[vc_row][vc_column][vc_column_text]
Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने जनवरी माह का मेष राशि वालों का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । 1 जनवरी को ही नववर्ष प्रारंभ हो रहा है और उसके साथ में मासिक शिवरात्रि भी आ रही है एक बहुत अच्छा coincidents इस दिन बन रहा है साथ ही शनिवार का दिन भी तो इस दिन भोले शंकर की पूजा आराधना का विशेष लाभ प्राप्त होगा। इससे शनि देव प्रसन्न होंगे। 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती आ रही है । 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती आ रही है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होंगे। इस दिन पोंगल का पर्व भी मनाया जाता है साथ ही लोहड़ी का त्योहार भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। 26 जनवरी को हमारा राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस आ रहा है तो यह कुछ विशेष व्रत और त्योहार है जो कि इस माह हमें देखने को मिलेंगे। Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
साल के प्रथम माह में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी। तो सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य जो कि वर्तमान में धनु राशि जो की उनकी अति मित्र राशि में विराजमान हैं और 14 जनवरी को वे धनु राशि से मकर राशि जोकि उनके अति शत्रु राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह और मकर राशि में विराजमान है और इस पूरे माह एवं पांच मार्च तक वे मकर राशि जो की उनकी शत्रु राशि में विराजमान रहेंगे। मंगल ग्रह वर्तमान में वृश्चिक राशि में स्वग्रही होकर विराजमान है और 16 जनवरी को मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करते हुए अपनी अति मित्र राशि धनु राशि में विराजमान हो जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे माह कुंभ राशि जो की उनकी मित्र राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह इस पूरे माह अपनी मित्र राशि धनु राशि में विराजमान रहेंगे और शनि शश नामक महापुरुष योग बनाते हुए मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में इस माह विराजमान रहने वाले हैं तो ये ग्रह गोचर की स्थिति है जो कि साल के प्रथम माह में हमें देखने को मिलेगी Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
इस ग्रह गोचर की स्थिति क्या result, क्या प्रभाव आपके दैनिक जीवन में देखने को मिलेगा। इस माह देखने को मिलेगा इसके बारे में अब हम जान लेते हैं तो हम बढ़ते हैं आगे और शुरू करते हैं। साल के प्रथम माह यानी जनवरी माह का मेष राशि वालों का मासिक राशिफल सबसे पहले बात करते आपके राशि स्वामी की जो की है मंगल personality के भाव के स्वामी का अषटम भाव में जाकर बैठना और स्वग्रही होकर बैठना साथ में केतु बैठे जो की मंगल को और अधिक प्रभावशाली बना रहे हैं तो इस समय आपकी personality बहुत ही bearing होते हुए दिखाई देगी। इस समय आप अपने decision बहुत ही जल्दी जल्दी ले लेंगे। आपके शत्रु चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे आप अपने हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करते हुए दिखाई देंगे। खासकर यदि आप engineering के line से है, खनन विभाग से जुड़े हुए या खनिज पदार्थों से related कोई भी काम कर रहे है तो आपको बहुत ही अच्छी सफलता इस माह देखने को मिलेगी। 16 जनवरी को मंगल अपना राशि परिवर्तन करते हुए वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे और वहां पर भी मंगल के result बहुत ही अच्छे देखने को मिलेंगे क्योंकि लग्नेश भाग्य स्थान में जाकर विराजमान हो रहे है और भाग्य स्थान में वे धन भाव के स्वामी शुक्र के साथ युति करके विराजमान हो रहे हैं तो धनेश और लग्नेश दोनों की युति आपके धन में वृद्धि करेगी। आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूती मिलेगी पर इस समय आपको एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है। चूंकि मंगल जब व्यक्ति का strong होता है, पावरफुल होता है, तो व्यक्ति को थोड़ा सा अग्रेसिव और गुस्सैल बनाता है बेबाकी से आप अपनी बात कह देते हैं। परंतु कई बार हमारे लिए यह negative चला जाता है तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना कि आपकी बातों से आपके काम में कोई नुकसान नहीं आना चाहिए। किसी का मन आहत नहीं होना चाहिए और काम बिगड़ने नहीं चाहिए। बस अगर आप इस बात का ध्यान रखेंगे तो इस माह मंगल के best result आपको देखने को मिलेंगे।
धन भाव के स्वामी यानि शुक्र की बात करें तो वे आपके भाग्य स्थान में जाकर बैठें है। 16 जनवरी के बाद में वे आपके लग्नेश के साथ युति करेंगे। इस पूरे माह आपके धन भाव के स्वामी के बहुत बढ़िया result आपको देखने को मिलेंगे। भाग्य आपका बढ़ेगा आपके अधूरे पड़े हुए काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। आपके कार्यों में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। अटकाव की स्थिति खत्म हो जाएगी। कोई बड़ा काम बहुत लंबे टाइम से अटका हुआ था और आप प्रयास करते कि उसमें अटकाव की स्थतियाँ खत्म हो जावे तो वो काम अब आपका सफलता पूर्वक संपन्न हो जाएगा। इस समय धर्म कर्म के कार्यों से भी आप जुड़ेंगे परंतु द्वितीय भाव में राहु बैठा है जो कि कहीं न कहीं confusion की स्थिति उत्पन्न करता है। कहीं न कहीं व्यक्ति को भ्रमित करते हैं डराते हैं तो इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी विवादों को अगर आप नहीं छोड़ेंगे तो वो आपके लिए ज्यादा उचित रहेगा क्योंकि बहुत ज्यादा अगर आपने किसी बात को बहुत ज्यादा तूल दिया या आपने सोचा कि ये बात तो मेरे favor में ही होगी बहुत over-confidence तो हो गए तो आप बने बनाए काम बिगाड़ सकते है। इसीलिए इस समय अतिरिक्त सोच अतिरिक्त भय और बहुत ज्यादा confidence आपके लिए नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। थोड़ा सा धैर्य के साथ आगे बढ़ें। Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
तृतीय भाव के स्वामी हैं बुध जो की मकर राशि में विराजमान है और मकर राशि में शनि भी विराजमान है। पराक्रमेश और कर्मेश की युति हो रही है और वो आपके पराक्रम में वृद्धि करने वाली है। इस समय गुरु की पंचम दृष्टि भी आपके तृतीय स्थान पर पड़ रही है जोकि आपके पराक्रम में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। इस समय आपका मान सम्मान चरम पर रहेगा प्रसिद्धि में वृद्धि होगी। अगर आप कोई ऐसे काम से जुड़े हुए हैं जिसमें आपके प्रेम से आपका काम और अधिक बढ़ सकता है यानी जैसे कलाकार फिल्म अभिनेता उन सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों के लिए यह समय मान सम्मान और प्रसिद्धि को बढ़ाएगा। social media पर आपके video viral हो सकते हैं। social media पर आप अपने कला के दम पर छाए रह सकते हैं यानि आपकी प्रसिद्धि में चार चांद लगते हुए दिखाई देंगे। राजनीति से जुड़े हुए लोगों के लिए भी यह समय बहुत ही अच्छा और सफलतादायक परिणामों से भरा रहेगा तो कामकाज में वृद्धि बुद्धिमत्ता से relatedअगर आप कोई भी काम कर रहे हैं तो उसमें भी आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। यह समय आपका बहुत उन्नति दायक रहने वाला है और उन्नति दिलवाने वाला है। आपके सुखों में भी आपके वृद्धि करेगा और माता के साथ संबंधों को बढ़ाएगा साथ ही आपके आकर्षक व्यक्तित्व का धनी हर व्यक्ति हो जाएगा। इस समय हर नई नई property खरीदना property के बेचान क्रय में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी उन्नत रहेगी पर आपका मन थोड़ा सा चंचल रहेगा आपका एक काम में मन नहीं लगना एक काम अधूरा छोड़ा फिर दूसरे काम को पूरा करना ऐसी प्रवृति आपमें आ सकती है तो थोड़ा सा अपने जीवन में स्थिरता लाएं। थोड़ा सा एकाग्रचित्त होकर अपने कार्यों में आगे बढ़ें।
अब बात करते हैं पंचमेश की पंचम स्थान की तो पंचमेश है आपके सूर्य जोकि 14 जनवरी को राशि परिवर्तित करते हुए धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे वे 14 जनवरी तक पंचम भाव के स्वामी का अपने से पंचम जाकर बैठना आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। छात्रों के लिए समय बहुत अच्छा होगा। medical line से जुड़े हुए छात्रों के लिए विशेष उपलब्धि दायक समय रहने वाला है। इस समय आपकी यात्राएं होंगी और वो यात्राएं आपके लिए कुशल और मंगलमय रहेगी जिस भी उदेश्य से यात्रा करेंगे वो यात्रा आपको सफलता की नई सीढ़ियां चलाएगी। इस समय अगर आप कोई विशेष कार्य सिद्ध करना चाहते हैं या किसी विशेष कार्य में आप निपुणता हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह समय बहुत ही supportive रहेगा। 14 जनवरी के बाद सूर्य, शनि और बुध के साथ बैठ कर युति करेंगे और सूर्य बुध का बुधादित्य योग आपके कर्म स्थान में बनेगा तब भी आपको career में बहुत अच्छी सफलता प्राप्त होगी। इस समय career में आ रही बाधाएं दूर होगी। अगर नौकरी की तलाश है तो वो तलाश अब खत्म हो जाएगी। कामकाजी युवक युवतियों के लिए यह समय बहुत अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। लाभ की स्थितियों को बढ़ाएगा salary को बढ़ा सकता है। इस समय आपके increment के chance भी बनते हुए दिखाई देंगे। Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
अब रोग भाव का स्वामी है बुध जो कर्म भाव में जाकर बैठा है कर्म भाव में शनि और सूर्य के साथ में युति करके बुध का विराजित होना इस समय आपके रोगों में भी उत्तरोत्तर कमी करेगा। यह समय आपके काम में आपके रोगों में स्वास्थ संबंधी लाभ को उत्पन्न करेगा यानि स्वास्थ संबंधी समस्याएं चल रही थी तो उन समस्याओं से आपको मुक्ति मिलेगी। रोग भाव का स्वामी बुध अपने पंचम जाकर बैठा है और पंचम जाकर बुध का बैठना आपके नरव सिस्टम से संबंधित कोई रोग है या फिर आपको याददाश्त से संबंधित कोई problem रहती है या फिर आपको किसी भी प्रकार के स्वास्थ संबंधी समस्या से गुजरना पड़ रहा है तो उन सभी समस्याओं से मुक्ति दिलवाएगा साथ ही शत्रु पक्ष भी आपका इस समय कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आप अपने शत्रुओं को अपने बुद्धिबल और चातुर्य से परास्त करते हुए दिखाई देंगे। रुपये पैसे से संबंधित कोई भी कामकाज है तो उसमें आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी वही यह समय आपको ऋण से भी मुक्ति दिलवाएगा। अगर आपके ऊपर कोई loan चढ़ा हुआ है तो इस समय आपको lone से भी मुक्ति मिल जाएगी। Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
अब सप्तम भाव पर आते है तो सप्तमेश शुक्र के भाग्य स्थान में बैठा है। इस समय आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। गुरु की नवम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर पड़ेगी और गुरु की ये जो नवम दृष्टि है इस वजह से आपके जीवनसाथी से related अगर आप कोई भी उनके नाम से काम करते हैं तो उनके साथ मिलकर आप कोई भी काम कर रहे है उनके नाम से आप कोई investment कर रहे है तो निश्चित रूप से उसमे आपको बहुत बढ़िया लाभ देखने को मिलेगा।
यदि आप अविवाहित हैं और विवाह के बंधन में बंधने जा रहे तो विवाह के बाद आपका भाग्योदय होगा। आपके life partner का भाग्य आपके साथ जुड़ेगा और विवाह के बाद जो सपने आपके career को लेकर थे अपने जीवन को लेकर थे वह सपने पूरे होते हुए दिखाई देंगे। व्यापार में भी आप अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। कपड़ों के व्यापारियों को अच्छा लाभ प्राप्त होगा Imitation jewelery के व्यापारियों का, Interior decorations, यदि आप fashion designing से जुड़े हुए है, decorative balls अगर आप काम करते हैं, perfume अगर आप काम करते हैं, flowers का काम करते हैं, सुगंधित पदार्थों का काम करता है, food का restaurant और hotel का काम करते है उन सभी व्यवसायियों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा और उन्नति दायक रहेगा। आपके काम को बहुत अच्छी growth इस समय देखने को मिलेगी।
अष्टम भाव के अंदर अष्टमेश मंगल और केतु आपके विराजमान हैं जो कि आपके लग्नेश भी है और आपके राशि स्वामी भी है तो मंगल और केतु का यहां पर जाकर बैठना आपके daily routine की life को systematically करेगा। इस समय आपके बिगड़े काम बनने शुरू हो जाएंगे। आपके investments जोकि अटके हुए थे वो आपके अब releas होंगे जिससे आपका पैसा था वो पैसा आपको पुनः प्राप्त हो जाएगा पर इस समय कोई भी risky काम आपको नहीं करना है। कोई भी बड़ा investments करने से बचें। share market, जुआ, सट्टा, lottery ऐसे किसी भी काम में आप investments नहीं करें वही आपके लिए ठीक रहेगा। सामान्य रूप से आपके जीवन की गाड़ी चल रही है वैसे ही ईमानदारी से अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाते रहें। गुप्त शत्रु चाहकर भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे वो कोशिश करेंगे कि आपको सामाजिक तौर पर down करें। आपके कार्यस्थल में आपके व्यवधान डाले परंतु आप अपने बुद्धिबल और चातुर्य से उनको भी परास्त करते हुए दिखाई देंगे पर इस समय आपको आलस्य त्यागना है और अपने कार्यों को खुद खड़े रहकर पूर्ण करना है और किसी से भी बिना बात बहस का हिस्सा बिल्कुल भी न बने। 16 जनवरी के बाद जब आपके अष्टमेश अपने से एक घर आगे जाएगे । आपके जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएगी। marketing के field से जुड़े लोगों को इस समय बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होता हुआ दिखाई देगा। भाग्येश गुरु जो कि लाभ भाव में जाकर बैठा है लेकिन गुरु का लाभ भाव में जाकर बैठना भाग्य के स्थान के स्वामी हैं तो बहुत ही अच्छे परिणाम आपको गुरु दिलवाने वाले हैं। गुरु आपके भाग्य में वृद्धि करेगा आपके ज्ञान में वृद्धि करेगा। इस समय आपको आध्यात्मिकता से जोड़ेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आप धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा अपने घर में बनाते हुए दिखाई देंगे। धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे आपका समाज में मान सम्मान और कद और अधिक बढ़ता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। युवा वर्ग जो कि नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आपके नौकरी की तलाश खत्म हो जाएगी। अटके हुए काम निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे तो यह समय आपके भाग्य को और अधिक उज्ज्वल करता हुआ दिखाई देगा जो भी management से संबंधित कोई भी पढ़ाई कर रहे है उन छात्रों के लिए उन higher education के छात्रों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाला रहेगा। कर्म भाव के स्वामी शनि कर्म स्थान में स्वग्रही होकर बैठे है बुध भी साथ बैठे हैं और सूर्य 14 जनवरी के बाद कर्म स्थान में आकर सूर्य बुध का बुधादित्य योग बनाएंगे। शनि जहां बैठते है उस घर को बढ़ाता हैं आपके कामकाज को बढ़ाएंगे। कामकाज में आ रही दिक्कतों को बढ़ाएंगे। शनि मेहनत करवाता है आपकी मेहनत से आप अच्छे परिणामों की प्राप्ति भी करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके कार्य निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। शनि इस समय शश नामक महापुरुष योग बनाते हुए केन्द्र में जाकर कर्म स्थान में जाकर बैठें है तो यह समय आपके लिए बहुत ही अच्छा सफलतादायक और उन्नति दायक रहेगा। आपके अधिकारी भी इस समय आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे। promotion के Chances आपके बनते हुए दिखाई देंगे और govt. job में जो लोग हैं उनको अधिकारियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। govt. job में आ रही बाधाएं भी इस समय आपकी दूर हो जाएगी। व्यापारी वर्ग के लिए बहुत बढ़िया समय देने वाला विशेष रूप से जो खेतीबाड़ी का काम करते हैं यानि किसान जो है उनके लिए समय बहुत अच्छा रहेगा और जो किराने का व्यवसाय करता है, oil का व्यवसाय, पत्थर, खनिज पदार्थ का व्यवसाय करते हैं। उन सभी के लिए भी यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा। लाभेश शनि का शश नामक महापुरुष योग बनाते हुए कर्म भाव में बैठना आपके लाभ की स्थितियों में भी उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। इस समय आपका level और circle बढ़ेगा level और circle में कुछ ऐसे लोग आपके साथ जुड़ेंगे जो कि आने वाले समय में आपको आपके business में आपके जीवन पथ में आपको help करते हुए अच्छे लाभ की स्थतियाँ दिलवाते हुए आपके लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते हुए दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान यश कीर्ति चारों तरफ फैलती हुई दिखाई देगी। घर में भाई दामाद से भी आपके मनमुटाव की स्थतियाँ खत्म हो जाएगी एवं इन सदस्यों से आपको अच्छा लाभ भी इस समय देखने को मिलेगा। Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
खर्च भाव के स्वामी है गुरु जो कि अपने से बाहर वे जाकर बैठें है थोड़ा सा इस समय आपको खर्चों पर control करना पड़ेगा। हालांकि बहुत ज्यादा आपके जीवन में खर्च केवल आध्यात्मिक कार्यों में होगा और वो उन कार्यों में किया गया खर्च कभी भी किसी व्यक्ति को नहीं अखरता। इसीलिए ऐसे कार्यों में खर्च आपके जीवन में पुण्यफल की प्राप्ति ही आपको करवाएगा। आपके इस जन्म को सार्थक करने में आपका सहयोग करेगा। इस समय आपके abroad company के साथ tie up हो सकता है। abroad में जाकर आपके काम करने का सपना इस समय पूरा हो सकता है वहीं abroad की यात्रा आपकी बहुत अधिक संपन्न होती हुई चली जाएगी। अगर आपका सपना है कि abroad में जाकर काम करें तो ये समय आपको बहुत अच्छा support करेगा। वहीं नौकरी पेशा लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहने वाला है परंतु इस समय आपको अपने सहकर्मियों के साथ में तालमेल बनाकर चलना पड़ेगा तभी आप अपने जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे तो यह था मेष राशि वालों का साल के प्रथम माह यानि जनवरी माह का मासिक राशिफल। Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
जनवरी माह को ओर अधिक उन्नति दायक और सफलतादायक बनाने के लिए कुछ उपाय
- सबसे पहले आपकी राशि स्वामी है मंगल इसलिए आपको हनुमान जी की पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए।
- मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अवश्य चढ़ाएं।
- मकर सक्रांति जो कि 14 जनवरी को आ रही है इस दिन दान पुण्य का अपना विशेष महत्व रहता है इसलिए काले तिल के लड्डू जो कि गुड़ से निर्मित हो तो इन लड्डुओं का दान जरूरतमंद लोगों में जरूर करें। साथ ही गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों में जरूर बांटे। यह कार्य आपको मकर सक्रांति के दिन जरूर करना। इससे शनिदेव की कृपा आप पर रहेगी। भगवान भोले शंकर का आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा साथ ही आपके जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाएगी और आप आर्थिक उन्नति की तरफ अग्रसर होते हुए दिखाई देंगे
उपाय हम आपको कॉमन ही बता रहे है हैं इसलिए ये उपाय आप कभी भी करेंगे तो भी आपको बहुत ही अच्छा लाभ इन उपायों से प्राप्त होने वाला है। बहुत मेष राशि वाले लोग हैं उन सभी के लिए common उपाय बताए गए हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी life में किस प्रकार के ग्रहों की स्थितियां बन रही है और क्या योग बन रहे हैं। जनवरी माह में और आगे आने वाले बहुत सारे माह आपके भविष्य को लेकर अगर आपके मन में कुछ प्रश्न है तो आप के उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं आप अपने जीवन में आ रही समस्याओं को दूर करना चाहते हैं और कुछ ऐसे चमत्कारिक उपाय आप जानना चाहते हैं जिससे आप अपने जीवन में उन्नति और सफलता के नए आयाम तय कर सकें तो आप कुण्डली विश्लेषण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
स्वस्थ रहे मस्त रहिए और हमेशा मुस्कुराते रहिये । एक बार फिर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। Mesh Rashi Aries January 2022 Horoscope in Hindi
[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/-zx_zwvuIPc” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]