Makar Rashifal 2022 in hindi
नव वर्ष की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने मकर राशि वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है । Makar Rashifal 2022 in hindi
वर्ष के शुरुआत में आपके राशि स्वामी शनि आपकी ही राशि में यानी मकर राशि में विराजमान रहेंगे। साथ में बुध भी उनके के साथ में युति कर के विराजमान रहेंगे। इस समय आपकी राशि में लग्नेश और भाग्येश इन दोनों ग्रहों की युति होगी यह युति बहुत ही बढ़िया और आपके लिए बहुत ही सफलतादायक रहेगी। Makar Rashifal 2022 in hindi
साल की शुरुआत रहेगी अच्छी और मंगलमय

साल की शुरुआत ही आपके लिए बहुत ही अच्छी और मंगलमय रहेगी। केतु ग्रह इस समय आपके 11th घर में बैठे है और 11th घर यानी लाभ भाव में केतु के बहुत ही बढ़िया result आपको देखने को मिलेंगे। केतु के साथ में मंगल भी आपके लाभ भाव में बैठे है स्वग्रही होकर बैठे है यानी केतू और मंगल बराबर माने गए है मंगल की power और अधिक बढ़ती हुई दिखाई देगी इस समय आपके पराक्रम, तेज में वृद्धि होगी। नई नई प्रॉपर्टी खरीदना ,प्रॉपर्टी के क्रय विक्रय में आ रही बाधाएं दूर होना ऐसी स्थिति आपको देखने को मिलेगी। लाभ की स्थितिया भी आपके लिए बहुत ही अनुकूल रहेगी। इस समय अगर आपका खुद का कोई mining का काम शुरू करना चाहते हैं या फिर खनिज पदार्थों से related कोई काम करने construction line का अगर आप का field है और उसमें आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो इस आप बहुत अच्छी उन्नति करेगा। लाभ की स्थितियों को अपने जीवन में लाते हुए दिखाई देंगे। यह समय आपके लिए circle, level को बढ़ाने का रहेगा। इस समय आपकी जिम्मेदारियां और अधिक बढ़ेगी परंतु इस समय शुक्र भी आपके 12th घर में जाकर बैठेंगे और शुक्र के result 12th घर में बहुत ही अच्छे देखने को मिलता है। शुक्र वैसे भी आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह यानि एक कर्म और पंचम भाव के स्वामी केन्द्र और त्रिकोण के स्वामी का 12th घर में जाकर बैठना आपके लिए बहुत ही उत्तम परिणाम दायक रहेगा । विदेशों में जाकर काम करने के समय योग बनेंगे। इस समय आपकी यात्राएं आपका विदेश जाने का सपना पूर्ण होगा। अगर आप IT field में या आप बाहर जाकर अपने नौकरी के option को ढूंढ रहे हैं या फिर आप कोई बड़े project के सिलसिले में इस समय बाहर जा सकते हैं। आपकी उपलब्धियां बाहर जाकर आपकी योग्यता को और अधिक सिद्ध करती हुई दिखाई देगी। गुरु जो कि आपके धन भाव में जाकर बैठे है वो आपके पैतृक संपत्ति में वृद्धि करेंगे। वाणी से आप सबको मोहित करेंगे। इस समय teaching line से जुड़े हुए लोगों को बहुत अच्छा फायदा होगा। वही अगर आपको research institute से जुड़े हुए है या research करता है तो उसमें भी आपको बहुत अच्छा लाभ देखने को मिलेगा। इस समय गुरु की पंचम दृष्टि आपके रोग भाव पर पड़ेगी जोकि आपके रोगों में कमी लेकर आएगी। गुरु के सप्तम से आपके अष्टम भाव में देखने को मिलेगी जो आपके daily routine की life को बहुत ही अच्छी और एकदम balance करती हुई दिखाई देगी। इस समय आपके गुप्त शत्रु चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। शत्रुओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी हर कार्य में आपको विजय की प्राप्ति होगी। अगर आपके ऊपर lone है तो lone से भी आपको मुक्ति मिलती हुई दिखाई देगी। अब चीजें आपकी life में ठीक होती दिखाई देगी। गुरु की नवम दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ रही है और कर्म भाव पर पड़ने की वजह से आपके काम काज में और अधिक तीव्रता लेकर आएगी। यदि आप कपड़ों का व्यवसाय करते हैं और अगर आप अपने व्यवसाय को बाहर abroad में फैलाना चाहते हैं। आप अपने काम को expand करने की planning कर रहे है वह अपनी नई नई branch worldwide खोलना चाहता है तो इस समय आपका एक brand level बनता हुआ दिखाई देगा और worldwide आप अपने काम को अपने व्यवसाय को इस समय stabilizing करते हुए दिखाई देंगे तो साल के प्रारंभ में तो ग्रहों की अनुकूलता बहुत ही अच्छी देखने को मिलेगी और यह नया साल आपके लिए शुरुआत में ही बहुत अच्छे परिणाम लेकर आया है । Makar Rashifal 2022 in hindi

अच्छी ग्रोथ व चमत्कारिक परिवर्तन, नए घर का सपना पूरा होगा
फरवरी माह की तरफ मंगल जो कि आपकी कुण्डली में बहुत important role निभा रहे है क्योंकि मंगल आपके लाभेश और आपके सुखेश है तो मंगल इस समय आपकी ही राशि में जाकर बैठेगे यानी मकर राशि के अंदर 26 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल तक उच्च के होकर विराजमान होंगे। लेकिन ये जो time period रहेगा 26 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल तक का जो time period रहेगा इस समय आपकी राशि में चार चार ग्रह जाकर बैठेंगे। बुध भी आपकी राशि में, शनि आपकी राशि में, मंगल आपकी राशि में, शुक्र आपकी राशि में, यानी 2 त्रिकोण के स्वामी और लग्नेश और आपके सुख स्थान के स्वामी यानि केन्द्र के स्वामी और 2 त्रिकोण के स्वामी 2 केन्द्र के स्वामियों की जो युति होगी वो आपके लिए बहुत ही उत्तम परिणाम दायक रहेगी यह समय आपको बहुत ही अकस्मात अच्छे लाभ की परिस्थितयों पर ले जाएगा। एक सामान्य जीवन जी रहे है और अचानक से अपने जीवन में कोई opportunities आ गयी अचानक से सामने बहुत ही बढ़िया पैसा कमा लिया अच्छी ग्रोथ कर ली तो यह time period आपके लिए ऐसे ही चमत्कारिक परिवर्तन लेकर आएगा मंगल 27 जून से लेकर 10 अगस्त तक मेष राशि में स्वग्रही होकर विराजमान होंगे। यदि आपके सुख स्थान में स्वग्रही होकर बैठेंगे। इस समय भूमि, भवन, वाहन, सुखों से परिपूर्ण रहेंगे। इस समय आपके कोई भूमि के क्रय विक्रय में बाधा आ रही थी तो वो आपके दूर हो जाएगी । नए घर का सपना आपका इस समय पूरा होगा, इस समय आपके Property से संबंधित लेन देन के कार्य फटाफट से होते हुए दिखाई देंगे। जो भी लोग ठेकेदारी या construction line से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय बहुत ही बढ़िया है engineering, जो civil engineer है उनके लिए यह समय बहुत ही नए नए अवसर लेकर आया अगर आप architect हैं तो इस समय आपका काम एक brand level पर पहुचता हुआ यानी आपका नाम और fame बढ़ता हुआ दिखाई देगा। Makar Rashifal 2022 in hindi

Financial स्थिति रहेगी डावाडोल
अप्रैल माह इस वर्ष सबसे Impotent माह है क्योंकि इस माह में विशेष व तीन बड़े बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है जो कि हमारे जीवन को बहुत अधिक प्रभावित करते है। उस पर उनका गहरा प्रभाव हमारे जीवन पर देखने को मिलता उसमें से सबसे पहला ग्रह राहु जो कि 12 अप्रैल को वृषभ राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे यानी आपके पंचम भाव से आपके चतुर्थ भाव यानी सुख स्थान में जाकर बैठेंगे। राहु का सुख स्थान में जाकर बैठना इस समय आपके काम काज में आपके सुखों में थोड़ी सी बाधाएं उत्पन्न कर सकता है थोड़ा सा आपको संभल के रहना पड़ेगा। Financial स्थिति को भी डावाडोल कर सकता है | इस समय confusion में आप कुछ ऐसे निर्णय लेंगे जो की आपके लिए गलत निकल सकते हैं। इसीलिए इस समय कोई भी कार्य करने से पहले आपको अपनी मां से सलाह लेकर ही उन कार्यों को करना है कोई भी paper sign करने से पहले उन papers को पूरा ढंग से पढ़ें। उसके बाद sign करें क्योंकि यह समय आपके साथ में fraud भी करवा सकता है। इस समय मां के स्वास्थ को लेकर भी चिंता उत्पन्न हो सकती है और जो आर्थिक स्थिति Fluctuation से भरी रहेगी वह खर्चे आपके रोगों पर हो सकता है। इसलिए पहले से ही आप सतर्क हो जाइए ,तैयार हो जाइए ताकि आपको राहु के negative results नहीं देखने को मिले। इस लिए हम आपको राहु के परिणामों से आपको अवगत करवा रहे है । केतु भी आपके कर्म भाव में जाकर बढ़ चुके शत्रुओं का नाश करेंगे। कोर्ट कचहरी जैसे कार्यों के अंदर आपको विजय दिलवाएंगे परंतु आपके काम में कुछ न कुछ Fluctuation लेकर आएगा। इस समय आपके स्थान परिवर्तन की संभावना बन सकती है। अगर आप job में हैं और आप नए job की तलाश कर रहे हैं तो आप job बदल सकते है। इस समय आपकी job छूट भी सकती है यानि यह समय बहुत ही सतर्क रहकर नौकरीपेशा लोगों को आगे बढ़ने का है। इसीलिए इस समय आप बहुत सावधानी से आगे बढ़ें। कोई भी आपको नई नौकरी के नए job के उत्तम अवसर मिलते हैं तो आप उन अवसरों का लाभ प्राप्त करें परंतु पहले पूरी जांच पड़ताल करके फिर उसके बाद में आप job change करने का सोचें क्योंकि ऐसा होगा। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ले और वो निर्णय भी आपके लिए negative निकल जाए तो थोड़ा सा राहू और केतु का जो राशि परिवर्तन होगा उस समय आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। Makar Rashifal 2022 in hindi
मान सम्मान में प्रसिद्धि
दूसरा राशि परिवर्तन होगा गुरु का, गुरु हमारे जीवन में बहुत गहरा प्रभाव डालता है। गुरु ज्ञान के देवता है , सौम्य ग्रह है व शुभ परिणाम हमारे जीवन में लेकर आता हैं। शुभ ही शुभ करते है देवताओं के अधिपति ग्रह और गुरु माने गए हैं और ये हमारे जीवन में प्रकाश करने का सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने का यश कीर्ति को बढ़ाने का कार्य करते हैं। management leadership का हम में एक गुण गुरु की वजह से ही develops होता है। अब गुरु का राशि परिवर्तन 13 अप्रैल को होने जा रहा है जो की राहु के एक दिन बाद हो रहा है गुरु वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान है और 13 अप्रैल को वे कुंभ राशि से अपने खुद के राशि यानि मीन राशि में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। आपके द्वितीय भाव से तृतीय भाव में विराजमान होंगे और वहां पर वे स्वग्रही होकर विराजमान होंगे जो कि इस समय आपके मान सम्मान प्रसिद्धि आपके सामाजिकता को आपका राजनीति में पकड़ आपके प्रभाव क्षेत्र को बढ़ाता हुआ दिखाई देगा। अगर आप एक राजनेता हैं तो यह आपके लिए बहुत ही उत्तम परिणाम लेकर आएगा राजनीति में आपकी पकड़ बढ़ेगी जो आपका सपना बहुत लंबे time से राजनीति में आने का है वो सपना आपका पूरा हो जाएगा। राजनीति से जुड़े हुए काम आपके निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। सामाजिक मान सम्मान को प्राप्त करने की कुछ विशेष आपको medals या सम्मान से इस समय आपके कार्यों के लिए नवाजा जा सकता है। Makar Rashifal 2022 in hindi
व्यापार,दाम्पत्य, विवाह जीवन
गुरु की पंचम दृष्टि भी इस समय आपके सुख स्थान पर सप्तम भाव पर पड़ेगी। सप्तम भाव जो कि दाम्पत्य सुखों का भाव है सप्तम भाव जो कि व्यपार का भाव है। सप्तम भाव जो कि relation का भाव है। love relationship का भाव है। इस समय आपके विवाह में बंधने के योग बनेंगे। अगर आपको सही life partner नहीं मिल पा रहा तो आपको एक अच्छा life partner मिलेगा। वैवाहिक जीवन का आप आनंद प्राप्त कर रहे हैं तो इस समय आप दाम्पत्य जीवन का परम सुख प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। अगर वैवाहिक जीवन में कुछ misunderstanding आपकी life में चल रही है तो इस समय गुरु के माध्यम से वो misunderstanding भी आपकी दूर हो जाएगी यानि गुरु की पंचम दृष्टि आपके विवाह को और अधिक उत्तम बनाएगी वही love relationship में अगर आप आगे बढना चाहते हैं तो अपने partner के साथ में आपकी tuning और अच्छी होगी उसको आप propose करते हुए नजर आएंगे और वो आपके proposal को नहीं ठुकराएगी । व्यापार में भी आप उत्तरोत्तर प्रगति और उन्नति करते हुए दिखाई देंगे। Makar Rashifal 2022 in hindi
छात्रों को उत्तम परिणाम
गुरु की सप्तम दृष्टि की बात करते हैं तो गुरु की सप्तम दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर पड़ रही है जो कि आपके भाग्य में बढ़ोतरी करेगी। इस समय आपके काम निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे। जो कामो में अटकाव कि स्थितिया अब तक बनी हुई है उन अटकाव कि स्थितियो से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा यानि जो काम अटके हुए वो द्रुत गति से चल निकलेंगे। अटका हुआ पैसा आपको पुनः वापस मिलेगा। मानव सेवा और जन कल्याण के कार्यों से आप इस समय जुड़ते हुए अपने जीवन को सार्थक बनाने का प्रयास करेंगे। कई समाज कल्याण के कार्यक्रमों में आपके परिवार की भागीदारी भी आपके साथ में देखने को मिलेगी। higher education से जुड़े छात्रों के लिए यह समय उत्तम परिणाम दायक रहेगा। गुरु की नवम दृष्टि की बात कर लेते हैं तो गुरु के नवम दृष्टि आपके लाभ भाव पर पड़ रही है जो कि आपके लाभ में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आपके व्यवसाय की नई branch को नजर आएंगे। कुछ नई नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे। कुछ बड़ी companies के साथ आपका tie up होता दिखाई देगा। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं इस समय दूर हो जाएगी। सरकारी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते चले जाएंगे। सामाजिक मान सम्मान आपका इस समय बढ़ेगा। घर में मांगलिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनती हुई दिखाई देगी। यानी गुरु के राशि परिवर्तन का भरपूर लाभ मकर राशि वालों को यानी आपको देखने को मिलेगा। Makar Rashifal 2022 in hindi
व्यवसाय
शुक्र ग्रह की जो कि 27 अप्रैल से लेकर 23 मई तक मीन राशि में उच्च के होकर विराजमान होंगे। गुरु के साथ में शुक्र की युति आपके पराक्रम भाव में होगी। ये time period भी आपके लिए बहुत best result लेकर आएगा। इस समय होटल Management से related आप कोई भी काम करते हैं या फिर आपका Restaurant आप चला रहे हैं। कोई बड़ी company को आप Lead कर रहे हैं। Management से संबंधित कोई काम कर रहे है । कोई fashion designing से संबंधित आप कोई काम कर रहे हैं। interior decoration के Field में उतरे हुए है Flowers और perfumes का अगर आपका कोई काम है तो इन क्षेत्रों में बहुत उत्तम परिणाम आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे। आपके शुक्र आपकी कुण्डली में योग कारक ग्रह भी है। शुक्र आपकी कुण्डली में योगकारक ग्रह आपके कर्मेश में है और आपके पंचमेश भी है और शुक्र कर्म भाव में यानी तुला राशि में 18 अक्तूबर से लेकर 11 नवंबर तक स्वग्रही होकर विराजमान होंगे। उस समय भी शुक्र आपको बेहतरीन परिणामों की प्राप्ति होगी। यदि आप अपना खुद का कोई काम कारोबार इस समय शुरू करना चाहते हैं तो जो हमने आपको शुक्र के अभी जो भी काम बताये है । उन कार्यों में आप कोई भी अपना profession select कर सकते हैं चाहे वो flowers का हो perfume का हो interior decoration का हो decorative wall का हो चाहे fashion designing का हो और restaurant का हो या hotel का हो। इन सभी व्यवसायों में आप अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं। यह कार्य आपके लिए उत्तम परिणाम दायक रहेंगे और अगर जिन लोगों ने नया नया काम अपना कोई शुरू किया है इन field में तो आपका काम बहुत ही अच्छी grow करेगा और आप अपने काम में सफल नजर आएंगे। इस समय आप कला के क्षेत्र में भी बहुत ही अच्छी उपलब्धियां हासिल करेंगे और शुक्र के उत्तम परिणाम कलाकारों को भी बेहतरीन मिलते हुए दिखाई देंगे। यानि शुक्र जब गुरु के साथ में उच्च के होंगे और तुला राशि में यानी आपके कर्म भाव में स्वग्रही होंगे। इन दोनों परिस्थितियों में शुक्र आपको best result देंगे। Makar Rashifal 2022 in hindi
शनि राशि परिवर्तन करने जा रहे है जो कि सबसे बड़े ग्रह माने गए हैं और न्यायप्रिय देवता है और इनका हमारे जीवन पर बहुत अधिक देखने को मिलता है। आपकी राशि स्वामी भी है तो शनि आपकी खुद की राशि में अब तक विराजमान थे और 29 अप्रैल को आपकी खुद की राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि की राशि है कुम्भ राशि अब तक भी वो अपनी राशि थे और उसके बाद में भी आपके राशि स्वामी का अपने से एक घर आगे जाकर बैठना मुळंकृत हो कर बैठना आपके लिए उत्तम परिणामों की प्राप्ति कराएगा। इस समय Judiciary से related आपके सभी काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। यदि आप कोई Judiciary से related न्यायिक प्रक्रिया से related पढ़ाई कर रहे है या ऐसे कोई exam की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी आपको अच्छी success हासिल होगी। जब शनि का राशि परिवर्तन होगा उस समय और शनि की राशि परिवर्तन के बाद में मकर ,कुंभ और मीन राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती चलेगी और कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि की ढैया चलेगी। 12 जुलाई को शनि पुनः वक्री होकर आपकी राशि में विराजमान हो जाएगे । वर्ष पर्यन्त फिर वो आपकी राशि में ही विराजमान रहेंगे। राशि स्वामी का अपनी ही राशि में जाकर स्वग्रही होकर बैठना आपके लिए उत्तम परिणाम दायक रहेगा। वर्ष पर्यंत शनि के बहुत ही अच्छे और सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति आप करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके न्याय संबंधी प्रक्रियाओं के जो भी अटके हुए काम हैं वो पूर्ण हो जाएंगे। आपके कार्यों में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी। आप एक ईमानदार छवि के साथ में आगे बढ़ेंगे। अधिकारी भी आपसे प्रसन्नचित नजर आएंगे और आपकी मेहनत का फल आप प्राप्त करेंगे। Makar Rashifal 2022 in hindi

भाग्य उदय
आपके भाग्येश की जो है बुध और वो 21 अगस्त से लेकर 26 अक्टूबर तक आपके भाग्य स्थान में यानि कन्या राशि में उच्च के होकर विराजमान होंगे जो कि आपके भाग्य में बढ़ोतरी करेगा। आप को भाग्यशाली बनाएंगे यानि कहते हैं कि भाग्य उदय वाली स्थिति व इस समय आपको देखने को मिलेगी क्योंकि इस समय गुरु की सप्तम दृष्टि भी आपके भाग्य स्थान पर पड़ रही है। भाग्येश पर यानी बुध पर पड़ेगी जो कि आपके भाग्य में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगी। आमने सामने गुरु और बुध का आ जाना एक दूसरे के लिए बहुत ही supportive रहेगा। एक दूसरे पर सप्तम दृष्टि आप दोनों की रहेगी और इस समय higher education से जुड़े हुए जो छात्र है उनको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। अगर आप IT field में जाना चाहते हैं या आप IIT की तैयारी कर रहे हैं तो इस subject के exam में आपको बहुत ही अच्छे marks मिलेंगे। मनचाही जगह मनचाहा college आपको इस समय मिलता हुआ दिखाई देगा। इस समय आपके अटके हुए कोई भी काम थे जो कि बहुत समय से अटके हुए थे उसमें आपकी राशि आपका पैसा भी invest हो रखा था वो पैसा अब release हो जाएगा वो कामों में अटकाव की स्थितिया अब खत्म होते हुए दिखाई देंगे। trading share market lottery जो भी काम आप इस समय करना चाहते हैं उस काम में आ रही बाधाएं दूर होगी। उसमें आपको बहुत बढ़िया लाभ प्राप्त होगा। अगर आप बैंकों से लोन लेना चाहते हैं या banking sector में कोई आपका काम अटका हुआ है तो निर्विघ्न कार्य संपन्न हो जाएगा। यानि भाग्येश के best result भाग्योदय वाला ये जो समय है आपके लिए और भी अधिक उन्नति दायक रहेगा तो अगर हम कहे कि ये पूरा वर्ष ही मकर राशि वालों के लिए उन्नति दायक और सफलतादायक रहेगा तो इसमें अति सहयोगती नहीं है। अब अपन बात करते हैं कि कौन से माह आपके लिए lucky रहेंगे। जिन माह में आप कोई भी शुभ कार्य भी कर सकते हैं आपके कोई काम हैं तो वो भी कर सकते है वो आपके लिए वैसे भी उन्नति दायक और सफलतादायक रहेंगे वो माह है फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर यानि लगभग पूरा साल ही आपके लिए उत्तम परिणाम दायक हो गया अब रंग की बात करें जो कि आपके लिए बहुत ही lucky साबित हो सकता है। कोई भी important meeting में कोई भी शुभ कार्य में जाये तो इन रंग को आप जरूर पहने या फिर इस रंग का रूमाल अपने साथ हमेशा रखे आप कोई भी important कार्य के लिए निकल सकते है तो वो रंग है काला, भूरा, आसमानी और नीला ये चार कलर आपके लिए बहुत ही lucky साबित इस साल होंगे। Makar Rashifal 2022 in hindi
वर्ष 2022 के विशेष उपाय
- आपको शनि का छल्ला यानि शनि मुद्रिका को अपने अंगुली में धारण करना चाहिए। middle finger में आप इसे धारण कर सकते हैं।
- पीपल के पेड़ के नीचे रोज आपको एक सरसों के तेल का दीपक संध्याकाल के समय जरूर लगाना चाहिए। शनि देव की कृपा को ओर अधिक बढ़ाएगा और साथ ही आपके अटके हुए काम भी निर्विघ्न संपन्न होंगे।
- संध्याकाल के समय पीने के पानी कि जो भी व्यवस्था आपके घर में होती आपके water purifier लगा हुआ हो, चाहे आपके घर में पीने का घड़ा रखा हुआ उसके पास आपको रोज शाम को जब आप भगवान की आरती करते हैं उस समय एक सरसों के तेल का दीपक वहां पर भी स्थापित करें। इससे पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और शनि देव की कृपा सदैव आप पर बनी रहेगी।
- शनि के दान आपको करने ही है या शनिवार के दिन आपको शनि मंदिर जाकर शनि भगवान को तेल जरूर अर्पित करना।
- हनुमान जी का आप ध्यान करे उनकी पूजा आराधना करें। यानि अगर कोई भी शनि के नेगेटिव रिजल्ट आपके जीवन में है तो हनुमान जी की कृपा से ही वो रिजल्ट आपके लिए पॉजिटिव बन सकता है।
- आपको मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर जाकर उनको रोट जो रोटी के ऊपर घीं और गुड़ डालकर उसका रोट बनाकर और वो हनुमानजी को जरुर आप चढ़ाएं। ये आपके लिए बहुत ही उत्तम रहेगा और आपके इस वर्ष को और अधिक उत्तम करता हुआ दिखाई देगा।
ये आपको उपाय बताए वो सभी मकर राशि वालों के लिए कॉमन बताए है कितने सारे मकर राशि के लोग होंगे। अगर आप अपनी जन्म कुण्डली के माध्यम से जानना चाहते हैं कि नया वर्ष आपके लिए ऐसा ही मंगलकारी है या नहीं। गोचर और जन्मकुण्डली में कैसी मैत्री है क्या ग्रहों के दोनों को मिलाकर परिणाम रहेंगे क्या भविष्य आपको देखने को मिलेगा अगर आप इन सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं तो एक बार हमसे कुंडली विश्लेषण का लाभ जरूर प्राप्त करें। आपको ऐसे सटीक और चमत्कारिक उपाय बताएंगे जोकि आने वाले उज्जवल भविष्य की तरफ आपको प्रेरित करेंगे और आप अपने जीवन में सफलता ही सफलता हासिल करेंगे। Makar Rashifal 2022 in hindi
नौ वर्ष आपके लिए नई संभावनाओं वाला नई उम्मीदों वाला और उन्नति दायक रहे । आप अपने जीवन में आगे बढते चले जाएँ। उन्नति के नए आयाम छूते चले जाएँ |
Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]