शनिदेव का राशि परिवर्तन मकर राशि पर प्रभाव
Makar Rashi Shani
पंडित एन एम श्रीमाली जी के अनुसार 24 जनवरी 2020 को शुक्रवार के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शनि धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश कर रहे है शनि का ये राशि परिवर्तन सभी राशियों बराबर प्रभाव डालेगा साथ ही हमारे देश पर भी इसका गहरा असर पड़ने वाला है परन्तु ये असर सकारात्मक रास्ते का हम देख रहे है आने वाले साल में हमारे देश में नई उन्नति और उच्चाईयों पर हमारा देश पहुचेगा जो 370 की धारा अभी ख़त्म हुई है और राम मंदिर का जो विवाद अभी ख़त्म हुआ है उसके सकारात्मक परिणाम मिलने शुरू हो गए है और शनि के इस राशि परिवर्तन के भी प्रभाव इन परिणामों पर पड़ेगा हमारे देश कृषि की संस्कृति बढ़ेगी कृषि उत्पादन बढ़ेगा किसानों के लिए समय बहुत ही पक्ष में रहेगा जो हमारे देश में बहुत ज्यादा समस्या है कि किसान बहुत आत्महत्या कर रहे है या क़र्ज़ से बहुत परेशान है तो उन्हें उनसे मुक्ति मिलेगी निर्माण हमारे देश बढ़ेगा बहुत लम्बे समय से पूरा विश्व निर्माण की लाइन के अंदर मंदी की मार से झेल रहा था उससे उनको मुक्ति मिलेगी अब ज़मीनों के भाव में उछाल आएगा शेयर बाज़ार में उछाल आएगा साथ ही पेट्रोल के दाम भी कम होंगे यानि बहुत-सी सकारात्मक स्थितिया बनने वाली है और सच मानिये हमारा ये दावा है कि आने वाले 4-5 साल जो है वो हमारे देश के लिए निर्णायक सिद्ध होंगे हम विश्व की एक सशक्त शक्ति के रूप में उबरेंगे तो ये तो हमारे देश सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है पर क्या आप जानते है कि आपकी राशि पर इस शनि राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ने वाला है तो आज हम आपके लिए मकर राशि पर शनि के इस राशि परिवर्तन के प्रभाव के बारे में आपको हम पूरी जानकारी देंगे 12 भावों के हिसाब से आपको बताएँगे कि हर भाव पर शनि के इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ने वाला है वैसे शनि की साढ़े साती मकर राशि वालो को यानि आपको चल रही है मध्य भाग शनि के साढ़े साती का आप लोगो को चल रहा है इसलिए वैसे भी आपको थोडा-सा संभल के रहना चाइए क्योकि शनि न्याय प्रिय देवता है वे अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा परिणाम देते है और इसी जन्म में हमारे कर्मो का फल हमे प्रदान करते है एकमात्र शनि देव ही ऐसे है जिनको देवताओ में सबसे प्रथम व सर्वोच्च स्थान मिला हुआ है परन्तु आज हम आपको इतना बता दे कि शनि देव का प्रभाव हमारे जीवन में बहुत ही गहरा पड़ता है सभी राशियों पर शनि का प्रभाव बराबर ही पड़ता है अब मकर राशि में शनि देव लग्न में ही आकर बैठे है वो लग्न को बढ़ाएंगे बहुत ही सकारात्मक परिणाम इसके आपको मिलेंगे आपके तेज़ में वृद्धि होगी परन्तु इसके सकारात्मक के साथ नकारात्मक परिणाम भी है नकारात्मक प्रभाव भी इनका पड़ सकता है| Makar Rashi Shani
पंडित एन एम श्रीमाली जी के अनुसार 1 जनवरी 2020 को शनि अस्त होने वाले है फिर 2 फ़रवरी 2020 को शनि फिर से उदय हो जायेंगे परन्तु विशेष ध्यान आपको 11 मई 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक रखना पड़ेगा जब शनि वक्री हो रहे है शनि का वक्री होना शुभ नहीं माना जाता है इस समय कष्ठ समस्या बढती है हमारे दैनिक दिनचर्या परेशान होती है दुर्घटना बढती है दरिद्रता बढती है और कई समस्याओ से हम घिर जाते है इसीलिए शनि के वक्री होने के इस समय के दोरान आप थोडा-सा सतर्क रहे और सावधानी के साथ आपके जीवन को आगे बढ़ाए| Makar Rashi Shani
मकर राशि वालो के लिए शनि के क्या प्रभाव रहेंगे
लग्न भाव: लग्न भाव में शनि का आकर बैठना आपके लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत दे रहा है शनि आपको अच्छे परिणाम देगा आपको शक्तिशाली बनाएगा लोगों में आपके प्रभाव को बढ़ाएगा आप जो काम करेंगे उसमे शनि आपका साथ देगा मतलब यदि आप किसान है तो उसमे शनि आपको बहुत अच्छे परिणाम देगा यदि आप लोहे से संबंधित कोई व्यापार करते है तो उसमे भी आपको बहुत बढ़िया परिणाम मिलेंगे यदि आप मशीनरी बड़ी भारी मशीनरी से संबंधित कोई बड़े कारखाने से संबंधित कोई काम करते है तो उसमे भी शनि देव अच्छे परिणाम प्रदान करेंगे क्योकि शनि देव आपके लग्न भाव में बैठे है परन्तु थोडा-सा इस समय आपको ध्यान रखना पड़ेगा ज्यादा होशियार न हो क्योकि शनि देव आपके लग्न में बैठे है तो आपकी शक्ति को बढ़ाएंगे ऊर्जा को बढ़ाएंगे आपके वर्चस्व को बढ़ाएंगे इससे कई बार ऐसा होता है कि इंसान को लगता है कि मैं हूँ जो सब कुछ हूँ ऐसी परिस्तिथिया उत्पन्न कर सकते है ज्यादा होशियार न हो क्योकि ज्यादा होशियारी में गुस्से में आपके बढ़ोतरी होगी तो इससे आपको नुकशान भी उठाना पड़ सकता है इसलिए इस छोटी-सी बात का ध्यान रखे बाकि लग्न में शनि का बैठना बहुत ही बढ़िया संकेत दे रहा है| Makar Rashi Shani
द्वितीय भाव: द्वितीय भाव की यदि हम बात करे तो द्दितीय भाव वाणी का स्थान होता है वाणी से आप सभी कोई मोहित करते हुए नज़र आयेंगे पैत्रिक संम्पति का भाव होता है पैत्रिक संम्पति में भी आप किसी कि मध्यस्थाता से पैत्रिक संम्पति से संबंधित विवाद को हल कर लेंगे और यदि आपने अभी तक नहीं सोचा है पैत्रिक संम्पति के बारे में तो सोचिये आपको पैत्रिक संम्पति मिलने के पुरे-पुरे मोके है आप ध्यान लगायेंगे तो आपको पैत्रिक संम्पति की प्राप्ति हो जाएगी संगीत लाइन से जो जुड़े हुए है मिडिया लाइन से जो जुड़े हुए है उनके लिए भी समय अच्छा है पक्ष में है आप को अपनी रोज़ की जिंदगी में चल रहे थे उससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और प्रसिद्धी और फेम में आपके बढ़ोतरी होगी अब बात करते है|Makar Rashi Shani
पराक्रम भाव: जिस पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है शनि की तीसरी दृष्टि शनि की दृष्टियों को यदि हम देखे तो हम आपको थोडा-सा बता दे कि शनि की तीनों दृष्टिया किस-किस भाव पर पड़ रही है तीसरी दृष्टि पराक्रम भाव पर पड़ रही है सातवी दृष्टि दाम्पत्य भाव पर पड़ रही है और दसवी दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ रही है शनि की दृष्टिया इतनी विनाशकारी होती है ये आप इस बात से समझिये कि जब शनि देव का जन्म हुआ तब उनकी पहली दृष्टि उंके पिता सूर्य देव पर पड़ी और उनको कुष्ठ रोंग हो गया फिर उनकी दृष्टि अरुण पर पड़ी अपने सारथि पर तो वे भंगु हो गए और सूर्य देव के अश्वो पर पड़ने से वे अंधे हो गए तो आप समझ सकते है कि शनि की दृष्टिया कितनी विनाशकारी होती है इसीलिए पराक्रम भाव में शनि की दृष्टि पड़ना शुभ नहीं है ये जो आपके पराक्रम में वृद्धि हो रही है शनि जहा बैठ रहे है आपके प्रभाव को बढ़ा रहे है वो आपके पराक्रम को नकारात्मक रूप में बढ़ा रहे है यानि आप अच्छा करने जा रहे है परन्तु आपके लिए समस्याए खडी हो रही है आपको अपयश मिल रहा है इसलिए थोडा-सा संभल जाए पराक्रम में कमी हो सकती है शत्रु पक्ष आप पर हावी हो सकता है ये समय आपके लिए सोच-समझकर आगे बढ़ने वाला है भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा वो आपको हर कदम पर साथ देते हुए नज़र आयेंगे आपके हर कार्य में आपका साथ देंगे जीवन के पद पर आपके साथ आगे बढ़ेंगे यदि उनके सहयोग से आप कोई काम करते है तो आपको अच्छे लाभ की स्थितिया पैदा हो रही है मामा चाचा इन सभी रिश्तों में आपको फायदा होने वाला है उस तरफ से आपको नैतिकता का साथ मिलेगा परन्तु थोड़ी खीचतान का माहोल आपको बीच-बीच में देखने को मिलेगा इसलिए थोडा-सा संभल के रहने की आवश्यकता इस समय रहेंगी|Makar Rashi Shani
सुख स्थान: सुख स्थान की यदि हम बात करे तो वो भूमि भवन वाहन और माता सुख का होता है तो उसमे आपके कोई कमी नही आएगी क्योकि न तो शनि की दृष्टिया पड़ रही है और शनि देव इसमें आपको सकारात्मक परिणाम ही देंगे क्योकि वो आपके लग्न में बैठे है आपको शक्तिशाली बना रहा है ज़मीन-जायदाद से संबंधी यदि आप कोई भी कार्य करते है तो उसमे आपको बहुत बढ़िया लाभ की प्राप्ति होती है यानि अभी सुख स्थान की दृष्टि से हम देखे तो सम्पन्ति आप बढ़ाएंगे नई-नई सम्पन्ति खडी करेंगे ऐसा समय आपके लिए आ गया है तो ऐसे समय में आप ध्यान दीजिये आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी नया वाहन भी आप खरीद सकते है कोई आपकी बहुत लम्बे समय से आपकी कोई महत्वकांशा थी की में बहुत अच्छा महंगे वाहन में घुमू अच्छा वाहन खरीदू यदि आपके पास दुपहिया वाहन ही है और यदि आप चार-पहिया (कार) बहुत लम्बे समय से आप सोच रहे थे वो इच्छा आपकी बहुत जल्दी पूरी होगी चार-पहिया (कार) आप खरीदेंगे और वो आपके लिए बहुत शुभ रहेगा भी साथ ही माता के साथ आपकी बहुत अच्छी बनने वाली है माता से आपके संबंधो में प्रगारता आएगी और हर कदम पर आपका साथ देते हुए नज़र आएगी और देखिए जब हमारे माता-पिता का आशीर्वाद हमको मिलता है तो हमे जीवन की किसी भी कठिनाई से लड़ने का होंसला मिल जाता है उनका आशीर्वाद जीवन की किसी भी कठिनाई में सामना करने में बहुत ही सक्षम रहता है तो आप भी अपनी माता का आशीर्वाद लेकर अपने कार्यो को कीजिए आप आपको निश्चित तोर पर सफलता की प्राप्ति होगी|Makar Rashi Shani
पंचम भाव: पंचम भाव की यदि हम बात करे तो पंचम भाव जो होता है विद्या के लिए होता है विद्या अध्ययन में आपके कोई समस्या नहीं आएगी विद्या अध्ययन में आप अच्छी करेंगे आप विद्यालय में कुछ पाठ्यक्रम गतिविधियों से जैसे कोई भी पाठ्यक्रम गतिविधि हो गयी आप खेल के माध्यम से कई कोई वाद-विवाद हो रहा है तो उसके माध्यम से या कोई सवाल-जवाब हो रहे है उसके माध्यम से नृत्य के माध्यम से अपनी कला और हुनर के माध्यम से आप विद्यालय में अपना वर्चस्व बनायेंगे अभी तक यदि आपको कोई नहीं जानता था तो अब आपको पुरे विद्यालय और कॉलेज में आपकी एक अलग पहचान बनेगी सब जानेंगे अध्यापक आपके आजु-बाजु मलतब आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आयेंगे आपकी प्रसिद्धी बढ़ेगी विद्यार्थियों के लिए ये समय बहुत अच्छा है उसके अलावा संतान की तरफ से समय आपके लिए बेहतर लेकर आ रहा है संतान आपको पाठ्यक्रम गतिविधियों से कोई मैडल लेते हुए नज़र आएगी और उसे आप अपने आपको गोरवान्वित महसूस करेंगे तो पंचम भाव की दृष्टि से आपको परिणाम सकारात्मक मिलने वाला है|Makar Rashi Shani
छठा भाव: छठा भाव की बहुत लम्बे समय से यदि आप रोगों से ग्रसित है तो उसमे थोड़ी कमी आएगी वैसे शनि की साढ़े साती चल रही है तो हम ये नही कहेंगे की आप बहुत जल्दी अच्छा महसूस करेंगे या रोग ख़त्म ही हो जायेगा ख़त्म वाली स्तिथि नहीं रहेंगी परन्तु जो आप बहुत लम्बे समय से झुंज रहे है उसमे आपको अच्छा लगेगा और आप उससे लड़ने में थोडा सक्षम होंगे थोडा अपने आपको अच्छा महसूस करेंगे पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नज़र आयेंगे परिवार आपका साथ देगा साथ ही आपका शत्रु पक्ष जो है वो आपके खिलाफ कोई भी षडयन्त्र रच तो पायेगा परन्तु उसमे सफल नहीं होगा क्योकि आप अपने बुद्धि और चातुर्य से उसको पराश करने में सक्षम रहेंगे शनि आपका साथ देंगे|Makar Rashi Shani
दाम्पत्य भाव: दाम्पत्य भाव पर शनि की सातवी दृष्टी पड़ने से ये भाव आपका बहुत परेशान रहने वाला है इस समय आपको सोच-समझकर अपने व्यावहारिक जीवन में आगे बढ़ना पड़ेगा यदि आप विवाह के बंधन में नहीं बंधे है आपको थोडा और इंतजार करना पड़ेगा इस समय आपके विवाह के योग नहीं बन रहे है और विवाह के योग बनेंगे तो भी सही साथी नहीं मिलेगा इसीलिए थोडा समय और रुक जाइए उसके बाद परिस्तिथिया अपने आप अनुकूल हो जाएगी तब आपके विवाह की अच्छे योग भी बन जायेंगे और यदि आप विवाह के बंधन में बंधे हुए है और बहुत लम्बे समय से आपकी शादीशुदा जिन्दगी परेशान चल रही है तो आप थोडा-सा संभल जाए ऐसा ना हो आपकी लापरवाही से ये रिश्ता टूट जाए और आप जो बहुत लम्बे समय से विवाह के बंधन में बंधे हुए थे आपका पूरा परिवार बिखर जायेगा तो तलाक की नोबत भी आ सकती है क्योकि शनि की दृष्टि बहुत ही विनाशकारी होती है जैसा कि हम पहले बता चुके है और सातवे भाव पर उसका पड़ना अच्छा नहीं है पारिवारिक माहोल से परेशान रहेंगे चारों तरफ हम कोई भी काम कैसे कर सकते है इसीलिए आप थोडा-सा संभल कर अपने रिश्तों में आगे बढे जीवनसाथी को समय दे कई बार समय की कमी की वजह से भी हमारे बीच में दूरिया हो जाती है इसलिए उसको पूरा समय दे समझे उसकी भावनाओं को समझे ग़लतफ़हमी जैसा माहोल अपने बीच न बनने दे और यदि कोई लडाई-झगडा हो भी जाता है तो शांत रहे क्रोध कम करे और वाणी पर सयम करे साथ ही साझेदारी में आपको बिल्कुल काम नहीं करना चाइए और यदि आप कर रहे थे तो आप उसे अब ख़त्म कर दीजिये या फिर उसको थोडा कम कर दीजिये क्योकि साझेदारी में आपको नुकशान की प्राप्ति हो सकती है बहुत संभल कर अभी चलना होगा कार्यक्षेत्र के अंदर यदि आपने साझेदारी में काम किया तो आपको बहुत बड़ा नुकशान होगा और आपको वापस से सब ख़त्म करके शुरू करना होगा यानि ऐसी परिस्तिथिया भी पैदा हो सकती है इसलिए साझेदारी में बिल्कुल काम न करे अकेले काम करे उसमे आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी|Makar Rashi Shani
अष्टम भाव: अष्टम भाव की यदि हम बात करे तो अचानक कई से धन की प्राप्ति हो सकती है अचानक जैसे अपने लोटरी में निवेश किया और लोटरी खुल गयी या फिर आपने शेयर बाज़ार में आपने निवेश किया और उसमे एकदम से उछाल आ गया और उसमे आपको अच्छा लाभ हो गया यानि ऐसे छोटे-छोटे लाभ आपको जरुर मिलेंगे आपके व्यापार में छोटे-छोटे निवेश कीजिए ताकि उसके जल्दी फायदे हम को देखने को मिले यदि आप लम्बा फायदा लेना चाहेंगे तो नहीं मिलेंगे छोटे-छोटे लाभ की आपको प्राप्ति होगी आकस्मिक लाभ आपको मिल सकता है दैनिक दिनचर्या आपकी ढंग से चलेगी उसमे आपको कोई भी प्रकार की परेशानिया नहीं आएगी|Makar Rashi Shani
भाग्य स्थान: भाग्य स्थान की यदि हम बात करे तो आपका भाग्य आपका साथ देगा ससुराल पक्ष की और से आपको साथ मिलेगा जो भी कार्य करेंगे उसमे हाथ डालेंगे तो वो कार्य आपका पूर्ण होने की तरफ अग्रसर रहेगा यानि आप जितना काम करेंगे उतना आपको लाभ मिल जायेगा आप कोई नये कार्य में भी निवेश कर सकते है सोच सकते है यदि आप लम्बे समय से सोच रहे थे कि कोई अलग व्यवसाय करू यदि आप नोकरी में भी है और आप सोचते है कि मैं कुछ हटके व्यवसाय करू तो आप उस व्यवसाय के लिए कोशिश कर सकते है उसमे आपको निश्चित तोर पर लाभ की प्राप्ति होगी|Makar Rashi Shani
कर्म भाव: कर्म भाव की यदि हम बात करे तो शनि की दसवी दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ने से वो थोडा परेशान हो रहा है भाग्य तो आपका साथ दे रहा है परन्तु कर्म आपका साथ नहीं दे रहा है यानि जितनी आप मेहनत करेंगे उतना परिणाम नहीं मिलेगा करियर में यदि आप कोशिश कर रहे है अपने लक्ष की तलाश कर रहे बहुत लम्बे समय से नोकरी की तलाश में है तो वो तलाश आपकी ख़त्म नही होगी उसमे आपको निराशा झलेनी पड़ेगी अभी आपको थोडा और इंतजार करना पड़ेगा अपने जीवन में सही रहने के लिए और जो नोकरी वाले लोग है उनको थोडा-सा ध्यान रखना पड़ेगा वहा पर कोई जांच-पड़ताल हो सकती है अधिकारी-वर्ग आपसे नाखुश हो सकते है ऐसी परिस्तिथिया उत्पन्न हो सकती है कि आपको नोकरी भी छोड़ना पड़े इसलिए थोडा-सा सतर्क हो जाइए संभलकर अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढिए शनि की दसवी दृष्टि पड़ने की वजह से आपके काम गड़बड़ हो सकते है आप सही करने जायेंगे और गलत हो जायेगा ऐसी परिस्तिथिया शनि पैदा करेंगे इसलिए संभलकर चलने का सतर्क रहने का ये समय आपके लिए अच्छा रहेंगा|Makar Rashi Shani
लाभ भाव: देखिए कर्म भाव अपना परेशान रहेगा तो उतने लाभ की प्राप्ति का तो हम नहीं कहेंगे की आपको होगी पर फिर भी जितना आप कर्म करेंगे उतना लाभ आपको जरुर मिलेगा ऐसा नहीं है कि आपने कर्म किया और लाभ की स्तिथिया ही नहीं पैदा हुई नुकशान ही नुकशान हो रहा है ऐसा नहीं है सोच-समझकर निवेश कीजिए सही जगह पर निवेश करेंगे तो आपको अच्छे लाभ की स्तिथिया बनेगी आपके लाभ में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्तिथि सुद्रढ़ होते हुए नज़र आएगी|Makar Rashi Shani
बाहरवा भाव की यानि खर्च स्थान: लाभ की स्तिथिया बढ़ती है तो हमारे फालतू खर्चे भी बढ़ते है परन्तु आपको सोच-समझकर खर्च करने होंगे जितनी जरूरत हो उतना ही खर्च करे बहुत अधिक निवेश ना करे थोडा-थोडा निवेश करे छोटा निवेश करे जैसा कि हम पहले भी बता चुके है छोटे निवेश में आपको अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी इसीलिए छोटा निवेश आपको करना चाइए वही अभी आपके विदेशों से भी कुछ मेल-जोल होने वाला है तो उसमे भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा तो विदेशों के साथ भी आप मेल-जोल कर सकते है कई आप बहुत लम्बे समय से आप सोच रहे है कि विदेशों में जाकर नोकरी करे तो आप विदेशों में जाकर नोकरी कीजिए उसमे आपकी परिस्तिथिया अनुकूल बनी हुई है आप वहाँ जाकर आसानी से नोकरी के लिए कोशिश कर सकते है परन्तु कोशिश आपको करनी पड़ेगी कर्म आपको करने पड़ेंगे हमने हमेशा बोला है कि कर्म पर आप अधिक जोर दीजिये भाग्य तभी साथ देता है कुंडली तभी पक्ष में आती है जब आप कर्म करेंगे यदि आप कर्म ही नहीं करेंगे तो भाग्य आपका क्या साथ देगा परन्तु जो आपके शनि की दृष्टिया जिस-जिस भाव पर पड़ रही है जैसे पराक्रम और दाम्पत्य भाव और कर्म भाव पर शनि की दृष्टिया पड़ रही है तो उन्हें ठीक करना बहुत ही जरुरी है वरना आप परेशानिया से घिरे रहेंगे शनि की साढ़े साती भी चल रही है और ऊपर से ये दृष्टिया भी इन महत्वपूर्ण भावों पर पड़ रही है जो कि आपको मानसिक रूप से परेशान करेगी आपके जीवन में नई-नई कठिनाईयों का न्योता देगी|Makar Rashi Shani
उपाय: यदि आप इससे बचना चाहते है तो हम आपके लिए बहुत ही अचूक उपाय लेकर आये है ये उपाय आपको जरुर करना चाइए क्योकि ये आपने उपाय नही किया तो समस्या और अधिक बढ़ेगी आप समस्याओं में ओर अधिक घिरेंगे इसलिए एक छोटा-सा उपाय हैMakar Rashi Shani
- सुलेमानी हकिक ब्रेसलेट सुलेमानी हकिक बहुत ही अच्छा स्टोन माना जाता है और कई प्रकार की हमारी समस्याओं को दूर करता है शनि भगवान के प्रकोप से हमे बचाता है शनि की साढ़े साती यदि आपको चल रही है तो ये ब्रेसलेट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है सुलेमानी ब्रेसलेट में लापीस लाजुली स्टोन को लॉकेट के रूप में स्थापित करके वो ब्रेसलेट हमारे द्वारा बनाया गया है देखिए ये जो हमने उपाय बनाये है बताया है आपको ये उपाय हमने बहुत सोच-समझकर बहुत कोशिशों से और बहुत ज्ञान से ये उपाय हमने आपके लिए बनाया है और ये आपको बाज़ार में कई भी आपको आसानी से नहीं मिलेगा ये हमने विशेष रूप से आप लोगों के लिए बनाया है मकर राशि वालों के लिए बनाया है यदि आप इसे हाथ में ब्रेसलेट के रूप में नहीं पहनना चाहेंगे तो हम आपको माला के रूप में भी बनवा के दे सकते है परन्तु इसे आपको धारण करना जरूरी है जबतक आपको शनि की साढ़े साती नहीं उतर जाती है तबतक तो इसे आपको धारण करना है और अगर इसे आप बाद मे भी धारण करना चाहते है तो ये आपको बहुत सारी समस्याओं से मुक्ति दिलवाएगा आपके जीवन को और अधिक सुगम बनाएगा तो ये ब्रेसलेट आप हम से ले सकते है इसको हम आपके नाम से प्राण प्रतिष्ठित और अभिमंत्रित सिद्ध करके आप तक पहुचाएंगे|Makar Rashi Shani