Meen Rashifal August 2022 in Hindi
नमस्कार स्वागतम् वेलकम। हम एक बार फिर से आप सभी के सामने उपस्थित हुए हैं। अगस्त माह का मासिक राशिफल लेकर और ये माह बहुत ही विशिष्ट हर साल रहता है क्योंकि अगस्त माह में कई सारे व्रत और त्योहार एक साथ आ जाते हैं। आईये जानते हैं इनके बारे में | सबसे पहले तो 2 अगस्त को नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। उसके बाद 8 अगस्त को पुत्रदा एकादशी आ रही है। पुत्रदा एकादशी उन दंपत्तियों के लिए विशेष रहने वाली है, जिन्हें संतान प्राप्ति की अभिलाषा है और संतान प्राप्ति नहीं हो पा रही है। उन उन्हें पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए। 11 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व हैं जो कि भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक है | 12 अगस्त को श्रावण मास समाप्त हो जाएगा और 14 अगस्त को सुहागिनों का विषेश पर्व कजली तीज आ रहा है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस हैं, जो हमारे देश का सबसे बड़ा पर्व है | 18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी आ रही है। 20 अगस्त को गोगा नवमी का पर्व मनाया जाएगा। 23 अगस्त को बछ, बारस और पर्युषण प्रारंभ होने का दिन रहेगा। बछ बारस में माताएं अपने बच्चों की लम्बी उम्र की कामना के लिए गाय और बछड़े की पूजा करती है। 30 अगस्त को हरतालिका तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा और 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी का पर्व है तो ये बहुत सारे पर्व इस बार अगस्त माह में हमें देखने को मिलेंगे। Meen Rashifal August 2022 in Hindi
अब बढ़ते हैं आगे और जान लेते हैं ग्रह गोचर के हिसाब से यह महीना कैसे महत्वपूर्ण रहने वाला है और बहुत महत्वपूर्ण है देखिएगा कैसे। ग्रहों के राजा सूर्य की बात करें तो वो वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि कर्क में विराजमान हैं और 17 अगस्त को वे अपनी खुद की राशि सिंह सिंह में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे तो सूर्य जो कि ग्रहों के राजा हैं, वे अपनी खुद की राशि में आने वाले हैं। फिर बात करें बुध की जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि कर्क में विराजमान है। 1 अगस्त को यानि महीने के प्रारंभिक दिन 1 तारीख को ही वे अपनी सम राशि सिंह में प्रवेश करेंगे और 21 अगस्त को वे उच्च के होकर कन्या में यानी वो जो उनकी खुद की राशि है, उसमें वे उच्च के भी होते हैं और स्वग्रही भी होते हैं। वहां विराजमान हो जाएंगे। मंगल ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी खुद की राशि मेष में विराजमान है और 10 अगस्त को अपनी मित्र राशि वृषभ में प्रवेश कर जाएंगे। गुरु ग्रह इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मीन में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। शुक्र ग्रह की बात करें तो वे वर्तमान में अपनी अति मित्र राशि मिथुन में विराजमान हैं और 7 अगस्त को वे अपनी सम राशि कर्क में प्रवेश करेंगे और 31 अगस्त को अपनी सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शनिग्रह की बात करें तो वे इस पूरे माह अपनी खुद की राशि मकर में वक्री होकर स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहू में सम होकर विराजमान रहेंगे और केतु अपनी सम राशि तुला में विराजमान इस पूरे माह रहने वाले हैं तो ये है इस माह की ग्रह गोचर की इस स्थिति का हाल। अब ये जो ग्रहों की स्थितियां बन रही है और ग्रहों की स्थितियां बहुत विशेष है क्योंकि इस माह सूर्य स्वगृही हो रहा है। बुध उच्च के हो रहें है गुरू स्वगृही है। शनि स्वगृही है। मंगल जोकि अभी तक अपनी राशि में है पर राहु के साथ अंगारक योग का निर्माण कर रहे हैं। आपकी खुद की राशि में बैठकर आपकी राशि स्वामी हैं | वे अपने से एक घर आगे आ जायेगे तो ये जो अंगारक योग है उसका विच्छेद हो जाएगा। सूर्य बुध का बुधादित्य योग तो हमें देखने को मिलेगा ही तो कई सारी परिस्थितियां इस माह बहुत ही फेवरेबल रहने वाली है। यानि ये महीना सभी राशियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अब किस प्रकार से मिथुन राशि वालों को इसका फायदा मिलने वाला है। उसके बारे में जान लेते है तो शुरू करते हैं। मीन राशि वालो का अगस्त माह का मासिक राशिफल। Meen Rashifal August 2022 in Hindi
सबसे पहले बात करते हैं आपके लग्नेश राशि स्वामी गुरु की ,जो कि आपके ही लग्न में स्वगृही होकर बैठा है। गुरु का आपके घर में अपने ही घर में स्वग्रही होकर बैठना, आपकी पर्सनालिटी को बहुत ही सौम्य और एक बैलेंसिंग पर्सनैलिटी लेकर आएगा। इस समय आपका व्यक्तित्व बहुत ही शानदार रहेगा। लोग आपके व्यक्तित्व को सराहेंगे और आपके कार्यों की सराहना चारों तरफ होती हुई दिखाई देगी। आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। ज्ञान देने का कार्य आप लोगों को करते हुए दिखाई देंगे। कई लोगों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कई लोगों के लिए आप आइडियल बन जाएंगे। इसमें आपके कुटुंब से आपके परिवार से भी आपके रिलेशन बहुत ही अच्छे रहेंगे। खासकर ददिहाल से आपके संबंध और अधिक सुदृढ़ और मृदुभाषी बन जाएंगे। उनके साथ आपकी बॉन्डिंग और अधिक बेहतर होती हुई दिखाई देगी। अगर आप शिक्षण का कार्य करते हैं, ज्ञान देने का कार्य करते हैं। ज्योतिष से संबंधित कोई भी कार्य करते हैं या फिर रिसर्च का कोई काम करते हैं। मैनेजमेंट का कोई काम करता है तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र से जुडे हुए लोगों को बहुत अच्छा लाभ इस मां अपने कार्यों से देखने को मिलेगा। अब गुरु चूंकि आपके कर्म भाव के स्वामी है क्योंकि मीन राशिवालों को भीतरी दोषों का सामना करना पड़ रहा है।
आपके सुखेश और सप्तमेश बुध है और लग्नेश और सुखेश गुरु है तो गुरु चूंकि आपके कर्म भाव के स्वामी है और लग्न में वक्री होकर बैठा है। कर्म के हिसाब से भी गुरु के रिजल्ट बहुत शानदार आपको देखने को मिलेंगे। काम में सारी दिक्कतें दूर हो जाएगी। बॉस आपके कार्यों को एप्रीशिएट करते हुए दिखाई देंगे। आपकी मेहनत रंग लाएगी और जो टारगेट आपने अपने लिए सैट कर रखे हैं, वो टारगेट आप इसे अचीव कर ही लेंगे। कोई इम्पॉर्टेंट मीटिंग से आपको बाहर जाना पड़ सकता है। बिज़नस आपका बहुत अच्छा चलता हुआ दिखाई देगा और कर्म पर आपके प्रमोशन इंक्रीमेंट रुके हुए हैं तो वो अब आपको मिल जाएंगे। अगर आप गवर्नमेंट जॉब से हैं। अगर आप उसमें कार्यरत हैं तो आपके मनचाहे ट्रांसफर के भी योग इस समय बन रहे हैं। सोने के व्यापारियों के लिए समय बहुत ही अच्छा और उत्तम परिणामदायक रहेगा। पिता का मार्गदर्शन आपको भरपूर मिलेगा और उनके मार्गदर्शन से आप अपने विजन को अपनी समस्याओं को क्लियर करते हुए दिखाई देंगे। सरकारी कार्यों में सारी बाधाएं आपकी इस समय दूर हो जाएगी और आप जो भी मन में ठान लेंगे, उस काम को पूरा करके ही दम लेंगे। यानी वो कार्य आपका निश्चित रूप से पूर्ण होगा। तो अपने दृढ़ संकल्प से आपको इस समय आगे बढ़ना पड़ेगा और दृढ़ संकल्प के साथ आप आगे बढ़े तो समस्याएं आपके जीवन में उतनी ही छोटी होती चली जाएंगी। Meen Rashifal August 2022 in Hindi
अब आते हैं धन भाव पर | धन भाव की यदि बात करें तो धन भाव के स्वामी हैं मंगल जो कि महीने के प्रारंभ में तो अपने ही घर में बैठेंगे और उसके बाद भी अपने से एक घर आगे जाकर बैठ है। मंगल का यानी धनेश का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना बहुत अच्छा आपके धन में वृद्धि करेगा। रोजमर्रा के लाभ को बढ़ाएगा और कुछ ऐसे कार्य आपके जीवन में आपके टैलेंट को इस समय दर्शाएंगे यानि आपको इस समय सहयोग मिलता हुआ दिखाई देगा। काम में भी आपका मन अधिक लगेगा कि आप अपने काम में अच्छी उन्नति करेंगे। आपके कार्यों को एप्रिशिएट किया जाएगा तो निश्चित रूप से आपका मनोबल भी बढ़ेगा और कामों में सारी दिक्कतें परेशानियां दूर हो जाएगी। रिश्तों की बात करें तो कुटुम्ब में मान सम्मान बढ़ेगा। रिश्तेदारों के साथ में आवागमन आना जाना, उनके साथ बैठना घर में मेहमानों का आवागमन ये आपके जीवन में इस माह अधिक रहेगा, परंतु इससे आपकी एक छवि और अधिक सुदृढ़ होती हुई दिखाई देगी। गणमान्य लोगों की श्रेणी में आपको जाना जाएगा और समाज में आपका विशिष्ट स्थान रहेगा।
अब मंगल चूंकि आपके भाग्य स्थान के स्वामी है तो भाग्य के हिसाब से भी आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे क्योंकि मंगल जब अपने से एक घर यानी आपके तृतीय स्थान में आकर बैठेंगे, तब भाग्य को देखेंगे | जब मंगल लक के हाउस को देखेंगे तो लक से संबंधित जो भी काम आपके अटके हुए हैं, वो द्रुतगति से हो जाएंगे। यानि जो स्टूडेंट हायर एजुकेशन में आगे बढ़ना चाहता है, अब तक आपका मामला अटका हुआ है। कोई आपको ढंग का कॉलेज नहीं मिल रहा है या बाहर जाकर अपना किस्मत आजमाना चाहते हैं। अपने लक को आजमाना चाहते हैं और बाहर से आपको इंविटेशन नहीं आ रहा। कुछ न कुछ समस्याएं आपके जीवन में चल रही है। अपने लक्ष्य को पाने के लिए तो अब वो समस्याएं समाप्त हो जाएगी। आप लक्ष्य केन्द्रित रहेंगे तो निश्चित रूप से अपनी सफलता को सुनिश्चित करेंगे तो अपनी अपनी सफलता को सुनिश्चित करेंगे। Meen Rashifal August 2022 in Hindi
इस समय एजुकेशन से संबंधित जो भी अटके हुए काम हैं, वो द्रुतगति से हो जाएंगे। अगर आप अपने फिल्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अपने पेंडिंग पड़े हुए कार्यों की लिस्ट छोटी करनी पड़ेगी तो रुके हुए अटके हुए सभी काम तेजी से होते चले जाएंगे। इसलिए पहले उन कार्यों को लें। उसके बाद नए कार्य की शुरुआत करें। इस समय रिस्की कामों में हाथ डालना भी आपके लिए उचित रहेगा, परन्तु सोच समझकर निवेश करें और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करें। शॉर्ट टर्म से बचें। इस समय आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे। धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। परिवार के साथ धार्मिक गतिविधियों में आप सक्रिय भूमिका निभाएंगे। घर में भी धार्मिक आयोजन की रूपरेखा इस समय बन सकती है और आप उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेंगे |
अब आ जाते हैं। आपके सुख स्थान पर | सुख स्थान के स्वामी हैं। बुध और बुध आपके षस्टम भाव में जाकर बैठे हैं। रोग भाव में महीने के प्रारंभ में बैठ जाएंगे। एक तारीख को ही गुरू बुध आपके रोग में है और 21 अगस्त तक आपके रोग भाव में बैठने वाले हैं तो सुखेश का आपके रोग भाव में जाकर बैठना अचानक से खर्चे आपके जीवन में ला सकता है जो आपने सोचा भी नहीं है। ऐसे खर्चे आपके जीवन में आएंगे और उसमें आपका बजट बिगड़ सकता है। तो आपको थोड़ा सा ऑर्गनाइज्ड में चलना पड़ेगा। अगर खर्चे आ भी गए तो कितना खर्च करना है उस बात का ध्यान रखें। ऐसा अगर आपके घर में कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खराब हो गया है तो उससे कई गुना आपको बढ़ चढ़ कर उसको खर्च करें, जिसमें आपका बजट नहीं है। बजट देखकर आप चलेंगे तो फायदे में रहेंगे क्योंकि आपकी आर्थिक स्थिति इससे सुदृढ़ बनी रहेगी। मां का सहयोग जरूर मिलेगा, परंतु उनके बीपी से संबंधित कुछ समस्या हो सकती है। उनका विशेष रूप से ध्यान रखें। आर्थिक स्थिति भी थोड़ी सी उतार चढ़ाव दिलाएगी, परंतु आपकी मेहनत के दम पर आप इन चीजों की भरपाई भी कर देंगे। सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा, परंतु आप कोई भी पेपर साइन करने जा रहे हैं तो थोड़ा सा सोच समझकर उस पेपर को पूरा पढ़ लें और उसके बाद उस पर साइन करें। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें।
अब बुध चूंकि आपके सप्तमेश है और 21 अगस्त को बुध उच्च का होकर सप्तम भाव में ही बैठा है तो सुख स्थान के हिसाब से भी जो समस्याएं अब तक चल रही थी, उसमें भी आपको रिलीफ मिलेगा और सप्तम भाव के साथ तो शानदार रिजल्ट मिलेंगे। यानी व्यापारी वर्ग जोकि 31 अगस्त तक धीरे धीरे अपनी गति से व्यापार चला रहा था। वो एकदम से स्पीड मारेगा और व्यापार को एक ब्रैंड लेवल पे ले जाकर खड़ा कर देगा। परंतु आपको ये ध्यान रखना है कि कौन सी अपॉरच्युनिटी आपको गेन करना है। कोई अपॉरचुनिटी अगर आपको एक्सेप्ट कर दी है उसको तो वो भी ठीक नहीं है और अगर जल्दबाजी में ले लिया तो भी पछताना पड़ सकता है। इसलिए सोच समझकर डिसीजन में आगे बढ़ें। इस समय आपके लिए इस स्थिति में है और बुध के स्थिति ही है। इसलिए व्यापारी वर्ग को बहुत तोल मोल कर अपने व्यापार को आगे बढ़ाना पड़ेगा। पहले आपको सामान्य तरीके से अपने कार्यों को करना है और उसके बाद उस कार्य को स्पीड देनी है। दाम्पत्य जीवन में भी ऐसे ही भाव बने रहेंगे। यानि उतार चढ़ाव की स्थिति आप को झेलनी पड़ेगी। कभी कभी कभी कभी वापस रिश्तों में माधुर्य स्थापित हो जाना यानि रूठना मनाना पूरे माह चलता रहेगा और दांपत्य जीवन की गाड़ी कभी नहीं अटकेगी और लव रिलेशनशिप की अगर बात करें तो लव रिलेशनशिप में भी आपको अच्छी सफलता इस मामले से अगर आप मन ही मन किसी को चाहते हैं तो उसे प्रपोज कर डालें। वो आपके प्रपोजल को ठुकरा टकराएगा।
अब पंचम भाव पर अगर बात करोगे तो फिर उसके हिसाब से आपको रिजल्ट थोड़े से पॉजिटिव से भरे मिल सकते हैं, क्योंकि पंचम भाव के स्वामी चंद्रमा जो कि चंचल प्रवृत्ति के विद्यार्थी का मन भटकेगा पढ़ाई से ज्यादा घूमना फिरना फ्रेंड्स के साथ टाइम बिताना ऐसी स्थितियां ज्यादा रहेगी। इसलिए आपको पहले अपनी पढ़ाई पर बनाना है। टेबल में पढ़ने और फिर दो मिनट पढ़ाई करनी और आपका मन भटक जाएगा तो ऐसे काम मत करिए। आप चाहे दिन में एक घंटा पढ़ाई को दें पर वो पढ़ाई आपके लिए सार्थक होनी चाहिए। यानी जब वो पढ़ाई करें तो केवल आपका ध्यान अपनी स्टडी पर होना चाहिए। कई और भटकाव नहीं होना चाहिए और एक टाइम निश्चित करें। खेलने का भी टाइम निश्चित करें। घूमने का टाइम करें। फ्रेंड्स के साथ भी एक समय माने और उसके बाद एक टाइमटेबल बनाकर चलेंगे तो किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी। हर चीज को समय देंगे और ये आपको करना ही पड़ेगा। खासकर जो मेडिकल के छात्र हैं जो कला वर्ग के छात्र हैं, उनको थोड़ा सा अवेयर रहना है। मन नहीं भटकना है। हालांकि कला के क्षेत्र में आपको बहुत अच्छी उपलब्धियां देखने को मिलेगी और आपको अपने कार्यों के लिए मैडल मिल सकता है। सम्मानित किया जा सकता है।
अब छठे भाव की अगर बात करें। छठे भाव के स्वामी हैं सूर्य, जो अपने से बाहरवें भाव में जाकर बैठे हैं सूर्य का अपने से बार में जाकर बैठना आपके रोगों में फ्लक्चुएशन लेकर आ सकता है। नेत्रों से संबंधित प्रॉब्लम होना त्वचा से संबंधित प्रॉब्लम होना हार्ट के जो रोगी है, उनके लिए बहुत ज्यादा आधे महीने तक अवेयर रहने वाली स्थिति रहेगी, क्योंकि 17 अगस्त का समय अच्छा नहीं है। स्वास्थ संबंधी समस्याओं को उत्पन्न कर सकता है। विरोधियों को कई कार्य बिगाड़ने के मौके दे सकता है। 17 अगस्त का इन्तजार कर लीजिए। उसके बाद का समय आपके लिए बहुत ही फेवरेबल रहने वाला है। किसी भी प्रकार की समस्या आपको अगर चल भी रही है। तो एकदम सुधार शत्रुपक्ष पर आप विजय की प्राप्ति करेंगे। हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़े होंगे। मातृपक्ष यानी ननिहाल पक्ष से आपको आर्थिक सहायता प्राप्त होगी। नाना नानी, लाड़ और दुलार आपको भरपूर देखने को मिलेगा तो यह आपकी जीवन की इच्छाओं को और समस्याओं को दूर करता हुआ दिखाई देगा। Meen Rashifal August 2022 in Hindi
अब सीधा आता है आपके पराक्रम भाव पर। पराक्रम भाव के स्वामी हैं शुक्र जो अपने तृतीय से पंचम भाव में जाकर बैठा है। भाई का साथ और सहयोग फैमिली प्रॉब्लम्स खत्म हो जाना, फैमिली का पूरा सपोर्ट होना, विशेषकर भाई बहनों और कजंस का सपोर्ट या स्ट्रेंथ कोई समय बढ़ाता हुआ दिखाई देगा। आपके जो काम लंबे समय से पेंडिंग चले थे, उन कार्यों को आप पूर्ण कर सकेंगे और अपने भाई बहनों की सहायता से सामाजिक मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। जीवन में टकराव की समस्या खत्म हो जाएगी। अब शुक्र है आपके अष्टमेश और पराक्रमेश शुक्र के रिजल्ट आपके लिए बहुत अच्छे रहेंगे क्योंकि अष्टमेश अगर शुक्र है तो भी बहुत बढ़िया रिजल्ट देगा। केतु धर्म के कार्यों में खर्च करेंगे पर जानवरों से सावधान रहें क्योंकि जानवरों से चोट लग सकती है। यात्रा होगी परंतु वो यात्रा सुखद और मंगलमय रहेगी। आपकी एक लाइफ में थोड़ी सी स्थिरता रहेगी, परंतु ये स्थिरता आपकी उन्नति में सहायक होगी। बाधक नहीं होगी तो शुक्र के भी बहुत अच्छे परिणाम आपको इस माह देखने को मिलेंगे।
अब आते हैं सीधा लाभ भाव पर | लाभ भाव की अगर बात करें तो लाभ के स्वामी हैं। शनि जो कि स्वग्रही है वक्री अवस्था में है। इसलिए आपको थोड़ा सा अपने निवेश में ध्यान देना है। काम की नई ब्रांच खोलने से पहले अपने उस जगह के बारे में और वहां ग्रोथ करनी है। उसके बारे में जरूर सोचें। आकस्मिक धनलाभ की परिस्थितियां आपको भरपूर देखने को मिलेगी। कामयाबी दिक्क़तें बाधाएं दूर हो जाएगी। इस समय आप अगर किसी लॉटरी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं या कहीं ऐसा निवेश करना चाहते हैं, जिसके बारे में आप बहुत लंबे टाइम से सोच रहे हैं पर कर नहीं पा रहे हैं तो अब वो निवेश आप कर सकते हैं। उसमें अच्छा लाभ आपको प्राप्त होगा। वहीं आपकी मेहनत के चर्चे चारों तरफ होंगे। रुका हुआ इन्क्रिमेंट प्रमोशन आपको प्राप्त हो जाएगा। कोई बड़ी कंपनी में आप काम करते हैं तो निश्चित रूप से इस समय आपके प्रमोशन के चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे और आपके कार्यों की प्रशंसा आप के अधिकारी भी करेंगे।
अब शनि चूंकि आपके ट्वेल्थ यानी खर्च भाव के स्वामी है। अपने से एक घर आगे पर शनि अपने ही घर में है। इसलिए खर्चों को थोड़ा सा बैलंस करके चलेंगे तो दिक्कत नहीं आएगी। वहां ज्यादा खर्च भी नहीं बढ़ेगा। बहुत ज्यादा इनकम सोर्स खर्चे भी नहीं होंगे। न्यूट्रल में थोड़ा सा काम चलेगा। वर्कप्लेस पर आपके सहयोगियों का आपके सहकर्मियों का तालमेल आपको भरपूर देखने को मिलेगा। नौकरी में कोई भी दिक्कत और परेशानियां चल रही हैं तो उन परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी। कोई पॉलिटिक्स आपके साथ हो रही है या नौकरी में कोई कॉन्सपिरेसी हो रही है तो निश्चित रूप से यह समय आपके लिए सहायक साबित होगा। रिस्की इन्वेस्टमेंट से बचें और जो बिजनस करें खासकर उन लोगों को ध्यान देना। इस समय गलत मार्ग पर चलकर धन कमाने का प्रयास न करें वरना आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है जो इम्पोर्ट एक्सपोर्ट और हैंडीक्राफ्ट से रिलेटेड काम करते हैं। उनके लिए यह समय बहुत अच्छा है। तो अगर बात करें तो ये पूरा आपके लिए बहुत ही अच्छे और सुखद परिणामों से भरा हुआ है। बस आपको सजगता बनाए रखनी है बैलेंस बनाकर चलना है। Meen Rashifal August 2022 in Hindi
शुभ तारीखें – 1 से 3 तारीख, 6 से 12 तारीख, 15 से 21 तारीख और 24 से 30 तारीख।
ध्यान रखने योग्य तारीखें – 4, 5,13, 14, 22, 23 और 21।
शुभ रंग – यलो, औरेंज, टमाटर रेड |
विशेष उपाय
- मंगलवार के दिन मजदूरों को मिठाई खिलाने से आपका भाग्योदय और उन्नति दोनों बढ़ेंगे।
- जन्म नक्षत्र वाले दिन पीपल के वृक्ष की आठ परिक्रमा अवश्य करें।
- मंगल स्त्रोत का आपको निश्चित रूप से पाठ करना चाहिए।
- परिवार या दोस्तों के साथ अच्छा व्यवहार रखें और कोई भी शुभ काम करने जाएं तो अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद जरूर लें।
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji is almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]