[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
उतार चढ़ाव हर व्यक्ति के जीवन में आते हैं और सही मार्गदर्शन से उनका समाधान संभव है। तो आइए हम करेंगे आपकी हर समस्या का समाधान नमस्कार।आज हम आपके सामने मेष राशि वालों का मार्च माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे हैं तो सबसे पहले जान लेते हैं कि इस माह में कौन से विशेष व्रत और त्यौहार आ रहे हैं। सबसे पहले तो 1 मार्च को भोलेनाथ का सबसे बड़ा पर्व यानी महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है और हर साल की तरह इस साल भी हमारे बीच संसार में महाशिवरात्रि का अनुष्ठान और विशेष पूजा का आयोजन किया जाएगा तो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस अनुष्ठान का हिस्सा बनें और भोलेनाथ की कृपा हमारे साथ साथ आप सभी लोग प्राप्त करेंगे। आप सभी मेरा परिवार है और हम चाहते हे कि हमारे साथ इस पूजा का लाभ मेरे पूरे परिवार को भी हासिल हो। 3 मार्च को फाल्गुन मास का शुक्ल पक्ष प्रारंभ हो रहा है 10 मार्च को होलाष्टक प्रारंभ हो रहा है। होलाष्टक के बाद में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते तो होलाष्टक प्रारम्भ हो रहे हे 17 मार्च को होलिका दहन का पर्व ही धूमधाम से मनाया जाएगा और रंगों का यह पर्व विशेष रूप से हमें भी अतिप्रिय है और हमारे भारत वर्ष में बहुत ही उल्लास से मनाया जाता है। 18 मार्च को धुलेंडी पर्व यानि रंगों की होली खेली जाएगी। 25 मार्च को शीतलाष्टमी का व्रत किया जाएगा तो ये है कुछ विशेष व्रत और त्योहार जो कि इस माह को और भी विशेष बनाते हैं | Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब बढ़ते हे आगे और जान लेते हैं इस माह में ग्रह की स्थिति कैसी रहेगी क्योंकि आप सभी जानते हैं कि ग्रहों की स्थिति पर ही मासिक राशिफल दिया जाता है तो सबसे पहले जानने पर ग्रहों के राजा सूर्य के बारे में जो कि वर्तमान में सम राशि कुंभ राशि में विराजमान है और 15 मार्च को वे अपनी अति मित्र राशि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। आपके पंचमेश है और सूर्य का खर्च भाव में जाकर बैठना आपके खर्चों में थोड़ी सी कमी लेकर आएगा। सूर्य के लिए खर्च भाव में भी मिलेंगे। बुध ग्रह चूंकि वर्तमान में आपकी शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान है तो बुध का दो बार राशि परिवर्तन रहा पहले 6 मार्च को अपनी मित्र राशि कुंभ राशि में जाकर बैठेंगे और लगभग पूरा महीना वो कुंभ राशि में विराजमान होते हुए 24 मार्च को पुनः राशि परिवर्तन करेंगे और अपनी नीच राशि मीन राशि में जाकर विराजमान होंगे। उसके बाद का समय बहुत ज्यादा संभलकर चलने वाला है उसका राशिफल के दौरान आपको बताएगे मंगल ग्रह पुरे महा जो कि आपकी राशि स्वामी भी है वो मकर राशि में उच्च के होकर विराजमान रहेंगे यानी राशि स्वामी का उच्च का होकर बैठना आपके पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता हुआ दिखाई देगा। गुरु ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह वर्तमान में अपनी सम राशि सूर्य मकर राशि में विराजमान है और 31 मार्च को यानी पूरा महीना बीतने के बाद लास्ट दिन वो कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो शुक के रिजल्ट मकर राशि में बैठे है उसके हिसाब से ही देखे जाएंगे। शनि ग्रह पूरे माह स्वग्रही होकर मकर राशि में विराजमान रहेंगे। राहु वृषक और केतु वृश्चिक में विराजमान रहने वाले हैं| Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
| अब जान लेते हैं कि इस ग्रह गोचर के स्थिति का प्रभाव आपके इस माह पर क्या पड़ने वाला है। इस माह आपको देखने को मिलेगी तो सबसे पहले राशि स्वामी की बात करते हैं जो कि है मंगल के आपके पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी भी हे ये राशि फल देते हैं। ये लग्न और राशि दोनों के हिसाब से समान रूप से प्रभावशाली है तो आपके राशि स्वामी का उच्च का होकर बैठना आपकी पर्सनैलिटी में जैसा कि हमने पहले भी बताया चार चांद लगाता हुआ दिखाई देगा। आपके सभी काम निर्विघ्न सपना संपन्न होंगे। टेक्निकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया और उत्तम परिणाम दायक रहेगा पर मंगल चूंकि उच्च के आपके गुस्से और अग्रेशन को भी थोड़ा ओर अधिक बढ़ाते हुए उच्च का करते हुए दिखा ई देंगे। थोड़ा सा आपको अपने गुस्से और अग्रेशन पर कंट्रोल करना है जितना धैर्य और संयम का इस्तेमाल आप अपने रिश्तों में करेंगे। पारिवारिक लाइफ में करेगी या प्रोफेशनल लाइफ में करेंगे। आप अपने जीवन में सफलता के आयाम तय करते चले जाएंगे इसलिए गुस्से और अग्रेशन को अपने जीवन में बाधा न बनने दें। ददयाल से आपको बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा । दादा और दादी का आशीर्वाद रहेगा और आपके कदम के साथ आपकी ट्यूनिंग भी देखने लायक रहेगी। वही पुलिस सेना ने भी बेरिंग जॉब से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया और उन्नति दायक रहेगा। Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब आते हैं सैकंड भाव पर द्वितीय भाव के स्वामी शुक्र जो कि सप्तमेश भी है और आपके दशम भाव में जाकर बैठे हे वैसे तो केंद्र में शुक्र का बैठा बढ़िया परंतु शुक्र बैठे शनि और मंगल के साथ शनि भी स्वग्रही और मंगल उच्च के तो दो क्रूर प्रबलता के साथ में शुक्र जाकर बैठ कर शुक्र सौम्य ग्रह जैसे रिजल्ट मिलने चाहिए। शुक्र के आपको नहीं मिलेंगे इस बात से प्रभावित होते हुए दिखाई देंगे। जैसे कि एक सज्जन पुरुष को नाकों के बीच में बैठा दिया जाए तो वो अपने परिणाम अपने मनोनुकूल परिस्थितियों के अनुसार नहीं दे पाता है। उसी प्रकार शुक्र का भी वही हाल आपको देखने को मिलेगा थोड़ा सा इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों से परहेज रखें। अपने कार्यों में तटस्थ होकर आगे बढ़ें। आपको जो चीज अच्छी लगती है आपके मन में जो भाव है उन भावों को व्यक्त करना भी आना चाहिए। कुटुम्ब में आप किसी का भला करने जाएंगे और वो व्यक्ति आपकी बातों को और थोड़ा सा आदर वापिस ले लेगा इसलिए इस समय आपको यही कार्य करना है। आप सोच समझकर तोल मोल कर बोलें जरूरी नहीं है कि हम किसी भी व्यक्ति को निरर्थक सलाह दे दें अपना समस्त की सलाह दे रहे हैं परंतु वो व्यक्ति कैसे रिएक्ट करेगा वो आपको नहीं पता था इसलिए आपको बहुत सोच समझकर अपने शब्दों का उपयोग करके चलना है। कुटुम्ब में किसी भी रिश्तेदार के साथ में आपको इस समय वाद विवाद की स्थितियां उत्पन्न नहीं होने दे। पानीपत कूड़ा आपको नियंत्रण करना पड़ेगा जितना आप नियंत्रण करेंगे उतना आप सफलता प्राप्त करते चले जाएंगे।
अब शुक्र आपके सप्तमेश भी है तो सप्तम भाव के रिजल्ट भी आपको बताते हे चूकि शुक्र सप्तमेश है तो दाम्पत्य जीवन में किसी बात को लेकर मिसअंडरस्टैंडिंग इस समय आपके लोग दोनों के बीच में कोई तीसरा व्यक्ति आ सकता है। इस समय आप किसी और व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे। परंतु इस समय को आपको बहुत संभलकर और ध्यानपूर्वक अपने जीवन में आगे बढ़ाना हैं। आप अपने लाइफ पार्टनर भी अच्छा करने जाएंगे पर वो आपके उस अच्छे को भी विपरीत तरीके से लेगा। नकारात्मकता इन दोनों के बीच में बन सकती है इसलिए उनकी भावनाओं को लेकर चलें और दोनों जीवन में आगे बढ़ें तभी आप दाम्पत्य जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे और अपने रिश्ते को मधुर पाएगे लव रिलेशनशिप में। इस समय आप भी एक से ज्यादा अफेयर हो सकते हैं।इसी लिए एक पर ध्यान कंसंट्रेट करें एक से ज्यादा तरफ आपका जो आकर्षण रहेगा उस वजह से आप किसी भी रिलेशनशिप में खरे नहीं उतर पाएंगे। इस समय व्यापारी वर्ग को भी थोड़ा सा संभल कर रहना। कोई भी डिसिजन ले अपने पारिवारिक सदस्यों के या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से लें और खासकर जो बुटीक का काम करते हैं जो फैशन का काम करते हैं फैशन प्लॉटिंग का काम करते हैं। इमिटेशन जूलरी का फ्लावर्स का परफ्यूम का या फिर डेकोरेटिव आइटम्स का या इंटीरियर डेकोरेशन का इस स्तर का कोई भी काम करता रहा या फिर आप फूड सप्लाई का काम करता है। फूड सप्लाई या फिर आप रेस्टोरेंट और होटल का काम करते हैं तो बहुत ज्यादा संपर्क कर आपको डिसिजन लेना आपका एक गलत डिसिजन आपके काम को बिगाड़ सकता है। आपको हानि पहुंचा सकता है इसलिए थोड़ा सा संभलकर रहें। Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब आते हे तीसरे स्थान पर यानि तृतीय भाव पर तृतीय तृतीय भाव के स्वामी बुध जो कि इस माह में दो बार राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। बुध वर्तमान में मकर राशि में विराजमान है जो कि उनकी शत्रु राशि है और 6 मार्च को यानि महीने के लगभग प्रारंभ में ही वो कुंभ राशि उनके मित्र राशि में प्रवेश करेगा। बुध का कुंभ राशि में जाकर बैठना यानि अपने से नवम जाकर बैठना पराक्रमेश अपने से नवम जाकर बैठा लाभ भाव में जाकर बैठकर बुध के रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलेंगे सूर्य के साथ में है तो सूर्य के साथ में बुधादित्य योग का भी निर्माण करेंगे। इस समय पराक्रमेश अगर आप सिर्फ अपने से नवम जाकर बैठे है तो वो आपके पराक्रम को बढ़ाएगी आपकी ख्याति को बढ़ाएंगे लोगों पर आपके प्रभाव को बढ़ाएगी आपकी सिक्स्थ सेंस को और बुद्धिमता को बढ़ाएंगे। इस समय बुध के बहुत शानदार रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे परन्तु लोगों के प्रिय बनते बनते और कांफिडेंट न हों क्योंकि 24 मार्च को ही बुध राशि परिवर्तन करते हुए और मीन राशि के नीच की राशियों में जाकर बैठेंगे तब वो गलत डिसीजन दिलवाएंगे। आपके पराक्रम को विपरित दिशा में ले जाएंगे और इस समय आपके अनर्गल अपव्यय को यानि खर्चों को भी बढ़ाएगे । तो थोड़ा सा आपको संभलकर रहना। यह टाइम आपके लिए इतना अच्छा नहीं रहेगा आपके लाभ की जगह हानि की संख्या अधिक देखने को मिलेगी| क्युकी बुध एक सौम्य ग्रह और खर्च में जाकर बैठें तो वो आपके खर्चों में अनर्गल वृद्धि जरूर कर सकता है तो थोड़ा सा संभलकर रहें। वैसे जब तक बुध आपके 11TH हाउस में बैठे है राजनीति में भी आपको सफलता प्राप्त होती हुई दिखाई देगी। भाई बहनों के साथ ट्यूनिंग बहुत अच्छी रहेगी। उनके साथ आपके मतभेद खत्म हो जाएंगे। अब बुध तृतीय स्थान के साथ साथ आपके सप्तम भाव के स्वामी है तो सप्तमेश का लाभ भाव में जाकर बैठना यानी सप्तमेश का अपने से सप्तम जाकर बैठना हालांकि लाभ भाव में कोई भी ग्रह खराब रिजल्ट नहीं देता अच्छे देता है पर सप्तमेश का अपना सप्तम जाकर बैठना इस समय 9 सिस्टम से संबंधित या फिर अचानक से कोई बात आप बार बार भूल जाता है या फिर माइग्रेन की प्रॉब्लम होना ऐसी समस्याओं को बढ़ावा दे सकता है तो थोड़ा सा इस समय आपको संभल कर रहना है। 24 मार्च तक का टाइम पीरियड और उसके बाद में भी सप्तमेश नीच के हो रहे और जाकर बैठते हैं खर्चे भाव में। हालांकि अपने से सप्तम जाकर बैठेंगे और अपने ही घर पर दृष्टि डालेंगे पर नीच के बुध का अपने घर पर दृष्टि डालना आपके रोगों में अनर्गल वृद्धि कर सकता है। थोड़ा सा आपको संभलकर चलना पड़ेगा यदि आप स्वास्थ संबंधी समस्या से पहले से ही जूझ रहे हैं तो आपको बहुत ज्यादा केयरफुल रहना शत्रुपक्ष में इस समय आपके कार्यों में व्यवधान डालने का प्रयास करेगा। सिस्टम भाव के रिजल्ट इतने अच्छे आपको नहीं मिलेंगे तो थोड़ा सा आपको अपने शत्रुओं से भी सावधान रहना। गोपनीय बातों को अपने तक थोड़ा अपने आत्मबल को बनाए रखें। छोटी छोटी चीजों पर विचलित न हों यह चीज सबसे बढ़िया आप जितना बैलेंस्ड कर चलेंगे उतना ही बैलेंस्ड तरीके से अपने विरोधियों को परास्त कर पाएंगे और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। इस समय रिस्की कामों को आपको हाथ में नहीं लेना मातृपक्ष का भी आपको विशेष रूप से ख्याल रखना यानी ननिहाल से भी आपके नाना नानी के स्वास्थ को लेकर आपके मन में चिंता के भाव उत्पन्न हो सकते हैं। उनकी भी देखभाल जरूर करें ताकि बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा तो आप अपने जीवन में हर जगह सक्सेस ही सक्सेस हासिल करेंगे। Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब आते हैं चतुर्थ भाव यानी सूख स्थान पर सूख स्थान की अगर बात करें तो सूखेश है चंद्रमा जो कि इस माह आपको बहुत बढ़िया रिजल्ट देने वाला है। जीवन में थोड़े मिस्क रिजल्ट चंद्रमा के मिलते है क्योंकि चंद्रमा ढाई दिन में ही स्थान परिवर्तन करता है तो जब चंद्रमा राहु के साथ केतु के साथ में सूर्य के साथ में बैठेगा तब वो नुकसान कि स्तिथि ला सकता है। शनि के साथ में भी हो नुकसान की स्थितियाँ ला सकता हे पर जब मंगल पर गुरु के साथ बैठेंगे बुध के साथ बैठेंगे। शुक्र के साथ बैठेंगे तब चंद्रमा के अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलेगी। ओरोल आपके सुखों में व्रतियों की मां के साथ आपके रिलेशन बहुत ही अच्छे और मजबूत होंगे। इस समय आपकी समस्याएं शोल हो जाए गी | फाइनेंशल कंडिशन कभी कभी सिचवेशन से भरी रहेगी। ओरोल ग्राफ देखे तो फाइनेंशल कंडिशन आपके स्टेबल रहेगी। इस समय आप प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी कार्य कर तो उस समय आपको थोड़ा सा चंद्र की पोजिशन को देखकर आगे बढ़ना चाहिए। ऐसा न हो कि गलत समय आपको कोई प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने और उसके बाद आप की वो प्रॉपर्टी बुरी तरह से फंस गया या फिर आपको अपना पैसा न मिले तो आपका पैसा अटक जाए तो पूरा साल इन बातों के प्रति आपको सावधान रहना है।
अब आते है पंचम भाव पर पंचमेश है सूर्य जो कि 15 मार्च को कुंभ से यानि आपके लाभ भाव से आपके खर्च स्थान में जाकर बैठेंगे। लाभ भाव के रिजल्ट में बता दें 15 मार्च तक शानदार मिलने वाला क्योंकि पंचमेश अपने ही घर को देख रहा है। इस समय मेडिकल के छात्रों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा। वही अगर आपको कोई गवर्मेंट जॉब की तैयारी करना है तो उसमें भी आपके चांसेस और अधिक मजबूत होते हुए दिखाई देंगे। इस समय इलैक्ट्रोनिक व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए आप फार्मेसी के व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया समय रहने वाला है। जो लोग सोने का व्यापार करते हैं उनके लिए यह समय बहुत ही उत्तम परिणाम दायक रहेगा। छात्रों के लिए भी यह समय प्रगति दायक रहेगा। आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए तत्पर भी रहेंगे और अपने लक्ष्य को हासिल कर भी लेंगे। वही यह समय साहित्य सजन से जुड़े हुए लोगों के लिए भी बहुत शानदार रहने वाला है। अब 15 मार्च के बाद जब सूर्य अपनी मित्र राशि मीन राशि में जाते हैं तो खर्च स्थान में कोई सौम्य ग्रह बैठ जाए तो उसके अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते पर सूर्य क्रूर ग्रह तो खर्चों में कमी लेकर आएगा। अनर्गल खर्चो से आप बचेंगे इस समय जो आपका एक डिसरेक्शन रहता है दूसरी चीजों की तरह मैं खाने में आलू प्याज खालू मैं यह कर सकती हूं आज में वो कर लू वो खत्म हो जाएगा पढ़ाई में आपका कंसंट्रेशन बढ़ेगा संतान की तरफ से जो भी चिंता है वो आपके दूर होती हुई दिखाई देगी एवं यदि संतान बढ़ेगी ही अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती है बाहर जाकर यदि विदेश में जाकर कुछ करना चाहती है तो आपके बच्चों के वो रास्ते भी घूमते हुए दिखाई देंगे। कई अफसर बाहर जाकर काम करने के मिलते हुए दिखाई देंगे। Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब अगर बात करें अष्टम भाव की क्योंकि मैंने सप्तम और सप्तम भाव के रिजल्ट आपको दे दिया अष्टमेश भी आपके लग्नेश यदि मंगल हैं जिनके रिजल्ट आपको बहुत अच्छे मिलने वाला हालांकि केतु अष्टम में बैठे है पर अष्टम में केतु धार्मिक क्रियाओं पर खर्च करवाकर आपको लाभ कि स्थितिया दिलवाएगे । यात्रा आपकी होगी वो या तो धर्म कर्म जन कल्याण के कार्यक्रमों से जुड़ी हुई होगी या फिर जो भी यात्रायें आप करेंगे वो आपके लिए सुखद और मंगलमय रहेगी यानि आपको अपने राशि स्वामी के उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। मंगल उच्च के हो रहे हैं और इस पूरे माह मंगल उच्च के तो आपको बहुत शानदार रिजल्ट देखने को मिलेंगे। डेली रूटीन लाइफ में जो दिक्कतें परेशानियां या अटकाव की स्थितिया आप महसूस करते थे वो अटकाव की स्थितियां अब खत्म हो जाएगी। इस समय आपके कार्य सिद्ध होते चले जाएंगे। पर सोच समझकर निवेश करें। निवेश करते समय आपको जल्दबाजी नहीं अपनानी है इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। गलत कार्यों में निवेश से भी बचें। Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब बात करते हैं। भाग्य स्थान की यानी नवम भाव की भाग्येश गुरू अपने तृतीय जाकर बैठक लाभ भाव में बैठे बहुत ही अच्छे गुरु के रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। वैसे भी सूर्य और गुरु की युति हो रही है यह उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया और कल्याणकारी रहने वाली है जो कि में गोरमेंट जॉब के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं या फिर कोई इंटरव्यू का इंतजार कर रहे हैं आपको इंटरव्यू आपका होने वाला है तो इस माह आपके सलेक्शन के प्रबल योग बनते हुए दिखाई देंगे। पूर्व के बैस्ट रिजल्ट आपको मिलेंगे अच्छे लाभ अर्जित करेंगे। इस समय आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। प्रॉपर्टी शेयर मार्केट जैसे कार्यों में भी आपको सफलता यह समय दिलवाएगा वहीं आप जो भी काम में हाथ डालेंगे उस काम में आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी। अधूरे कार्यों की लिस्ट छोटी हो जाएगी यानि आपके कार्य निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे तो गुरु के बैस्ट रिजल्ट आपको इस माह अवश्य देखने को मिलेगा। अब गुरु आपके खर्चे भाव के भी स्वामी हैं तो खर्च भाव के स्वामी का अपने से बाहर जाकर बैठना इतना अच्छा नहीं है लेकिन खर्चों में थोड़ा सा प्रफेशन जरूर ला सकता है। पर चूंकि सूर्य जाकर 15 मार्च के बाद आपके खर्च भाव में बैठेंगे तो वो चीजों को थोड़ा सा बैलेंस करते हुए दिखाई देंगे तो गुरू और सूर्य के मिक्स रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। आपकी समझदारी इसी में रहेगी कि आपको एक ऑर्गनाइज हुए अपने बजट को निर्धारित करना और डिवाइड करनी है। अपनी जो भी बजट है उसको डिवाइड करके अपनी राशि लिक्विडिटी को डिवाइड करके फिर आप चलें तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। यह समय आप जो मैनेजमेंट के फील्ड से जुड़े हुए हैं जो कंसल्टेंसी का काम करते हैं उनके लिए अच्छा नहीं है। थोड़ा सा आपको अपने कार्यक्षेत्र में ज्यादा कंसंट्रेशन से आगे बढ़कर थोड़ा उतार चढ़ाव। यह समय आपको जरूर दिखाएगा वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए समय थोड़ा सा संभलकर रहने वाला एक सहकर्मियों के साथ एक टीमवर्क की तरह चले एक आपसेल्फ हो कर ना सोचे कि बस मैं अकेला काम कर लूं। मैं अकेला सफलता पा लूंगा उसमें आपको सफलता नहीं मिलेगी इसलिए अपने साथ के सहकर्मियों ने पुलिक को अपने साथ लेकर चलें। टीमवर्क की तरह काम करें तभी आप अच्छी सफलता अर्जित करते हुए दिखाई देंगे। Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब आते हैं दशम भाव पर जो की है कर्म का स्थान व्यक्ति के कर्म इस दशम भाव से निर्धारित होते हैं तो और ये पिता का भी स्थान है तो इस भाव के स्वामी शनि जो कि अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठे शनि और मंगल की युति भी हो रहे क्रांतिकारी योग बन गया जो प्रेम विवाह करना चाहते हैं उन युवक युवतियों के लिए यह समय बेस्ट रहने वाला है क्योंकि शनि स्वग्रही मंगल उच्च के क्रांतिकारी योग समाज बदलाव की धारा विचारधारा से आप आगे बढ़ते हैं सुनते है और करते अपने मन की अपनी मेहनत के बलबूते पर आप प्रसिद्धि हासिल करते हैं और सब कुछ अचीव करते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही कल्याणकारी रहेगा। शनि के बेस्ट रिजल्ट आपको इस समय देखने को मिलेंगे। कामों में सफलता प्राप्त होती चली जाएगी। आपके काम। निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे पिता का साथ और मार्गदर्शन प्राप्त होगा यदि आप दोनों के बीच मिसअंडरस्टैडिंग चल रही थी तो वह क्लियर होते हुए दिखाई देगी जो भी करें यदि न्याय प्रक्रिया से रिलेटेड काम करते हैं या फिर तेल से रिलेटेड काम कर वह खनिज पदार्थों का काम करें यानी भूमि से निकलने वाले खनिज पदार्थों से संबंधित काम करें तो निश्चित रूप से इन पहल से जुड़े हुए लोगों को विशेष लाभ की परिस्थितियां यह समय दिखाएगा और वैसे भी शनि मंगल की युति हो रही है तो मैंने आपको पहले बताया लग्नेश का उच्च का होकर बैठना पुलिस सेना ने भी आइपीएस आइएएस अधिकारियों के लिए समय शानदार रहने वाला है वहीं जो लोग उच्च प्रशासनिक पदों पर आधारित कोई भी विभाग हो उसमें उनको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। यानी इस समय अगर आप मनचाही ट्रांसवर चाहा रहे है तो आपके ट्रांसवर हो सकती है प्रमोशन के चांसेस बनेंगे अधिकारियों से ताल मेल आपका बेस्ट देखने को मिलेगा। Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
अब आते है लाभ भाव पर लेकिन लाभेश अपने से 12वे बैठा पर शनि चूंकि स्वग्रही होकर बैठा तो लाभ के सत्रों में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। अब यह शनि तो काफी लंबे टाइम से मकर में ही बैठा पर आपके लाभ भाव में सूर्य बुध का बुधादित्य योग भी बन रहा है गुरु लाभ भाव में बैठा है जो कि आपके लाभ की स्थितियों को बढ़ाएगा हालांकि गुरु जा बैठते है उसे पल्सवेट करते है पर चूंकि लाभ भाव में बैठे है और 11th घर मे हर ग्रह के रिजल्ट अच्छे मिलते है इसलिए गुरु के भी बेहद अच्छे रिजल्ट आपको देखने को मिलेंगे। यह समय व्यापारी वर्ग के लिए बहुत बढ़िया रहेगा। व्यापार में आप कुछ नया प्लान कर सकते हैं। अपने व्यापार की कुछ नई ब्रांच खोलने की सोच सकते हैं पर प्लैनिंग के साथ उतरना जल्दबाजी न करें इस बात के बारे में जरूर ध्यान रखे और गलत तरीके से काम करने की चेष्टा बिल्कुल भी न करें क्योंकि ऐसे कार्यों में लाभ की जगह नुकसान की स्थितिया देखने को मिल सकती है। शेयर मार्केट में बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा वहीं लॉटरी में भी आपको सफलता प्राप्त होगी। ट्रेडिंग साइट पर काम करता है। क्रिप्टो का काम अगर आप करते क्रिप्टो करेंसी से संबंधित आपने कोई निवेश कर रखा है तो यह समय आपको उत्तम लाभ की परिस्थितियां दिलवाएगा तो अगर हम बात करे तो वो रोल प्रेडिक्शन के मेष राशि वाले इस माह के तो मेष राशि वालों के लिए माह बहुत बढ़िया उत्तम परिणाम दायक रहने वाला बस बुध के रिजल्ट आपको नेगेटिव मिल रहे इसलिए हमें कुछ उपायों के साथ भी आगे बढ़ना पड़ेगा | Mesh Rashi Aries March 2022 Horoscope in Hindi
शुभ तारीके :- 1 से 3, 6 से 13, 16 से 22 तारीख और 25 से 27 ।
अशुभ तारीके :- 4 तारीख 5 तारीख 14 तारीख 15 तारीख 23,24 और 31 तारीख |
शुभ रंग :- गुलाबी और लाल ।
उपाय
- बुधवार के दिन आपको बड़े गणेश जी की पूजा आराधना तो करनी है। ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ जरूर करें क्योंकि वे ऋण की स्थितियों से गणेशजी हमें बचाते हैं।
- शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ मां लक्ष्मी की मूर्ति के आगे साथ में आप गणेशजी योग और रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ लिखा हुआ उनके सामने बैठकर आपको श्री सूक्त का पाठ करना है | इस पाठ से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और आपके जीवन में आ रहे बुध और शुक्र के जो नेगेटिव रिजल्ट आया वो भी पॉजिटिव हो जाएंगे। जीवन में सारी समस्या खत्म हो जाएगी और एक सकारात्मक बदलाव आपको अपने जीवन में देखने को मिलेगा।
- शुक्रवार के दिन अगर हो सके तो नमक का सेवन ना करें |
- बुधवार के दिन गायों को हरा चारा जरूर खिलाएं।
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/y0UT0D9VyV0″ image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]