Astro Gyaan|Astrology Tips|Featured

Kumbh Rashi Shani शनिदेव का राशि परिवर्तन कुभ राशि पर प्रभाव

शनिदेव का राशि परिवर्तन कुभ राशि पर प्रभाव


Kumbh Rashi Shani

Image result for kumbh rashi png

पंडित एन एम श्रीमाली जी अनुसार कुम्भ राशि वालो सचेत हो जाइए क्युकी शनि की साढ़े साती आपको लगने वाली है थोडा सा आपको अब सचेतता के साथ आगे बढ़ना पड़ेंगा क्युकी शनि न्यायधीश है| और वे आपके कर्मो के हिसाब से दंड देते है अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा जी हा हम इसलिये बोल रहे है की 24 जनवरी 2020 से शनि धनु राशि से मकर राशि में उत्तराषाडा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे है जिस वजह से कुभ राशि वालो को भी शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएँगी हमारे देश के लिये तो ये बहुत ही सकारात्मक संकेत रहेंगे की शनि का ये राशि परिवर्तन बहुत ही अच्छे परिणाम हमारे देश के लिये लेकर आया है कृषि भूमि बढेंगी, कृषि स्टोक फसलो से जुड़े काम बीजो से जुड़े काम है वो बहुत ज्यादा बढ़ने वाले है| किसानो के लिये ये समय बहुत बढ़िया रहने वाला है| पेट्रोल के दाम कम होने वाले है वैसे भी धारा 370 के जो फैसले है और जो अभी राम मंदिर का मुद्दा खत्म हुआ है उससे हमारे देश में कुछ सकरात्मकता की लहर दौड़ चुकी है और जब शनि का ये राशि परिवर्तन होगा उसके बाद एक दम से हमारा देश उन्नति करेंगा आगे बढेंगा निर्माण जगह जगह बढ़ेंगे बहुत लम्बे समय से जो निर्माण की योजनाये थी वो बाकी रा गयी थी जो बंध हो चुके थे वो पुनः शुरू होंगे, लोहे से सम्बंधित व्यापार बढेंगा, मशीनरी से सम्बंधित टेक्नोलॉजी हमारे देश की बढेंगी जिससे हमारी अर्थ व्यवस्था में सुधार होंगा| शेयर मार्केट में भी उछाल आयेंगा तो बहुत ही सकारात्मक परिणाम हमारे देश में हम देखेंगे और हम निश्चिततौर पर यह कह सकते है की आने वाले चार पांच साल बाद में हमारा देश विश्व की बहुत बड़ी और सशक्त शक्ति के रूप में उभरने वाला है इसमें कोई संदेह नही है तो हमारे देश के लिये तो ये बहुत ही सकारात्मक है पर क्या आपकी राशि के लिये ये सकारात्मक है आपकी राशि पर शनि की राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेंगा| Kumbh Rashi Shani

पंडित एन एम श्रीमाली जी अनुसार कुभ राशि वालो के शनि के इस राशि परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ेंगा उसके बारे में हम आपको बतायेंगे 12 भावो के हिसाब से हम आपको बतायेंगे की हर भाव पर शनि के इस राशि परिवर्तन क्या प्रभाव पड़ रहा है| Kumbh Rashi Shani

पंडित एन एम श्रीमाली जी अनुसार 1 जनवरी 2020 को शनि अस्त होने वाले है और 2 फरवरी 2020 को फिर से उदय हो जायेंगे| परन्तु विशेष ध्यान आपको 11 मई 2020 से 29 सितम्बर 2020 तक रखना पड़ेंगा| जब शनि वक्री होंगे जब शनि वक्री होते है तो अशुभ परिणाम देते है वो हमारे जीवन में अनर्गल समस्याओं को लाते है कष्ट पहुचाते है दरिद्रता बढ़ाते है तो इस समय आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहेंगी| Kumbh Rashi Shani

कुभ राशि वालो के लिये शनि के भावो के हिसाब से क्या प्रभाव रहेंगे

पंडित एन एम श्रीमाली जी अनुसार कुभ राशि वालो के लिये शनि कुभ राशि में बाहरवे भाव में जाकर विराजित हो रहे है बाहरवे भाव वैसे तो किसी भी ग्रह का बाहरवे भाव में जाकर बैठना बहुत अच्छा नही माना जाता है परन्तु शनि अपने ही घर में जाकर बैठ रहे है स्वग्रही होकर बैठ रहे है तो आपको अच्छे परिणाम देंगे| आपको विदेश यात्रा जरुर करवाएंगे यानी इस समय यदि बहुत लम्बे समय से आप कोशिश कर रहे है विदेशो में नौकरी करने का विदेश यात्रा करने का, विदेश जाने का, या अपने व्यापार को विदेशो में फ़ैलाने का तो ये समय आपके लिये बहुत ही बढ़िया और उन्नति दायक रहेंगा आप निश्चिततौर पर विदेश जाकर अपने व्यापार को बढ़ा सकते है या विदेश से आपको नौकरी के ऑफर आ सकते है इसलिये आपको अभी से कोशिश करना चाहिए उस समय परिस्थितिया आपके पक्ष में हो रही है| तो आप उसके लिये कोशिश कर सकते है वही खर्चो पर भी थोडा नियत्रण शनि लायेंगा परन्तु आपको थोडा सा आपकी आक्रामकता वो बढ़ाएंगा शनि थोडा सा प्रभाव अपना क्र्रुर डालता है व्यक्ति पर तो थोड़ी आक्रामकता आपकी बढेंगी| Kumbh Rashi Shani

व्यक्तित्व: व्यक्तित्व की यदि हम बात करे तो व्यक्तित्व में आपके आकस्मात बदलाव आयेंगा शनि थोड़ी सी तीव्रता तेज को बढ़ता है हमारे में थोडा आक्रामकता लेकर आता है| तो आपकी आक्रामकता को भी शनि बढ़ाएंगा| थोडा सा ध्यान रखे बोलते समय, आप अपने रिश्तो से तनाव उत्पन्न कर सकते है अनर्गल बातो से, अनर्गल झगड़ो में, अनर्गल विवाद में आप फस सकते है ऐसा प्रभाव शनि डाल सकता है इसीलिये थोडा सा आपको इन समस्या से आपको बचना चाहिए| वही आपके दादा दादी, नाना नानी के साथ में आपका रिश्ता बहुत अच्छा रहने वाला है उनके साथ आपका लगाव और अधिक बढ़ेंगा वो आपको आपसे जो अपेक्षाए रखेंगे उन अपेक्षाओ पर आप खरा उतरेंगे| उनकी सेवा करेंगे तो आपको विशेष लाभ की भी प्राप्ति होंगी तो वो प्रभाव आपका बहुत अच्छा रहने वाला है शनि की साढ़े साती से आपको डरने की जरूरत नही है शनि की साढ़े साती ऐसा नही होता है की हमेशा अपन को नकारात्मक परिणाम ही देती है| व्यक्ति के कर्मो के हिसाब से देती है अच्छो का अच्छा और बुरे को बुरा तो यदि आप आपने अच्छे कर्म किये है किसी का मन नही दुखाया है तो आपको बहुत अच्छे परिणाम भी शनि की साढ़े साती में शनि देव दे सकते है इसलिये घबराने की जरूरत नही है| शनि की साढ़े साती में थोडा सा सचेत आपको रहना पड़ेंगा| Kumbh Rashi Shani

द्वितीय भाव: जिस पर शनि की दृष्टि है शनि की दृष्टिया बहुत ही विनाशकारी होती है| ये आपको इस बात से जानना चाहिए की शनि देव जब जन्म लिया था और प्रथम दृष्टि उनकी अपने पिता पर यानि सूर्य देव पड़ी तो सूर्य देव को कुष्ठ रोग हो गया, उनकी दृष्टि उनके सारथी अरुण पर पड़ने से वे पंगु हो गए और अश्व पर पड़ने से वे अंधे हो गए तो आप समझ सकते है की शनि की दृष्टिया कितनी विनाशकारी होती है| शनि की तीसरी दृष्टि द्वितीय भाव पर पड़ रही है आपकी राशि में शनि की सातवी दृष्टि छठे भाव पर पड़ रही है और शनि की दसवी दृष्टि भाग्य स्थान पर यानि नवम भाव पर पड़ रही है इसलिये आपको इन तीनो भावो में थोडा सा सतर्क रहना पड़ेंगा अभी हम द्वितीय भाव की बात कर रहे है तो आपके कोई बहुत लम्बे समय से लंबित कोई मुकदमे चल रहे है तो वो और ज्यादा उलझनों में फसेंगे इसलिये उनके पेशी की अगर आप तारिख चल रही है तो उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करे| अभी उन मामलो को आप लंबित रखेगे तो आपके लिये ठीक रहेंगा किसी भी तरह के झगड़े विवाद में आपको नही फसना चाहिए क्युकी अभी आप अनर्गल विवादों में जरुर फसेंगे आप अपनी वाणी की वजह से आप सबको रुष्ट करते हुए नजर आयेंगे बहुत ज्यादा कठोरता बहुत ज्यादा रुद आपके स्वभाव में आ जाएँगी जिस वजह से आप अपने रिश्तो को भी बिगाड़ेंगे अपने कर्म क्षेत्र में भी अपनी वाणी की तरफ से कार्यो को बिगाड़ते हुए नजर आयेंगे| इस समय यदि आप मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए है, संगीत, कला के क्षेत्र से जुड़े हुए है, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े हुए है तो आपको विशेष ध्यान रखना पड़ेंगा| ये समय थोडा सा आपके लिये क्रुशल रहेंगा शनि की दृष्टि की वजह से आपके कर्म क्षेत्र को भी वो प्रभावित करेंगा इसीलिये अनर्गल किसी भी विवाद में आप मत फसिये सरल तरीके से अपने जीवन को जीये और क्रोध पर आपको नियंत्रण रखना बहुत ही आवश्यक है| Kumbh Rashi Shani

तृतीय भाव: तीसरे भाव की यदि हम बात करे तो ये पराकर्म का भाव होता है पराकर्म में आपके वृद्धि होंगी| आपके भाई बहनों के साथ आपका रिश्ता बहुत अच्छा रहने वाला है| आपके मामा, चाचा इन सभी के साथ में आपके रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे| वे आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे यदि उनके साथ आप कुछ नया काम शुरू करते है या कोई बड़ा प्रोजेक्ट आप उनके साथ करते है तो आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होती है| Kumbh Rashi Shani

सुख स्थान: यदि हम सुख स्थान की बात करे तो आपके सुख भाव में वृद्धि होंगी| सुखो में आपके वृद्धि होंगी भूमि, भवन, वाहन का सपना जो बहुत लम्बे समय से आपका लंबित पड़ा था तो वो सपना आपका अब पूर्ण हो जायेंगा| आपको वो सुख प्राप्त होंगा आप नए भवन की खरीदारी भी कर सकते है बहुत लम्बे समय से आप अपना घर यदि बनाना चाहते थे तो वो सपना भी आपका पूरा हो सकता है वाहन आप अगर खरीदना चाहते थे चार पहिया वाहन खरीदने की सभी की इच्छा रहती है| यदि आप दुपहिया में है और आप चार पहिया खरीदना चाहते है तो ये सपना भी आपका पूरा होंगा| माता के साथ में आपके संबंधो में मजबूती आएंगी| वो आपकी बातो को समझेंगी, आपकी भावनाओ को समझेंगी और आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी भी| Kumbh Rashi Shani

पंचम भाव: पंचम भाव की दृष्टि ये यदि हम देखे तो मिलेजुले कुछ परिणाम आपको मिलेंगे| विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ेंगी| परन्तु सफलता आपको मेहनत करने पर ही मिलेंगी मेहनत कीजिए अपना ध्यान दूसरी चीजो की तरफ मत भटकाइये इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स मनोरंजन के साधनों में, मौज शौक मनोरंजन दोस्तों में मित्रो में आप थोडा सा कम रहिए और अपनी पढाई की तरफ ध्यान ज्यादा देंगे| तो आपके लिये अच्छी स्थितिया उत्पन्न होंगी| और आपको उसी हिसाब से परिणाम मिलेंगे| वही संतान पक्ष की और से भी मिलेजुले परिणामो की आपको प्राप्ति होंगी संतान आपके कहने में रहेंगी आज्ञा में रहेंगी| परन्तु कभी कभी वो अपने मार्ग से भटक सकती है| इसलिये आपको संतान की तरफ से भी थोडा सा अधिक जोर डालना पड़ेंगा| थोडा उसको सही मार्ग दर्शन समय समय पर यदि आपका मिला तो वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहेंगी| Kumbh Rashi Shani

छठा भाव: छठे भाव पर शनि की सातवी दृष्टि पड़ने से ये भाव आपका थोडा सा बिगड़ रहा है| आपके रोगों में वृद्धि हो सकती है| शत्रुओ में भी इस समय वृद्धि होंगी आपके शत्रुओ में बढ़ोतरी होंगी| यदि आपने क़र्ज़ ले रखा है तो वो क़र्ज़ आपके बढेंगा| यानि क़र्ज़ की किस्ते आप नही चूका पाएंगे और वो क़र्ज़ बढ़ता चला जायेंगा इसलिये इस समय आपको थोडा सा सजग रहना पड़ेंगा| जितनी जरूरत हो उतना ही किसी से उधार ले क़र्ज़ नही लेंगे तो आपके लिये अच्छा रहेंगा क्युकी यदि आपने क़र्ज़ लिया तो वो क़र्ज़ बढ़ता चला जायेंगा| आपके ऊपर कर्जो की अधिकता बढती चली जाएँगी| इससे आपके मन में परेशानी उत्पन्न होंगी| आप और ज्यादा परेशानी में गिर जायेंगे| गुप्त शत्रु आपके बढ़ेंगे कई बार हमारे आसपास हमारे अपने ही होते है जो हमारी उन्नति से प्रगति से जलते है और उनकी जलन की वजह से वो हमारे खिलाफ षडयंत्र रचते है| तो ऐसे गुप्त शत्रुओ की वृद्धि होंगी आपके अपनों में से कोई गुप्त शत्रु हो सकता है| इसीलिये अपने गोपनीय दस्तावेजो को अपने तक रखे अपनी गोपनीय बातो को किसी के भी साथ शेयर नही करे अपने कर्म स्थान पर थोडा सा ज्यादा ध्यान दे कई ऐसा नही हो की कोई अपना ही आपको धोखा दे के आपको अँधेरे में रख कर आपको नुकसान पंहुचा जाए इसीलिये थोडा सा सतर्क इस समय आपको रहना पड़ेंगा ननिहाल पक्ष की और से भी आपको थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ेंगा| मामा से आपके संबंध थोड़े से बिगड़ेंगे उनसे दूरिया हो सकती है| यदि आप उनके सानिध्य में कुछ काम कर रहे है| उनके साथ कुछ काम कर रहे है तो अभी उस काम को टाले उनको थोडा सा आप उनकी बातो को आप भूलने की कोशिश करे वरना आपके संबंधो में बहुत ज्यादा खीचतान का माहोल रहेंगा| और आपके संबंध टूटने के कगार पर भी आ सकते है बाद में आप उन संबंधो को नही सही कर सकते है इसीलिये इस समय आपको थोडा सा सतर्क रहने की आवश्यकता रहेंगी| Kumbh Rashi Shani

दाम्पत्य भाव: यदि हम दाम्पत्य भाव की बात करे तो जीवन साथी से आपका रिश्ता बहुत अच्छा रहेंगा| प्रेम संबंधो में भी आपकी समस्याएं आपका प्रेमी समझेगा और आपके साथ आगे बढेंगा| उसके साथ भी आपका रिश्ता और साथ और अच्छा होने वाला है| जीवनसाथी कदम कदम से मिलाकर आपके साथ चलेंगे| आपके कारोबार में भी आपकी मदद करते हुए नजर आयेंगे| और रिश्तो को भी सुधारने में आपकी मदद करेंगे| यानि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आपको उनका सहयोग प्राप्त होंगा| अभी आप सांझेदारी में काम करते है तो थोडा सा सोच समझ कर काम करे सांझेदारी में आपको फायदा हो सकता है परन्तु नुकसान के भी बराबर योग अभी बने हुए है| इसीलिये यदि सांझेदारी में आप काम कर रहे है तो थोडा सा सोच समझकर अपने काम को आगे बढ़ाएंगे तो आपके लिये बेहतर परिणाम की स्थितिया उत्पन्न होंगी| Kumbh Rashi Shani

अष्टम भाव: अष्टम भाव की यदि हम बात करे तो ये अचानक आपके जीवन में संभावनाओ को बढ़ायेंगा घटनाओ को बढायेंगा, दुर्घटनाओ को बढ़ायेंगा ये स्थान इस तरह का होता है| परन्तु अभी आपके लिये ये पक्ष का है आपकी घटनाये दुर्घटनाये इसमें कमी लायेंगा| आकस्मिक लाभ को बढ़ायेंगा दैनिक दिनचर्या को परेशान नही करेंगा| आपके ससुराल पक्ष की तरफ से आपको सहयोग मिलेंगा आप और अधिक तैयार करेंगे यानि आप उनके सहयोग से और अधिक उन्नति करते हुए नजर आयेंगे| यदि आप अपने ससुराल पक्ष की तरफ से उनके साथ में कोई प्रोजेक्ट शुरू करते है तो आपको इसमें विशेष लाभ की प्राप्ति होंगी| Kumbh Rashi Shani

भाग्य स्थान: भाग्य स्थान की यदि हम बात करे तो शनि की दसवी दृष्टि भाग्य स्थान पर पड़ रही है| जिससे आपका भाग्य परेशान हो रहा है| आप अनर्गल कोई भी नया निवेश नही करे कोई नया कारोबार अभी शुरू नही करे कोई अपने आप का कोई काम चल रहा है जो दैनिक जीवन आपका चल रहा है उसी को चलने दे शेयर मार्केट में निवेश से आपको बचना चाहिए| सट्टा, लॉटरी जैसे कार्यो में निवेश नही करे| वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है क्युकी भाग्य आपका अभी साथ नही दे रहा है| इसलिये इन चीजो में आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहेंगी| Kumbh Rashi Shani

कर्म स्थान: कर्म स्थान की यदि हम बात करे तो आपके लिये बहुत ही अच्छे अवसर कर्म स्थान में हम देख रहे है आप जितना कर्म करेंगे उतना आपको परिणाम मिलेंगा| विशेषकर जो प्रशासनिक सेवाओ में है सेना, पुलिस, नेवी, कोई डेयरिंग जॉब में है और सिस्टम को जो हमारे सरकारी सिस्टम को सम्भाल रहे है ऊचे पद पर है तो आपको इस समय बहुत अच्छे लाभ की प्राप्ति होंगी| ये समय बहुत ही आपके पक्ष में रहेंगा| आपके अधिकारियो का आपको सहयोग मिलेंगा उनकी प्रशंसा आपको मिलेंगी आप उसमे अच्छी उपलब्धि हासिल करते हुए नजर आयेंगे| आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होंगी| यानि ये समय आपके लिये बहुत ही अच्छा जाने वाला है कर्म की दृष्टि से वही कारोबार जो कर रहे है यदि आप जमीन जायदाद से सम्बंधित कोई कार्य कर रहे है तो उसमे उछाल आयेंगा आपका वो कार्य बहुत ही अच्छा जाने वाला है प्रोपर्टी से सम्बंधित आप कोई काम कर रहे है निवेश कर रहे है तो आपके लिये बहुत ही बेहतर सम्भावनाये रहने वाली है| खनिज संपदा से जुड़े, प्रोपर्टी से जुड़े, वाणिज्य से जुड़े आप कोई भी कार्य कर सकते है| उस क्षेत्र में आप कोशिश कर सकते है| Kumbh Rashi Shani

लाभ भाव: लाभ भाव जितना कर्म करेंगे उतना लाभ आपको प्राप्त होंगा| अच्छी परिस्थितिया आपके लाभ में बन रही है| निवेश करे नए नए निवेश करे परन्तु शेयर मार्केट में निवेश करने से भी बचे बीमा, पॉलिसी, L.I.C , से जुड़े आप निवेश करते है तो आपको उसमे लाभ की प्राप्ति होती है| वही आप यदि जमीन जायदाद से सम्बंधित कोई कार्य कर रहे है तो उसमे भी अच्छे लाभ की स्थितिया बनेंगी आर्थिक स्थिति आपकी मजबूत होती हुई नजर आएंगी| तो ये कुछ कुभ राशि के मिलेजुले 12 भावो प्रभाव थे जो की शनि के राशि परिवर्तन के आपको देखने के मिलेंगे परन्तु शनि की दृष्टिया जिन भावो पर पड़ रही है| वो उन भावो का नुकसान कर रही है द्वितीय भाव, छठा भाव, और भाग्य स्थान पर शनि की दृष्टि पड़ने से ये भाव आपको सकारात्मक परिणाम नही देंगे उल्टा ये भाव आपको नकारात्मक परिणाम देंगे| अब इनसे कैसे बचा जाये इन भावो से हम कैसे बचे शनि की साढ़े साती आपको लग रही है वो आपके लिये नकारात्मक नही जाये आपके जीवन में अनर्गल समस्याओं को नही लाये इससे कैसे बचे| Kumbh Rashi Shani

उपाय: हम आपके लिये अचूक उपाय लेकर आये है वो उपाय यदि आपने अपना लिया तो आपके जीवन में आ रही शनि की साढ़े साती आपको सकारात्मक परिणाम देंगी| और ये जो समस्या है आपके विशेषकर शनि की दृष्टिया जिन भावो पर पड़ रही है वो भाव आपको सकारात्मक परिणाम देना शुरू हो जायेंगे| आपको एक छोटा सा उपाय करना है Kumbh Rashi Shani

  • शनि यन्त्र लॉकेट बहुत ही चमत्कारिक लॉकेट है आप जानते है चांदी में ये लॉकेट बनता है परन्तु हमने विशेषरूप से बहुत ही हमारे ज्ञान के दम पर आपके लिये कुभ राशि वालो के लिये ये विशेषतौर पर शनि यन्त्र लॉकेट में सुलेमानी हकिक को जोड़ कर एक विशेष लॉकेट बनाया है इस लॉकेट को आप यदि अपने गले में धारण करते है तो शनि की साढ़े साती के नकारात्मक प्रभाव है वो खत्म होता है और शनि की दृष्टिया जो द्वितीय भाव पर पड़ रही है, आपके रोग भाव पर, शत्रु भाव पर पड़ रही है, और भाग्य स्थान उसे कम करेंगा आपके शत्रुओ में कमी लाएंगा, आपके भाग्य को बढ़ायेंगा भाग्य जो आपका साथ नही दे पा रहा है वो आपका साथ देंगा, आपके गुप्त शत्रुओ में कमी लाएंगा, आपके क़र्ज़ से आपको मुक्ति दिलवाएगा| तो इस लॉकेट को आपको तुरंत अपने गले में धारण कर लेना चाहिए ताकि शनि की साढ़े साती लगने पर उसका आपको सकारात्मक परिणाम मिले| Kumbh Rashi Shani

RELATED PRODUCT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *