Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Mithun Rashi 2020 मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल

[vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]

Mithun Rashi 2020 मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल


Mithun Rashi 2020

मिथुन राशिफल 2020 | Mithun Rashi 2020 Rashifal | Gemini Horoscope 2020

अलर्ट हो जाइए मिथुन राशि वालो के लिये आने वाला साल बहुत सावधानी भरा रहेगा| क्युकी आपको शनि की ढैय्या शुरू होने वाली है| बहुत डरने की आपको जरूरत नही है क्युकी शनिदेव अच्छे को अच्छा और बुरेकर्मो को उसका दंड अवश्य देते है| इसीलिये यदि आपने आने वाले पिछले कई सालो में कुछ गलत कार्य किये है तो उसके लिये आने वाले समय में आपको शनि देव उसके हिसाब से दंड भी देंगे| और यदि आपने बहुत अच्छे कर्म किये है अच्छे मार्ग पर चले है| तो खुश हो जाइए शनिदेव आप पर अपनी कृपा दृष्टि बरसायेंगे और ये आने वाला समय आपके लिये बहुत ही अच्छा साबित होगा| तो मिथुन राशि वालो का वार्षिक राशिफल 2020 हम आपको बता रहे है| ये राशिफल चंद्र राशि और लग्न दोनों के हिसाब से सम्मान रूप से प्रभावशाली है| सबसे पहले हम आपको ग्रहों की स्थितियों के बारे में बतायेंगे की इस साल ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी| इस पर आपका राशिफल निर्भर करेगा तो अभी हमने आपको बताया 24 जनवरी से शनि आपकी राशि से अष्टम भाव यानि मकर राशि में प्रवेश कर रहे है| इससे आपको शनि की ढैय्या भी इस वर्ष प्रारंभ हो रही है| इसीलिये थोडा सा सावधान हो जाइए| और सही   मार्ग पर सही कर्मो को निर्वत कीजिए| वही गुरु 30 मार्च को मकर राशि में प्रवेश करेंगे 30 जून को वे मकर राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे| और 20 नवम्बर को वे पुनः मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे| ये गुरु का इस वर्ष राशि का उत्तार चढाव रहेगा| 23 सितम्बर को राहू जो की वर्तमान में आपकी राशि में विराजित है| वे आपकी राशि से बाहरवे भाव में यानि वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे| और केतु जो की धनु राशि में विराजित है वे 23 सितम्बर को धनु राशि से वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे तो ये ग्रहों का राशि परिवर्तन है जो की इस वर्ष रहने वाला है अब हम बतायेंगे की मिथुन राशि वालो का वार्षिक राशिफल 2020 कैसा रहेगा| Mithun Rashi 2020

पारिवारिक स्थिति : पारिवारिक स्थिति के हिसाब से यह वर्ष मिलेजुले परिणामो वाला रहेगा| क्युकी आपकी राशि में इस समय राहू विराजमान है जो की आपको आपकी लग्न भाव को परेशान कर रहा है| आपके चरित्र को परेशान कर रहा है आपके रिश्तो में कुछ मतभेद होंगे आपको पुरे साल कुछ उत्तार चढाव अपने रिश्तो में देखने को मिलेंगे| माता पिता और जीवनसाथी के साथ आप वर्ष के प्रारम्भ में  अच्छा समय उनके साथ बिताना पसंद करेंगे और आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे उससे आपके रिश्ते में मधुरता आएगी      परन्तु साल के मध्य में आते आते आपकी रिश्तो में कुछ बदलाव देखने पड़ेंगे| और वो बदलाव आपके जीवन में कुछ बड़ा परिवर्तन ले कर आयेंगे भाई बहनों से आपका संबंध अच्छा नही रहेगा इस समय आपको सोच समझ कर अपने रिश्तो में आगे बढ़ना है| वरना आप अच्छे रिश्तो को अपने हाथ से गवा देंगे| साल के अंत में आपके माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति आपको थोडा सा चिंतित होना पड़ेगा और उनके लिये आपको अस्पताल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते है वही संतान की तरफ से कुछ चिंता का समय ये आपके लिये बनेगा और संतान की पढाई की तरफ से या फिर उनकी गलत आदतों की वजह से आप इस समय कुछ मानसिक परेशान दिखाई देंगे| राहू जब सितम्बर से आपकी राशि से बाहरवे भाव में प्रवेश करेंगे तब आपकी स्थितियों में कुछ सुधार आएगा आपके रिश्तो में आ रहे मतभेद दूर होंगे जो स्वास्थ्य की समस्या आपके माता पिता और संतान झेल रहे थे और उनको भी जल्दी स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति होगी| और स्थितिया धीरे धीरे संतुलन में आएगी यदि पारिवारिक हिसाब से हम कहे तो ये वर्ष आपके लिये बहुत अच्छा हम नही कह सकते है| साल के मध्य में आप कोई अच्छी यात्रा भी आप कर सकते है अपने परिवार के साथ कोई अच्छा समय भी बिता सकते है| संतान और अपने जीवनसाथी को लेकर आप किसी दूरगामी यात्रा पर भी जा सकते है| Mithun Rashi 2020

जीवनसाथी और प्रेमप्रसंग : जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों के मामलो में ये वर्ष बहुत अच्छा जाने वाला है यानि पूरा ये साल है जो आपके जीवनसाथी के हिसाब से बहुत अच्छा जायेगा परन्तु प्रेमप्रसंगों में कुछ संभलकर आपको रहना पड़ेगा आपको फुक फुक कर कदम उठाने पड़ेगा सोच समझ कर यदि आपने कोई फैसला नही लिया तो आप अपने अच्छे रिश्ते को अपने हाथ से गवा देंगे इसलिये सोच समझ कर अपने रिश्ते में आगे बढे अपनी वाणी पर नियंत्रण रखे| थोडा सा अपने गुस्से पर भी काबू रखे| क्युकी राहू के कारण आपको गुस्सा अधिक आएगा और आप अपने रिश्तो में कुछ दूरियां पैदा करते हुए दिखाई देंगे| आपके जीवनसाथी के साथ आपके इस वर्ष संबंध बहुत अच्छे जाने वाले है| गुरु के स्वग्रही होकर बेठने से आपका जो जीवनसाथी है उसके साथ जो रिश्ता है साल के प्रारंभ में अच्छा रहेगा| उनके साथ आपका रिश्ता बहुत अच्छा होता हुआ दिखाई देंगा परन्तु जब मार्च के अंत में जब गुरु का मकर राशि में प्रवेश होगा अष्टम भाव में गुरु जब विराजित होंगे| तब कुछ स्थितिया बदलेगी और जो मधुरता के भाव है उसमे कुछ दूरियां बढेगी, गलतफेमी बढ़ेगी कुछ कहना सुनना दोनों तरफ से हो सकता है| परन्तु उस स्थितियों को आप जल्दी ही काबू करियेगा|अन्यथा वो विकराल रूप भी आगे जाकर ले सकती है| वही साल के मध्य में जून, जुलाई से लेकर जो आपके नवम्बर का समय है आपका रिश्ता और भी अच्छा और मजबूत होता हुआ दिखाई देंगा| यदि कोई दूरियां या गलतफेमिया पैदा हुई है| तो उन दूरियों में आपको कुछ राहत देखने को मिलेगी| वो दूरियां वापस से काम होगी| जो समस्या है आप दोनों के बीच में वो वापस दूर होगी और आप एक दुसरे के फिर से नजदीक आते हुए दिखाई देंगे| प्रेमप्रसंगो में भी यह समय उत्तार चढाव भरा रहेगा| इस समय आपके प्रेमी के साथ आपके बहुत बड़े मतभेद हो सकते है और आपका रिश्ता भी टूट सकता है| इसलिये थोडा सा सजग हो जाये और अपने साथी के साथ में बहुत सोच समझ कर आगे बढे| साल के अंत में आप अपने रिश्ते में बहुत बड़ा बदलाव आप ला सकते है| हो सकता है आप अपने पसंद के जीवन साथी को बदलने का भी सोच सकते है| हो सकता है कोई और अच्छा साथी आपको मिल जाये और आप अपने पुराने रिश्ते को ठुकराकर आगे बढने की सोचे तो ये समय आपको संभल कर चलने का है| यदि आप किसी नये रिश्ते में बंधना भी चाहते है तो सोच समझ कर कदम उठाये और उस रिश्ते में सोच समझ कर आगे बढे| Mithun Rashi 2020

करियर और व्यवसाय : करियर और व्यवसाय की दृष्टि से अगर हम देखे तो ये वर्ष बहुत अच्छा नही कह सकते है मिलेजुले परिणाम लाया है| 2020 में मार्च तक का समय आपके लिये बहुत अच्छा जायेगा आपके करियर में आपके कारोबार में उन्नति होगी| आप यदि अपने कारोबार की योजना बना रहे है तो इस समय ये समय आपके लिये एकदम अच्छा रहेगा| और यदि इस समय आप अपने कारोबार को बढ़ाते है| कोई बड़ा निवेश करते है या विस्तार करते है तो आपके लिये बहुत अच्छा समय ये है| परन्तु बाद में मार्च से लेकर जून तक का जो समय है वो आपके कारोबार के हिसाब से अच्छा नही रहेगा| क्युकी उस समय गुरु का मकर राशि में यानि अष्टम भाव में प्रवेश आपके कारोबार में हानि दर्शायेगा यानि आपको अचानक से कुछ हानि आपको अपने कारोबार में उठानी पड़ सकती है| आपके व्यवसाय में कुछ खलल इस समय देखने को मिल सकता है इस समय नीच भंग राजयोग की स्थिति तो बन रही है| परन्तु वो स्थिति आपको लाभ प्रदान नही करेगी आपके जीवन में कुछ समस्याओं का आपको सामना करना पड़ेगा| आपके कार्यो में कुछ रूकावटे इस समय देखी जाएगीं| परन्तु वापस जब जुलाई से सितम्बर माह में जब गुरु पुनः सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे तब कारोबार में आपको अच्छे लाभ की स्थितिया आपको पुनः देखने को मिलेगी| नौकरी में आप इस समय अच्छी उन्नति करेंगे अधिकारियों का आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा| और आप यदि कोई स्थान परिवर्तन चाहते है, कोई नौकरी में बदलाव चाहते है तो इस समय आप अपने नौकरी में बदलाव कर सकते है| परन्तु नवम्बर और दिसम्बर का समय फिर से तकलीफों भरा रहेगा थोडा सा संघर्ष आपको अपने कर्म क्षेत्र में करना पड़ेगा इस समय आपके विदेश यात्रा के भी योग बन रहे है| क्युकी इस समय राहू आपके बाहरवे भाव में विराजित हो रहा है| इससे विदेश यात्रा के योग बन रहे है रोजगार के हिसाब से आप विदेश यात्रा कर सकते है| या फिर कारोबार के हिसाब से भी आप कोई विदेशो में यात्रा कर सकते है विदेशी कम्पनियों के साथ आपकी कोई संधि हो सकती है| कोई परियोजना आप उनके साथ कर सकते है| या अपने कारोबार को आप उनके साथ बढ़ा सकते है ये समय उसके लिये एक दम अनुकूल रहेगा करियर के हिसाब से देखे तो ये समय मिलेजुले परिणामो वाला है| कभी आपको सफलता हासिल होगी तो कभी आपको निराशा भी देखने को मिलेगी यानि जो समय हम आपको बता रहे है मार्च तक का उस समय या फिर जुलाई से लेकर नवम्बर तक का समय इस समय यदि आप अपने करियर के हिसाब कुछ कोशिश करना चाहते है कुछ नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है या फिर नौकरी में भी आप कोशिश कर रहे है तो इस समय आप कोशिश कीजिए आपको सफलता मिलेगी| परन्तु यदि आप मार्च से लेकर जून तक के समय के बीच में यदि कोशिश करते है या नवम्बर, दिसम्बर में आप अपने करियर को बदलने का सोचते है या नया काम शुरू करने का सोचते है तो निश्चित तौर पर उस समय उस काम को टालिए और आगे के लिये छोड़िये या पहले करिये नही तो आपको उस काम में सफलता नही मिलेगी| Mithun Rashi 2020

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति की हम बात करे तो आर्थिक स्थिति भी इस वर्ष मिलेजुले परिणाम आपके लिये लेकर आई है| मिथुन राशि वालो को शनि की ढैय्या की वजह से जितना कर्म आप करेंगे जितना आप मेहनत कर रहे है उतना परिणाम या लाभ आपको नही मिलेगा आपको रुक रुक कर लाभ की स्थिति बनेगी कभी मार्च तक आपकी स्थिति अच्छी है उस समय आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी फिर वापस साल के मध्य में आते आते तीन चार महीने आपके लाभ की स्थिति घट जाएगी यानि पैसे की स्थिति आपकी ख़राब होगी और आप संघर्ष करते हुए दिखाई देंगे| पैसे लिये आपको कई से क़र्ज़ भी लेना पड़ सकता है| कारोबार को चलाने के लिये भी आपको क़र्ज़ लेने की नौबत आपको इस समय आ सकती है इसीलिये सोच समझ कर निवेश करे इस समय को बहुत ध्यान से आप निकालें इस समय कोई भी ऐसा निवेश ना करे या ऐसा फालतू का खर्च या फिजूलखर्च ना करे| जिससे भविष्य में आपको क़र्ज़ लेने की स्थिति उत्पन्न हो जुलाई से लेकर फिर से नवम्बर तक का समय आपके लिये अच्छा है इस समय लाभ की स्थितिया बनेगी  कुछ समय पक्ष में आएगा और दिसम्बर में आपको अच्छा लाभ विदेशो से मिल सकता है| यानि विदेशी डालर में आपको लाभ की स्थिति बनेगी उस समय आप अच्छे लाभ को प्राप्त कर सकते है| तो आर्थिक स्थिति का ग्राफ भी आपका ऊपर नीचे होता रहेगा इस साल और इस पुरे वर्ष आप जो भी कर्म करेंगे उसका लेखा जोखा शनि आपको देगा इसीलिये सोच समझ कर किसी भी काम में निवेश करे गलत कार्यो में आपको निवेश करना आपके लिये बिल्कुल नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है जो बिलकुल शी नही हो सकता है यानि आप जुआ, सट्टा, शेयर मार्केट में आप निवेश करते है तो आपको निश्चित तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है इसीलिये बचिये इन सभी निवेशो से बचिये और इस साल ऐसी कोई भी आदत को मत पालिए जिससे आपको शनि भगवान का दंड प्राप्त हो| Mithun Rashi 2020

शिक्षा और स्वास्थ्य : शिक्षा की दृष्टि से समय आपके लिये अच्छा जायेगा| साल के प्रारम्भ में आप अच्छी उपलब्धि प्राप्त करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में दिखाई देंगे शिक्षा के तौर पर आप अध्ययन अध्यापन का काम यानि कोचिंग सम्बन्धी काम करते हुए आप इस समय दिखाई देंगे वही साल के मध्य में शिक्षा में कुछ रूकावटे आपको देखनी पड़ सकती है और जो मेहनत आपने अभी तक की है उसका परिणाम आपके पक्ष में नही जायेगा परन्तु यदि आपने बहुत ही अधिक कठिन परिश्रम किया है और आपमें एकदम विश्वास है तो आपको इस साल के मध्य में अच्छे और सकारात्मक परिणाम निश्चिततौर पर मिलेंगे तो आप अपनी मेहनत में कोई भी कमी नही रखे और पूरा ध्यान आप इस समय अपनी पढाई में लगायेंगे तो आपको निश्चित ही सकरात्मक परिणाम जरुर मिलेंगे| साल के अंत में कुछ स्थितिया जरुर बदलेगी और पढाई के अन्दर या उच्च शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे उस समय यदि कोई स्नातक या स्नातकोत्तर के लिये आपबाहर जाना चाहते है| विदेश में जाकर पढाई करना चाहते है तो उस समय ये स्थितिया बन रही है| आप पढाई के सिलसिले में विदेश भी जा सकते है| तो ये पूरा वर्ष पढाई के हिसाब से देखे तो आपके लिये ठीक रहेगा स्वास्थ्य की दृष्टि से ये साल हम आपके लिये नही कह सकते साल के प्रारम्भ में आपके रोग भाव का मालिक मंगल स्वग्रही होकर बैठा है जो रोगों में थोड़ी कमी लायेगा आपके शत्रुओ में भी कमी लायेगा आपको बलशाली बनाएगा आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई भी षडयंत्र रचने की कोशिश करेंगे तो वे अपने मनसूबे में निश्चिततौर पर नाकामयाब रहेंगे परन्तु स्थितिया एक जैसे नही रहेगी थोड़े समय बाद स्थितिया बदलेगी और मार्च से लेकर जून, जुलाई तक का जो समय है उस समय आपको स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी नर्व से सम्बंधित कोई आपको समस्या हो सकती है यानि बल्ड प्रेशर से सम्बंधित कोई समस्या हो सकती है या फिर थायराइड से सम्बंधित कोई समस्या भी आपको इस समय हो सकती है इसलिये आप विशेष रूप से सजग रहे और अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखे क्युकी एक बार बल्ड प्रेशर या थायराइड जैसी समस्या हो गयी तो वो बहुत लंबी चलती है| उससे आप बहुत जल्दी छुटकारा नही पा सकोगे| इसीलिये आपको इस समय थोडा सा सजग रहने की आवश्यकता रहेगी| साल के अंत में आपके जीवनसाथी के सम्बंधित कोई सर्जरी के योग बन रहे है उनका कोई दुर्घटना के भी योग बन रहे है इसीलिये वाहन चलाते समय सावधानी रखे सीट बेल्ट का और हेलमेट का प्रयोग जरुर करे और अपने पारिवारिक सदस्यों को भी इसके प्रति जागरूक करे क्युकी इस समय को हम स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिये अच्छा नही कह सकते है| बाकी ये पूरा साल आपके स्वास्थ्य की दृष्टि से मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा| इसीलिये अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे| योग प्राणायाम से अपने आपको जोड़े प्रातकालीन भ्रमण से अपने आप को जोड़े और अपने आस पास के लोगो को भी जागरूक करे| तो ये था मिथनु राशि वालो का वार्षिक राशिफल 2020 Mithun Rashi 2020

उपाय : मिथुन राशि वालो को शनि की ढैय्या चल रही है| इसीलिये आपको कुछ विशेष उपाय जरुर करने पड़ेंगे ताकि शनि देव का आपको आशीर्वाद प्राप्त हो| आपके जीवन में जो समस्या और संघर्ष आ रहे है| उस संघर्ष से आपको मुक्ति मिले और आप अपनी कठिनाइयों को पार कर पाये तो जो हम  आपको उपाय बता रहे है उसको आपको आने वाले आपके नये साल 2020 में जरुर करना है| और स्थिति ऐसी रखनी है की काल करे सो आज कर, आज करे सो अब कर| टालना नही है इन उपायो  को क्युकी ये उपाय बहुत ही अचूक आपके लिये साबित हो सकता है| और आपके वर्ष को आप और अच्छा बना सकते हो| 24 जनवरी से आपको शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी शनि का जो राशि परिवर्तन है इस समय मिथनु राशि वालों को बहुत ही ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी| ये तो दस दिन है 20 से 30 तारीख तक के इस समय आपको विशेष ध्यान रखना है वैसे तो आपको वर्षभर शनि भगवान की पूजा आराधना करनी ही है विशेष ध्यान अपना रखना ही है| ऐसा कोई भी कर्म नही करना है जिससे आप शनिदेव के दंड के पात्र बनें परन्तु ये जो 10 दिन है इस समय आप विशेष ध्यान रखे विशेषकर दुर्घटना, लंबी दूरी की यात्राओं को आप टाले अगर आप यात्राए कर रहे है तो वाहन चलाते समय आप विशेष तौर पर ध्यान रखे सीटबेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करे कोई सर्जरी भी इस समय हो सकती है| इसलिये ये समय आपके लिये बहुत ही महत्वपूर्ण रहेंगे ये 10 दिन आपके लिये निर्णायक सिद्ध हो सकते है इसलिये इन 10 दिनों में आप कोई भी ऐसा कार्य नही करे जिससे आपको शनि का प्रकोप झेलना पड़े|

  1. वर्ष भर आपको काली वस्तुओ का दान करना है| काले उड़द, काले कपड़े, काली कम्बल, काले तिल, तिल का तेल, सरसों का तेल इन सभी वस्तुओ का आप दान कर सकते है|
  2. शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर वो सबसे सामान्य उपाय है जो हर किसी को पता है पर ये आपको पुरे साल जरुर करना है| शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनि भगवान के ऊपर तिलि के तेल में काले तिल डाल कर अभिषेक अवश्य करना| वहा पर अगर हो सके तो आप शनि भगवान के मंदिर में तेल का दीपक भी जलाये और वो तेल सरसों का या तिलि का होना चाहिए|
  3. शनि के दोष को मंगल दूर करते है और आपके लग्न के स्वामी बुध है जिनके आराध्य देव गणपति जी है उसके लिये हमने विशेष रूप से मूंगा गणेश लॉकेट का निर्माण किया है जो की मिथुन राशि वालो के लिये बहुत ही अचूक आने वाले वर्ष सिद्ध हो सकता है| इसीलिये इस मूंगा गणेश के लॉकेट को आपको अपने गले में अवश्य धारण करना चाहिए ये मूंगा गणेश हमारे द्वारा प्रमाणित भी है और प्राण प्रतिष्ठित, अभिमंत्रित और सिद्ध करके आप तक पहुचाये जायेंगे| तो यदि मिथुन राशि वाले आने वाले वर्ष में शनि भगवान के प्रकोप से बचना चाहते है| शनि की ढैय्या जो आपको लगी है वो सकारात्मक परिणाम आपके लिये लेकर आये आप यह चाहते है तो आपको इन लॉकेट को आपके गले में जरुर धारण करना चाहिए| ये लॉकेट आपके लिये अमुल्चुक परिवर्तन लेकर आएगा और आपके भविष्य में जो भी जो इस आने वाले समय में आप जो संघर्ष करेंगे उस संघर्ष को वो खत्म करेगा और आपके लिये बेहतर स्थितिया पैदा करेगा| तो ये बहुत ही आजमाया हुआ है इसलिये आपको अवश्य आपके गले में धारण करना चाहिए |
  4. बुध ग्रह के देवता गणपति जी है अतः गणेश जी की पूजा आराधना करे बुधवार के दिन गणेश जी को हरी दूर्वा अवश्य चढ़ाये और ॐ गं गणपतये नमो नम: का जाप अवश्य करे|ये कुछ उपाय है जो मिथुन राशि वालो को जरुर करने चाहिए और अपने आने वाले वर्ष को यदि आप अच्छा बनाना चाहते है तो इन उपायों को अवश्य अपनाये | Mithun Rashi 2020

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]

RELATED PRODUCT

[/vc_column_text][vc_column_text text_larger=”no”]

मिथुन 2020 वार्षिक राशिफल | Gemini 2020 Yearly Horoscope | Year 2020 Horoscope

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text text_larger=”no”]

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *