शनिदेव का राशि परिवर्तन मीन राशि पर प्रभाव
Meen Rashi Shani
पंडित एन एम श्रीमाली जी के अनुसार 24 जनवरी 2020 शुक्रवार के दिन उत्तराषाडा नक्षत्र में शनि का धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश हो रहा है| ये परिवर्तन सभी राशियों पर सम्मान रूप से प्रभाव डालेंगा और हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेंगा| परन्तु हमारे देश पर इसका बहुत की सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है| शनि के इस राशि परिवर्तन के कारण हमारे देश में नई नई तकनीक आएंगी, नई नई मशीनरी हमारे देश में इजात होंगी मशीनरी से जुड़े काम बढ़ेंगे, लोहे से जुड़े हमारे देश में काम बढ़ेंगे, पेट्रोल के दाम घटेंगे जो की बहुत लम्बे समय से बढे हुए थे वो अब कम होंगे शेयर मार्केट में एक दम से उछाल आयेंगा| बहुत लम्बे समय से विश्व जो आर्थिक मंदी से गुजर रहा था उससे उसे मुक्ति मिलेंगी हमारे देश के अन्दर जमीनों के भावो के अन्दर उछाल आएँगा| और निर्माण बढ़ेंगे जो बहुत लम्बे समय से लंबित योजना है वो पुनः शुरू होंगी यानी कुल मिलाकर हमारा देश प्रगति की और आगे बढेंगा| इकोनामी हमारी सुधरेंगी और आने वाले चार पांच सालो में हम ये देख रहे है| निश्चिततौर पर यह कह सकते है की हमारा देश विश्व की सशक्त शक्ति के रूप में उभरेंगा तो बहुत सकारात्मक बदलाव देश में शनि के इस राशि परिवर्तन के कारण देखने को मिलेंगे परन्तु क्या आप जानते है की आपकी राशि में शनि का ये राशि परिवर्तन क्या लेकर आ रहा है आपके आने वाले जीवन में क्या बदलाव शनि के इस राशि परिवर्तन के कारण होंगे तो यदि आप इस बारे में जानना चाहते है तो अभी तक हमने मेष राशि से लेकर कुभ राशियो तक का शनि के राशि परिवर्तन के बारे में हमने बताया| Meen Rashi Shani
मीन राशि वालो को शनि की राशि परिवर्तन का मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ेंगा
पंडित एन एम श्रीमाली जी के अनुसार 1 जनवरी 2020 को शनि अस्त हो रहे है और 2 फरवरी 2020 को शनि फिर से उदय हो जायेंगे परन्तु विशेष ध्यान आपको 11 मई 2020 से 29 सितम्बर 2020 रखना पड़ेंगा जब शनि वक्री हो रहे है शनि का वक्री होना अशुभ संकेत दे रहा है शनि का वक्री होना हमे कष्ट में डालता है हमारे अनर्गल समस्याओं को बढाता है हमारी दरिद्रता को बढाता है तो इस समय के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता रहेंगी| Meen Rashi Shani
पंडित एन एम श्रीमाली जी के अनुसार मीन राशि में शनि लाभ भाव में आकर विराजित हो रहे है| लाभ भाव में शनि का बैठना बहुत ही बढ़िया परिणाम आपको दे रहा है ये समय आपके लिये बहुत ही बढ़िया और शुभ संकेत लेकर आ रहा है आपके लाभ में वृद्धि कर रहा है बहुत जगह से जहा से आपने सोचा भी नही होंगा वह से आपको लाभ की प्राप्ति होंगी| अचानक लाभ भी आपको मिलेंगे आकस्मात आपको लाभ की प्राप्ति होंगी कोई आपका उधार किसी ने ले रखा है बहुत लम्बे समय से आप सोच रहे है की वो अपना उधार चूका कर चला जाये तो वो अब आपका उधार स्वत ही आकर चूका कर चला जायेंगा| जिससे आपके मन में प्रशन्ता के भाव बढ़ेंगे| आपका विश्वास बढेंगा हर तरह से शनि का आपके लाभ भाव में आकर बैठना बहुत ही अच्छे परिणाम देने वाला है परन्तु शनि की दृष्टिया तीसरी दृष्टि लग्न पर पड़ रही है, सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर पड़ रही है, और दसवी दृष्टि अष्टम भाव पर पड़ रही है जो की अच्छी नही है देखिये अप शनि की दृष्टि को इस प्रकार समझीये जब शनि देव का जन्म हुआ था तो उनकी प्रथम दृष्टि उनके पिता सूर्य देव पर पड़ी जिससे सूर्य देव को कुष्ठ रोग हो गया, उनके सारथी अरुण पर पड़ने से वो पंगु हो गए, और उनके अश्व पर पड़ने से वो अंधे हो गए तो आप समझीये की शनि की दृष्टिया कितनी विनाशकारी होती है तो आपके मीन राशि वालो के लिये लग्न भाव पर, पंचम भाव पर, और अष्टम भाव पर शनि की दृष्टि पड़ना शुभ संकेत नही दे रहा है| Meen Rashi Shani
खर्च भाव: खर्च भाव की यदि हम बात करे तो आपके खर्चो कमी आएंगी| अनर्गल खर्च नही करेंगे और जब लाभ की स्थितिया बढती है और हम कुछ खर्च कर भी देते है तो भी उन स्थितियों में गड़बड़ी नही होती है परन्तु फिर भी आपको सोच समझ कर चलना पड़ेंगा अनर्गल खर्च यदि आपने किया की हमे बहुत पैसा आ रहा है आपको बहुत अच्छा फायदा हो रहा है तो यदि हम उठ पटांग खर्च करेंगे तो वो फलो कम हो जायेंगा तब आर्थिक स्थिति डावाडोल हो सकती है इसलिये अनर्गल खर्चो से बचे अपने पारिवारिक सदस्य को भी अनर्गल खर्च करने से रोके वही विदेश यात्रा के अच्छे योग बने हुए है| आप विदेशो में भी जा सकते है विदेशी कम्पनियों के साथ यदि आप सांझेदारी करते है अपने कारो बार को आगे बढ़ाते है तो भी परिस्थितिया आपके पक्ष में बनेगी| Meen Rashi Shani
लग्न भाव: लग्न पर शनि की दृष्टि पड़ना सही नही माना जाता है| मतलब शनि की दृष्टि जो हमने आपको बताया की कितनी विनाशकारी है लग्न पर व्यक्तित्व पर पड़ रही है आपके रिश्तो को भी थोडा सा परेशान करेंगी खासकर आपके दादा दादी, और नाना नानी से रिश्तो में कुछ मतभेद उभरेंगे रिश्तो में कुछ तनाव की स्थितिया पैदा होंगी आपके रिश्तो में आपको थोडा सा संभल कर चलना पड़ेंगा| वही आपको थोडा सा परेशान शनि मानसिक रूप से रखेंगा अनर्गल परेशानिया आपके जीवन में आएंगी आकस्मात आप जो भी सोच रहे है और आपके साथ में घटनाये दुर्घटनाये घटित होती रहेंगी यानि ऐसी सम्भावनाये आपकी रहेंगी व्यक्तित्व में कुछ बदलाव आयेंगे आपके आप अनर्गल लोगो से बहस कर जायेंगे जहा नही बोलना है वह बोल जायेंगे और जहा बोलना है वह आप बोल नही पाएंगे| ऐसी स्थितिया शनि पैदा करेंगा इसलिये धेर्य पूर्वक इस समय को गुजरना होंगा| आप अपने व्यक्तित्व में जो भी बदलाव आ रहे है उससे थोडा सा सतर्क रहे अधिक आक्रामक नही रहे शांत रह कर अपने रिश्ते में आगे बढे अपनी स्थितियों को ध्यान में रखे तो आपके लिये बेहतर परिस्थितिया जल्द ही उत्पन्न होंगी| और जितनी आप सोच रहे है उतना परेशान शनि आपके लग्न को नही करेंगा| Meen Rashi Shani
द्वितीय भाव: द्वितीय भाव की यदि हम बात करे तो ये वाणी का भाव होता है| वाणी के भाव को शनि बढ़ायेंगा| आप संगीतकार क्षेत्र से जुड़े हुए है, कोई संगीत से जुड़े हुए है, यदि आप कोई कलाकार है, कोई नाटक से अभिनय से आप जुड़े हुए है तो उसमे आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होंगी| Meen Rashi Shani
कोई बहुत लम्बे समय से आपके कोई विवाद बहुत लम्बे पुराने विवाद जो चल रहे है उनका हल अब निकल जायेंगा| पैतृक सम्पति संबंधी कोई विवाद है तो उसका भी हल निकल जायेंगा कोर्ट कचहरी के मामलो में आपको सफलता हासिल होंगी| Meen Rashi Shani
पराकर्म भाव: पराकर्म भाव में आपके वृद्धि होंगी| यानि देखिये जो लग्न पर दृष्टि पड़ रही है वो मनुष्य को आक्रामक बनाता है आक्रामकता आपकी बढेंगी क्रोध अधिक आयेंगा| परन्तु आपके पराकर्म में भी वृद्धि होंगी तो ये आपके लिये नकारात्मक नही जाना चाहिए इसलिये इसको आप सकारात्मकता से ले पराकर्म में वृद्धि है तो उसको सही स्थान पर सकारात्मक रूप में उसका इस्तेमाल करे| ऐसा नही है की आप उसको नकारात्मक रूप में इस्तेमाल करे आक्रामकता दिखाए जिससे आपके रिश्तो में तनाव बढे भाई बहनों का आपको पूरा सहयोग मिलेंगा वो आपके प्रत्येक कार्य में आपका सहयोग करते हुए नजर आयेंगे खास कर व्यापार में आपको आगे बढ़ाने में उनका विशेष योगदान रहेंगा| आपके लाभ की स्थितिया भी बढेंगी यदि आपके भाई बहनों का आपको सहयोग मिले तो आप अपने बही बहनों का पूरा सहयोग अपने व्यापार में भी ले सकते है आप यदि उनके सहयोग से कोई भी कार्य करते है तो उसमे आपको निश्चिततौर पर सफलता की प्राप्ति होंगी| Meen Rashi Shani
सुख स्थान: सुख स्थान की यदि हम बात करे तो ये भूमि, भवन, वाहन का स्थान होता है मिलेजुले परिणाम आपको इसके देखने को मिलेंगे सुख स्थान में कभी आपको वृद्धि होंगी सुखो में तो कभी आपको थोडा सा पीछे हटना पड़ेंगा यानि आर्थिक स्थिति मिलीजुली उत्तार चढाव वाली रहने वाली है भूमि खरीदते समय आपको थोडा सा ध्यान रखना पड़ेंगा ऐसा नही हो की आपने गलत जगह जमीन खरीद ले है और वो जमीन अओकी अटक जाए वो पैसा आपका अटक जाए इसीलिये भूमि खरीदते समय ध्यान रखे भवन का जो आपका सपना है वो पूरा हो सकता है इस समय आप थोडा सा जोर डालेंगे तो वो सपना जल्द ही पूरा होंगा| वही माता के साथ आपके संबंधो में मजबूती आएंगी वही माँ से आपके रिश्ते में बहुत अच्छे रहने वाले है वो आपकी बातो को समझेगी भावनाओ को समझेगी और आपके उनके साथ आगे बढ़ेंगे यदि उनके नाम से आप कोई जमीन लेते है तो उसमे आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होंगी| तो उनके नाम से आप किसी भी निर्माण में, किसी भी जमीन में पैसा निवेश कर सकते है| Meen Rashi Shani
पंचम भाव: पंचम भाव पर शनि की सातवी दृष्टि पड़ रही है| जो की आपके लिये नकारात्मक रहने वाली है विद्यार्थीयो के लिये विशेषकर ये समय बहुत ही क्रुशल रहने वाला है यदि आप विद्या अध्यन कर रहे है तो आपकी पढाई में दिक्कते आएंगी आपकी व्याकुलता बढेंगी दूसरी तरफ आपका ध्यान ज्यादा जायेंगा तो आप अपनी व्याकुलता नही बढ़ाये तो ध्यान केन्द्रित करे अपनी पढाई पर क्युकी पढाई हमारे जीवन को आगे ले जाएँगी हमारे भविष्य को तय करेंगी इसीलिये बहुत ज्यादा व्याकुलता पढाई में हो सकता है आप अपने उस व्याकुलता को कम करे साथ ही संतान की तरफ से आपको चिंता रहेंगी| संतान आपके कहने में नही रहेगी या फिर पढाई में उसका ध्यान नही रहेंगा|या गलत आदतों का वो शिकार हो जाएँगी| इसीलिये इस समय आपको अपनी संतान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेंगी| परन्तु यदि आप उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया तो बहुत जल्दी परिस्थितिया सामान्य होती हुई आप उसको भटकने नही देंगे इसीलिये थोडा सा इस समय अपनी संतान पर आपको विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेंगी| आप उसकी पढाई पर विशेष ध्यान दे ऐसा नही हो की वो भटक जाये और आपसे दूर हो जाये| आप दोनों के बीच व्याकुलता आएंगी मतभेद भी बढ़ेंगे क्युकी माँ बाप ओने बच्चे को सही के लिये जब बोलते है तो बच्चो को अच्छा नही लगता है उनको अभी ऐसी परिस्थितिया उत्पन्न होंगी की गलतफेमी आप दोनों के बीच में बढेंगी| तो थोडा सा संभल कर इस समय पर आपको रहना चाहिए| Meen Rashi Shani
रोग भाव: ये भाव शत्रुओ का भी होता है तो शत्रुओ में आपके कमी आएंगी आपका पराकर्म और बल इतना बढेंगा की शत्रु चाह कर भी आपका कुछ नही बिगाड़ पायेंगा| क़र्ज़ से आपको मुक्ति मिल सकती है| थोडा सा आपको इस समय ध्यान देना चाहिए तो आपको जल्द ही अपने बहुत लम्बे समय से यदि आप क़र्ज़ से जुंझ रहे थे उससे आपको मुक्ति मिलेंगी अपने कार्य क्षेत्र पर थोडा ध्यान दे| यदि आप कोई काम के लिये नया काम शुरू करने के लिये क़र्ज़ लेना चाहते है| तो इस समय आप क़र्ज़ ले सकते है आप आसानी से उस क़र्ज़ को चूका भी पाएंगे क्युकी लाभ की स्थितिया बहुत ही अच्छी बन रही है शनि आपके लाभ भाव में बैठा है इसलिये बहुत लम्बे समय से लंबित जो कर्जा चल रहा है उसे भी आप चूका देंगे| और आपके लाभ की स्थिति को और अधिक बढ़ाएंगे| वही रोगों में भी आपके कमी होंगी बहुत लम्बे समय से नब्ज संबंधी, त्वचा संबंधी, हड्डी संबंधी, घुटनों संबंधी, जोड़ो संबंधी जो आपको दर्द था| वो अब खत्म हो जायेंगा| बहुत लंबी समस्याएं से यदि आप जुंझ रहे थे तो उसमे आपको आराम मिलेंगा स्वास्थ्य संबंधी अभियान से आप जुड़ेंगे आप अपने पारिवारिक सदस्यों को भी स्वास्थ्य से जोड़ने की कोशिश करेंगे तो ये समय स्वास्थ्य की दृष्टि से रोगों की दृष्टि से शत्रुओ को दृष्टि से और क़र्ज़ की दृष्टि से बहुत ही बढ़िया और सकारात्मक परिणाम आपके लिये लेकर आया है| Meen Rashi Shani
दाम्पत्य भाव: दाम्पत्य भाव की यदि हम बात करे| तो रिश्तो में आपके मधुरता बढेंगी आपके जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता बढ़ेंगा प्रेम संबंधो में भी नई उचाईंयां आप छुएंगे| यदि आप किसी को प्रपोज करना चाहते है तो ये समय आपके लिये पक्ष में है आप उसे प्रपोज कर सकते है वो आपके प्रपोजल को नही ठुकरायेंगा| जीवनसाथी कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे| पैसे से भी आपको सहयोग करेंगे और रिश्तो के माध्यम से भी वो आपको सहयोग करते हुए दिखाई देंगे| तो पूरा का पूरा आपके दाम्पत्य जीवन के हिसाब से ये समय आपके लिये अच्छा रहने वाला है| वही सांझेदारी में थोडा सा सोच समझकर और संभल कर आपको चलना चाहिए परन्तु सांझेदार के साथ में आप आगे बढ़ेंगे बहुत लम्बे समय से यदि कोई गलतफेमी आपके और आपके पाट्नर के बीच में चल रही थी तो अब वो खत्म हो जाएँगी कार्य क्षेत्र में आप दोनों सामान्य रूप से एक साथ मिलजुल कर आगे बढ़ेंगे उससे आपके लाभ की स्थितिया बढेंगी| Meen Rashi Shani
अष्टम भाव: अष्टम भाव पर शनि की दसवी दृष्टि पड़ रही है| जो की बहुत सारी दुर्घटनाओ को बढ़ायेंगा| देखिये हमारी दैनिक दिनचर्या शांत पानी के समान चल रही है तो शांत पानी में जब हम कंकड़ डालते है तो कैसी तरंगे और उथल पुथल पानी में पैदा होती है| वैसा ही कुछ अब आपको देखने को मिलेंगा शनि आपकी दैनिक दिनचर्या को दैनिक जीवन को परेशान करेंगा| कभी आप दफ्तर जा रहे है तो आपको ऑटो नही मिल रहा है, तो कभी आपका वाहन ख़राब हो गया, तो कभी आपको जाने में देरी हो गयी अनर्गल फालतू के छोटे छोटे परेशानिया बड़ी परेशानी नही छोटे छोटे दैनिक जीवन में जो हमारी परेशानी होती है वो आपकी आएंगी| और आपको व्याकुल करेंगी अपने मार्ग से भटकायेंगे| वही दुर्घटनाओ में वृद्धि होने की सम्भावना बनी हुई है आपके दुर्घटना में वृद्धि इसीलिये आपको थोडा सा संभलकर चलना पड़ेंगा| वाहन चलाते समय सावधानी रखे, लंबी दुरी की यात्रा से बचे, खुद वाहन चला कर के कई पर भी ना जाये, सही वाहन चलाये और ट्राफिक नियमो का पालन करेगे तो आपके लिये बेहतर रहेंगा वरना आपकी दुर्घटना हो सकती है और आपको बार बार दुर्घटना होने से नुकसान भी उठाना पड़ सकता है इसीलिये थोडा सा सतर्क आपको इस समय रहना पड़ेंगा| तो ये समय आपके लिये सही नही है| इसलिये संभलकर रहे शेयर मार्केट में आपको निवेश नही करना चाहिए लॉटरी, सट्टा, जुआ जैसी चीजो से आपको अभी दूर रहने की आवश्यकता रहेंगी| लम्बे समय अवधि का निवेश करे| छोटा निवेश नही करे| Meen Rashi Shani
भाग्य स्थान: भाग्य स्थान की यदि हम बात करे तो भाग्य इस समय आपका पूरा साथ देंगा| आपको जो भी कार्य करना चाहेंगे उसमे आपका लक भाग्य आपके पक्ष में रहेंगा| आप सोचेंगे की में ये काम करू और भाग्य आपसे वो काम करवा देंगा| आप उस दिशा की तरफ अपने अप ही बढ़ेंगे यानी ये परिस्थितियां आपको नई उच्चाईयों पर ले जाएँगी| ससुराल पक्ष की तरफ से आपको सहयोग मिलेंगा और यदि आप उनके साथ मिलकर यदि कोई भी काम करते है तो आपको निश्चिततौर पर सफलता प्राप्त होंती है| आपके जीवन भाग्य के साथ देने पर कर्म भाव में भी वृद्धि होंगी| Meen Rashi Shani
कर्म भाव: कर्म भाव में वृद्धि होंगी| आपका प्रोजेक्ट बढ़ेंगे नई नई योजनाओ में आप निवेश करेंगे और नए नए कार्य करते हुए दिखाई देंगे और नए कार्यो की वजह से आपके लाभ भाव में वृद्धि होंगी आप अपने कारोबार के विस्तार की योजना बनायेंगे कोई नई नई कंपनी से आप जुड़ेंगे नए नए प्रोजेक्ट नई नई जिम्मेदारिया आपको मिलेंगी वही नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिये भी नये नये मौके आप ग्रहण करेंगे अधिकारी वर्ग की तरफ से प्रशंसा प्राप्त होंगी वो आपको पूरा सहयोग करेंगे| पदोन्नति मिलने के भी योग इस समय रहेंगे इसलिये ये समय आपके लिये बहुत बढ़िया कर्म की दृष्टि से भी रहने वाला है भाग्य साथ देंगा, कर्म साथ देंगा तो अच्छे लाभ की स्थितिया बनेगी ही बनेगी शनि आपके लाभ भाव में बैठा है तो किसी भी प्रकार की कोई समस्या आपको अपने कर्म क्षेत्र में नही देखने को मिलेंगी धीरे धीरे आप उन्नति करते हुए नजर आएंगे| तो मीन राशि वालो के 12 भाव के हिसाब से शनि के राशि परिवर्तन का हमने आपको बताया परन्तु जो शनि की दृष्टिया है उसका हम क्या करे शनि के जिन भावो पर दृष्टिया पड़ रही है जैसे आपके लग्न पर लग्न पर दृष्टि पड़ना सही नही है| वो हर तरह से आदमी को परेशान करता है अगले के सामने आप पेश हो रहे हो किसी भी व्यक्ति के सामने अनजान व्यक्ति के सामने और आपका प्रस्तुतीकरण ही ठीक नही है आपका व्यवहार उसे सही नही लग रहा है तो आप हर जगह नकारात्मक प्रभाव डालते हो तो इस नकारात्मक प्रभाव से कैसे बचा जाये विद्यार्थी वर्ग के लिये समय बहुत ही ख़राब आने वाला है उनको बहुत मेहनत करने की आवश्यकता रहेंगी तो वो अपने पढाई में ध्यान कैसे लगाये और आपकी दुर्घटनाओ में आप कमी कैसे करे| Meen Rashi Shani
उपाय: इन तीनो भावो के लिये थोडा सा कुछ उपाय हमको करना पड़ेंगा| जिससे ये भाव आपको सकारात्मक परिणाम देने लग जाये और जो बहुत अच्छी परिस्थितिया लाभ की आपके बन रही है कर्म क्षेत्र की बन रही है भाग्य स्थान की बन रही है और वो आपको और अधिक उच्चाईयों पर ले जाये तो इस भाव को अपनाने से आपके जीवन में जो शनि की दृष्टि है ठंडी होंगी और सकारात्मक परिणाम देंगी| ये उपाय बहुत ही अचूक है हमारे द्वारा विशेष रूप से आपके लिये तैयार किया गया है तो आप इस उपाय को जरुर अपनाये| Meen Rashi Shani
- पीली हकिक माला में गुरु यन्त्र लॉकेट को आपको स्थापित करना है मतलब पीला हकिक माला में गुरु यन्त्र लॉकेट हमने विशेष रूप से डाला है और इसे यदि आप अपने गले में स्थापित कर लेंगे तो ये जो आपके शनि की दृष्टियों दुष्प्रभाव है उनसे आपको मुक्ति मिल जाएँगी| और आपकी समस्याओं का समाधान आपको मिल जायेंगा ये आपको आपके नाम से अभिमंत्रित सिद्ध और प्राण प्रतिष्ठित करके आप तक पहुचाया जायेंगा| Meen Rashi Shani
RELATED PRODUCT
WATCH VIDEO ON YOUTUBE CLICK HERE –
Note: Daily, Weekly, Monthly and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Shrimali Whatsapp No. 9929391753,E-Mail- [email protected]