकर उसके बाद अपने कार्यक्षेत्र में निर्णय ले तो वो निर्णय आपके लिए सकारात्मक रहेंगे !
कन्या राशि :- आपकी राशि से राहु इस अठारह महीने की अवधि है जो 12 अप्रैल 2022 की अवधि में है उसमे वो आपकी राशि से नवम भाव में यानि भाग्य स्थान में जाकर विराजमान होंगे इस समय आपका भाग्य थोड़ा सा उतार-चढाव करेगा परन्तु राहु धर्म-कर्म के कार्य भरपूर करवाएगा दान-पुण्य धर्म कर्म परोपकार जैसे कार्यो में आपकी प्रवति बढ़ेगी लोगों की मदद करना लोगो के लिए आगे आकर कार्य करना है अपने दायरे से बाहर जाकर मदद करना ये प्रवति आप में कूट कूट के भरेगी परन्तु भाग्य आपका साथ नहीं देगा संघर्ष इस समय आपको करना पड़ सकता है कामों को पूरा करने में आपको कुछ दिक्कते झेलनी पड़ सकती है पर परिवार का बहुत अच्छा सहयोग देखने को मिलेगा इस समय आध्यात्मिकता भक्ति-भाव आपके अंदर अधिक रहेगा और परिवार की तरफ थोड़ी सी विमुखता और भगवान की तरफ आपकी आशक्ति थोड़ी अधिक हो जाएगी यानि राहु आपको एक तरफ तो जीवन में संघर्ष करवाएगा पर दूसरी तरफ आपके जीवन को सफल बनाने में आपकी पूरी मदद करेगा मतलब कन्या राशि के भी मिलजुले परिणाम इस समय देखने को मिलेंगे परन्तु पराक्रम में बहुत अच्छी वृद्धि होगी जो विधायर्थि वर्ग है उनके लिए थोड़ा सा क्रुशुल समय रहेगा जो परिणाम आप चाह रहे है आपके अंदर एक भ्रम पैदा हो जायेगा कि मैं परीक्षा अच्छी देकर आया हूँ मेरे सारे सवाल सही है मेरा चुनाव पक्का हो जायेगा लेकिन आखिर में जब परिणाम आएगा तो वो आपको निराश करेगा परन्तु थोड़ा सा धैर्य थोड़ा सा संयम आपको बनाये रखना पड़ेगा तभी आप अपने जीवन में कामयाब होगे अपने व्यक्तित्व को शक्तिशाली बनाएंगे सकारात्मक रहिये और जो मार्ग आप अपने जीवन में सही रास्ता अपनाया है उसी सही रास्ते पर चलकर आगे बढिये परिणाम अपने आप आपको पक्ष में मिलेंगे
तुला राशि :- तुला राशि वालो का हाल आपकी राशि से राहु अष्ठम भाव में विराजमान होंगे अष्टम भाव राहु बहुत घुमाएगा | परेशान बहुत एंड दैनिक दिनचर्या को डिस्टर्ब करना | एक जगह स्थिर नहीं रहना देना आपके पास बीवी हैं घर हैं बच्चे हैं फिर भी आप घूमते रहेंगे उसका सुख आपको नहीं मिलेगा दैनिक दिनचर्या थोड़ी सी डिस्टर्ब रहेगी चीज़े घूम जाना जानवरो से हानि हो जाना चोट लग जाना ससुराल वालो से मतभेद हो जाना ऐसी परवर्तीया और इस समय आपको अपने कार्यो अकेले ही पूर्ण करना होगा पारिवारिक सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा आपके गुप्त शत्रु आप पर हावी होने की कोशिस करेंगे परन्तु आप इस समय अपने बुद्धिबल और चातुर्य से अपने शत्रु को परास्त करने में सफल होते दिखाई देंगे अगर लॉटरी में पैसा इन्वेस्ट करते हो निस्चय रूप से आपके लॉटरी खुलने के चांस बढ़ जाते हैं ये टीम बहुत ही अच्छा रहने वाला हैं इस समय आपकी मितव्यता बढ़ेगी अन्न सन खर्चो पर अंकुश लग जायगा पैतृक सम्पति सम्बन्धी कोई संवाद हैं तो आपकी मध्यस्थता से सोल हो जायगा और वो सम्पति प्राप्त हो जायगी परन्तु परिवार में कलह का वातावरण रहेगा माता के साथ कुछ मतभेद देखने को मिलेगा ओवर आल तुला राशि वालो कामिले जुले परिणाम लेकर आने वाला है अब जान लेते हैं Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
वृश्चिक राशि :- राहु आपकी राशि में सप्तम भाव में विराजमान हो रहे हैं सप्तम भाव में राहु बैठना तोडा सा जीवन साथी के साथ अनर्गल रहना और अनर्गल बहस रहना विपरीत परिस्थिया पैदा होगी और इन दिनों राहु का समय हैं आपको आपकी पग पग ध्यान रखना पड़ेगा नहीं तो आपको पारिवारिक समस्यायो का सामना करना पढ़ सकता हैं अभी पार्टनररूप से आप काम नहीं कर सकते हैं स्वतंत्र रूप से आप काम कर सकते हैं गुप्त धनअगर इस दिनों अगर आपको कोई गुमा हुआ पैसा हैं तो आपको पुन मिल जायगा वृश्चिक राशि वालो ये समय ठीक नहीं हैं परन्तु आपको परिणाम अच्छे मिलेगा मगर आपको अपने विवेक पर पूरा ध्यान रखना होगा आप जितना धैर्य का परिचय देंगे जितना आप लोगो के लिए अच्छा हैं
धनु राशि :- अब बात कर लेते हैं धनु राशि वालो की राहु अभी आपकी राशि में षष्ठम भाव में विराजमान हैं राहु का षष्ठम भाव का बैठना बहुत परिणाम लेकर आएगा अभी इन दिनों आपकी लॉटरी खुलने के चांस हैं शत्रु विरोधी आपको चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ नै सकते हैं आप अपनी बुद्धि और चातुर्य से परास्त कर पायंगे आपका स्वास्थ भी अच्छा रहेगा अगर आप किसी स्वास्थ्य सम्बन्ध समस्या जूझ रहे हैं आपको आस्कमिक लाभ होगा आपकी कोई बुरी लत छूट जायगी अगर कोई भी नशीली पर्दाथ से आदि हैं तो आप उस लत से मुक्त हो जाएंगे ये समय आपके बहुत ही सकारात्मक हैं ननिहाल पक्ष का सहयोग मिलेगा यानी राहु पूरा आपको षष्ठम भाव में विराजमान होकर सकारात्मक परिणाम देगा| Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
मकर राशि :- अभी इस समय राहु आपकी राशि में पंचम भाव में विराजमान होकर बैठे हैंअब बात करते हैं मकर राशि वालो का हाल अभी इस समय राहु आपकी राशि में पंचम भाव में विराजमान होकर बैठे हैं कुम्भ राशि -राहु राशि में पंचम भाव में विराजमान रहेंगे राहु का पंचम भाव में रहना आध्यात्मिक को बढ़ाएंगे धार्मिक ग्रंथो एवं शास्त्रों में निपुणता दिलाएगा विद्यार्थी वर्ग के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा जैसा आप मेहनत करने में चाहते हो इसलिए मन में निराशाभाव बना रहेगा और एकाकीपन बना रहेगा (चिंता) डिप्रेस्शन आपके ऊपर हावी होंगे संतान पक्ष के अगर देखा जावे तो संतान की चिंता बनी रहेगी संतान बुरी आदतों का शिकार होने लगेगा आप ये सोचेंगे की उन्हें मार्ग केसा लेकर आये संतान को अच्छी एवं उज्जवल भविष्य प्रदान का रास्ता दिखावे अगर आप समझाएंगे वह रास्ते से भटके नहीं राहु आपको इस समय आपकी छवि को भर्मित खराब करेंगे कुछ निर्णय गलत हो सकते हैं राहु की वजह से आपका नुकसान उठाना पड़ सकता हैं आप थोड़ा इस समय अपना ध्यान रकने की जरुरत हैं
कुम्भ राशि :- आपकी राशि से राहु चतुर्थ भाव में जाकर विराजमान होंगे चतुर्थ भाव माता का और मस्तिष्क का माना जाता है इस समय मानसिक चिंताए आप पर हावी होगी अनायास भय आपके अंदर घुस जायेगा किसी भी काम को करने से पहले आपको डर लगेगा कि वो काम आपका सफल होगा या नहीं आत्मविश्वास आपका कम हो जायेगा माँ के साथ कुछ ग़लतफ़हमी हो जाएगी उनके साथ हरदम बहस और झगड़ो का वातावरण बना रहेगा जिससे आप उनसे दूर हो जायेंगे इस समय राहु का आपके चतुर्थ स्थान पर बैठना आपके भूमि भवन और वाहन जैसे सौदों में भी थोड़ी सी मुश्किलें पैदा थोड़ा सा धोखा आपके साथ हो सकता है कोई समस्या अगर आपको लापरवाही हुई तो कोई धोखा आपके साथ में हो सकता है आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है वाहन चलाते समय विशेष रूप से ध्यान रखना होगा अन्यथा राहु की वजह से आपके साथ कोई दुर्घटना भी घट सकती है इसीलिए थोड़ा सा संभलकर कुंभ राशि वालो को जरूर चलना पड़ेगा कुम्भ राशि वालो के लिए राहु का ये राशि परिवर्तन अच्छा नहीं है इस समय आपको बहुत ही संभलकर चलने की आवश्यकता है विद्यार्थी वर्ग को मेहनत के हिसाब से परिणाम नहीं मिलेगा वही दूध डेयरी कृषक जो किसानी करते है उनको बहुत अच्छे परिणाम नहीं देखने को मिलेंगे यानि थोड़ा सा ये प्रदर्शन कुम्भ राशि वालो के लिए राहु के इस राशि परिवर्तन का रहने वाला है इसीलिए आपको कुछ उपायों के साथ आगे बढ़ना चाइए ताकि राहु के नकारात्मक परिणाम से आप बच सके
मीन राशि :- आपकी राशि में राहु तीसरे भाव में विराजमान हो रहे है और राहु का तीसरे घर में जाकर बैठना आपके पराक्रम में वृद्धि करवाएगा भाई-बहनों के साथ में संबंध बहुत ही अच्छे और प्रगाढ़ होते हुए दिखाई देंगे बड़े भाई-बहनों का बहुत अच्छा सहयोग आपको देखने को मिलेगा राजनीती आप कदम रखना चाहते है या फिर अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहते है तो ये समय आपके लिए बहुत ही उचित है राजनैतिक वर्चस्व आपका इस समय बढ़ता हुआ दिखाई देंगा और राजनीति में आपको एक अहम स्थान आपको प्राप्त होगा सामाजिक और राजनैतिक वर्चस्व आपका बढ़ेगा सामाजिक तोर पर आपके यश कीर्ति और मान सम्मान में इस समय वृद्धि होगी आपके इस समय बहुत अधिक मित्र बनेंगे और मित्रो की संख्या बढ़ने की वजह से आपको हर जगह मित्रो का सहयोग देखने को मिलेगा इस समय आपकी कुछ ऐसे लोगों से भी आपकी जान-पहचान बढ़ेगी जिसका लाभ आप अपने कार्यक्षेत्र में उठाते हुए दिखाई देंगे इस समय आपके जीवनसाथी के साथ आपकी गलतफहमियां हो सकती है परन्तु भाग्य आपका साथ देगा जो काम अधूरे रह गए थे वो काम अब आप इस समय पूर्ण करते हुए दिखाई देंगे लाभ की स्थितियाँ बहुत अच्छी राहु आपको दिलवाएगा लाभ का पद बहुत अच्छा रहेगा जिससे आपकी पैसो की स्थिति बहुत बढ़ते हुए दिखाई देंगी आकस्मिक लाभ आपको कई से प्राप्त होगा या तो फिर लॉटरी के माध्यम से या फिर कोई आपका उधार देकर खुद ही चूका कर जायेगा इस माध्यम से आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी आत्मविश्वाश आपका इस समय बढ़ेगा मीन राशि वालो के लिए राहु का ये परिवर्तन बहुत ही सफलतादायक और अच्छा रहने वाला है इस समय आपको प्रत्येक प्रयास अपने जीवन में उन्नति के लिए करने चाइए ताकि राहु आपको नई उच्चाइयों तक ले जाये| Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
राहु एक ऐसा ग्रह है जो व्यक्ति के कुंडली में अगर अच्छा शुभ परिणाम दे तो वो व्यक्ति को कई का कई पंहुचा देता है यानि पैसे वाला भी बना देता है और अगर राहु अशुभ परिणाम दे तो वो राजा को रंक भी बनाने की क्षमता रखता है तो राहु के इस राशि परिवर्तन से जिनको राहु के गलत परिणाम मिल रहे हे सबको तो शुभ परिणाम मिल नहीं रहे है तो जिनको शुभ परिणाम मिल रहे है उन परिणामो को और अच्छा करने के लिए और जिनको अशुभ परिणाम मिले है उनको अपने परिणामो को ठीक करने के लिए राहु के परिणाम को साकारत्मक करने के लिए कुछ उपाय करने चाइए
उपाय :-
1) सबसे पहला उपाय सप्तधान बनाये चतुर्थी, नवमी,चतुर्दशी और अमावस्या को राहु के दान अवश्य कीजिये राहु के सप्तधान बनाकर और नंदी (बैल) होता है उसे आपको खिलाना है इससे राहु के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे !
2) माना जाता है के राहु के दोष को बुध दूर करता है तो यदि आपको राहु अशुभ परिणाम दे रहे है तो आपको गणेश जी पर ध्रुवा अवश्य चढ़ानी चाइए !
3 ) ( ॐ गण गणपतये नमः ) का जाप करना चाइए और बुधवार के दिन गणेश जी के दर्शन जरूर करने चाइए !
4 ) यदि राहु के अशुभ परिणाम आपको मिल रहे है या फिर आप राहु के परिणामो को और अधिक अच्छा करना चाहते है तो रविवार के दिन आपको भैरव जी के मंदिर जरूर जाना चाइए और भैरव देवता के दर्शन करने चाइए ! Rahu ka Vrishabh Rashi me Pravesh
5 ) यदि राहु के अशुभ परिणाम आपको मिल रहे है या फिर आप राहु के परिणामो को और अधिक शुभ बनाना चाहते है तो एक तरफ गणेश यन्त्र और एक तरफ राहु यन्त्र से निर्मित लॉकेट को आपको अपने गले में धारण करना चाइए ये लॉकेट आपको रविवार के दिन धारण करना है काले या भूरे धागे में आपको ये धारण करना है और उस दिन धारण करते समय काली उड़द का भी दान करना है ये उपाय आपके लिए राहु के परिणाम को सकारत्मक बनाएगा राहु के जो बेहतर परिणाम आपको मिल रहे है उससे और भी अधिक बेहतर परिणाम बनाये |
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]