[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Mesh Rashifal April 2021|
मेष राशिफल अप्रैल 2021
सबसे पहले तो आपको भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। अप्रेल माह में नया साल हमारे भारतीय कैलेंडर के अनुसार प्रारंभ होने जा रहा है। ये साल आपके लिए नई संभावनाओं भरा रहेगा। आपके जीवन में आप उन्नति करें तरक्की करें और जैसे पिछले साल हम सभी नए कोरोना का सामना किया कोरोना की वजह से हमारी दैनिक दिनचर्या डिस्टर्ब हुई। वैसे ये साल न जाए हम भी उन्नति करें और हमारा देश और पूरा विश्व उन्नति करे। आज मैं आपके सामने लेकर आई हूं अप्रेल माह का मासिक राशिफल। मेष राशि से शुरुआत करने वाली हूं तो सबसे पहले जान लेते हैं व्रत और त्योहारों के बारे में कि अप्रेल माह में कौन कौन से व्रत और त्योहार हैं आपने जानें लिए है कि अप्रेल माह में नव वर्ष प्रारंभ हुआ और हमारा भारतीय नववर्ष चैत्र नवरात्रों से प्रारंभ होता है और चैत्र नवरात्र 13 अप्रेल को आने वाला है और ये नवरात्रि 13 अप्रेल से 21 अप्रेल तक चलेंगे। चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि यानि घटस्थापना का दिन 13 अप्रैल को रहेगा। इस दिन माताजी की विधि विधान से आप घट स्थापना की जाएगी क्योंकि माताजी शक्ति की देवी है और मां दुर्गा नव दुर्गा महानगर आपके जीवन में उग्रता किसी भी बड़ी कठिनाई को पार कर जाएंगे। वहीं 15 अप्रेल को गणगौर का पर्व आ रहा है और 21 अप्रेल को रामनवमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान राम का जन्मदिवस इस दिन हुआ था और इस दिन अयोध्या में जो राममंदिर बन रहा है वहां भी इसकी बड़ी ही रौनक रहने वाली है। 27 अप्रेल को हनुमान जयंती आ रही है तो ये कुछ विशेष पर्व है जो कि इस मायने अप्रेल माह में हमें देखने को मिलेंगे। ये माह वैसे भी बहुत विशेष है। नया साल प्रारंभ हो रहा है और नई ऊर्जा चारों तरफ बिखरी हुई है। ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर ग्रहों की चाल भी बहुत ही सकारात्मक इस माह हमें देखने को मिलेगी। तो बढ़ते हैं आगे और जानते कि ग्रह गोचर की स्थिति क्या अप्रेल माह में सकारात्मक हमारे लिए लेकर आई है। तो सबसे पहले बात करेंगे गुरू ग्रह की जो कि वर्तमान में मकर राशि में नीच के होकर विराजमान थे और 6 अप्रेल को ही यानि इस माह की शुरुआत में ही उनकी निजता भंग हो जाएगी। शनि के साथ में बैठते ही युति करके शनि शेष नामक महापुरुष योग मकर राशि में बनाकर विराजमान हो रहे हैं और गुरु उनके साथ में विराजमान थे युति करके विराजमान मकर राशि में और अब वे मकर से कुम्भ में 6 अप्रेल को प्रवेश करेंगे। जहां तक गुरु नीच के अभी चलते वो खत्म हो जाएंगे। आम शुक्र सूर्य और बुध ग्रह जोकि वर्तमान के अंदर तीनों मीन राशि में विराजमान है और सबसे पहले शुक्र ग्रह जो कि मीन राशि में विराजमान है और 10 अप्रेल को वे मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर मीन राशि में अब तक उच्च के थे और मेष राशि में जाकर विराजमान है वहीं सूर्य ग्रह भी 14 अप्रेल को मेष राशि में उच्च के होकर विराजमान होंगे। मंगल ग्रह जो कि वृषभ राशि में विराजमान है और वे 14 अप्रेल को सूर्य के साथ ही राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं और वृषभ राशि में आप जानते हैं कि राहु पहले से विराजमान है तो मंगल राहु का अंगारक योग अभी तक बना हुआ था अब वह योग खत्म हो जाएगा और मंगल जोकि आपके अनिमेश राशिवालों के राशि स्वामी भी हैं वे वृषभ राशि से मिथुन राशि के अंदर प्रवेश कर जायेंगे। मई में बुध ग्रह जोकि वर्तमान में सूर्य और शुक्र के साथ में मीन राशि में विराजमान हैं वे 16 अप्रेल को मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे। राहु का मन आपको बता ही दिया और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान है तो ये ग्रहों की गणना इस माह रहने वाली है और अच्छी बात सकारात्मक बात ये है कि मंगल राहु का अंगारक योग भी खत्म हो रहा है और गुरु के नीच ताबीज इस सीमा खत्म होने वाली है तो ये मां वैसे भी बहुत अच्छा और सकारात्मक दृष्टि या सकारात्मक ग्रहों की परिस्थितियां लेकर आया है।
पारिवारिक स्थिति
मेष राशि वालों की पारिवारिक स्थिति अच्छी रहने वाली। शुरुआत के आधे महीने शुक्र सूर्य और बुध ये तीनों मीन राशि में विराजमान रहेंगे। जहां पर शनि की तीसरी दृष्टि इन तीनों ग्रहों पर पड़ रही है परंतु आपके लग्न में अनेक पर्सनैलिटी के भाव में सूर्य का उच्च का होकर विराजमान होना जो कि आपके पंचमेश शुक्र जो कि आपके सप्तमेश है और बुध जो कि आपके पराक्रमेश है। इन तीनों की युति आपके लग्न में केन्द्र स्थान में होना बहुत अच्छा ये संयोग और युति आपके लिए पर्सनैलिटी बहुत अच्छी और दमदार होगी। चूंकि लग्नेश भी अब तक जो मंगल राहु का अंगारक योग बना रहे थे वो अब योग खत्म हो जाएगा जो आपके पराक्रम भाव में जाकर बैठेंगे तो आपके पराक्रम को बढ़ाएंगे आपके तेज को बढ़ाएंगे आपको और अधिक स्ट्रांग बनाएंगे परंतु इस समय आपका एग्रेशन आपका गुस्सा आपको कंट्रोल करना पड़ेगा और आपके रिलेशन बहुत अच्छे बनते हुए दिखाई देंगे। आप जो भी वर्क प्लेस पर डिसीजन लेंगे वो डिसीजन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है। संतान की तरफ से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों के लिए टाइम बहुत अच्छा रहेगा। सूर्य उच्च के हो रहे हैं। कुटुंब के साथ में आपकी ट्यूनिंग अच्छी रहने वाली है। थोड़ा थोड़ा सा कभी कभी मिसअंडरस्टैंडिंग आपकी हो सकती क्योंकि राहु बैठे आपके सकारात्मक जोकि मिसअंडरस्टैंडिंग क्रिएट करने का काम करते हैं व्यक्ति को भ्रमित करते हैं तो कभी कभार भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है परन्तु फिर भी ये टाइम आपके लिए बहुत ही अच्छा जाएगा सकारात्मक रहेगा। इससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपके एक सकारात्मक छवि सभी को देखने को मिलेगी। एक नई आपकी सोच के साथ आप आगे बढ़ेंगे। समाज में कुछ बड़ा परिवर्तन करने की आपकी प्रवृति इस माह रहती हुई दिखाई देगी। बैंकों में धन जमा कराने में आपका समय व्यतीत होगा। घर में मेहमानों का आवागमन रहेगा जिससे घर का माहौल बहुत ही हेल्दी होता दिखाई देगा। घर में मांगलिक कार्यक्रम जैसे शादी सगाई जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनती हुई दिखाई देगी। भाई बहनों के साथ ये मां आपकी ट्यूनिंग को और अधिक बढ़ाएगा। उनका सपोर्ट आपको बहुत अच्छा देखने को मिलेगा। यदि आपके भाई बहन आपसे बड़े हैं तो वो आपके कार्यक्षेत्र में आपके फ्यूचर को बनाने में हर क्षेत्र में आपको सपोर्ट करते हुए दिखाई देंगे। माता के साथ भी आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। उनके साथ एक अच्छी बॉन्डिंग से इस माह बनते हुए दिखाई देंगे। संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेंगे क्योंकि संतान भाव के स्वामी सूर्य जो कि अब तक उसमें बैठे थे तब भी आपके खर्चों को संतान की तरफ से आपके जो समस्याएं हैं उनको खत्म कर देते और अब वे जब उच्च के हो जाएंगे तो पढ़ाई के माध्यम से अगर आपके बच्चे कोई मेडिकल लाइन के अंदर हैं या फिर कोई गोल्ड का व्यवसाय यदि आपके बराबर कहता आपके काम में भी आपकी हेल्प करेंगे और यदि कोई नौकरी कर रहे इंफोसिस से जुड़े हुए हैं तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे और यदि वो अपना कैरियर बनाना है तो गवर्मेंट जॉब के बहुत अच्छे चांसेस अभी आपके बच्चों के लिए आपके संतान के हो सकते हैं। ये टाइम मातृपक्ष से भी पूरा सपोर्ट करेगा। ननिहाल से आपको बहुत सपोर्ट मिलेगा एवं अगर आपको कोई फाइनेंशल प्रॉब्लम आएगी तो आपके ननिहाल पक्ष यानि नाना नानी मामा मामी मौसी इनसे बढ़कर आगे बढ़कर आपको सहयोग मिलेगा और फाइनैंशली सपोर्ट मिलने की संभावना भी बनेगी। जीवनसाथी से संबंध आपके बहुत अच्छे रहेंगे क्यूंकि शुक्र जोकि आपके लग्न में जाकर विराजमान होने वाला है वो अपने ही घर को देख रहें आपके जीवनसाथी के साथ प्रेम भरे मधुरता वाले संबंध इस माह आपको देखने को मिलेंगे। पिता का प्रसार और मार्गदर्शन आपको इस समय प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा तो ये उनकी पारिवारिक स्थिति जो कि मेष राशि वालों के लिए अप्रेल माह में बहुत अच्छी रहने वाली है। जब परिवार हमारे साथ है तो व्यक्ति बहुत ही स्ट्रॉंग बन जाता है। कॉन्फिडेंस होता है और वो प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति करता है। – Mesh Rashifal April 2021
आर्थिक स्थिति
आर्थिक स्थिति की यदि मैं बात करूं तो लाभ भाव के स्वामी शनि जो कि कर्म भाव में स्वग्रही होकर बहुत बढ़िया रिजल्ट देंगे। साथ ही सुख स्थान के स्वामी चन्द्रमा भी आपकी कुण्डली में सकारात्मक परिणाम लेकर आएं और ये टाइम आपके धन को बढ़ाने का भी रहेगा। अच्छे लाभ की स्थितियां आप अपने वर्कप्लेस पर अर्जित कर पाएंगे परंतु कोई भी डिसीजन लें तो अपने पारिवारिक सदस्यों की सलाह लेकर अपने कुटुंब की सलाह लेकर उसके बाद में अकेले कोई भी निर्णय लेने की चेष्टा न करें। आप भ्रमित हो सकते हैं आपका निर्णय गलत भी निकल सकता इसलिए आपको इस समय अकेले कोई भी डिसिजन नहीं लेना चाहिए। हर दृष्टि से आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। सकारात्मक रहने पर आपको सोच समझ कर आगे बढ़ना पड़ेगा। इस समय आप नए नए कार्य अपने जीवन में करते हुए दिखाई देंगे कुछ नया व्यवसाय आप अपने काम के साथ शुरू कर सकते हैं। अपने काम को एक्सटेंड करने की प्लानिंग करते हुए दिखाई देंगे आपका लेवल बढ़ेगा। इस समय आपका सर्कल बनता हुआ दिखाई देगा। धनेश ने भी आप पूरी तरीके से स्ट्रॉन्ग नजर आएंगे। ये टाइम आपके जीवन में उन्नति दायक आपकी पर्सनैलिटी बहुत अच्छी बनेगी क्योंकि लग्नेश पर गुरु की पंचम दृष्टि पड़ेगी और लग्नेश आदि महीने के बाद में जो मंगल उसके ऊपर गुरु की पंचम दृष्टि आपको बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त करवाएगी आपकी पर्सनैलिटी के दम पर आप बड़े बड़े डिसीजन ले पाएंगे। बड़े बड़े कार्य बड़ी बड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन बड़े बड़े प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे तो आर्थिक स्थिति आपकी इस महीने बेहद अच्छी रहने वाली लग्जीरियस लाइफ आप इस समय जीते हुए दिखाई देंगे कुछ नहीं लग्जीरियस आइटम्स की खरीदारी चाहे वो इलेक्ट्रॉनिक आइटम हों चाहे नई गाड़ी हो चाहे नया घर हो ऐसी कुछ खरीदारी आप इस समय कर सकते हैं। बैंकों में धन जमा कराने में भी आपका समय व्यतीत होगा तो आर्थिक पोजिशन आपके इस समय इस माह बहुत ही बढ़िया होती हुई दिखाई देगी। – Mesh Rashifal April 2021
शिक्षक कैरियर और व्यवसाय
सबसे पहले विद्यार्थियों की बात करें तो ये महीना विद्यार्थी वर्ग के लिए बहुत ही अच्छा है। हम आप सभी मनाते हैं तो युवा वर्ग के लिए ये जो भारतीय नववर्ष है वो हमारे लिए नई संभावनाएं लेकर आया। पढ़ाई में आपको बहुत ही सकारात्मक परिणाम इस महीने देखने को मिलेंगे रिजल्ट बहुत फेवरेबल रहेगा। ये टाइम आपके लिए बहुत ही उन्नति दायक रहेगा। इस समय अगर आप खेलकूद के माध्यम से कुछ अपने आपको आगे बढ़ाना चाहते हैं उसमें अपने भविष्य को तलाश रहे हैं तो उनके लिए ये टाइम बहुत ही बढ़िया रहेगा क्योंकि गुरु की पंचम दृष्टि मंगल पर पड़ना लग्नेश के ऊपर गुरु की दृष्टि पड़ना पंचम भाव के स्वामी सूर्य का अब उच्च का होकर आपके लग्न में जाकर बैठना बहुत बढ़िया ये टाइम आपके लिए जाने वाला है। यदि आप करियर के अंदर कुछ नया करना चाहते हैं तो इस समय आपके गवर्मेंट जॉब लगने के चांस भी बने हैं क्योंकि सूर्य वर्मन जॉब दिलवाता है। साथ ही मेडिकल लाइन फार्मेसी से रिलेटेड जूलरी से रिलेटेड आप कोई भी काम कर सकते हैं। उन सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया और खास रहने वाला है। जॉब के अंदर आपको बहुत प्रशिक्षण मिलेगा। बॉस से प्रमोशन मिलने के भी चांसेस शष नामक महापुरुष योग शनि का बनाया शनि मकर राशि में आपकी कुंडली में बैठा है तो आपके जॉब में उन्नति करने के पूरे चांसेस बन रहे। यदि आप जॉब में हैं तो आपको मनचाही ट्रांसफर भी इस समय देखने को मिल सकती है। व्यापारी वर्ग के लिए ये समय बहुत अच्छा रहने वाला है। खासकर आधा महीना 10 मार्च 10 अप्रेल से के बाद का जो ये टाइम पीरियड आप करेगा वो बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि शुक्र उस समय आपके लग्न में जाएंगे और अपने ही घर को देखेंगे। सप्तम भाव पर उनकी दृष्टि होगी तो व्यापारी वर्ग को उसके बाद में मौजूद अच्छे लाभ की संभावनाएं बनेगी। अगर कोई बड़ी डील आप करना चाहते हैं कोई बड़ा प्रोजेक्ट आप करना चाहते हैं। अपने जीवन में कुछ नया काम आप शुरू करना चाहते हैं अपने काम के साथ में उत्साहित में बिजनस करना चाहते हैं तो उसके लिए ये टाइम बहुत ही उपयुक्त रहने वाला है। अप्रैल महीना वैसे भी आपके लिए बहुत अच्छा जाएगा और 13 अप्रैल का समय नए कार्य की शुरुआत के लिए बहुत बढ़िया है क्योंकि उस दिन से नए वर्ष की शुरूआत चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रही है। – Mesh Rashifal April 2021
जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों
जीवनसाथी और प्रेम प्रसंगों की यदि मैं बात करूं तो सप्तमेश शुक्र जोकि पहले उच्च के होकर 12th हाउस में बैठेंगे तो बहुत शानदार रिजल्ट देंगे। विदेशों से बहुत अच्छा लाभ कमाने के हैं । अगर आप अपने जीवनसाथी की तलाश कर रहे तो हो सकता है आउट ऑफ इंडिया से आपको अपने लिए एक उचित लाइफ पार्टनर या फिर कोई एनआरआई आपको मिल जाए और यदि आप अपने जीवनसाथी के साथ में दाम्पत्य जीवन के थोड़े से उतार चढ़ाव झेल रहे हैं तो वह इस समय खत्म होते हुए दिखाई देंगे आपका दांपत्य जीवन बहुत मधुरता से बनेगा। इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ में कोई अब भ्रमण पर भी कोई ट्रिप भी आप प्लैन कर सकते हैं और उस पर जा सकते हैं। लव रिलेशनशिप में ये समय आपके लिए बहुत चलने वाला है। आपके पार्टनर के साथ आपकी ट्यूनिंग बहुत अच्छी होगी। यदि आपको अब तक कोई अच्छा लव पार्टनर नहीं मिला तो इस माह आपके मिलने की बहुत अच्छी संभावना है। यदि आप किसी सीरियस रिलेशनशिप में या किसी को आप पसंद करते हैं तो ये मां आप उसको प्रपोज भी कर सकते हैं उसके लिए भी ये मां बहुत बढ़िया रहेगा। जीवनसाथी के सहयोग से आप अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अच्छा नाम और प्रेम प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे यदि आपका कोई फैशन डिजाइनिंग से रिलेटेड कोई काम में कपड़ों का काम में जूलरी का काम है तो तलाश का काम में परफ्यूम का कोई काम है। आप अपने जीवन साथी के नाम से इस काम को कीजिए वो उसमें आपको बहुत अच्छा फायदा होगा या फिर उनकी हेल्प से आप अपने काम को आगे बढ़ाएंगे उनकी मदद पड़ी उनका पैर आपके वर्क प्लेस पर पड़ा तो आपका काम बहुत अच्छी उन्नति करेगा। – Mesh Rashifal April 2021
स्वास्थ
अगर मैं स्वास्थ्य के बारे में बात करूं, तो बीमारी का स्वामी बुध, व्यय भाव पर बैठा नहीं है, क्योंकि बुध के व्यय पर बैठने से आपके रोग बढ़ जाएंगे। नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं, बालों का झड़ना, मतिभ्रम या याददाश्त संबंधी समस्याएं आदि। डिप्रेशन, मानसिक चिंताओं, अधिक मृत्यु का शिकार होना, अतिरिक्त संवेदनशील हो जाना, अतिरिक्त भावुक हो जाना, ये सभी चीजें इस समय आपके साथ हो सकती हैं, इसलिए इस समय आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा। इस तरह, कुंडली के बाद, मैं आपको निश्चित रूप से बताऊंगा, लेकिन आपको इस समय थोड़ा ध्यान रखना होगा। 16 अप्रैल के बाद, जब बुध आपकी राशि में प्रवेश करेगा, तब यह आपके व्यक्तित्व में आएगा, फिर ये चीजें धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी, आपका आत्मविश्वास स्तर बढ़ेगा और जब आपका आत्मविश्वास स्तर बढ़ेगा तो आप अपने आप अधिक मानसिक चिंताओं और एक छोटी सी से छुटकारा पा लेंगे साँस लेने की समस्या भले ही आप बहुत जल्दी से निपटते हैं, आप इससे बहुत जल्दी बाहर निकल जाएंगे, इसलिए इस बार आपके लिए थोड़ा सा चलने के लिए, अपने जीवन में थोड़ा ध्यान योग प्राणायाम जोड़ें और आपको किसी भी चीज़ के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी आपका विचार। जिसे आप निकट मानते हैं, चाहे वह आपके मित्र हों, आपका परिवार हो, आपका जीवन साथी हो, आप उनसे अपने विचार अपने मन में साझा करते हैं, लेकिन इससे आपके भीतर की घुटन खत्म हो जाएगी, मानसिक चिंता दूर हो जाएगी, अवसाद आपको छोड़ देगा और आप बहुत आसान। आप अपने जीवन में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। हो सकता है, भले ही आपको समस्या का हल मिल जाए, लेकिन इस समय थोड़ा ध्यान में रखा जाएगा। मेष राशि के बाकी लोगों के लिए ये महीने बहुत अच्छे रहने वाले हैं और उन्नति अनुकूल रहेगी। अगर मैं स्वास्थ्य के बारे में बात करूं, तो बीमारी का स्वामी बुध, व्यय भाव पर बैठा नहीं है, क्योंकि बुध की कीमत पर बैठने से आपके रोग बढ़ जाएंगे। नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्याएं, बालों का झड़ना, मतिभ्रम या याददाश्त संबंधी समस्याएं आदि। डिप्रेशन, मानसिक चिंताओं, अधिक मृत्यु का शिकार होना, अतिरिक्त संवेदनशील हो जाना, अतिरिक्त भावुक हो जाना, ये सभी चीजें इस समय आपके साथ हो सकती हैं, इसलिए इस समय आपको थोड़ा ध्यान रखना होगा। इस तरह, कुंडली के बाद, मैं आपको निश्चित रूप से बताऊंगा, लेकिन आपको इस समय थोड़ा ध्यान रखना होगा। 16 अप्रैल के बाद, जब बुध आपकी राशि में प्रवेश करेगा, तब यह आपके व्यक्तित्व में आएगा, फिर ये चीजें धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगी, आपका आत्मविश्वास स्तर बढ़ेगा और जब आपका आत्मविश्वास स्तर बढ़ेगा तो आप अपने आप अधिक मानसिक चिंताओं और एक छोटी सी से छुटकारा पा लेंगे साँस लेने की समस्या यदि आप बहुत जल्दी से निपटते हैं, तो आप इससे बहुत जल्दी बाहर निकल जाएंगे, इसलिए इस बार आपके लिए थोड़ा सा चलने के लिए, अपने जीवन में थोड़ा ध्यान योग प्राणायाम जोड़ें और आपको किसी भी चीज़ के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं होगी आपका विचार। जिसे आप निकट मानते हैं, चाहे वह आपके मित्र हों, आपका परिवार हो, आपका जीवन साथी हो, आप अपने विचार उनके साथ अपने मन में साझा करते हैं, लेकिन इससे आपके भीतर की घुटन खत्म हो जाएगी, मानसिक चिंता दूर हो जाएगी, अवसाद आपको छोड़ देगा और आप बहुत आसान। आप अपने जीवन में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। हो सकता है, भले ही आपको समस्या का हल मिल जाए, लेकिन इस समय थोड़ा सा ध्यान में रखा जाएगा। मेष राशि के बाकी लोगों के लिए ये महीने बहुत अच्छे रहने वाले हैं और उन्नति अनुकूल रहेगी। – Mesh Rashifal April 2021
उपाय
स्वास्थ संबंधी कुछ समस्या आपके जीवन में मैं देख रहा हूं तो उसके लिए आपको गणेशजी का आह्वान करना है। सबसे पहले कोई भी काम करने कोई भी नया काम शुरू कर कुछ भी आपके जीवन में समस्या है तो आप गणपति जी का ध्यान कीजिए। गणेश जी पर दूर्वा जरूर चढ़ाएं। नीचे से आपको जड़ से नहीं निकाल लिया ऊपर बड़ से लेकर गणेश जी के ऊपर दूर्वा चढ़ाये। ओम गंग गणपतये नमः का जाप करने बुधवार का अगर हो सके तो प्रात कीजिए और बुधवार को गणेश जी के दर्शन करके उनको मोदक का भोग जरूर लगाइए। आपकी हर समस्या का समाधान गणपति जी ढूंढ लेंगे और रोगों में भी आपको लाभ की प्राप्ति होगी तो ये उपाय मेष राशि वालों को जरूर करना है। अब मैं अपनी वाणी को नहीं विराम देती हूं। स्वस्थ रहिए वस्त्र ये मंत्र हमेशा मुस्कुराते रहिए। श्री राधे कृष्ण।
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]
Connect with us at Social Network:-
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/PbVt5_y3jjg” el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]