Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Meen Rashi March 2022 in Hindi blog | मीन राशि मार्च राशिफल | Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Meen Rashi March 2022 in Hindi blog


This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png

 

 

 

 

नमस्कार आज हम आपके सामने मीन राशि वालों का मार्च माह का मासिक राशिफल लेकर उपस्थित हो रहे है । सबसे पहले जान लेते हैं इस महीने में आने वाले कुछ विशेष व्रत और त्योहारों के बारे में सबसे पहले बात करते हैं। महीने के प्रारंभ में आने वाले भोले शंकर के त्योहार के बारे में यानी महाशिवरात्रि के बारे में जो कि 1 मार्च को आने वाला है और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे संस्थान में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है | 3 मार्च को फाल्गुन मास प्रारंभ होने जा रहा है। 10 मार्च को होलाष्टक शुरू हो रहे हैं और होलाष्टक के पश्चात कोई भी शुभ मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। 17 मार्च को होलिका दहन का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा और 18 मार्च को रंगों की होली यानी धुलेंडी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। 25 मार्च को शीतलाष्टमी का पर्व आ रहा है जिसमें हम बासी भोजन करते हैं यानी बासी भोजन करने का विधान रहता है तो ये है कुछ विशेष व्रतों और व्यवहार जो कि इस माह को बना रहे है विशेष | Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

जानते हैं ग्रह गोचर की स्थिति के बारे में की इस माह ग्रहों की पोजिशन कैसी रहेगी। सबसे पहले बात करते हैं ग्रहों के राजा सूर्य की जो कि वर्तमान में अपनी सम राशि कुम्भ राशि में विराजमान है और 15 मार्च को कुम्भ से अपनी मित्र राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध का दो बार राशि परिवर्तन इस माह होने वाला है। वर्तमान में वे अपने शत्रु राशि मकर राशि में विराजमान है और महीने के प्रारंभ यानि 6 मार्च को ही वे अपनी मित्र राशि कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। वे 23 मार्च तक विराजमान रहेंगे और 24 मार्च को पुनः राशि परिवर्तन करते हुए अपनी नीच की राशि मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल ग्रह इस पूरे माह उच्च के होकर मकर राशि में विराजमान रहेंगे। वही गुरु ग्रह अपनी मित्र राशि कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे। शुक्र इस पूरे माह अपनी सम राशि मकर राशि में विराजमान रहेंगे और महीने के लास्ट में 31 मार्च को वे कुम्भ में प्रवेश करेंगे। शनि ग्रह पूरे माह मकर राशि में स्वग्रही होकर विराजमान रहेंगे। राहु वृषभ में और केतु वृश्चिक राशि में विराजमान रहने वाले हैं तो ये है ग्रहों के स्थिति का हाल जब सूर्य और बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे तब शनि की तीसरी दृस्टि का सामना उन्हें करना पड़ेगा तब क्या दृष्टियों का इफ़ेक्ट रहेगा । ग्रहों की जो उथल पुथल हो रही है उसका क्या प्रभाव आपको अपने जीवन पर देखने को मिलेगा इसके बारे में जानते है |

शुरू करते हैं। मीन राशि वालों का मार्च माह का मासिक राशिफल सबसे पहले बात करते हैं। आपके राशि स्वामी की आपके राशि स्वामी है गुरु जो कि अपने से 12 वे जाकर बैठें है | पर्सनैलिटी के भाव के स्वामी भी है इसलिये यह समय थोड़ा सा आपके लिए पर्सनैलिटी वाइज इतना अच्छा नहीं रहेगा | ज्ञान आप लोगों को देंगे पर उसका प्रभाव लोगों पर नहीं पड़ेगा। कई बार आप अपनी बातों को समझाने में अपने आपको असमर्थ महसूस करेंगे। यह समय लोगों के साथ मिलकर कार्य करने का है न कि अकेले अपने जीवन में आगे बढ़ने का तो थोड़ा सा टीम वर्क की तरह आपको सोचना पड़ेगा। ददियाल से संबंधों में थोड़ा सा ध्यान रखें क्योंकि उनसे संबंध बिगड़ सकता है। खराब हो सकते हैं वहीं यह समय आपके कजिन्स के साथ बॉन्डिंग को भी बिगाड़ सकता है। यदि उनके साथ संबंध आल रेडी अच्छे नहीं चल रहे हैं तो थोड़ा सा संभल कर रहें। अपनी वाणी पर संयम और क्रोध पर नियंत्रण जरूर रखें। इस समय आपको सोच समझकर निवेश करना है और फूंक फूंक कर अपने जीवन में कदम बढ़ाने क्योंकि यह समय आपको फायदा कम और नुकसान की स्थतिया ज्यादा दिलवा सकता है तो थोड़ा सा संभल कर ही आपको चलना चाहिए। अब आपके लग्नेश के साथ साथ गुरु आपके कर्मेश में है और अपने से तृतीय बैठा है तो ठीक है परन्तु गुरु का खर्च भाव में जाकर बैठना। आपके खर्चों में अनर्गल वृद्धि ला सकता है। इस समय अपने लिमिट में ख्ार्च करना ही आपके बजट को ठीक रख सकता है वरना किसी से उधार लेने की समस्या उत्पन्न हो सकती है और उसे उधार चुकाने में आपकी ग्रोथ लगभग रुक सी जाएगी और उसमे बड़ी परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं इस समय आपके कार्य क्षेत्र के अंदर थोड़ा सा आपको संभलकर चलना है । सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हो सकती है। विदेशी कंपनियों के साथ कोलेगरेशन अटक सकता है। आपका पैसा फंस सकता है। पिता के साथ मतभेद हो सकते हैं। इसके अलावा काम में थोड़ा एकाग्रचित होकर आगे बढ़ना पड़ेगा। थोड़े से विरक्ति से काम के प्रति आपके मन में रहेगी तो थोड़ा सा संभल कर चलें और अपने कर्तव्यों को पूर्ण करने के बाद आप कोई भी काम करें। वैसे यह समय आपको आध्यात्मिक की तरफ प्रेरित करेगा। आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी परंतु गुरु के हिसाब से यह समय आपके लिए इतना अनुकूल नहीं है तो थोड़ा सा संभलकर चलने में ही समझदारी है। Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

अब बात करते हैं द्वितीय भाव की द्वितीय भाव के स्वामी है। मंगल जो कि आपके भाग्य स्थान के भी स्वामी है। मंगल उच्च के होकर लाभ भाव में बैठ रहे है | द्वितीयेश मंगल का अपने से दशम जाकर बैठना आपके रोजमर्रा के लाभ को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा। कुटुम्ब में मान सम्मान को बढ़ाएगा। इस समय रिश्तेदारों से ट्यूनिंग बेहतर होती हुई दिखाई देगी। यदि कोई झगड़े मनमुटाव की स्थितियां आपके परिवार में चल रही हैं यानि आपके रिस्तेदारों में चल रही है तो वो खत्म हो जाएगी। वाणी से आप सबको मोहित करते हुए नजर आएंगे। शिक्षण व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों के लिए, टेक्निकल फील्ड से जुड़े हुए लोगों के लिए, खेलकूद या पीटी टीचर अगर आप हैं तो निश्चित रूप से यह समय आपके लिए उपलब्धि दायक रहेगा। प्रसिद्ध दायक रहेगा। इस समय आप अपने स्कूल या कॉलेज की टीम को कहीं बाहर लेकर जाएंगे और वो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी | जिससे आपका फेम बढ़ता हुआ दिखाई देगा। परंतु इस समय आपको कोई भी ऐसे विवादों को उत्पन्न नहीं करना जिससे आपके घर में कलह का वातावरण उत्पन्न हो जाए। मंगल के रिजल्ट आपको बहुत ही शानदार मिल सकते हैं इसलिए इस समय आपको टेक्निकली हर काम में आगे बढ़ना चाहिए। घर की महिलाओं के लिए आपको सोने आभूषणों की खरीदारी कर सकते हैं। इस समय घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी रखी जा सकती है। यह समय टेक्निकल फिल्ड से जुड़े लोगों को बहुत फायदा दिलवाएगा।

अब हम बात करे भाग्येश की तो भाग्येश भी अपने से तृतीय जाकर बैठा है । भाग्य स्थान में केतु बैठा है जो के कामों को अधूरा रख सकते है दिक्कतें ला सकते हैं परंतु भाग्येश चूंकि मंगल उच्च के होकर बैठा है इसलिए भाग्य आपका साथ जरूर देगा। प्रयास आपको तेज करने पड़ेंगे। यदि आप प्रशासनिक पदों के लिए आवेदन आपने भर रखा है और इस माह आपका एग्जाम होना है तो एग्जाम आपके लिए बहुत ही सकारात्मक रहेगा और यदि आपका कोई रिजल्ट आना है तो रिजल्ट आपके लिए फेवरेबल रहेगा। इस समय आपकी इच्छाएं और चिन्ताएं खत्म होती हुई दिखाई देगी और इच्छाएं पूर्ण होती हुई दिखाई देगी | और तब जाकर लोगों की सहायता करने में आपको प्रसन्नता की अनुभूति होगी। वहीं धर्म कर्म के कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। जो युवक युवतियां बेरोजगार हैं उनके नौकरी की तलाश खत्म हो जाएगी। प्राइवेट सेक्टर में इंजिनियरिंग से जुड़े लोगों को यह समय बहुत अच्छे उपलब्धी दिलाएगा और इस समय बहुत ही अच्छे लाभ की परिस्थितियां आपको अपने कर्मक्षेत्र में देखने को मिलेगी। यानि इन्क्रिमेंट के अच्छे चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। डेली रूटीन का काम करने वाले लोगों के लिए या रोज कमाने और रोज कमाई करने वाले लोगों के लिए यह समय बहुत ही बढ़िया और उन्नति दायक रहेगा। रिस्की काम से जुड़े हुए है कोई ऐसा कार्य जो लगभग आम इनसान नहीं कर पाता और ऐसे कार्यों में भी आपका टैलेंट सराहा जाएगा | ओवर आल यह समय द्वितीयेश और भाग्य के हिसाब से बहुत अच्छे रिजल्ट लाएंगे। आपके स्वामी मंगल उच्च के हो रहे  है । Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

अब आते हैं तृतीय स्थान पर। तृतीय भाव की यदि बात करे जो कि आपके लिए बहुत इम्पॉर्टेंट होता है। भाई बहनों का स्थान होता है पराक्रम का स्थान होता है। इस भाव के स्वामी है शुक्र जोकि आपके अष्ठमेश भी है तो पहले तृतीयेश के रिजल्ट जान लेते है | तृतीय भाव के स्वामी का अपने से नवम जाकर बैठना बढ़िया परंतु मंगल और शनि के बीच में शुक्र लगभग फस से गए है तो जैसे परिणाम चाहिए वैसे परिणाम नहीं मिल पा रहे। शुक्र चाहकर भी आपको परिणाम नहीं दे पा रहा। थोड़ा सा आपको शुक्र से संबंधित उपायों को अपनाना चाहिए तब आप शुक्र के बेहतरीन रिजल्ट पाएंगे। राहू चूंकि आपके पराक्रम भाव में बैठा है आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। इस समय आपकी अटकी हुई योजनाएं चल निकलेगी। फसा हुआ पैसा भी प्राप्त होगा अचानक से कोई गुप्त धन भी मिलने की संभावना बनी हुई है। जो लोग लिकर से रिलेटेड काम करते हैं उनके लिए यह समय बहुत ही बढ़िया रहने वाला है | वही शेयर मार्केट ट्रेडिंग या फिर कोई भी ऐसा अपने रिस्की के इन्वेस्टमेंट कर रखा है तो उस इन्वेस्टमेंट में भी आपको लाभ प्राप्त होगा। साथ ही राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत बढ़िया रहने वाला है । राजनीति में आपकी पकड़ को बढ़ाएगा परंतु आप इस समय में भाई बहनों के साथ एक अच्छी ट्यूनिंग बनाकर चलें। बड़े भाई बहनों से अच्छा लाभ भी प्राप्त हो सकता है पर आपको उनके साथ ट्यूनिंग बनाकर चलना है तो यह समय पारिवारिक तौर पर भी आपके लिए बढ़िया रहेगा और करियर के हिसाब से बहुत शानदार परिणाम आपको मिलेंगे।

अष्टमेश शुक्र की बात करे तो अष्टमेश शुक्र अपने से चतुर्थ बैठे हैं परंतु मंगल और शनि के बीच में दब चुके है इसलिए थोड़ा सा आपको यह समय कठिनाइयां दे सकता है। यानि यात्राएं बहुत करवाएगा। घर से दूर रहना पड़ेगा। डिसिजन मेकिंग पर इफ़ेक्ट डालेगा। कभी कभी गलत निर्णय आपको नुकसान की िस्थतियाँ दिलवाएंगे। कन्फ्यूजन की स्थिति इस समय आपके जीवन में रह सकती है। हमने आपको पहले बताया शुक्र के कुछ विशेष उपाय कीजिए। तब शुक्र खुलकर आपको अच्छे रिजल्ट देते हुए दिखाई देंगे। गुप्त शत्रुओं से इस समय आपको बचना पड़ेगा। भावुक होकर कोई भी निर्णय न लें। क्यूकि भावुकतावश आप जो भी निर्णय लेंगे वो गलत निकल सकता है। अपने कार्यों को खुद खड़े रहकर पूर्ण करेंगे तो आपके सभी काम निर्विघ्न संपन्न होंगे और किसी के बहकावे में बिल्कुल भी न आएं। बस इन बातों को ध्यान रखें।तो शुक्र के अच्छे परिणाम आपको देखने को मिलेंगे क्योंकि सजगता हटी और दुर्घटना घटी जीवन में आपको जीवन का यही फंडा है। इसीलिए जितना सजग रहेंगे उतना अपने जीवन में परेशानियों से दूर रहेंगे। Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

अब आते हैं चतुर्थ भाव की तरफ। चतुर्थ भाव के स्वामी है बुध जो किआपक खर्चे स्थान में जाकर बैठे हैं और चतुर्थेश के साथ में सप्तमेश भी है यानी सुखेश और सप्तमेश बुध है और खर्च भाव में बुध का जाकर बैठना आपके लिए इतना उत्तम परिणाम दायक नहीं है। हालांकि अपने से नवम बैठे हैं परंतु बुध एक सौम्य ग्रह है और सौम्य का खर्च में जाकर बैठना आपके खर्चों में उथल पुथल ला सकता है। आर्थिक स्थित कर सकता है। इस समय घर के रखरखाव पर ,इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर, आपके मौज शौक पर, घूमने फिरने पर, घर में लग्जीरियस आइटम की खरीदारी, वाहन के रखरखाव पर खर्चा आ सकता है तो थोड़ा सा आपको संभल कर खर्च करना है। अनर्गल खर्च करने से बचें। प्रॉपर्टी से संबंधित अगर कोई भी सौदे आपके सामने आते है क्रय विक्रय की समस्या अगर बहुत लंबे टाइम से चल रही है तो सोच समझ कर कदम उठाएं। किसी अनुभवी व्यक्ति से पहले सलाह लें और जिसको भी आप प्रॉपर्टी बेच रहे हैं या जिससे खरीद रहे उसके बारे में जान लेना बेहद आवश्यक है। वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। कार्यस्थल पर यानी नौकरी में भी यदि कोई पेपर आप साइन करने जा रहे हैं तो पहले उन पेपर्स को रीड करें उन्हें पूरी तरह से पढ़ें। उसके बाद मैं उन पर साइन करें वरना लापरवाही में आपको बॉस की डांट सुनने को मिल सकती है। कई नुकसान की स्थितियां आपको देखने को मिल सकती हैं।

अब बात करे सप्तम हाउस की सप्तम भाव की जो कि खर्च में बैठें है तो बुध का सप्तमेश होकर खर्च भाव में जाकर बैठना अपने से षष्टम बैठना लाइफ पार्टनर के साथ ट्यूनिंग को बिगाड़ सकता है। इस समय उनके स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता के भाव आपके मन में उत्पन्न होंगे और उनकी खिन्नता आप पर निकलेगी और आप उसे एक्सेप्ट नहीं कर पाएंगे | यह झगड़ों को न्यौता देने जैसी बात हो जाएगी। थोड़ा सा आपको संभलकर रहना ही पड़ेगा वरना दांपत्य जीवन में दूरियां बढ़ सकती हैं। लव रिलेशनशिप में लव मेट के स्वास्थ को लेकर चिंता आपके मन में उत्पन्न होगी। इस समय व्यापारी वर्ग को भी निवेश करते समय ध्यान है । व्यापार में थोड़ा तोल मोल कर चलें। अनर्गल रिस्क हाथ में लेने से बचें। बढ़ाएं व्यापार को पर धीरे धीरे योजनाओं का क्रियान्वयन करें। एक साथ आप ने चार योजनाएं शुरू कर दी और कोई भी योजना सफलता पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही है तो इन चारों में आपका पैसा भी अटकेगा और आपका टाइम वेस्ट होगा और मन में निराशा भी उत्पन्न होगी। इसकी अपेक्षा पहले एक योजना पर काम करें वो सफलतापूर्वक संपन्न हो जाये फिर दूसरी योजना शुरू करें। इस तरह से स्ट्रैटेजी और प्लानिंग बनाकर आपको चलना पड़ेगा तभी आप व्यापार में भी सफलता हासिल कर पाएंगे। लव रिलेशनशिप वालों के लिए यह समय थोड़ा सा टिपिकल चल रहा है इसलिए इस समय अपने पार्टनर की भावनाओं का ध्यान रखे | उन्हें नाराज न करें। एक ट्यूनिंग बनाकर चलें। कोशिश करें कि अपनी बातों को उनके ऊपर न थोपें वरना रिश्ता टूट भी सकता है क्योंकि बुध 24 मार्च के बाद में नीच के हो रहे है | लग्न में आकर सप्तम भाव को देखेंगे और नीच के होकर सप्तम भाव को देखेंगे तो इतने अच्छे परिणाम बुध के मिलने ही नहीं है। थोड़ा सा आपको संभल कर ही चलना पड़ेगा | तभी आप बुध के उत्तम परिणाम की तरफ अग्रशर हो पाएंगे | रोजमर्रा के कार्य सही ढंग से कर पाएंगे। नई समस्या आपके जीवन में नहीं आएगी। Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

अब पंचम भाव की बात करते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है। पढ़ाई में मन लगेगा पर कभी कभी आप पढ़ाई को लेकर के और अपना ध्यान दूसरी तरफ खींचने का प्रयास करेंगे या फिर मित्रों के साथ गॉसिपिंग करना घूमना फिरना गैजेट्स की तरफ आकर्षित होना अपने डिस्ट्रक्शन को थोड़ा सा कम कीजिए तभी आप रिजल्ट प्राप्त कर पाएंगे और अपने लक्ष्य को पाएंगे। संतान की तरफ से जो भी समस्या आपके जीवन में हैं उनका निवारण हो जाएगा। संतान प्राप्ति में आ रही बाधाएं दूर होंगी। साहित्य जगत से जुड़े लोगों के लिए समय बहुत बढ़िया रहने वाला है।आप अच्छा फेम प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। किसी प्रोजेक्ट से जुड़ने के पहले आपको उसके बारे में जान लेना अतिआवश्यक है उसके बारे में पूरी स्टडी करके उस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े | आध्यात्मिक भावों से भरे रहेंगे दयालुता आपके अंदर आएगी और लोगों की सहायता के लिए आप हमेशा तत्पर रहेंगे।

अब आते हैं षष्टम भाव की तरफ यानि रोग भाव की तरफ रोग भाव के स्वामी है सूर्य जो कि द्वादश में बैठा है और अपने ही घर को देख रहे है। इस समय नेत्र संबंधी विकार खत्म हो जाएंगे। हदय रोगों के लिए समय अच्छा रहेगा। इम्प्रूवमेंट का रहेगा। त्वचा से संबंधित समस्याओं से थोड़ी मुक्ति मिलेगी। थोड़ा स्वास्थ के प्रति रिलैक्स महसूस करेंगे। शत्रुपक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। आप अपने जीवन के प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में सक्सेसफुल होते हुए दिखाई देंगे। समस्याएं जीवन से कम हो जाएगी और आप उचित समाधान अपनी समस्याओं का भी निकालते हुए दिखाई देंगे। जो काम हाथ में लेंगे उसमें आप लगन और मेहनत से आगे बढ़ते हुए दिखाई देंगे और उसे सफलता पूर्वक संपन्न भी कर लेंगे। इस समय आपकी स्ट्रेंथ काम आएगी। आपका आत्मविश्वास आपको आगे बढ़ाएगा तो आत्मविश्वास में किसी भी प्रकार की कमी न रखे और ओवर कॉंफिडेंट न हो सफलता मिलती है तब व्यक्ति ओवर कॉन्फिडेंट हो जाता है अहंकारी हो जाता है तो अहंकारी होने की आवश्यकता नहीं है। तभी सफलता लंबी आपके साथ रहेगी। जब आप अहंकार का त्याग करेंगे थोड़ा सा आपको अपने अहंकार को त्याग करते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ना है | आप सफलता भरपूर प्राप्त करेंगे। Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

अब आते हैं सीधा लाभ भाव पर क्योंकि अन्य भावों की बात हम कर चुके है । लाभेश शनि चूंकि आपके खर्च भाव के स्वामी हैं। लाभ भाव में स्वग्रही होकर बैठ रहे है | लाभ की स्थिति आपके जीवन में यथावत बनी रहेगी। कही न कहीं से आपका काम चलता रहेगा | पैसा अटकेगा पर दूसरी तरफ से मनी का फ्लो आ जाएगा। आकस्मिक धन आपकी परिस्थितियां देखने को मिलेगी। यदि आपने किसी को उधार दे रखा है तो उधार आपका चुकाकर जाएगा। कोई अटकी हुई योजना आपकी चल निकलेगा उससे आपको पैसा मिल जाएगा। सर्कल लेवल आपका इस समय बढता हुआ दिखाई देगा और सर्कल लेवल में कुछ ऐसे लोग जुड़ेंगे जो कि आने वाले टाइम में आपको आपके कार्यों में सहायता करते हुए सफलता दिलवाएंगे। नौकरीपेशा लोगों के अधिकारियों के साथ में तालमेल अच्छा रहेगा। दिक्कतें थोड़ी सी कम होती हुई दिखाई देगी। मेहनत का फल आप इस समय जरूर प्राप्त करेंगे। जो मैन्युफैक्चरर है बड़े व्यापारी हैं उनके लिए समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। भाई बहनों के साथ तालमेल अच्छा रहेगा। परिवार के साथ बॉन्डिंग और अधिक बेहतर होते हुए दिखाई देगी। Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

खर्च भाव की बात करे तो खर्च भाव के स्वामी भी शनि है जो कि अपने से 12वे बैठे है पर मूल आंतरिक बैठे है । बुध सूर्य और गुरु तीनों खर्च भाव में बैठकर आपके सभी स्थानों को प्रभावित कर रहे हैं। पर खर्च के स्वामी का मूल्यांआंतरिक होकर बैठना कहीं न कहीं इनके परिणामों को सकारात्मक करता हुआ दिखाई देगा। यदि खर्चों में थोड़ी सी कमी आप महसूस करेंगे बजट बिगड़ेगा। फाइनैंशल कंडिशन में उथल पुथल से भरी रहेगी। पर फिर भी आप कहीं न कहीं से मैनेज कर ही लेंगे पर कार्यक्षेत्र के अंदर आपको अपने सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चलना है क्योकि उनके साथ तालमेल बिगड़ सकता है जिसकी वजह से आपके काम बिगड़ते हुए दिखाई देंगे। इसलिए अकेले पड़ जाएंगे और बॉस की नाराजगी भी आपको झेलनी पड़ सकती है क्योंकि आप अपने कार्य को करने में असमर्थ महसूस करेंगे। इसलिए एक टीम की तरह काम करें तभी आप सफलता हासिल करेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय विदेशों से केयरफुली काम करने का है। अपॉर्च्युनिटी बहुत मिलेगी परंतु आपको पहले जानना जरूरी है कि वो जिसके साथ आप काम कर रहे जिस बड़ी कंपनी के साथ आप काम कर रहे हैं वो सही है या नहीं। उसके साथ काम करने से आपको ग्रोथ मिलेगी या नहीं मिलेगी। उसके बाद उसके साथ आगे बढ़ें तो थोड़ा सा संभल कर रहने में ही समझदारी है । Meen Rashi March 2022 in Hindi blog

शुभ तारीखे :- 1 तारीख, 4 से 10 तारीख, 14 से 19 तारीख, 23 से 28 तारीख और 31

अशुभ तारीखे :- 2 तारीख, 3 तारीख, 11 से 13 तारीख, 19 से 22 तारीख, 29 तारीख और 23 तारीख।

शुभ रंग :- नीला और सिल्वर |


उपाय

  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करें और लक्ष्मी सहस्रनाम का पाठ करें लक्ष्मी नामावली का पाठ करें।
  • सफेद चीजों का दान करना आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा।
  • स्पटिक कछुए को आप अपने पूजा कक्ष में स्थान दें और मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने रखें। इससे धनागमन में वृद्धि होगी।
  • गुरूवार के दिन आपको केले के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलाना है और सत्यनारायण की कथा गुरूवार के दिन जरूर करें। इससे गुरु के परिणाम बेहतर होंगे |
  • वही शिव परिवार की पूजा आराधना करें और पंचामृत से शिव परिवार पर अभिषेक करें। इससे बुध और राहु के रिजल्ट बेहतर होंगे।

 

 

[/vc_column_text][vc_video link=”https://youtu.be/NR39qBjzIVg” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *