विवाह कुंडली रिपोर्ट
Marriage Horoscope Report
हर व्यक्ति के जीवन में एक जीवनसाथी का होना बहुत ज़रूरी है| शादी में दो परिवारों का मिलन ही नही होता बल्कि जन्मो जन्मो का संबंध एक दुसरे से जुड़ जाता है और रिश्ता होने के बाद एक दुसरे की मदद करते है,आते जाते रहते है जिससे उनके रिश्ते और मजबूत हो जाते है| जब कोई व्यक्ति अपने बच्चो की शादी करता है तो हर जगह खोज बीन करके करता है ताकि उनके साथ आगे चल कर कोई धोखा नही हो तथा अपने बच्चो की कुंडली का मिलान भी करवाता है फिर बाद में कुंडली मिलने के बाद में वो कही जाकर अपने बच्चे का रिश्ता पक्का करते है| परन्तु कई बार कई माता पिता दुखी भी रहते है इस बात के लिये भी की उनके बच्चे का रिश्ता कही अच्छी जगह पर नही होता है कई रिश्ते आने के बाद भी उनका योग नही बैठता है जिससे वो माता पिता परेशान रहते है कई बार बच्चे अच्छे पढ़ लिख लेते है या कोई अच्छी नौकरी कर रहे होते है फिर भी उनका रिश्ता नही होता है क्युकी उनकी कुंडली में कोई ना कोई दोष होता है विवाह कुंडली रिपोर्ट के माध्यम से यह देखा जायेंगा की आपके कुंडली में विवाह के योग है या नही,या योग है तो किस कारण विवाह में बाधा आ रही है, कुंडली में कौनसा ग्रह किस घर में है तथा किसके साथ युति कर रहा है| कौनसा ग्रह आपके विवाह में बाधा डाल रहा है। Marriage Horoscope Report
श्रीमती निधि जी श्रीमाली के होते हुए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है क्योंकि अगर आपका भी विवाह नही हो रहा है तो आपकी कुंडली के माध्यम से आपके विवाह के लिए विवाह कुंडली रिपोर्ट बनाई जाएँगी जिसमे देखा जायेंगा की आपकी कुंडली में कोनसे विवाह कारक शुभ ग्रह है जो राहू, शनि इत्यादि पाप ग्रहों से ग्रसित हो रहे है जिसके कारण आपका विवाह का योग नही बन रहा इन सब की विस्तृत जानकारी Panditnmshrimali.com के द्वारा आपको उचित मार्गदर्शन और सटीक उपाय बता कर आपके विवाह के लिए विवाह कुंडली रिपोर्ट बना कर आपको भेजी जाएँगी| Marriage Horoscope Report
श्रीमती निधि जी श्रीमाली सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्य हैं, जो ज्योतिष के अनुसार आपकी विवाह कुंडली रिपोर्ट बनाती है, कुंडली के अनुसार आपको उचित उपाय का भी सुझाव देती हैं| Marriage Horoscope Report
यदि आप लंबे समय से विवाह दोष से ग्रसित हो रहे है तो यह ज्योतिषिय रिपोर्ट सबसे अच्छा विकल्प है। वे आपकी कुंडली के अनुसार उचित और सटीक विवाह कुंडली रिपोर्ट बनाकर आपका मार्गदर्शन करेंगे। Marriage Horoscope Report
मार्गदर्शन के अनुसार जो भी Product आपको उपाय के लिये बताये जायेंगे वो सभी Product आपके नाम से प्राण प्रतिष्ठित अभिमंत्रित व सिद्ध करके आप तक पहुँचायें जाएँगे| Marriage Horoscope Report