[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Mulank 6 2022 in Hindi
नमस्कार आज हम आपके सामने मूलांक 6 वालों के वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल न्यूमरोलॉजी के माध्यम से लेकर उपस्थित हुए है | ये वर्ष 2022 के मूलांक 6 का ही वर्ष है और मूलांक 6 के स्वामी होते हैं शुक्र और शुक्र की है ऐसे व्यक्तियों में अधिक पाई जाती हैं। इस तरह के व्यक्तियों का स्वभाव बहुत ही मिलनसार होता है। महफिल के जान माने जाते हैं। हर व्यक्ति के साथ घुल मिल जाने की प्रवृति इनमें होती है। अनजान को भी अपना बनाने की क्षमता ये लोग रखते हैं प्रकृति प्रेमी होते हैं सुंदर वस्तुएं खरीदना सुंदर चीजों से लगाव परफ्यूम, फ्लॉवर्स , ब्रैंडेड कपड़े, ब्रैंडेड जूलरी, ब्रैंडेड जूते इन सबका शौक बहुत अधिक होता है। थोड़ा सा कम्पैनशो के प्रवर्तक इनके अंदर कूट कूटकर भरी होती है थोड़े से आलसी प्रवृति के भी होते हैं। कभी कभी काम को टालने की प्रवृति की वजह से बड़ा नुकसान भी ये लोग झेलते हैं पर फिर भी इनके जीवन का एक फंडा होता है कि खाओ पियो और मस्त करो ऐसी प्रवृति के जाने जाते है , एक तरह से देखें तो फुल ऑफ लाइफ फुल एनर्जी वाले लोग माने जाते हैं विपरीत लिंग के प्रति इनका आकर्षण अधिक रहता है इसलिए इनके दोस्त तीन चार ज्यादा अफेयर माने जाते हैं। ये लोग विशेष कला के धनी भी माने जाते हैं। संगीत चित्रकला डांसिंग म्यूजिक साहित्य ऐसी कोई न कोई एबिलिटी विशेष रूप से इनके अंदर पाई जाती है और ये अपनी हॉबी से प्रसिद्धी हासिल करने में सक्षम होते हुए दिखाई देते हैं। अब आप सोचेंगे कि मूलांक 6 किन लोगों का होता है तो जिनके जन्म तारीख 6 15 या 24 तारीख है उन सभी का मूलांक 6 है। वे मूलांक 6 से बिलांग करते हैं तो मूलांक 6 वाले जो व्यक्ति हैं उनके लिए वर्ष 2022 में मूलांक 6 से मिलान करता है और आपका भी मूलांक 6 है यानि ये साल आपके लिए आकस्मिक सफलता बम्बारमेंट करने वाला रहेगा। हर तरीके से आपको बहुत ही अच्छी सफलता प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। बस थोड़ा सा अपने ओवर कॉन्फिडेंस को आपको कम करना है थोड़ा सा जमीन पर रहकर चलना। हवा में उड़ने की अपेक्षा लोगों के साथ लोगों की तरह सोच कर आगे बढ़ने का प्रयास करें। थोड़ा सा प्रदर्शन की प्रवृति को कम करें तभी आप लोगों के चहेते बन जाएंगे। वर्क प्लेस पर प्रमोशन इन्क्रिमेंट के चांसेस मिलेंगे | अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ आप का ताल मेल बहुत ही अच्छा देखने को मिलेगा। इस साल आपकी तरक्की के कई नए आयाम आप छूते हुए दिखाई देंगे यानि यह साल आपके लिए रहेगा गोल्डन पीरियड से भरा हुआ | इस साल आपके जो मूलांक 4 के व्यक्ति है 8 , 6, 9 इन मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ आपकी बहुत ही अच्छी ट्यूनिंग और बॉन्डिंग देखने को मिलेगी। अगर आप दूध डेरी से रिलेटेड काम करते हैं। सफेद वस्तुयें यानि टेक्सटाइल मार्केट से अगर आप जुड़े हुए हैं या फिर आप फ्लावर, गिफ्ट शॉप अगर आपके है या फिर डेकोरेटिव वॉल किसी का काम करते हैं। फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्यरत हैं टिफिन सर्विस का काम करते है कोई ढाबा या रेस्ट्रोरेंट आपका है | या फिर कोई बड़े होटल के आप मालिक है या फिर इमिटेशन जूलरी आप फैशन क्लॉथिंग से रिलेटेड आप कोई भी काम करते हैं। इन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को भी अच्छा फायदा इस साल देखने को मिलेगा यानि इन क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए ये साल एक नई ऊँचाइयों से भरा रहेगा। आप विशेषता अपने जीवन में हासिल करेगे अपने कार्यों को एक ग्रैंड लेवल पर ले जाने का प्रयास करेंगे तो यह कोई कर्मक्षेत्र और व्यापार की बात| Mulank 6 2022 in Hindi
पारिवारिक रिश्तों – शुक्र जिनका का स्वामी होता है यानि मूलांक 6 वाले जो लोग हैं वो वैसे भी बहुत व्यवहारिक होते हैं लोगों से मेलजोल उनको पसंद होता है विशेषकर वो अपने घर की महिलाओं को बहुत ही खुश रखते हैं। दांपत्य जीवन इस साल आप का बहुत ही शानदार रहने वाला है , आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ बहुत सारी यात्राएं करेंगे। अमूमन विदेश में जाकर घूमने का सपना भी आपका इस साल पूरा होता हुआ दिखाई देगा। Mulank 6 2022 in Hindi
लव रिलेशनशिप – इस में थोड़ा सा संभलकर चलिए क्योंकि हो सकता है कि आप मूलांक 6 वाले अगर आपका पार्टनर है तो उसके एक से दो या तीन आम रिलेशन हो सकते हैं। इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहिए और अगर आप आप मूलांक 6 के हैं तो अपने पार्टनर के साथ थोड़ा सा लॉयल होने का प्रयास कीजिए विश्वास लॉयल्टी आपको इस साल अपने बिहैवियर में लानी पड़ेगी क्योंकि साल है शुक्र का तो थोड़ा सा आपका स्वभाव रंगीन और मनमौजी टाइप हो ही जाएगा। आपका आकर्षण एक से अधिक लोगों की तरफ अधिक रहेगा। विपरीत लिंग की तरफ आकर्षित रहेंगे। आपका मन एक जगह कही पर भी एक रिलेशनशिप में बंधकर रहना पसंद नहीं करेगा तो थोड़ा सा संभल कर रहे अपने पार्टनर से जो अपेक्षाएं आपको रखनी है वो रखें उनसे ही अपनी रिक्वायरमेंट को फुलफिल करने का प्रयास करें। दूसरी तरफ तीसरी तरफ चौथी तरफ आपका अगर ध्यान हुआ तो आपकी लव रिलेशनशिप हो या फिर मैरिज लाइफ को वो दोनों ही खराब हो सकती है और ये समय तो निकल जाएगा फिर आपको पछताने के अलावा कुछ नहीं मिलेगा इसीलिए थोड़ा सा रिलेशनशिप में आपको थोड़ा अधिक लॉयल और थोड़ा अधिक विश्वास पात्र बनना चाहिए। Mulank 6 2022 in Hindi
स्टूडेंट्स या शिक्षा का क्षेत्र – जो कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं या फिर कला के कला वर्ग के छात्र हंं या फिर कला में कोई डिग्री या डिप्लोमा लेना चाहते हैं उन सभी के लिए यह साल बहुत ही शानदार और बहुत ही ज्यादा अपॉर्चुनिटी भरा रहेगा , आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो ये साल आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचा ही देगा। आपके सपने पूरे होंगे। सोशल मीडिया पर आप छाए रहेंगे इस साल आप की प्रसिद्धि और आपके प्रेम में वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। वही जो कलाकार है फिल्म अभिनेता रंगमंच कलाकार है कोरियोग्राफर है डांसर है म्यूजिशियन है संगीतज्ञ है सिंगर है उन सभी के लिए ये साल बहुत ही शानदार रहने वाला है। आपको अपने कार्यों में बहुत अच्छी सफलता मिलेगी। आप लोगों की भी सहायता करते हुए दिखाई देंगे आपका फेम इस साल चरम पर रहेगा, जो आप अपने जीवन में स्थान प्राप्त करना चाहते थे जो फेम प्राप्त करना चाहते थे वो फाइनली आपको इस साल मिल ही जाएगा। Mulank 6 2022 in Hindi
स्वास्थ्य – मूलांक 6 वाले लोगों के लिए थोड़ा सा ध्यान रखे के आपको इंटरनल पार्ट से संबंधित बीमारियों से थोड़ा सा सावधान रहें। जैसे मस्सा मस्से की प्रॉब्लम होगी पाइल्स की प्रॉब्लम होगी। ऐसी चीजों से थोड़ा सा सावधान रहें। वहीं इस साल जो महिलाएं है मूलांक 6 वाली उनको पीरियड्स की प्रॉब्लम से गुजरना पड़ सकता है तो थोड़ा सा उस मामले में ज्यादा हाइजीनिक और व्यवहारिक अवेयर हो जाए। क्योंकि आपके अवेयरनेस से ही आप अपनी बीमारी को नहीं बढ़ाएंगे उसको समय पर रोक देंगे इसीलिए सजगता में ही स्वास्थ छुपा है, और उत्तम स्वास्थ के लिए आपको अपने जीवन में सजगता लानी ही पड़ेगी। शुक्र से रिलेटेड लोगों का थोड़ा सा मेंटली जो याददाश्त की यह वो समस्या हो सकती है तो उस बारे में भी थोड़ा आपको अवेयर रहना ही चाहिए बाकी कोई बड़ी समस्या आपको नहीं होगी। अप्रैल और अक्टूबर के महीने को छोड़ दें तो पूरा साल आपके लिए बहुत ही बेहतर और अच्छा उपलब्धियों भरा रहने वाला है तो आप थोड़ा सा सजग होकर अपने स्वास्थ्य के प्रति रहेंगे तो आपको स्वास्थ संबंधी कुछ बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। Mulank 6 2022 in Hindi
- महत्वपूर्ण अंक और तारीखों – 6, 15, 23 और 28 ये तारीखें आपके लिए बहुत ही अच्छी रहने वाली है
- महत्वपूर्ण वार – सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार ये चार वार आपके लिए इस साल बहुत ही शुभ रहने वाले है।
- महत्वपूर्ण महीने – जून, अगस्त, जनवरी और नवम्बर ये चार महीने आपके लिए बहुत ही बेहतरीन रहेंगे।
- महत्वपूर्ण रंग – सफेद, नीला, सुनहरा या सुनहरा पीला इस टाइप के कलर का आप उपयोग करें ये आपके लिए बहुत ही लकी रहेंगे।
मूलांक 6 वालों के लिए उपाय :-
- शुक्र का साल है इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा आराधना जरूर करें क्योंकि उनकी कृपा रही तो ये साल आपको फाइनैंशली बहुत स्ट्रॉन्ग बना देगा,और आप अपने जीवन में हर सुख सुविधाओं का भोग कर पाएंगे
- श्रीसूक्त का रेगुलर पाठ करें।
- शुक्रवार के दिन आपको मां लक्ष्मी के मंदिर जाएं और लक्ष्मी नामावली का पाठ जरूर करें।
- मां सरस्वती की भी पूजा आराधना कलाकारों के लिए बेहद आवश्यक है तो मां सरस्वती की भी पूजा आराधना आपको करनी चाहिए।
- सफेद वस्त्र आपको धारण करके सफेद आसन पर बैठकर मां लक्ष्मी मां सरस्वती की पूजा आराधना करनी चाहिए।
- फायर ओपल या फिर अमेरिकन डायमंड या डायमंड आपको अपने रिंग फिंगर में धारण जरूर करना चाइये । ये आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा और इस साल को और भी अच्छा और उपयोगी उत्तम परिणाम दायक बना देगा | Mulank 6 2022 in Hind
- इस साल थोड़ा सा अपने ध्यान को एकाग्रचित करने के लिए थोड़ा सा सफेद चीजों का दान भी शुक्रवार के दिन कर सकते है। आपका कंसंट्रेशन और ज्यादा बढ़ेगा और काम में जितना कंसंट्रेशन बढ़ेगा उतने ही उत्तम परिणामों की प्राप्ति भी आप कर पाएंगे |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/zYdLRtAdolM” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]
Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali