Description
Maha Shivratri Poojan Packet
प्रिय मित्रो ,
जैसा की आप सभी जानते है कि आगामी 13 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्यौहार आने वाला है | प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी यह पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा मंदिरो में रुद्राभिषेक किये जाएंगे | भोलेनाथ को बिल्बपत्र अर्पित किये जाएंगे ॐ नमः शिवाय का जाप किया जायेगा एवं उनको प्रसन्न करने के सभी उपाय किये जाएंगे | परन्तु ये सभी उपाय तो हर व्यक्ति भालेनाथ को प्रसन्न करने के लिए करेगा किन्तु क्या आपने सोचा है की इस दिन ऐसा क्या उपाय करे की हमें भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो और हमारी सभी प्रकार की समस्याओ का निराकरण हो जाए ,कालसर्प दोष के कारण जीवन में आ रही बाधाए दूर हो अतः इन सभी समस्याओ के समाधान के लिए हम इस महाशिवरात्रि के पर्व पर महाशिव रात्रि पूजन पैकेट लाये है | यदि इस दिन महा अभिषेक के दौरान इस पूजन पैकेट की भी सामग्री की पूजा की जाए और उसके पश्चात् इसे इस्तमाल किया जाए तो निश्चित ही हमें चमत्कारिक परिणाम प्राप्त होंगे | वैसे तो बाजार में अनेको शिवरात्रि पूजन पैकेट उपलब्ध है किन्तु ज्यादातर सभी में वो सामग्री आती है जो हमें आसानी से हमारे घर में उपलब्ध हो जाती है एवं जो अभिषक करते समय काम में ली जाती है परन्तु हमारे द्वारा दिए गए पूजन पैकेट में उपलब्ध सामग्री में ज्योतिष सम्बंधित चमत्कारिक वस्तुए है जो आपको और आपके जीवन में आ रही सभी बाधाओं को दूर करके भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने में सहयोग करेगी | साथ ही ये सामग्री विशेष रूप से कालसर्प दोष से ग्रसित लोगो के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी |
इस सामग्री में हमारे द्वारा आपको पारद शिवलिंग , पारद नंदी , शिवयंत्र पैंडेंट , 2 मुखी रुद्राक्ष एवं 5 मुखी रुद्राक्ष , रुद्राक्ष माला , लाल चन्दन , महामृत्युंजय यन्त्र , सर्व कार्य सिद्धि यन्त्र एवं अमोघ शिव कवच पुस्तक प्रदान की जा रही है | वैसे तो इसकी कीमत 6500 रु है परन्तु महा शिवरात्रि पर आप सभी की भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो इस उद्देश्य से इसकी कीमत मात्र 2100 रु रखी गयी है |
पूजन सामग्री के उपयोग की विधि –
महाशिवरात्रि के दिन सर्वप्रथम सुबह स्नान करके पवित्र वस्त्र धारण करे | और फिर किसी मंदिर या घर के पूजा कक्ष में पारद शिव लिंग की स्थापना करे अगर आपके पूजा कक्ष में पहले से शिवलिंग स्थापित है तो उसे अपनी तिजोरी में रख दे (क्युकि पूजा स्थान में दो शिवलिंग रखना वर्जित माना जाता है ) तत्पश्चात अपने पूजा कक्ष में नंदी को शिवलिंग के सामने स्थापित करे ( ध्यान रहे नंदी का मुँह शिवलिंग की तरफ होना चाहिए )| आप सभी जानते है की भगवान् शिव की सवारी नंदी है एवं यदि शिवलिंग के साथ नंदी को न रखा जाए तो हमें भोलेनाथ की पूजा का फल अधूरा ही प्राप्त होता है | यदि हमारी कोई मनोकामना है तो ऐसी मान्यता है की यदि वो मनोकामना नंदी के कान में कही जाए तो भोलेनाथ उसे जल्दी ही पूरा कर देते है | फिर अपने पूजा स्थान में महामृत्युंजय यन्त्र एवं सर्व कार्य सिद्धि यन्त्र स्थापित करे | दो एवं पांच मुखी रुद्राक्ष को शिवलिंग के दोनों और स्थापित करे | रुद्राक्ष माला को आप अपने गले में अभिषेक के बाद धारण कर सकते है या ॐ नमः शिवाय का जाप करने के काम में ले सकते है | शिव यन्त्र पेंडेंट उस व्यक्ति को अवश्य धारण करना चाहिए जो व्यक्ति कालसर्प दोष से ग्रसित हो | अब विधि पूर्वक रुद्राभिषेक करे उसके पश्चात् शिवलिंग पर लाल चन्दन चढ़ाये | अंत में अमोघ शिव कवच का पथ अवश्य करे इससे जीवन में आ रही बाधाए भगवान् भोलेनाथ के आशीर्वाद से अवश्य दूर होगी |
पूजन पैकेट के लाभ –
पारद एक अत्यंत चमत्कारिक धातु है अगर इस से बने शिवलिंग की पूजा रोज की जाए तो हमें ऊपरी बाधाओं से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ में अज्ञात शत्रुओ के भय से भी मुक्ति मिलेगी | पारद नंदी के लाभ तो हम पहले ही बता चुके है | जो व्यक्ति रोगो से ग्रसित है और बहुत लम्बे समय से स्वस्थ न हो पा रहे है वो महाशिवरात्रि के दिन अगर इस यन्त्र को घर में स्थापित कर इसकी पूजा करे तो उस व्यक्ति के सम्पूर्ण रोगो का नाश होता है और यदि वह किसी लम्बी बीमारी से ग्रसित है तो उसे उस बीमारी से मुक्ति मिल जाती है और वो जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है | यदि किसी व्यक्ति के जीवन में सफलता हाथ लगते लगते रह जाती है फिर वो चाहे करियर में हो या व्यापार में या नौकरी में या फिर घर में , तो इस यन्त्र को स्थापित करने से उसके जीवन में आ रही सभी बाधाए दूर होगी और महाशिवरात्रि के दिन स्थापित करने पर इस यन्त्र का दुगुना लाभ प्राप्त होगा | दो मुखी रुद्राक्ष ध्यान केंद्रित करने में सहायक है और दाम्पत्य जीवन को बेहतर करने में बहुत उपयोगी है | क्योंकि दो मुखी रुद्राक्ष के रूप में हमें माँ पार्वती और भोलेनाथ दो का सयुक्त रूप से आशीर्वाद प्राप्त होता है | पांच मुखी रुद्राक्ष गुरु गृह के दोष से मुक्ति प्रदान करता है एवं लम्बी आयु का आशीर्वाद देता है |
अंततः यदि आप इन सभी चमत्कारिक वस्तुओ का लाभ आधी से भी काम कीमत पर प्राप्त करना चाहते है तो आज ही हमारे निचे दिए नम्बरो पर संपर्क कर सकते है –
9571122777 , 9929391753
You can try other products also like
Follow us on our other Social Platforms : Click Here
Reviews
There are no reviews yet.