Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021 | मंगल का राशि परिवर्तन 20 जुलाई |

[vc_row][vc_column][vc_column_text]Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

 

Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

 

मेष राशि – मेष राशि में मंगल लग्नेश भी है और अष्टमेश भी है यानि अष्टम भाव के स्वामी है और लग्न के स्वामी है और पंचम स्थान में जाकर बैठे है | लग्नेश का अपने से पंचम जाकर बैठना बहुत ही ही अच्छे परिणाम आपको देने वाला है। इस समय आपके काम में आप उन्नति करेंगे सामाजिक मान सम्मान और प्रतिष्ठा को प्राप्त करेंगे। रिश्तों में आपके जो भी मनमुटाव की स्थितियां चल रही है तो वो भी खत्म हो जाएगी। ददिहाल से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी। दादा दादी का पूरा साथ और आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा। उनके आशीर्वाद से आप अपने जीवन में आ रही जिज्ञासाओं का अंत करेंगे | आपके लिए जो भी सवाल है जो कि आपके मन में बार बार उठते है वो सवाल भी शान्त हो जाएंगे। इस समय थोड़ा सा आप क्रोधी स्वभाव के जरूर होंगे थोड़ा अग्रेशन और गुस्से को कंट्रोल करना पड़ेगा। आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा | लोग आपसे प्रभावित होकर अपने कार्यों का संचालन करेंगे। इस समय आप अपने काम में प्रगति करते हुए दिखाई देंगे। आपके प्रमोशन के भी चांसेस बनते हुए दिखाई देंगे। यानी वृहद रूप से मंगल के शानदार रिजल्ट मेष राशि वालों को देखने को मिलेंगे। जो भी छात्र हैं जो टेक्निकल फील्ड से जुड़े हैं या फिर टेक्निकल पढ़ाई कर रहे हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग कंप्यूटर में कुछ विशेषता हासिल करना कोई ऐसा टेक्निकल काम यदि आप कर रहे है पढ़ाई कर रहे है तो वो पढ़ाई आपके लिए बहुत ही सार्थक सिद्ध होने वाली है अब तक जो तकलीफें आपसे रहते जो परेशानी आप उन परेशानियों से अब आपको मुक्ति मिल जाएगी और चूंकि लग्नेश है तो आपको और अधिक पावरफुल भी बनाते हुए दिखाई देंगे। मंगल के बहुत अच्छे परिणाम मेष राशि वालों के लिए रहेंगे | Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

This image has an empty alt attribute; its file name is vrishabh-rashi-taurus-300x267.png

वृषभ राशि- वृषभ राशि में मंगल 12TH हाउस यानि खर्च भाव के और सप्तम भाव के स्वामी हैं और चतुर्थ भाव यानि सुख स्थान में जाकर बैठे है यह अभी आपके खर्चों को कंट्रोल करेंगे जो दिक्कतें अभी आपको अपने कार्यक्षेत्र में मिल रही थी वो दिक्कतें खत्म हो जाएंगी शत्रु अपने आप ही परास्त हो जाएंगे। इस समय आप अपने काम को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। इस समय आपके ऊपर कोई कर्जा हो रखा है। कोई बड़ा लोन आपने ले रखा है तो वो लोन भी चुकता हो ही जाएगा। आपके सुखों में वृद्धि होगी। आपके लग्जीरियस लाइफ में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आप दाम्पत्य जीवन का सुख प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि सप्तमेश मंगल है और चतुर्थ भाव में बैठा है तो थोड़ा सा अपने अग्रेशन और गुस्से को जरूर कंट्रोल करना पड़ेगा। हर बात पर झगड़ा करना या गुस्से में बोलना ठीक नहीं है वो आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता है। इसलिए थोड़ा सा संभलकर चलेगा। आपके जीवन के अंदर आप बहुत ही अच्छे व्यापारी बनते हुए दिखाई देंगे। कोई सिक्योरिटी एजेंसी यदि आपके है तो उसमें आप बहुत अच्छा काम करते दिखाई देंगे। यदि आप कोई माइनिंग से रिलेटेड काम करते हैं तो उसमें भी आपको सफलता देखने को मिलेगी। यानि मंगल के बहुत अच्छे परिणाम आपको इस समय देखने को मिलेंगे। यदि आप इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर इंजीनियर है या फिर कोई मल्टीनेशनल कंपनी में काम करना चाहते हैं। बाहर जाकर अगर आप अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं तो उसमें भी आपको बहुत अच्छी सफलता मिलेगी। यदि आप विदेशी कंपनियों के साथ में विदेशों में अपने कारोबार को फैलाना चाहते हो तो विदेशी कंपनियों से आपका अच्छा टाइअप हो सकता है। वृहद रूप से मंगल के बहुत अच्छे परिणाम आप राशिवालों को भी देखने को मिलेंगे। Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

This image has an empty alt attribute; its file name is mithun-rashi-gemini-300x267.png

मिथुन राशि– मिथुन राशि में मंगल एकादश और षष्टम भाव के स्वामी हैं यानि लाभ भाव और रोग भाव के स्वामी हैं। तृतीय स्थान में जाकर विराजमान हैं। थोड़ा से श्वास संबंधी समस्याओं से आपको गुजरना पड़ सकता है। रक्त विकार की प्रॉब्लम हो सकती है। बीपी या थायरॉइड की प्रॉब्लम हो जाना शुगर पेशेंट है तो शुगर ऊपर नीचे हो जाना तो ऐसी कुछ प्रॉब्लम जरूर आपको हो सकती है परंतु कोई बड़ी प्रॉब्लम की संभावना नहीं है। वहीं लाभ भाव के स्वामी का अपने से पंचम जाकर बैठना आपके लाभ में निश्चित रूप से वृद्धि करेगा। इस समय आप अपने पराक्रम से अपने लाभ को अर्जित करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आप कोई भी डेयरिंग काम से नहीं झिझकेंगे | जो काम सभी लोगों को थोड़ा नागवार गुजरता है करने से कतराते है । उस रिस्की काम को आप इस समय कर देंगे। बॉस आपको मिलेगा एक लीडरशिप क्वॉलिटी डवलप होती हुई इस समय दिखाई देगी | लेवल भी बढ़ेगा इस समय आपका सर्कल भी बढ़ता हुआ दिखाई देगा। साथ ही कुछ ऐसे लोगों से आपकी जान पहचान बढ़ेगी जो कि आने वाले टाइम में आपकी बहुत अच्छी सहायता करते हुए आपको मार्गदर्शन प्रदान करते हुए दिखाई देंगे तो ओरल ये समय आपके लिए बहुत अच्छा करने वाला है | शत्रुपक्ष चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। अपनी बुद्धि चातुर्य से अपने शत्रुओं को भी परास्त करते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके लिए ओवरऑल बहुत अच्छा रहेगा। Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

 

This image has an empty alt attribute; its file name is kark-rashi-cancer-300x267.png

कर्क राशि- कर्क राशि में मंगल योगकारक है कर्म भाव और पंचम भाव के स्वामी है और धन भाव में जाकर बैठे हैं धन भाव में मंगल का बैठना आपके काम में आपके धन में वृद्धि तो करेगा ही साथ कर्मेश मंगल यदि है कर्म भाव के स्वामी हैं तो वे आपके कामकाज में वृद्धि करेंगे ही करेंगे। इस समय आप अगर नौकरी चेंज करना चाहते हैं अच्छा जॉब प्राप्त करना चाहते करना चाहते हैं सैलरी इनक्रीस करना चाहते है । ये सभी आपके पूर्ण हो जाएंगे। यदि आप प्रशासनिक पदों पर है तो आपको कोई मेडल मिलने की संभावना है अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। अधिकारियों की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। प्रमोशन के चांसेस भी आपके इस समय बनते हुए दिखाई देंगे। यदि आप अभी प्रशासनिक आईपीएस, आईएएस की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसमें भी सफलता मिलती हुई दिखाई देगी। यदि उसके एग्जाम इस समय होने है उसमे निश्चित रूप से आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। कोई भी बेरिंग काम से रिलेटेड आपको अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है। उस कार्य को अंजाम दे सकते हैं। उस कार्य में निश्चित रूप से आप सफल होते हुए दिखाई देंगे। विज्ञान वर्ग के छात्र हैं जो फिजिक्स मैथ्स कैलकुलेशन वाले स्टूडेंट्स हैं। उन सभी के लिए यह समय बहुत ही अच्छा और मंगलकारी रहेगा | आपका परिणाम आपके लिए इन्तजार कर मेहनत आपको करनी है। मेहनत करेंगे तो रिजल्ट आपके फेवर में जरूर आएगा। खासकर जो स्टूडेंट्स या फिर आपकी संतान अगर खेलकूद में अच्छी है तो निश्चित रूप से आपको गेम्स में भी सफलता हासिल होती दिखाई देगी। आप का बड़ा सपना साकार होता हुआ दिखाई देगा। Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

This image has an empty alt attribute; its file name is singh-rashi-leo-300x267.png

सिंह राशि- सिंह राशि के लिए मंगल चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी हैं। मंगल योग कारक ग्रह है आपकी राशि के लिए और आपके लग्न में जाकर बैठे है | लग्न में जाकर बैठना और सुख के स्थान की और भाग्य स्थान के स्वामी का लग्न में जाकर बैठना आपके सुखों में भी वृद्धि करेगा और आपके भाग्य को भी और अधिक उन्नत बनाएगा। इस समय युवा वर्ग जो भी पढ़ाई के हिसाब से बाहर जाना चाहते हैं या फिर अच्छे कॉलेज में दाखिला लेना चाहते हैं तो उनका सपना पूरा हो जाएगा। टेक्निकल फील्ड से रिलेटेड आप जो भी जॉब करना चाहते हैं वो जॉब आपकी अब जरूर लग जाएगी अब तक आपको जो भी जॉब में दिक्कतें आ रही थी वो दिक्कतें अब समाप्त हो जाएंगी। आपका लक आपके फेवर में रहेगा। आपका भाग्य पूर्ण रूपेण आपके साथ रहेगा। आपके सुखों में वृद्धि होगी। इस समय आप नई नई प्रॉपर्टीज खरीदने में भी व्यस्त होते हुए दिखाई देंगे नए घर का सपना पूरा हो सकता है। नए वाहन की खरीदारी भी आप इस समय करते हुए दिखाई देंगे और यदि आपका प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट का मूड है तो ये टाइम आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। आप इस समय प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। बस आपके क्रोध पर आपको नियंत्रण करना पड़ेगा | अग्रेशन को थोड़ा कम करना पड़ेगा तभी आप सक्सेस को और अधिक ऊँचाइयों पर ले जा सकते हैं। वरना आपके क्रोध की वजह से बनती बात भी बिगड़ सकती है | तो थोड़ा सा उस पर आपको नियंत्रण करना जरूरी है।

This image has an empty alt attribute; its file name is kanya-rashi-virgo-300x267.png

कन्या राशि- कन्या राशि में मंगल तृतीय और अष्टम भाव यानि पराक्रम भाव और अष्टम भाव के स्वामी हैं और मंगल आपकी राशि में द्वादश भाव में जाकर बैठे है तो सबसे पहले तो वे आपके खर्च स्थान को ठीक करेंगे | क्योंकि मंगल एक क्रूर ग्रह है और 12TH हाउस खर्च स्थान माना जाता है अच्छा नहीं माना जाता तो कोई क्रूर ग्रह अगर खर्च भाव में बैठा है तो वो आपके खर्चों को नियंत्रित करेगा। अनर्गल जो टेंशन आपके जीवन में चल रही उसको नियंत्रित करेगा आपके गलत मार्ग पर चले जाने को रोकेगा। आपको रिश्वत लेने से रोकेगा। आपके ऊपर यदि कोई कार्रवाई चल रही है तो उसका फैसला आपके पक्ष में जाएगा। वहीं पराक्रम में भी आपके वृद्धि होगी और आप का सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा। यदि आप कोई बड़े नेता हैं तो आपकी प्रसिद्धि और अधिक बढ़ती हुई दिखाई देगी। इस समय आपको अपने भाई बहनों से कुटुम्ब से बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होने की संभावना भी बनेगी और कोई बड़ी इच्छा आपके इस समय पूर्ण हो जाएगी। ये समय आपके डेली रूटीन की लाइफ को भी थोड़ा सा व्यवस्थित कर देगा तो गुप्त शत्रु अपने आप ही अपने मंसूबों में नाकामयाब हो जाएगा। आप अपने कामों में उन्नति और तरक्की करते हुए और सफलता के नए आयाम तय करते हुए दिखाई देंगे। तुला राशि- तुला राशि में मंगल द्धितीय और सप्तम भाव के स्वामी हैं और एकादश यानि ग्यारवें गृह में जाकर विराजमान हो रहे हैं लाभ भाव में मंगल का बैठना आपके लाभ में वृद्धि करेगा। साथ ही आपके डेली रूटीन का जो आप काम करते हैं उसमें जो लाभ है वो भी आपका बढ़ेगा जिससे आपकी ओर ग्रोथ बढ़ती हुई दिखाई देगी। कुटुंब आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी आपका प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। लोग आपसे सलाह लेकर अपने कार्यों का संचालन करने का प्रयास करेंगे वहीं आपके जीवन साथी से आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होते चले जाएंगे । व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत है। खासकर जिन भी लोगों के कोल माइनिंग का काम है उन सभी के लिए यह खनिज पदार्थों का काम है उन सभी के लिए यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा। पर हां यह आपको ध्यान रखना है की आपको पार्टनरशिप का काम नहीं करना है अकेले ही काम करें ताकि आप सफलता के नए आयाम तय कर पाएं। Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

This image has an empty alt attribute; its file name is tula-rashi-libra-300x267.png

तुला राशि – मंगल तुला राशि में दूसरे और सप्तम भाव का स्वामी है और एकादश भाव में विराजमान है यानी एकादश भाव में बैठा मंगल लाभ भाव में आपके लाभ में वृद्धि करेगा. इसके साथ ही आप अपने दैनिक दिनचर्या के कार्यों में जो लाभ करेंगे, उसमें भी आपकी वृद्धि होगी, जिससे आपकी ओर वृद्धि बढ़ती हुई दिखाई देगी। आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, आपके प्रभाव क्षेत्र में वृद्धि होगी। लोग आपसे सलाह लेकर अपना काम करने की कोशिश करेंगे, वहीं आपका जीवनसाथी आपको मजबूत बनाएगा। बिजनेस क्लास के लिए समय काफी है। खासकर उन सभी लोगों के लिए जिनके पास कोयला खनन का काम है, खनिज पदार्थों का काम करने वालों के लिए यह समय फायदेमंद रहेगा। लेकिन हां आपको इस बात का ध्यान रखना होगा, काम करना होगा ताकि आप सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकें। Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021This image has an empty alt attribute; its file name is vrishik-rashi-scorpio-300x267.png

वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि में मंगल लग्नेश भी है और षष्टम भाव के स्वामी हैं तो मंगल वैसे भी आपकी राशि में अच्छे इफेक्ट लेकर आएंगे। क्योंकि मंगल आपके कर्म भाव में जाकर बैठे है कर्म भाव में जाकर मंगल का बैठना आपके काम में उन्नति लाएगा तरक्की दिलाएगा। यदि आपका गवर्नमेंट जॉब का सपना है प्रशासनिक सेवाओं से जुड़ने का सपना है तो वो सपना साकार हो जाएगा। इसके अलावा यह समय आपकी पावर को और अधिक मजबूत करेगा। काम में आप और अधिक प्रगति करेंगे प्रमोशन के चांसेज आपके बनते हुए दिखाई देंगे। यदि आप अपना खुद का कोई काम शुरू करना चाहते है | बेझिझक कर डालिए उस काम में आपको निश्चित तौर पर सफलता अवश्यम्भावी देखने को मिलेगी पर इस समय आपको स्वास्थ्य का भी ध्यान पड़ेगा । रक्त विकारों से रिलेटेड कुछ प्रॉब्लम हो सकती है। यदि आप को ऑलरेडी बीपी की प्रॉब्लम में या डायबिटीज की प्रॉब्लम है तो थोड़ा सा संभलकर रहना पड़ेगा। वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखनी है । सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें और खुद ड्राइव करके लंबी दूरी की यात्रा को तय न करें। यही आपके लिए ठीक है क्योंकि ये समय आपके लिए ठीक नहीं है। वाहन दुर्घटना की संभावना बनी हुई है इसलिए थोड़ा सा इस समय आपको वाहन के मामले में जरूर संभलकर चलना पड़ेगा। वृहद रूप से मंगल के बहुत बेहतरीन परिणाम वृश्चिक राशि वालों को भी देखने को मिलेंगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is dhanu-rashi-saggitarious-300x267.png

धनु राशि- धनु राशि में मंगल पंचमेश है और द्वादश भाव के स्वामी हैं। नवम भाव में जाकर विराजमान है भाग्य स्थान में मंगल का आपके भाग्य को बढ़ाएगा। आपके काम में आप उन्नति और तरक्की दोनों ही प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। पंचम भाव के स्वामी का अपने से पंचम में जाकर बैठना आपके कामों में बहुत अच्छी उन्नति लेकर आएगा लेकिन त्रिकोण का स्वामी है और त्रिकोण में बैठा है तो आपकी पढ़ाई को जो भी छात्र हैं उनको अपनी पढ़ाई में बहुत ही सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। जो भी आप करना चाहते हैं उसमें आप सफलता अर्जित करेंगे खासकर जो खेल कूद से जुड़े हुए हैं। जो खिलाड़ी हैं उन सभी के लिए ये सबसे बेस्ट रहने वाला है | अच्छी प्रसिद्धि भी प्राप्त करेंगे। अच्छा पैसा भी आप इस समय बनाते हुए दिखाई देंगे। वही अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपके प्रमोशन के चांसेस बनेंगे। कोई बड़ी जिम्मेदारी भरा काम आपको मिल सकता है जिस का इन्तजार आप बहुत लंबे टाइम से कर  रहे थे वो अपॉर्च्युनिटी अब आपको मिलती हुए दिखाई देगी। इस समय आपके खर्चों पर भी कंट्रोल होगा। अनर्गल खर्च करने से आप इस समय बचेंगे। वहीं अगर आपके ऊपर कोई कार्रवाई चल रही है तो मुकदमेबाजी चल रही है तो वो भी अब खत्म होती हुई दिखाई देगी। आपके जो आपसी मुद्दे हैं जो वर्क प्लेस पर आपको कठिनाईयां देखने को मिल रही है वो कठिनाइयां भी अब खत्म हो जाएगी। पर इस समय आपको शेयर मार्केट जुआ सट्टा लॉटरी इन सभी चीजों से दूर रहना है । अगर आपने इनमें मैनेजमेंट किया तो आपकी फाइनैंशल कंडीशन डावांडोल हो सकती है लाभ की जगह नुकसान की स्थितियां बढ़ सकती है तो थोड़ा सा इस मामले में सतर्क होकर चलेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is makar-rasi-capricorn-300x267.png

मकर राशि – मकर राशि में मंगल चतुर्थ और ग्यारवें भाव के स्वामी है यानि सुख स्थान और लाभ स्थान के स्वामी हैं और अष्टम भाव में जाकर बैठे हैं। थोड़ा सा इस समय आपका लाभ जरूर फलुकचुएट होगा। इस समय लाभ के फ्लॉकचुएट  की स्थिति में कोई भी बड़ा रिस्की इन्वेस्टमेंट बिल्कुल भी मत कीजिएगा। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना है तो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कीजिए | शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट से आपको इस समय बचना चाहिए। लॉटरी जुआ सट्टा ऐसे कार्यों से आप जितना हो सके दूर रहें। वो आपके लिए ज्यादा सही रहेगा। इस समय थोड़ा सा आपके प्रॉपर्टी से संबंधित कोई भी कार्य हो तो वो जरूरत अटकेंगे उसके लेन देन के कार्यों आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है परंतु आप अपने कर्म के दम पर इन कार्यों को जरूर सावधानी से संपन्न कर लेंगे। आपके डेली रूटीन की लाइफ व्यवस्थित हो जाएगी परंतु आपके आर्थिक स्थिति में सुधार न आने से आपको किसी से उधार लेना भी पड़ सकता है तो थोड़ा सा संभल कर रहेगा। आप जरूरत से ज्यादा खर्च मत कीजिए। अपना बजट देख कर चलिए कोई भी रिस्की इन्वेस्टमेंट मत कीजिए ताकि आपको किसी से भी उधार न लेना पड़े। क्योंकि कर्ज की स्थिति बनी तो उस कर्ज को चुकाने में बहुत ज्यादा और आपकी ग्रोथ रुक जाएगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is kumbh-rashi-aquarius-300x267.png

कुम्भ राशि – कुंभ राशि में मंगल तृतीय और दशम भाव के स्वामी हैं और सप्तम भाव में जाकर विराजमान हैं तृतीय और दशम भाव के स्वामी यानि पराक्रम और कर्म भाव के स्वामी का सप्तम भाव में यानि केन्द्र स्थान में जाकर बैठना निश्चित तौर पर आपके पराक्रम में वृद्धि करेगा। कुटुंब से आपके तालमेल में वृद्धि करेगा बड़े भाई बहनों से अच्छे लाभ दिलवाएगा। मित्रों के साथ आप मिल कर कुछ नई स्ट्रैटिजी प्लानिंग या काम तय करते हुए भी दिखाई देंगे। आपका कर्मक्षेत्र में भी आपको सफलता अर्जित होगी। इस समय आपके प्रमोशन के चांसेस प्रबल बनेंगे। इंजीनियरिंग के फील्ड से जो भी लोग जुड़े हुए है या टेक्निकल फील्ड से जुड़े हैं सिक्योरिटी एडवाइजर यदि आप हैं आपकी सिक्योरिटी कंपनी से आप जुड़े हैं तो इन सभी क्षेत्रों में आपको निश्चित तौर पर अच्छी सफलता देखने को मिलेगी परंतु इस समय आपको  दांपत्यजीवन में थोड़ा सा संभलकर भी रहना पड़ेगा क्योंकि मंगल सप्तम भाव में बैठकर आपको मांगलिक भी बना रहे और थोड़ा क्रोधी बना रहे है थोड़ा सा अग्रेसिव बना रहे है रहें हर बात का गुस्से में बोलना  किसी भी बात का गुस्से में उत्तर दे देना। लड़ाई झगड़ा करना | छोटी छोटी बातों पर मनमुटाव या ईगो को बहुत ज्यादा अपने हावी कर देना ऐसी से आपको बचना पडेगा वरना दांपत्य जीवन खंडित हो सकता है। आपके बीच में दूरियां बढ़ सकती है और ज्यादा बात अगर ऑलरेडी बिगड़ी हुई है तो वो बात संबंध विच्छेद तक पहुंच सकती है तो थोड़ा सा संभलकर रहें। अपने वैवाहिक जीवन को यदि आपको सफल बनाना है। यदि उसको उन्नत बनाना है और उसमें आप किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं चाहते है तो आपको अपने गुस्से और एग्रेशन थोड़ा कंट्रोल करके और अपने लाइफ पार्टनर की भावनाओं को लेकर ही आगे बढ़ना पडेगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is meen-rashi-pieces-300x267.png

मीन राशि – मीन- मीन राशि में मंगल दूसरे और नवम भाव का स्वामी है और छठे भाव में बैठा है, यह समय आपके लिए इतना अच्छा नहीं है. आपके शत्रु पक्ष मजबूत होंगे, जो आपकी प्रगति से ईर्ष्या करेंगे वे अधिक होंगे और वे आपके काम में हस्तक्षेप करने की कोशिश करेंगे और यदि आप किसी सहयोग की अपेक्षा करते हैं तो वे आपको समर्थन भी नहीं देंगे। परिवार में आपके प्रति झूठी बातें फैलाना, आपको बदनाम करना, ऐसे कार्यों में आपके ईर्ष्यालु लोग यानी गुप्त शत्रु प्रबल होंगे, इसलिए इस समय आपको सावधान और सतर्क रहना होगा। कोई नहीं, अगर आप गलत नहीं हैं, तो किसी को भी आप पर झूठे आरोप लगाने चाहिए, वे झूठे काम करें, आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसी चीजों की लंबी अवधि नहीं होती है। ऐसी चीजें अपने आप खत्म हो जाती हैं इसलिए इस समय आपको संभलकर चलना होगा। भाग्य भी इस समय आपका पूरा साथ नहीं देगा। आपको कर्म के आधार पर अपने अनुसार अपना भाग्य बनाना है। इंसान चाहे तो क्या कर सकता है? यदि वह कर्म प्रधान है तो निश्चय ही उसमें भाग्य बदलने की क्षमता है इसलिए यदि आप अपनी किस्मत को अपने पक्ष में करना चाहते हैं तो आपको अपने काम में थोड़ी मेहनत और लगन दिखानी होगी। साथ ही इस समय प्रतिबंध भी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे। खून का थक्का जमना और दुर्घटना होना, सर्जरी होना, अत्यधिक रक्तस्राव होना, कुछ ऐसी समस्याएं आपको घेर सकती हैं। अगर आप किसी बेहद गंभीर बीमारी से गुजर रहे हैं तो आपको थोड़ा सा सावधान रहना होगा क्योंकि इस दौरान आपको उस बीमारी से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सेहत का खास ख्याल रखें। योग ध्यान प्राणायाम में स्वयं को व्यस्त रखें और अपनी दिनचर्या को थोड़ा समायोजित करें। Mangal Ka Rashi Parivartan 20 July 2021

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Connect with us at Social Network:-

Find us on Youtube     Find us on Facebook     Find us on Instagram     Find us on Twitter    Find us on Linkedin

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://youtu.be/M4d37GH3zR8″ el_width=”70″ align=”center” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *