[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Mulank 4 2022 in Hindi
नमस्कार आज हम आपके सामने मूलांक 4 वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । अब आप सोचेंगे कि मूलांक 4 वाले व्यक्ति कौन होते हैं तो जिनका जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है वे मूलांक 4 वाले व्यक्तियों की श्रेणी में आते हैं। मूलांक 4 का स्वामी ग्रह है राहु और राहू को तो आप जानते ही है। राहू भ्रमित करते हैं और over confident व्यक्ति को बनाते है, arrogant बनाते है, थोड़ा सा साहसिक प्रवत्ति उस व्यक्ति में ज्यादा होती है। समाज में एक resolution लाना चाहते है | अपने ही हिसाब से पूरी दुनिया को चलाने की प्रवृति ऐसे व्यक्तियों में पाई जाती है। मूलांक 4 वाले लोगों का व्यक्तित्व भी कुछ ऐसा ही होता है क्योंकि राहु का प्रभाव उनके जीवन पर बहुत अधिक देखने को मिलता है | विध्वंसात्मक प्रवत्ति उनमें ज्यादा होती है। लड़ाई झगड़ा करने को उतारू रहते है हमेशा over confident बने होते है । सभी लोगों से बात सुनते है लोग उन्हें सही के लिए सलाह भी देते है मानते किसी की नहीं है करते अपने मन की है उन्हें लगता है ये काम बिल्कुल मै जो सोच रहा हु वो perfect है जो कर रहा हूँ वो बिल्कुल perfect है | उसके बाद में जाकर चीजें उनके विपरित निकल जाती है तो वो एकदम धरातल पर आकर सीमित हो जाते है। ऐसा ही कुछ मिला जुला व्यक्तित्व राहु यानी मूलांक 4 वाले व्यक्तियों का होता है। ये अपने जीवन में अप्रत्याशित सफलता भी प्राप्त करते है और एक दम अपने overconfidence में गलतियां करते हुए अप्रत्याशित असफलता भी प्राप्त कर लेता है। बहुत सारी ओर अचानक अचंभित घटनाएं इनके साथ में होती है और उतार चढ़ाव भरी life इनको देखने को मिलती है। life में Problems तो आती ही है | Mulank 4 2022 in Hindi
बात करें वर्ष 2022 की तो मूलांक 4 के स्वामी है राहू और वर्ष 2022 का अंक है 6 जिसके स्वामी है शुक्र शुक्र और राहु की मित्रता नहीं होती है शत्रुता होती है। इससे आप समझ गए होंगे कि मूलांक 4 वाले लोगों के लिए ये वर्ष कैसा रहने वाला है। वैसे तो वर्ष 2022 में भी चार आ रहे है। पीछे के 2 plus two करते हैं तो 4 होता है परन्तु आप ध्यान रखिएगा कि जब भी आप date लिखें, वर्ष लिखे यानि आप year लिखे अपने किसी भी चीज के अंदर note में, copy में तब 22 नहीं लिखना है आपको पूरा वर्ष लिखना है यानि 2022 लिखना है केवल 22 पीछे का word नहीं लिखना है | यह आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा | Mulank 4 2022 in Hindi
अब मूलांक 4 वाले लोगों के लिए वर्ष 2022 में कुछ दिक्कतें आ सकती है आपका over Confidence आपको नुकसान पहुंचा सकता है | अधिकारियों से मित्रता आपको बनाकर चलनी पड़ेगी उनका विश्वाश हासिल करना पड़ेगा | हर बात में उनको काटना अपनी बातों को रखना आपके लिए ठीक नहीं है। कार्यक्षेत्र की दृष्टि से आपके लिए सकारात्मक नहीं रहेगा। मूलांक 4 वाले लोगों को अपने साथ के कर्मचारियों के साथ सहकर्मियों के साथ यदि आप व्यापार करें तो अपने staff के साथ एक की tuning बनाकर चलनी पड़ेगी। इस साल अगर आपने tuning नहीं बनाई तो आप असफलता महसूस करेंगे अपने जीवन में और असफलता बढ़ती चली जाएगी और यदि आप tuning बनाकर चलें या फिर अपने नीचे के कर्मचारियों का ध्यान रखा | अपने साथ के सहकर्मियों को लेकर चलें teamwork की तरह आपके काम किया तो सफलता आपको अप्रत्याशित इस साल देखने को मिल सकती है परन्तु बस ध्यान रखें कि overconfident ना हो। लोगों की बात सुनने का भी प्रयास कीजिए क्योंकि इस वर्ष अगर आपने अपने अधिकारियों की, अपने परिवारजनों की, अपने मित्रों की, अपने के साथ कर्मियों की बातों को नजर अंदाज किया तो समस्या आपके जीवन में बहुत गहरी हो सकती है तो work place पर एक tuning बनाकर चलना आपके लिए बेहद आवश्यक है। लोगों की बातों को आप सुनें। विनम्रता अपने स्वभाव में लाना भी बहुत आवश्यक है overconfident होने की वजह से थोड़ा सा Arrogant थोड़ा सा ego आप बहुत ज्यादा हो जाते हैं इसको थोड़ा सा इस साल control कीजिए क्योंकि इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत ज्यादा नुकसान देखने को मिल सकते हैं। खासकर जो government job में है और उन्हें अपने अधिकारियों के साथ में tuning बनाकर चलनी पड़ेगी| काम में बहुत ज्यादा दिमाग लगाकर गलत तरीके से धन कमाने का प्रयास करेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है तो थोड़ा सा इन चीजों के प्रति सावधान और अवेयर रहिएगा। Mulank 4 2022 in Hindi
अब बात करते हैं आपके पारिवारिक स्थिति की या दाम्पत्य जीवन की बात करे या love relationship की बात कहे तो थोड़ी सी misunderstanding दांपत्य जीवन में हो सकती है | Marital life के अंदर आपका ego आपके रिश्ते को खराब कर सकता है| आपके relationship को खराब कर सकता है। bonding को खराब कर सकता है already रिश्ता खराब चल रहा है तो वर्ष 2022 आपके लिए ठीक नहीं है। बहुत संभलकर रहिएगा। life partner को लेकर चलने की प्रवृति अपने जीवन में उतार लीजिए अगर बहुत ज्यादा आपने ego रखा, Arrogant आपके स्वभाव में रखा तो जल्दी ही आपका breakup हो सकता है रिश्ता टूट सकता है अकेले रह जाएंगे तो ये हमारी advice है कि आपको थोड़ा सा अपने स्वभाव को change करना पड़ेगा। अपनी nature को change करना पड़ेगा तभी आप अपने रिश्ते को healthy रख पाएंगे और marital life में आसानी से अपने life partner के साथ आगे बढ़ पाएंगे।
love relationship की बात करें तो love relationship में भी आपको थोड़ा सा संभलकर रहना है | आपके partner के साथ आपकी bonding इस साल बिगड़ सकती है। breakup हो सकता है और वापस किसी के साथ में भी bonding बनाने में आपको बहुत समय लग सकता है तो ये साल आपके love relationship के हिसाब से और दांपत्य जीवन के हिसाब से सही नहीं है। परिवार में भी सबकी बातों को सुनने का प्रयास करें | माता पिता घर के बड़े बुजुर्ग इनका आदर सम्मान करने का प्रयास करें क्योंकि यदि आपने इनकी बातों को नहीं माना तो आप बहुत सारी तकलीफों से बहुत सारी परेशानियों से गुजर सकते हैं। इसलिए इस साल इन चीजों का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ेगा। Mulank 4 2022 in Hindi
स्वास्थ्य की बात करे तो मूलांक 4 के स्वामी है राहू इस साल आपको varies जैसी problem से बचना पड़ेगा। जो भी संक्रमण से फैलती बीमारियां है उनसे आप थोड़ा सा सावधान रहिए थोड़ा सा over thinking करना बंद कर दीजिए अपने मन को शांत रखिए क्योंकि over thinking की मानसिक बीमारी आप ले सकते हैं। किसी भी प्रकार की frustration, depression इस तरह की problem आपको हो सकती है इसीलिए अब आपके लिए यही ठीक रहेगा कि थोड़ा सा आप अपने आप के ऊपर ध्यान केन्द्रित करें। meditation करें और meditation करते हुए अपने जीवन में शांत रहने का प्रयास करें। आपको शनिवार और मंगलवार के दिन अपने किसी भी शुभ कार्य को नहीं करना चाहिए | ये दिन आपके लिए शुभ नहीं है इसलिए avoid करें। आपका कोई भी urgent work शनिवार और मंगलवार के दिन नहीं करे | आपको बुधवार शुक्रवार और रविवार यानी Wednesday, Friday and sunday इन तीन दिनों में अपने कोई भी अच्छे काम शुभ काम कोई urgent work urgent meeting आपके, कोई भी urgent काम करने चाहिए। ये दिन आपके लिए बहुत ही अच्छे रहने वाले है परंतु आपको ध्यान रखना है कि आप अपने जीवन में थोड़ा सा विनम्र होकर अपने ईगो को थोड़ा सा कम करते हुए overconfidence को थोड़ा सा संयमित करते हुए चले | लोगों की बातों को सुनना भी बहुत आवश्यक है। कई बार तो हम लोगो की बातो को अनसुना करते हैं हम सोचते हैं कि हम ही सही हैं परंतु हो सकता है कि अगला व्यक्ति हमारे लिए सही सोच रहा हो, सही बोल रहा हो, हमें सही advice दे रहा हो, तो उसके advice को थोड़ा सा लेने का प्रयास करें। थोड़ा सा ग्रहण करने का प्रयास करें। सुनने का प्रयास करें आप में एक quality है कि आप किसी पर भी हावी हो जाते हैं आपको अपनी बात सही लगती है और आप दूसरे की बातों को सुनना नहीं चाहते परंतु दूसरों की बातों को भी कभी कभार हमें सुनना चाहिए। कभी कभी एक छोटा सा बच्चा भी हमें बहुत कुछ सिखाकर चला जाता है। बातों ही बातों में अपनी activity से और हम उसे देखते रह जाते हैं और सोचते हैं कि इतनी सी बात कितनी बड़ी बात सहजता से बोल दी तो ऐसी बातों को आपको अपने जीवन में ग्रहण जरूर करना है। तभी आप अपने जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते है। ये एक बहुत ही बड़ी और एक useful advice हमारी तरफ से अब एक और last tip देंगे की अपने घर के दक्षिण पश्चिमी भाग को आपको थोड़ा सा साफ रखना है । वहां पर कबाड़ नहीं होना चाहिए गंदगी नहीं होनी चाहिए कोई भी भारी सामान उस जगह न रखें। ये वास्तु के हिसाब से भी आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। Mulank 4 2022 in Hindi
- मूलांक 4 के लिए lucky date होगी 4, 13, 22, 31 और 28 तारीख तो ये सारी lucky date मूलांक 4 के लिए बहुत ही अच्छी है और lucky date साबित हो सकती है।
- वार Wednesday, Friday and sunday ये आपके लिए बहुत ही lucky day रहने वाले है |
- अप्रैल, अगस्त, नवंबर और फरवरी ये 4 महीने आपके लिए बहुत ही lucky और शुभ रहने वाले हैं।
- आपको dark color का उपयोग थोड़ा सा कम करना चाहिए। पीले color का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि dark आपके गुस्से को, आपके ego को आपके over confidence को बढ़ा सकता है। इसलिए light color का आपको उपयोग करना चाहिए जैसे light yellow, lemon yellow, इलायची, light green color हो गया या light पीच, light pink ये color आपके लिए बहुत ही lucky साबित होंगे तो इन colors का आप ज्यादा ज्यादा उपयोग कर सकते हैं।
मूलांक 4 वालों के लिए उपाय :-
- घर का दक्षिण पश्चिम सा हिस्सा हमेशा साफ रखें।
- गोमेद अच्छी quality का धारण कर सकते हैं।
- आप काले कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी जरूर खिलाएं। इससे आपके जीवन में आ रही समस्याएं कम होंगी। एक decision power आपकी बढ़ती हुई दिखाई देगी |
- आपको भोले शंकर की पूजा आराधना करनी चाहिए । यदि आप भगवान शिव की पूजा आराधना करते हैं तो वो आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा वो आपके मन को शांत रखेंगे । और आपके confidence को बढ़ाएगा |
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/nBRK3apUb0I” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]