Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi | अंकज्योतिष 2022 | Annual Prediction – Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi


 

नमस्कार  आज हम आपके सामने मूलांक 1 वाले व्यक्तियों के वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । Numerology के हिसाब से जिन लोगों का जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 1 माना जाता है और मूलांक 1 के स्वामी है सूर्य इन लोगों के अंदर नेतृत्व क्षमता का गुण बहुत ही अधिक रहता है बहुत daring personality के होते है किसी से डरते नहीं हैं और अपनी शर्तों पर जीवन जीने वाले होते हैं। कुशल प्रशासक होते हैं और राजनीति में इनका interest बहुत ही अच्छा होता है। government job में ये उच्च पदों पर आसीन माने जाते हैं। ये लोग लोगों की  कम सुनते हैं और अपने मन की बात अधिक करते हैं। इनके अंदर थोड़ा सा aggression और गुस्सा भी अधिक होता है। थोड़ा सा dominating nature के होते हैं। इस वजह से किसी और की बात को ignore करके अपनी ही बात को तवज्जो देना इनका स्वभाव होता है। ये तो है मूलांक 1 वालों का basic nature जो कि हमने  आपको बताया है | Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi

अब हम आपको बताने वाले है की  वर्ष 2022 मूलांक 1 वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा तो वर्ष 2022 का अंक बनता है 6 जिसका स्वामी है शुक्र और सूर्य और शुक्र की मित्रता थोड़ी सी कम होती है|  overall ये वर्ष 2022 आपके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। परंतु मूलांक 1 वालों को सबसे पहले हम आपको एक सलाह देना चाहयेगे कि थोड़ा सा  गुस्सा और dominating nature को थोड़ा सा कम करें क्योंकि ये इस साल में बने बनाए कामों को भी आपके बिगाड़ सकता है। साल की शुरुआत यानि जनवरी माह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा पर फरवरी माह आते आते आपको पता चलेगा कि अब नया साल शुरू हो चुका है यानि कई प्रकार के उतार चढ़ाव की स्थतिया आपको फरवरी माह में देखने को मिल सकती हैं।  Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi

राजनीतिक दृष्टि से अगर workplace की दृष्टि से हम बात करे तो यह साल आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा परंतु workplace पर भी आपको थोड़ा सा ego को कम करना है क्योंकि यह साल महिलाओं के लिए बहुत अच्छा रहेगा इसलिए आपको अपने साथ की  महिला सहकर्मी को थोड़ा सा सम्मान देना चाहिए। इस बात को ध्यान रखें कि मूलांक 1 वालों में ये प्रवृति होती है कि जो कुछ हूं वो मै ही हूँ मेरे आगे सब कुछ खत्म है तो इस प्रवृति को थोड़ा सा कम कीजिए तभी आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। थोड़ा सा धैर्य विनम्रता अपने स्वभाव में लेकर आएंगे तो आप सफलता की नई ऊँचाइयाँ भी इस साल जरूर तय करेंगे। अधिकारियों से आपके संबंध बहुत ही अच्छे रहेंगे। जो students government job की तैयारी कर रहे उनके लिए यह साल बहुत ही अच्छा है। साथ ही अगर आप hotel व्यवसाय का काम करते हैं या फिर food supply का कोई काम करते है, आपका खुद का कोई Restaurant है, या फिर Hotel Management से संबंधित आप कोई study कर रहे हैं, या फिर आपका imitation jewelry का, Textile market का, आपका business है या फिर Decorative Wall, Paper, Flower, Perfume का काम करते हैं और fashion designing का अगर आप काम करते है  तो इन सभी क्षेत्रों से अगर आप जुड़े हुए हैं तो ऐसे क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों को यह वर्ष धमाकेदार उन्नति और profit दिलवाएगा। इस साल आपके कार्य क्षेत्र में तो आप अच्छी सफलता हासिल करेंगे। परंतु अगर आप business कर रहे है तो थोड़ा सा अपने partner के साथ tuning बनाकर चलें क्योंकि partnership में किया गया काम इस साल आपको इतना अच्छा लाभ नहीं दिलवाएगा इसलिए अपने partner की भावनाओं को समझें। अगर आप Already Partnership में हैं तो और अगर आप नया business शुरू करना चाहते हैं तो केवल अपने दम पर करें। स्वतंत्र रूप से काम करें individual काम करें क्योंकि partnership में किया गया काम आपके लिए लाभदायक नहीं रहेगा। Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi

बात करें family life की तो family life इस साल आपकी बहुत अच्छी रहेगी। परिवार में एक अच्छा तालमेल बना रहेगा। आप अपने घर के अगर मुखिया हैं तो सभी घरवालों को लेकर चलने की प्रवृति आपमें रहेगी। हर व्यक्ति के बारे में आप सोचेंगे उसकी उन्नति और तरक्की के बारे में सोचेंगे। दाम्पत्य जीवन की बात करें तो दाम्पत्य जीवन आपका बहुत ही अच्छा रहेगा। marriage life में आप अपने life partner की भावनाओं का सम्मान करेंगे। उन्हें साथ लेकर चलेंगे और इस साल अगर आप उनके नाम से कोई भी काम करते हैं तो आपको उसमें बहुत अच्छा फायदा और बहुत अच्छा लाभ भी देखने को मिलेगा। प्रेम संबंधों की परिणिति इस साल विवाह में हो जाएगी यानि प्रेम विवाह के बहुत ही अच्छे योग इस साल आपके बन रहे हैं तो जो लोग love relationship में हैं वो तैयार हो जाइये । शादी के लिए आप अपने जीवन में मनचाहे life partner को जरूर प्राप्त करेंगे। अगर इस साल आप love partner की तलाश कर रहे हैं और चाह रहे है की आप किसी को propose करें आपकी भावनाओं को व्यक्त करें तो आप उसे propose कर डालिए। आपको बहुत ही अच्छा love partner जरूर प्राप्त होगा।

अगर बात करें family में कोई मांगलिक कार्यक्रमों की तो इस साल अगर आपके घर में आपके बच्चे या आपके भाई बहन विवाह योग्य हो चुके हैं तो उनके विवाह के चर्चे घर में चल सकते हैं। मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो सकती है और आपके घर में शादी जैसा माहौल देखने को मिलेगा। पारिवारिक सौहार्द का माहौल तो रहेगा ही।

अब बात करते रहेंगे student की तो पढ़ाई में कभी कभी destruction जरूर आएगा खासकर Problem आ सकती है Medical के छात्रों को थोड़ा सा अपनी study पर concentrate करें। इस समय आपका discussion विपरीत लिंग की तरफ यानी आप लड़कियों की तरह लड़कों की तरफ आपका ध्यान जरूर रहेगा। love relationship के चक्कर में आप अपनी पढ़ाई को थोड़ा सा ignore कर सकते हैं इसलिए पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। पर यदि आपने मेहनत की है तो आपको निश्चित रूप से परिणाम अपने अनुरूप जरूर प्राप्त होंगे। पर लापरवाही कर दी आपका दिमाग कहीं ओर घुमा तो आप पढ़ाई में अपने मनोवांछित परिणामों की प्राप्ति इस साल नहीं कर पाएंगे। छात्रों को हम  यही सलाह देंगे कि आपको थोड़ा सा अपनी study पर ज्यादा ध्यान देना है आपको अपना एक गोल बनाकर चलना है और गोल का पीछा करना है तभी आप अच्छी सफलता प्राप्त कर पाएंगे। Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi

अब आते हैं स्वास्थ पर अगर स्वास्थ की बात करें तो इस साल आँखो से related आपको problem हो सकती है उसके बारे में आप ध्यान रखें। थोड़ा सा BP के मरीजों को थोड़ा सा ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उनका स्वास्थ डांवाडोल हो सकता है। शुगर के patients भी इस साल थोड़ा सा संभलकर रहें। बस बाकी स्वास्थ संबंधी कोई बड़ी समस्या आपको नहीं होगी। थोड़ा सा अपने routine life के अंदर आपको योगा Meditation प्राणायाम gym exercise morning walk लाना ही चाहिए अगर अभी तक आप नहीं जुड़े इन चीजों से तो आप जुड़ जाइये क्योंकि ये आपके स्वास्थ के लिए बेहद आवश्यक है। Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi

इस वर्ष आपके महत्वपूर्ण तारीखें कौन सी रहेगी जो तारीखें आपके लिए बहुत ही lucky साबित हो सकती हैं जिसमें आप अपने कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं वो date है 1, 2, 7, 9, 10, 11, 17, 19, 26 और 28 तारीख|

अब बात करते है वार  की कौन से वार आपके लिए इस साल शुभ रहेंगे। तो अगर आप कोई कार्य या कोई भी शुभ कार्य अगर हम कहे तो गुरूवार, रविवार और सोमवार के दिन करते हैं तो वो कार्य आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक रहेंगे। महीने की अगर हम बात करे तो आपके लिए lucky month रहेंगे जनवरी, मार्च, जून, जुलाई और सितम्बर यह महीने आपके लिए बहुत ही शुभ फलदायक रहेंगे। Mulank 1 One 2022 – Numerology Prediction in Hindi

अब आते हैं आपके lucky color  पर इस साल आपके कौनसे lucky color रहने वाला है तो पीला, हरा और टमाटरी कलर आपके लिए बहुत ही lucky साबित होगा |

अगर आप lucky तारीखों पर बाहर खाना खाने जा रहे है किसी restaurant पर तो waiter को tip देकर जरूर आएं।

 मूलांक 1 वालों के लिए उपाय :-

  1.  सूर्य देव को अर्ग आपको देना ही है |
  2. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ नियमित रूप से आपको करना चाहिए।
  3. महिलाओं का सम्मान करें और यदि कोई महिला सहकर्मी के साथ में कोई भी अभद्र व्यवहार हो रहा है या फिर कोई भी misbehave हो रहा है तो निश्चित रूप से आपको उस समय बोलना चाहिए।
  4. छोटी बच्चियों को शुक्रवार के दिन chocolates जरूर gift करें
  5.  एक अच्छी quality का माणिक  भी आप धारण कर सकते हैं

मूलांक 1 वालों के लिए बस हम यही Advice देंगे कि थोड़ा सा संयम के साथ और धैर्य के साथ आप अपनी वाणी पर ध्यान रखते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ें क्योंकि आपकी बोली का प्रभाव हर व्यक्ति पर बहुत गहरा पड़ सकता है।[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/KOLRm7M-Caw” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Back to list

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *