Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Mulank 5 2022 in Hindi | अंकज्योतिष 2022 | Annual Prediction – Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Mulank 5 2022 in Hindi


नमस्कार आज हम आपके सामने लेकर आए है, मूलांक 5 के वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल।  जिनकी जन्म तारीख 5, 14 और 23 होती है वे मूलांक 5 के व्यक्तियों की श्रेणी में आते है। मूलांक 5 के स्वामी बुध और ये व्यक्ति बुद्धि मान माने जाते हैं। बुद्धि के संरक्षक इन्हें कह सकते है |  ज्योतिष में बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना गया है। बुध का प्रभाव इनके जीवन पर बहुत अधिक देखने को मिलता है। ये व्यक्ति हमेशा प्रसन्न रहना चाहते है ऐसा व्यक्ति झगड़ा करना पसंद नहीं करता है। इस मूलांक वाले व्यक्ति विलक्षण प्रतिभा से युक्त होता है। ऐसे व्यक्ति में बहुत तार्किक क्षमता होती है तर्क करने की क्षमता बहुत अच्छी होती है । बहुत  अच्छे डिबेटर आप लोग होते है या फिर आप बहुत अच्छी लेखनी में आगे बढने वाले होते है। व्यापारिक वर्ग के लिए ये साल बहुत ही अच्छा रहने वाला है। मूलांक 5 वाले व्यक्ति निर्णय लेने में बहुत ज्यादा निपुण होते हैं। ऐसे व्यक्ति परिश्रम करने से थोड़ा सा बचते है और हर काम तकनीक से बुद्धि से करना चाहते हैं। आप हमेशा धनोपार्जन के नये नए रास्ते खोजने की कोशिश करते रहते हैं। आप दोहरी नीति के धनी व्यक्ति माने जाते हैं। कई बार आप करें या न करें इस भंवर जाल में भी फंस जाते हैं और हमेशा आपके पास दो प्लैन प्लैन ए और प्लान बी और कई बार दोनों प्लेन फ़ैल हो  जाएं तो  प्लेन सी भी आपके पास तैयार होता है यानी येन केन प्रकारेण आप अपना काम बना ही लेते हैं तो ये मूलांक 5 वाले व्यक्ति | Mulank 5 2022 in Hindi 

मूलांक 5 वाले व्यक्तियों के लिए यह वर्ष  कैसा रहेगा। तो जैसा कि आप जानते हैं कि वर्ष 2022 का अंक है 6 इसके स्वामी शुक्र और शुक्र की बुध से मित्रता होती है तो ये साल व्यापारी वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है परन्तु व्यापारी वर्ग को एक एडवाइस हम  देंगे कि अगर आप व्यापार करना चाहते हैं कोई नया व्यापार, नया काम शुरू कर रहे है तो आपको पार्टनरशिप में काम नहीं करना चाहिए। इंडीविसुअली आप जो भी काम करेंगे उसमें आप बहुत ही अच्छी सफलता प्राप्त करेगें। उसमे आपको ज्यादा अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी। अगर आप ऑल रेडी पार्टनरशिप में हैं तो थोड़ा सा संभल कर रहे | अपने पार्टनर को भी लेकर चलना आपको साथ में पड़ेगा वरना आपकी पार्टनरशिप इस साल खतरे में पड़ सकती है। जो लोग मेडिकल फिल्ड में है या फिर एकाउंटिंग से रिलेटेड काम करते हैं, बैंकिंग सेक्टर से जुड़े हुए है, फाइनैंस का कोई काम करते हैं या फिर आईटी फिल्ड में कई नौकरी कर रहे हैं या फिर आप अपना खुद का किसी भी प्रकार का काम कर रहे है, टेक्निकल वर्क में आपकी महारत होती है। इस साल टेक्निकल वर्क जैसे कंप्यूटर इंजीनियर, कंप्यूटर के अंदर कोई भी काम करना कोई वेबसाइट मेकिंग या साइबर क्राइम से रिलेटेड अगर आप कोई भी काम कर रहे हैं तो उसको सॉल्व करने का कोई भी काम कर रहे हैं या इंटरनेट की दुनिया में कुछ नया करना चाहते हैं। ऐसे क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए ये इस साल शानदार आपके फेम को बढ़ाएगा, आपकी उन्नति को बढ़ाएगा, आपकी वेल्थ को बढ़ाएगा यानि ये साल मूलांक 5 वालों के लिए कार्यक्षेत्र के हिसाब से बहुत ही जबरदस्त रहने वाला है। Mulank 5 2022 in Hindi 

पारिवारिक स्थिति –   रिलेशनशिप में आप अपने पार्टनर के साथ लॉयल रहेंगे हालांकि कभी कभी आपके विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण अधिक हो जाता है। एक को देखते हैं दूसरे को देखकर टाइमपास के लिए दो तीन गर्लफ्रेंड बना लिया दो ब्वॉयफ्रेंड बना लिया ऐसी प्रवृति जरूर रहती  है  पर इस साल आपको कोई ऐसा पार्टनर आपके जीवन में मिल जाएगा जिसके प्रति आप सच्चे दिल से जुड़ेंगे और आपको सही में लगेगा कि ये ही मेरा फ्यूचर का लाइफ पार्टनर या मेरा पार्टनर जिसके साथ पूरी जिंदगी बिता सकती हूँ  या बिता सकता हूं तो ऐसी परिस्थितियां आपको इस साल जरूर देखने को मिलेगी क्योंकि ये साल है शुक्र का साल तो इस साल में जिनके भी शादी, सगाई या लव रिलेशनशिप जैसे काम अटके हुए हैं तो वो द्रुत गति से होते चले जाएंगे यानी ये साल मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बैस्ट रहने वाला है। मूलांक 5 सच्चे रिलेशनशिप में बंधेंगे परिवार के प्रति बहुत डेडिकेटेड है आप | आप अपने परिवार को साथ में लेकर चलना परिवार के लोगों को भी अपने साथ ग्रो करना ये आपकी हमेशा प्रवृति रही है और इस साल आप अपने पारिवारिक सदस्यों को भी अपने साथ आगे बढ़ाना चाहेंगे |  उनकी उन्नति के भी कई नए नए तौर तरीके और नई नई योजनाओं पर आप इस साल काम करेंगे यानि लव रिलेशनशिप की बात करें। पारिवारिक सदस्यों की बात करें। और मैरिटल लाइफ की बात करें तो ये साल नंबर 5 यानि मूलांक 5 वाले लोगों के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। Mulank 5 2022 in Hindi 

स्टूडेंट्स या शिक्षा का क्षेत्र – मूलांक 5 वाले लोगों के लिए ये साल वैसे भी बहुत अच्छा रहेगा। टेक्निकल फील्ड में आप बहुत अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। यदि आप सीए, सीएस के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इस साल आप उसमें जरूर निकलेगे। यदि आप फाइनल एग्जाम में कही न कही जाकर अटक जाते हैं तो उन एग्जाम्स में भी आप इस साल क्लैरिटी हासिल करेंगे यानी सफलता हासिल करेंगे और स्टूडेंट्स के लिए ये साल बहुत ही बढ़िया रहेगा। डिबेट से रिलेटेड कोई काम हो या आप के अंदर अगर कोई लिखने की कला हो या फिर आप किसी भी प्रकार की पेंटिंग  या फिर कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाते  हैं  उसका कोई काम करते हैं तो सभी क्षेत्रों में आपको निश्चित रूप से आगे की ओर ज्यादा आपकी राहें क्लियर होती चली जाएगी आपका विज़न एकदम क्लियर रहेगा तो स्टूडेंट्स के लिए भी यह साल बहुत अच्छा है। वैसे यह साल मीडियाकर्मियों के भी काम में चार चांद लगाएगा। इस समय इस साल मीडिया कर्मी बहुत बूम में रहेंगे। कई प्रकार के तौर  तरीकों से अपने चैनल को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और यदि आपका मूलांक 5 है तो इस साल आपकी वजह से आपका चैनल ग्रो करेगा औरआपकी प्रसिद्धि में भी चार चांद लगते हुए दिखाई देंगे। Mulank 5 2022 in Hindi 

स्वास्थ –  बुध का काम है बुद्धि का, सोचने का और मूलांक 5 वाले  बहुत ज्यादा सोचते हैं ओवर थिंकिंग करते हैं। थोड़ा सा आपको ओवर  थिंकिंग से बचना है मानसिक स्ट्रेस यानी मेंटल स्ट्रेस आपके लिए काम का नहीं है। यह आपकी याददाश्त पर असर कर सकता है। भूलने की प्रॉब्लम आपको फेस करनी पड़ सकती है इसीलिए थोड़ा सा शांत रहें अपने मन को शांत रखें और विशेष रूप से टाइम पर सोएं। टाइम पर उठें नींद पूरी होना बहुत जरूरी है इसलिए ढंग से अच्छी स्लीप लें और डीप स्लीप लेकर और फ्रेश होकर एकदम उठें तो आपका माइंड भी तरोताजा रहेगा और हेल्थ से रिलेटेड कोई भी इशूज आपको नहीं झेलने पड़ेंगे वर्ना इश्यू आ सकता है। सर कि कोई प्रॉब्लम हो सकती है मस्तिष्क से रिलेटेड कोई बीमारी आपको घेर सकती है इसलिए ओवर थिंकिंग करना छोड़िये  अपने सबकॉन्सियस माइंड को कीजिये शांत और रात को लॉन्ग और डीप स्लीप का आनन्द लीजिये। अपनी नींद को टाइम टू टाइम पूरा जरूर कीजिए। Mulank 5 2022 in Hindi 

 

  • लकी date 5 14 और 23 तारीख तो आपके लिए बहुत अच्छी है आपके लकी नंबर भी है। पर उसके अलावा आपके लिए 26, 24, और 6 यह डेट्स भी बहुत ही लकी और अच्छी रहने वाली है |
  • लकी वार  बुधवार, शुक्रवार, गुरुवार और शनिवार ये वार आपके लिए बहुत ही अच्छे रहेंगे।
  • लकी महीने आपके लिए रहेंगे जनवरी, मई, अक्टूबर और दिसंबर ये चार महीने आपके लिए बहुत ही लकी साबित होने वाले हैं।
  • लकी रंग  हरा, सफेद रंग और नीले कलर का उपयोग करना चाहिए। ये कलर आपके लिए बहुत ही लकी साबित होंगे।

 


मूलांक 5 वालों के लिए उपाय :-

  • सेवा करना बेहद आवश्यक हैं सेवा का पुण्य प्राप्त करें।
  • दान पुण्य से अपने आपको जोड़े अब दान क्या करना है कहीं जाकर आपने पैसे डोनेट कर दिये आपके पास पैसे पड़े हैं वो नहीं करना  हैं आप फिजिकली किसी की हेल्प कर सकते हैं या कहीं आपके कोई खाना आपने बांट दिया। जरूरतमंद लोगों के लिए जरूरत के सामान की चीजें लेकर आ गए वो बाट दिए कही लंगर लग रहा है तो आपने वहाँ पर कोई सामान की कमी हुई तो वहाँ  पर वो सामान दे दिया या फिर कोई सेवा का कार्य है तो  आपने  झुठे  बर्तन किसी के साफ कर दिए । ऐसी सेवाएं मंदिर के अंदर आप साफ सफाई का काम कर दिया। इस  प्रकार  की  आपको सेवाएं देनी है। वो भी जन कल्याण में और अपने स्वार्थ से परे होकर यानी ऐसी जगह सेवा नहीं देनी है जो आपका खुद का ही कोई स्थान हो। वहां नही अपने खुद के मंदिर में या अपने खुद के प्रांगण में वहॉँ  नहीं  करनी  हैं  अपने  रिश्तेदारों  में  नहीं  करनी हैं अज़नबी लोगों की सहायता करें। समाज कल्याण के कार्यों में भागीदारी दिखाएँ Mulank 5 2022 in Hindi 
  • आपको अच्छी क्वॉलिटी का पन्ना जरूर धारण करना चाहिए। यह आपके लिए आपके बुध को और अधिक स्ट्रॉन्ग करेगा और आपके रिजल्ट को और अधिक इम्प्रूव करेगा |
  • आपको भगवान गणेश की पूजा आराधना करनी चाहिए।
  • बुधवार के दिन गणेश जी को मोदक जरुर चढ़ाएं।
  •  बुधवार के दिन हरी सब्जियों का अपने खाने में उपयोग करें और नॉन वेज को अवॉइड करें।

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/sFgZLb-kLPQ” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *