Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Kumbh Rashifal 2022 in Hindi | कुम्भ राशिफल 2022 | Kumbh Rashi – Aquarius Horoscope 2022 – Nidhi Shrimali

[vc_row][vc_column][vc_column_text]

Kumbh Rashifal 2022 in Hindi


आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आज हम आपके सामने कुंभ राशि वालों का वर्ष 2022 का वार्षिक राशिफल लेकर उपस्थित हुए है । Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

साल की शुरुआत रहेगी अच्छी और मंगलमय

वर्ष के शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी और सफलतादायक रहने वाली है क्योंकि वर्ष के शुरुआत में आपके राशि स्वामी शनि मकर राशि जो कि उनके खुद की ही राशि है उसमें स्वग्रही होकर 12th house में बैठेंगे। साथ में बुध भी विराजमान हो रहे हैं जो कि आपके पंचमेश से इस समय विदेशों से बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा खासकर जो private  sector  में है उनको बाहर जाकर विदेशों में काम करने के कुछ अवसर प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे आप अपनी company  को represent  करेंगे। कई बड़े बड़े project  आपको इस समय प्राप्त हो सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए भी यह समय बहुत बढ़िया रहेगा। export  import से Related  अगर आप किसी भी प्रकार का काम करते हैं तो उसमें आप बहुत ही बढ़िया लाभ प्राप्त करेंगे। higher education से जुड़े हुए छात्रों को बाहर जाकर पढ़ाई करने के कई मौके कई अवसर प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा आपकी राशि में गुरु जाकर विराजमान है वर्ष के प्रारंभ में गुरु का केन्द्र में जाकर बैठना वैसे भी बहुत बढ़िया रहता आपकी personality को और अधिक powerful  और ज्ञानवर्धक बनाएगा। आपका सामाजिक मान सम्मान बढ़ेगा। कोई भी बड़ी बड़ी जिम्मेदारियों में आपको याद किया जाएगा। आप leader की तरह काम करते हुए दिखाई देंगे। leading  quality आपके अंदर develop  हो जाएगी। परिवार में भी यदि किसी भी प्रकार का काम है तो उसकी बागडोर आपके हाथों में सौंपी जाएगी और आप बड़े ही ढंग से management  अच्छा करते हुए व्यवस्थित करते हुए उन कार्यों को कुशलतापूर्वक संपन्न करते हुए दिखाई देंगे जिससे आपका यश मान सम्मान और कीर्ति चारों तरफ बढ़ते हुए दिखाई देंगे। इस समय शत्रु भी आपसे मिलकर मित्रता करने का प्रयास करेंगे। आपसे सलाह लेकर लोग अपने कार्यों का संचालन करने का प्रयास करेंगे। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

विवाह, दाम्पत्य जीवन, संतान प्राप्ति, शिक्षा, व्यापार

गुरु की दृष्टिया  भी बहुत ही अच्छे और फलदायक वर्ष की शुरुआत करेगी लेकिन 5th, 7th, 9th तीनों दृष्टिया  आपके दोनों त्रिकोण पर और आपके केन्द्रीय स्थान पर यानी पंचम दृष्टि पंचम भाव पर, सप्तम दृष्टि सप्तम भाव पर, नवम दृष्टि नवम भाव पर भाग्य स्थान पर पड़ रही है। गुरु के ये तीनों दृष्टिया आपके लिए बहुत ही मंगलकारी रहने वाली है और उसके बहुत ही उत्तम परिणाम आपको इस समय देखने को मिलेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा और उत्तम परिणाम दायक रहेगा। पढ़ाई में, शिक्षा में आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी।यह समय विवाह में आ रही बाधाओं को भी दूर करेगा। गुरू संतान कारक ग्रह भी है और विवाह कारक ग्रह भी है। गुरु के पंचम दृष्टि है वह संतान प्राप्ति में आ रही बाधाओं को भी दूर करेगी। संतान Related कोई समस्या आपके जीवन में चल रही है या आप उसको लेकर बहुत चिंतित है तो उस समस्या से भी आपको इस समय मुक्ति मिल जाएगी। गुरु की सप्तम दृष्टि की वजह से आपके विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। दाम्पत्य जीवन और अधिक सुखमय रहेगा इस समय आपको अपने लिए Best life partner मिल जाएगा और अगर दोनों के बीच miss understanding  चल भी रही थी तो वो इस समय खत्म हो जाएगी। साझेदारी में अगर आप अपना काम शुरू करना चाहते हैं तो थोड़ा सा  रुक जाये partnership में कोई भी काम न करें।अगर आप कोई भी  व्यापार करें तो individual  रूप से कार्य करें और अगर आप साझेदारी में काम कर रहे हैं तो इस समय partnership में थोड़ा सा ध्यान देकर आगे बढ़ें। partner की भावनाओं को लेकर चलना आपके लिए बहुत ज्यादा उत्तम फलदायक हो सकता है। गुरु की नवम दृष्टि आपके भाग्य स्थान पर पड़कर आपके भाग्य में बढ़ोतरी करेगी। इस समय आपके काम निर्विघ्न संपन्न हो जाएंगे। कार्यों में अटकाव  की स्थितिया  खत्म हो जाएगी। Banking sector  में अच्छा फायदा आप  प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे वहीं trading ,share marketing , lottery जेसे  किसी भी risky का काम में हाथ डालेगे तो आपको फायदा मिलेगा और  उसमें भी आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। higher Education  से जुड़े छात्रों के लिए भी यह समय बहुत ही उत्तम परिणाम दायक रहेगा। Management  की study  विशेष रूप से जो छात्र का कर रहे है उनको इस समय बहुत ही अच्छा फायदा अपनी study में होगा और हो सकता आपको collage  की तरफ से scholarship  पर बाहर भेजकर पढ़ने का सुअवसर प्राप्त हो जाए यानी abroad में पढ़ाई का आपका सपना पूर्ण होने की संभावना इस समय पूर्ण रूप से बनी हुई है। साल का यह जो प्रारंभिक समय आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा यानि शुरुआत में ही वर्ष आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति देना प्रारंभ कर देगा। वही अगर court कचहरी के कोई मुकदमे आपके ऊपर लंबित है तो उसका फैसला भी आपके पक्ष में इस समय जाता हुआ दिखाई देगा पर इस समय मां के स्वास्थ को लेकर कुछ चिंता हो सकती है इसलिए उनके स्वास्थ का विशेष रूप से खयाल रखें। उनके स्वास्थ का विशेष रूप से ध्यान रखें। कर्म स्थान में मंगल भी स्वग्रही होकर बैठे  है जो कि Engineering  के field में आपको फायदा देंगे या फिर अगर आप उच्च प्रशासनिक पदों पर यानी पुलिस, सेना, नेवी जैसे Daring job  कर रहे है ,तो इसमें आपके Promotion के Chances  मनचाही Transfer Chances के  बनना अधिकारियों का पूर्ण सहयोग आपको इस समय प्राप्त होना ठेकेदारी या construction line से जुड़े हुए लोगों को फायदा होना ऐसी कई संभावनाएं बनी हुई है। क्योकि मंगल के साथ में केतु भी बैठ रहे  है और केतु बराबर मंगल यानि केतु मंगल के अनुसार परिणामों की प्राप्ति करवाता है। मंगल के बराबर result  देते  है इसलिए इस समय वो मंगल की पावर को बढ़ाते हुए दिखाई दे रहे है। वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत ही अच्छी रहेगी। शुक्र और सूर्य जो कि आपके लाभ भाव में बैठे है  वो आपके लाभ में भी वृद्धि करते हुए दिखाई देंगे। इस समय आप अगर अपने life partner के नाम से कोई investment  आपने कर रखा है तो उसमें आपको अच्छा फायदा मिलने की संभावना बनी हुई है। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

Abroad से लाभ

आपके कर्मेश मंगल जो कि 26 फरवरी से लेकर 6 अप्रैल तक उच्च के होकर आपके 12th house  में जाकर बैठ रहे  है। खर्च भाव में हालांकि मंगल बैठ रहे  है पर मंगल का खर्च भाव में बैठना abroad  से बहुत बढ़िया लाभ आपको प्राप्त होगा। इस समय 12th house में और भी कई ग्रहों की युतिया  मंगल के साथ हो रही है जैसे शनि, बुध और शुक्र ये तीनों ग्रह भी 12th house में  मंगल के साथ बैठ रहे है  एक तो 12th house के Lord शनि जो कि मंगल के साथ विराजमान रहेंगे। कर्मेश और दोनों त्रिकोण के  जो स्वामी है वो भी आपके 12th house में  युति करके विराजमान हो रहे हैं। इन चारों ग्रहों का ये संयोग संगम बन रहा है वो आपको  abroad में अपने काम को बढ़ाएगा। आप अपने व्यापार के विस्तार को abroad तक ले जाना चाहते हैं तो इस समय आपको वो प्राप्त होती हुई दिखाई देंगी और इस समय विदेश यात्रा के बहुत अच्छे योग बनेंगे। abroad में जाकर काम करने के बहुत  अच्छे योग बनेंगे। import export के कारोबार में भी इस समय आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। यदि आप import export का किसी भी प्रकार का काम करते हैं तो आपको इस समय इस काम में उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

 

सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति

 तीन बड़े ग्रहों के राशि परिवर्तन पर जो कि अप्रैल माह में होने जा रहे पर ये ग्रह हमारे जीवन पर बहुत ही गहरा प्रभाव डालते हैं। जब ज्योतिषीय गणना करते हैं तो इन ग्रहों को विशेष रूप से देखा जाता है।सबसे पहला ग्रह राहू जो कि वर्तमान में वृषभ राशि में विराजमान है और 12 अप्रैल को वे वृषभ राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। आपके सुःख स्थान में अब तक राहु बैठकर सुखों को fluctuation दे रहे थे। कई न कई दिक्कतें, परेशानियां, धोखाधड़ी आपके साथ में कर रहे थे। confusion की स्थितिया ला रहे थे। भ्रमित कर रहे थे, डरा रहे थे पर अब राहु के उत्तम परिणामों की प्राप्ति आपको होगी । ये जो राहु केतु का राशि परिवर्तन होने जा रहा इसमें राहु का result  आपको देखने को मिलेगे क्योंकि 3rd house में राहु बहुत ही अच्छे परिणाम देता है। विशेषकर जो राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग है उनके लिए यह समय बहुत ही उत्तम रहेगा। इस समय आप जो भी पद प्राप्त करना चाहते हैं जनता के लोकप्रिय बनना चाहते हैं। जो नेता आपके आलाकमान हैं उनके साथ नजदीकियां बढ़ाना चाहते हैं। संबंधों को और अधिक मजबूत करना चाहते है  तो यह समय आपकी हर इच्छा को पूर्ण करेगा। राहु यहां बैठकर आपको best result  देता हुआ दिखाई देगा। इस समय आप कोई बड़े नेता के पद पर भी आसीन हो सकते है। कोई बड़ा पद, बड़ा कार्यभार भी आपको सौंपा जा सकता है। साथ ही आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। इस समय आपके financial condition और भी अधिक improve होती दिखाई देगी। लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपसे प्रभावित होकर आपसे सलाह लेकर ही अपने कार्यों को करने का प्रयास करेंगे। इस समय आपकी हर इच्छा हर मनोकामना को एक विशेष मूर्त रूप मिलता हुआ दिखाई देगा और सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति भी होगी। वहीं राहु के साथ केतु का राशि परिवर्तन होता तो केतु आपके भाग्य स्थान में बैठ रहा है थोड़ा आपके भाग्य का fluctuation जरूर देंगे पर राहु के उत्तम परिणामों की वजह से आपको बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप अपनी मेहनत के दम पर, आप अपने पराक्रम के दम पर, आप अपने सामाजिक मान सम्मान के दम पर नई नई उपलब्धियां जरूर हासिल कर लेंगे। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

सामाजिक मान सम्मान

अब आते हैं गुरु पर जो कि हमारे जीवन में उतना ही प्रभाव डालते है और अपने जीवन में सामाजिक मान सम्मान को बढ़ाने व कुछ बड़े पद को प्राप्त करना हो  व ज्ञान में बढ़ोतरी करनी  हो,  आध्यात्मिकता में बढोतरी करनी हो, यदि परिवार को लेकर चलना हो leadership की quality लानी हो, तो ये सभी गुरू ग्रह के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। गुरु ग्रह वर्तमान में आपकी ही राशि में विराजमान है और 13 अप्रैल को यानी राहु के एक दिन बाद गुरु आपकी राशि से एक घर आगे यानि मीन राशि में जो कि उनके खुद के राशियों में स्वग्रही होकर विराजमान हो जाएंगे। आपके 2nd house  में गुरु का स्वग्रही होकर बैठना आपके धन संबंधी समस्याओं को solve कर देगा रोजमर्रा का लाभ जो अब तक आपके जीवन में fluctuation से भरा हुआ था उससे अब आपको मुक्ति मिलती हुई दिखाई देगी। आपके लिए जो पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद है तो उन विवादों का निपटारा हो जाएगा। वाणी से संबंधित आप कोई भी कार्य कर रहे हैं उसमें आपको बहुत फायदा होगा चाहे वो कलाकारों के लिए हो, musician के लिए हो, चाहे आप किसी भी प्रकार का बोलने का काम आपका अधिक रहता हो, चाहे astrologer हो, चाहे राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुवे हो, चाहे आप नेताओं के पद से जुड़े हो, मीडियाकर्मी हो या teaching line से जुड़े हुए हो इन सभी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को यह समय बहुत अच्छा फायदा दिलवाएगा । कलाकारों को बहुत अच्छी प्रसिद्धि इस समय हासिल होती हुई दिखाई देगी।  Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

रोगों व कर्ज से मुक्ति

गुरु की पंचम दृष्टि आपके रोग भाव  पर पड रही है  जो कि आपके शत्रुओं का सफाया कर देगी। आपके रोगों में कमी लेकर आएगी। अब तक अगर आप thyroid, BP, sugar, heart, skin जैसी समस्याओं से ग्रसित थे तो उसमें भी आपको बहुत अच्छा आराम प्राप्त होगा। कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। अगर आपको बहुत लंबे time  से lone  भरना पड़ रहा और आप चाहते हैं कि आपको इस lone  से मुक्ति मिल जाए तो यह साल आपको इस गुरु के राशि परिवर्तन के साथ साथ कर्ज से मुक्ति दिलवा देगा। गुरु की सप्तम दृष्टि आपके अष्टम भाव पर पड़ रही है जो कि आपके daily routine life को balance कर देगी। इस समय आपके जीवन में जो समस्याएं चल रही थी   उससे आपको मुक्ति मिल जाएगी। इस समय आपके काम निर्विघ्न शुरू हो जाएंगे। ईमानदारी के पथ पर आप आगे बढ़ते हुए अपने अधिकारियों के चहेते बनते हुए दिखाई देंगे। इस समय आपके कोई भी risky काम में invest से आपको जरूर बचना चाहिए। पर मेहनत का फल आप जरूर प्राप्त करेंगे। कोई झूठे मुकदमे आप पर हो रखे   है या झूठे आरोप आप पर लगे हैं तो उन आरोपों से भी आपको clean chit मिलती  हुई  दिखाई देगी । गुरु के नवम दृष्टि आपके कर्म भाव पर पड़ेगी जो कि आपके कामकाज में बढ़ोतरी करवाएगी। नौकरी पेशा लोगों के लिए उत्तम परिणामों की प्राप्ति कराएगी। कई सुअवसर आपको इस समय प्राप्त होते हुए दिखाई देंगे। ये समय आपके गुरु की दृष्टि भी कर्म पर पड़ रही है। कर्मेश मंगल जोकि आपके राशि स्वामी के साथ आपकी राशि में ही जाकर विराजमान हो रहे है तो ये जो  time period रहेगा या आपके कामकाज को एक बहुत बड़ा बूम देगा यानि उसको बहुत अच्छी growth देगा अगर आप engineering के field  से जुड़े हुए है  IT field से जुड़े हुए है   computer या electronics में आपने engineering कर रखी है  या ठेकेदारी के कोई कामकाज से आप जुड़े हुए हैं तो इन क्षेत्रों में तो आपको उत्तम परिणामों की प्राप्ति जरूर देखने को मिलेगी। पिता के साथ संबंध बहुत अधिक मधुर होंगे। सरकारी कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी। पिता की सहायता से कोई बड़े बड़े project आप अपने business में हासिल करते हुए दिखाई देंगे तो ये जो गुरु के राशि परिवर्तन का प्रभाव है ये आपके जीवन पर बहुत अधिक सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा और इसके साथ ही आपका भाग्योदय होगा। भविष्य के कई नए ताने बाने आप बनते हुए दिखाई देंगे ।  Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

आपके प्रसिद्धि में चार चांद, यात्राए

आपके योगकारक ग्रह की बात करते हैं। योग कारक ग्रह आपका है शुक्र जो कि आपका भाग्येश भी है और आपका सुखेश भी है सुखेश और भाग्येश शुक्र होने के वजह से वो आपके योगकारक ग्रह होंगे शुक्र 27 अप्रैल से लेकर 23 मई तक मीन राशि में यानि आपके धन भाव में 2nd house में गुरु के साथ में युति करके विराजमान होंगे तो इस समय आपको भाग्य में वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर आप कोई कला के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उच्च के जो शुक्र है वो आपको कला के क्षेत्र में भी बहुत बढ़िया परिणाम दिलवाएगा। प्रसिद्ध इसमें चार चांद लगेगा आपको जो अच्छे गुरु की तलाश थी तो  वो तलाश खत्म हो जाएगी अगर आप अपनी कला को foreign में, market में,  world wide बढ़ाना चाहते हैं अपने नाम कोई brand level पे ले जाना चाहते हैं। आपका नाम लोगो के जहन में रहे लोग आपसे अपनी शिक्षा  को  ग्रहण  करना चाहे, आपकी कला के माध्यम से आप लोगों में अपना प्रचार प्रसार करें ऐसी सभी संभावनाएं आपके जीवन में उत्तम परिणाम दायक रहने वाली है। इस समय आपको कोई भी interior decoration से related अगर काम कर रहे है, fashion designing के field में जुटे हुए हैं, यदि आपका food supply का काम है, यदि आपका clothing का काम है, passion clothing का, imitation jewelry का काम है, flowers का काम है, perfume का काम है तो इन सभी क्षेत्रों में आपको बहुत बढ़िया परिणामों की प्राप्ति होगी यानी यह समय आपके काम को भी बढ़ाएगा, आपके सुखों में भी वृद्धि करेगा, luxury items की खरीदारी आप इस समय अपने घर में करते हुए दिखाई देंगे नया luxury वाले सामान आप खरीद सकते हैं प्राकृतिक स्थानों की यात्राए आप इस समय कर सकते हैं आपकी इच्छाएं जो आपके मन में हर व्यक्ति के मन में होती  है की मै जगह जगह जाऊ,  अच्छा पहनू ,अच्छा घूमें फिरें, और luxury life जिऊ वो  सपना आपका शुक्र इस समय पूरा कर देंगे। 18 जून से लेकर 13 जुलाई तक का समय भी आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा। इस समय शुक्र वृषभ राशि यानी आपके सुख स्थान में स्वग्रही होकर विराजमान रहेगा और उसके बाद में  18 अक्तूबर से लेकर 11 नवंबर तक का समय जब शुक्र आपके भाग्य स्थान में स्वगृही होंगे तब भी वे आपके भाग्य को और अधिक उत्तम बनाते हुए आपके भाग्य को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

शनि ग्रह की बात करते हैं जो कि आपके राशि स्वामी है  और शनि ग्रह का आपके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। आपको शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है चूंकि शनि के राशि परिवर्तन के बाद भी continue रहने वाली है। शनि मकर राशि में विराजमान है और 29 अप्रैल को वे मकर राशि से आपकी खुद की राशि में आ जाएंगे। तो शनि की साढ़ेसाती मकर, कुंभ और मीन यानि आपकी राशि को भी लगेगी और शनि की ढैया कर्क और वृश्चिक राशि वालों को लगेगी परंतु शनि आपके राशि स्वामी है इसीलिए शनि की साढ़ेसाती के भी अच्छे परिणाम सकारात्मक परिणाम आपको देखने को मिलेंगे। शनि आपकी ही राशि में आकर बैठेंगे तो आपकी personality को और अधिक powerful बनाएंगे। आपको बहुत ज्यादा सत्यनिष्ठ बनाएंगे और आप ईमानदारी के चर्चे चारों तरफ होंगे। लोग आपसे सीखकर अपने कार्यों को करेंगे। कई लोगों के लिए आप इस समय idol बनते हुए दिखाई देंगे। लोग आपसे आज सलाह लेकर अपने कार्य को करेंगे। मेहनतकश होने की वजह से आप अपने आसपास के लोगों को बहुत अधिक प्रभावित करेंगे। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

व्यवसाय

खनन विभाग से related, खनिज पदार्थों से related,धरती से निकलने वाले पदार्थ जैसे oil हो गया, petrol हो गया  अगर आप इससे related कोई भी काम करते हैं तो उसमें आपको बहुत अच्छा लाभ प्राप्त होगा। यदि आप Judiciary से related कामों में संलग्न हैं तो उसमे भी आपको बहुत उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। किराने के व्यापारी है तो उसमें भी आप बहुत अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे। अगर आप किसान है कृषक है तो भी आप बहुत बढ़िया लाभ इस समय प्राप्त करेंगे। किसानों के लिए यह साल बहुत बढ़िया रहेगा। फसल का सही मूल्यांकन आप प्राप्त करते हुए दिखाई देंगे यानि किसान वर्ग के लिए वर्ष 2022 बहुत ही बढ़िया कुंभ राशि वालों के लिए यह रहने वाला है। 12 जुलाई को शनि वक्री होकर पुनः मकर राशि में गोचर भ्रमण कर लेंगे और वहां पर भी बैठकर abroad से बहुत अच्छा लाभ आपको प्राप्त करवाएंगे क्योंकि आपके राशि स्वामी है  स्वगृही हो रहे हैं तो abroad यात्राओं के बहुत अच्छे योग और सुअवसर abroad में जाकर काम करने के आपको प्राप्त होंगे आपकी बहुत लम्बे time से इच्छा है की परिवार का कोई सदस्य बाहर रहता है आप भी उसके पास चले जाएं यात्रा करें। उसके पास रहकरआए तो यह सपना आपका पूरा हो जाएगा। Visa-related या passport-related अगर आपके कोई भी काम अटके हैं तो वो काम आपके अब इस समय सफलतापूर्वक संपन्न हो जाएंगे। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi


विध्यार्थी को उत्तम परिणाम

बुध ग्रह जो कि आपके पंचम भाव के स्वामी हैं। पंचमेश का कन्या राशि में आपके अष्ट्म भाव में उच्च का होकर जाकर बैठना और वो कब उच्च के हो रहे है। 31 अगस्त से लेकर 26 अक्टूबर तक बुध कन्या राशि में उच्च के हो रहे है हालांकि अष्ट्म में उच्च के हो रहे है पर आपके अष्ट्म में उच्च के हो रहे है इसलिए अष्ट्म भाव को भी अच्छा करेंगे और पंचमेश है इसिलए विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही बढ़िया रहेगा। आपकी IQ इस समय बढ़ेगी याददाश्त में तेजी आएगी बुद्धिमत्ता के चर्चे चारों तरफ होंगे। व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत उत्तम परिणाम दायक रहेगा। जो छात्र commerce की study कर रहे हैं। commerce की पढ़ाई कर रहे है  उनको बहुत बढ़िया लाभ मिलेगा। CA, CS, Accounting की अगर आप पढ़ाई कर रहे है  या फिर आप bank से related कोई exam की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें आप उत्तम परिणामों की प्राप्ति जरूर करेंगे। IT field  से अगर आप जुड़े हुए या IT field में आप जाकर अपने काम को करना चाहते हैं बाहर जाकर अपने काम को फैलाना चाहते हैं तो उसके भी अच्छे अवसर आपको प्राप्त होंगे। यानी बुध की भी आपको उत्तम परिणाम की प्राप्ति इस समय होती हुई दिखाई देगी तो और अगर हम देखे तो पूरा साल आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा और विशेषकर फरवरी, मार्च, अप्रैल, जून, जुलाई, सितंबर और अक्टूबर। यह महीने  आपके लिए best result लेकर आएंगे। इन महीनों में आप चाहें तो अपने हिसाब से भी कुछ विशेष कार्य कर सकते हैं। कोई शुभ कार्यों की शुरुआत कर सकते है या फिर आप अपना खुद का कोई business establish कर सकते है कोई भी आप का  मनचाहा काम इन महीनों में संपन्न कर सकते हैं यह महीने आपके लिए बहुत ही lucky  रहने वाले है। साथ ही कुछ lucky रंग भी आपको धारण करना चाहिए जो आपके लिए बहुत lucky है तो आप कोई विशेष अवसर पर जाएँ और रोजमर्रा में अगर आपको कपड़े न पहनें परंतु उस कलर के रुमाल भी अगर आप धारण करते हैं तो वो भी आपके लिए बहुत ही अच्छा और lucky साबित होगा वो रंग है नीला, भूरा, आसमानी और बैगनी ये चार रंग आपके लिए बहुत ही lucky रहने वाले है। अब आप हर समय तो रोज के रोज केवल इन चारों रंगो को use नहीं कर सकते पहन नहीं सकते पर इसका रुमाल आप अपने साथ हमेशा carry करके रखें। purse में रखें अपनी जेब में रखें ताकि आप इन रंग  का भी फायदा प्राप्त कर सकें। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi


वर्ष 2022 के विशेष उपाय

  1. आपको शिव कि आराधना करनी चाहिये । आपकी राशि स्वामी शनि तो भगवान भोले शंकर तो सभी की इच्छाओं को पूर्ण करने वाले और शनि देव के आराध्य देव भी भगवान भोले शंकर हैं। अगर आप शिव आराधना करते हैं तो शनिदेव आप पर हमेशा प्रसन्न रहेंगे और उनकी कृपा दृष्टि हमेशा आप पर बनी रहेगी साथ ही भोले शंकर की भी कृपादृष्टि बनी रहेगी तो शिवलिंग पर पंचामृत से आप रोज अभिषेक करें।
  2. घर से बाहर निकलें तो ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए भगवान भोले शंकर को नमस्कार करके उसके बाद अपने घर से बाहर निकलें।
  3. महामृत्युंजय मंत्र का आप जितना ज्यादा जाप करेंगे उतना ही आप के जीवन में रोग कष्ट समस्याएँ तो दूर होगी साथ ही आपके जीवन में आप उन्नति और प्रगति के नए रास्ते तय करेंगे। क्योकि शनि देव का ये कृपा प्राप्ति का मंत्र। आप कभी भी इस मंत्र को बोलेगे तो शनिदेव की विशेष कृपा आप पर जरूर हो जाएगी इसलिए महामृत्युंजय मंत्र को अपने जीवन में अपनाएं। आप खुद ज्यादा से ज्यादा बार जाप करें अन्यथा बाजार में इस मंत्र की टेप होती है तो वो आप audio हमेशा लगाकर रखें। आपके घर में हमेशा ये ही मंत्र गूंजना चाहिए। इसका देखना आपको चमत्कारिक परिणाम इस साल जरुर देखने को मिलेगा।
  4. शनि के दान आपको करने चाहिए आपके लिए बहुत ही जरुरी है क्योकि शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
  5. कीड़ी नगरा सींचे ये भी आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा। राहु के परिणाम को और अधिक उत्तम बनाएगा। केतु के negative result को भी positive करेगा और शनिदेव की कृपा तो आपको मिलेगी।
  6. शनि का छल्ला भी आपको अपने middle finger में जरूर धारण करना चाहिए।
  7. लोहे की चीजों का दान आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा अगर आप लोहे का व्यवसाय कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही बढ़िया ये साल रहने वाला है तो लोहे की चीजों का दान भी आप कर सकते हैं।
  8. काली चीजो का दान करें।
  9. आप शनि के किसी दुष्प्रभाव से दुष्ट दृष्टि से ग्रसित है तो आप तुलादान जरूर करें और आप काली चीजों का अपने वजन के बराबर तुला कर दान करे ये आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

ये उपाय आपके लिए बहुत जरूरी है। इन उपायों को आपको करना चाहिए। परन्तु ये उपाय आपको common  बताए है  अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका खुद कि राशि के अनुसार आनेवाला वर्ष कैसा रहेगा क्योंकि हम जन्मकुण्डली को गोचर की कुंडली को मिलाते हैं और उसके हिसाब से ग्रहों की symmetry देखते हैं कैसे हो रही है और उसके हिसाब से आपकी personal life के बारे में आपको बताते  है तो आप जानना चाहते हैं कि वर्ष 2022 आपके लिए कैसा रहने वाला भविष्य में आने वाली समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा या नहीं । आपके मन में कुछ प्रश्न के उत्तर प्राप्त करना चाहते है और कुछ ऐसे चमत्कारिक उपाय यदि आप प्राप्त करना चाहते हैं जो कि आपके जीवन को सकारात्मक रूप से बदल दे तो आप हमसे कुण्डली विश्लेषण का एक बार लाभ जरूर प्राप्त करें। Kumbh Rashifal 2022 in Hindi

आपका ये नव वर्ष उन्नति दायक हो । आपकी सभी इच्छाओं को पूर्ण करने वाला हो । आप अपने जीवन में सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति करें।

[/vc_column_text][vc_video link=”https://www.youtube.com/watch?v=tCn1XLFGJaA&t=464s” image_poster_switch=”no”][/vc_column][/vc_row]

 

Note: Daily, Weekly, Monthly, and Annual Horoscope is being provided by Pandit N.M.Shrimali Ji, almost free. To know daily, weekly, monthly and annual horoscopes and end your problems related to your life click on (Kundali Vishleshan) (Kundali Making) (Kundali Milan) or contact Pandit NM Srimali  WhatsApp No. 9929391753, E-Mail- [email protected]

Contact : +918955658362 | Email: [email protected] | Click below on Book Now
Subscribe on YouTube – Nidhi Shrimali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *