Pandit NM Shrimali – Best Astrologer in India

Mesh Aries 2025 Rashifal – मेष 2025 राशिफल

Mesh Aries 2025 Rashifal – मेष 2025 राशिफल


Mesh Aries 2025 Rashifal का वार्षिक राशिफल और यह राशिफल बहुत इंपॉर्टेंट है क्योंकि। आने वाले वर्ष का हर व्यक्ति इंतजार करता है। नए साल की अगर प्लानिंग आपको पहले से पता चल जाए की क्या होने वाला है तो उस हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर सकते हैं और उस हिसाब से आप अपने नए साल में आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकते हैं।

वर्ष के सबसे पहले कुंडली का हाल जान लेते हैं कि। साल के स्टार्टिंग में आपके सभी ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी। तो सबसे पहले हम आपको बता दे कि गुरु ग्रह साल के प्रारंभ में यानी 1 जनवरी 2025 को आपके द्वितीय भाव में वृषभ राशि में बैठेंगे। वहीं शनि अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में विराजमान रहेंगे। राहु और केतु की अगर स्थितियों की बात करें तो राहु आपके 12 हाउस में और केतु आपके 6 हाउस में जाकर विराजमान होंगे जो कि राहु की और केतु की साम्राज्य है। यानी राहु मीन में और केतु कन्या राशि में विराजमान रहेंगे। यह तो हो गई साल के स्टार्टिंग की कुंडली। साल के प्रारंभ में मंगल आपके नीच के होकर आपके 4 हाउस में यानी कर्क राशि में विराजमान रहने वाले हैं।

Mesh Aries 2025 Rashifal अब अगर आपके राशि स्वामी की बात करें पहले तो वे वर्ष पर्यंत कर्क से लेकर धनु राशि तक गोचर करेंगे और 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक वे स्वग्रही होकर वृश्चिक राशि में यानी आपके 8 हाउस में विराजमान होंगे। यहां पर आपको मंगल का बहुत अच्छा फायदा इस साल मिल सकता है। यानी आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। आप जो भी यात्राएं करेंगे, वह आपकी संपूर्ण रहेगी। कोई भी जरुरी मीटिंग हो उसमें आप बहुत इफेक्टिवली अपनी बातों को रख पाएंगे। यह तो हुई आपके राशि स्वामी की बात।

अब तीन ग्रहों की चर्चा हम करेंगे। आप जान लीजिए कि गोचर की जो कुंडली होती है उसमें सबसे लंबे तीन ग्रह बैठते हैं राहु, शनि और गुरु। यह बहुत लंबी अवधि तक एक राशि में गोचर की कुंडली में विराजमान रहते हैं तो इनका इफेक्ट आपके पूरे वर्ष पर सबसे अधिक देखने को मिलेगा। क्योंकि बाकी ग्रह जल्दी ही राशि परिवर्तन करते हैं। कोई एक महीने, कोई 40 दिन और चंद्रमा तो हर ढाई दिन में चेंज होता है। इसीलिए यह राशिफल इन जरुरी तीन ग्रहों पर आधारित रहेगा। अब यह साल यूं भी इंपॉर्टेंट है क्योंकि इस साल शनि, राहु और गुरु इन तीनों ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है और सबसे पहला राशि परिवर्तन होगा शनि का।

Mesh Aries 2025 Rashifal

शनि का गोचर

शनि 29 मार्च 2025 को शनिवार की रात को लगभग 11:01 बजे पर कुंभ से मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 3 जून 2027 तक यह मीन राशि में ही विराजमान रहने वाले हैं। यहां पर अब मैं शनि की चर्चा वर्ष पर्यंत यानी पूरे। का जो यह साल जा रहा है उसे साल के हिसाब से करूंगी तो 29 मार्च तक शनि अपनी मूल त्रिकोण की राशि में और अब तक शनि आपको बहुत अच्छे रिजल्ट दे रहे हैं। क्योंकि शनि एक राशि में लगभग ढाई वर्ष तक यानी 2.5 साल तक रहते हैं। यहां पर शनि अपनी मूल त्रिकोण की राशि कुंभ में बैठकर आपको लाभ की स्थितियां उत्तम दिलवा रहे हैं। आपका लेवल और सर्कल इस समय बढ़ रहा होगा। वर्ष 2025 में यह लेवल और सर्कल आप बनाये रखेंगे। इस समय लग्जरी आपके जीवन में आप मेंटेन करते हुए दिखाई देंगे। परंतु 29 मार्च तक आपकी राशि पर शनि की तीसरी दृष्टि, सप्तम दृष्टि आपके 5 हाउस पर और दशम दृष्टि आपके 8 हाउस पर पड़ रही है। जो कि आपको कुछ न कुछ स्ट्रगल इस समय जरूर देखने को मिलेगा। आप बात कुछ और बोलते हैं और वही बात किसी और तरीके से प्रेजेंट होजायेगी। रिश्तो में भी मतभेद होते हैं। ददिहाल वालों से 29 मार्च तक थोड़े से संबंधों में उतार चढ़ाव चलेगा। वहीं आपकी पर्सनैलिटी थोड़ी सी ज्यादा ब्लेंड हो जाएगी और इस समय जो हायर एजुकेशन से जुड़े हुए छात्र छात्राएं जो शिक्षा, अध्ययन अध्यापन से जुड़े हुए हैं, उनको पढ़ाई में कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। थोड़ा सा स्ट्रगल करना पड़ेगा। वहीं इस समय यात्राएं करते समय भी आपको सावधानी रखनी पड़ सकती है। इस समय सर्जरी, एक्सीडेंट के योग बन सकते हैं। पर आप टेंशन फ्री हो जाइए क्योंकि 29 मार्च को शनि आ जाएंगे आपके 12 हाउस में यानी मीन राशि में और यहां पर देखिए शनि जहां बैठते हैं उस घर को बढ़ाते हैं पर 12 हाउस इतना अच्छा नहीं माना जाता और यहां पर शनि चूंकि क्रूर ग्रह यहां पर बैठे हैं तो इस 12 हाउस को उल्टा ठीक करेंगे। यानी खर्चों के मामलों में यह साल आपके लिए थोड़ा सा अच्छा रहने वाला है। इस समय खर्च की स्थितियां कम होंगी। यहां पर आपके कर्ज की स्थितियां बढ़ सकती है। लोन लेने पड़ सकते हैं। इस बारे में आपको ध्यान रखना है क्योंकि जैसे ही शनि आपके 12 हाउस में आएंगे तो शनि की तीसरी दृष्टि आपके द्वितीय भाव पर सप्तम दृष्टि आपके 6 हाउस यानी रोग भाव पर पड़ेगी और वहीं दशम दृष्टि शनि की आपके भाग्य स्थान पर पड़ेगी। अब शनि की तीसरी दृष्टि की अगर हम बात करे तो यह समय आपके लिए थोड़ा सा वाणी का यह स्थान होता है। धन का यह स्थान होता है। कुटुम्ब का यह स्थान होता है तो रोजमर्रा का लाभ भी हो सकता है। वाणी से आप थोड़े से कुंद हो सकते हैं और चीजें बिगड़ सकती है। यानी कुटुम्ब में किसी रिश्तेदार से अनबन हो जाना। आप कहना कुछ और चाहते हैं और अगला इंसान आपकी बात को कुछ और समाज ले लेता है और वह आपकी बात को अदरवाइज लेकर आपसे संबंध खराब कर बैठता है। तो इस समय आपको बोलते समय बहुत सतर्क होना है क्योंकि शब्द एक ऐसी चीज है जो कि एक बार अगर निकल जाए तो वह पुनः लौट कर नहीं आ सकते। इसलिए आपको भी इस साल बहुत केयरफुल होकर अपने शब्दों का उपयोग करना है। अपनों को आहत करने से बचना है। आपको यह बहुत ज्यादा अच्छे तरीके से ध्यान रखना होगा, वहीं कोर्ट कचहरी के मामलों में भी आपको बहुत केयरफुल होने की आवश्यकता रहेगी। 29 मार्च को जब शनि आपके 12 हाउस में आएंगे तो इंपोर्ट एक्सपोर्ट और हैंडीक्राफ्ट के व्यापारियों को बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। अब्रॉड से आपको करंसी आ सकती है। यानी विदेशी कंपनियों के साथ या तो कोलैबोरेशन होना या कोई विदेशी कंपनियों के साथ आप काम कर रहे हैं या अपना व्यापार, अपना बिजनस देश में फैलाना चाहते हैं। विदेश से जुड़ा हुआ कोई काम कर रहे हैं तो डेफिनेटली आपको बहुत अच्छा फायदा यह वर्ष दिला कर जाएगा। परंतु स्वास्थ्य के मामले में आपको इस साल बहुत ज्यादा केयरफुल होकर चलना होगा। आप इस साल अपने कुछ शत्रु भी बढ़ा लेंगे तो आपको शत्रुओं की संख्या बढ़ानी नहीं है। इस बात का ध्यान रखें और अपने राइवल से, अपने कंपटीटर से आपको बहुत ज्यादा सावधान रहना है। Mesh Aries 2025 Rashifal इस समय आपको कोई भी समस्या अगर अपने जीवन में आए तो डेफिनेटली बहुत ज्यादा धैर्य के साथ उसे डील करना है। ननिहाल वालों से संबंध बिगड़ सकते हैं। बहुत ज्यादा केयरफुल रहे। अब शनि की 10वीं दृष्टि की अगर मैं बात करूं तो वह आपके भाग्य स्थान पर पड़ेगी। पर यहां पर एक बहुत पॉजिटिव बात है की गुरु की सप्तम दृष्टि भी आपके 9 हाउस पर पड़ रही है और शनि और गुरु की दृष्टि एक साथ पड़ जाए तो उस स्थान को वह एक्टिव कर देती है। यानी वह दृष्टि न्यूट्रल हो जाती है। वह स्थान एक्टिव हो जाता है। तो आप समझ लीजिए कि 9 हाउस आपका एक्टिव होने वाला है। अब यह हाउस कौन सा है, स्पिरिचुअलिटी का है, स्पिरिचुअल कार्यों का है। इसके अलावा वह लक का है। इसके अलावा यह स्थान होता है हायर एजुकेशन से जुड़े हुए छात्रों का। Mesh Aries 2025 Rashifal नौकरी का, कोई भी नए काम शुरू करने का। पेंडिंग पड़े हुए कार्यों को खत्म करने का। तो आप समझ लीजिए कि शनि की दृष्टि तो दशम पड़ रही है पर गुरु की 7 दृष्टि से यह स्थान बहुत ही अच्छा हो जाएगा। तो यह तो हुए शनि के रिजल्ट।

गुरु का गोचर

अब उसके ही बाद गुरु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। गुरु माँ निधि श्रीमाली के अनुसार गुरु 14 मई को दोपहर 01:51 बजे पर वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश कर देंगे। अब साल के प्रारंभ में गुरु आपकी वृषभ राशि में विराजमान है और 14 मई तक गुरु आपके 2 हाउस में यानी धन भाव में बैठने वाले हैं, जो कि गुरु का सम स्थान है ।Mesh Aries 2025 Rashifal वृषभ राशि सम राशि कह दे तो यहां पर गुरु बहुत अच्छे रिजल्ट देंगे क्योंकि सेकंड हाउस में गुरु बहुत अच्छे रिजल्ट देते हैं। अब अगर मैं गुरु की दृष्टियों की अगर बात करूं तो गुरु की दृष्टि आपके सेकंड हाउस पर चूंकि गुरु बैठे हैं तो गुरु की 5 दृष्टि आपके 5 हाउस पर पड़ रही है। उसके अलावा गुरु की 7 दृष्टि आपके 8 हाउस पर पड़ रही है और गुरु की 9 दृष्टि आपके 10 हाउस पर पड़ रही है। यानी अगर मैं यह कहूं कि 14 मई तक का समय आपके लिए बहुत ही अच्छा है। यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। घर में शुभ और मांगलिक कार्य आपके हो सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में आप बहुत ज्यादा रिलैक्स रहेंगे और दिक्कतें नहीं आएगी। और जब शनि 29 मार्च को आपके 12 हाउस में बैठकर 6 दृष्टि से देखेंगे तो भी गुरु की दृष्टि जब तक आपके 6 हाउस पर पड़ रही है, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको बहुत अधिक नहीं रहेगी। अब जैसे ही 14 मई को गुरु आपके 3 हाउस में आएंगे तब डेफिनेटली रिजल्ट गुरु के थोड़े से बदलते हुए दिखाई देंगे। क्योंकि गुरु आपके 9 और 12 हाउस के लॉर्ड है और 3 में जाकर बैठेंगे। 3 यानी त्रिक स्थान यहां पर गुरु वैसे रिजल्ट नहीं दे सकते। जैसे देते हैं तो यहां पर खर्चों को तो आप थोड़ा सा बैलेंस कर लेंगे परंतु यह समय आपके लिए बहुत सारे चैलेंज भी लेकर आएगा। हालांकि आप अपने मैनेजमेंट से अपने चैलेंज को सॉल्व कर देंगे। वहीं गुरु चूंकि आपके 9 हाउस के लॉर्ड है और अपने से 7 बैठे हैं तो यह भाग्य का स्थान है। इसलिए हमने आपको बोला आपका 9 हाउस इस साल एक्टिव हो रहा है और यह बहुत जोरदार परिणाम आपको देने वाला है। गुरु की दृष्टियों की अगर हम बात करे तो गुरु की 5 दृष्टि जैसे ही गुरु आपके 3 हाउस में बैठेंगे, मिथुन राशि में बैठेंगे। गुरु की 5 दृष्टि आपके 7 भाव पर पड़ेगी जो कि विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करेगा। व्यापार में आप बहुत अच्छी उन्नति करेंगे। इस समय नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। बिजनेस को एक्सपैंड या फिर एक्सटेंड करना चाहते हैं तो बिजनेस आपका बढ़ेगा। वहीं गुरु की 7 दृष्टि आपके 9 भाव पर पड़ रही है जो कि गुरु का खुद का स्थान है। इसलिए हायर एजुकेशन से जुड़े हुए छात्रों को डेफिनेटली अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे। अगर आपने मेहनत अच्छी की है तो आपको सफलता शानदार मिलने वाली है। वहीं इस समय लक फैक्टर आपका साथ देगा। नया बिजनेस अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो उसके कई अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। वहीं अगर जो युवक युवतियां बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनकी तलाश भी खत्म हो जाएगी। अच्छी जॉब मिल जाएगी यानी काम फटाफट से होते हुए दिखाई देंगे। वहीं यह जो स्थान होता है वह स्पिरिचुअल स्थान भी माना जाता है। तो 9 हाउस पर गुरु की दृष्टि, क्योंकि गुरु खुद एक स्पिरिचुअल ग्रह है, इसीलिए यहां पर गुरु की दृष्टि होना आपको स्पिरिचुअल यात्राओं से जोड़ेगा। अब अगर आप चाहते हैं कि इस साल आप चार धाम यात्रा करें या अपने परिवार को यात्रा करवाएं, धार्मिक यात्राओं पर जाए तो आपका सपना जरूर पूरा हो जाएगा। अब गुरु की 9 दृष्टि की अगर बात करें तो वह पढ़ रही है आपके 11 हाउस पर और यहां पर गुरु की जो दृष्टि 9 पड़ रही है वह डेफिनेटली आपके अचानक लाभ की स्थितियों को बढ़ा देगी। शेयर ट्रेडिंग अगर आप क्रिप्टो करते। हैं या कोई भी ऐसा काम करते हैं जिसमें थोड़े कम में ज्यादा पैसा बनाने का जो अवसर होता है जैसे। रिस्की काम, हम कह सकते हैं उन कार्यों से आपको बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। अचानक धन लाभ के बहुत शानदार योग। बनने वाले हैं। यह समय आपके सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाएगा। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और। लेवल और सर्कल भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

राहु का गोचर

अब आते हैं राहु की स्थिति पर। गुरु माँ निधि जी श्रीमाली के अनुसार राहु 19 मई 2025 में वे मीन से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। क्योंकि राहु पश्चगामी उल्टी चाल चलते हैं। अभी मीन में बैठे हैं फिर वे कुंभ में आ जाएंगे यानी मेष राशि वालों के लिए राहु आ जाएंगे। Mesh Aries 2025 Rashifal इलेवंथ हाउस में जो कि शनि का घर है। और राहु को तो शनि मानते है यहां पर राहु की पावर और बढ़ जाती है। शनि के घर में वैसे भी लाभ भाव में राहु बेस्ट रिजल्ट देता है। शॉर्ट टर्म लाभ बहुत अच्छा दिलाते हैं यानी कम मेहनत में ज्यादा पैसा दिलाना। अचानक से धन लाभ हो जाना यानी आपने कोई काम में इन्वेस्ट किया और अचानक से आपको लाभ हो गया। आपने सोचा भी नहीं होगा। वैसे लाभ की स्थितियां राहु दिलवाता है। पर आप यहां ध्यान रखिएगा। जल्दबाजी आपको नहीं करनी है और बहुत जरूरत से ज्यादा पैसा इन्वेस्ट नहीं करना है। अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करेंगे तो आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। अब यहां अगर हम बात करें राहु की दृष्टि की तो राहु की 5 दृष्टि गुरु पर पड़ रही है और गुरु की 9 दृष्टि राहु पर पड़ रही है। यानी दृष्टि संबंध बन रहा है। गुरु की दृष्टि अच्छी। पर राहु की दृष्टि थोड़ी सी कहीं ना कहीं गुरु को प्रभावित कर सकती है। पर यह दृष्टि न्यूट्रल भी हो रही है क्योंकि दोनों एक दूसरे को देख रहे हैं। अब यहां पर राहु की 7 दृष्टि की बात करे तो राहु की यह दृष्टि आपके 5 हाउस पर पड़ रही है जो स्टूडेंट्स के लिए अधिक मेहनत वाली रहेगी। यहां पर क्या कन्फ्यूजन हो सकता है कि आपको लगेगा आपको सब कुछ याद है। आपने सब कुछ कर लिया, ओवर कॉन्फिडेंट हो जाएंगे और उसके बाद रिजल्ट की जब बारी आएगी, एग्जाम की बारी आएगी तब आप एकदम से भ्रमित होते हुए दिखाई देंगे। कंफ्यूज होते हुए दिखाई देंगे तो आपको इन चीजों के प्रति सावधान रहना है। बहुत ज्यादा सावधान रहना है। यहां पर संतान से संबंधित टेंशन भी हो सकती है। बच्चों को लेकर थोड़ा सा टेंस होते हुए दिखाई देंगे। चाहे उनका कैरियर हो या फिर उनकी आदतें हो। विशेष रूप से वह गलत हाथों की तरफ मूव ऑन ना करें इस बात का पेरेंट्स को ध्यान रखना होगा। एक पॉजिटिव बात और है कि गुरु की 7 दृष्टि भी आपके 7 हाउस पर पड़ रही है। यहां पर पॉजिटिव बात यह है कि गुरु की 5 दृष्टि भी आपके 7 हाउस पर पड़ रही है तो राहु और गुरु की दृष्टि फिर से न्यूट्रल हो गई। यानी यह हाउस भी आपका एक्टिव हो गया। इसीलिए हमने आपको प्रारंभ में बताया कि जो युवक युवतियां विवाह योग्य हो चुके हैं, उनके शादी के न्योते आपको मिल जाएंगे। इस साल आप शादी के बंधन में बंध जाएंगे और आपको मनचाहा लाइफ पार्टनर मिल ही जाएगा। व्यापार में भी आप बहुत अच्छी उन्नति करेंगे। पर यहां चूंकि राहु की दृष्टि भी है तो थोड़ा सा सावधानी के साथ आपको आगे बढ़ना होगा क्योंकि बहुत ज्यादा आवेगशील होकर नहीं सोचना है और बहुत आएंगे। रातों रात करोड़पति बन जाओ, लोग आपको रोकेंगे। धैर्य रखिए परंतु आप थोड़े से जल्दबाजी में काम कर लेंगे। यह नहीं करना है, बस आपको जो आपके अपने हैं, जो आपके ट्रस्ट हैं उनकी बातों को सुनना है तो डेफिनेटली 7 हाउस आपको कहीं ना कहीं पहुंचा देगा। बिजनेस में, पार्टनरशिप में भी लाभ और खासकर कर विवाह में आ रही बाधाएं दूर। Mesh Aries 2025 Rashifal यानी इस साल आपको 7, 9 और 11 हाउस के बेस्ट रिजल्ट मिलने वाले हैं। पर जो मैंने आपको सावधानियां बताई उन सावधानियों के साथ भी आपको आगे बढ़ना होगा। 

 


आपको अगर अपनी कुंडली के बारे में मैच करके इस साल यानी 2025 के बारे में जानना है कि आने वाला वर्ष आपकी पर्सनल लाइफ के हिसाब से आपकी कुंडली के हिसाब से कैसा रहेगा तो आप टेलिफोनिक अपॉइंटमेंट और पर्सनल मीट के माध्यम से हमसे जुड़ सकते हैं। 9929391753 – 9571122777

Join our other Social Community to get the latest updates – Click Here